मुजफ्फरनगर। रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य परेड का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डा संजीव बालियान राज्यमन्त्री भारत सरकार द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस की शुभकानाएं देते हुए पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं भारतीय संविधान व कानून का पालन करने/कराने की शपथ दिलायी गयी। परेड में प्रथम कमाण्डर सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर आयुष विक्रम सिंह, द्वितीय कमाण्डर हेमन्त कुमार क्षेत्राधिकारी अपराध एवं तृतीय कमाण्डर उ0नि0स0पु0 राकेश कुमार गौतम के नेतृत्व मे मार्च पास्ट/प्रदर्शन किया गया। परेड में यातायात पुलिस, सशस्त्र व नागरिक पुलिस, पीएसी, अग्निशमन पुलिस की टुकडियों के अतिरिक्त मोटर साईकिल दस्ता, स्वान दल, रेडियो सैक्शन, विधि विज्ञान इकाई के वाहन, यूपी 112 के वाहन, वज्रवाहन, क्रेन, फायर टैंकर आदि शामिल रहे।
इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा उद्धबोधन किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका/योगदान देने वाले एवं सराहनीय कार्यों में अहम भूमिका निभाने वाले निम्नलिखित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया-
*सम्मानित किये गये पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण का विवरण-*
1-उ0नि0 स0पु0 श्री महेन्द्र प्रताप सिह (पुलिस मेडल)
2-निरीक्षक श्री दिनेश कुमार (अति उत्कृष्ट सेवा मेडल)
3-उ0नि0श्री दुर्गाशंकर वाजपेयी (अति उत्कृष्ट सेवा मेडल)
4-है0का0 राजेन्द्र सिंह (अति उत्कृष्ट सेवा मेडल)
5-उ0नि0 श्री सूर्यभान सिंह (अति उत्कृष्ट सेवा मेडल)
6-है0का0 आशाराम (अति उत्कृष्ट सेवा मेडल)
7-है0का0 बिजेन्द्र राठी (अति उत्कृष्ट सेवा मेडल)
8-है0का0 स्वतन्त्रपाल सिंह (अति उत्कृष्ट सेवा मेडल)
9-निरीक्षक श्री किरनपाल (उत्कृष्ट सेवा मेडल)
10-निरीक्षक गोपनीय श्री सुशील कुमार गुप्ता (उत्कृष्ट सेवा मेडल)
11-उ0नि0स0पु0 श्री सेहन्रपाल (उत्कृष्ट सेवा मेडल)
12-है0का0 रविशंकर (उत्कृष्ट सेवा मेडल)
13-है0का0 विनोद कुमार पाल (उत्कृष्ट सेवा मेडल)
14-निरीक्षक श्री प्रेमप्रकाश शर्मा (सराहनीय सेवा मेडल)
15-है0का0 अशोक कुमार (सराहनीय सेवा मेडल)
इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधि0/कर्म0गण एवं जनमानस को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात विभिन्न स्कूलो के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन द्वारा मुख्य अतिथि डा संजीव बालियान राज्यमन्त्री भारत सरकार को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। रिजर्व पुलिस लाइन मे 74वें गणतन्त्र दिवस को बहुत हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला न्यायधीश, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक देहात, पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक यातायात सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक लाइन/रेडियो व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण के अलावा गणमान्य व्यक्ति, पुलिस पेंशनर्स, पत्रकार बन्धु एवं माननीय न्यायिक अधिकारीगण तथा प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें