बुधवार, 10 नवंबर 2021

और जहरीली हुई शहर की हवा, एक्यूआई 415 पर


मुजफ्फरनगर । लगातार प्रदूषण से शहर की हवा में जहर धूल रहा है। शहर में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 415 के खतरनाक स्तर पर दर्ज किया गया। 

बढते प्रदूषण के कारण हवा जहरीली हो गई है। जनपद में अधिकांश दमा के बीमार लोगों को सांस लेने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। तमाम कोशिशों के बावजूद भी प्रदूषण विभाग बढ़ते प्रदूषण को रोक पाने में नाकामयाब हो रहा है। प्रदूषण विभाग द्वारा जारी ताजा जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनर का प्रदूषण स्तर रात नौ बजे 415 के औसत स्तर पर रहा। पीएम 2.5 व पीएम 10 खतरनाक स्तर पर हैं। प्रदूषण विभाग का मानना है कि सूर्योदय के समय मौसम में नमी आदि होने के चलते प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज किया जाना आम बात है। बता दे कि 300 से 400 के बीच इसको बेहद खराब माना जाता है। जबकि 400 से 500 के बीच हवा की गुणवत्ता को गंभीर की कैटगरी में रखा गया है। इसके बाद जब हवा में प्रदूषण का स्तर अगर 500 से ऊपर चला जाए तो यह आपातकाल जैसी स्थिति हो जाती है। क्षेत्रिय प्रदूषण अधिकारी अंकित सिंह के अनुसार प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए टीम काम कर रही हैं। वही उन्होंने बताया कि प्रदूषण के स्तर को बढ़ने पर हमें कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। जिससे हमें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। सबसे पहले अगर प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा है। तो हमें बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए। खास तौर पर उम्रदराज लोगों को बाहर नहीं निकलना चाहिए। बता दें कि शहर एक बार फिर जहरीली हवा की चपेट में आ गया है। जहां सांस लेना दूरभर हो गया है। सबसे बड़ी चिंता कि बात ये है कि जनपद मुजफ्फरनगर में प्रदूषण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। यहां प्रदूषण सबसे खतरनाक स्तर पर पहुंच सकता है।

जानसठ मंडल में मतदाता सूची पुनरीक्षण की कार्यशाला का आयोजन

 



 मुजफ्फरनगर।जानसठ मंडल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व एवं जिला नेतृत्व के आदेश अनुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण की कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमें मंडल के प्रभारी जितेंद्र त्यागी व जिला मंत्री सुधीर खटीक मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता रहे, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने की एवं संचालन मंडल महामंत्री रोहित खत्री ने किया

उन्होंने बताया कि मंडल के प्रत्येक बूथ पर 100 नए भाजपा सदस्य बनाने हैं और प्रत्येक मंडल में 1000 नई वोट बनाने का भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है जिसको सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्ण करने का लक्ष्य दिया है।

जिसमें मुख्य रुप से एलडीबी के चेयरमैन बृजेश रस्तोगी, मंडल उपाध्यक्ष महेश चंद शर्मा, रामधारी कश्यप, सुभाष उपाध्याय, धर्मदत शर्मा, मंडल महामंत्री धर्मेश सैनी, पूर्व मंडल महामंत्री योगेंद्र चौधरी, मंडल मंत्री कुशल पाल, पंकज कश्यप, प्रेम सिंह, अनिल बाल्मीकि, मंडल कोषाध्यक्ष आदित्य रस्तोगी, मीडिया प्रभारी अनुज सैनी, रामनिवास प्रजापति, श्याम सुंदर वर्मा, प्रशांत गच्चा, पुष्पेंद्र राजपूत, संजय कुमार, नवीन कटारिया, प्रवीण पाल, राजू वाल्मीकि, विकास राजपूत, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रेखा प्रजापति, शाहबाज जैदी, गौरव बाल्मीकि, अमित बाल्मीकि, नेपाल सिंह, अनुज कुमार, नितिन कुमार, सचिन कुमार, किरण आर्य, शाहनजर कुरैशी, अशोक कर्णवाल, दीपक चंचल, राहुल राजपूत, जयचंद, नीरज अहलावत, मांगेराम शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नई मंडी में भाजपा नेताओं ने लगाया अपना कुनबा बढ़ाने के लिए सदस्यता कैम्प


मुजफ्फरनगर ।नई मंडी मंडल द्वारा चौड़ी गली के चौराहे पर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनने के लिए भाजपा का सदस्यता अभियान कैम्प लगाया गयाा। कैम्प में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मेरा परिवार भाजपा परिवार के अंतर्गत भाजपा से जुड़ने के लिए सभी से 7505403403 पर मिस्ड कॉल कराके सबको भाजपा से जुड़ने के लिए निवेदन किया और सबको सदस्य बनाया। राज्य मंत्री ने बताया कि भाजपा पार्टी हमेशा" सोच ईमानदार काम दमदार" और राष्ट्रहित के लिए कार्य करती है इसलिये भाजपा से जुड़ने के लिए मिस्ड कॉल करके सदस्य बनकर राष्ट्रहित में योगदान करें। 

  कैम्प में नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर, मंडल प्रभारी बबीता गुप्ता,महामंत्री डॉ अशोक और पवन छाबड़ा,सभासद विकास गुप्ता,विपुल भटनागर और प्रियांशु जैन,जिला कार्यकारिणी सदस्य विशाल गर्ग,मंडल मंत्री सीमा शर्मा ,महिला मोर्चा से साक्षी शर्मा,सुरेश जैन उपस्थित रहे।




मुजफ्फरनगर में गुरुवार को नहीं चलेंगी ई रिक्शा


मुजफ्फरनगर । गुरुवार को पूर्व  मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आगमन को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस ने ई-रिक्शा चालकों के लिए की गाइडलाइन जारी कल आदेश दिया है कि सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक नगर में ई-रिक्शा नहीं चलेंगी। इसका उल्लंघन करने वाले ई रिक्शा चालकों पर कड़ी कार्रवाई व जुर्माना लगाया जाएगा। 

 इस बीच कल पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है। जीआईसी मैदान में हेलीपैड तैयार किया गया है जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फ्लीट के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया और जीआईसी मैदान से सपा नेता हरेंद्र मलिक के घर तक फ्लीट के प्रस्थान की रूपरेखा तैयार की ओर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

मिमलाना में अवैध पेट्रोल पंप सील


मुजफ्फरनगर। 
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिमलाना में अवैध रूप से चल रहा पेट्रोल पंप सील कर दिया गया है। 

एक सूचना पर अधिकारियों ने छापेमारी कर पेट्रोल पंप को सील किया। उक्त पेट्रोल पंप मौजूदा ग्राम प्रधान सदाकत अली का बताया जा रहा है। गत कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इस पेट्रोल पंप की वीडियो वायरल हो रही थी। इसके बाद आज अधिकारियों के साथ पहुंची टीम ने इसे सील कर दिया। 

मुजफ्फरनगर में दस डिग्री से नीचे पारा, बढेगी ठंड


मुजफ्फरनगर । मौसम में बदलाव के बीच रातें ठंडी हो गई हैं। इसके चलते तापमान दस डिग्री से नीचे आ गया है। दिन में धूप के चलते थोड़ी राहत है। मौसम विभाग के अनुसार ठंड का यह दौर जारी रहेगा। बदलते मौसम के बीच सर्दी जुकाम और वायरल बुखार की समस्या बढ़ रही है। 

मुज़फ्फरनगर में आज का तापमान 

अधिकतम 28.2

न्यूनतम 9.7

आर्द्रता 84%

चिकित्सकों का कहना है कि ठंड के मौसम के शुरुआती दौर में शरीर के तापमान को बैलेंस रखने के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है ताकि बीमार न पड़ें। हल्की ठंड को लोग नजरअंदाज करते हैं जो घातक है। वर्तमान समय में दिन में हल्का गर्म, जबकि सुबह व शाम और रात में ठंड का अनुभव होने लगा है। रात में ठंड बढ़ जाती है। यह प्रक्रिया ठंड जनित बीमारी को आमंत्रण देता है। इसलिए बीत रहे समय में बुढ़े, बुजुर्ग व बच्चों पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। ठंड का बचाव करते हुए गर्म कपड़े पहने। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को इस मौसम में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। सुबह में टहलना जरूरी है। लेकिन गर्म कपड़े पहनकर ही टहलें। बुजुर्ग अल सुबह टहलने से बचें। दिन और रात में हल्का गर्म पानी व गर्म भोजन का ही सेवन करें। ऐसा न हो कि दिन में ठंडा पानी व रात में गर्म पानी का सेवन करें। ऐसा करने से सर्दी, जुकाम होने का डर रहता है। हृदय रोगी,उच्च रक्तचाप के रोगी को खास सावधानी बरतने की जरूरत है। साथ ही ड्राई फ्रूट व फल का सेवन ज्यादा करें। ठंड के मौसम में योग-व्यायाम निश्चित रूप से करनी चाहिए।शाम होते ही शरीर को पूरी तरह ढक लेनी चाहिए। किसी भी तरह के परेशानी होने पर चिकित्सक से अवश्य सलाह लेनी चाहिए।

अब चुनावी दबंगों और गुंडों का होगा इलाज


मुजफ्फरनगर । चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 2022 आगामी विधान सभा निष्पक्ष एंव शांतिपूर्ण कराने उद्देश्य से कानून व्यवस्था को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की उन्होंने सभी एसडीएम व क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत/विधानसभावार अराजकतत्वों को चिन्हित किये जाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाये। अराजकतत्वों को मुचलका पाबन्द किया जाये। उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव निर्भीक एवं निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना है। असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर लिया जाये। समस्त एस0डी0एम0 एवं सीओ भी नियमित रूप से अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रह कर यह सुनिश्चित करें कि क्रिटीकल व वनरेबल बूथ को चिन्हित कर लिया जाये।

उन्होंने कहा कि क्रिटीकल व वनरेबल बूथ पर जाकर उसके बारे में जानकारी हासिल करेगे। उनकी रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम व सीओ स्तर पर उनका सत्यापन होगा, सत्यापन होने के उपरान्त रिपोर्ट प्रेषित की जाये। ओर  पता लगाये कि मतदाताओ को किसी भी कारण वश वोट डालने में भय तो नही है। 

थानों पर एक बैठक आयोजित करा ली जाये और पूर्व मे हुये चुनाव बूथों की गतिविधियो पर विशेष धयान दिया जाये जहा पर अचार सहिंता का उलंघन हुआ हो अपराधी तत्वों पर एफआइआर दर्ज हुई हो जिला बदर हुये हो उनकी जानकारी गुन्डा ऐक्ट जैसे अपराधियों को चिन्हित कर लें । असलाओ के सत्यापन की कार्यवाही सुनिश्चित करें । एसडीएम व सीओ सयुक्त रूप से प्रधानों, पूर्व प्रधानों संग बैठक कर लें ।

इस अवसर पर एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय , एसपी क्राइम प्रशान्त कुमार प्रसाद, एसडीएम जानसठ  जयेन्द्र कुमार, एसडीएम सदर परमानन्द झा, एसडीएम खतौली जीत सिंह राय , समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं थानाध्यक्ष तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

प्रवीण पीटर को बताया बेगुनाह


मुजफ्फरनगर । अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन कीएक बैठक अध्यक्ष राहुल गोयल की अध्यक्षता में और संगठन मंत्री पवन बंसल के संचालन में श्री कदीम अग्रवाल सभा में संपन्न  हुई जिसमे नगरपालिका परिषद, मुजफ्फरनगर के सभासद प्रवीण कुमार मित्तल "पीटर" की गिरफ्तारी व उन्हें जेल भेजे जाने के कृत्य की कड़ी भर्त्सना की गई,  वक्ताओं ने कहा कि लोक सभा, विधान सभा में भी अगर कोई मामला होता है तो सदन के अन्दर निपटा लिया जाता है पुलिस प्रकरण नहीं बनाया जाता, सदन के अन्दर मामले का पटाक्षेप हो जाने व पीटर द्वारा खेद व्यक्त करने  के बावजूद उनके खिलाफ की गई कार्यवाही घोर निंदनीय है और कहा गया है कि नई मंडी के सभासद विपुल भटनागर के ऊपर जो धाराएं लगाई गई उनकी भी घोर निंदा की गई वह भी बेगुनाह जनप्रतिनिधि हैं

एक ऐसे धनाढ्य व्यक्ति द्वारा जो प्रथम श्रेणी का अधिकारी है व लाखों रुपए वेतन लेने के बावजूद नगरपालिका परिषद की अपने से संबंधित समस्याओं के प्रति लगभग उदासीन है, सभासदों का उपहास उड़ाता है व धनी एवं उच्च पद पर होते हुए अपने से गरीब व कमजोर सभासद को सिर्फ इस वजह से की सभासद वैश्य अग्रवाल समाज से है एससी एसटी एक्ट में फसा कर उन्हें जेल भिजवा रहा है, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उक्त कृत्य की कड़ी निन्दा करते हुए संबंधित अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने, अपने उत्तरदायित्वों के प्रति उदासीन रहने के लिए उनकी जांच करने व ऐसे अधिकारी को जनहित में निलम्बित करने के साथ साथ सेवा से बर्खास्त किया जाए एवं प्रशासन से मांग करती है की प्रवीण पीटर के खिलाफ लगाए गए झूठे आरोपों की निष्पक्ष जांच के साथ उन्हें जेल से तुरन्त रिहा करने की मांग करती है l बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष राहुल गोयल संगठन मंत्री पवन बंसल महामंत्री शशिकांत गर्ग एडवोकेट श्रवण गुप्ता अनिल महेश्वरी पप्पू जिंदल शुभम अरविंद गोयल सुनील गर्ग नवीन ठेकेदार प्रदीप गुप्ता प्रवीण गुप्ता मास्टर ब्रह्म स्वरूप जी अनिल तायल आदि मौजूद थे। 

शुकतीर्थ आश्रम में हुई लूट का खुलासा, चार गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने शुकतीर्थ के आश्रम में हुई लूट की घटना का किया अनावरण कर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार उनके कब्जे से अवैध शस्त्र व लूटा हुआ माल बरामद किया है। 

थाना भोपा क्षेत्र में भजनान्नद आश्रम शुक्रताल में बाबा के साथ हुई लूट की घटना एवं उसके बाद गंगा घाट पर दान पात्र तोडकर हुई चोरी व आश्रमों में चोरी की गयी थी। जिनके सम्बन्ध में थाना भोपा पर अभियोग पंजीकृत किये गये थे। घटनाओं का अनावरण करते हुए थाना भोपा पुलिस द्वारा शुक्रताल सच्चाधाम आश्रम के पास 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम प्रवीन पुत्र स्व धर्मवीर सिंह निवासी मौहल्ला शिवधाम कालोनी करोडी की चक्की के पास ग्राम शुक्रताल थाना भोपा, शिवा पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम मीरापुर थाना कोतवाली जनपद बिजनौर हाल पता मौ0 शिव धाम गायत्री धाम के पीछे ग्राम शुक्रताल थाना भोपा,  शुभम पुत्र धर्मपाल निवासी मौलाहैडी थाना मंसूरपुर व गोपाल पुत्र सुदामा बिहारी निवासी ग्राम सुजपुरा थाना मदारपुर जनपद सिवान बिहार हाल निवासी मौ0 शिवधाम आश्रम के पास ग्राम शुक्रताल थाना भोपा हैं। 

उनके पास से एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस 315 बोर,  एक तमंचा 12 बोर मय दो जिंदा कारतूस 12 बोर, एक अदद मोबाईल फोन micromax कम्पनी (सम्बन्धित मु0अ0सं0 344/21 धारा 394/411 भादवि), एक सिलैण्डर इण्डेन कम्पनी का (सम्बन्धित मु0अ0सं0 344/21 धारा 394/411 भादवि), एक अदद ड्राईवे लाईसैंस रामसरण (सम्बन्धित मु0अ0सं0 344/21 धारा 394/411 भादवि), 13000 रूपये नकद (सम्बन्धित मु0अ0सं0 344/21 धारा 394/411 भादवि, (भजनानन्द आश्रम की लूट के), 8000 रूपये नकद (सम्बन्धित मु0अ0सं0 365/21 धारा 457/380/411 भादवि (गंगा घाट दान पत्र चोरी शुक्रताल), 3 बण्डल बिजली का ऐल्यूमिनियम तार एल0टी0 लाईन (सम्बन्धित मु0अ0सं0 353/21 धारा 136/138 विद्युत अधिनियम )  और एक अदद आला नकब बरामद किए गए। अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर अभियुक्त है, जिनपर शराब तस्करी, चोरी, शस्त्र तस्करी आदि के अभियोग पंजीकृत है एवं आस-पास के जनपदों में अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

अवैध खनन के पांच ट्रकों समेत आठ गिरफ्तार

 

मुजफ्फरनगर । पुलिस ने आठ अभियुक्तों को पांच ट्रक मय ओवरलोड चोरी की अवैध खनन सामग्री सहित  गिरफ्तार किया है। 

थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा दौराने गश्त दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर चोपडा होटल के सामने से उत्तराखण्ड राज्य भोगपुर से चोरी की अवैध खनन सामग्री ट्रकों मे ओवर लोड भरकर ले जाते समय 08 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। दौराने पूछताछ बताया कि यह सामग्री लक्सर से भरकर लायी गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम निसार पुत्र मौहर्रम अली निवासी कांसी सोलाना थाना परतापुर जनपद मेरठ, अहमद पुत्र महताब निवासी हुसैनबाद भनवाडा थाना रतनपुरी, आजाद पुत्र रफिया निवासी नगला थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर, आसमौहम्मद पुत्र याद इलाही निवासी नगली थाना किठौर, आदिल पुत्र आबिद निवासी खरदौनी थाना इन्चौली जनपद मेरठ, राकिब पुत्र शाहिद निवासी सिकरोडा थाना मंसूरी जनपद गाजियाबाद, आजाद पुत्र जब्बार निवासी ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ व सलीम पुत्र खुर्शेद निवासी मौ0 मौसम खानी कस्बा व थाना किठौर जनपद मेरठ हैं। 

उनके पास से ट्रक नं0 UP 12 BT 4376 (बजरी से भरा हुआ )   कुल वजन 78170 किलो, ट्रक नं0 UP 12 BT 1182 (बजरी से भरा हुआ)     कुल वजन 68495 किलो, ट्रक नं0  UP 15 ET 0073 (बजरी से भरा हुआ )  कुल वजन 69950 किलो, ट्रक नं0  UP 14 ET 9323 (बजरी से भरा हुआ )   कुल वजन 55123 किलो व ट्रक नं0 UP 15 DT 0693   (बजरी से भरा हुआ)    कुल वजन 68720 किलोग्राम बरामद किए गए।

मुजफ्फरनगर और मेरठ के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट घोषित


 मेरठ। बाबरी विध्वंस की 29 वीं बरसी के मौके पर 6 दिसंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ और मुजफ्फरनगर समेत तकरीबन नो रेलवे स्टेशन और कई अन्य धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने के धमकी भरी पत्र से समूचे जोन में हाई अलर्ट घोषित करते हुए कड़ी निगरानी शुरू कर दी गई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आने जाने वाली तमाम रेलगाड़ियों व अन्य वाहनों की सघन चेकिंग करवाई जा रही है। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को और अधिक कडी करते हुए जीआरपी थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।बुधवार को पुलिस की ओर से बताया गया है कि मंगलवार देर शाम मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक के नाम डाक से भेजे गये इस पत्र में धमकी दी गई है कि अगामी 26 नवम्बर और छह दिसम्बर को आतंकवादी घटना को अंजाम दिया जायेगा। पत्र में कहा गया है कि अपने जिहादी साथियों की मौत का बदला लेने के लिये हमारे द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है।स्टेशन मास्टर आरपी सिंह ने बताया कि मेरठ के अलावा गाजियाबाद, हापुड़, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, खुर्जा, कानपुर, लखनऊ, शाहजहापुर और प्रयागराज के नाम भी डाक से भेजे गये पत्र में दिये गये है। उन्होंने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एहतियातन आने जाने वाली तमाम रेल गाड़ियों की सघन चौकिंग करवाई जा रही है।मेरठ सिटी स्टेशन जीआरपी प्रभारी विजय कांत सत्यार्थी का कहना है कि बम डिस्पोजल टीम के साथ स्टेशन पर पुलिस द्वारा सघनता के साथ चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मैटल डिटैक्टर की मदद से भी स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों के सामान की चैकिंग भी की जा रही है।

अखिलेश यादव के ट्वीट का डा संजीव बालियान ने दिया करारा जवाब


मुजफ्फरनगर । पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ट्वीट का मंत्री संजीव बालियान ने करारा जवाब देते हुए कहा कि अखिलेश जी आप तो दंगों के दौरान सैफई महोत्सव कर रहे थे।

केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान द्वारा सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन ग्रामीण परिवेश से निकलकर आ रहे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए किया गया था जिसका आज मंत्री ने समापन कर ट्वीट जारी किया था जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सांसद खेल स्पर्धा के आयोजन का उपहास उढ़ाते हुए ट्वीट जारी किया जिसमे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने ट्वीट किया फिर केंद्रीय  मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान  ने तुरंत पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री को जबाब दिया ओर कहा कि आपने तो मुजफ्फरनगर 2013 के दंगों के दौरान सैफई महोत्सव का आयोजन किया था।

बालिका को दिल्ली लेजाकर किया दुष्कर्म, आरोपी दोषी करार


मुजफ्फरनगर । 15 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार में आरोपी ज़ाहिद दोषी करार दिया गया है। कोर्ट द्वारा 11 नवंबर को सज़ा सुनाई जाएगी। आरोपी ने पीड़िता को बहलाकर दिल्ली लेजाकर बलात्कार किया था। 

गत19 जुलाई 2016 को ग्राम ककरौली से बहला फ़ुसलाकर दिल्ली में एक कमरे में बलात्कार के मामले में आरोपी ज़ाहिद को  बलात्कार का दोषी ठहराया गया है। सज़ा आगामी 11 नवंबर को सुनाई जाएगी। मामले की सुनवाई विशेष अदालत पोक्सो के ज़ज़ संजीव किमर तिवारी की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक दिनेश शर्मा व मनमोहन वर्मा ने 7 गवाह पेश कर पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 19 जुलाई 2016 को ग्राम ककरौली के दो नाबालिग बच्चों द्वारा 15 वर्षीय बालिका को बुलाकर आरोपी ज़ाहिद के घर ले गए। जहां पीड़िता को कार में दिल्ली लेजाकर एक कमरे में उसके साथ ज़ाहिद ठहर गया और बलात्कार किया। पुलिस ने  आरोपी ज़ाहिद  को गिरफ्तार कर 376 506 आई पी सी व 3/4पोक्सो अधिनियम में मामला दर्ज किया। दो नाबालिग आरोपियों के विरुद्ध मामला बाल न्यायालय में भेजा  आज मुख्य आरोपी ज़ाहिद को पोक्सो कोर्ट में दोषी ठहराया गया है।

अंजू अग्रवाल ने पंडित विष्णु शर्मा को दी श्रद्धांजलि



मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा आज विष्णु लोक पहुंचकर स्वर्गीय पंडित विष्णु शर्मा जी की प्रथम पुण्यतिथि पर हो रहे यज्ञ में आहुति दी और उन्हें याद किया। 

आज गांधीनगर स्थित विष्णु लोक पर पंडित विनय शर्मा द्वारा अपने दादा एवं विष्णु लोक के संस्थापक पंडित विष्णु शर्मा जी की प्रथम पुण्यतिथि पर विशेष पूजा-अर्चना रखी गई। वहां पहुंचने पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल का पंडित विनय ‌शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी व हेमंत शर्मा द्वारा माला एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया। पालिका अध्यक्ष द्वारा सर्वप्रथम पंडित जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और वहां हो रहे यज्ञ में आहुति दी। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने कहा मेरा पंडित विष्णु शर्मा जी से विशेष लगाव था। मैं अक्सर उनके पास आया करती थी। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा पंडित जी ने देश दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए पंडित विनय शर्मा भी विष्णु लोक को और आगे लेकर जाएंगे। जहां तक विष्णु शर्मा जी की बात है उनकी कमी को भी पूरा नहीं कर सकता। मैं परम पिता परमात्मा से प्रार्थना करती हूं कि भगवान उन्हें अपने चरणों में जगह दे।

नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर हवन यज्ञ का शुभारंभ किया पंडित अमित तिवारी पंडित कमलेश तिवारी पंडित अशोक शुक्ला पंडित दिनेश वशिष्ठ पंडित अवधारणा शास्त्री के द्वारा हवन यज्ञ संपन्न हुआ विष्णु लोक के संयोजक विनय पंडित ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया इस अवसर पर पंडित उमादत्त शर्मा पंडित राम प्रकाश शर्मा पंडित जय भगवान शर्मा पंडित अरविंद राज शर्मा संतोष शर्मा सुभाष चौधरी तरुण पाल जिला पंचायत सदस्य सुभाष चंद्र त्यागी हेमंत कुमार अश्वनी शर्मा विनोद सिंह मनुषी नितिन शर्मा अंकुर गोस्वामी अलका शर्मा नीलम शर्मा गौहर सिद्दीकी आदि अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी मेरठ से पंडित स्वामी कृष्ण स्वरूप ब्रहमचारी जी ने ज्योतिषी पंडित विष्णु शर्मा को प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।



खाटू श्याम जन्मोत्सव पर होंगे भव्य आयोजन

 



मुजफ्फरनगर। श्रीगणति खाटूश्याम मंदिर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान भीमसैन कंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान श्री खाटू श्याम जी की शोभा यात्रा आगामी १२ नवंबर को प्रातः ११ः०० बजे से निकाली जाएगी। यह यात्रा नई मंडी रजवाहा रोड बाबूराम गेट के सामने से मुनीम कॉलोनी जैन कन्या इंटर कॉलेज, नई मंडी बिजली घर, संकीर्तन भवन के बराबर से गौशाला रोड, लक्ष्मी स्वीट्स व पुरानी गुड मंडी रोड से होते हुए भोपा पुल के बराबर से गौशाला रोड डॉक्टर राजवंशी हॉस्पिटल के चौराहे से बड़ी धर्मशाला वकील रोड से हेतराम स्वीट्स बाजार से बिंदल बाजार मेहता क्लब डाकखाना रोड होती हुई वापस मंदिर पर संपन्न होगी। शोभायात्रा में तीन बैंड, ढोल, ८ झांकियां शामिल होंगी। बाबा श्याम का पुष्प वर्षा से अभिनंदन किया जाएगा। इस अवसर पर यात्रा मार्ग को झण्डों व तोरण द्वार से सजाया जा रहा है। दिनांक १३ नवंबर को मेहंदी उत्सव मंदिर प्रांगण में, १४ नवंबर को निशान यात्रा शिव चौक से प्रारंभ होकर झांसी रानी, टाउन हॉल रोड, मदन स्वीट्स, भोपा पुल, गौशाला रोड, पीठ बाजार, जनरल बाजार, स्वीट कॉर्नर के बराबर से डाकखाना रोड होती हुई मंदिर प्रांगण में संपन्न होगी। रात्रि में ९ः०० बजे से प्रभु क्षेत्र बाबा जागरण के मुख्य भजन गायक राजू बावरा बबलू भाई म्यूजिकल ग्रुप द्वारा किया जाएगा। १५ नवंबर को रात्रि में ७ः०० बजे बधाई उत्सव के उपरांत भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।प्रेसवार्ता के दौरान मंदिर के संस्थापक संरक्षक प्रमुख समाजसेवी भीमसैन कंसल, मंदिर प्रधान अशोक गर्ग, कैलाश चंद ज्ञानी, जेपी चचा, रजत राठी, अम्बरीश गर्ग, विकास उर्फ कन्नू, रजत गोयल, प्रतीक कंसल, लोकेश गोयल, शंशाक राणा, अंकित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

सिंघु बॉर्डर पर फांसी पर लटका मिला किसान का शव

 


नई दिल्ली। सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन में शामिल एक किसान का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। बुधवार सुबह शव मिलने से  हड़कंप मच गया है।

सूत्रों के अनुसार, मृतक किसान का नाम गुरप्रीत सिंह है। वह पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के अमरोह तहसील के रुड़की गांव का रहने वाला था। गुरप्रीत सिंह बीकेयू सिद्धपुर से जुड़ा था। फिलहाल यह पता नहीं चला है कि किसान ने हत्या की है या आत्महत्या। कुंडली थाने की पुलिस दोनों एंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता लगेगा।

खतौली जानसठ की सीमा पर बैंक मित्र से 4 लाख की लूट

 


मुजफ्फरनगर । बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। दिनदहाड़े बैंक मित्र से तकरीबन 4 लाख की लूट कर बदमाश मौके से फरार हो गए। 

मिली जानकारी के अनुसार खतौली जानसठ थाना क्षेत्रों की सीमा पर हथियारबंद अज्ञात बदमाशों ने बैंक मित्र के साथ मारपीट कर 4 लाख की लूट को अंजाम दिया। जिसके बाद मामला सीमा विवाद में लिपट कर रह गया।

बुधवार को बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर एक युवक को घायल कर दिया और उससे दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। वहीं पुलिस मामले को लेकर सीमा विवाद में उलझ गई।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ग्रामीण बैंक का सीएससी पॉइंट चलाने वाले युवक से बदमाशों ने चिंदौड़ी के निकट दो लाख रुपये लूट लिए। बताया गया कि युवक द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने उसके सिर में तमंचे का बट मारकर घायल कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर खतौली और जानसठ पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों थानों की पुलिस में सीमा विवाद में उलझ गई। जानकारी के अनुसार खतौली के मोहल्ला सैनी नगर निवासी दीपक चिंदौड़ी गांव में ग्रामीण बैंक का सेंटर चलाता है। बुधवार सुबह खतौली से बाइक पर सवार होकर वह सेंटर के लिए निकला था। मीरापुर से पहले मोड़ पर बाइक सवार बदमाशों ने दीपक को रोक लिया और नगदी लूट ली। बदमाशों ने तमंचे की बटों से दीपक के सिर में कई वार किए। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। पीडि़त के शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे। पुलिस को मामले की जानकारी दी गईए खतौली और जानसठ पुलिस मौके पर पहुंची।  लेकिन दोनों थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।

शहर की हवा हुई घुटन भरी

 


मुजफ्फरनगर । जिले में प्रदूषण के हालात दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। जहाँ आज ए क्यू आई 410 से अधिक रिकॉर्ड किया गया है। पिछले कुछ दिनों से 350 से लेकर 400 के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा था। जिसके चलते शहर सहित जिले में प्रदूषण के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। घुटन भरी हवा में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। 

आज का पंचांग एवँ राशिफल 10 नवंबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 10 नवंबर 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - कार्तिक*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - षष्ठी सुबह 08:25 तक तत्पश्चात सप्तमी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढा शाम 03:42 तक तत्पश्चात श्रवण*

⛅ *योग - शूल सुबह 09:11 तक तत्पश्चात गण्ड*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:22 से दोपहर 0147 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:48* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:57*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - संत जलारामजी जयंती, सप्तमी क्षय तिथि*

💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞रुका हुआ धन प्राप्ति के लिए आप 

गुलाब के फूल में कपूर का टुकड़ा रख दें। फिर शाम के समय फूल में एक कपूर जला दें और फूल को देवी दुर्गा को चढ़ा दें। इससे आपको आपका रुका हुआ धन भी प्राप्त होगा। यह कार्य आप कभी भी शुरू करके कम से कम 43 दिनों तक जरूर करें।


🌷 *गौ-पूजन से सौभाग्यवृद्धि* 🌷

➡ *11 नवम्बर 2021 गुरुवार को गोपाष्टमी पर्व है ।*

🐄 *कार्तिक शुक्ल अष्टमी को ‘गोपाष्टमी’ कहते हैं | यह गौ-पूजन का विशेष पर्व है | इस दिन प्रात:काल गायों को स्नान कराके गंध-पुष्पादि से उनका पूजन किया जाता है | इस दिन गायों को गोग्रास देकर उनकी परिक्रमा करें और थोड़ी दूर तक उनके साथ जायें तो सब प्रकार की अभीष्ट सिद्धि होती है | सायंकाल जब गायें चरकर वापस आयें, उस समय भी उनका आतिथ्य, अभिवादन और पंचोपचार-पूजन करके उन्हें हरी घास, भोजन आदि खिलाएं और उनकी चरणरज ललाट पर लगायें | इससे सौभाग्य की वृद्धी होती है |*

🙏🏻 *- 

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गोपाष्टमी विशेष* 🌷

🐄 *गौ माता धरती की सबसे बड़ी वैद्यराज*

🐄 *भारतीय संस्कृति में गौमाता की सेवा सबसे उत्तम सेवा मानी गयी है, श्री कृष्ण गौ सेवा को सर्व प्रिय मानते हैं ..*

🐄 *शुद्ध भारतीय नस्ल की गाय की रीढ़ में सूर्यकेतु नाम की एक विशेष नाढ़ी होती है जब इस नाढ़ी पर सूर्य की किरणे पड़ती हैं तो स्वर्ण के सूक्ष्म काणों का निर्माण करती हैं , इसीलिए गाय के दूध, मक्खन और घी में पीलापन रहता है , यही पीलापन अमृत कहलाता है और मानव शरीर में उपस्थित विष को बेअसर करता है l*

🐄 *गाय को सहलाने वाले के कई असाध्य रोग मिट जाते हैं क्योंकि गाय के रोमकोपों से सतत एक विशेष ऊर्जा निकलती है ..*

🐄 *गाय की पूछ के झाडने से बच्चों का ऊपरी हवा एवं नज़र से बचाव होता है ..*

🐄 *गौमूत्र एवं गोझारण के फायदे तो अनंत हैं , इसके सेवन से केंसर व् मधुमय के कीटाणु नष्ट होते हैं ..*

🐄 *गाय के गोबर से लीपा पोता हुआ घर जहाँ सात्विक होता है वहीँ इससे बनी गौ-चन्दन जलाने से वातावरण पवित्र होता है इसीलिए गाय को पृथ्वी पर सबसे बड़ा वैद्यराज माना गया है ,सत्पुरुषो का कहना है की गाय की सेवा करने से गाय का नहीं बल्कि सेवा करने वालो का भला होता है ..*

🙏🏻 *


📖 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक काल,

12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक। 

09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 

  14 नवंबर- देवोत्थान एकादशी, देवउठनी एकादशी

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष


16 नवंबर- भौम प्रदोष

02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमा

18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा

18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है।

 

आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।



 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आज आपको अपनी संतान को दाखिला दिलाने के लिए भागदौड़ करनी पड़ सकती है। सायंकाल के समय आज आपको मौसमी बीमारियां अपनी चपेट में ले सकती हैं। आज व्यापार में आपका कहीं से लंबे समय से रुका हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता है, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज आप अपने परिवार के सदस्यों की महत्वकाक्षाओं की पूर्ति करने में भी सफल रहेंगे। व्यापारी वर्ग के लिए समय अनुकूल है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज के दिन आपके कार्यक्षेत्र में कुछ व्यवधान आ सकते हैं, जिन्हें आप अपने पिताजी के सहयोग से सुलझाने में सफल रहेंगे। आज आपको अपने व्यापार में किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा नहीं करना है। यदि आपने ऐसा किया, तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। आज आप अपने सभी कामकाजी गतिविधियों को पूरा करने में भी सफल रहेंगे। विद्यार्थियों की शिक्षा में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो आज वह किसी गुरुजन की मदद से समाप्त होंगी। आज आपके पारिवारिक खर्चे बढ़ने के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। यदि पिछले कुछ समय से परिवार में कोई कलह कार्य चल रही थी, तो वह भी आज समाप्त होगी, लेकिन आज आपको जीवनसाथी की बात सुननी और समझनी होगी, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। कार्य क्षेत्र में भी आज परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी, जिसके कारण आपको कार्य करने में आसानी होगी। प्रेमजीवन में नई नवीनता और मधुरता आएगी। आज आपको किसी कार्य के लिए जोखिम लेना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर लें, क्योकि इसमें आपको नुकसान हो सकता है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आप अपने कार्यक्षेत्र के कुछ नए प्रोजेक्ट पर कार्य करने में व्यतीत करेंगे, जिसके कारण आप व्यस्त रहेंगे। व्यस्तता के कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। जीवनसाथी आपसे प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल के समय आज आपकी किसी ऐसे मित्र से मुलाकात होगी, जिससे मिलने की आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। परिवार में आज किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज के दिन आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए व्यस्त रहेंगे, लेकिन इन सब में आपको इस बात की ओर ध्यान देना होगा कि आप अपने पुराने कार्य को करने के चक्कर में आज के कार्य को ना छोड़ दें। आज आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने का भी प्लान बना सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों के आज अपने अधिकारियों से संबंध अच्छे होंगे, जिसके कारण उन्हें पदोन्नति व वेतन वृद्धि जैसी कोई सूचना प्राप्त हो सकती है। यदि आपको कोई पुराना कर्ज चल रहा है, तो वह भी आज उतर जाएगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज के दिन आपका मन कुछ परेशान रहेगा। यदि प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने अभी तक अपने जीवनसाथी को परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाया है, तो वह आज मिलवा सकते हैं। व्यापार की छोटे-मोटे समस्याओं के कारण आज आप परेशान रहेंगे। आज सायंकाल के समय घर परिवार के सदस्यों को आपस में किसी बात पर कोई बहसबाजी हो सकती है, जिसमें आपको शांत रहकर ही सारे मामले को सुलझाना होगा। कार्य क्षेत्र में भी आज आपको अनुशासन व सावधानी से कार्य करना है, क्योंकि आपके शत्रु आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी तीर्थ स्थान की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं। यदि ऐसा हो, तो ध्यान देना होगा, क्योंकि आज आपकी कोई प्रिय वास्तु के खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है। यदि विद्यार्थी किसी परीक्षा की तैयारी में जुटे है, तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। व्यापार में धन आगमन में आज कोई कठिनाई आ सकती है, लेकिन फिर भी आप अपने दैनिक खर्च निकालने में कामयाब रहेंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आप अपने कार्यक्षेत्र में कुछ परिवर्तन कर सकते हैं। आज आप अपने भाइयों के मार्गदर्शन से किसी कठिन से कठिन कार्य को आसानी से कर पाएंगे। यदि आपका कुछ पिछला उधार चल रहा था,तो आज आप उसे भी उतारने में सफल रहेंगे। जीवनसाथी को आज आप कहीं बाहर घूमने फिरने लेकर जा सकते हैं। विद्यार्थियों को अपने साथियों का सहयोग मिलेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के साथ व्यतीत करेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको व्यापार के नये अवसरों की प्राप्ति से आपको लाभ होगा। यदि आप किसी नए व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं, तो अपने पिताजी से सलाह मशवरा अवश्य करें। आज काम के बोझ से राहत पाने के लिए आप किसी यात्रा पर जाने का प्लान बनाएंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में अधिक अपेक्षाएं निराशा का कारण बन सकती है। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आने से आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको हर मामले में जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होता दिख रहा है। आज आप सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाएंगे। आज आपको परिवार की ओर से या संतान की ओर से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। कपड़ा व्यापारियों को आज हर मामले में भरपूर लाभ मिलता दिख रहा है। आपका स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रह सकता है।

 

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। विधार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो भी कार्यक्षेत्र में वातावरण आपके अनुकूल बनेगा। नौकरी कर रहे जातकों के सुझावों का आज स्वागत होगा, जिससे उनका मन प्रसन्न होगा। नौकरी में आज बॉस के द्वारा उनके लिए किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है। सायंकाल का समय आज आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा। आज आपको कोई विपरीत समाचार सुनकर अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आज आपके सामने कुछ ऐसे खर्च आएंगे, जो आपके ना चाहते हुए भी मजबूरी में करने पड़ेंगे। वरिष्ठ सदस्य के सहयोग से आज यदि किसी कार्य को करेंगे, तो उसमें सफलता अवश्य प्राप्त होगी। यदि रोजगार की दिशा में समस्या आ रही थी, तो उनसे आप को कुछ राहत मिलती दिख रही है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज एक नयी ऊर्जा का संचार होगा।

मंगलवार, 9 नवंबर 2021

युवती का शव मिलने से सनसनी


बागपत । युवती का शव जंगल में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। उसकी हत्या कर शव को वहां फेंका गया है।

मंगलवार को मुबारिकपुर और फिरौजपुर आदि गांवों के किसान अपने खेतों पर कृषि कार्य करने के लिए जा रहे थे। तभी उन्हें मुबारिकपुर के विजय के गन्ने के खेत में करीब 25 वर्षीय अज्ञात युवती का शव पड़ा मिला। किसानों ने गांव के लोगों और पुलिस को जानकारी दी। तुरंत ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी खेकड़ा एमपी सिंह ने बताया कि मृतका पीला सूट, पीला दुप्पटा और संतरी रंग की सलवार पहनी हुई थी। मृतका के गले में तुलसी की माला भी डली हुई थी। पुलिस ने घंटों तक मृतका की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद पुलिस ने शव का लावारिस में पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए बागपत भिजवा दिया। सीओ खेकड़ा युवराज सिंह ने बताया कि युवती की हत्या की गई है। देखने से ऐसा प्रतीक हो रहा है कि युवती की हत्या कहीं ओर की गई है और शव को यहां लाकर गन्ने के खेत में डाल दिया गया हो। खेत के पास कार के टायरों के निशान मिले है। जाचं की जा रही है। जाचं के बाद ही घटना स्पष्ट होगी।

होटल में रंगरलियां मनाते पकड़ा गया इंस्पेक्टर सस्पेंड


कानपुर. होटल में दूसरी महिला के साथ इश्क फरमा रहे पुलिस इंस्पेक्टर को उनकी पत्नी ने ही पकड़ लिया. खास बात है कि होटल के कमरे में इंस्पेक्टर को उनकी पत्नी ने रंगरेलियां मनाते उस वक्त पकड़ा, जब उन्हें महिला शक्ति संगम के कार्यक्रम में हिस्सा लेना था. इस कार्यक्रम के जरिए कानपुर पुलिस महिलाओं को सशक्त करने की कोशिश करती है.

पूरा मामला कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र का है, जहां तैनात इंस्पेक्टर अरुण कुमार सोमवार को किसी महिला के साथ इश्क लड़ा रहे थे. उसी समय फर्रुखाबाद से उनकी पत्नी ने आकर उनको रंगे हाथों पकड़ लिया. उसके बाद पति-पत्नी में जमकर लात-घूंसे चले. पत्नी ने इसकी शिकायत अधिकारियों से कर दी.

इस पर पुलिस कमिश्नर ने थाना इंचार्ज से तुरंत रिपोर्ट मांगी. बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर उस समय इलाके के होटल केडी पैलेस में रुके थे, जहां से उन्हें तुरंत सस्पेंड कर दिया गया. इस मामले में सबसे शर्मनाक बात ये है कि जिस समय इंस्पेक्टर साहब रंगेहाथ पकड़े गए, उसी समय उनके इलाके में पुलिस महिला शक्ति संगम कार्यक्रम कर रही थी.

खैर इस मामले में होटल मैनेजर का कहना है कि इंस्पेक्टर अरुण कुमार होटल में आते थे और हाथ-मुंह धोकर चले जाते थे. वहीं थाने के अन्य पुलिस कर्मियों का कहना था कि अरुण कुमार के साथ दूसरी महिला के चक्कर में मारपीट हो चुकी है, जिसमें उनके हाथ पर प्लास्टर तक चढ़ गया था. फिलहाल कानपुर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

डेंगू पीडितों को संजीवनी दे रहे समर्पित रक्तवीर


मुजफ्फरनगर । डेंगू से पीड़ित मरीजों के लिए जिले की समर्पित युवा समिति से जुड़े कई रक्तवीर न केवल मुजफ्फरनगर  अपितु  आसपास के जनपदों के मरीजों के लिए प्राण रक्षक साबित हो रहे हैं इस समय डेंगू अपने चरम पर है ऐसे में प्लेटलेट्स जंबो पैक गंभीर मरीज  के लिए प्राणरक्षा का साधन है प्लेटलेट्स दानदाता के डोनेशन से पहले कई टेस्ट होते हैं जिन में पास होने के बाद ही कोई रक्तदाता प्लेटलेट्स डोनेट कर सकता है। 

 ड़ेंगू की इस विकराल स्थिति में मेरठ ,बड़ौत ,बागपत ,शामली सहारनपुर ,बिजनौर व रूड़की आदि के मरीजों के परिजन मुजफ्फरनगर आकर प्लेटलेट जंबो पैक ले जा रहे हैं क्योंकि अधिकतर शहरों में जंबो पैक बनाने की किट  उपलब्ध नहीं है। समर्पित युवा समिति के वरिष्ठ सदस्य संजीव अरोड़ा ने बताया प्लेटलेट्स जंबो पैक डोनेशन के लिए डोनर के हाथ की नसें मोटी व  स्पष्ट  दिखनी चाहिए एवं उसकी प्लेटलेट दो लाख से ऊपर होनी चाहिए समर्पित युवा समिति ने ऐसे डोनर चुन चुन कर पहले ही लिस्ट बनाकर रखी थी जिस कारण जरूरतमंद मरीज को डोनर मिलने में परेशानी नहीं हो रही है व मरीजों के लिये समय से प्लेटलेट्स उपलब्ध हो पा रही है ।

      समर्पित युवा अमित पटपटिया ने बताया की समिति से जुड़े डोनर्स चौबीसों घंटे गंभीर मरीजों के लिए प्लेटलेट्स डोनेशन द्वारा प्राण रक्षा कर  जिले का नाम रौशन कर रहे हैं। समर्पित युवा मोहित इशपूजानी ने सभी स्वस्थ युवाओं को इस क्षेत्र में आगे आकर मानवता की सेवा करने का आवाहन किया है। इस कड़ी में आज अभूतपूर्व उपलब्धि के रूप में समिति के रक्तवीरों ने 4 प्लेटलेट्स डोनेशन कर 4 गंभीर मरीजों के प्राणों की रक्षा में अपना सहयोग दिया ।



विपुल भटनागर को मिला श्रीमोहन तायल का समर्थन


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमोहन तायल ने नगर पालिका प्रकरण में सभासद विपुल भटनागर से वार्ता करते हुए उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। तायल ने कहा कि विपुल भटनागर के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लिया जाना चाहिए क्योंकि उनका कहीं तक भी कोई दोष नहीं है।

श्रीमोहन तायल ने किया शोक व्यक्त

 


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमोहन तायल ने आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चंदन चौहान की पूज्य दादी जी के स्वर्गवासी होने पर उनके निवास स्थान पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। उनके साथ में भाजपा नेता राजकुमार सिद्धार्थ, कमलकांत शर्मा, सुमोद कुमार आदि मौजूद रहे। 

बाद में श्रीमोहन तायल ने प्रेमपुरी निवासी प्रिय मित्र विवेक जैन के पुत्र एवं भाई विकास जैन के भतीजे स्वर्गीय ईष्ट जैन के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए आज उनके निवास स्थान पर जाकर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी और ईश्वर से प्रार्थना की कि वह अपने इस विलक्षण बुद्धि के जीव मात्र को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

अवैध शराब के मामले में दो को दस-दस साल की सजा


मुज़फ्फरनगर। गत 10 सितंबर 2015 को थाना सिविल लाइन थाना इलाके के मॉडल टाउन मेरठ रोड पर अवैध शराब बरामद होने के मामले में आरोपी सुंदरपाल व मोबिन को दस वर्ष की सज़ा व 11,11 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की  सुनवाई ए डी जे 6 बाबूराम की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से ऐ डी जी सी प्रदीप कुमार शर्मा ने पैरवी कर 5 गवाह पेश किए। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 10 सितंबर 2015 को थाना सिविल लाइन पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोडल टाउन के पास मेरठ रॉड पेर दो व्यक्तियों सुंदरपाल व मोबिन के पास से50,50 लीटर की केन में भरी अवैध शराब बरामद कर  पकड़ा था पुलिस ने  धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272 273 आई पी सी के तहत मामला कोर्ट  में भेजा था। 

खतौली में सर्राफ को गोली मारी

 


मुजफ्फरनगर । खतौली में युवा सर्राफ को दुकान पर गोली मारकर घायल कर दिया गया। 

मंगलवार को खतौली के मोहल्ला कानूनगोयान में रहने वाला अंश वर्मा पुत्र राजीव वर्मा रोजाना की तरह कस्बे से कोतवाली क्षेत्र के गांव खोकनी स्थित अपनी दुकान पर पहुंचा और जेवरात बनाने के काम में जुट गया। दोपहर के समय बाइक पर सवार होकर आए दो युवक उसकी दुकान पर पहुंचे, जिनमें से पीछे बैठे एक युवक ने तमंचे से जेवरात बना रहे सर्राफ पर फायरिंग कर दी। दिनदहाड़े गोलियां चलने की आवाज को सुनकर ग्रामीणों में दहशत पसर गई। आसपास के लोग मामले की जानकारी लेने के लिए भागदौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों को अपने नजदीक आया देखकर बदमाश बाइक को स्टार्ट कर मौके से फरार हो गए। बदमाशों की ओर से चलाई गई एक गोली सर्राफ के पैर में लगी जबकि दूसरी गोली उसकी अंगुली को छूकर निकल गई। मौके पर जमा हुए लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सर्राफ को गोली मारने की घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल धर्मेंद्र कुमार पुलिस फोर्स को साथ लेकर गांव में पहुंचे और गोली लगने से घायल हुए सर्राफ से घटना एवं हमलावरों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। घायल हुए सर्राफ को पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस का मानना है कि लेनदेन को लेकर यह घटना अंजाम दी गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। हमलावरों की तलाश में पुलिस टीम गठित कर उसे लगाया गया है।

कैराना में विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट का गठन


मुज़फ्फरनगर। इलाहाबाद हाई कोर्ट के  आदेश पर शामली ज़िले के कैराना में विशेष अदालत एमपी / एमएलए का गठन हो गया है। 

सरकारी सूत्रों के अनुसार शामली के कैराना इस्थित फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के ज़ज़ सुबोध कुमार को एमपी एमएलए के मामले सुनने के लिए अधिकृत किया गया है। अब शामली से संबंधित मामलों की सुनवाई कैराना कोर्ट  में होगी। इस बीच मुज़फ्फरनगर की विशेष अदालत में शामली के तीन लंबित मामले कैराना कोर्ट में हस्तांतरित किए गए है। 

इन मे सरकार बनाम करतार सिंह भड़ाना थाना  बाबरी, धारा 188, सरकार बनाम नफीस, नाहिद हसन आदि रेलवे एक्ट  थाना आर पी एफ शामली सरकार बनाम जयंत चौधरी  धारा 188  थाना बाबरी शामिल हैं।  बता दें की शामली में विशेष अदालत न होने की वजह से शामली के तीन मामले मुज़फ्फरनगर की अदालत में चल रहे थे। 

योग गुरु बाबा रामदेव के साथ सत्य प्रकाश रेशु ने की चर्चा


 हरिद्वार । योगगुरु बाबा रामदेव  व आचार्य बालकृष्ण  की साथ राष्ट्रीय एवं विश्व स्तरीय बातों पर वार्ता करते सत्यप्रकाश रेशु।

कुछ मुख्य बातें-सर्वप्रथम बाबा रामदेव  व आचार्य बालकृष्ण का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया व गोंद खिलाकर मीठा मुंह कराया गया। तत्पश्चात चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। योग गुरु ने सत्यप्रकाश रेशु को अपने पास बिठाकर राष्ट्र एवं विश्व स्तर की बातों को ध्यान से सुना। जिनमें कुछ बातें निम्न प्रकार हैं। 

1.भारत में वैलनेस सेंटर व्यापक स्तर पर हो। ताकि भारत स्वस्थ रहें। 2.जो महिलाएं गर्भावस्था में पोछा योग क्रिया करती हैं उनको डिलीवरी बहुत ही आसान व सस्ती होगी। कृपया पोछा योग क्रिया को बड़े स्तर पर प्रमोट करें।3. जो 40% मतदाता मतदान नहीं कर पाते वे अब मतदान कर सकते हैं। जिससे भारत विश्वगुरू आसानी से बनेगा।4. जो महिलाएं पतंजलि में अपनी निशुल्क सेवा देने चाहती हैं उनको आप पतंजलि योग में सेवा का मौका अवश्य देंl 

साथ ही अंत में योग गुरु बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण जी को मुजफ्फरनगर आने का आमंत्रण दिया।


ओबीसी मोर्चा की बैठक में चुनावी तैयारी पर मंथन


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा द्वारा मेरठ में क्षेत्रीय कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया।

नरेंद्र कश्यप प्रदेश अध्यक्ष क्षेत्रीय, हरवीर पाल क्षेत्रीय अध्यक्ष, विजेंद्र कश्यप प्रदेश मंत्री, भूपेंद्र सैनी क्षेत्रीय महामंत्री, महिंद्र प्रजापति क्षेत्रीय महामंत्री प्रमेंद्र प्रदेश उपाध्यक्ष यशपाल भाटी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।  

बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी,क्षेत्रीय कार्यकारिणी एवं पश्चिम क्षेत्र के सभी जिला अध्यक्ष, महामंत्री को आमंत्रित किया गया जहां उन्होंने विस्तार से सभी भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से पिछड़ा वर्ग की प्रगति पर विस्तार किया और उन्होंने सभी कार्यकर्ता द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की एवं उनको निर्देश दिए आने वाले समय में चुनाव की गर्मियां और तेज होने जा रही हैं जिसमें हम सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है और पार्टी को भारी मतों  से विजय कराना है यह भी कहा की पिछड़ा वर्ग 50% से अधिक वोट की हिसेदारी रखता है, पिछले दो इलेक्शन में भी पिछड़ा मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी को जिताने में अहम रोल अदा किया था इसलिए इस बार और अधिक तैयारी के साथ कार्य करने का संकल्प लिया और बताया कि ओबीसी मोर्चे की सभी जातियां अपने अपने जातियों का सम्मेलन लखनऊ में कर रहे हैं और अपनी शक्ति का परिचय दे रहे हैं अध्यक्ष जी ने यह भी कहा की इस समय भाजपा सदस्यता अभियान बहुत जोरों से चल रहा है सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पिछड़ा वर्ग की पूरी टीम बढ़-चढ़कर अधिक से अधिक वोट बनाएं और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को समर्थन देकर भारी मतों से विजई बनाएं।

अंत में क्षेत्रीय अध्यक्ष हरवीर पाल एवं क्षेत्रीय महामंत्री भूपेंद्र सैनी  ने बैठक को संबोधित कर मीटिंग की समाप्ति की घोषणा की और सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं को चुनावी मोड में आने के संकेत दिए और चाय पानी के लिए आमंत्रित किया।

इस बैठक में मुजफ्फरनगर नगर की पूरी टीम जिसमें सुंदर पाल जिलाध्यक्ष, मनोज पांचाल महामंत्री, जय करण गुर्जर महामंत्री, विजय वर्मा सोशल मीडिया प्रभारी, संजय धीमान क्षेत्रीय सदस्य एवं सहारनपुर, नोएडा, बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, शामली, मेरठ आदि जगहों से सभी जिला अध्यक्ष, महामंत्री एवम् पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

पीटर के समर्थन में उतरा वैश्य संगठन


मुजफ्फरनगर । आज अखिल भारतीय अग्रजन महासभा की एक बैठक महासभा अध्यक्ष मा० ब्रह्म स्वरूप की अध्यक्षता में उनके निवास पर  सम्पन्न हुई जिसमे नगरपालिका परिषद, मुजफ्फरनगर के सभासद  प्रवीण कुमार मित्तल "पीटर" की गिरफ्तारी व उन्हें जेल भेजे जाने के कृत्य की कड़ी भर्त्सना की गई,  वक्ताओं ने कहा कि लोक सभा, विधान सभा में भी अगर कोई मामला होता है तो सदन के अन्दर निपटा लिया जाता है पुलिस प्रकरण नहीं बनाया जाता, सदन के अन्दर मामले का पटाक्षेप हो जाने व पीटर द्वारा अपने कृत्य पर खेद व्यक्त करने व माफ़ी मांगने के बावजूद उनके खिलाफ की गई कार्यवाही घोर निंदनीय है l

एक ऐसे धनाढ्य व्यक्ति द्वारा जो प्रथम श्रेणी का अधिकारी है व लाखों रुपए वेतन लेने के बावजूद नगरपालिका परिषद की अपने से संबंधित समस्याओं के प्रति लगभग उदासीन है, सभासदों का उपहास उड़ाता है व धनी एवं उच्च पद पर होते हुए अपने से गरीब व कमजोर सभासद को सिर्फ इस वजह से की सभासद वैश्य अग्रवाल समाज से है एससी एसटी एक्ट में फसा कर उन्हें जेल भिजवा रहा है, अखिल भारतीय अग्रजन महासभा उक्त कृत्य की कड़ी निन्दा करते हुए संबंधित अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने, अपने उत्तरदायित्वों के प्रति उदासीन रहने के लिए उनकी जांच करने व ऐसे अधिकारी को जनहित में निलम्बित करने के साथ साथ सेवा से बर्खास्त करने की राज्य सरकार से मांग करती है  एवं प्रवीण पीटर के खिलाफ लगाए गए झूठे आरोपों की निष्पक्ष जांच के साथ उन्हें जेल से तुरन्त रिहा करने की मांग करती है l

सभासदों के साथ में विवाद के बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी कार्यमुक्त

 


मुजफ्फरनगर ।नगर पालिका की बोर्ड बैठक में सभासदों के साथ हुए विवाद के बाद नगर पालिका परिषद चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को कार्य मुक्त कर नगर के खाद्य अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 

बुढ़ाना में समाजवादी पार्टी का कश्यप सम्मेलन होगा एतिहासिक : राजपाल कश्यप

 






मुजफ्फरनगर। समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी डॉक्टर राजपाल कश्यप ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि आगामी ११ नवंबर को बुढ़ाना में कश्यप सम्मेलन आयोजित होने जा रहा ह। जिसमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। महावीर चौक स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान उक्त जानकारी राजपाल कंश्यप नेे मीडिया को देेते हुए कहा कि पहले यह सम्मेलन पिछले महीने होना था लेकिन बरसात के कारण इसकी तारीख बदलनी पड़ी उन्होंने इस बात पर घोर आपत्ति प्रकट की कि जिला प्रशासन ने अखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर को उतरने की मंजूरी नहीं दी। उन्होंने कहा कि २०२२ में समाजवादी पार्टी की सरकार सूबे की सत्ता संभालने जा रही है और सपा की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर योगी सरकार चिंता में पड़ गई है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पूर्वांचल में जो रैेलियां हुई है उनमें जनमानस को देखकर भाजपा के लोग सकते में आ गए हैं। उन्होंने बताया कि कश्यप सम्मेलन सर्व समाज का सम्मेलन है और इसमें १६ पिछड़े वर्ग की जातियों के लोग शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इसी दिन प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी भी मेरठ में आ रहे हैं लेकिन बुढाना की जनसभा में भारी तादाद में लोग शामिल होंगे ऐसी उन्हें उम्मीद है। उन्होंने बताया कि आज के दिन ही ५ वर्ष पूर्व नोट बंदी लागू की गई थी उस दौरान जिस महिला को डिलीवरी हुई थी उसके बच्चे का जन्मदिन आज लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में मनाया गया। पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ सपा नेता सचिन पटाखे वाले, पूर्व राज्य मंत्री महेश बंसल, महामंत्री जिया चौधरी, बुढाना क्षेत्र के वरिष्ठ नेता राजीव बालियान, सत्यवीर प्रजापति सहित समाजवादी पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। पत्रकारों को आज महावीर चौक स्थित पार्टी कार्यालय पर अनेक परिवर्तन दिखाई पड़े जिसमें सीटों का परिवर्तन और साज-सज्जा आश्चर्यचकित करने वाली थी।

श्री राम कॉलेज में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया खेल ईश्वर का समापन स्थल का निरीक्षण

 


मुजफ्फरनगर। केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सांसद खेल स्पर्धा समापन स्थल का निरीक्षण किया।

ज्ञातव्य हो, ग्रामीण आंचल के खेल के अन्तर्गत प्रतिभाओं को जागरूक करने के लिए सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन 8 नवम्बर से 22 नवम्बर तक समस्त विकास खण्डों मे किया जायेगा। इसके अंतर्गत कबड्डी, वालीबॉल, कुश्ती एंव दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। सभी ब्लॉक में प्रतियोगिता होने के बाद जिला स्तर पर 21 व 22 नवंबर को स्पोर्टस स्टेडियम में लोकसभा क्षेत्र की प्रतियोगिता होगी।

इसी कड़ी में आज केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सांसद खेल स्पर्धा के समापन स्थल श्री राम कॉलेज मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया। डॉ. संजीव बालियान ने बताया कि स्पर्धा के समापन समारोह में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

कपिल देव ने कहा कि शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए खेल सबसे अच्छा तरीका है, जो बहुत लाभदायक है। खेल हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं। यदि हम खेल का नियमित अभ्यास करें, तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं।

इस अवसर पर एससी कुलश्रेष्ठ, देवव्रत्त त्यागी, रोहिल वाल्मीकि, हरीश अहलावत, प्रेरणा मित्तल आदि उपस्थित रहे।

कपिलदेव अग्रवाल ने दिए डेंगू व मलेरिया के चलते फागिंग कराने के निर्देश


मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिए मुजफ्फरनगर शहर में फॉगिंग कराये जाने के निर्देश दिये।

प्रदेश में डेंगू, मलेरिया के केस लगातार बढते जा रहे हैं जिनकी रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को सफाई व्यवस्था, दवाईयों का छिडकाव, फॉगिंग आदि कराये जाने तथा वृहद स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशत किया है। जनपद मुजफ्फरनगर में भी डेंगू व मलेरिया के कमोबेश मामले सामने आ रहे हैं।

इसी क्रम में नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने शहर तथा शहर से लगी बस्तियों में फॉगिंग तथा सफाई व्यवस्था दुरुस्त ना होने पर नाराजगी जताई है।

कपिल देव ने जिलाधिकारी को डेंगू, मलेरिया बुखार की रोकथाम के लिए नगर की सभी कॉलोनियों तथा शहर से सटी हुई सभी बस्तियों में निरंतर फॉगिंग, दवाईयों का छिडकाव, स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने बताया कि नगर में पूर्व की भांति विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था सुदृढ करने तथा फॉगिंग आदि को लेकर सख्त निर्देश दिये गए हैं।

बुखार के बढते मामलों के बीच सीएमओ ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण



मुजफ्फरनगर।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार द्वारा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया उन्होंने जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से बातचीत की एवं उनका हालचाल जाना।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पंकज अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद पवार एवं वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर योगेंद्र तिरखा के साथ जिला चिकित्सालय  में भर्ती मरीजों से उनका स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने पहुंचे। उन्होंने स्वयं प्रत्येक भर्ती मरीज से बात की। बातचीत के दौरान भर्ती मरीजों द्वारा चिकित्सालय में दी जा रही सेवाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय में बुखार पीड़ितों के लिए विशेष रूप से बनाए गए वार्ड में कुल 28 मरीज तथा 4 बच्चे बुखार से ग्रसित होने पर भर्ती किए गए हैं,ये सभी मरीज सामान्य वायरल बुखार से पीड़ित हैं इनमें से कोई भी मरीज डेंगू या मलेरिया से पीड़ित नहीं है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग और सचेत रहें अपने खानपान व साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें तथा मच्छरों से बचाव के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहने व मच्छरदानी का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क का सही ढंग से अवश्य प्रयोग करें क्योंकि मास्क के प्रयोग से हम सिर्फ कोरोना बीमारी से नहीं बल्कि अन्य वायरल  जैसी बीमारियों से भी अपना बचाव कर सकते हैं। 


 

भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा ने किया विजेता खिलाड़ियों का सम्मान



 मुजफ्फरनगर । ग्राम भोपा में बैडमिंटन टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में रहना हुआ जिसमें मीरापुर विधानसभा के भाजपा नेता जोगिंद्र वर्मा, क्षेत्रीय मंत्री किसान मोर्चा अमित राठी ,समाज सेवी जोगिंद्र वर्मा,रामकुमार शर्मा ,प्रदीप लंबरदार ,देवेंद्र राठी ,राजकुमार राठी आदी उपस्थित रहे। 

जिसने प्रथम आए हल्द्वानी के खिलाड़ियों को नगद इनाम व ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया।

अशोक बाटला का सम्मान किया


मुजफ्फरनगर । एक सामाजिक संस्था द्वारा एक दीपावली पर्व पर आयोजन किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि के रुप में अशोक बाठला वाइस चेयरमैन श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज क्षेत्रीय संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ पश्चिम उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी रहे। अशोक बाठला ने भारत विकास परिषद द्वारा समाज के हित में किए हुए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं दीपावली की सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान विश्व दीप गोयल आदि मौजूद रहे ।

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...