मुजफ्फरनगर ।भारत माता की जय जय हिंद आज 26 जनवरी 2023 को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापारी सुरक्षा संगठन द्वारा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ नवीन मंडी गुड मंडी में काशीनाथ एंड कंपनी और बड़ी धूमधाम के साथ ध्वजारोहण राष्ट्रीय गान भारत माता की जय वंदे मातरम देश के वीर शहीदों की जय उद्घोषणा के साथ-साथ मिष्ठान का प्रसाद वितरित किया गया इस ध्वजारोहण मुख्य अतिथि व्यापारियों के हृदय सम्राट संजय मिश्रा अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति अध्यक्ष नवीन मन्डी व्यापार संघ रहे जिन्होंने ध्वजारोहण कर देशवासियों को 74 वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी और व्यापार मंडल के संस्थापक सुरेंद्र मित्तल में अतिथि सहित सभी व्यापारी बंधुओं का स्वागत किया 74 वें गणतंत्र दिवस पर संबोधित करते हुए कहा भारत देश का संविधान हमारी जान की बाजी से भी अधिक प्रिय है इसको बनाए रखना हमारा सभी का दायित्व है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजय मिश्रा सुरेंद्र मित्तल पंडित चमन लाल कुक्की योगेश शर्मा भारत गैस, पंडित रामानुज दुबे शशांक त्यागी अंकुश कुछल खयाली शर्मा मास्टर अनिल शर्मा सचिन शर्मा महामंत्री व्यापार मंडल नमन कुछल अमन कुछल आशीष शर्मा अर्पित कुच्छ ल भूपेन शर्मा चिराग प्रताप त्यागी सहित अन्य व्यापारी बंधु उपस्थित रहे भारत माता की जय वंदे मातरम
नवीन मंडी स्थल में ध्वजारोहण का कार्यक्रम गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में विभिन्न विभिन्न जगह मुख्य अतिथि के रुप मे संजय मिश्रा अध्यक्ष नवीन मन्डी व्यापार संघ अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति मुजफ्फरनगर रहने का व ध्वजारोहण करने का अवसर मिला व राष्टगान गाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि प्रदान की नवीन मंडी स्थल गौशाला ट्रीटमेंट सेंटर जिसमें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण किया और बेसहारा बीमार गोवंश को सर्दी के समय में गुड खिलाकर राष्ट्रीय पर्व मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संजय मिश्रा रोहित सिंघल पंकज जिंदल अनुज चौधरी डॉक्टर डबास सचिन प्रदीप नितिन आकाश उमेश राजेश ठेकेदार राज बिरला भूपेंद्र मोहित रोहित आदि गोसेवक जो दिन-रात गायों की सेवा करते हैं ट्रीटमेंट करते हैं डॉक्टर साहब उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें