शनिवार, 4 फ़रवरी 2023

मुजफ्फरनगर में अरशद राणा गैंगरेप केस से बरी



मुजफ्फरनगर । अदालत ने कांग्रेस नेत्री की ओर से पति पर लगाए गए गैंगरेप और दूसरे गंभीर आरोपों को खारिज किया है। आरोपी पति अरशद राणा और दो अन्य को बड़ी राहत दी है।

पिछली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चरथावल से मैदान में डॉ. यासमीन उतरी थीं। उन्होंने 13 मार्च 2022 को पति अरशद राणा और दो अन्य पर गैंगरेप सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस ने इस मामले में विवेचना कर गैंगरेप के आरोप को काटते हुए कोर्ट में हल्की धाराओं में चार्जशीट जमा की थी। इसके खिलाफ कांग्रेस नेत्री ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देते हुए पति पर गंभीर धाराओं में मुकदमा चलाए जाने की मांग की थी। तर्क दिया था कि आरोपी की ओर से हाईकोर्ट में प्रस्तुत किए गए एफआईआर क्वेश करने के प्रार्थना पत्र को भी खारिज किया गया था। कोर्ट ने दोनों पक्ष की बहस सुनने के बाद डॉ. यासमीन के प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया गया। 

विधानसभा चुनाव के समय चरथावल विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रही यासमीन और उनके पति के बीच विवाद गरमा गया था। यासमीन ने कांग्रेश प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी से पति की शिकायत करते हुए गुहार लगाई थी कि उन्हें उसके उत्पीड़न से मुक्ति दिलाई जाए। मांग की गई थी आरोपी को उसके किए की सजा भी दिलाई जाए। AA

व्यापारी अधिकारी का विशाल समागम संपन्न


मुजफ्फरनगर। व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश अराजनैतिक द्वारा विशाल व्यापारी - अधिकारी सम्मेलन और नव वर्ष कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्मण विहार राजवंशी धर्मशाला में किया गया । जिसकी अध्यक्षता जिला प्रभारी एवम जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता एड. द्वारा तथा संचालन जिला महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा द्वारा* ज्वाइंट कमिश्नर श्री अजय कुमार असिस्टेंट कमिश्नर  वाणिज्य कर ,वरिष्ठ उद्योगपति श्री सोमांश प्रकाश जी,श्री गौरव स्वरूप ,श्री अंकुर दुआ सदस्य प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया,श्री फलकुमार जी प्रदेश अपाध्यश उपजा,श्री विकास स्वरूप,,श्री सुमीत रोहल देव भूमि इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड,श्री अनुज स्वरूप,श्री राघव स्वरूप,श्री अजय कुमार,श्री रमेश चंद्र प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि गण का नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता और नगर महामंत्री विजय बाटा द्वारा पटके ओर माला पहनाकर स्वागत किया गया। ज्वाइंट कमिश्नर श्री अजय कुमार ऑर वी के मित्रा असिस्टेंट कमिश्नर  ने व्यापारियों को संबोधित किया और व्यापारियों को जीएसटी के बारे मै विस्तृत रूप से समझाकर जागरूक किया तथा हमेशा व्यापारियों के सहयोग का वायदा किया।

वरिष्ठ उद्योगपति श्री सोमांश प्रकाश ने कहां की व्यापारी सरकार का कमाऊ बेटा होती है अधिकारी और व्यापारी के इस समागम से जो व्यापारी अधिकारियों की दुरियो को व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल ने दूर की है इसके सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र है।


वरिष्ठ उद्योगपति गौरव स्वरूप ने कहां की व्यापारी समाज का अभिन्न अंग होता है व्यापारी जब 12 घंटे काम करता है तो सरकार 24 घंटे  कार्य करती है  इस प्रकार के आयोजन से सरकार ऑर व्यापारी की दूरियां कम होगी सफल आयोजन की व्यापार मंडल को बहुत बहुत बधाई।

 शलभ गुप्ता जिलाध्यक्ष ने सभी अतिथियों को आभार प्रकट किया और व्यापारियों के हित के लिए जीएसटी की कंपोजिशन की लिमिट 20 करोड़ बढ़ाने की मांग की और व्यापारियों को सुरक्षा के लिए शास्त्र लाइसेंस देने की मांग की  तथा हमेशा प्रशासन के सहयोग का वायदा किया। रमेश चंद्र प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया ने व्यापारियों को बैंक संबंधी सुविधाओं के बारे मै विस्तृत से बताया ऑर भविष्य मै बैंक ऑर व्यापारी के संबंधों को मजबूत करने की बात कही।

 अंकुर दुआ सदस्य प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों को सफल कार्यकर्म की बधाई दी और कहां इतनी जल्दी किसी पोधे का पेड़ का रूप ले लेना सचमुच ऐतिहासिक कदम है व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल सच मै आज पूरी ईमानदारी से व्यापारियों के हित की आवाज़ को उठाने का कार्य कर रहा है जिसके लिए आप सब बधाई के पात्र है।

 डॉक्टर फुल कुमार ने इस ऐतिहासिक सम्मेलन को मुजफ्फरनगर के इतिहास मै पहला इतना विशाल सम्मेलन बताया ओर व्यापारिक हित के लिए किए गए इस सम्मेलन को ऐतिहासिक सम्मेलन बताया।

 अनुज स्वरूप,विकास स्वरूप अजय कुमार , सुमित रोहल ,अमर कांत एड. ने भी संबोधन किया। जिला महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा द्वारा जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता एड की संस्तुति साकेत कॉलोनी ऑर अस्पताल चौराहे की इकाई की घोषणा की गई तथा कनिष्ठ जिला महामंत्री के पद पर न्यू मंडी के वरिष्ठ व्यापारी श्री राजेश भाटिया जी को मनोनीत किया गया।

मुख्य रूप से शलभ गुप्ता,जनार्दन विश्वकर्मा,दीपक मित्तल सर्राफ,राकेश भाटिया, मनोज गुप्ता ,विजय बाटा,जयकुमार अरोरा,गोपाल गर्ग,राजेंद्र प्रसाद गर्ग,विपिन गुप्ता,दिनेश कुशवाह,रजनीश बंसल,परवीन तायल,मनीष सिंघल,देवेश गर्ग,अंकुर जैन,लुवी गोयल,मयंक बंसल सर्राफ,हितेश गर्ग,परवीन उपाध्याय,प्रिंस गर्ग,शशांक त्यागी,सिद्धांत गुप्ता,अरविंद सैनी,बिन्नी सैनी,नमन राजवंशी,गौरव  कुच्छ लअमित अरोरा,कपिल अरोरा,रवि कुमार,ऋषि धीमान,विशाल गोयल,अंकुर गोयल,अक्षित अग्रवाल,रमित कुमार,संजय गुप्ता,अमरीश कुमार,संदीप कुमार,हरेंद्र चौधरी,अमित जैन,पंकज जैन, डिक्की जैन,धर्मेंद्र शर्मा,दीपक गर्ग,नितेश कुमार,अनुज सिंघल,महक सिंह,गुलशन ,अमित शील,धननज्या शर्मा,अनिरुद्ध,परवीन मित्तल,अरविंद गोयल,पवन कुमार वेस्टिग,गुड्डू मित्तल,प्रियंक सिंघल,पीयूष मित्तल,संजय सिंघल,पंकज राजवंशी ,सुधीर एरन,सुबोध एरन,जगनमोहन गर्ग,नरेंद्र गुप्ता,राजेंद्र गोयल,रानू एरन,राजेंद्र गुप्ता आलू वाले,अंकुर गुप्ता,चिराग गुप्ता,अश्वनी सिंघल,विनीत मेहरा,अभिमन्यु गर्ग, अमित गुप्ता एड, प्रशांत कुमार,आलोक कुमार एड,देवेंद्र गर्ग ,विजय गुप्ता,गौरव जैन ,सचिन जैन,चंदन स्वीट्स,रिंकू जैन,संजीव कुमार,मनोज कौशिक ,सुमित गोयल,अश्वनी मलिक भट्ठे वाले,मोहित मलिक भट्ठे वाले ,संजय सिंघल लोहे वाले,संजीव धीमान,पंकज जैन,राजीव सेठी,नवीन गुप्ता आदि सैकड़ों  व्यापारी मौजूद रहे।

डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने सुनी समस्याएं


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील खतौली पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

तहसील खतौली में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर आम जन–मानस की समस्याओं का निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त कुल 28 शिकायतों में राजस्व, भूमि विवाद‚ अवैध कब्जा‚ राशन कार्ड, चकबंदी आदि से संबंधित शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई, उक्त प्राप्त शिकायतों को  जिलाधिकारी महोदय द्वारा गंभीरता पूर्वक सुनकर सम्बन्धित विभागों को प्रभावी एवं गुणवत्ता परक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया एवं सभी विभागों के सक्षम अधिकारियों को अवगत कराया गया कि शिकायतों का निस्तारण समय से किया जाए।

उन्होनें समस्त अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार तहसील में आये हुए फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण जांच कर समयानुकुल की जाए। उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान एस० एस० पी० श्री संजीव सुमन‚ मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ० महावीर फौजदार‚ उपजिलाधिकारी खतौली श्री जीत सिंह राय‚ तहसीलदार खतौली श्रीमती आरती यादव सहित सम्बन्धित पुलिस अधिकारी गण एवं राजस्व टीम व सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय महासचिव बनने पर हरेंद्र मलिक का जोरदार स्वागत


मुजफ्फरनगर ।  सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान नेता पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक को सपा राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित आभार सभा में नव मनोनीत सपा राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक का जोरदार स्वागत करते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार जताया गया।

 सपा कार्यालय मैदान पर आयोजित बड़ी आभार सभा में नव मनोनीत राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा उन पर विश्वास व बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं व जनपद वासियों को पूरी तरह अश्वस्त करता हूं की किसानों मजदूरों युवाओं तथा किसी भी जाति वर्ग पर अत्याचार की लड़ाई को वह कार्यकर्ताओं के सहयोग से मजबूती से लड़ने का काम करेंगे।सपा राष्ट्रीय महासचिव हरेन्द्र मलिक ने कहा कि मेहनतकश किसानों का उत्पीड़न तथा उनकी फसलों को हड़पने वाली भाजपा सरकार को कड़ा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा किसानों की प्रमुखता से आवाज उठाती आई है। इस जिम्मेदारी को सपा कार्यकर्ताओं तथा जनता को एकजुट कर निर्णायक लड़ाई में बदला जाएगा।


 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा की सपा ने हमेशा किसानों मजदूरों युवाओं की आवाज उठाने वाले नेताओं को पूरा संरक्षण व सम्मान दिया है। हरेंद्र मलिक को सपा राष्ट्रीय महासचिव बनाया जाना किसानों की आवाज उठाने वालों का सम्मान है। 

पूर्व सांसद कादिर राणा ने अपने संबोधन में महंगाई से जूझ रही जनता की आवाज मिलकर उठाने का आह्वान किया।

 चरथावल विधानसभा के विधायक पंकज मलिक ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार जताते हुए कहा की सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विचार व नीति पूरी तरह किसान मजदूर नौजवान के अधिकार दिलाने की है तथा उनके द्वारा इस लड़ाई को लड़ने वाले हर नेता कार्यकर्ता को आगे बढ़ाने का काम किया गया है।

विधायक पंकज मलिक ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का अखिलेश यादव का धन्यवाद करने आभार सभा में भारी संख्या में आए लोगों ने जता दिया है की वह अखिलेश यादव द्वारा दिए गए सम्मान को नहीं भूलेंगे।

 समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष इलम सिंह गुर्जर सत्येंद्र सैनी पूर्व मंत्री राजकुमार यादव पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हाजी लियाकत अली सपा नेता राकेश शर्मा सपा नेताअब्दुल्ला राणा सोमपाल सिंह भाटी पूर्व मंत्री महेश बंसल शबाब जैदी सरताज राणा व संचालन कर रहे निवर्तमान जिला महासचिव जिया चौधरी सपा जिला उपाध्यक्ष विनय पाल असद पाशा सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी सपा राष्ट्रीय सचिव शौकत अंसारी सपा नेता सैयद अली अब्बास काजमी सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव जैन अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य मुफ्ती जुल्फिकार पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती सपा नेता सतीश गुर्जर शमशेर मलिक सत्यवीर त्यागी कुशल पाल त्यागी सलीम मलिक राशिद मलिक जुनेद रऊफ शमशाद अहमद, गोल्डी अहलावत हाजी इकबाल सत्यदेव शर्मा मेराजुद्दीन तेवड़ा, डॉ इसरार अल्वी रागिब कुरैशी शलभ गुप्ता एडवोकेट ने अपने संबोधन में पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक को सपा राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर उनको बधाई देते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार जताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रविंद्र कुमार एडवोकेट सपा नेता इमरान सिद्दीकी डॉ नरेश विश्वकर्मा बॉबी त्यागी सचिन त्यागी दिलशाद कुरेशी काजी नबील अहमद डॉ नूर हसन सलमानी प्रधान शाह राजा नकवी राहुल वर्मा शशांक त्यागी महक सिंह बाल्मीकि आस मोहम्मद मेवाती सुमित पवार बारी पवन पाल रामपाल सिंह पाल दीपक गंभीर अन्नू कुरेशी सभासद रमेश चंद शर्मा अमलेश शर्मा जॉनी अरोरा इरशाद जाट नौशाद अहमद बुडिना अविनाश कपिल मीर हसन चेयरमैन शाहिद राणा सलमान त्यागी डॉ अली शेर अंसारी चौधरी यशपाल सिंह चेयरमैन वीरेंद्र तेजियांन आशीष त्यागी अरशद मलिक शिव कुमार खटीक नवेद रंगरेज वसीम राणा इसरार अब्बासी काजी फंसी अख्तर राशिद जैदी पंकज सैनी धनवीर कश्यप दिलशाद अंसारी सहित अनेक सपा कार्यकर्ता व हजारों की तादाद में लोगों ने भाग लिया।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 04 फरवरी 2023*

🌤️ *दिन - शनिवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 

🌤️ *मास - माघ*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - चतुर्दशी रात्रि 09:29 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*

🌤️ *नक्षत्र - पुनर्वसु सुबह 09:16 तक तत्पश्चात पुष्य*

*🌤️योग - प्रीति दोपहर 01:53 तक तत्पश्चात आयुष्मान*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 10:04 से सुबह 11:28 तक*

*🌞 सूर्योदय- 07:16*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:29*

👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- 

 *🔥विशेष - चतुर्दशी और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

इस किए गए उपायों से शनि के दोष को शांत किया जा सकता है.


पांच आसान उपाय:

1. सूर्यास्त के बाद ऐसे पीपल के पास दीपक जलाएं जो सुनसान स्थान पर हो या फिर किसी मंदिर में हो. इस उपाय से धन संबंधी परेशानियां दूर होगीं. 


2. शनिदेव को तेल अर्पित करें और पूजन करें. शनिदेव को नीले पुष्प चढ़ाएं. शनिदेव का पूजन करते समय सीधे शनि की मूर्ति के दर्शन न करें. 



3. पीपल को जल चढ़ाएं, पूजा करें और सात परिक्रमा करें. किसी निर्धन व्यक्ति को भोजन कराएं, ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और दरिद्रता दूर होती है.


4. हर शनिवार सुबह-सुबह स्नान आदि कर्मों से निवृत्त होकर तेल का दान करें. इसके लिए एक कटोरी में तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखें, फिर तेल का दान किसी जरूरतमंद व्यक्ति करें.


5. हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का चढ़ाएं. हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान बाबा की पूजा करने वाले को शनि प्रताड़ित नहीं करते हैं.

🌷 *पुष्य नक्षत्र योग* 🌷

➡ *05 फरवरी 2023 रविवार को सूर्योदय से दोपहर 12:13 तक रविपुष्यमृत योग है ।*

🙏🏻 *१०८ मोती की माला लेकर जो गुरुमंत्र का जप करता है, श्रद्धापूर्वक तो २७ नक्षत्र के देवता उस पर खुश होते हैं और नक्षत्रों में मुख्य है पुष्य नक्षत्र, और पुष्य नक्षत्र के स्वामी हैं देवगुरु ब्रहस्पति | पुष्य नक्षत्र समृद्धि देनेवाला है, सम्पति बढ़ानेवाला है | उस दिन ब्रहस्पति का पूजन करना चाहिये | ब्रहस्पति को तो हमने देखा नहीं तो सद्गुरु को ही देखकर उनका पूजन करें और मन ही मन ये मंत्र बोले –*

*ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |...... ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |*

🙏🏻 

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *कैसे बदले दुर्भाग्य को सौभाग्य में* 🌷

🌳 *बरगद के पत्ते पर गुरुपुष्य या रविपुष्य योग में हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें |*

🙏🏻 

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *रविपुष्यामृत योग* 🌷

🙏🏻 *‘शिव पुराण’ में पुष्य नक्षत्र को भगवान शिव की विभूति बताया गया है | पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से अनिष्ट-से-अनिष्टकर दोष भी समाप्त और निष्फल-से हो जाते हैं, वे हमारे लिए पुष्य नक्षत्र के पूरक बनकर अनुकूल फलदायी हो जाते हैं | ‘सर्वसिद्धिकर: पुष्य: |’ इस शास्त्रवचन के अनुसार पुष्य नक्षत्र सर्वसिद्धिकर है | पुष्य नक्षत्र में किये गए श्राद्ध से पितरों को अक्षय तृप्ति होती है तथा कर्ता को धन, पुत्रादि की प्राप्ति होती है |*

🙏🏻 *इस योग में किया गया जप, ध्यान, दान, पुण्य महाफलदायी होता है परंतु पुष्य में विवाह व उससे संबधित सभी मांगलिक कार्य वर्जित हैं | (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)*

                      🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

💥


🌷 *माघी पूर्णिमा* 🌷

🙏🏻 *ऐसे तो माघ की प्रत्येक तिथि पुण्यपर्व है, तथापि उनमें भी माघी पूर्णिमा का धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्त्व है । इस दिन स्नानादि से निवृत्त होकर भगवत्पूजन, श्राद्ध तथा दान करने का विशेष फल है । माघी पूर्णिमा के दिन तिल, सूती कपडे, कम्बल, रत्न, पगडी, जूते आदि का अपने वैभव के अनुसार दान करके मनुष्य स्वर्गलोक में सुखी होता है । ‘मत्स्य पुराण के अनुसार इस दिन जो व्यक्ति ‘ब्रह्मवैवर्त पुराण का दान करता है, उसे ब्रह्मलोक की प्राप्ति होती है । (मत्स्यपुराण ५३ । ३५)*

💥 *विशेष - 05 फरवरी 2023 रविवार को माघी पूर्णिमा है।*

🙏🏻 *

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।


शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57

 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा



कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए धन धान्य में वृद्धि लेकर आएगा। आपकी किसी मित्र के घर धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको आज कुछ नए संपर्क को बढ़ाने का मौका मिलेगा। परिवार में सुख समृद्धि बनी रहेगी और आपके जीवन स्तर में भी सुधार होगा। आपको धन संबंधित मामलों में तेजी रखनी होगी और आपको छोटे लाभ के अवसरों को पहचान कर उन पर अमल करना होगा, तभी आप अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई मौका मिल सकता है।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन व्यक्तिगत संबंधों में मजबूती लेकर आएगा। आपके अंदर कुछ एक्स्ट्रा एनर्जी रहने के कारण आप अपने संसाधनों के कामों पर भी ध्यान देंगे। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज बचत की योजनाओं को पर पूरा ध्यान लगाएंगे। आपको किसी नए काम में निवेश करने का मौका मिल सकता है। संतान को यदि आप जिम्मेदारी देंगे, तो वह उस पर खरी उतरेगी। माता जी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। आपको आज नौकरी में कोई अवार्ड मिल सकता है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखें, तभी आप कार्य क्षेत्र में लोगों से आसानी से काम निकाल पाएंगे। आप अपनी योजनाओं की शुरुआत बहुत ही सोच विचार कर करें, नहीं तो समस्या सकती है। आपकी आज कोई बिजनेस संबंधी योजना यदि लंबे समय से लटकी हुई थी, तो वह फाइनल हो सकती है और आप बड़ों की सलाह पर चलकर अपने किसी कानूनी मामले में भी जीत हासिल कर सकते हैं। त्याग व सहयोग की भावना भी आज बढ़ेगी और आप एक बजट बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी करियर में कच्ची विरोध हो सकती है और आपको उन्नति करने का भी मौका मिलेगा। आपके धन प्राप्ति के मार्ग में यदि कुछ समस्या रहेगी तो उनसे भी आज आपको छुटकारा मिलेगा। आज यदि आप अपने भाइयों से कोई मदद मांगेंगे तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। आज आपको अपने घर को रखा है बताइए आदि पर आने पर भी पूरा ध्यान दे सकते हैं। जीवनसाथी से बातचीत करते समय आजा पानी की मधुरता को बनाए रखें नहीं तो बहस बाजी हो सकती है। 


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने अनुभव का पूरा लाभ मिलेगा और प्रशासन के कार्य में आप तेजी बनाए रखें। कामकाज की गतिविधियां पहले से बेहतर रहेंगी, लेकिन आपको अपने आलस्य को दूर भगाना होगा। आपको शेयर बाजार अथवा लॉटरी में धन का निवेश करने से अच्छा लाभ मिल सकता है। आप किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा ना करें, नहीं तो आपके आपसी रिश्तों में भी दरार पैदा हो सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ कुछ समय के लिए व्यतीत करेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपका मान सम्मान बढ़ेगा और आप कुछ कामों में निसंकोच आगे बढ़ेंगे, जो आपके लिए समस्या दे सकते हैं। आपके कुछ दीर्घकालीन योजनाएं प्रबल रहेंगी। राजनीति में कार्यरत लोग किसी महत्वपूर्ण चर्चा में भाग लेंगे। आपको कुछ धार्मिक आयोजनों में भी सम्मिलित होने का मौका मिल सकता है और आपके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। आपका कोई मित्र आपके लिए उपहार लेकर आ सकता है और आपको किसी पुरानी गलती से आज सबक लेना होगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक मामलों में अच्छा रहने वाला है। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपकी जीवनशैली आकर्षक बनेगी, क्योंकि आप अपनी शान शौकत के कुछ वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं। आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में दिख रहा है। यदि आप अपने माता-पिता से अपने मन की किसी इच्छा को बताएंगे, तो वह उसे पूरी अवश्य करेंगे। स्वस्थ में यदि कुछ समस्या चल रही है, तो उसे आप नजरअंदाज ना करें।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से लाभ लाभ मिल सकता है और साझेदारी में काम करके आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन व्यवसाय कर रहे लोग किसी की बातों में आकर कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं, जिससे उन्हें समस्या हो सकती है। आपकी किसी पुराने मित्र से आज लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आपको अपने कुछ कार्य के पूरा ना होने के कारण मन थोड़ा परेशान रहेगा। यदि कोई पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है, तो उसमें आपको जीत मिल सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में अच्छा रहने वाला है, लेकिन यदि आपने किसी पर आंख मूंदकर भरोसा किया, तो वह आपको नुकसान दे सकता है। आप कुछ अनुभवों आज लाभ उठाएंगे। करियर को लेकर यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो आपको छुटकारा मिलेगा। आपको कार्यक्षेत्र में छोटों की कुछ गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। आप बिना कारण ही किसी दूसरे के मामले में हस्तक्षेप ना करें, नहीं तो आपको खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सावधानी बरतने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ शत्रु आपके ऊपर हावी होने की कोशिश करेंगे, जिनसे आप अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके ही निकल सकते हैं। आपको कोई आवश्यक सूचना उस सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थियों ने यदि किसी प्रतियोगिता को लिया था, तो उसमें आज उन्हें जीत मिलेगी। आप अपने मित्रों के साथ किसी घूमने-फिरने की योजना को बना सकते हैं। आपको कई काम हाथ आने से आपको समझ नहीं आएगा किसे पहले करूं और किससे बाद में। आवश्यक कार्य को पूरा करने के प्रयास आपके तेज रहेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। घर परिवार में आपकी सहजता बढ़ेगी। आपकी आज कोई मूल्यवान वस्तु चोरी हो सकती है, जिसके लिए आप सावधानी बरतें। कार्यक्षेत्र में आप अहंकार भरी बातें ना करें, नहीं तो किसी की कोई बात बुरी लग सकती है। जल्दबाजी में आपका कोई लिया गया निर्णय आपको परेशान कर सकता है। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा था, तो उसमें आपको जीत मिलेगी और आपकी संपत्ति में भी इजाफा हो सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे और कोई कानूनी मामला आज आपके लिए समस्या बन सकता है। आपकी सामाजिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ सकती है। भाई बंधुओं से यदि कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। आप बिजनेस में कुछ नए उपकरणों की शुरुआत भी कर सकते हैं। जो लोग वर्क फ्रॉम होम में कार्य कर रहे हैं, उन्हें भी सावधानी बरतनी होगी। आपको संतान की कोई बात आज बुरी लग सकती है।

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023

मुजफ्फरनगर में पीएनबी के मैनेजर पर 32 लाख की धोखाधड़ी का मुक़दमा दर्ज

 मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक शाखा प्रबंधक पर दो गन्ना किसानों से 32 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव बरवाला निवासी जोगेंद्र पुत्र प्रीतम सिंह ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उन्होंने 2016-17 पेराई सत्र के दौरान उत्तम शुगर मिल खाईखेड़ी में अपना गन्ना डाला था। बताया कि काफी इंतजार करने के बाद जब उन्हें भुगतान नहीं मिला तो उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी से संपर्क कर अपनी परेशानी बताई। जिला गन्ना अधिकारी ने जांच उपरांत उन्हें जानकारी दी कि उनका 2016-17 सत्र के दौरान चीनी मिल को दिये गन्ने के एवज में 12,79708 रुपये का भुगतान विभिन्न चेकों के माध्यम से किया जा चुका है।


उन्होंने कोर्ट में आरोप लगाया कि पंजाब नेशनल बैंक शाखा हनुमान चौक शामली रोड के प्रबंधक ने एक अज्ञात व्यक्ति से मिलकर उनका 12 लाख से अधिक का पेमेंट धोखाधड़ी से निकाल लिया। उधर गांव बरवाला के ही गन्ना किसान सचदेव पुत्र सुखपाल ने भी सीजेएम कोर्ट में ऐसा ही प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि वर्ष 2016-17 के दौरान खाईखेड़ी चीनी मिल में डाले गए गन्ने के एवज में उन्हें जो 20,84,545 रुपए का पेमेंट हुआ था। उसका भी गबन कर लिया गया। मामले में उन्होंने भी पंजाब नेशनल बैंक शाखा हनुमान चौक प्रबंधक और एक अज्ञात व्यक्ति पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कोर्ट से गुहार लगाई थी।


2 किसानों की गुहार पर कोर्ट में सुनवाई करते हुए पीएनबी हनुमान चौक शाखा प्रबंधक एवं एक अज्ञात के विरुद्ध धारा 420, 467 और 468 एवं 471 के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। जिसमें शहर कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

बलात्कार और हत्या के मामले आरोपी कोई फांसी

 


मुज़फ्फरनगर। तीन वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के बाद हत्या में सोनी उर्फ सुरेंदर को मिली फांसी की सज़ा का मामला हाईकोर्ट की पुष्टि के लिए पत्रावली विशेष वाहक से इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजी गई

गत एक फरवरी को विशेष पोक्सो अदालत दुवारा अभियुक्त सोनी उर्फ सुरेंदर को सुनाई गई फांसी की सज़ा की यष्टि (confirmation) के लिए पत्रावली विशेष वाहक दुवारा इलाहाबाद हाइकोर्ट भेजी गई है कानूनन सत्र अदालत दुवारा फांसी की सज़ा को हाइकोर्ट दुवारा ही यष्टि किया जाना आवश्यक होता है 

बतादें की कस्बा जानसठ में एक तीन वर्षीय बालिका की वलात्कार के बाद हत्या के मामले में आरोपी सोनी उर्फ सुरेंदर को फांसी व राजीव उर्फ टोटा को उम्र कैद की सज़ा सुनाई गई थी

Featured Post

लखीमपुर ईसाई धर्म के नाम पर धर्मांतरण कराने पर दंपती समेत तीन गिरफ्तार

   लखीमपुर । संपूर्णानगर की रहने वाली किरन जोसुआ, शिवलिंगपुरम थाना सिगानल्लूर, कोयम्बटूर, तमिलनाडु का रहने वाला उसका पति पदमनाभन उर्फ पास्टर...