गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023

कैराना के बाद खतौली के 3.15 फीट के टिंगू जी ने मांगी दुल्हनिया


मुजफ्फरनगर। कैराना में शादी को लेकर चर्चित अजीम मंसूरी के बाद अब खतौली के मिस्टर टिंगू 3.15 फीट के युवक ने पुलिस से दुल्हन दिलाने की गुहार लगाई है। 

खतौली कस्बे के के मोहल्ला ढाकन चौक निवासी दानिश ने कोतवाली पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र इंस्पेक्टर संजीव कुमार को देकर शादी कराने की गुहार लगाई है।

दानिश ने बताया कि उसकी उम्र 23 वर्ष है और कद 3.15 फीट है। उसकी शादी नहीं हो रही है। वो कपड़े की दुकान चलाता है। दानिश का कहना है कि जब छोटे कद के व्यक्ति कैराना निवासी अजीम मंसूरी की शादी हो सकती है तो उसकी शादी क्यों नहीं हो सकती। दानिश चार भाई-बहनों में सबसे छोटा है। उसके तीन भाई और एक बहन है। दानिश ने बताया कि वो इस बार अपने वार्ड से सभासद का चुनाव भी लड़ने की तैयारी कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...