गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023

सपा महासचिव हरेंद्र मलिक के मोबाइल को हैक कर मांगे पैसे


मुजफ्फरनगर । सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक का फोन हैक कर लिया गया। उनकी आईडी से हैकर ने व्हाट्सएप पर उनके परिचितों से पैसे मांगने शुरू किए तो साइबर सेल में शिकायत की गई। पुलिस हैकर का पता लगाने में जुटी है। 

पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक का बुधवार सुबह 10 बजे मोबाइल हैक हो गया। दो बजे उनकी आईडी से व्हाट्सएप के माध्यम से उनके परिचितों से पैसे मांगने शुरू किए गए। समर्थकों ने उनसे संपर्क साधना शुरू किया तो मामला उजागर हो गया।

इसके बाद आनन-फानन साइबर सैल में शिकायत दर्ज कराई गई। साइबर सैल की टीम फोन हैक करने वाले का पता लगाने में जुटी है। हरेंद्र मलिक ने बताया कि जब पैसे मांगे गए तो किसी भी समर्थक को विश्वास नहीं हुआ, उन्होंने बेटे पंकज मलिक और मुझसे बात की। किसी भी समर्थक ने हैकर को पैसा नहीं दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...