सोमवार, 13 मार्च 2023

शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर 4.90 लाख ठगे


मुजफ्फरनगर। शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 4.90 लाख रुपये ठग लिए गए। आरोपी ने पूरी रकम के चेक भी दिए, जो बैंक से बाउंस हो गए। सिविल लाइन थाने में एसएसपी के आदेेश पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं। रैदासपुरी निवासी अश्वनी कल्याणी शहर के एक शिक्षण संस्थान में शिक्षक हैं। खतौली निवासी उनके एक परिचित ने उन्हें बताया कि दिल्ली एनआइओएस में शिक्षक की नौकरी निकली है। पैसे देकर नौकरी लग सकती है। कुछ दिन बाद में खतौली निवासी अंकित चिरंजीव विहार गाजियाबाद निवासी राजीव कुमार को लेकर आया और बताया कि उनके चार स्कूल चल रहे है और उनकी एनआइओएस में अच्छी पहचान हैं। झांसे में लेकर आरोपी ने 4.90 लाख रुपये खाते में जमा करा लिए। मगर, इसके बाद भी नौकरी नहीं लगी। तब रकम का तकादा किया गया तो आरोपी ने उन्हें पूरी रकम के पांच चेक दिए। चेक बैंक में भेजे गए लेकिन उनका भुगतान नहीं हो सका। पीडि़त ने एसएसपी से शिकायत की। थाना सिविल लाइन प्रभारी अजय श्रोत्रीय ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...