गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023

फर्जी डॉक्टर बनाने वाले इमलाख को बरी करने के कोर्ट के फैसले रद्द


मुजफ्फरनगर । डाक्टरी की फर्जी डिग्री सप्लाई कर धन बटोरने  के आरोपी इम्लाख आदि के विरुद्ध दो अलग, अलग मामलों में निचली अदालत द्वारा दोष मुक्त करने के फसलों को रद्द कर दिया है। शासन की अपील मंजूर  कर  पुनः सुनवाई के  लिए दोनों मामलों  को निचली अदालत  को  रिमांड करदिया है। 

 इम्लाख आदि के विरुद्ध फ़र्ज़ी डिग्री व मार्कशीट तैयार कर उपलब्ध कराकर धन बटोरने की शिकायत पर जिला प्रशासन के निर्देश पर धारा 420,467,468,471 आईपी सी के तहत थाना सिविल लाइन में दो मामले  दर्ज कराए गए थे। इन मे एक तत्कालीन थाना प्रभारी सिविल लाइन व डीआई ओ एस  मुज़फ्फरनगर द्वारा अलग अलग मामले दर्ज कराए थे। इनमें फ़र्ज़ी मार्कशीट मोहरें आदि बरामद दिखाई गई थी । आरोप था कि इम्लाख निवासी शेरपुर ,बाबा कोचिंग सेंटर की आड़ में यूपी बोर्ड व देश के  अन्य बोर्डों की मार्कशीट तैयार कर लोगों को सप्लाई कर बदले धन वसूलने का काम करता था। दोनों मामलों की सुनवाई एसीज एम सेकंड मुकीम अहमद की अदालत में चली। अदालत ने दोनों मामलों में आरोपियों को सबूत के अभाव में बरी करदिया था। यह निर्णय दिनांक 16 अप्रेल 2022 व 30 अप्रेल 2022 को दिए गए। इसके विरुद्ध शासन ने जिला ज़ज़ की अदालत में अपील दायर की थी तथा बताया गया कि था कि निचली अदालत के निर्णय गैर कानूनी हैं। अभियोजन पक्ष को पूरा अवसर नहीं दिया गया सबूत का अवसर समाप्त कर सबूत के अभाव में आरोपियों को दो अलग अलग मामलों में बरी कर दिया गया है। 

अपील में दोनों मामलों की सुनवाई  ए डी जे 3  गोपाल उपाध्याय की अदालत में हुई। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने  के बाद दोनों मामलों में अपील मंजूर करते हुए निचली अदालत ऐसी जे एम सेकंड मुकीम अहमद के दोनों फैसलों को रद्द कर दिया और आदेश दिया कि दोनों मामलों को द्वारा सुनवाई के लिए निचली अदालत को रिमांड किया जाता है। दोनों पक्ष आगामी 10 फरवरी 2023 को  निचली अदालत  में अपना पक्ष देंगे। अदालत दोनों मामलों में दोनों पक्षों को समान अवसर देकर सुनवाई करेगी। अपील सुनवाई में सरकार की ओर से सहायक  ज़िला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी अरुण शर्मा व सतेंद्र कुमार ने  ज़ोरदार बहस करके अपना पक्ष रख पैरवी की। 

कैराना के बाद खतौली के 3.15 फीट के टिंगू जी ने मांगी दुल्हनिया


मुजफ्फरनगर। कैराना में शादी को लेकर चर्चित अजीम मंसूरी के बाद अब खतौली के मिस्टर टिंगू 3.15 फीट के युवक ने पुलिस से दुल्हन दिलाने की गुहार लगाई है। 

खतौली कस्बे के के मोहल्ला ढाकन चौक निवासी दानिश ने कोतवाली पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र इंस्पेक्टर संजीव कुमार को देकर शादी कराने की गुहार लगाई है।

दानिश ने बताया कि उसकी उम्र 23 वर्ष है और कद 3.15 फीट है। उसकी शादी नहीं हो रही है। वो कपड़े की दुकान चलाता है। दानिश का कहना है कि जब छोटे कद के व्यक्ति कैराना निवासी अजीम मंसूरी की शादी हो सकती है तो उसकी शादी क्यों नहीं हो सकती। दानिश चार भाई-बहनों में सबसे छोटा है। उसके तीन भाई और एक बहन है। दानिश ने बताया कि वो इस बार अपने वार्ड से सभासद का चुनाव भी लड़ने की तैयारी कर रहा है।

किसानों को गुमराह कर रहे हैं संगठन : अशोक बालियान


मुजफ्फरनगर । अशोक बालियान,चेयरमैन,पीजेंट वेलफ़ेयर एसोशिएसन ने कहा कि  कुछ किसान संगठन मोदी शासनकाल में किसानों की हालत खराब हालात बताकर किसानों को गुमराह कर रहे है, जबकि तुलनात्मक तथ्यों के अनुसार मोदी शासनकाल में किसानों की हालत में बड़ा सुधार आया है। ये किसान संगठन दिल्ली सीमा पर चले आंदोलन के दौरान किसानों को गुमराह कर रहे थे कि कृषि कानून लागू होने से बड़ी-बड़ी कंपनी किसानों की जमीन हड़प लेंगी। कृषि कानून वापिस होने के बाद भी बोल रहे है कि बड़ी-बड़ी कंपनी किसानों की जमीन हड़प लेंगी, जबकि खुद जमीन खरीद रहे है।

    ये किसान संगठन किसानों को गुमराह करने व भड़काने का कार्य कर रहे है, इससे किसानों को नुकसान होगा और विकास के कार्य प्रभावित होंगे। पीजेंट वेलफ़ेयर एसोशिएसन हमेशा किसानों के सामने वास्तविक तथ्य रखने का कार्य करती है।    

    किसान को साहूकार से महंगी ब्याज दर पर ऋण न लेना पड़े, इसलिए मोदी सरकार ने सस्ती 4 प्रतिशत ब्याज दर पर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 20 लाख करोड़ रुपए का बजट में आवंटन किया है। ये किसान संगठन इसका भी विरोध कर रहे है, जबकि खुद सारी भूमि पर इन्होने किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण लिया हुआ है।   

    मनमोहन सरकार में वर्ष 2013-14 में कृषि क्षेत्र के लिए केवल 22 हजार करोड़ रुपए था, जबकि मोदी सरकार में वर्ष 2023-24 में कृषि क्षेत्र के लिए बजट में 1.25 लाख करोड़ रुपए आवंटित किया गया है। मोदी सरकार ने प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि के रूप मे 11.40 करोड़ किसानों को 2.20 लाख करोड़ रुपए सीधे खाते में ट्रांसफर किए है, जबकि मनमोहन सरकार में ऐसी कोई योजना नहीं थी। मोदी सरकार एक कृषि निधि लाएगी, जिसके तहत करीब 2.2 लाख करोड़ रुपये लगाए जाएंगे, यह किसानों के हित के लिए बहुत बड़ा आवंटन है।  

    मनमोहन सरकार के समय किसानों को कृषि कार्य के लिए 4 प्रतिशत सस्ते ब्याज पर किसान क्रेडिट कार्ड के रूप में  7.3 लाख करोड़ रुपए दिये गए थे, जबकि मोदी सरकार के समय किसानों को कृषि कार्य के लिए 4 प्रतिशत सस्ते ब्याज पर किसान क्रेडिट कार्ड के रूप में  18.5 लाख करोड़ रुपए दिये थे और इस वर्ष इनको बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपए किया है, ताकि किसान को साहूकार से महंगी ब्याज दर पर ऋण न लेना पड़े। मनमोहन सरकार में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का आवंटन 6,057 करोड़ रुपए था, जबकि मोदी सरकार ने इसे करीब 136 प्रतिशत बढ़ाकर 15,511 करोड़ रुपए से अधिक कर दिया है।

    मनमोहन सरकार में वर्ष 2013-14 में धान की कीमत 1310 रुपए प्रति क्विंटल थी, जबकि मोदी सरकार में वर्ष 2022-23 में 2040 रुपए प्रति क्विंटल हो गई। मनमोहन सरकार में वर्ष 2013-14 में गेहूं के लिए एमएसपी में 1400 रुपये प्रति क्विंटल था और मोदी सरकार मे बढ़ाकर वर्ष 2022-23 में 2125 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

    मनमोहन सरकार में गेहूं की खरीद  वर्ष 2013-14 में 250.72 लाख टन हुई, जबकि मोदी सरकार में बढ़कर वर्ष 2021-22 में 433.44 लाख टन हुई है। मनमोहन सरकार में धान की खरीद  वर्ष 2013-14 में 475.30 लाख टन हुई, जबकि मोदी सरकार में बढ़कर वर्ष 2021-22 में 857.00 लाख टन हुई है। जबकि ये ये किसान संगठन किसानों को गुमराह कर उन्हें कह रहे है कि एमएसपी की व्यवस्था खत्म हो जाएगी।

     मोदी सरकार में यूरिया प्रति बोरी 45 किलोग्राम 266.50 रुपए व डीएपी प्रति बोरी 50 किलोग्राम 1200 रुपए में मिलता है। पिछले 8 वर्ष से केवल डीएपी पर प्रति 50 किलो बोरी पर 150 रुपए बढ़े है। मनमोहन सरकार में उर्वरक सब्सिडी लगभग 22 हजार करोड़ रुपए थी, जबकि मोदी सरकार में उर्वरक सब्सिडी 2.25 लाख करोड़ रुपये की है।  

     देश में पहले कृषि क्षेत्र में केवल 100 स्टार्टअप काम कर रहे थे, लेकिन पिछले 7-8 वर्षों में यह संख्या बढ़कर 4,000 से अधिक हो गई है। कृषि स्टार्टअप स्मार्ट फार्मिंग को प्रोत्साहित करते हैं। इससे खेती में डिजिटलाइजेशन और मशीनीकरण का भी और तेजी से विकास हो रहा है। भारत भी तेजी से कृषि उत्पादों के शुद्ध निर्यातक देश के रूप में उभरा है। वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान, कृषि निर्यात 50.2 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है।

     संयुक्त किसान मोर्चा का पूर्व में दिल्ली की सीमाओं पर चला आंदोलन मोदी सरकार को उखाड़ने के लिए भी था। यह किसान आंदोलन न होकर सियासी और देश विरोधी ताकतों के एजेंडे को लागू करने वाला आंदोलन बन गया था। 26 जनवरी के मौके पर नए कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने दिल्ली में जमकर उपद्रव मचाया था। किसानों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ दिये थे।आईटीओ और लालकिले का पास भी किसानों ने जमकर उत्पात मचाया था। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए थे, जो दुनिया भर में भारत की बदनामी का सबब बने थे। 

    दिल्ली की सीमा पर चले इस आंदोलन को इस तरह पेश ऐसे किया जा रहा था कि किसान अपनी गाढ़ी कमाई के बल पर ही आंदोलन का खर्च उठा रहे हैं। लेकिन हकीकत इससे कहीं अलग थी। सच्चाई यह थी कि मोदी सरकार के खिलाफ माहौल बनाने के लिए इन किसान संगठनों को विदेशों से जबरदस्त फंडिंग हो रही थी। इस आंदोलन को चलाने के लिए विदेश में बैठे खालिस्तान समर्थकों, इस्लामी कट्टरपंथी और वामपंथी ताकतों द्वारा भी फंडिंग किए जाने के आरोप लगे थे। संयुक्त किसान मोर्चा के दिल्ली आंदोलन में मथुरा के जवाहरबाग से भी बुरे हालात हो सकते थे, इसलिए प्रधानमंत्री ने देश हित में कृषि क़ानूनों को वापिस लिया था। अब ये किसान संगठन हर समय व हर बात पर आंदोलन की बात कर फिर दिल्ली सीमा पर किए गये आंदोलन की राह पर व मथुरा में जवाहरबाग पर झोपड़ी डालकर आंदोलन चलाने वाले रामवृक्ष यादव की राह पर चलने का प्रयास कर रहे है, जिससे किसानों को नुकसान होगा। इसलिए किसानों को इनसे सावधान रहना चाहिए।

व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान ने की बजट की सराहना


मुजफ्फरनगर । व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की मासिक बैठक  कार्यालय भरतिया कॉलोनी पर हुई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल और संचालन उपाध्यक्ष डॉ नितिन जैन ने किया सभी सदस्यों द्वारा बजट पर चर्चा की गई और सरकार ने जो किसानों व्यापारियों मध्यमवर्गीय परिवारों को ध्यान में रखते हुए जो बजट पेश किया गया उसकी सराहना की गई और बताया कि इस बजट से देश में विकास की गति को रफ्तार मिलेगी। 

व्यापारी सुरक्षा फोरम का विस्तार  करते हुए  ए टू जेड रोड व्यापार मंडल ,नोवेल्टी चौक व्यापार मंडल ,और अलमासपुर चौक व्यापार मंडल इकाइयों का गठन किया गया महामंत्री राजकुमार रहेजा के द्वारा नावेल्टी चौक अध्यक्ष विकास शर्मा , अलमासपुर चौक से पुलकित, और ए टू जेड रोड से राजीव गर्ग को अध्यक्ष बनाया गया।

बैठक में जिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल , महामंत्री राजकुमार रहेजा , मनोज गुप्ता, डॉ नितिन जैन,कानूनी सलाहकार एड. हर्षित गर्ग ,राजीव गर्ग,दीपक शर्मा,पुलकित अग्रवाल,राहुल पवार, अभिषेक जैन,विकास शर्मा,नितिन गर्ग, गोपाल तायल,परवीन गोयल,संदीप जैन, यश अरोरा, कुलदीप, सागर अरोरा, नितिन कुच्छल,अखिल सिंघल, हर्ष अरोरा,अरुण सपरा, संजय गोयल,मुकेश गोयल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

गुरुवार को इन राशियों को मिलेगी अच्छी खबर: पंचाग और राशिफल

 


🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️  *दिनांक - 02 फरवरी  2023*

🌤️ *दिन - गुरुवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 

🌤️ *मास - माघ*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - द्वादशी शाम 04:26 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

🌤️ *नक्षत्र - आर्द्रा 03 फरवरी प्रातः 06:18 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*

*🌤️योग - वैधृति रात्रि 12:13 तक तत्पश्चात विष्कंभ*

🌤️  *राहुकाल - दोपहर 02:17 से शाम 03:41 तक*

*🌞 सूर्योदय- 07:16*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:28*

👉  *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- भीष्म द्वादशी,वराह -तिल द्वादशी, प्रदोष व्रत*

 *🔥विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞गुरुवार के दिन भगवान विष्णु का स्मरण कर 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करना फलदायी रहता है. शास्त्रों के अनुसार भगवान विष्णु जगत का पालन करने वाले देवता हैं. उनका स्वरूप शांत और आनंदमयी है. श्रीहरि विष्‍णु के विविध मंत्र हैं जिनका जाप कर धन-वैभव एवं संपन्नता में वृद्धि की जा सकती है.


🌷 *माघ मास की अंतिम 3 तिथियाँ दिलाएं महापुण्य पुंज*

➡ *03, 04 एवं 05 फरवरी को माघ मास की अंतिम 3 तिथियाँ हैं ।*

🙏🏻 *1) माघ मास के शुक्ल पक्ष की अंतिम 3 तिथियाँ , त्रयोदशी से लेकर पूर्णिमा तक की तिथियाँ बड़ी ही पवित्र और शुभकारक हैं । जो सम्पूर्ण माघ मास में ब्रह्म मुहूर्त में पुण्य स्नान, व्रत, नियम आदि करने में असमर्थ हो, वह यदि इन 3 तिथियों में भी उसे करे तो माघ मास का पूरा फल पा लेता है ।*

🙏🏻 *2) वैसे तो माघ मास की हर तिथि पुण्यमयी होती है और इसमें सब जल गंगाजल तुल्य हो जाते हैं | सतयुग में तपस्या से जो उत्तम फल होता था, त्रेता में ध्यान के द्वारा, द्वापर में भगवान् की पूजा के द्वारा और कलियुग में दान-स्नान के द्वारा तथा द्वापर, त्रेता, सतयुग में पुष्कर, कुरुक्षेत्र, काशी, प्रयाग में 10 वर्ष शुद्धि, संतोष आदि नियमों का पालन करने से जो फल मिलता है, वह कलियुग में माघ मास में अंतिम 3 दिन- त्रयोदशी, चतुर्दशी और पूर्णिमा को प्रातः स्नान करने से मिल जाता है |*

🙏🏻 *3) माघ मास प्रातः स्नान सब कुछ देता है . आयुष्य लम्बी करता है, अकाल मृत्यु से रक्षा करता है ,आरोग्य देता है, रूप देता है, बल देता है ,संतान की वृद्धि ,सदाचरण और सत्संग देता है,वृत्तियाँ निर्मल होती हैं और विचार ऊंचे होते हैं l*

🙏🏻 *4) अक्षय धन(जिसका कभी क्षय नहीं ), रुपया पैसा भी बरकत वाला हो जाता है और विद्या भी अक्षय धन में बदल जाती है l*

🙏🏻 *5) सकाम भाव से स्नान करते हैं तो मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है, निष्काम भाव से भगवान् की प्रीति पाने के लिए स्नान करते तो वो भी सहेज में हो जाती है l*

🙏🏻 *6) माघ मास स्नान, सत्संग स्नान जिसने किया उसे नरक का डर नहीं रहता, दरिद्रता और पाप उसके छू हो जाते हैं l ईश्वर प्राप्ति न भी करनी हो तो भी माघ मास का स्नान स्वर्ग लोक तो तुम्हारा सहज में ही रिज़र्व करा देता है l*

🙏🏻 *7) जो माघ मास की अंतिम ३ तिथियों में ‘गीता’, ‘श्री विष्णु सहस्रनाम’    ‘भागवत’ शास्त्र का पठन व श्रवण करता है वह महा पुण्यवान हो जाता है ।*

🙏🏻 

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *वराह-तिल द्वादशी* 🌷

🙏🏻 *02 फरवरी 2023 गुरुवार को वराह-तिल द्वादशी | तिल का उपयोग करें स्नान में, प्रसाद में, हवन में, दान में और भोजन में | और तिल के तेल के दियें जलाकर सम्पूर्ण व्याधियों से रक्षा की भावना करोगे तो ब्रम्हपुराण कहता है कि तुम्हे व्याधियों से रक्षा मिलेगी |*

🙏🏻 -

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 02 फरवरी, गुरुवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*

 👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*

🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*

🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*

🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी  की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन  ब्रह्मचर्य का पालन करें।*

 👉🏻 *ये उपाय करें*

*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी  को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी  की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*


               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏जिनका आज (2 फरवरी 2023) जन्मदिन है उन को हार्दिक शुभकामनाएं और बहुत-बहुत बधाई

दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 


कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें


2 फरवरी 2023 का दैनिक राशिफल

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्यों से जोड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप अपनी वाणी व व्यवहार लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने मे कामयाब रहेगे। आपको कोई महत्वपूर्ण निर्णय सूझबूझ कर लेना होगा और आप अपने जीवनसाथी को कोई सरप्राइज़ दे सकते हैं। यदि काम को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उसमें  आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ जा सकते हैं और उन्हें उसमे सफलता अवश्य प्राप्त होगी, लेकिन नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए दिन थोड़ा कमजोर रहेगा।

 


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज आपको किसी जोखिम भरे काम को करने से बचना होगा, नहीं तो समस्या आ सकती है और आपको अपने कामों में विनम्रता बनाए रखें। किसी निवेश संबंधी मामले में  आप सावधान रहे। किसी सरकारी काम में आज आप अधिकारियों से ना उलझे, नहीं तो  आपका वह काम लंबा लटक सकता है, जो लोग विदेश की यात्रा पर जाने की कोशिश में लगे हुए थे, तो उन्हें आज कोई मौका मिल सकता है। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है, जिससे आपको खुशी होगी और आप परिवार में किसी छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी पद व प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला रहेगा। आज आपको लाभ के एक भी अवसर को हाथ से जाने नहीं देना है और आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में आज आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है, जिसका आपको लंबे समय से भय सता रहा था। आपके कुछ मित्र आज आपके लिए मददगार रहेंगे और किसी महत्वपूर्ण काम के पूरा होने से आज आपको खुशी होगी, जिसके बाद आप आप किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आपको नेतृत्व क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा, लेकिन आप अपने रूटीन को बेहतर बनाए रखें, यदि आपने उसमें बदलाव किया, तो वह आपको परेशान होना पड़ सकता है। किसी कानूनी मामले में  आप टांग ना अड़ाएं, नहीं तो आपको उसके लिए कोई दंड भी मिल सकता है। संतान पक्ष की ओर से आप आज किसी काम के पूरा ना होने के कारण निराश रहेंगे, लेकिन फिर भी वह आपको मनाने में कामयाब रहेंगे और विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। आपको किसी सरकारी काम में उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान देना होगा और भाग्य के दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहने वाला है। आपकी आज अपने कुछ सहयोगियों से किसी बात पर झड़प हो सकती है। आपको किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा और आपने यदि अपने किसी काम को कल पर टाला, तो बाद में उसमें समस्या आ सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। आपको सेवा के क्षेत्र से जुड़ने का मौका मिलेगा और आपकी मेहनत और विश्वास आज रंग लाएगी। संतान से आज आप किसी बात पर बहस बाजी में ना पड़े। मामा पक्ष से  आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। कामकाज में आज दिन बेहतर रहने वाला है। आपकी किसी गलती से  पर्दा उठने के कारण आपको निराशा होगी और यदि अपने भविष्य के लिए कोई धन संचय किया था, तो आज आप उसका लाभ उठा सकते है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज आपको लेनदेन के मामले में सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि आज उन्हें किसी गलत योजना में ध्यान लगाना नुकसान दे सकता है। आप साझेदारी में किसी काम के लिए हां ना करें। आपने यदि किसी को धन उधार दिया, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। मित्रों व सहकर्मी  आज आपका पूरा साथ देंगे और आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे ओर आपकी वह ईच्छा पूरी भी अवश्य होगी। आपके आज किसी नए मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात हो सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज आप उत्साहित होकर किसी काम को करेंगे व नौकरी में कार्यरत लोगों कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करके अच्छा नाम कमाएंगे। आपको अपने सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा। कार्य क्षेत्र में आपको कुछ चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है, जिनसे आपको घबराना नहीं है। आप आज अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जो आपके लिए नुकसानदायक रहेंगे। माता-पिता की सेहत के प्रति सचेत रहें।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

बिजनेस कर रहे लोगों को कार्य क्षेत्र में अपने कुछ गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा व उन्हें अपनी चतुर बुद्धि से मात देने के लिए बेहतर रहेगा। जीवनसाथी को आप लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जा सकते हैं, उनके लिए कुछ उपहार भी लेकर आएंगे। आप दोनों के बीच यदि कुछ दुरियां थी, तो वह भी दूर होंगी और प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में भी आज आप आगे बढ़ेंगे। आपकी आप अपने किसी परिजन की ओर से घर में चल रही अनबन को लेकर बातचीत ना करें, नहीं तो वाद-विवाद बन सकता है।

 


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अन्य लोगों से मेलजोल बढ़ाने के लिए रहेगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और मेलजोल की भावना पर भी आप पूरा जोर देंगे। आप बड़ों का आदर व सम्मान बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप कुछ महत्वपूर्ण गतिविधियों में भी हिस्सा लेंगे। संतान से आज आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है, जिससे आप दोनों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न होगी। आपका कोई मित्र  आपको यदि किसी निवेश संबंधी योजना के बारे में बताएं, तो आपको उसमें धन लगाने से बचना होगा।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज अपने कामों से जाने जाएंगे और उन्हें कुछ महत्वपूर्ण चर्चाओं में भी सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपके कुछ धन संबंधित मामले आज तेज रहेंगे, क्योंकि यदि आपने पहले किसी से धन उधार लिया था, तो वह आज आपसे वापस मांग सकते हैं। आपको दान धर्म के कार्यों में भी बढ़ चढ.कर हिस्सा लेंगे। परिवार का कोई आज आप किसी बात को लेकर खरी-खोटी सुना सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आनंदमय रहने वाला है। आपकी रक्त संबंधी रिश्तों में चल रही अनबन दूर होगी और खुशियां बढेगी, लेकिन आप अपने अंदर विवेक व विनम्रता की भावना को बनाए रखें, नहीं तो आप किसी से बहुत कड़वा बोल सकते हैं। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी और कार्यक्षेत्र में आप अपने कामों में बड़प्पन दिखाते हुए आगे बढ़ेंगे और छोटो की गलतियों को नजरअंदाज करेंगे। कार्यक्षेत्र में आज आप अच्छा प्रदर्शन करके अधिकारियों को हैरान कर सकते हैं।

विवाह समारोह में फायरिंग से बाराती की मौत


मुजफ्फरनगर। जनपद के गांव अंतवाड़ा में चढ़त के दौरान बरातियों में आपस में ही कहासुनी हो गई। इस दौरान देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग हो गई। वहीं गोली लगने से एक बराती की मौत हो गई। ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

मेरठ जिले के बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव करीमपुर निवासी समय सिंह के बेटे मनजीत की बरात खतौली थाना क्षेत्र के गांव अंतवाड़ा निवासी स्वर्गीय संदीप के यहां आई थी। बरात में सतीश भी आया हुआ था। चढ़त के दौरान बरात जब खांजापुर चौपले पर पहुंची तो नाचने को लेकर बरातियों के दो पक्षों में कहासुनी हो गई। कहासुनी होती देख सतीश (32) दोनों पक्षा को समझाने के लिए पहुंचा। इसी बीच फायरिंग हो गई, जिसमें गोली सतीश के पेट में जा लगी। वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गए।

उधर, सतीश को घायल देख वहां पर उपस्थित लोगों ने हमलवरों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। हालांकि ग्रामीणों ने उनमें से दो को दबोच लिया। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया।

सपा महासचिव हरेंद्र मलिक के मोबाइल को हैक कर मांगे पैसे


मुजफ्फरनगर । सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक का फोन हैक कर लिया गया। उनकी आईडी से हैकर ने व्हाट्सएप पर उनके परिचितों से पैसे मांगने शुरू किए तो साइबर सेल में शिकायत की गई। पुलिस हैकर का पता लगाने में जुटी है। 

पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक का बुधवार सुबह 10 बजे मोबाइल हैक हो गया। दो बजे उनकी आईडी से व्हाट्सएप के माध्यम से उनके परिचितों से पैसे मांगने शुरू किए गए। समर्थकों ने उनसे संपर्क साधना शुरू किया तो मामला उजागर हो गया।

इसके बाद आनन-फानन साइबर सैल में शिकायत दर्ज कराई गई। साइबर सैल की टीम फोन हैक करने वाले का पता लगाने में जुटी है। हरेंद्र मलिक ने बताया कि जब पैसे मांगे गए तो किसी भी समर्थक को विश्वास नहीं हुआ, उन्होंने बेटे पंकज मलिक और मुझसे बात की। किसी भी समर्थक ने हैकर को पैसा नहीं दिए।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...