थाना कोतवाली व नईमंडी थाना क्षेत्र के दो मामलों में सुनवाई नही हो सक
मुज़फ्फरनगर।थाना कोतवाली व नई मंडी के दो अलग मामलों में आज विशेष एम पी /एमलए कोर्ट में प्रदेश के मंत्री कपिल अग्रवाल पेश हुए लेकिन वकीलों की हड़ताल के कारण सुनवाई 14 मार्च व 17 मार्च के लिए स्थगित हो गई , कोतवाली नगर के एक परदर्शन के दौरान निशेधगया के उलघन का मामला था जिस में एक समाज सेवी की पुत्री को लेकर भाजपा ने प्रदर्शन किया था जबकि एक मामला ओर था-एम रहमान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें