बुधवार, 1 मार्च 2023

देश व समाज की लाइफलाइन है रोडवेज बस चालक: मनीष चौधरी

 


समाजसेवी टीम ने रोडवेज बस स्टैंड पर किया सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन, एआरएम भुवनेश्वर कुमार व बस चालकों को सम्मानित किया, एआरएम की सराहना 

मुजफ्फरनगर। समाजसेवी टीम द्वारा राष्ट्रसेवा में राष्ट्रीय ध्वज और फौजियों के सम्मान में प्रत्येक माह की 1 तारीख को होने वाले सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन रोडवेज बस स्टैंड पर आयोजित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एआरएम भुवनेश्वर कुमार व उनकी टीम भी मौजूद रहीं। राष्ट्र सेवा के इस आयोजन में एआरएम भुवनेश्वर कुमार व बस चालकों, परिचायक को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सर्व सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि रोडवेज बस चालक हमेशा से ही अपनी जान पर खेलकर यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाते हैं, विशेषकर कोरोना काल में बेहद सराहनीय कार्य किया है, रोडवेज बस चालक व परिचायक लगातार अपनी ड्यूटी को अंजाम देने में लगे हैं। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने रोडवेज के एआरएम भुवनेश्वर कुमार व परिवहन इंचार्ज राजकुमार तोमर तथा बस चालक व परिचायक को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अपनी टीम के सम्मान से अभिभूत एआरएम भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि उनके जीवन में पहली बार ऐसा देखने को मिला, जिसमें रोडवेज चालकों को सम्मानित किया गया है, ऐसे काम के लिए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी व उनकी टीम बधाई की पात्र है। इस अवसर पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक भुवनेश्वर कुमार, एस एस आई राजकुमार तोमर, श्रीमती पूनम देवी, प्रवेश कुमारी, जेएस आई अशोक कुमार शर्मा, अमरीश त्यागी, का.स. प्र. सतीश कुमार, जितेन्द्र कुमार, आशुदीन, बीसी अनुज कुमार, निशांत राठी, सचिन कुमार, रणजीत कुमार, चालक विपिन पुंडीर, विजय कुमार, राकेश कुमार, अशोक कुमार, परिचायक आशीष कुमार व मोहन सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, भारतवीर प्रधान, कुलदीप त्यागी, प्रवीण त्यागी, नितिन कुमार, श्याम भाई, सतपाल सिंगर, शमां प्रवीन वहसैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...