बुधवार, 1 मार्च 2023

जानलेवा हमले में तीन को दस वर्ष की सज़ा व दस,दस हज़ार रुपये जुर्माना


एम रहमान 

मुज़फ्फरनगर। गत 30 जुलाई 2021 को शामली जिले के थाना आदर्श मंडी के कस्बा बनत में सतेंद्र पर सिर पर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी राजबीर ,इमरान व आस मोहम्मद को दस वर्ष की सज़ा व दस,दस हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है  मामले की सुनवाई एडी जे एक कैराना( शामली ) सुरेंदर कुमार  की अदालत में हुई अभियोजन की ओर से डीजी सी संचय चौहान व एडीजी सी सतेंद्र धिरयां ने 7 गवाह पेश कर पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसारशामली के कस्वा बनत में अपना रेढा ठीक कर रहे सतेंदर को शराब पिलाकर सिर में बोतल व गाला काटकर गंभीर घायल कर दिया था घटना के बारे घायल लछमी चंद ने मामला दर्ज कराया था। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...