मुजफ्फरनगर। ग्राम बहादरपुर एवं खेडी विरान में गोद लिये गांव में आईएमटी गाजियाबाद एवं चलो खेल की ओर संस्था द्वारा आयोजित विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हाकी के प्रसि( जादूगर मेजर ध्यानचंद के पुत्र अर्जुन अवार्डी अशोक ध्यानचंद ने कहा खेलों को चुनौती के रूप में लेंगे तो निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी। अशोक ध्यानचंद ने कहा कि बचपन से ही खेलों के प्रति रूचि जागकृत करने के लिए बच्चों को दौड़ लगानी चाहिए। उन्ही में आने वाले कल के खिलाडी छिपे है। उन्होंने बच्चों को टिप्स देते हुए कहा कि सिर्फ लग्न से ही अगर आप काम करोंगे तो निश्चित रूप से आपको सफलता मिलेगी। कुश्ती खिलाड़ी सतपाल यादव ने भी कहा कि बच्चे कुश्ती को अपना कैरियर बनाये इस खेल का भविष्य काफी उज्जवल है। उन्होंने हरियाणा की खिलाड़ी बबीता फोगाट और मुजफ्फरनगर की कुश्ती खिलाड़ी दिव्या काकरान का जिक्र करते हुए कहा कि इन दोनों ने अपनी मेहनत के बल पर आज गोल्ड मैडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। लम्बी दौड़ में विदेश में गोल्ड मैडल जीतकर लाने वाले अर्जुन अवाडी गोपाल सैनी ने कहा कि दौड़ से जहां शरीर फिट रहता है वही, खिलाड़ी में नई ऊर्जा का संचार होता है और वह पूरे मनोयोग से अपने खेलों के प्रति समर्पित हो जाता है। दिल्ली सरकार के प्रमुख सचिव रहे विजय शंकर पाण्डेय ने बच्चों को अपना आर्शीवाद देते हुए कहा कि आज के समय में तो बहुत सुविधाएं मिलती है बच्चे उन सुविधाओं का लाभ उठाये और खेलों को करियर बनाने के लिए लगातार प्रयास करते रहे। कार्यक्रम के आयोजक आईएमटी के हैड आॅफ दी गेम्स डिपार्टमेंट डा. कनिष्क पांण्डेय ने कहा कि उन्होंने मुजफ्फरनगर के गांव बहादरपुर और खेडी विरान में यह एक छोटी सी पहल की है इसे सभी का इतना सहयोग मिल रहा है कि भविष्य में मुजफ्फरनगर की धरती देश में नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को पैदा करेगी। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के गांव में उनका प्रयास है कि खेल स्टेडियम का भी निर्माण हो तथा बच्चों को एक ही छत के नीचे सभी खेल सुविधाएं मिले। उन्होनंे सभी आये हुए अतिथियों खासकर संरक्षक श्रीराम कालेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ का विशेष रूप से आभार प्रकट किया। श्रीराम कालेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि उन्होंने इस खेल रूपी यज्ञ में आहूति देने के लिए पूर्ण प्रयास किया है इस गांव के बच्चों के लिए गांव में ही होम थियेटर बना दिया गया है जहां पर खेल चैनल के माध्यम से बच्चों को खेल की शिक्षा दी जायेगी। इस गांव में आउटडोर व इंडोर गेम शुरू कराये जायेंगे। खेलने के लिए बच्चों को किट उपलब्ध करायी जायेगी जिसका आधा खर्च संस्था वहन करेगी और आधा खर्च बच्चों को देना पडेगा। डा. कुलश्रेष्ठ ने कहा कि यह हमारे के लिए बडे गौरव की बात है कि बहादरपुर खेडी विरान में कनिष्क पांडेय ने खेलों का महाकुम्भ शुरू कराने का जो प्रयास किया है वो निश्चित रूप से भविष्य में सफल होगा। कार्यक्रम के दौरान आयोजन में सहयोग करने वाले ग्राम प्रधान बहादरपुर राधेश्याम, खेडी विरान प्रधान इमरान सहित स्कूल की प्रधानाध्यापिकाओं, शिक्षिकाओं एवं कार्यक्रम में सहयोग देने वाले श्रीराम कालेज के शिक्षकों एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एमडीए सचिव महेंद्र नाथ, उपजिलाधिकारी सदर दीपक कुमार, उद्योगपति आलोक स्वरूप, सम्पादक रविंद्र चैधरी, पत्रकार लोकेश भारद्वाज सहित विभिन्न पत्रकारों को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डा. एससी कुलश्रेष्ठ एवं डा. प्रशांत ने किया।
मंगलवार, 3 मार्च 2020
अशोक ध्यानचंद ने दिये खिलाडियों को टिप्स
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें