सहारनपुर। जिले में 3 अफ़सरो को करोना की पुष्टि हुई है। इनमें एडीएम एफ विनोद कुमार. एडीएम जे प्रदीप कुमार सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
रविवार, 6 सितंबर 2020
करंट से बच्चे की मौत पर विधायक उमेश मलिक ने किया मुआवजे का ऐलान
मुजफ्फरनगर। बुढाना तहसील के गांव लोई में 6 साल के बालक की बिजली के खंबे में आ रहे करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
बुढ़ाना तहसील क्षेत्र के गांव लोई के रहने वाले संजय का बेटा आदि (06) रविवार को शाम करीब 4 बजे अपनी बस्ती में बिजली के खंबे के पास खेल रहा था। बिजली के खंबे की र्स्पोटिंग तार में किसी कारण वश हाईवोल्टेज करंट आया हुआ था। आदि विद्युत प्रवाहित सर्पोटिंग तार की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी कुमार भूपेन्द्र मौके पर पहुंचे। उपजिलाधिकारी ने विद्युत निगम के अधिकारियों व क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक से वार्ता की। विद्युत निगम के अधिकारियों से वार्ता के बाद उपजिलाधिकारी व विधायक ने पीड़ित परिवार को पांच लाखं रूपये की आर्थिक सहायता दिलवाने की घोषणा की। उपजिलाधिकारी ने बताया कि दो लाखं रूपये का चेक सोमवार को पीडित परिवार को दे दिया जाएगा। मृतक बालक के परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इंकार किया। पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। गमगीन माहौल में बालक का अंतिम संस्कार किया गया। घटना से परिवार में शोक छाया है।
सीएमओ को गधा कहने वाले डीएम मिले कोरोना पॉजिटिव
रायबरेली। प्रशासनिक बैठक में सीएमओ को गधा कहने वाले रायबरेली के डीएम वैभव श्रीवास्तव और उनके बावर्ची समेत 32 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके बाद डीएम और उनके रसोईये को होम आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं कैंप कार्यालय को सैनिटाइज किया जा रहा है।
जिले में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत डीएम वैभव श्रीवास्तव ने कैंप कार्यालय के कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए थे । रविवार को आयोजित कोरोना टेेस्ट शिविर में एंटीजन किट में जिलाधिकारी और आवास के रसोईये की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि अन्य कर्मचारियों की जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई है।
T. R. PRIME जिले में कोरोना सरपट ,व्यापार चौपट
टीआर प्राइम
मुजफ्फरनगर l लॉक डाउन के चलते पिछले दिनों तमाम आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों के ठप्प रहने से तमाम समस्याओं से लोगों को जुझना पड़ा. अब अनलॉक के बाद सरकार चाहती है कि समाज में आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को फिर से शुरू हों। शहर के लोग इसे लेकर क्या सोचते हैं। आइए जानते हैं टीआर प्राइम शो में
जिले में आज 87 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया
मुजफ्फरनगर l Date 06-09-2020
आज कुल सैंपल प्राप्त-275
(RtPcr)
आज पॉजिटिव-- 87
04 Rtpcr
04 ट्रू नॉट
71 Rapid antigen test
08 Pvt Lab
= 87
----------------------
आज ठीक/डिस्चार्ज -47
टोटल डिस्चार्ज- 1706
टोटल एक्टिव केस- 899
खालापार 1
रेशु विहार 2
डीडब्लूएच 1
कम्बल वाला बाग 1
साउथ सिविल लाइन 1
आदर्श कॉलोनी 2
गंगारामपुरा 1
ब्रह्मपुरी 4
गाँधी कॉलोनी 10
कृष्णापुरी 2
साकेत 4
शिक्षक कॉलोनी 8
शिव विहार 1
पुलिस लाइन 1
कोतवाली 1
पंचशील कॉलोनी 1
एमओएस पुलिस लाइन 1
आर्यपुरी 2
आबुपुरा 1
थाना सिविल लाइन 1
नई मंडी 4
आवास विकास 3
जसवन्तपुरी 1
योगेन्द्रपुरी 1
पुलिस चौकी मुजफरनगर 1
सदर बाजार 1
पटेल नगर 1
चुंगी नंबर 2 - 1
द्वारकापुरी 1
भरतिया कॉलोनी 2
पुलिस चौकी 1
रामपुरी 1
अंकित विहार 2
सुरेंद्र नगर 1
अलमासपुर 1
कूकड़ा 1
गाँधी नगर 1
भोपा 1
नगला कबीर 1
भंगेला 1
जमीना विहार खतौली 2
मुरादपुरा 1
बघरा 1
मलीरा 1
चरथावल 1
नगर कॉलोनी 3
खतौली थाना 1
जैन मंदिर 1
बड़सू 3
आईपीएल 2020 की तारीखों का एलान
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। संयुक्त अरब अमीरात के तीन स्थानों अबुधाबी, दुबई और शारजाह में यह टूर्नामेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा। अभी यहां लीग स्टेग का शेड्यूल जारी किया गया है। प्लेऑफ और फाइनल का कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा। बीसीसीआई के अनुसार, टूर्नामेंट का पहला मैच मैच पिछली बार की उप-विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और विजेता मुंबई इंडियंस के बीच 19 सितंबर को अबुधाबी में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। यहां देखें हिन्दी में पूरा शेड्यूल-
तारीख मैच समय स्थान
19 सितम्बर मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स 7:30 PM अबुधाबी
20 सितम्बर दिल्ली कैपिटल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब 7.30 PM दुबई
21 सितम्बर सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 7.30 PM दुबई
22 सितम्बर राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स 7.30 PM शारजाह
23 सितम्बर कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस 7.30 PM अबुधाबी
24 सितम्बर किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 7.30 PM दुबई
25 सितम्बर चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स 7.30 PM दुबई
26 सितम्बर कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद 7.30 PM अबुधाबी
27 सितम्बर राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब 7.30 PM शारजाह
28 सितम्बर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस 7.30 PM दुबई
29 सितम्बर दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद 7.30 PM अबुधाबी
30 सितम्बर राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स 7.30 PM दुबई
1 अक्टूबर किंग्स इलेवन पंजाब बनाम मुंबई इंडियंस 7.30 PM अबुधाबी
2 अक्टूबर चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद 7.30 PM दुबई
3 अक्टूबर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स 3.30 PM अबुधाबी
3 अक्टूबर दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स 7.30 PM शारजाह
4 अक्टूबर मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद 3.30 PM शारजाह
4 अक्टूबर किंग्स इलेवन पंजाब बनाम चेन्नई सुपर किंग्स 7.30 PM दुबई
5 अक्टूबर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स 7.30 PM दुबई
6 अक्टूबर मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स 7.30 PM अबुधाबी
7 अक्टूबर कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स 7.30 PM अबुधाबी
8 अक्टूबर सनराइजर्स हैदराबाद बनाम किंग्स इलेवन पंजाब 7.30 PM दुबई
9 अक्टूबर राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स 7.30 PM शारजाह
10 अक्टूबर किंग्स इलेवन पंजाब बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स 3.30 PM अबुधाबी
10 अक्टूबर चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 7.30 PM दुबई
11 अक्टूबर सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स 3.30 PM दुबई
11 अक्टूबर मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स 7.30 PM अबुधाबी
12 अक्टूबर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स 7.30 PM शारजाह
13 अक्टूबर सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स 7.30 PM दुबई
14 अक्टूबर दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स 7.30 PM दुबई
15 अक्टूबर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम किंग्स इलेवन पंजाब 7.30 PM शारजाह
16 अक्टूबर मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स 7.30 PM अबुधाबी
17 अक्टूबर राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 3.30 PM दुबई
17 अक्टूबर दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स 7.30 PM शारजाह
18 अक्टूबर सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स 3.30 PM अबुधाबी
18 अक्टूबर मुंबई इंडियंस बनाम किंग्स इलेवन पंजाब 7.30 PM दुबई
19 अक्टूबर चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स 7.30 PM अबुधाबी
20 अक्टूबर किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली कैपिटल्स 7.30 PM दुबई
21 अक्टूबर कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 7.30 PM अबुधाबी
22 अक्टूबर राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद 7.30 PM दुबई
23 अक्टूबर चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस 7.30 PM शारजाह
24 अक्टूबर कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स 3.30 PM अबुधाबी
24 अक्टूबर किंग्स इलेवन पंजाब बनाम सनराइजर्स हैदराबाद 7.30 PM दुबई
25 अक्टूबर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स 3.30 PM दुबई
25 अक्टूबर राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस 7.30 PM अबुधाबी
26 अक्टूबर कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब 7.30 PM शारजाह
27 अक्टूबर सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स 7.30 PM दुबई
28 अक्टूबर मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 7.30 PM अबुधाबी
29 अक्टूबर चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स 7.30 PM दुबई
30 अक्टूबर किंग्स इलेवन पंजाब बनाम राजस्थान रॉयल्स 7.30 PM अबुधाबी
31 अक्टूबर दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस 3.30 PM दुबई
31 अक्टूबर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद 7.30 PM शारजाह
1 नवंबर चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब 3.30 PM अबुधाबी
1 नवंबर कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स 7.30 PM दुबई
2 नवंबर दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 7.30 PM अबुधाबी
3 नवंबर सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस 7.30 PM शारजाह
आईपीएल का आयोजन पहले 29 मार्च से भारत में ही होना था। इसके लिए शेड्यूल भी जारी किया जा चुका था लेकिन कोविड-19 के चलते आईपीएल को स्थगित करना पड़ा था। इसी साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना था, लेकिन कोविड-19 के चलते इसे स्थगित कर दिया गया। आईसीसी के इस फैसले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने फैसला किया कि आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा।
पूर्व विधायक की हत्या से सियासी पारा गर्म
लखीमपुर खीरी। जमीन के विवाद में पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की पीट पीटकर गई। बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार लखीमपुर के थाना संपूर्णानगर क्षेत्र के त्रिकौलिया पढ़ुवा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष रविवार को दिन में ही भिड़ गए। इसमें एक पक्ष पलिया का और दूसरा पक्ष पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना का है। यहां पर जमीन पर कब्जेदारी के विवाद के दौरान मारपीट भी हुई, जिसमें पूर्व विधायक के साथ भी धक्का-मुक्की हुई। इसी दौरान उनकी हालत बिगड़ी। उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि विवाद के दौरान पूर्व विधायक को हार्टअटैक पड़ा। इससे उनकी मौत हो गई। वहीं पूर्व विधायक के पुत्र ने उनकी पीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।सूचना पाकर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुट गई है। इस मामले में पुलिस पर दबंगों से मिलीभगत का आरोप है। लखीमपुर खीरी की निघासन विधानसभा से निर्वेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना तीन बार के विधायक रहे है।
गांधी कालोनी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 60 लोगों की कोरोंना जांच में 6 निकले कोरोना पॉजिटिव
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l गांधी कॉलोनी में लगातार कोरोनावायरस की संख्या को बढ़ते देख स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांधी वाटिका में कोविड-19 जांच शिविर लगाया गया जहां पर 60 व्यक्तियों द्वारा अपनी कोविड-19 जांच कराई जिसमें 6 व्यक्ति कोरोना संक्रमित गए हैं। जिसको लेकर गांधी कॉलोनी वासियों में हड़कंप मच गया है मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांधी कालोनी हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष पवन छाबड़ा द्वारा उनसे निवेदन किया था कि गांधी कालोनी में कोविड-19 जांच कैंप लगाया जाए उसी को लेकर आज गांधी वाटिका में कोविड-19 जांच शिविर लगाया गया जिसमें 60 व्यक्तियों की सैंपलिंग की गई सेंपलिंग के दौरान 6 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है
मेरठ मेडिकल में कोरोना पीड़ित का शव बदलने पर परिजनों का हंगामा
टीआर ब्यूरो l
मेरठ l मेडिकल कॉलेज में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसका शव बदल गया। अंतिम
संस्कार के समय परिजनो ने अचानक चेहरा देखा तो इसका खुलासा हुआ। मेरठ डीएम अनिल ढींगरा ने मामले में जांच का आदेश दिया है। एडीएम सिटी और सीएमओ को जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। डीएम ने कहा कि इस मामले में दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा, सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मोदीनगर निवासी गुरबचन लाल को मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इसी दौरान पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं। शनिवार को मेरठ मेडिकल कॉलेज में ही इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए शव पैक करके दे दिया गया। रविवार की सुबह जब शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था तो परिजनों ने शव का चेहरा देखा तो वे आश्चर्यचकित रह गए। वह शव गुरु वचन लाल का नहीं था। इसके बाद मेरठ प्रशासन को सूचना दी गई ।मेरठ डीएम अनिल ढींगरा ने तुरंत इस मामले में संज्ञान लेते हुए एडीएम सिटी अजय कुमार तिवारी और सीएमओ डॉक्टर राजकुमार जांच टीम गठित कर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। डीएम ने कहा है कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मेरठ मेडिकल कॉलेज में इसके बाद हंगामा मच गया है।
मुजफ्फरनगर में कोरोना से संक्रमित 8 लोगों के घर से बाहर घूमने पर कराई रिपोर्ट दर्ज
टीआर ब्यूरो l
मुज़फ्फरनगर l अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया की कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं ऐसे व्यक्तियों को निर्धारित समय के लिए होम आइसोलेशन की गाइडलाइन का पालन करना होता है,उन्हें घर से बाहर नही निकलना होता है।
उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में शिकायत प्राप्त हुई कि कोरोना संकृमित 8 व्यक्ति होम आइसोलेशन की निर्धारित गाइडलाइन का पालन न करते हुए बाहर घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कंट्रोल रूम में शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल उन 8 व्यक्तियों के होम आइसोलेशन में होने के बावजूद घर से बाहर घूमने पर उनके विरुद्ध महामारी अधिनियम के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज कराई गई है।
नगर पालिका चेयरमैन ने किया रुड़की रोड पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा लॉकडाउन के चलते रुड़की रोड पर जेसीबी मशीन एवं नाला गैंग के सफाई मित्रों से नालों की तली झाड़ सफाई अपने सामने स्लैप हटवाकर कराई गई आज यह नाला सफाई अभियान माया पैलेस सहारनपुर अड्डे की सामने से कराया गया इसके अतिरिक्त वार्ड संख्या 39 सलीम अंसारी सभासद के वार्ड में रोबोट मशीन के माध्यम से
नाला सफाई का कार्य कराया गया साथ ही फ्रेंड्स कॉलोनी वार्ड संख्या 31 सभासद सलैक चंद के वार्ड में मैनुअली नाला गैंग के सफाई मित्रों से सफाई कराई गई तत्पश्चात पालिका अध्यक्ष द्वारा रामपुरी कूड़ा डला घर पर जेसीबी और डंपर के माध्यम से कूड़े का निस्तारण अपने सामने खड़े होकर कराया गया इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल सभासद अरविंद धनगर व्यापारी नेता सरदार बलविंदर सिंह मुकेश धीमान पवन कुमार महेंद्र त्यागी स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे l
o
करंट की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत, हाइवे जाम, मुआवजे की माँग
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l बेगराजपुर स्थित बिजली घर पर तैनात लाइनमैन की 11000 की विद्युत लाइन की चपेट में आने के बाद मौत हो गई l जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस व विभागीय अधिकारियों को दी l
सूत्रों के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित बिजली घर पर जड़ौदा निवासी 22 वर्षीय जुबेर लाइन पर कार्य कर रहा था l अचानक लाइन में करंट आ जाने के बाद जुबेर बुरी तरह झुलस गया l ग्रामीणों ने उक्त की जानकारी तत्काल बिजलीघर को दी l विद्युत सप्लाई बंद होने के बाद उसे मुजफ्फरनगर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया l जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया l आर्थिक सहायता की मांग कर रहे
ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया और विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे।
हाईवे जाम की सूचना पर सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह,एसडीएम सदर,थाना प्रभारी मनोज कुमार चाहल भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की।ग्रामीणों ने विद्युत विभाग अधिकारियों को मौके पर बुलाने की बात कही तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की बात भी रखी।विद्युत विभाग अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम पर भेजने की बात कही।मगर परिजनों ने शव का पोस्टहैं l
संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ने वाले संत केशवानंद भारती का निधन
टीआर ब्यूरो l
नई दिल्ली l हो गया है. वे 79 साल के थे. भारती, केरल के कासरगोड़ में एडनीर मठ के प्रमुख थे. देश उन्हें संविधान को बचाने वाले शख्स के तौर पर याद रखेगा. दरअसल आज से 47 साल पहले यानी 1973 में उन्होंने केरल सरकार के खिलाफ मठ की संपत्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में ऐतिहासिक लड़ाई लड़ी थी. उस वक्त 13 जजों की बेंच ने संत केशवानंद के पक्ष में संविधान के मौलिक अधिकार को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाया था. दरअसल केरल सरकार ने उस वक्त उनके मठ की संपत्ति पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी थी.
59 साल तक मठ प्रमुख
सांस लेने की तकलीफ और हृदय में दिकक्तों के चलते उन्हें मैंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वे साल 1961 से मठ के प्रमुथ थे. संत होने के साथ-साथ एक क्लासिकल सिंगर भी थे. 15 साल तक उन्होंने यक्षगाना मेला में गायक और डायरेक्टर के तौर पर भाग लिया. उन्होंने मठ में कई साहित्यिक कार्यक्रम भी चलाया. कर्नाटक लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष और स्वामीजी के भक्त, श्याम भट ने अंग्रेजी अखबार हिंदू से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने यक्षगान को अलग पहचान दी साथ ही उन्हें वो प्रमुखता मिली, जिसके वे हकदार थे.
किन्नर एकता जोशी की गोली मारकर हत्या
टीआर ब्यूरो l
नई दिल्ली। एक सनसनीखेज वारदात में आज सुबह अज्ञात बदमाशों ने किन्नर गुरु एकता जोशी की दिल्ली के जनता फ्लैट जीटीबी एन्क्लेव स्थित उनके आवास में की गोली मार कर हत्या कर दी।
पुुलिस के अनुसार रविवार सुबह लगभग 9 बजे एकता जोशी अपने घर पहुंर्ची थीं, तभी अज्ञात बदमाशों न उन पर चार गोलियां चलाईं। तीन गोलियां लगने के बादर एकता जोशी खून में लथपथ होकर वहीं गिर पडी। घटना के बाद हमलावर बदमाश फरार हो गए। गंभीर अवस्था में एकता जोशी को पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ हत्या के कारणों की भी जांच शुरू कर दी है।
मशहूर हकीम रब्बानी की अचानक मौत
मुजफ्फरनगर l जिले सहित प्रदेश भर में मशहूर हकीम रब्बानी की अचानक मृत्यु से लोग दंग रह गएl
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर सहित प्रदेश भर में प्रसिद्ध हकीम रब्बानी की देर रात मृत्यु हो गई l जैसे ही उनकी मृत्यु की खबर शहर भर में फैलनी शुरू हुई तो शहर भर में लोग सदमे में आ गए तथा परिजनों में कोहराम मच गया l आपको बता देगी हकीम रब्बानी पुरानी से पुरानी बीमारियों को ठीक करने के माहिर थे l उनकी मौत की सूचना पर उनके मरीजों सहित अन्य लोगों में भी सदमे का माहौल है l शोक व्यक्त करने वालों की उनके घर के बाहर भीड़ लगी हुई है l
डेयरी संचालिका की दबंगई से परेशान मोहल्ले वासियों ने लगाए मकान बिकाऊ के पोस्टर
मेरठ l कंकरखेड़ा में श्रद्धापुरी संतविहार की गली-2 में एक मकान को छोड़कर बाकी सभी मकानों पर बिकाऊ है के पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं। दबंगई और गंदगी का आरोप लगाते हुए सभी लोगों ने कह दिया है कि गली में 22 हजार रुपये गज जमीन का रेट है और जो भी मकान खरीदना चाहता है खरीद सकता है। पूरा विवाद एक महिला की डेयरी और उसके द्वारा की जा रही अभद्रता को लेकर है। पिछले चार दिन से इसी बात को लेकर कॉलोनी से लेकर मेरठ के जिला अस्पताल में बवाल भी हो चुका है।
संत विहार कॉलोनी गली-2 में करीब 50 मकान हैं। कॉलोनी में एक मकान को छोड़कर बाकी सभी मकानों पर शनिवार सुबह लोगों ने मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा कर दिए। पोस्टर पर लिखा था कि दबंगई के कारण मकान बिकाऊ है। हिन्दुस्तान टीम यहां सच जानने के लिए पहुंची। कॉलोनी के लोगों से बातचीत का प्रयास किया। पूछा, यहां मकान बिक्री के लिए बताए थे, लेकिन यहां तो पूरी गली में ही बिकाऊ के पोस्टर चस्पा हैं। लोगों से पूछा कि यहां गली में जमीन का रेट क्या चल रहा है। लोगों ने बताया यहां 22 हजार रुपये गज जमीन का रेट है और बाकी मकान की कीमत लग जाएगी। बातचीत के दौरान लोगों का दर्द छलक आया। उन्होंने कहा कि मकान की एक-एक ईंट खुद लगवाई थी, लेकिन अब मजबूरी में मकान बेचना पड़ रहा है। सभी लोग गली में रहने वाले एक परिवार की दबंगई से परेशान हैं। आरोप लगाया कि यहां महिला डेयरी चला रही है और पीछे वाले मकानों का पानी बंद कर दिया है। ऐसे में पानी निकासी की समस्या बन गई है। विरोध करने पर मारपीट की जाती है।
चार दिन से जारी है बवाल
कॉलोनी में चार दिन पहले इसी परिवार के साथ इस कॉलोनी में रहने वाले यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल और एक अन्य परिवार का विवाद हुआ था। थाने से लेकर जिला अस्पताल तक बवाल हुआ। दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद से पूरी कॉलोनी इस परिवार के खिलाफ है और पूरी गली में मकान बिकाऊ के पर्चे चस्पा कर दिए गए।
एलआईयू और पुलिस टीम पहुंची
मकान बिकाऊ मामले की जानकारी होने पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके बाद एलआईयू और पुलिस टीम मोहल्ले में बातचीत करने पहुंची। मोहल्ले के लोगों के बयान भी पुलिस ने दर्ज कराए। पूरे मामले में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को रिपोर्ट दी गई है। वहीं दूसरी ओर कॉलोनी के लोगों ने भी विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल और एसएसपी अजय साहनी को लिखित शिकायत भेजी है।
पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी
मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर में ग्रह कलह के चलते पुरबालियान निवासी युवक ने पत्नी की गला घोट कर की हत्या कर दी । सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया । बताया जाता है कि पुरबालियान निवासी साबिर ने भी कुछ दिन पूर्व आत्महत्या की कोशिश की थी। आज पारिवारिक कलह के चलते उसने अपनी 24 वर्षीय पत्नी जोया की हत्या कर दी।
थानाभवन में बनेगा ट्रांमा सेंटर
शामली। जिले में होने वाली सड़क हादसों में होने वाली मौतों को रोकने और घायलों को बेहतर उपचार दिलाने के लिए ट्रॉमा सेंटर बनाने के लिए 1.20 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हो चुका है। इसके लिए हाइवे पर थानाभवन में ट्रॉमा सेंटर के लिए भूमि चिह्नित कर ली गई है।
जिले में सड़क दुर्घटना में गंभीर घायलों के लिए समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं है। कई बार घायल समुचित उपचार न मिलने की वजह से हायर सेंटर पहुंचने से पहले ही मौत के शिकार हो जाते हैं। घायलों को जनपद स्तर पर बेहतर उपचार दिलाने के लिए शवव ट्रॉमा सेंटर निर्माण का निर्णय लिया है।
आज लाक डाउन नहीं, सिर्फ बाजार और कार्यालय बंदी
लखनऊ । रविवार को पूर्णता बाजार बंद रहने के साथ सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश को लेकर इस भ्रम को सरकार ने दूर कर दिया है कि रविवार को साप्ताहिक बंदी है या लॉकडाउन। शासन ने स्पष्ट किया है कि रविवार को लॉकडाउन नहीं है बल्कि साप्ताहिक बंदी है। इस दौरान सभी बाजार, व्यवसायिक संस्थान व दफ्तर बंद रहेंगे, एक जिले से दूसरे जिले में आवाजाही हो सकेगी। एक्सप्रेसवे, हाईवे पर यात्रा की जा सकेगी। शहर में भी दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चलने की अनुमति होगी, लेकिन हिदायत दी गई है कि लोग बेवजह घरों से न निकलें। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि अब दो दिन की साप्ताहिक बंदी की जगह एक ही दिन रविवार को ही आफिस व बाजार बंदी रहेगी। इस दौरान बाजार व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को साफ़-सफाई और सैनिटाइजेशन व दवाओं के छिड़काव के लिए पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील भी कि वे जरुरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें। अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।
कोरोना अस्पताल में हेड कांस्टेबल ने छत से कूद कर आत्महत्या कर ली
मुरादाबाद। शहर के कोरोना संक्रमित एक हेड कांस्टेबल की टीएमयू कोविड अस्पताल की पांचवी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। माना जा रहा है कि उक्त व्यक्ति ने आत्महत्या की है।
जिस कोविड अस्पताल में यह हादसा हुआ वहां मीडिया के प्रवेश पर रोक है। इसी के साथ मुरादाबाद के कोविड-19 अस्पताल टीएमयू में ऐसी यह क्रमवार तीसरी मौत है। गत 19 अगस्त को 28 साल की कोरोना पॉजिटिव महिला कविता ने भी आत्महत्या कर ली थी।
शनिवार, 5 सितंबर 2020
कोरोना में ब्राजील को पीछे छोड़ नंबर दो बना इंडिया
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 76 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार की रात बढ़कर 40.96 लाख के पार पहुंचने के साथ ही भारत ब्राजील को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर आ गया है।
इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामले 20.96 प्रतिशत है और रिकवरी दर 77.30 फीसदी है है। तो वहीं, कोरोना संक्रमण से मौत की दर 1.72 फीसदी है। ठीक होने वाले मरीजों की पीछे के 77.25 प्रतिशत से बढ़कर शनिवार 77.30 फीसदी पर पहुंच गई। महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। यहां पर पिछले 24 घंटों के दौरान के रिकॉर्ड 20 हजार 800 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार की रात बढ़कर 8 लाख 83 हजार 862 पहुंच गई है।
आज का पंचांग तथा राशिफल 6 सितंबर 2020
🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 06 सितम्बर 2020*
⛅ *दिन - रविवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - शरद*
⛅ *मास - अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - भाद्रपद*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - चतुर्थी शाम 07:06 तक तत्पश्चात पंचमी*
⛅ *नक्षत्र - अश्विनी 07 सितम्बर प्रातः 05:24 तक तत्पश्चात भरणी*
⛅ *योग - वृद्धि शाम 03:38 तक तत्पश्चात ध्रुव*
⛅ *राहुकाल - शाम 05:03 से शाम 06:36 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:24*
⛅ *सूर्यास्त - 18:48*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - चतुर्थी का श्राद्ध*
💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *रविवार, श्राद्ध और व्रत के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *पितरों का उद्धार* 🌷
🙏🏻 *भगवान शिव अपने पुत्र से कहते हैं: कार्तिकेय ! संसार में विशेषतः कलियुग में वे ही मनुष्य धन्य हैं, जो सदा पितरों के उद्धार के लिये श्रीहरि का सेवन करते हैं । बेटा ! बहुत से पिण्ड देने और गया में श्राद्ध आदि करने की क्या आवश्यकता है। वे मनुष्य तो हरिभजन के ही प्रभाव से पितरों का नरक से उद्धार कर देते हैं। यदि पितरों के उद्देश्य से दूध आदि के द्वारा भगवान विष्णु को स्नान कराया जाय तो वे पितर स्वर्ग में पहुँचकर कोटि कल्पों तक देवताओं के साथ निवास करते हैं। - पद्मपुराण*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *श्राद्धकर्म* 🌷
🙏🏻 *अगर श्राद्धकर्म करने के लिए आपके पास बिल्कुल भी धन नहीं है तो आपको उधार मांगकर धन लेना चाहिए और श्राद्ध करना चाहिए। अगर आपको कोई उधार नहीं दे रहा तो पितरों के उद्देश्य से पृथ्वी पर भक्ति विनम्र भाव से सात आठ तिलों से जलाञ्जलि ही दे दें। अगर यह भी संभव नहीं तो कहीं से चारा लाकर गौ को खिला दें। और अगर इतना भी संभव नहीं तो अपनी बगल दिखाते हुए सूर्य तथा दिक्पालों से कहें :*
🌷 *"न मेऽस्ति वित्तं न धनं न चान्यच्छ्राद्धोपयोग्यं स्वपितॄन्नतोऽस्मि ।*
*तृप्यन्तु भत्त्या पितरो मयैतौ कृतौ भुजौ वर्त्मनि मारुतस्य ।।"*
➡ *'मेरे पास श्राद्धकर्म के योग्य न धन-संपति है और न कोई अन्य सामग्री। अत: मै अपने पितरों को प्रणाम करता हूँ। वे मेरी भक्ति से ही तृप्तिलाभ करे। मैंने अपनी दोनों भुजाएं आकाश में उठा रखी हैं ।*
💥 *ऐसा विवरण विष्णुपुराण तृतीयांश, अध्यायः 14 तथा वराहपुराण अध्याय 13 में मिलता है।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *भरणी श्राद्ध* 🌷
🙏🏻 *07 सितम्बर 2020 भरणी नक्षत्र होने के कारण महाभरणी श्राद्ध है। भरणी नक्षत्र के देवता यमराज होने के कारण महाभरणी श्राद्ध का विशेष महत्व है। सामान्यतः आश्विन पितृपक्ष में चतुर्थी अथवा पंचमी को ही भरणी नक्षत्र आता है। कहा जाता है लोक - लोकान्तर की यात्रा जन्म, मृ्त्यु व पुन: जन्म उत्पत्ति का कारकत्व भरणी नक्षत्र के पास है अतः भरणी नक्षत्र के दिन श्राद्ध करने से पितरों को सद्गति मिलती है। महाभरणी श्राद्ध में कहीं भी श्राद्ध किया जाए, फल गयाश्राद्ध के बराबर मिलता है। यह श्राद्ध सभी कर सकते हैं।*
👉🏻 *भरणी नक्षत्र में श्राद्ध करने से श्राद्धकर्ता को उत्तम आयु प्राप्त होती है।*
💥 *भरणी नक्षत्र में ब्राह्मण को काले तिल एवं गाय का दान करने से सद्गति प्राप्ति होती है व कष्ट कम होता है।*
📖 *🌞4 सितंबर- द्वितीया, 5 सितंबर- तृतीया, 6 सितंबर- चतुर्थी, 7 सितंबर- पंचमी, महा भरणी, 8 सितंबर- षष्ठी, 9 सितंबर- सप्तमी, 10 सितंबर- अष्टमी, 11 सितंबर- नवमी, 12 सितंबर- दशमी, 13 सितंबर– एकादशी-द्वादशी, 14 सितंबर- त्रयोदशी, 15 सितंबर चतुर्दशी, मघा श्राद्ध, 16 सितंबर- सर्वपित्र अमावस्या, 17 सितंबर- मातमाह श्राद्ध
🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏पंचक
31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक
28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक
एकादशी
इन्दिरा एकादशी - 13 सितंबर 2020
पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020
परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020
पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020
प्रदोष
रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)
15 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( कृष्ण )
29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )
14 अक्टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )
28 अक्टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल
अमावस्या
गुरुवार, 17 सितंबर अश्विन अमावस्या
शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)
पूर्णिमा
बुधवार, 02 सितंबर भाद्रपद पूर्णिमा व्रत
गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)
शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत
मेष - Aries
पॉजिटिव- आपकी राशि में चंद्र, मंगल विराजमान होकर बेहतरीन राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। आप अपने अंदर अद्भुत ऊर्जा महसूस करेंगे। आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए समय बहुत ही उत्तम है। घर का वातावरण बहुत ही आनंददायक तथा खुशनुमा बना रहेगा।
नेगेटिव- अपने गुस्से को कंट्रोल करना बहुत जरूरी है। कभी-कभी आपकी अत्यधिक रोक-टोक की वजह से घर के सदस्य परेशान हो सकते हैं। कोई भी निर्णय लेने से पहले एक बार पुनर्विचार करना अति आवश्यक है।
व्यवसाय- मशीनरी, कारखाने आदि से संबंधित व्यवसाय के लिए लाभदायक परिस्थितियां बनी हुई है। कोई नजदीकी मित्र, कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों के बीच फूट डलवा सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि संबंधित सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखें।
परिवार की देखरेख में आपका पूर्ण सहयोग रहेगा। इससे पति-पत्नी के संबंध भी मजबूत होंगे।
स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम व गला खराब रह सकता है। बदलते मौसम से अपना बचाव करना अति आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 2
वृष - Taurus
पॉजिटिव- आज अधिकतर समय दोस्तों के साथ घूमने-फिरने व मनोरंजन संबंधी कार्य में व्यतीत होगा। युवा वर्ग अपने भविष्य को लेकर पूरी तरह गंभीर व एकाग्र चित्त रहेंगे। घर में प्रभावशाली व्यक्ति के आने से आस-पड़ोस में आपकी इज्जत बढ़ेगी।
नेगेटिव- खर्चों की अधिकता की वजह से हाथ तंग रहेगा। उधार दिए हुए पैसे की अभी वापसी संभव नहीं है। मौज मस्ती की वजह से कई महत्वपूर्ण काम भी रुक सकते हैं। दिन की शुरुआत में किसी वजह से मानसिक तनाव भी रह सकता है।
व्यवसाय- उच्चाधिकारी तथा सम्मानित लोगों से संपर्क बनाकर रखना आपके व्यवसाय के लिए फायदेमंद साबित होगा। उनके सहयोग से बड़े आर्डर तथा अनुबंध प्राप्त हो सकते है। नौकरी पेशा व्यक्तियों को आज भी घर में ऑफिस का काम करना पड़ेगा।
आपके रुके हुए काम को पूरा करने में जीवनसाथी का पूरा सहयोग रहेगा। जिससे आप स्वयं को तनावमुक्त महसूस करेंगे। प्रेम संबंधों में समय नष्ट होने के अलावा और कुछ नहीं हासिल होगा।
स्वास्थ्य- गिरने या चोट लगने से शरीर के किसी हिस्से में सूजन आ सकती हैं। अपना ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 1
मिथुन - Gemini
पॉजिटिव- अभी तक आपकी कार्यशैली में परिवर्तन संबंधी जो योजनाएं चल रही थी, आज उन पर अमल करने का उचित समय है। आप अपने कार्य को बेहतरीन तरीके से संपंन करने में सक्षम रहेंगे। घर की देखरेख, सुख-सुविधाओं संबंधी कार्य में भी आपका समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- भाइयों के साथ किसी छोटी सी बात को लेकर संबंध खराब हो सकते हैं। परंतु जरा सी समझदारी द्वारा जल्दी ही गलतफहमियां दूर हो जाएंगी। खर्चों की अधिकता रहेगी। जिसकी वजह से कुछ चिंता भी रह सकती है। जीवनसाथी का स्वास्थ्य नरम रहेगा।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में पिछले कुछ समय से चल रहे तनाव से राहत मिलेगी। परिवर्तन संबंधी योजनाएं जल्दी ही क्रियान्वित हो जाएंगी। पार्टनरशिप के व्यवसाय में अभी वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान दें। अभी उसमें नए कार्यों की शुरुआत ना करें।
जीवनसाथी की अस्वस्थता की वजह से घर और व्यवसाय दोनों जगह बेहतर सामंजस्य बनाकर रखेंगे। तथा पारिवारिक व्यवस्था उचित बनी रहेगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ ब्लड प्रेशर की नियमित जांच करवाते रहें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5
कर्क - Cancer
पॉजिटिव- आपके प्रभावशाली व्यक्तित्व तथा मधुर वाणी के प्रभाव से सामाजिक तथा पारिवारिक क्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा। राजनीतिक क्षेत्र मे आपके संपर्क कुछ महत्वपूर्ण लोगों से और अधिक घनिष्ट होंगे। दोस्तों के साथ मेल मिलाप से आप अपने आपको तरोताजा महसूस करेंगे
नेगेटिव- अपने व्यक्तिगत कार्यों के साथ-साथ पारिवारिक सदस्यों के साथ समय व्यतीत करना भी आपका दायित्व है। विदेशी मामलों में अभी ज्यादा पैसा ना लगाएं क्योंकि नुकसान होने के आसार बने हुए हैं।
व्यवसाय- व्यवसाय में आज आर्थिक स्थिति बहुत ही बेहतरीन रहेगी। आपकी अपने काम के प्रति पूरी एकाग्रता आपको नई उपलब्धियां प्रदान करेगी। परंतु किसी भी काम को करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी लेना अति आवश्यक है।।
पति-पत्नी के बीच वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। अपने परिवार में किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप ना होने दें।
स्वास्थ्य- गलत खानपान की वजह से गैस तथा अपच की शिकायत रहेगी। अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6
सिंह - Leo
पॉजिटिव- सिंह राशि के लिए भाग्य तथा ग्रह स्थितियां बेहतरीन समय का निर्माण कर रहे हैं। सामाजिक तथा व्यवसायिक दोनों जगह आपका दबदबा तथा वर्चस्व बना रहेगा। आर्थिक स्थितियां बेहतर होंगी। किसी भी स्थिति में अपना काम निकलवाने में सक्षम रहेंगे।
नेगेटिव- प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त संबंधी कार्य बहुत अधिक सावधानी से करें, क्योंकि किसी प्रकार के नुकसान होने की आशंका बनी हुई है। व्यर्थ के कार्य में पैसा भी खर्च होगा। अगर विदेश संबंधी कोई भी योजना बन रही है तो अभी स्थगित रखें।
व्यवसाय- आयात-निर्यात संबंधी व्यवसाय में किसी प्रकार का नुकसान हो सकता है। इसलिए उचित सावधानी बरतने की आवश्यकता है। अपने किसी भी कार्य में घर के अनुभवी व्यक्तियों की सलाह अवश्य लें, आपके लिए फायदेमंद साबित होंगी।
आपके अहम की वजह से जीवन साथी के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। जिसका नकारात्मक असर घर के वातावरण पर भी पड़ेगा। इसलिए समझदारी से काम लें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा किसी प्रकार की चिंता ना करें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9
कन्या - Virgo
पॉजिटिव- पैतृक संपत्ति तथा वसीयत से जुड़े मामले आज हल हो सकते हैं, इसलिए प्रयासरत रहें। आज आपका पूरा ध्यान अपने व्यक्तिगत कार्यो को निपटाने में लगा रहेगा। और आप इसमें सफल भी होंगे। घर में धार्मिक कार्य के आयोजन से सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त रहेगी।
नेगेटिव- किसी-किसी समय आपके व्यवहार में अकारण ही गुस्से जैसी स्थिति रहेगी। अपनी सभी योजनाओं को गुप्त ही रखें। अन्यथा कोई नजदीकी व्यक्ति ही आपकी योजनाओं का गलत फायदा उठा सकता है।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में कर्मचारियों पर बहुत अधिक विश्वास ना करके सभी गतिविधियों पर अपनी उपस्थिति रखना अति आवश्यक है। किसी भी गैर कानूनी काम को हाथ में लेने से बचें क्योंकि किसी प्रकार की पेनल्टी लगने के हालात बन रहे हैं।
- पति-पत्नी का आपसी सहयोग घर के वातावरण को सौहार्दपूर्ण बनाकर रखने में सक्षम रहेगा।
स्वास्थ्य- काम की अधिकता की वजह से अकारण ही तनाव तथा गुस्से जैसी स्थिति रहेगी। जिसका असर आपके परिवार पर भी पड़ेगा।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3
तुला - Libra
पॉजिटिव- घर तथा व्यवसाय दोनों जगह सोच-समझकर निर्णय लेना व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाकर रखेगा। इस समय आर्थिक स्थितियां बहुत ही बेहतरीन बनी हुई है, अतः समय का उचित सदुपयोग करें। बजट के अनुसार कार्य करना भी आपके कार्यों को और अधिक सुगम बनाएगा।
नेगेटिव- कभी-कभी काम की अधिकता की वजह से चिड़चिड़ापन आ सकता है। अपने किसी नजदीकी घर की वजह से आपको धन हानि भी हो सकती है इसलिए व्यवहार करते समय सावधानी बरतें। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना अति आवश्यक है।
व्यवसाय- व्यवसाय के प्रति आपकी एकाग्रता माहौल को अनुशासित बनाकर रखेगी। कर्मचारियों तथा सहयोगियों का भी काम के प्रति पूर्ण समर्पण बना रहेगा। साझेदारी के व्यवसाय में छोटी सी गलतफहमी को लेकर तनाव उत्पन्न हो सकता है।
- घर के वातावरण को अनुशासित बनाकर रखने में पति-पत्नी दोनों का पूर्ण सहयोग रहेगा। बच्चों की शिक्षा संबंधी कार्यों में भी समय व्यतीत होगा।
स्वास्थ्य- कभी-कभी तनाव की वजह से सिर दर्द तथा माइग्रेन जैसी समस्या रहेगी। योगा तथा मेडिटेशन पर भी समय व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 8
वृश्चिक - Scorpio
पॉजिटिव- आपके प्रभावशाली व्यक्तित्व के समक्ष प्रतिद्वंदी परास्त रहेंगे। तथा प्रतियोगिता संबंधी मामलों में आपको अवश्य सफलता प्राप्त होगी। राजनीतिक गतिविधियों से जुड़े किसी व्यक्ति की मदद आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।
नेगेटिव- परंतु आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दें, क्योंकि इसकी वजह से कुछ काम रुक सकते हैं। चचेरे भाई-बहनों से संबंध खराब ना होने दे। घर के बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही बिल्कुल ना बरतें क्योंकि समस्या बढ़ सकती है।
व्यवसाय- सरकारी कार्यों से जुड़े व्यवसाय में कार्यों को पूरा करने में आपकी नीति कामयाब रहेगी। और सफलता भी प्राप्त होगी। निकट भविष्य में इसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति और अधिक बेहतर बनेगी।
- जीवनसाथी का सहयोग आपके भाग्य को और अधिक मजबूत बनाएगा। परंतु आपसी संबंधों को मजबूत करने के लिए आपको अपने स्वभाव में बदलाव लाने की आवश्यकता है।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर संबंधी समस्या बढ़ सकती हैं। अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें तथा व्यायाम पर भी ध्यान दें।
धनु - Sagittarius
पॉजिटिव- कुछ समय से आध्यात्मिक गतिविधियों के साथ जुड़ने की वजह से आपके स्वभाव में अप्रत्याशित बदलाव आया है। हर काम को सहज तरीके से करने की वजह से आपके काम सुगमता से बनेंगे। कोई रुका हुआ पैसा भी वापस मिलेगा।
नेगेटिव- किसी-किसी समय जल्दबाजी कर जाना और काम समय पर पूरे ना होने की वजह से आपके स्वभाव में क्रोध आ जाता है। अपने इस स्वभाव पर कंट्रोल करें। क्योंकि इसका असर आपके बच्चों के व्यक्तित्व पर भी पड़ेगा। परिवार में भी किसी प्रकार का तनाव ना उत्पन्न होने दे।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में काम सुचारू रूप से चलते रहेंगे। परंतु पेमेंट समय पर कलेक्ट कर लें, अन्यथा पैसा रुक सकता है। कभी-कभी कोई व्यक्ति आपके सहज स्वभाव का नाजायज फायदा भी उठा सकता है इसलिए सावधान रहने की आवश्यकता है।
विवाहित जीवन खुशनुमा रहेगा। प्रेम संबंध भी मर्यादा पूर्ण रहेंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सिर्फ कब्ज, गैस की वजह से परेशानी हो सकती है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3
मकर - Capricorn
पॉजिटिव- घर के सुधार या मरम्मत संबंधित कुछ योजनाएं बनेगी। साथ ही अगर वास्तु के नियमों का पालन करें तो और बेहतरीन रिजल्ट प्राप्त होंगे। प्रत्येक कार्य को योजनाबद्ध तरीके से करना आपके कार्यों को और अधिक सुगम बनाएगा।
नेगेटिव- कभी-कभी घर की व्यवस्था को उचित बनाए रखने के लिए आप कठोर निर्णय भी ले लेते हैं जिसकी वजह से घर में तनाव भी उत्पन्न हो जाता है। विद्यार्थियों का अपनी पढ़ाई से ध्यान हटकर मौज मस्ती में अधिक लगेगा। जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई पिछड़ सकती हैं।
व्यवसाय- पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय को अभी स्थगित रखें। तथा वर्तमान गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करें। वर्किंग महिलाएं अपने कार्य को लेकर कुछ तनावग्रस्त रहेंगी। इसलिए कोई भी काम सोच-समझकर ही करें।
पति-पत्नी के बीच रोमांटिक माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों को भी विवाह के लिए पारिवारिक स्वीकृति प्राप्त होगी।
स्वास्थ्य- छाती से संबंधित परेशानी जैसे कफ, खांसी आदि रह सकती है। अपना उचित इलाज अवश्य लें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9
कुंभ - Aquarius
पॉजिटिव- आज दिन का अधिकतम समय सामाजिक तथा बाहरी गतिविधियों में व्यतीत होगा। भाइयों के साथ अच्छे संबंध आपके लिए हर प्रकार से तरक्की दायक रहेंगे। अचानक से ही कोई महत्वपूर्ण काम बनने से मन में प्रसन्नता बनी रहेगी।
नेगेटिव- प्रॉपर्टी संबंधी किसी मामले में वाद-विवाद हो सकता है। जिसकी वजह से पुलिस वगैरह का भी हस्तक्षेप होने की आशंका है। अपने गुस्से पर काबू रखें। तथा किसी अन्य व्यक्ति की मध्यस्थता से विवाद को सुलझाने की कोशिश करें।
व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टि से समय धनदायक है। अपने काम पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित रखना आपको नए महत्वपूर्ण अनुबंध प्रदान करेगा। नजदीकी मित्रों के सहयोग से आप अपने अधिकतर काम पूरे करने में समर्थ भी रहेंगे।
काम की अधिकता की वजह से जीवन साथी व परिवार को उचित समय नहीं दे पाएंगे। जिसकी वजह से उनकी नाराजगी झेलनी पड़ सकती है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु स्त्री वर्ग को अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6
मीन - Pisces
पॉजिटिव- आर्थिक स्थितियां बेहतरीन रहेंगी। युवा वर्ग को प्रथम इनकम मिलने की वजह से बहुत अधिक प्रसन्नता रहेगी। अनुसंधान कार्यों में प्रयासरत विद्यार्थियों के लिए उत्तम उपलब्धियां बन रही है, अतः पूरी तरह से अपना ध्यान केंद्रित रखें।
नेगेटिव- कभी-कभी गुस्से में आकर आपकी वाणी कटु हो सकती हैं, जिसका नकारात्मक असर आपके बच्चों पर पड़ेगा। घर के अनुभवी व्यक्तियों की सलाह पर अमल ना करने से आप अपना नुकसान भी कर सकते हैं। विद्यार्थी खेलकूद में अपना अधिक समय नष्ट करेंगे।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां मुनाफा दायक रहेंगी। आपको अपनी मेहनत के अनुरूप बेहतरीन परिणाम भी हासिल होंगे। पार्टनर व सहयोगी की सलाह पर अमल करना फायदेमंद रहेगा।
पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। परंतु विवाहेत्तर संबंधों का असर आपके सुखी जीवन पर पड़ सकता है इस बात का अवश्य ध्यान रखें।
स्वास्थ्य- गलत खानपान की वजह से पेट में गर्मी तथा एसिडिटी जैसी शिकायत रहेगी। तरल पदार्थों का भरपूर सेवन करें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 5
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई
दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा।
आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
शुभ वर्ष : 2022, 2026
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा
एसएसपी अभिषेक यादव ने आज फिर किए बड़ी संख्या में तबादले
मुज़फ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने आज देर रात फिर बड़ी संख्या में उप0निरीक्षकों और अन्य पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर कर दिए।
गुडविल सोसायटी ने किया गुरुजनों का सम्मान
मुजफ्फरनगर । शिक्षक दिवस पर गुडविल सोसायटी के द्वारा राष्ट्रीय संयुक्त सचिव कुंवर देवराज पवॉर जी के आवास पर 3 प्रोफेसरों को सोल भेंट राधा कृष्णा जी की मूर्ति तथा पुष्प देकर सम्मानित कर किया गया। प्रोफेसर एसपी अग्रवाल प्रोफेसर जे पी सविता प्रोफेसर सीमा को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र अग्रवाल जी के द्वारा की गई संचालन होती लाल जी के द्वारा किया गया यह कार्यक्रम कुंवर देवराज पवॉर जी राष्ट्रीय संयुक्त सचिव जी के आवास पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रमोद मित्तल इंजीनियर लोकेश चंद्र जी गुलबीर मनोहर लाल कालरा आदि उपस्थित रहे।
सहारनपुर में 177 नए केस आने के बाद, 1722 कोरोंना के ऐक्टिव केस
टीआर ब्यूरो l
सहारनपुर l उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है, पिछले 15 दिन से भी अधिक समय से डेढ़ सौ से ऊपर रहने वाला कोरोना का ग्राफ शनिवार को भी ऊपर ही रहा, समाचार लिखे जाने तक जिले में शनिवार को 177 नए केस की पुष्टि हुई, जिले में वर्तमान समय में कुल संक्रमितों की संख्या 4666 हो गई है जबकि अभी तक 2863 लोग ऐसे रहे हैं जिन्होंने महामारी को मात दी है जबकि 61 लोग जिंदगी की जंग हार गए हैं, वर्तमान में जिले में 1722 एक्टिव केस हैं, पिछले 24 घंटे में 163 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं, राहत की बात है कि आज जनपद में कोई भी मृत्यु दर्ज नहीं की गई, वर्तमान में जिले में 398 हॉटस्पॉट केंद्र चिन्हित है।
कहां से कितने मरीज...
सहारनपुर नगर से 76, सरसावा से 32, देवबंद से 14, ननौता से 9, पूवारका और नागल से 8-8, नकुड से 7, मुजफ्फराबाद से 5, सढौली कदीम से 4, बलिया खेड़ी और गंगोह से तीन, रामपुर मनिहारान से एक और अन्य स्थानों से 7 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं।
क्षेत्रवार मरीजों का विवरण...
--नगर के खलासी लाइन से 6, किशनपुरा से 4, माधव नगर, लक्ष्मी धाम, न्यू माधवनगर, मिशन कंपाउंड, ज्वाला नगर, चंदननगर, जिला जेल से तीन-तीन, आवास विकास, ब्रिज विहार कॉलोनी, नुमाइश कैंप, पटेल नगर, नवीन नगर, स्टेट बैंक कॉलोनी, जनक नगर से दो-दो, इस्लामिया इंटर कॉलेज, कहरान खालापार, बड़तला निकट मंदिर, मेडिकल कॉलेज, बेहट अड्डा, गुरुद्वारा रोड, विष्णु धाम कॉलोनी, खान आलमपुरा, पंजाबीबाग, मंदाकिनी बिहार, ओजपुरा, धोबी घाट, गोविंद नगर, सोफिया मार्केट, हकीकत नगर, विजय कॉलोनी, जैन बाग, संत नगर, बाल्मीकि बस्ती, पुलिस लाइन, हनुमान नगर, नवादा रोड, प्रदीप विहार, आनंद विहार, वेद विहार, महावीर कॉलोनी, नगर निगम, शुगर मिल और शिवाजी नगर से एक-एक मरीज कोरोना का संक्रमित मिला है.
--सरसावा के जाकिर हुसैन से सर्वाधिक 18, सरसावा कस्बे से 6, एयर फोर्स से 3, टाबर, गदरेडी, खुंदा, छत्रसाली, चिलकाना बाजार से एक-एक मरीज पॉजिटिव मिला है.
--देवबंद के रनखंडी से 3, टीचर कॉलोनी और पुलिस स्टेशन से 2-2, स्टेट बैंक, टीचर कॉलोनी, शिव पुरम कॉलोनी, पंजाबी बाग, सब्जी मंडी, तहसील और अलीपुरा से एक-एक मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं.
--नानौता कस्बे से 8 और आभा से एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
--पूवारका के कैलाशपुर से 6, सलेमपुर भूखेड़ी और कोलकी रंगढ़ से एक-एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
--नागल से चार खजूर वाला से एक और मीरपुर से तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है
--नकुड़ के सिरस्का से 2, मोहल्ला छत्ता, सुगतपुरा, नारायणपुर और साबामाज़रा से एक एक रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
--मुजफ्फराबाद के शाहपुर,चांद नगर, खुर्रमपुर , सरदारी और मुजफ्फराबाद से एक-एक रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.
--सढौली कदीम के सिहाली, बादशाही बाग, कस्बा बेहट और बरकपुर से एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
--बलिया खेड़ी के हसनपुर भलस्वा से दो और दतौली रंगढ़ से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
--गंगोह के धनवा से दो और इलाही बख्श से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
--रामपुर मनिहारान के उमरी कला से एक रिपोर्ट पॉजिटिव है जबकि अन्य स्थानों से 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जिला जज ने मांगा कोर्ट कर्मचारियों और पुलिस से स्पष्टीकरण, मचा हड़कम्प
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l ज़िला ज़ज़ी के करीब एक दर्जन कर्मचारियों से मास्क न लगने व बाहरी व्यक्ति के बिना प्रवेश पास के परिसर में मिलने पर ज़िला ज़ज़ ने स्पष्टीकरण मांगा है l
ज़िला ज़ज़ ने कोर्ट परिसर का अचानक निरीक्षण किया l
हाइकोर्ट के निर्देश के अंतर्गत ज़िला ज़ज़ राजीव शर्मा ने अचानक कोर्ट परिषर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान अदालतों व अदालत के कार्यालयों में कई कर्मचारी बिना मास्क लगाए काम करते पाए गए। जबकि एक बाहरी व्यक्ति एक अदालत के कार्यालय में बिना प्रवेश पास के पाया गया जबकि बिना पास के कोर्ट परिसर में प्रवेश निषेध है ज़िला ज़ज़ द्वारा इसको गंभीर मानते हुए और जहां मास्क ने पहनने पर ज़िममेदार कर्मचारियों के विरुद्ध नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है क्यों न उनके चरित्र पंजिका में प्रतिकुल प्रवष्टि दी जाए जिला जज द्वारा कर्मचारियों से तीन दिन के भीतर उत्तर मांगा गया है। इसके अलावा बाहरी व्यक्ति बिना प्रवेश कार्ड के अंदर कैसे दाखिल हो गए। कोर्ट परिसर सुरक्षा प्रभारी इंस्पेक्टर से भी स्पष्टीकरण मंगा गया है।
बता दे की हाई कोर्ट के जारी आदेशों के तहत कोर्ट परिसर की सुरक्षा कड़ी की गई है और पुलिस अधिकारी समय समय पर कोर्ट परिसर का जायज़ा लेते रहे हैं। सुरक्षा में कोर्ट परिसर में काफी सुरक्षा कर्मी तैनात रहते है ओर मुख्य द्वार पर बिना पास के प्रवेश नही करने दिया जाता है l
आक्सीजन खत्म होने से दो कोरोना मरीजों की मौत
भागलपुर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने से दो कोरोना मरीज की मौत हो गई।श
सूत्रों के अनुसार शनिवार को अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई अचानक बंद होने के कारण यह घटना हुई है।
कोरोना संक्रमित मरीजों के खून में ऑक्सीजन की मात्रा घटने पर उन्हें इसकी जरूरत पड़ती है। अगर सही समय पर ऐसे मरीजों को ऑक्सीजन न दिया जाए तो उनकी मौत हो जाती है। इस कारण कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन बेहद जरूरी होता है।
नौ सितंबर को मुंबई आ रही हूं जिसके बाप में हिम्मत हो रोकना : कंगना
मुंबई। कंगना राउत शिव सेना नेताओं से दो दो हाथ करने के लिए तैयार हैं।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कथित तौर पर कंगना को कहा था कि अगर उन्हें मुंबई पुलिस से डर लगता है तो उन्हें यहां नहीं आना चाहिए। इसके बाद कंगना ने ट्वीट किया था कि वह 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं और किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले।
एक अन्य ट्वीट में कंगना ने लिखा था, 'एक महान पिता की संतान होना ही आपकी एक मात्र उपलब्धि नहीं हो सकती, आप कौन होते हैं मुझे महाराष्ट्र प्रेम या नफरत का सर्टिफिकेट देने वाले? आपने यह कैसे निर्धारित कर लिया की आप महाराष्ट्र को मुझसे ज़्यादा प्रेम करते हैं? और अब मुझे वहां आने का कोई हक नहीं?'
शामली में मिले 33 कोरोना पॉजिटिव
शामली। जनपद में आज 33 कोरोना पॉजिटिव पाए गए , 36 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि आज नए 33 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। साथ ही 36 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। इस प्रकार जनपद में एक्टिव केस अब 346 हो गये हैं। आज ज़िले के लिए राहत की बात यह रही कि 36 मरीज़ो को डिस्चार्ज कर दिया गया है जोकि आज मिले मरीज़ों से ज़्यादा की संख्या है।
जिलाधिकारी ने बताया कि आज मिले मरीज़ों से जुड़े एरिया को सील व सैनिटाइज कराया जा रहा है। साथ ही उन्होंने लोगों से दो गज की दूरी व मास्क का अवश्य प्रयोग करने के साथ ही साबुन से बार-बार हाथ धोने की अपील भी की है।
शामली में अब तक 1263 कोरोना संक्रमित मिले हैं जिनमें से 905 पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।
मुजफ्फरनगर में डेढ माह में दोबारा कोरोना संक्रमित हो गया युवक
मुजफ्फरनगर । जिस युवक को करीब डेढ माह पूर्व कोरोना संक्रमण हुआ था वह दोबारा कोरोना संक्रमित हो गया है। जिले में यह ऐसा पहला मामला है। सीएमओ ने माना कि युवक रैपिड एंटीजन टेस्ट में दोबारा पाजिटिव मिला है। अब उसका आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार जिला चिकित्सालय में एक नर्स के युवा पुत्र ने गले में खराश व हल्का बुखार होने पर 27 जुलाई को अपना कोरोना सैंपल जांच को दिया। उसकी जांच रिपोर्ट 30 जुलाई को आई। कोरोना संक्रमित मिला युवक महावीर चौक पर एक पैथोलॉजी लैब में काम करता है। इसके कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उसे मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में बने कोविड-एल वन अस्पताल में भेज दिया गया था। 14 दिन बाद उसे डिस्चार्ज कर दस दिन के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया गया था। अपना दस दिन का क्वारंटाइन समय पूरा होने के बाद युवक ने अपना रैपिड एंटीजन टेस्ट भी कराया जिसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई। रिपोर्ट निगेटिव आने पर वह अपने को ठीक मानकर फिर से पैथोलॉजी लैब पर जाने लगा। तीन दिन पूर्व उसे बुखार आया तो उसने बुखार की दवा ली लेकिन बुखार नही उतरा तो उसने जिला चिकित्सालय में दिखाया। युवक का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया तो उसका टेस्ट पॉजिटिव आया। युवक के एक माह के भीतर ही दोबारा कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में भी हडकंप है।
कोरोना से संक्रमित मुजफ्फरनगर जेल अधीक्षक के पिता की मौत
मुजफ्फरनगर। कोरना संक्रमण से पीड़ित मिले जिला कारागार के अधीक्षक के वृद्ध पिता की दुखद मौत हो गई।
जिला कारागार के अधीक्षक एके सक्सेना और उनके पिता को पिछले दिनों कोरोना संक्रमित मिलने पर होम आइसोलेशन में रखा गया था। उनके वृद्ध पिता भी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से होम आइसोलेशन में ही थे। बताया जाता है कि आज दिन में उनकी हालत बिगड गई तो परिजन उन्हें लेकर मेरठ जा रहे थे। रास्ते में अधिक हालत खराब होने पर उन्हें बेगरजपुर के कोविड अस्पताल में ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मुजफ्फरनगर में बुखार से युवक की मौत से हड़कंप
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l मोहल्ला कृष्णापुरी निवासी युवक की बुखार के चलते हुई मौत क्षेत्र में युवक की मौत पर दहशत का माहौल बताया जा रहा है कि दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी 22 वर्ष युवक पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित था
जिले में आज 82 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया
मुजफ्फरनगर । आज कोरोना के 82 नए मामले सामने आए है,ं जबकि 58 और कोरोना मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 860 हो गई है।शनिवार को कोरोना के जो 82 नए मरीज मिले हैं उनमें चार पुलिसकर्मी हैं। इनमें भोपा थाने में दो, सिविल लाइन्स और शाहपुर थाने में एक एक कोरोना संक्रमित मिला है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 398 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 82 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इन में 5 के ट्रूनेट मशीन, 64 के रैपिड टेस्ट तथा 13 के प्राइवेट लैब के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जनपद में आज 58 और मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके चलते जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 860 हो गई है। जनपद में अब तक कुल 1659 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। जनपद में आज जो कोरोना मरीज मिले हैं उनमें तीन अंकित विहार, 2 अमित विहार, 3 अलमासपुर, कमलनगर से एक, 6 शुगर मिल मोरना, थाना भोपा मोरना से 2, नन्हेडा से एक, भोपा से एक, कवाल जेल से एक, भिटौड़ा मंसूरपुर से एक, नई बस्ती खतौली से एक, भिटौडा से 2, बुढाना से 3, बधाई कला से एक, रोहाना शुगर मिल से चार, चरथावल से एक, सोंहजनी तगान से एक, थाना शाहपुर से एक, चांदपुर से एक, दीपचंद कॉलोनी से एक, सिविल लाइन से चार, साकेत से एक, भोपा रोड मुजफ्फरनगर से एक, थाना सिविल लाइन से एक, रिषभ विहार सर्कुलर रोड से एक, ब्रह्मपुरी से छह, गांधी कॉलोनी से 2, शिवपुरी से तीन, कृष्णापुरी से एक, डीएफएच से एक, प्रेमपुरी से चार, पुलिस लाईन से एक, भरतिया कालॉनी से दो, गांधी कॉलोनी से तीन, गौशाला से एक, नई मंडी से तीन, बचन सिंह कॉलोनी से 1, अबूपुरा से एक, इंदिरा कॉलोनी से एक, खेर खत्ती नई मंडी से एक, गाजावली से एक, प्रभारी प्रवर्तन एक, ऑफिसर कॉलोनी एक तथा जाट कॉलौनी से 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
आज कुल सैंपल प्राप्त-398
(RtPcr)
आज पॉजिटिव-- 82
00 Rtpcr
05 ट्रू नॉट
64 Rapid antigen test
13 Pvt Lab
= 82
----------------------
आज ठीक/डिस्चार्ज -58
टोटल डिस्चार्ज- 1659
टोटल एक्टिuव केस- 860
सडक छोड़ कर घर में जा घुसी बस
मजफ्फरनगर । थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव सांझक हायवे पर दौड़ रही बडौत डिपो की बस सड़क किनारे स्थित घर में घुस गयी। इससे हड़कंप मच गया।
युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत
शामली। कस्बा बाबरी निवासी बाइस वर्षीय युवक को बाबरी कैडी मार्ग पर ओवरलोड ट्रक ने रौंद दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया।
शनिवार को बाबरी निवासी कालू पुत्र देवीशरण व प्रिंस पुत्र तेजपाल बाइक द्वारा कैडी की तरफ से बाबरी आ रहा थे। जैसे ही बाइक बाबरी कैडी मार्ग पर स्थित पेट्रोल पम्प के सामने आई तो सामने से आ रहे ओवरलोड ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें बाइक पर पीछे बैठा युवक प्रिंस ट्रक के पहिये के नीचे आकर कुचल गया। सूचना पाते ही परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। सूचना पर बाबरी थानाध्यक्ष ने मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाकर शांत किया तथा मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
पत्नी की हत्या कर लाश गंग नहर में फेंकी
मुजफ्फरनगर। पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसकी लाश गंगनहर में फेंक दी। पुलिस महिला के शव की तलाश में दिनभर जुटी रही।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चार दिन पूर्व रतनपुरी क्षेत्र के एक गांव में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को गंगनहर में फेंक दिया था। शुक्रवार को पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था। तभी से पुलिस और विवाहिता के परिजन शव की तलाश में गंगनहर की खाक छान रहे थे। वही शनिवार को भी रतनपुरी पुलिस ने बिजनोर से गोताखोरों की एक्सपर्ट टीम को बुलाकर विवाहिता के शव की गंगनहर में तलाश कराई मगर देर शाम तक भी गोताखोरों को विवाहिता के शव का कोई सुराग नही मिला था। वही विवाहिता के परिजनों ने रतनपुरी पुलिस को आरोपी पति के खिलाफ तहरीर दी है। गौरतलब है सुभाष निवासी गांव हबीबपुर सीकरी थाना फुगाना ने रतनपुरी पुलिस को बताया था कि उसने अपनी पुत्री नेहा की शादी करीब साढ़े चार वर्ष पूर्व रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव फुलत निवासी कमल उर्फ जौनी पुत्र छोटन के साथ की थी। कमल शादी के बाद से ही उनकी लड़की नेहा से अतिरिक्त दहेज और बाइक की मांग कर रहा था। अतिरिक्त दहेज की मांग के कारण नेहा का पति कमल आये दिन उसके साथ मारपीट करता था। दो दिन पूर्व फुलत निवासी सुशील बाल्मीकि ने उन्हें फोन करके बताया था। उसकी पुत्री नेहा रात से लापता है। मामले की सूचना पर वह रतनपुरी थाने पहुचा और पुलिस को अपनी बेटी नेहा के लापता होने की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने नेहा के पति कमल को हिरासत में लेकर घटना के सम्बंध में गहनता के साथ कड़ी पूछताछ की। तो पुलिस की सख्ती के बाद नेहा का पति कमल टूट गया था। जिसके बाद उसने पुलिस को अपनी पत्नी नेहा की गला दबाकर हत्या करना कबुल किया था। और शव को गद्दे के कवर में लपेटकर हाइवे के ऊपर से गंग नहर में फेंक दिया था। पति कमल की निशानदेही पर शनिवार को रतनपुरी पुलिस ने बिजनोर से एक्सपर्ट ग़ोताखोरो की टीम बुलाकर गंगनहर में सटेढ़ी पुल के नीचे विवाहिता के शव की तलाश कराई मगर देर शाम तक भी गोताखोरों को विवाहिता के शव का सुराग नही मिल पाया था। शव की तलाश में विवाहिता के परिजन भी गंगनहर पर डटे हुए थे। उधर विवाहिता के पिता ने आरोपी कमल के खिलाफ रतनपुरी पुलिस को तहरीर देकर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। वही एसओ राजेंद्र गिरी ने बताया कि विवाहिता का शव अभी नही मिला शव मिलने के बाद मामले अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। फिलहाल विवाहिता के पति को पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ है।
वृद्ध ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली
शामली। झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव पिंडोरा में वृद्ध द्वारा बीमारी से तंग आकर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या किए जाने की सूचना है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव पिंडोरा निवासी समेदीन पुत्र बशीर उम्र करीब 60 वर्ष पिछले पांच-छह वर्षों से दमे की बीमारी से पीड़ित था जिसका इलाज चल रहा था मृतक के पांच पुत्र हैं जो मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं। घटना के समय मृतक के पुत्र मजदूरी करने बाहर गए थे। शनिवार को सुबह करीब 9ः00 बजे बीमारी से तंग आकर वृद्ध ने मकान में खुद को तमंचे से गोली मार ली। आवाज सुनकर परिजन मकान में अंदर गए। जहां वृद्ध खून से लथपथ पड़ा था। गोली लगने से वृद्ध ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस संबंध में चौकी प्रभारी अनिल तेवतिया ने बताया कि मृतक लंबे समय से बीमारी से ग्रस्त था उसने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके से तमंचा व खोखा कारतूस बरामद किया है तथा शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है।
जानिए 12 सितंबर से चलेंगी कौन सी ट्रेने
दिल्ली l रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, 12 सितंबर से चलेंगी 80 नई पैसेंजर ट्रेनें। इन ट्रेनों के लिए 10 सितंबर से शुरू होगा रिजर्वेशन।
द्वारिका सिटी में कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन
मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड स्थित द्वारका सिटी में आज जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए 200 बेड क्षमतायुक्त L-1 कोविड 19 केयर सेंटर का केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक प्रमोद ऊटवाल व डीएम सेल्वा कुमारी जे द्वारा फीता काटकर किया। गया वही डीएम सेल्वा कुमारी जे द्वारा तीनो जनप्रतिनिधियों को फूलों का बुके देकर स्वागत किया एवं केंद्रीयमंत्री ने कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण भी किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर द्वारका सिटी में 200 बेड क्षमता का L1 कोविड-19 केयर सेंटर बनाया गया है जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित व्यक्तियों का इलाज किया जाएगा। राज्य मंत्री ने कहा कि यहां पर सांसद एवं विधायक निधि के द्वारा जिला प्रशासन को स्वास्थ्य संबंधी उपकरण भी दिए गए हैं जिससे कि मुजफ्फरनगर में किसी भी मरीज को किसी तरह की परेशानी ना हो उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार चोपड़ा, एमडीए सचिव महेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार, , सीओ नई मंडी धनंजय सिंह सहित आला अधिकारी मौजूद रहे।
जिले में अभी तक 71 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, आंकड़ों में बढ़ोतरी जारी है
मुजफ्फरनगर l जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 71 आ चुकी है l यह आंकड़ा महावीर चौक के पर मिले 21 मिलाकर हैं l मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चोपड़ा से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि अभी तक 71 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं l बाकी अभी कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है l इसमे भोपा थाना क्षेत्र में 6 मोरना चीनी मिल, 2 थाना भोपा, 1 भोपा गाँव और एक नन्हेड़ा समेत कुल 10 पॉजिटिव मिले भी शामिल हैं ।
पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कई सड़कों का लोकार्पण किया
मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा कई सड़कों का उद्घाटन किया वार्ड संख्या 20 मैं दो सड़कों का उद्घाटन किया सड़के बनने से स्थानीय नागरिक काफी खुश नजर आए पालिका अध्यक्ष द्वारा किए जा रहे शहर में विकास कार्यों की प्रशंसा की उद्घाटन के उपरांत वार्ड सभासद पवन कुमार के साथ पूरे वार्ड का निरीक्षण किया इसके बाद वार्ड संख्या 45 मैं रोबोट मशीन एवं नाला गैंग सफाई मित्रों द्वारा नाली एवं नालों की तली झाड़ सफाई कराई गई तत्पश्चात वार्ड संख्या 30 मैं तिरुपति बैंकट हॉल से फ्रेंड्स कॉलोनी सफाई मित्रों द्वारा तली झाड़ नाला सफाई कराई गई सफाई के दौरान पालिका अध्यक्ष मौके पर मौजूद रहे तत्पश्चात भोपा अड्डा पर बड़े जेसीबी मशीन द्वारा पुलिया के पास बड़े नाले से मलबा निकलवा कर वहां की सफाई कराई गई इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी सभासद पवन कुमार मोहम्मद याकूब सलीम अंसारी सलेख चंद लिपिक अशोक धींगरा मनोज बालियान संजय गुप्ता रजत कुमार स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू संबंधित कर्मचारी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
श्रीभगवान शर्मा ने शिक्षकों को किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर आज उच्च प्राथमिक विद्यालय गढी सरवट में वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा ने शिक्षकों व शिक्षिकाओं को सम्मानित किया और उन्हें शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ भी दी है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि आज मैं उन सभी गुरुजनों को सादर प्रणाम करता हूँ, जिन्होंने जीवन मूल्यों के अमूल्य पाठ पढ़ाए और सिखाया कि प्रेम, करुणा, सौहार्द, सद्भाव एवं दीन-हीन की सेवा-सहायता करना मानव होने का मूल है व विवेकशील, विचारशील और विज्ञानशील होना ही विकास के सच्चे मानक हैं. शिक्षक ही बच्चों को संस्कारी बना सकते हैं और देश व समाज की तरक्की में अमूल्य योगदान देने का काम करके हम सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहे हैं। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक मा. राजपाल सिंह, मा. सोहनवीर सिंह, हरपाल शर्मा, श्याम लाल शर्मा, नरेंद्र उपाध्याय को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा पं. श्रीभगवान शर्मा ने उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना प्रसाद, सहायक अध्यापिका मीरा सैनी, विकास रानी, शैफाली सिरोही, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उषा रानी, सहायक अध्यापिका किरण बावरा, नेहा गुलाटी, अनुराधा, खुशनसीब, शिक्षामित्र रीता व नसीमा को भी सम्मानित किया गया है।
पुष्कर नाथ चौधरी को खतौली तहसीलदार की कमान
मुजफ्फरनगर l जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व अपर जिलाधिकारी वित्त आलोक कुमार सिंह ने पुष्कर नाथ चौधरी को न्यायिक तहसीलदार सदर से तहसीलदार खतौली की कमान दी गई l
मोरना शुगर मिल के 6 कर्मचारी समेत दस कोरोना पॉजिटिव
मुज़फ्फरनगर/मोरना
चीनी मिल मोरना में कार्यरत 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले है l
मोरना दि गंगा किसान सहकारी चीनी मिल मोरना के कर्मचारियों ने आज मोरना PHC पर जाँच कराई थी। भोपा थाना क्षेत्र में 6 मोरना चीनी मिल, 2 थाना भोपा, 1 भोपा गाँव और एक नन्हेड़ा समेत कुल 10 पॉजिटिव मिले हैं ।
बरेली के डीएम मिले कोरोना पॉजिटिव
बरेली । जिलाधिकारी एंटीजेन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
बरेली। डीएम नितीश कुमार कोरोना पॉजिटिव आए हैं। सुबह स्वास्थ्य गड़बड़ होने पर उन्होंने एंटीजेन टेस्ट कराया। जिसकी जांच में डीएम पॉजिटिव आए हैं। इसके बाद डीएम ने सीएमओ से बात की और फिर आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल दिया। एक लैब के दो कर्मचारियों ने डीएम कैंप आफिस पहुंचकर सैंपल लिया। डीएम बंगले में ही आईसोलेट हैं। नगर निगम की टीम ने कैंप कार्यालय और बंगले को सैनेटाइज कराया। माना जा रहा है कि जनसुनवाई या तमाम मीटिंग लेने के दौरान ही डीएम किसी संक्रमित की चपेट में आ गये। डीएम कैंप आफिस में लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी से बात करने के लिए दो बार फोन किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। स्वास्थ्य अधिकारी भी कुछ बताने को तैयार नहीं हैं। जांच करने वाले अधिकारी ने पुष्टि की है।
बचन सिंह कॉलोनी में नाले में गिरा छोटा हाथी
मुजफ्फरनगर । बचन सिंह कॉलोनी लिंक रोड पर नाले में छोटा हाथी गिर गया। इसके बाद ड्राइवर सहित दो लोगों को बमुश्किल बचाया गया।
कोरोना संक्रमित मिलने के कारण बंद रही सदर तहसील
मुज़फ्फरनगर। तहसील सदर के कई कर्मचारी संक्रमित मिलने से आज तहसील सदर बन्द रही और राजसव अदालतों व बैनामा रजिस्ट्री में आज पूरी तरह काम बन्द रहा। अपने काम के लिए ग्रामीण इलाके से आने वाले लोगों को मायूसी हुई और वापस लौटना पड़ा। बता दें कि मेरठ रोड़ स्थित तहसील सदर कार्यालय में परगना मजिस्ट्रेट सदर, तहसीलदार कई राजस्व अदालतें व कार्यालयों के अलावा रजिस्ट्री कार्यालय में भी काम नही हुआ।
राज्यमंत्री ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l नई मंडी रेलवे रोड पर नाला बंद कर सड़क निर्माण कार्य का राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने सभासद विपुल भटनागर के साथ किया निरीक्षण । नई मंडी में रेलवे लाइन के साथ एक खुला नाला था जो की नई मंडी वसियों के लिए गंदगी का मुख्य कारण था बारिश के समय उस के कारण गंदगी घरों तक पहुँच जाती थी सभासद विपुल भटनागर के प्रयासों से केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बलियान व राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल के द्वारा इसे बंद कराने का निर्णय लिया गया था जो आवास विकास के द्वारा ह्यूम पाईप डाल कर बंद कर दिया गया है व उस पर सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है आज माननीय राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल द्वारा सभासद विपुल भटनागर व मोहल्ले वसियों के साथ इसका निरीक्षण किया गया व दिशानिर्देश भी दिए l मोहल्ले वसियों ने इस क्षेत्र की गंदगी व जलभराव की भयंकर समस्या से निजात दिलाने के लिए माननीय मंत्री कपिलदेव जी का आभार व्यक्त किया l इस अवसर पर राजेश भाटिया पराग महेश्वरी अतुल जी अजय मित्तल राजीव गोयल उमेश गोयल संजय मोहन हिमांशु बंसल रवि गुप्ता आदि अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे
शिक्षक बनना सौभाग्य: गुरुदत्त
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर। वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि गुरु का आदर्श जीवन ही विद्यार्थी का मार्गदर्शक होता है। शिक्षक अपने नैतिक मूल्यों से भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाते है।
संतोष विहार में वैदिक संस्कार चेतना केंद्र पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शामली जिले के गांव गढ़ीश्याम के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमवीर सिंह का अभिनंदन किया गया। आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि छात्र-छात्राओं के जीवन निर्माण में शिक्षक की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। गुरु विद्यार्थियों में सद्गुणों को रोपित करता है। संस्कार और संस्कृति का माहौल विद्यालयों में बनेगा तो बच्चे निसंदेह देशभक्त बनेंगे। वर्ष 2018 में राज्य शिक्षक अवार्ड पा चुके ओमवीर सिंह ने अपने परिषदीय स्कूल की प्रगति प्रस्तुत की। आर्य समाज नई मंडी के पूर्व प्रधान आंनद पाल सिंह, आरपी शर्मा, यशपाल सिंह आदि ने माल्यार्पण किया। आचार्य ने शॉल, सत्यार्थ प्रकाश आदि भेंट कर अभिनंदन किया। आर्य समाज गांधी कालोनी के संयोजक गजेंद्र सिंह राणा एवं सतीश चौधरी ने भजन सुनाए। महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल शामली के प्रधानाचार्य दिनेश चंद शर्मा, मंगत सिंह आर्य, पूर्व शिक्षक राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन ओमदत्त आर्य ने किया।
जिला महिला अस्पताल कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 2 दिन के लिए सील
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर। जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती दो मरीजों के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद उक्त अस्पताल के प्रभावित क्षेत्र को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है।
बताया गया है कि जिला महिला चिकित्सालय में दो महिलाओं को डिलवरी के लिए भर्ती कराया गया था। वहां आज उनकी जांच में दोनों कोरोना पाॅजिटिव पाई गईं। इसके बाद महिला अस्पताल के प्रभावित हिस्से को सील कर दिया गया है।
Featured Post
कर्ज में दबा किसान आज आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है- चौधरी राकेश टिकैत।
मुजफ्फरनगर-भारतीय किसान यूनियन के द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में आज क्षेत्रीय किसानों ने...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...