मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

आर्य एकेड़मी इण्टरनेशनल स्कूल में नन्हे मुन्नों बच्चों ने दी वार्षिक प्रस्तुति





मुजफ्फरनगर । आर्य एकेडमी इण्टरनेशनल स्कूल, ए2जेड रोड़, मुज़फ्फरनगर में नर्सरी एवम् केजी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने वार्षिक प्रस्तुति देकर सबको भावविभोर कर दिया|

   कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित डॉ श्वेता कौशिक जी वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवम् श्री संदीप शर्मा जी सचिव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया | इसके पश्चात गणेश स्तुति प्रस्तुत कर केजी के बच्चों ने भक्ति पूर्ण वातावरण निर्मित कर दिया |

नर्सरी के छात्र छात्राओं ने सुन्दर कविता पाठ एवम् कहानी वाचन से सब उपस्थित श्रोतागण को मंत्रमुग्ध कर दिया | रसोई का राजा कौन नामक नाटिका में बच्चों ने विभिन्न सब्जियों एवम् फलों की गुणवत्ता को बताते हुए सुन्दर प्रस्तुति दी | बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी विभिन्न गायन एवम् नृत्यों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति से सबका ध्यान आकर्षित किया |

केजी के बच्चों ने राजस्थानी सामूहिक नृत्य से सबको झुमने पर मजबूर कर दिया | इसके साथ ही बच्चों के सर्वागीण विकास में पूर्ण भागीधारी करने वाले अभिभावकों को विशेष पुरस्कारों से सम्मनित किया गया | श्री संदीप शर्मा जी ने अपने अभिभाषण में विद्यालय द्वारा दी जा रही संस्कारित शिक्षा के मुक्त कंठ से प्रसंशा की | डॉ श्वेता कौशिक ने भी सभी अध्यापको एवं अभिभावकों के बीच की कड़ी को और मजबूत करने पर जोर दिया कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका आर्य ने सभी अथितियों को स्मृति चिन्ह भेट कर धन्यवाद ज्ञापित किया संस्था के संस्थापक डॉ सत्यवीर आर्य ने सभी उपस्थित अभिभावकों का आभार जताया की इतने कीमती समय में समय निकालकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया |

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...