बुधवार, 1 मार्च 2023

होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन



मुजफ्फरनगर । होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ0 राजीव कुमार (अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, मु0नगर), अनिल शास्त्री, पंकज धीमान और रजनीश कुमार व प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया, अध्यक्ष रीटा दहिया के द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। 

 इस विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग के बच्चों ने बढ-चढ़कर प्रतिभाग किया जिसका अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया जिसमें कक्षा-6 से तालिब, अनन्त धीमान, अंशिका, अवनी, जानवी, उम्मेहनी। 

 कक्षा-7 से हर्षित, वाणी, खुशी, कनक, मानसी, प्रशान्त, तनु। 

 कक्षा-8 से तनु, मरियम, हर्षित, अंशिका शुक्रालिया, आफिया, कार्तिक, शाद, सक्षम, अनोखी, दक्ष, अनंग, आराध्या, मोनू, आयुषी, निवेदी व वंशिका आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया। 

 जिसमें कक्षा-8 के शाद ने एक मिसाइल लोंचर का मॉडल बनाया जिसमें उसने बताया कि मिसाइल एक पाइलेट रहित लक्ष्य निर्देशित हथियार तंत्र है जिसका इस्तेमाल शत्रुओं के ठिकानों को नष्ट करने के उद्देश्य से किया जाता है व कक्षा-8 की ही छात्रा मरियम ने एक रोबोटिक आर्म बनाकर अपने कौशल का लोहा मनवाया एवं कक्षा-7 से कार्तिक, दक्ष, सक्षम ने फ्री वाटर एनर्जी का वार्किंग मॉडल बनाकर मुख्य अतिथियों को प्रभावित किया जिसमें उसने बताया कि कैसे पुराने समय में इसका इस्तेमाल बिजली बनाने के लिए किया जाता था और आधुनिक समय में बिजली की बचत करने हेतु इसका इस्तेमाल कर सकते है। 

 डॉ0 राजीव कुमार ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि ये बच्चें देश का भविष्य है और आगे चलकर इन्हीं में से कोई वैज्ञानिक बनेगा और कोई इंजीनियर बनेगा और अपने देश का मान बढायेगा। 

 अनिल शास्त्री ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया कि ये सभी बच्चे डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम आजाद के नक्शे कदम पर चलते हुए देश के भविष्य के वैज्ञानिक बनेगें। 

 रजनीश कुमार ने बताया कि बच्चों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है क्योंकि प्रतिभा इनके अन्दर इतनी छुपी हुई है कि ये बच्चे मार्गदर्शन करने पर देश का नाम रोशन कर सकते है।   

 विद्यालय के जूनियर वर्ग की विज्ञान शिक्षिका पुनिता डबराल के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने बहुत सुन्दर मॉडल का निर्माण किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी इस देश का भविष्य हो और तुम्हें अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का जो मंच विद्यालय द्वारा प्रदान किया गया है उस पर तुम अग्रसर रहों। अन्त में प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। 

 कार्यक्रम को सफल बनाने में जितेन्द्र कुमार, नितिन बालियान, सतकुमार, अजीत कुमार, शुभम कुमार आदि का सहयोग रहा।

देश व समाज की लाइफलाइन है रोडवेज बस चालक: मनीष चौधरी

 


समाजसेवी टीम ने रोडवेज बस स्टैंड पर किया सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन, एआरएम भुवनेश्वर कुमार व बस चालकों को सम्मानित किया, एआरएम की सराहना 

मुजफ्फरनगर। समाजसेवी टीम द्वारा राष्ट्रसेवा में राष्ट्रीय ध्वज और फौजियों के सम्मान में प्रत्येक माह की 1 तारीख को होने वाले सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन रोडवेज बस स्टैंड पर आयोजित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एआरएम भुवनेश्वर कुमार व उनकी टीम भी मौजूद रहीं। राष्ट्र सेवा के इस आयोजन में एआरएम भुवनेश्वर कुमार व बस चालकों, परिचायक को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सर्व सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि रोडवेज बस चालक हमेशा से ही अपनी जान पर खेलकर यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाते हैं, विशेषकर कोरोना काल में बेहद सराहनीय कार्य किया है, रोडवेज बस चालक व परिचायक लगातार अपनी ड्यूटी को अंजाम देने में लगे हैं। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने रोडवेज के एआरएम भुवनेश्वर कुमार व परिवहन इंचार्ज राजकुमार तोमर तथा बस चालक व परिचायक को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अपनी टीम के सम्मान से अभिभूत एआरएम भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि उनके जीवन में पहली बार ऐसा देखने को मिला, जिसमें रोडवेज चालकों को सम्मानित किया गया है, ऐसे काम के लिए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी व उनकी टीम बधाई की पात्र है। इस अवसर पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक भुवनेश्वर कुमार, एस एस आई राजकुमार तोमर, श्रीमती पूनम देवी, प्रवेश कुमारी, जेएस आई अशोक कुमार शर्मा, अमरीश त्यागी, का.स. प्र. सतीश कुमार, जितेन्द्र कुमार, आशुदीन, बीसी अनुज कुमार, निशांत राठी, सचिन कुमार, रणजीत कुमार, चालक विपिन पुंडीर, विजय कुमार, राकेश कुमार, अशोक कुमार, परिचायक आशीष कुमार व मोहन सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, भारतवीर प्रधान, कुलदीप त्यागी, प्रवीण त्यागी, नितिन कुमार, श्याम भाई, सतपाल सिंगर, शमां प्रवीन वहसैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

जानलेवा हमले में तीन को दस वर्ष की सज़ा व दस,दस हज़ार रुपये जुर्माना


एम रहमान 

मुज़फ्फरनगर। गत 30 जुलाई 2021 को शामली जिले के थाना आदर्श मंडी के कस्बा बनत में सतेंद्र पर सिर पर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी राजबीर ,इमरान व आस मोहम्मद को दस वर्ष की सज़ा व दस,दस हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है  मामले की सुनवाई एडी जे एक कैराना( शामली ) सुरेंदर कुमार  की अदालत में हुई अभियोजन की ओर से डीजी सी संचय चौहान व एडीजी सी सतेंद्र धिरयां ने 7 गवाह पेश कर पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसारशामली के कस्वा बनत में अपना रेढा ठीक कर रहे सतेंदर को शराब पिलाकर सिर में बोतल व गाला काटकर गंभीर घायल कर दिया था घटना के बारे घायल लछमी चंद ने मामला दर्ज कराया था। 

मुजफ्फरनगर एसडी कॉलेज मार्केट के दुकानदारों को राहत, जिला प्रशासन को झटका, नोटिस निरस्त

 


मुजफ्फरनगर ।  एसडी कॉलेज मार्केट के दुकानदारों को बहुत बड़ी राहत मिली है।इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन और नगर पालिका द्वारा जारी किये गए नोटिस को निरस्त कर दिया है।आपको बता दें कि 27 दिसंबर को जिला प्रशासन ने नगर पालिका से एस.डी.एसोसिएशन को एक नोटिस जारी कराया था। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह की तरफ से जारी नोटिस में एसडी कॉलेज मार्केट की जमीन को नगर पालिका में निहित करने का निर्देश दिया गया था।यह मामला काफी चर्चा में रहा था। रोज इसको लेकर सियासी तापमान बढ़ा हुआ था।

निवर्तमान जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के जाने के जिलाधिकारी अरविन्द मलिंगा बंगारी आए तो मामला अभी ठंडा चल रहा था कि आज न्यायालय ने इस मामले को समाप्त कर दिया है।बताया जाता है कि 27 दिसंबर के नोटिस को ही निरस्त कर दिया गया है जिसमें इस जमीन को नगरपालिका में निहित करने का निर्देश दिया गया था। जिसको लेकर जिले के दोनों मंत्री और विपक्ष आमने-सामने आ गए थे। मंत्रियों के सामने हाईकोर्ट ने इस मामले में राहत देते हुए दुकानदारों के सभी नोटिस ओं को निरस्त कर दिया है। 

अतीक की पत्नी और गुर्गों पर बुलडोजर चला


 प्रयागराज । उमेश पाल हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबियों पर एक्शन तेज हो गया। प्रयागराज में अतीक के करीबियों पर बुलडोजर चला। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अवैध संपत्ति पर कार्रवाई की। धूमनगंज थाना इलाके के कालिंदीपुरम कसारी मसारी में यह कार्रवाई चली। मौके पर भारी फोर्स मौजूद रही। पीडीए के अफसर मौके पर थे। 

चकिया कसारी मसारी स्थित शाइस्ता परवीन के आवास पर पीडीए का बुलडोजर द्वारा ध्वस्त किया गया। इस दौरान कई थानों की फोर्स आरएएफ के जवान और पीडीए के कर्मचारी मौजूद रहे। कार्रवाई के दौरान रास्ते को दोनों तरफ से सील कर दिया गया। इस दौरान किसी को आने जाने नहीं दिया। घर से पीडीए के कर्मचारियों ने समान बाहर निकाल दिया। 

विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में शाइस्ता परवीन, अतीक अहमद, इनके पुत्रों और अतिक के भाई अशरफ समेत दर्जन भर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है। चकिया में वह अपनी जिस बहन के घर रहती हैं, वहां से वह घटना के दूसरे दिन ही निकल गईं थीं। उसके पास से शाइस्ता का कुछ पता नहीं है। इस मामले में अफसरों का कहना है कि नामजद सभी लोगों की तलाश की जा रही है। शाइस्ता भी उनमें से एक हैं।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भाईयों के नाम की पुश्तैनी जायदाद


मुजफ्फरनगर । फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बुढ़ाना में पहुंचकर संपत्ति का बंटवारा कर इसे अपने भाईयों में बांट दिया। 

पत्नी आलिया के साथ विवाद के बीच बुढ़ाना पहुंचे फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी पुश्तैनी प्रॉपर्टी का बंटवारा कर तीन भाइयों के नाम की पुश्तैनी  प्रोपर्टी कर दी। उन्होंने करोड़ों की पुश्तैनी प्रॉपर्टी भाइयों को देते हुए जमीन, दुकान व मकान की वसीयत की। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बुढाना रजिस्टार ऑफिस में पहुंचकर यह कार्यवाही की।

विधायक पंकज मलिक ने सदन में उठाया यह मुद्दा

लखनऊ।चरथावल विधायक पंकज मलिक ने आज सदन में बिजली मंत्री एके शर्मा से बिजली की इकाई, उत्पादन में वृद्धि, किसानों की सिंचाई पर खर्च होने वाली बिजली की दर कम करने व किसान को 18 घंटे सिंचाई के लिए बिजली देने के सम्बन्ध में सवाल किए।।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...