गुरुवार, 26 जनवरी 2023

उपज जिला मुजफ्फरनगर इकाई द्वारा गणतंत्रता दिवस पर अपने कैम्प कार्यालय पर किया ध्वजारोहण



 मुजफ्फरनगर । उपज जिला मुजफ्फरनगर इकाई द्वारा गणतंत्रता दिवस पर अपने कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण किया* मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट के मुजफ्फरनगर इकाई के द्वारा अपने कैंप कार्यालय पर गणतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण जिला अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल ने किया आज गणतंत्रदिवस के शुभ अवसर पर सभी सम्मानित साथियों ने राष्ट्रीय गान गाकर देश के ध्वज को सलामी दी और भारत माता की जय अमर शहीद जिंदाबाद के नारों के साथ अपने देश की अखंडता और संप्रभुता को हमेशा आगे बढ़ाने के लिए हम अपनी पत्रकारिता जीवन पर देश को गौरवमनित करने का कार्य करने की प्रेरणा ली आज के इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल जिला महामंत्री अमरदीप सिंह , विजय गोस्वामी कोषाध्यक्ष, डॉक्टर एम ए तोमर ,शरद शर्मा ,अभिषेक वालिया ,भारतवीर प्रजापति कमल कुमार मित्तल, अमज़द रजा ,शौकीन अली, नदीम , नीरज कुमार , सुशील कुमार, संजीव शंकर महामंडलेश्वर एवं अन्य सभी साथी उपस्थित रहे

दिव्या काकरान सम्मानित, मिले पचास लाख


मुज़फ्फरनगर। जनपद की बेटी अर्जुन अवार्डी पहलवान दिव्या काकरान को महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 जनवरी पर लखनऊ में सम्मानित किया। कामनवेल्थ खेलों में कांस्य जीतने पर उन्हें पचास लाख रुपये की राशि का चेक भी दिया गया।

पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में भव्य परेड का किया गया आयोजन


मुजफ्फरनगर। रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य परेड का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डा संजीव बालियान राज्यमन्त्री भारत सरकार द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस की शुभकानाएं देते हुए पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं भारतीय संविधान व कानून का पालन करने/कराने की शपथ दिलायी गयी। परेड में प्रथम कमाण्डर सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर आयुष विक्रम सिंह, द्वितीय कमाण्डर हेमन्त कुमार क्षेत्राधिकारी अपराध एवं तृतीय कमाण्डर उ0नि0स0पु0 राकेश कुमार गौतम के नेतृत्व मे मार्च पास्ट/प्रदर्शन किया गया। परेड में यातायात पुलिस, सशस्त्र व नागरिक पुलिस, पीएसी, अग्निशमन पुलिस की टुकडियों के अतिरिक्त मोटर साईकिल दस्ता, स्वान दल, रेडियो सैक्शन, विधि विज्ञान इकाई के वाहन, यूपी 112 के वाहन, वज्रवाहन, क्रेन, फायर टैंकर आदि शामिल रहे।

इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा उद्धबोधन किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका/योगदान देने वाले एवं सराहनीय कार्यों में अहम भूमिका निभाने वाले निम्नलिखित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया- 

*सम्मानित किये गये पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण का विवरण-*

1-उ0नि0 स0पु0 श्री महेन्द्र  प्रताप सिह (पुलिस मेडल) 

2-निरीक्षक श्री दिनेश कुमार (अति उत्कृष्ट सेवा मेडल)

3-उ0नि0श्री दुर्गाशंकर वाजपेयी (अति उत्कृष्ट सेवा मेडल)

4-है0का0 राजेन्द्र सिंह (अति उत्कृष्ट सेवा मेडल) 

5-उ0नि0 श्री सूर्यभान सिंह (अति उत्कृष्ट सेवा मेडल)

6-है0का0 आशाराम (अति उत्कृष्ट सेवा मेडल)

7-है0का0 बिजेन्द्र राठी (अति उत्कृष्ट सेवा मेडल) 

8-है0का0 स्वतन्त्रपाल सिंह (अति उत्कृष्ट सेवा मेडल)

9-निरीक्षक श्री किरनपाल (उत्कृष्ट सेवा मेडल)

10-निरीक्षक गोपनीय श्री सुशील कुमार गुप्ता (उत्कृष्ट सेवा मेडल) 

11-उ0नि0स0पु0 श्री सेहन्रपाल (उत्कृष्ट सेवा मेडल)

12-है0का0 रविशंकर (उत्कृष्ट सेवा मेडल)

13-है0का0 विनोद कुमार पाल (उत्कृष्ट सेवा मेडल)

14-निरीक्षक श्री प्रेमप्रकाश शर्मा (सराहनीय सेवा मेडल)

15-है0का0 अशोक कुमार (सराहनीय सेवा मेडल)

इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधि0/कर्म0गण  एवं जनमानस को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात विभिन्न स्कूलो के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन द्वारा मुख्य अतिथि डा संजीव बालियान राज्यमन्त्री भारत सरकार को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। रिजर्व पुलिस लाइन मे 74वें गणतन्त्र दिवस को बहुत हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला न्यायधीश, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक देहात, पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक यातायात सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक लाइन/रेडियो व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण के अलावा गणमान्य व्यक्ति, पुलिस पेंशनर्स, पत्रकार बन्धु एवं माननीय न्यायिक अधिकारीगण तथा प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया




 मुजफ्फरनगर । जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया । मुख्य अतिथि  पवन कुमार गोयल व सुनील कुमार  तथा अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान गाया गया। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथिगण ने सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया, इसी के साथ छात्रों ने सरस्वती वंदना की सुन्दर प्रस्तुति दी। 

गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, वसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस पर छात्रों के द्वारा भाषण, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक नृत्य, आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अन्त में श्री गोपीचंद मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट भी आयोजित किया गया जिसके अन्तर्गत अभिभावकों व अध्यापकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान छात्रों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुरेखा सिंह ने छात्रों को गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी के महत्व से अवगत कराया । उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के सभी नागरिकों को अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करते रहना चाहिए ताकि हम एक जिम्मेदार नागरिक कहलाएँ।

संजय मिश्रा ने किया विभिन्न स्थानो पर ध्वजारोहण

 



मुजफ्फरनगर ।भारत माता की जय जय हिंद आज 26 जनवरी 2023 को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापारी सुरक्षा संगठन द्वारा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ नवीन मंडी गुड मंडी में काशीनाथ एंड कंपनी और बड़ी धूमधाम के साथ ध्वजारोहण राष्ट्रीय गान भारत माता की जय वंदे मातरम देश के वीर शहीदों की जय उद्घोषणा के साथ-साथ मिष्ठान का प्रसाद वितरित किया गया इस ध्वजारोहण मुख्य अतिथि व्यापारियों के हृदय सम्राट संजय मिश्रा अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति अध्यक्ष नवीन मन्डी व्यापार संघ रहे जिन्होंने ध्वजारोहण कर देशवासियों को 74 वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी और व्यापार मंडल के संस्थापक सुरेंद्र मित्तल में अतिथि सहित सभी व्यापारी बंधुओं का स्वागत किया 74 वें गणतंत्र दिवस पर संबोधित करते हुए कहा भारत देश का संविधान हमारी जान की बाजी से भी अधिक प्रिय है इसको बनाए रखना हमारा सभी का दायित्व है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजय मिश्रा सुरेंद्र मित्तल पंडित चमन लाल कुक्की योगेश शर्मा भारत गैस, पंडित रामानुज दुबे शशांक त्यागी अंकुश कुछल खयाली शर्मा मास्टर अनिल शर्मा सचिन शर्मा महामंत्री व्यापार मंडल नमन कुछल अमन कुछल आशीष शर्मा अर्पित कुच्छ ल भूपेन शर्मा चिराग प्रताप त्यागी सहित अन्य व्यापारी बंधु उपस्थित रहे भारत माता की जय वंदे मातरम

नवीन मंडी स्थल में ध्वजारोहण का कार्यक्रम गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में विभिन्न विभिन्न जगह मुख्य अतिथि के रुप मे संजय मिश्रा अध्यक्ष नवीन मन्डी व्यापार संघ अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति मुजफ्फरनगर रहने का व ध्वजारोहण करने का अवसर मिला व राष्टगान गाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि प्रदान की नवीन मंडी स्थल गौशाला ट्रीटमेंट सेंटर जिसमें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण किया और बेसहारा बीमार गोवंश को सर्दी के समय में गुड खिलाकर राष्ट्रीय पर्व मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संजय मिश्रा रोहित सिंघल पंकज जिंदल अनुज चौधरी डॉक्टर डबास सचिन प्रदीप नितिन आकाश उमेश राजेश ठेकेदार राज बिरला भूपेंद्र मोहित रोहित आदि गोसेवक जो दिन-रात गायों की सेवा करते हैं ट्रीटमेंट करते हैं डॉक्टर साहब उपस्थित रहे

लक्ष्मी नारायण मंदिर में अशोक बाठला ने किया बसंत पंचमी पर ध्वजारोहण


मुजफ्फरनगर ।गांधी कॉलोनी लक्ष्मी नारायण मंदिर में बसंत पंचमी  के उपलक्ष में झंडारोहण समाजसेवी एवं भाजपा नेता अशोक  बाटला जी एवं पत्नी श्रीमती अंजू  बाटला के द्वारा किया गया लक्ष्मी नारायण मंदिर में 71 व झंडारोहण मंदिर के प्रधान राकेश हुडिया जी संरक्षक चुन्नीलाल सुनेजा जी सभापति पवन छाबड़ा जी सभासद प्रेमी छाबड़ा जी समाज के गणमान्य लोग एवं समस्त पदाधिकारी गण मातृशक्ति उपस्थित रहे पूजा अर्चना के बाद झंडारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ

भारत तिब्बत सहयोग मंच ने आरएसएस के पथ संचलन पर की पुष्प वर्षा


मुजफ्फरनगर । भारत तिब्बत सहयोग मंच ने  आरएसएस के पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।

 भारत तिब्बत सहयोग मंच मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष विजय वर्मा व प्रांतीय मंत्री रेणुका शर्मा के नेतृत्व में दिनेश पुंडीर उपाध्यक्ष, अंकित उप्पल युवा जिलाध्यक्ष, गौरव नारंग, शोभित, दिग्विजय सिंह, हीरा, विक्की अरोरा आदि लोगों के साथ मिलकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन का स्वागत शिव चौक पर पुष्प वर्षा करके किया। वहां उपस्थित सभी देशभक्तों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष के साथ पूरा वातावरण देश भक्ति का बना दिया उसके पश्चात सभी लोगों ने वहां 26 जनवरी, बसंत पंचमी एवं वीर हकीकत राय बलिदान दिवस को हर्षोल्लास से मनाया। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...