बुधवार, 10 नवंबर 2021

प्रवीण पीटर को बताया बेगुनाह


मुजफ्फरनगर । अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन कीएक बैठक अध्यक्ष राहुल गोयल की अध्यक्षता में और संगठन मंत्री पवन बंसल के संचालन में श्री कदीम अग्रवाल सभा में संपन्न  हुई जिसमे नगरपालिका परिषद, मुजफ्फरनगर के सभासद प्रवीण कुमार मित्तल "पीटर" की गिरफ्तारी व उन्हें जेल भेजे जाने के कृत्य की कड़ी भर्त्सना की गई,  वक्ताओं ने कहा कि लोक सभा, विधान सभा में भी अगर कोई मामला होता है तो सदन के अन्दर निपटा लिया जाता है पुलिस प्रकरण नहीं बनाया जाता, सदन के अन्दर मामले का पटाक्षेप हो जाने व पीटर द्वारा खेद व्यक्त करने  के बावजूद उनके खिलाफ की गई कार्यवाही घोर निंदनीय है और कहा गया है कि नई मंडी के सभासद विपुल भटनागर के ऊपर जो धाराएं लगाई गई उनकी भी घोर निंदा की गई वह भी बेगुनाह जनप्रतिनिधि हैं

एक ऐसे धनाढ्य व्यक्ति द्वारा जो प्रथम श्रेणी का अधिकारी है व लाखों रुपए वेतन लेने के बावजूद नगरपालिका परिषद की अपने से संबंधित समस्याओं के प्रति लगभग उदासीन है, सभासदों का उपहास उड़ाता है व धनी एवं उच्च पद पर होते हुए अपने से गरीब व कमजोर सभासद को सिर्फ इस वजह से की सभासद वैश्य अग्रवाल समाज से है एससी एसटी एक्ट में फसा कर उन्हें जेल भिजवा रहा है, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उक्त कृत्य की कड़ी निन्दा करते हुए संबंधित अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने, अपने उत्तरदायित्वों के प्रति उदासीन रहने के लिए उनकी जांच करने व ऐसे अधिकारी को जनहित में निलम्बित करने के साथ साथ सेवा से बर्खास्त किया जाए एवं प्रशासन से मांग करती है की प्रवीण पीटर के खिलाफ लगाए गए झूठे आरोपों की निष्पक्ष जांच के साथ उन्हें जेल से तुरन्त रिहा करने की मांग करती है l बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष राहुल गोयल संगठन मंत्री पवन बंसल महामंत्री शशिकांत गर्ग एडवोकेट श्रवण गुप्ता अनिल महेश्वरी पप्पू जिंदल शुभम अरविंद गोयल सुनील गर्ग नवीन ठेकेदार प्रदीप गुप्ता प्रवीण गुप्ता मास्टर ब्रह्म स्वरूप जी अनिल तायल आदि मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...