मुजफ्फरनगर । जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया । मुख्य अतिथि पवन कुमार गोयल व सुनील कुमार तथा अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान गाया गया। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथिगण ने सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया, इसी के साथ छात्रों ने सरस्वती वंदना की सुन्दर प्रस्तुति दी।
गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, वसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस पर छात्रों के द्वारा भाषण, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक नृत्य, आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अन्त में श्री गोपीचंद मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट भी आयोजित किया गया जिसके अन्तर्गत अभिभावकों व अध्यापकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान छात्रों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुरेखा सिंह ने छात्रों को गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी के महत्व से अवगत कराया । उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के सभी नागरिकों को अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करते रहना चाहिए ताकि हम एक जिम्मेदार नागरिक कहलाएँ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें