सोमवार, 13 मार्च 2023

प्रदेश के मंत्री कपिल अग्रवाल कोर्ट में पेश हुए

 


थाना कोतवाली व नईमंडी थाना क्षेत्र के दो मामलों में सुनवाई नही हो सक

मुज़फ्फरनगर।थाना कोतवाली व नई मंडी के दो अलग मामलों में आज विशेष एम पी /एमलए कोर्ट में प्रदेश के मंत्री कपिल अग्रवाल पेश हुए लेकिन वकीलों की हड़ताल के कारण सुनवाई 14 मार्च व 17 मार्च के लिए स्थगित हो गई , कोतवाली नगर के एक परदर्शन के दौरान निशेधगया के उलघन का मामला था जिस में एक समाज सेवी की पुत्री को लेकर भाजपा ने प्रदर्शन किया था जबकि एक मामला ओर था-एम रहमान

रामपुर तिराहा कांड : सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी को गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर । रामपुर तिराहा कांड में सामूहिक दुष्कर्म, छेड़छाड़ और लूट समेत अन्य गंभीर धाराओं के मुकदमे में फरार चल रहे सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। सीबीआई ने अदालत को बताया कि केस के आरोपी चार पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। गैरहाजिर नेत्रपाल सिंह के कुर्की वारंट जारी कर दिए गए। अब प्रकरण की अगली सुनवाई 24 मार्च को होगी। 

अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-सात के पीठासीन अधिकारी शक्ति सिंह की अदालत में सीबीआई बनाम राधा मोहन द्विवेदी पत्रावली की सुनवाई हुई। सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी परवेंद्र सिंह ने बताया कि सीबीआई ने गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद आरोपी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी राकेश मिश्रा को तीन दिन पहले हरियाणा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सोमवार को राकेश मिश्रा को जिला कारागार से अदालत में पेश किया गया।सीबीआई के लोक अभियोजक धारा सिंह मीणा ने अदालत को बताया कि आरोपी झम्मन सिंह, राजपाल सिंह, महेश चंद शर्मा, नेपाल सिंह की मौत हो चुकी है। मृतक बताए गए आरोपियों के विषय में आख्या देने वाले पुलिस अधिकारी को बयान के लिए 24 मार्च को उपस्थित रहने के आदेश दिए गए हैं। अदालत से गैरहाजिर चल रहे आरोपी नेत्रपाल सिंह के कुर्की वारंट जारी कर दिए गए हैं।

श्री मद् भागवत कथा का आयोजन


 मुजफ्फरनगर।तुलसी मानस मंदिर, सत्संग भवन शामली रोड मुजफ्फरनगर में आज सोमवार को श्री मद् भागवत कथा के प्रथम दिन कथा व्यास आचार्य धर्मेन्द्र उपाध्याय  महाराज ने कहा कि सभी जीव काल रूपी सर्प के मुख में है, मृत्यु से पहले ही हम सभी प्राणियों को सत्कर्म करके सुरक्षित होकर बच जाना चाहिए यानी जन्म-मरण के चक्कर से मुक्त हो जाना चाहिए। मृत्यु से बचने के लिए ही श्री शुकदेवजी ने श्रीमद् भागवत कथा का गायन किया था।  

कथा व्यास आचार्य  धर्मेंद्र उपाध्याय  महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से मनुष्य के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

श्रीमद् भागवत कथा में किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल ,सभासद मोहित मलिक, सुशील शर्मा, दिनेश बंसल, आशीष शर्मा , दीपेंद्र मलिक, मुकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

15 मार्च को मेरठ में ऐतिहासिक किसान महापंचायत

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा 15 मार्च को मेरठ में ऐतिहासिक किसान महापंचायत होगी। धर्मेंद्र मलिक राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि मेरठ, सहारनपुर मंडल के सभी जनपदों से हजारों वाहनों के साथ 20 हजार किसानो का मेरठ की पंचायत में भाग लेने का लक्ष्य दिया गया। गन्ना मूल्य,आवरा पशुओं को लेकर मेरठ की क्रांतिधरा से संघर्ष का ऐलान किया जाएगा। 

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा 15मार्च 2023 को मेरठ में किसान महापंचायत का आयोजन कमिश्नरी चौराहा पर किया जा रहा है। 15 मार्च को मेरठ में होने वाली किसान महापंचायत की रूपरेखा तय करने के लिए किया गया। मेरठ के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए मेरठ, सहारनपुर मंडल के सभी जनपदों से किसान पूरी तैयारी कर रहे है। 

किसान महापंचायत मेरठ में बिजली,गन्ना मूल्य बढ़ाने, गन्ना भुगतान,आवरा पशु,आलू का दाम गिरने एवं स्टोरेज जैसे मुख्य मुद्दे रहेंगे।

 भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक मेरठ में किसान आंदोलन का नया इतिहास लिखेंगे। पंचायत में 20 लंगर/ भंडारे लगाने का निर्णय लिया गया। भंडारे की व्यवस्था मुजफ्फरनगर,मेरठ, हापुड,बुलंदशहर,बागपत द्वारा किया जायेगा। पंचायत में मेरठ,सहारनपुर,मुरादाबाद के लगभग 20 हजार से अधिक किसान भाग लेगे। 

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि मेरठ की किसान महापंचायत किसानो के सम्मान का विषय है। इसमें सभी कार्यकर्ता पूरी जी जान से कार्य करे। किसानो के सभी मुद्दो पर मेरठ से हुंकार भरी जायेगी। किसानो के सम्मान ,स्वाभिमान की रक्षा हेतु सभी किसान मेरठ में भागीदारी सुनिश्चित करें।मेरठ की किसान महापंचायत ऐतिहासिक होगी। पंचायत में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के चेयरमेन गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र सिंह मलिक व राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर राजेश सिंह चौहान मुख्य अतिथि रहेंगे।

नगर निकाय वोटर लिस्ट का प्रकाशन


मुजफ्फरनगर। अपर जिला मजिस्ट्रेट(वि0/रा0)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्र ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 के निर्देशानुसार नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु जनपद मुजफ्फरनगर में दिनांक 10 मार्च 2023 ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन करा दिया हैे। दिनांक 11 मार्च 2023 से 17 मार्च 2023 तक बी0एल0ओ0 द्वारा सम्बन्धित मतदेय स्थलो पर ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण तथा दावें एवं आपत्तियॉं प्राप्त करने की कार्यवाही सम्पन्न होनी हैैं। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश स्तर से निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित तैयार करने हेतु किये गये बी0एल0ओ0 द्वारा किये गये कार्य की निरन्तर समीक्षा करने के निर्देश दिये गये है ताकि निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत निर्वाचक नामावली तैयार करायी जा सके।

       ऐसे भारतीय नागरिक जो किसी नगरीय निकाय के कक्ष (वार्ड) के अन्तर्गत सामान्य रूप से निवास कर रहे हैं, दिनांक 01 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूरी कर लिये हों, अपने निवास स्थान से सम्बन्धित नगरीय निकाय के कक्ष (वार्ड) के निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने के लिए अर्ह होंगे त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली लोकतन्त्र का आधार है और इसका सही बनना प्रत्येक नागरिक के सक्रिय सहयोग पर निर्भर है।

       जनपद मुजफ्फरनगर के सभी अर्ह भारतीय नागरिको से अनुरोध है कि कृपया उक्त कार्य की अवधि मे अपना नाम निर्वाचक नामावली मे सम्मिलित कराना सुनिश्चित कर ले। निर्वाचक नामावली में रजिस्ट्रीकरण के लिये कोई व्यक्ति अनर्ह होगा यदि वह-

1-भारत का नागरिक न हो, या

2-विक्तचित्त हो और उसके ऐसा होने की किसी सक्षम न्यायालय की घोषणा विधमान हो या,

3-निर्वाचन सम्बन्धी भ्रष्ट आचरण और अन्य अपराधांे से सम्बन्धित किसी विधि के उपबन्धों के अधीन मत देने के लिये तत्सयम अनर्ह हो।

          कृपया अपना और अपने परिवार के सभी अर्ह सदस्यो के नाम निर्वाचक नामावली मे दर्ज है अथवा नही की जांच कर ले। यदि यदि दर्ज नही है तो बी0एल0ओ0 से परिव़र्द्धन प्रपत्र प्राप्त कर व उसे भरकर बी0एल0ओ0 के पास जमा कर दे। यदि आपके अथवा आपके परिवार के किसी नाम व प्रविष्टि को विलोपित किया जाना है या संसोधित किया जाना है तो उसका निर्धारित प्रपत्र बी0एल0ओ0 से प्राप्त कर व उसे भरकर बी0एल0ओ0 के पास जमा कर दे। परिवर्द्धन,अपमार्जन एवं संसोधन सम्बन्धित प्रपत्र सम्बन्धित कार्यालय सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर निकाय ,तहसील कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत एवं नगरीय निकाय मुजफ्फरनगर मे भी निःशुल्क उपलब्ध है। मतदाता अपना नाम सम्मिलित किये जाने हेतु दिनांक 11 मार्च, 2023 से 17 मार्च, 2023 तक की अवधि मे राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 की वेबसाइट sec.up.nic.in  पर भी आनलाइन आवेदन कर सकते हैे।

शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर 4.90 लाख ठगे


मुजफ्फरनगर। शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 4.90 लाख रुपये ठग लिए गए। आरोपी ने पूरी रकम के चेक भी दिए, जो बैंक से बाउंस हो गए। सिविल लाइन थाने में एसएसपी के आदेेश पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं। रैदासपुरी निवासी अश्वनी कल्याणी शहर के एक शिक्षण संस्थान में शिक्षक हैं। खतौली निवासी उनके एक परिचित ने उन्हें बताया कि दिल्ली एनआइओएस में शिक्षक की नौकरी निकली है। पैसे देकर नौकरी लग सकती है। कुछ दिन बाद में खतौली निवासी अंकित चिरंजीव विहार गाजियाबाद निवासी राजीव कुमार को लेकर आया और बताया कि उनके चार स्कूल चल रहे है और उनकी एनआइओएस में अच्छी पहचान हैं। झांसे में लेकर आरोपी ने 4.90 लाख रुपये खाते में जमा करा लिए। मगर, इसके बाद भी नौकरी नहीं लगी। तब रकम का तकादा किया गया तो आरोपी ने उन्हें पूरी रकम के पांच चेक दिए। चेक बैंक में भेजे गए लेकिन उनका भुगतान नहीं हो सका। पीडि़त ने एसएसपी से शिकायत की। थाना सिविल लाइन प्रभारी अजय श्रोत्रीय ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है।

समाजसेवी देवराज अरोरा का निधन

 


मुजफ्फरनगर । समाजसेवी देवराज अरोरा पुत्र स्वर्गीय मूलचंद अरोरा का आज दिनांक 13 मार्च 2023 दिन सोमवार को देहांत हो गया। उनकी  अंतिम यात्रा  सायं 4:00 बजे निज निवास गली नंबर 13 निकट लक्ष्मी नारायण मंदिर गांधी कॉलोनी मुजफ्फरनगर से मंडी श्मशान घाट के लिए प्रस्थान करेगी।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...