मुजफ्फरनगर। व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश अराजनैतिक द्वारा विशाल व्यापारी - अधिकारी सम्मेलन और नव वर्ष कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्मण विहार राजवंशी धर्मशाला में किया गया । जिसकी अध्यक्षता जिला प्रभारी एवम जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता एड. द्वारा तथा संचालन जिला महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा द्वारा* ज्वाइंट कमिश्नर श्री अजय कुमार असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर ,वरिष्ठ उद्योगपति श्री सोमांश प्रकाश जी,श्री गौरव स्वरूप ,श्री अंकुर दुआ सदस्य प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया,श्री फलकुमार जी प्रदेश अपाध्यश उपजा,श्री विकास स्वरूप,,श्री सुमीत रोहल देव भूमि इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड,श्री अनुज स्वरूप,श्री राघव स्वरूप,श्री अजय कुमार,श्री रमेश चंद्र प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि गण का नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता और नगर महामंत्री विजय बाटा द्वारा पटके ओर माला पहनाकर स्वागत किया गया। ज्वाइंट कमिश्नर श्री अजय कुमार ऑर वी के मित्रा असिस्टेंट कमिश्नर ने व्यापारियों को संबोधित किया और व्यापारियों को जीएसटी के बारे मै विस्तृत रूप से समझाकर जागरूक किया तथा हमेशा व्यापारियों के सहयोग का वायदा किया।
वरिष्ठ उद्योगपति श्री सोमांश प्रकाश ने कहां की व्यापारी सरकार का कमाऊ बेटा होती है अधिकारी और व्यापारी के इस समागम से जो व्यापारी अधिकारियों की दुरियो को व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल ने दूर की है इसके सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र है।
वरिष्ठ उद्योगपति गौरव स्वरूप ने कहां की व्यापारी समाज का अभिन्न अंग होता है व्यापारी जब 12 घंटे काम करता है तो सरकार 24 घंटे कार्य करती है इस प्रकार के आयोजन से सरकार ऑर व्यापारी की दूरियां कम होगी सफल आयोजन की व्यापार मंडल को बहुत बहुत बधाई।
शलभ गुप्ता जिलाध्यक्ष ने सभी अतिथियों को आभार प्रकट किया और व्यापारियों के हित के लिए जीएसटी की कंपोजिशन की लिमिट 20 करोड़ बढ़ाने की मांग की और व्यापारियों को सुरक्षा के लिए शास्त्र लाइसेंस देने की मांग की तथा हमेशा प्रशासन के सहयोग का वायदा किया। रमेश चंद्र प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया ने व्यापारियों को बैंक संबंधी सुविधाओं के बारे मै विस्तृत से बताया ऑर भविष्य मै बैंक ऑर व्यापारी के संबंधों को मजबूत करने की बात कही।
अंकुर दुआ सदस्य प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों को सफल कार्यकर्म की बधाई दी और कहां इतनी जल्दी किसी पोधे का पेड़ का रूप ले लेना सचमुच ऐतिहासिक कदम है व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल सच मै आज पूरी ईमानदारी से व्यापारियों के हित की आवाज़ को उठाने का कार्य कर रहा है जिसके लिए आप सब बधाई के पात्र है।
डॉक्टर फुल कुमार ने इस ऐतिहासिक सम्मेलन को मुजफ्फरनगर के इतिहास मै पहला इतना विशाल सम्मेलन बताया ओर व्यापारिक हित के लिए किए गए इस सम्मेलन को ऐतिहासिक सम्मेलन बताया।
अनुज स्वरूप,विकास स्वरूप अजय कुमार , सुमित रोहल ,अमर कांत एड. ने भी संबोधन किया। जिला महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा द्वारा जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता एड की संस्तुति साकेत कॉलोनी ऑर अस्पताल चौराहे की इकाई की घोषणा की गई तथा कनिष्ठ जिला महामंत्री के पद पर न्यू मंडी के वरिष्ठ व्यापारी श्री राजेश भाटिया जी को मनोनीत किया गया।
मुख्य रूप से शलभ गुप्ता,जनार्दन विश्वकर्मा,दीपक मित्तल सर्राफ,राकेश भाटिया, मनोज गुप्ता ,विजय बाटा,जयकुमार अरोरा,गोपाल गर्ग,राजेंद्र प्रसाद गर्ग,विपिन गुप्ता,दिनेश कुशवाह,रजनीश बंसल,परवीन तायल,मनीष सिंघल,देवेश गर्ग,अंकुर जैन,लुवी गोयल,मयंक बंसल सर्राफ,हितेश गर्ग,परवीन उपाध्याय,प्रिंस गर्ग,शशांक त्यागी,सिद्धांत गुप्ता,अरविंद सैनी,बिन्नी सैनी,नमन राजवंशी,गौरव कुच्छ लअमित अरोरा,कपिल अरोरा,रवि कुमार,ऋषि धीमान,विशाल गोयल,अंकुर गोयल,अक्षित अग्रवाल,रमित कुमार,संजय गुप्ता,अमरीश कुमार,संदीप कुमार,हरेंद्र चौधरी,अमित जैन,पंकज जैन, डिक्की जैन,धर्मेंद्र शर्मा,दीपक गर्ग,नितेश कुमार,अनुज सिंघल,महक सिंह,गुलशन ,अमित शील,धननज्या शर्मा,अनिरुद्ध,परवीन मित्तल,अरविंद गोयल,पवन कुमार वेस्टिग,गुड्डू मित्तल,प्रियंक सिंघल,पीयूष मित्तल,संजय सिंघल,पंकज राजवंशी ,सुधीर एरन,सुबोध एरन,जगनमोहन गर्ग,नरेंद्र गुप्ता,राजेंद्र गोयल,रानू एरन,राजेंद्र गुप्ता आलू वाले,अंकुर गुप्ता,चिराग गुप्ता,अश्वनी सिंघल,विनीत मेहरा,अभिमन्यु गर्ग, अमित गुप्ता एड, प्रशांत कुमार,आलोक कुमार एड,देवेंद्र गर्ग ,विजय गुप्ता,गौरव जैन ,सचिन जैन,चंदन स्वीट्स,रिंकू जैन,संजीव कुमार,मनोज कौशिक ,सुमित गोयल,अश्वनी मलिक भट्ठे वाले,मोहित मलिक भट्ठे वाले ,संजय सिंघल लोहे वाले,संजीव धीमान,पंकज जैन,राजीव सेठी,नवीन गुप्ता आदि सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें