रविवार, 6 सितंबर 2020

पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी

मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर में ग्रह कलह के चलते पुरबालियान निवासी युवक ने पत्नी की गला घोट कर की हत्या कर दी । सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया । बताया जाता है कि पुरबालियान निवासी साबिर ने भी कुछ दिन पूर्व आत्महत्या की कोशिश की थी। आज पारिवारिक कलह के चलते उसने अपनी 24 वर्षीय पत्नी जोया की हत्या कर दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

सोमवार विशेष : पंचांग एवँ राशिफल

 🚩जय सत्य सनातन🚩* *🚩आज की हिंदी तिथि* *🌥️ 🚩युगाब्द-५१२७* *🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०८२* *⛅🚩तिथि - चतुर्थी रात्रि 11:24 तक तत्पश्चात पञ्चमी* ...