मंगलवार, 3 मार्च 2020

श्रीभगवान शर्मा को सम्मानित किया


मुजफ्फरनगर। बचन सिह कालोनी की गली न.2 मे वृन्दावन निवासी कथा व्यास संत अमृतदेव योगीराज जी महाराज के मुखारविन्द से तीसरे दिन श्रीमद भागवत कथा श्रद्वालु भाव विभोर हो गये। कार्यक्रम में संयोजक प्रधानपति सरवट श्रीभगवान शर्मा को सम्मानित किया गया।  मुख्य आयोजक संयोजक प्रधानपति सरवट श्री भगवान शर्मा, उषा शर्मा,राजकुमार तायल,अर्चना तायल, हरपाल,कुसुम,सतीश शर्मा,सरोज,सुभाष,सुनीता,सुरेश शर्मा,शशी शर्मा,योगराज,सुखबीरी,के के शर्मा,श्यामलाल धीमान,महेन्द्र शर्मा,कमलेश, सोहनवीर सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग व श्रृद्धालुगण मौजूद रहे। 


करोड़ों की विवादित भूमि पर निर्माण शुरू

मुजफ्फरनगर। रुड़की रोड स्थित नगर पालिका कन्या इंटर कालेज के समीप करोडों की विवादित भूमि पर  रोक के बावजूद भी निर्माण कार्य शुरू हो गया है।  
सूत्रों की माने तो कुछ भू-माफियाओं से मिलकर इस विवादित भूमि पर निर्माण कार्य शुरू किया गया है। शहर के मोहल्ला मल्हूपुरा निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मो. खालिद ने 6 अगस्त 2019 में नगर पालिका कन्या इंटर कालेज के पास स्थित पालिका की करोडों की भूमि पर एक दुकानदार द्वारा कब्जा करने की शासन को शिकायत की थी। मो. खालिद की शिकायत पर नगर पालिका ने इस मामले में 21 अगस्त 2019 में संज्ञान लिया। वहीं इस भूमि को लेकर जांच शुरू कर दी।
नगर पालिका द्वारा उक्त दुकानदार को इस भूमि का बैनामा दिखाने के लिए निर्देश दिए गए। आरोप है कि दुकानदार द्वारा कोई बैनामा नगर पालिका को नहीं दिखाया गया। 29 फरवरी को दुकानदार कुछ दस्तोवज लेकर ईओ के समक्ष उपस्थित हुआ। ईओ ने जांच पूरी होने तक दुकानदार को कोई निर्माण कार्य न कराने की चेतावनी दी। लेकिन इस भूमि पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है।


 पंकज सिंह हत्याकाण्ड का हत्यारोपित आत्मसमर्पण करके जेल गया

मुजफ्फरनगर। कोतवाली पुलिस को धता बताकर पंकज सिंह हत्याकाण्ड का एक और हत्यारोपित मंगलवार को गैंगस्टर कोर्ट से जमानत तुड़वाने के बाद अदालत में आत्मसमर्पण करके जेल चला गया।  बीती 2 फरवरी को आदर्श कालोनी देहरादून निवासी प्रापर्टी डीलर पंकज सिंह का कई गोलियाँ लगा शव जानसठ बस अड्डे के पास खड़ी गाड़ी से कोतवाली पुलिस ने बरामद किया था। मृतक की पत्नी अंशु सिंह ने अपने पति पंकज सिंह की हत्या का आरोप इसके कारोबारी साथियों जितेन्द्र रावत जित्तो निवासी देहरादून, यतेन्द्र चौधरी निवासी मेरठ, रामबीर निवासी मुजफ्फरनगर व सुरेन्द्र उपाध्याय उर्फ रोजी निवासी पक्का बाग खतौली हाल निवासी देहरादून के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। अंशु सिंह के अनुसार हत्या के एक अन्य मामले में पहले से ही टिहरी जेल में बन्द जितेन्द्र रावत ने उसके पति की साजिशन हत्या करायी थी। 


बलात्कार के आरोपी को दस वर्ष की सजा

मुजफ्फरनगर। बालिका का अपहरण कर बलात्कार करने के आरोपी को कोर्ट ने दस वर्ष की सजा सुनाने के साथ ही उस पर 22 हजार रूपये का जुर्माना भी किया है। बताया जा रहा है कि अभियुक्त द्वारा 13 वर्षीया बालिका का घर से अपहरण कर उसके साथ बलात्कार की घटना को कारित किया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना चरथावल पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग में मानिटरिंग सैल द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी की गई, जिसके परिणामस्वरूप न्यायालय एडीजे-8 द्वारा अभियुक्त को 10 वर्ष कारावास व 22 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।कोर्ट ने यह भी आदेश दिये है कि अर्थदंड के 22 हजार रूपये में से 20 हजार रूपये पीडि़ता को दिये जायेंगे। चरथावल थाना क्षेत्र के गावं कान्हाहेडी निवासी मोनू उर्फ अजय पुत्र रामकुमार को कोर्ट ने 10 वर्ष के  कारावास की सजा सुनाई है और उस पर 22 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया है।


अशोक ध्यानचंद ने दिये खिलाडियों को टिप्स


मुजफ्फरनगर। ग्राम बहादरपुर एवं खेडी विरान में गोद लिये गांव में आईएमटी गाजियाबाद एवं चलो खेल की ओर संस्था द्वारा आयोजित विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हाकी के प्रसि( जादूगर मेजर ध्यानचंद के पुत्र अर्जुन अवार्डी अशोक ध्यानचंद ने कहा खेलों को चुनौती के रूप में लेंगे तो निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी। अशोक ध्यानचंद ने कहा कि बचपन से ही खेलों के प्रति रूचि जागकृत करने के लिए बच्चों को दौड़ लगानी चाहिए। उन्ही में आने वाले कल के खिलाडी छिपे है। उन्होंने बच्चों को टिप्स देते हुए कहा कि सिर्फ लग्न से ही अगर आप काम करोंगे तो निश्चित रूप से आपको सफलता मिलेगी। कुश्ती खिलाड़ी सतपाल यादव ने भी कहा कि बच्चे कुश्ती को अपना कैरियर बनाये इस खेल का भविष्य काफी उज्जवल है। उन्होंने हरियाणा की खिलाड़ी बबीता फोगाट और मुजफ्फरनगर की कुश्ती खिलाड़ी दिव्या काकरान का जिक्र करते हुए कहा कि इन दोनों ने अपनी मेहनत के बल पर आज गोल्ड मैडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। लम्बी दौड़ में विदेश में गोल्ड मैडल जीतकर लाने वाले अर्जुन अवाडी गोपाल सैनी ने कहा कि दौड़ से जहां शरीर फिट रहता है वही, खिलाड़ी में नई ऊर्जा का संचार होता है और वह पूरे मनोयोग से अपने खेलों के प्रति समर्पित हो जाता है। दिल्ली सरकार के प्रमुख सचिव रहे विजय शंकर पाण्डेय ने बच्चों को अपना आर्शीवाद देते हुए कहा कि आज के समय में तो बहुत सुविधाएं मिलती है बच्चे उन सुविधाओं का लाभ उठाये और खेलों को करियर बनाने के लिए लगातार प्रयास करते रहे। कार्यक्रम के आयोजक आईएमटी के हैड आॅफ दी गेम्स डिपार्टमेंट डा. कनिष्क पांण्डेय ने कहा कि उन्होंने मुजफ्फरनगर के गांव बहादरपुर और खेडी विरान में यह एक छोटी सी पहल की है इसे सभी का इतना सहयोग मिल रहा है कि भविष्य में मुजफ्फरनगर की धरती देश में नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को पैदा करेगी। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के गांव में उनका प्रयास है कि खेल स्टेडियम का भी निर्माण हो तथा बच्चों को एक ही छत के नीचे सभी खेल सुविधाएं मिले। उन्होनंे सभी आये हुए अतिथियों खासकर संरक्षक श्रीराम कालेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ का विशेष रूप से आभार प्रकट किया। श्रीराम कालेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि उन्होंने इस खेल रूपी यज्ञ में आहूति देने के लिए पूर्ण प्रयास किया है इस गांव के बच्चों के लिए गांव में ही होम थियेटर बना दिया गया है जहां पर खेल चैनल के माध्यम से बच्चों को खेल की शिक्षा दी जायेगी। इस गांव में आउटडोर व इंडोर गेम शुरू कराये जायेंगे। खेलने के लिए बच्चों को किट उपलब्ध करायी जायेगी जिसका आधा खर्च संस्था वहन करेगी और आधा खर्च बच्चों को देना पडेगा। डा. कुलश्रेष्ठ ने कहा कि यह हमारे के लिए बडे गौरव की बात है कि बहादरपुर खेडी विरान में कनिष्क पांडेय ने खेलों का महाकुम्भ शुरू कराने का जो प्रयास किया है वो निश्चित रूप से भविष्य में सफल होगा। कार्यक्रम के दौरान आयोजन में सहयोग करने वाले ग्राम प्रधान बहादरपुर राधेश्याम, खेडी विरान प्रधान इमरान सहित स्कूल की प्रधानाध्यापिकाओं, शिक्षिकाओं एवं कार्यक्रम में सहयोग देने वाले श्रीराम कालेज के शिक्षकों एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एमडीए सचिव महेंद्र नाथ, उपजिलाधिकारी सदर दीपक कुमार, उद्योगपति आलोक स्वरूप, सम्पादक रविंद्र चैधरी, पत्रकार लोकेश भारद्वाज सहित विभिन्न पत्रकारों को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डा. एससी कुलश्रेष्ठ एवं डा. प्रशांत ने किया।


सपा में कई नए पदाधिकारी बनाए गए

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी की अध्यक्षता में एवं शलभ गुप्ता एडवोकेट  के संचालन में एक कार्यक्रम हुआ।
इस कार्यक्रम में  समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी की अध्यक्षता में अलीम सिद्दीकी ने आसिफ अब्बासी को महानगर अध्यक्ष मजदूर सभा  बनाए जाने की घोषणा की। महानगर अध्यक्ष ने इस मौके पर आसिफ अब्बासी  का फूल माला डालकर स्वागत किया और कहा कि हम आशा करते हैं कि समाजवादी पार्टी की नीतियों का प्रचार करेंगे और 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग करेंगे। आसिफ अब्बासी ने कहा कि हम समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार में किए गए कार्यों को लेकर जनता के बीच जाकर समाजवादी पार्टी की सरकार अपने बनाने का काम करेंगे और समाधान करेंगे। इस मौके पर मुख्य रुप से अलीम सिद्दीकी, शलभ गुप्ता एडवोकेट, जुल्फिकार, हाजी अब्दुल रहमान,  रौनक विपिन पाल, विनीत कुमार, रंजन, बबलू, शाहरुख खान, सलमान, इमरान, लोकेश प्रजापति व हसीन अब्बासी आदि मौजूद रहे।


बवाल के चार आरोपियों को 13 को कोर्ट में तलब किया

तोड़फोड़ व हिंसा के मामले में 4 के विरुद्ध एसआईटी ने पहली तीन चार्जशीट दाखिल की
मुजफ्फरनगर। तोड़फोड़ व हिंसा के दर्ज मामलों में जांच कर रही  एस आई टी ने आज तीन मामलों में चार के विरु( चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करदी है  तीनो मामलों में चारों आरोपी हैं।
सीजे एम रविकांत यादव ने दाखिल तीन मामलों में दाखिल की गई चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए आरोपी शहजाद, दिलशाद परचूनिया , सत्तार व मोहम्मद  अजीम को आगामी 13 मार्च को कोर्ट में तलब किया है। सभी चार आरोपी अभी तक जेल में हैं। एस आई टी ने आज कोर्ट में पहली तीन चार्जशीट जांच के बाद तीन अलग अलग मामलों में शहजाद, दिलशाद, सत्तार  व मोहम्म्द अजीम के विरु( आरोप पत्र दाखिल  किए हैं यह सभी आरोपी इन तीन मामलों में आरोपी हैं ओर जेल में हैं यह पहले तीन मामले हैं जिन में आज चार्ज शीट दाखिल की गई है इन मे एक मामला सिविल लाइन व दो मामले कोतवाली के हैं।
गत 20 दिसंबर 2019 को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए परदर्शन के दौरान हिंसा तोड़फोड़ की घटना में पुलिस ने कई मामले दर्ज कर दर्जनो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इनमंे अधिकांश को जमानत मिल चुकी है अभी भी कई जेल में हैं।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...