शनिवार, 5 सितंबर 2020

मुजफ्फरनगर में डेढ माह में दोबारा कोरोना संक्रमित हो गया युवक

मुजफ्फरनगर । जिस युवक को करीब डेढ माह पूर्व कोरोना संक्रमण हुआ था वह दोबारा कोरोना संक्रमित हो गया है। जिले में यह ऐसा पहला मामला है। सीएमओ ने माना कि युवक रैपिड एंटीजन टेस्ट में दोबारा पाजिटिव मिला है। अब उसका आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराया जाएगा।


सूत्रों के अनुसार जिला चिकित्सालय में एक नर्स के युवा पुत्र ने गले में खराश व हल्का बुखार होने पर 27 जुलाई को अपना कोरोना सैंपल जांच को दिया। उसकी जांच रिपोर्ट 30 जुलाई को आई। कोरोना संक्रमित मिला युवक महावीर चौक पर एक पैथोलॉजी लैब में काम करता है। इसके कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उसे मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में बने कोविड-एल वन अस्पताल में भेज दिया गया था। 14 दिन बाद उसे डिस्चार्ज कर दस दिन के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया गया था। अपना दस दिन का क्वारंटाइन समय पूरा होने के बाद युवक ने अपना रैपिड एंटीजन टेस्ट भी कराया जिसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई। रिपोर्ट निगेटिव आने पर वह अपने को ठीक मानकर फिर से पैथोलॉजी लैब पर जाने लगा। तीन दिन पूर्व उसे बुखार आया तो उसने बुखार की दवा ली लेकिन बुखार नही उतरा तो उसने जिला चिकित्सालय में दिखाया। युवक का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया तो उसका टेस्ट पॉजिटिव आया। युवक के एक माह के भीतर ही दोबारा कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में भी हडकंप है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कर्ज में दबा किसान आज आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है- चौधरी राकेश टिकैत।

मुजफ्फरनगर-भारतीय किसान यूनियन के द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में आज क्षेत्रीय किसानों ने...