मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

भारत विकास परिषद हस्तिनापुर प्रांत का प्रांतीय महिला सम्मेलन ’तेजस्वनी’ संपन्न




*भारत विकास परिषद महिला सशक्तिकरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को हमेशा रखा है जारी : अनुराग दुबलिश* 


*- *

*- प्रांतीय महिला सम्मेलन में महिला सशक्तिकरण पर चर्चा: घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने की मांग*

 

भारत विकास परिषद हस्तिनापुर प्रांत का प्रांतीय महिला सम्मेलन ’तेजस्वनी’ समृद्धि शाखा के आतिथ्य में हर्षाेल्लास के साथ महिला शक्ति की सक्रिय सहभागिता के साथ सफलता की नई ऊंचाइयों को छूता हुआ सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर प्रांत से 210 से ज्यादा महिला दायित्वधारियों व सदस्यों ने प्रतिभाग किया। 

    प्रांतीय महिला सम्मेलन का शुभारंभ उत्तर मध्य रीजन - 1 के रीजनल महासचिव श्री अनुराग दुबलिस जी द्वारा दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्चन के साथ किया गया, उन्होंने अपने संबोधन में सेवा व संस्कार के क्षेत्र में महिला सहभागिता की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने, महिलाओं में आत्म अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन, उनके नेतृत्व व सहयोग की क्षमता विकसित करने, गरीब वर्ग की बच्चियों को शिक्षित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को हमेशा कायम रखा है । तत्पश्चात प्रांतीय अध्यक्ष श्री आलोक भटनागर जी द्वारा अध्यक्षीय संबोधन के साथ कार्यक्रम की आवश्यकता को विस्तार से बताया। इस अवसर पर कैनरा बैंक की अधिकारी श्रीमती दीप्ती जैन जी द्वारा ई बैकिंग और साइबर क्राइम पर अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया गया तथा महिलाओं ने उनसे प्रश्न पूछकर समाधान प्राप्त किया। प्रांतीय चेयरमैन महिला एवं बाल संस्कार श्रीमती नीता दुबलिस जी द्वारा महिलाओं को भारत विकास परिषद में महिलाओं की सहभागिता पर उत्कृष्ट संबोधन दिया गया। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक अधिकारी मिस मैत्री रस्तोगी जी द्वारा महिला सशक्तिकरण पर संबोधन दिया गया उन्होंने बड़ी संख्या में महिलाओं की सहभागिता देखकर कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा करते हुए महिला सम्मेलन को आज की आवश्यकता बताया। इस अवसर पर रीजनल संयुक्त महासचिव श्री शरत चंद्रा जी द्वारा कार्यक्रम की सार्थकता पर उद्बबोधन किया गया।                      

     इसके बाद प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती नीलम शर्मा जी द्वारा शाखा महिला संयोजिकाओं की रिपोर्टिंग का संचालन किया गया। हस्तिनापुर प्रांत की सभी शाखा महिला संयोजिकाओं द्वारा सत्र 2022-23 में शाखा में किए गए कार्यकलापों का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर शाखा महिला संयोजिकाओं को सम्मानित कराया गया। इस अवसर देवबंद की महिला शाखा मां बाला सुंदरी शाखा के दायित्वधारियों को उत्कृष्ठ सदस्यता वृद्धि एवम सफल कार्यकाल पर सम्मानित किया गया ।

    प्रांतीय महिला सम्मेलन में क्षेत्रीय सचिव (सेवा) श्री नरेश चंद्र गोयल जी और प्रांतीय दायितधारियों के उत्कृष्ठ मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन से ओतप्रोत संबोधन ऊर्जा का संचार कर शाखा और प्रांत को अपने उद्देश्यों को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होगा।  

      इस अवसर पर समृद्धि शाखा के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का सशक्त व सुंदर संचालन किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में होली उत्सव पर पारम्परिक सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई जिसकी भरपूर प्रशंसा की गई। कार्यक्रम के अंत में प्रांतीय वित्त सचिव श्री अशोक कुमार गुप्ता जी द्वारा आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

    कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि 210 से अधिक महिलाओं और परिषद परिवार के सम्मानित दायित्वधारी गण एवं अतिसम्मानित सदस्य गण ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

     इस अवसर पर प्रांतीय मार्गदर्शक ई. एस. एन. बंसल, श्री सुभाष चंद्र गुप्ता जी, श्री परम कीर्ती शरण अग्रवाल जी, श्री रामकुमार तायल जी, विकास रत्न श्री कमल गोयल जी, श्री लक्ष्मी कांत मित्तल जी, प्रा. उपाध्यक्ष श्री नवीन सिंघल जी, श्री हर्षवर्धन जैन जी, श्री पंकज कंसल जी, प्रां. चेयरमैन श्रीमती माला चंद्रा जी, श्रीमती उमा भटनागर जी, श्रीमती मृदुला गोयल जी में श्रीमती श्रीमती शशी गौड जी, श्रीमती नीरा सिंघल जी, श्रीमती शकुंतला गुप्ता, श्रीमती अलका सिंह जी, जिला समन्वयक श्री शशिकांत मित्तल जी, सह समन्वयक श्री अतिन संगल समेत बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 "“

भाजपा कार्यालय पर बूथ सशक्तिकरण अभियान की जिला कार्यशाला सम्पन्न

 


मुजफ्फरनगर । गाँधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर बूथ सशक्तिकरण अभियान की जिला कार्यशाला सम्पन्न हुई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री विनीत कात्यायन द्वारा किया गया।

सर्वप्रथम मंचासीन पदाधिकारियो द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व वंदे मातरम गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

कार्यक्रम मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया उपस्थित रहे कार्यशाला में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर व अंग वस्त्र ओढाकर स्वागत किया गया।

जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया ने कहा कि इन कार्यशालाओ का उदेश्य केन्द्र की योजनाओ को प्रदेश व जिले के माध्यम से बूथ स्तर तक पहुचाना है, उन्होने बताया कि इस कार्यशाला का उदेश्य जनपद के सभी 1959 बूथ समितियो का पुनःगठन करना है प्रत्येक बूथ समिति में 11 सदस्यो की होगी जिसमें बूथ अध्यक्ष, बूथ महामंत्री / बीएलए-2, बूथ मंत्री, मन की बात प्रमुख, लाभार्थी प्रमुख, महिला प्रमुख, युवा प्रमुख, सामाजिक श्रेणी प्रमुख, प्रभावी मतदाता प्रमुख व भारतीय जनता पार्टी के 6 कार्यक्रमो के प्रमुख होंगे । प्रत्येक शक्तिकेन्द्र पर एक अल्पकालीन विस्तारक 10 दिन हेतु बनाने है और जो निर्धारित शक्तिकेन्द्र पर 10 दिन तक प्रवास तय करेंगे जिनका कार्य शक्तिकेन्द्र के संयोजक के साथ समन्वय स्थापित कर बूथ वार इसकी रूप रेखा तय करना है, अल्पकालीन विस्तारक को न्यूनतम सोशल मीडिया का ज्ञान हो व उसे अपने विधानसभा क्षेत्र की प्रशासनिक एवं भोगोलिक जानकरी हो, आईटी, सोशल मीडिया द्वारा बूथ गठन के समय व्हाटसअप ग्रुप बनाना व उनकी सहायता करना । प्रत्येक बूथ पर जाते समय प्रदेश से प्राप्त सभी पत्रक पुरानी बूथ समिति / मतदाता सूची, बूथ गठन प्रोफार्मा / A- 1, व पन्ना प्रमुख A-2 प्रोफार्मा अन्य पत्रक साथ लेकर जाना है बूथ पर पहुचकर बैठक करना, पुरानी बूथ समिति सूची से अवलोकन करते हुए कार्यकर्ताओ की सक्रियता की समीक्षा करना / नई बूथ समिति गठन करना और कार्य विभाजन करना / पन्ना प्रमुख बनाना। नाम एवं मोबाईल नं0 को स्पष्ट भराना है बूथ पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ से 7820078200 पर कॉल कराना और सरल एप इंस्टाल कराना और उनकी प्रोफाइल भराना । मन की बात का लिंक हर बूथ पर खुलवाना है लिंक है उस लिंक पर मन की बात की रिपोर्टिंग / फोटो अपलोड करने की प्रक्रिया समझाना

कार्यक्रम अंत में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने उपस्थित सभी पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ से कहा कि इसी तरह की कार्यशाला जनपद की सभी विधानसभा व सभी मण्डलो पर निर्धारित समय पर आयोजित करें, इन कार्यशालाओ में 11 कार्यकर्ताओ की बूथ समिति बनाना उसमें दिये फार्मेट पर कार्य विभाजन कराना व मतदाता सूची के प्रत्येक पेजो के लिए एक प्रमुख तय करना है। बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुखो की सरल एप में इन्ट्री करना, प्रत्येक बूथ का व्हाटसअप ग्रुप बनाना, सभी अपने-अपने बूथो पर रहकर मन की बात सुने व लिंक पर फोटो अपलोड करें पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमो को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग कर परिश्रम के साथ कार्य करें, अपना बूथ सबसे मजबूत के मंत्र के साथ कार्य करें।

कार्यशाला में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, क्षेत्रीय मंत्री डॉ० पुरूषोत्तम, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार, देववृत त्यागी, सुधीर सैनी, सतपाल पाल, जगदीश पांचाल, जिला महामंत्री विजय सैनी, सुषमा पुण्डीर, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, अमित चौधरी, रोहताश पाल, शरद शर्मा, जिला मंत्री सुधीर खटीक, सचिन सिंघल, साधना सिंघल, रेणु गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, यशवीर सिंह, संजीव संगम, गौरव पंवार, कुशवेन्द्र तोमर, गीता जैन, अमित जैन, कविता सैनी, मौ० सलीम, मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, मनीष गर्ग, प्रदीप बालियान, महेश सैनी, विकास आर्य, सतनाम बंजारा, एकांश त्यागी, यशपाल सिंह, मुकेश शर्मा, सुधीर सैनी, राजीव गुप्ता, मनोज राठी, अमित कसाना, अशोक धीमान, विरेन्द्र चौहान, डॉ० जयकुमार, दिनेश सैनी, वीरपाल सहरावत, मनोज पांचाल, नंदकिशोर पाल, संजय मित्तल, रक्षित नामदेव, सचिन सैनी, रविकांत शर्मा, विपुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

आर्य एकेड़मी इण्टरनेशनल स्कूल में नन्हे मुन्नों बच्चों ने दी वार्षिक प्रस्तुति





मुजफ्फरनगर । आर्य एकेडमी इण्टरनेशनल स्कूल, ए2जेड रोड़, मुज़फ्फरनगर में नर्सरी एवम् केजी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने वार्षिक प्रस्तुति देकर सबको भावविभोर कर दिया|

   कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित डॉ श्वेता कौशिक जी वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवम् श्री संदीप शर्मा जी सचिव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया | इसके पश्चात गणेश स्तुति प्रस्तुत कर केजी के बच्चों ने भक्ति पूर्ण वातावरण निर्मित कर दिया |

नर्सरी के छात्र छात्राओं ने सुन्दर कविता पाठ एवम् कहानी वाचन से सब उपस्थित श्रोतागण को मंत्रमुग्ध कर दिया | रसोई का राजा कौन नामक नाटिका में बच्चों ने विभिन्न सब्जियों एवम् फलों की गुणवत्ता को बताते हुए सुन्दर प्रस्तुति दी | बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी विभिन्न गायन एवम् नृत्यों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति से सबका ध्यान आकर्षित किया |

केजी के बच्चों ने राजस्थानी सामूहिक नृत्य से सबको झुमने पर मजबूर कर दिया | इसके साथ ही बच्चों के सर्वागीण विकास में पूर्ण भागीधारी करने वाले अभिभावकों को विशेष पुरस्कारों से सम्मनित किया गया | श्री संदीप शर्मा जी ने अपने अभिभाषण में विद्यालय द्वारा दी जा रही संस्कारित शिक्षा के मुक्त कंठ से प्रसंशा की | डॉ श्वेता कौशिक ने भी सभी अध्यापको एवं अभिभावकों के बीच की कड़ी को और मजबूत करने पर जोर दिया कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका आर्य ने सभी अथितियों को स्मृति चिन्ह भेट कर धन्यवाद ज्ञापित किया संस्था के संस्थापक डॉ सत्यवीर आर्य ने सभी उपस्थित अभिभावकों का आभार जताया की इतने कीमती समय में समय निकालकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया |

श्री राम कॉलेज में साइंस एवं बायो साइंस विभाग ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर किए कई भव्य कार्यक्रम

 


 मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के बेसिक साइंस विभाग एवं बायोसाइंस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसकी थीम ’’ग्लोबल साइंस फोर ग्लोबर वेलबिंग’’ रही। विभिन्न विभागों द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए उक्त विषय पर निबन्ध लेखन, पोस्टर मैकिंग, मॉडल मेकिंग एवं विज्ञान प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के संस्थापक डा0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल एंव श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडमीक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा रहें।

  कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के संस्थापक डा0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडमीक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा तथा बेसिक साइंस विभागाध्यक्षा डॉ0 पूजा तोमर आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के संस्थापक डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के विषय में बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। शैक्षिक संस्थानों में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाये जाने का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करना है। विज्ञान के बिना विकास की राह में तीव्रता से आगे नहीं बढ़ा जा सकता है। देश के विकास के लिए वैज्ञानिक सोच का प्रसार आवश्यक है। विज्ञान के द्वारा ही हम समाज के लोगें का जीवन स्तर अधिक से अधिक खुशहाल बना सकते हैं।

 श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वावधान में हर साल 28 फरवरी को भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाने का उद्देश्य विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज को जागरूक करना है।

 इस अवसर पर महाविद्यालय के डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने का उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति जागरूक करना है। इनके द्वारा महान वैज्ञानिक सी0वी0रमन के जीवन चरित्र उनके आविष्कारों विशेषकर रमन प्रभाव और उसकी उपयोगिता के विषय में विद्यार्थियों को बताया गया।

इस अवसर पर बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डा पूजा तोमर ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस रमन प्रभाव की खोज के कारण मनाया जाता है। इस खोज की घोषणा भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन ने 28 फरवरी 1928 को की थी। इसी खोज के लिये उन्हे 1930 में नोबल पुरस्कार दिया गया। यह किसी भी भारतीय व एशियन व्यक्ति द्वारा जीता गया पहला नोबल पुरस्कार था।

कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में बेसिक साइंस विभाग के प्रवक्ता डा0 मनोज कुमार मित्तल, डा0 रीतु पुंडीर एवं बायोसाइंस विभाग के प्रवक्ता अंकित कुमार रहे। 

कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के संस्थापक डा0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडमीक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा तथा बेसिक साइंस विभागाध्यक्षा डॉ0 पूजा तोमर ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरूस्कृत किया । निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बायोसांइस विभाग की अफ्फान सिदीकी, द्वितीय स्थान बायोसाइंस विभाग के मौ0 शाद व तृतीय स्थान पर बायोसाइंस विभाग की शैली कौशिक ने हासिल किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बेसिक साइंस विभाग की अनम ने प्रथम, बायोसांइस विभाग की श्रेया गर्ग ने द्वितीय तथा बायोसांइस विभाग के तोहिद वािजद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मॉडल मेकिंग में बेसिक साइंस विभाग के अब्दुल सामी ने प्रथम व बायोसाइंस विभाग की साम्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान टीम चरक जिसके सदस्य दीपा, आदर्श व वंश थे ने प्रथम, टीम मेण्डेल जिसके सदस्य स्वाति, मुकेश और हर्षवर्धन थे ने द्वितीय, टीम रामानुर्जन जिसके सदस्य रोजी खान, तनु और मोनिका थे, ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

 दर्शकों में से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रत्युत्तर देने वाले विद्यार्थियेां जिनमें अनम, आयुषी, अभिजीत, तेजस्वनी, रायबा और प्रिंसी आदि विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन बेसिक साइंस विभाग के विवेक कुमार ने किया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवक्ता डा0 राहुल आर्य, ऋषभ भारद्वाज, अंकित कुमार, सचिन कुमार, राजदीप सेहरावत,, श्यामा सैफी, वंदना शर्मा, शिवानी, रोहिणी, अंजली गोयल, साक्षी त्यागी, प्रर्णिका चौधरी आदि का योगदान रहा।

भारत में इन स्थानो पर मिली सफेद और पीले सोने की खदाने

 


नई दिल्ली। इस्पात और खान मंत्री प्रफुल्ल मल्लिक ने सोमवार को राज्य विधानसभा में जानकारी दी कि ओडिशा के तीन जिलों के विभिन्न स्थानों पर सोने की खदानें मिली हैं.

ढेंकानाल के विधायक सुधीर कुमार सामल द्वारा पूछे गए एक लिखित प्रश्न के जवाब में, मंत्री ने कहा, ‘खान निदेशालय और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के सर्वेक्षणों ने देवगढ़, क्योंझर और मयूरभंज सहित तीन जिलों में सोने के भंडार की उपस्थिति का खुलासा किया है.’

इस्पात और खान मंत्री प्रफुल्ल मल्लिक ने सोमवार को राज्य विधानसभा में जानकारी दी कि ओडिशा के तीन जिलों के विभिन्न स्थानों पर सोने की खदानें मिली हैं.

ढेंकानाल के विधायक सुधीर कुमार सामल द्वारा पूछे गए एक लिखित प्रश्न के जवाब में, मंत्री ने कहा, ‘खान निदेशालय और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के सर्वेक्षणों ने देवगढ़, क्योंझर और मयूरभंज सहित तीन जिलों में सोने के भंडार की उपस्थिति का खुलासा किया है.’

मल्लिक के अनुसार ‘ये सोने के भंडार क्योंझर जिले में चार स्थानों पर, मयूरभंज जिले में चार स्थानों पर और देवगढ़ जिले में एक स्थान पर पाए गए हैं.’

कुछ दिनों पहले ही भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने इलेक्ट्रिक वाहन और सोलर पैनल बनाने में अहम धातु लिथियम के 59 लाख टन भंडार का भी पता रियासी जिले में लगाया है.

लिथियम दुर्लभ संसाधनों की श्रेणी में आता है और पहले यह भारत में नहीं मिलता था, जिसकी वजह से भारत इसके शत-प्रतिशत आयात पर निर्भर था. अब जीएसआई द्वारा किए गए जी-3 (एडवांस) अध्ययन में पता चला है कि माता वैष्णो देवी तीर्थ की तलहटी में बसे सलाल गांव (रियासी जिले) में मौजूद लिथियम भंडार उच्च गुणवत्ता का है.

एक अधिकारी ने बताया कि सामान्य श्रेणी में लिथियम का ‘ग्रेड’ 220 पार्ट्स पर मिलियन (पीपीएम) का होता है, जबकि जम्मू-कश्मीर में मिले भंडार का लिथियम 550 पीपीएम से अधिक ग्रेड का है और यह भंडार करीब 59 लाख टन है जो लिथियम की उपलब्धता के मामले में चीन को पीछे छोड़ देगा.

नशे के तस्कर को दस साल कैद और एक लाख जुर्माना


मुजफ्फरनगर। नशीला पदार्थ  50 बोर डोडा पोस्त चूरा बरामद--आरोपी राजुद्दीन को दस वर्ष की सज़ा व एक लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना अदा न करने पर दो माह की अतिरिक्त सज़ा भुगतनी पड़ेगी। 

गत 18 मई 1999 को थाना छपार इलाके में पुलिस की चेकिंग में पशुचारा के नीचे वाहन में 50 बोरे नशीला पदार्थ डोडा पोस्त का चूरा बरामद होने के मामले में आरोपी राजुद्दीन को दस वर्ष की सज़ा व एक लाख रुपये का जुर्माना किया गया जुर्माना अदा न किए जाने पर दो माह की अतिरिक्त सज़ा काटनी पड़ेगी मामले की सुनवाई ए डीजे 7 शक्ति सिंह कीअदालत में हुई अभियोजन की ओर से एडीजी सी प्रवेंद्र कुमार व जोगेन्दर गोयल ने पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 18 मई 1999 में थाना छपार इलाके में एक वाहन में पशु चोकर के नीचे छिपाकर लेजारहे 50 बोरी डोडा पोस्त का चूरा बरामद हुवा था मोके से राजुद्दीन,हसीन व गुड्डू को गिरफ्तार किया था सुनवाई के चलते दो  आरोपियों के कोर्ट में हाज़िर न होने पर उनके पत्रावली अलगकर राजुद्दीन के विरुद्ध सुनवाई के बाद उसे दंडित किया गया। 

कुश पुरी ने विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस  के अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर सदर  मे विज्ञान प्रदर्शनी  का आयोजन  किया गया। जिसमें छात्र, छात्राओं द्वारा विज्ञान केविभिन्न  वर्किंग मॉडल्स छात्रों द्वारा तैयार किए गए और प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए गये।

आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुश पुरी भा.ज.पा   प्रकोष्ठ लघु  उद्योग  के प्रदेश  संयोजक रहे इसके साथ  ही ब्लॉक के खंड शिक्षधिकारी ध्यानचंद, समाज सेवी बीना शर्मा जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजीव बालियन महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष वंदना बालियान  रहे।

छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए मॉडल्स का  अवलोकन निर्णायक मंडल राजश्री व रीना द्वारा किया गया  और कक्षानुसार छात्रों को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार मुख्य अतिथि के द्वारा दिए गए। सभी सभी प्रतिभागियों को जमेट्री बॉक्स, मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम बहुत ही सफल व सुनियोजित रहा। अंत में  मीरा शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।  इस कार्यक्रम की सभी के द्वारा प्रशंसा की गई। इस कार्यक्रम की संयोजिका मीरा शर्मा रही। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...