मुजफ्फरनगर। श्याम विहार कॉलोनी में स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रध्वज को ही उल्टा फहरा दिया गया।
मुजफ्फरनगर। श्याम विहार कॉलोनी में स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रध्वज को ही उल्टा फहरा दिया गया।
मुजफ्फरनगर । ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल ने छात्रों की एक माह की फीस माफ करने की घोषणा की है। प्रधानाचार्य आजाद वीर ने यह जानकारी दी।
आज शहर में जनपद के कई अन्य बड़े स्कूलों ने छात्र छात्राओं की एक माह की फीस माफ करने का ऐलान किया है, जिसने शहर का एमजी पब्लिक स्कूल, एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल, एसडी पब्लिक स्कूल पटेल नगर द्वारा एक माह तथा जनपद के कस्बा शाहपुर में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर द्वारा तीन माह की फीस माफ करने की घोषणा की गई है। स्कूलों द्वारा उठाए गए इस कदम से अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है और संभवत अब स्कूलों तथा अभिभावकों के बीच चल रहा है यह एक बड़ा मुद्दा समाप्त हो जाएगा और बच्चों की शिक्षा पुनः सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी।
मुजफ्फरनगर । जिले के प्रभारी मंत्री पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान की हालत बिगड़ गई है। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। पिछले महीने उन्हें कोरोना हो गया था और उन्हें लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, मगर वह कोरोना को मात दे पाते, उससे पहले ही उन्हें किडनी और ब्लड प्रेशर की समस्याएं शुरू हो गई. जिसके बाद उन्हें शुक्रवार की रात को वेंटिलेटर के लिए शिफ्ट किया गया।
जिले के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान की हालत गंभीर है और वह गुरुग्राम के मेदांता में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। उन्हें 19 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में चौहान के पास सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय हैं।जुलाई में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें एसजीपीजीआई में एडमिट कराया गया था। लेकिन वह कोरोना से उबरते इससे पहले ही शुक्रवार को उन्हें किडनी और ब्लड प्रेशर की समस्याएं शुरू हो गईं। इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हालत में सुधार न होने पर उन्हें मेदांता, गुरुग्राम ले जाया गया। चेतन चौहान (72) दो बार बीजेपी के लोकसभा सांसद रह चुके हैं। पिछले साल तक वह योगी कैबिनेट में खेल मंत्री थे। हाल ही में यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री रहीं कमल रानी वरुण का पिछले हफ्ते 2 अगस्त को निधन हो गया था। वह यूपी की कैबिनेट मंत्री थीं और उन्हें भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एसजीपीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनके अलावा खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, जेल मंत्री जय प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री मोती सिंह और महेंद्र सिंह कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव मिले थे।
चेतन चौहान और सुनील गावस्कर की सफल ओपनिंग पार्टनरशिप रही. टेस्ट क्रिकेट में दोनों ने मिलकर साथ में 3 हजार रन बनाए। दोनों के बीच 1979 में ओवल में हुई पार्टनरशिप को यादगार माना जाता है। जहां इस जोड़ी ने मिलकर 213 बनाकर उस समय की 203 रनों की सबसे लंबी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड तोड़ा था।
मुजफ्फरनगर । जिले में आज कुल सैंपल में पॉजिटिव-- 24 मामले मिलने के बाद सनसनी फैल गई। स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 361 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 24 मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जनपद में आज 9 मरीजों के आरटीपीसीआर, 13 के रैपिड टेस्ट, एक के प्राईवेट लॅैब जबकि 1 के ट्रूनेट के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है उनमें 2 हुसैनपुरा मोहल्ला जानसठ, 1 खतौली, 2 नावला, 3 त्रिवेणी शुगर मिल खतौली, 1 शेख जादगान चरथावल, 1 चरथावल, 3 प्रेमपुरी, 2 पारस नाथ कॉलोनी, 3 कृष्णापुरी, 3 घेरखत्ती नई मंडी, 1 आदर्श कॉलोनी, 1 सिंचाई विभाग तथा 1 सुभाषनगर निवासी है। आज कोरोना के 14 ओर मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 280 हो गई है। जनपद में अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 908 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
09 Rtpcr
13 Rapid antigen test
01 pvt lab
01 ट्रू नेट = 24
-----------------------------
2 हुसैनपुरा मोहल्ला जानसठ
1 खतौली
2 नावला
3 त्रिवेणी शुगर मिल खतौली
1 शेख जादगान,चरथावल
1 चरथावल
3 प्रेमपुरी
2 पारस नाथ कॉलोनी
3 कृष्णापुरी
3 घेरखत्ती, नई मंडी
1 आदर्श कॉलोनी
1 सिंचाई विभाग
1 सुभाष नगर
आज ठीक/डिस्चार्ज -14
टोटल डिस्चार्ज- 908
टोटल एक्टिव केस- 280
मुजफ्फरनगर। चरथावल पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बंधक बनाकर रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया दरअसल चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम बिरालसी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग किशोरी को बंधक बनाकर रेप करने का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया था शनिवार को बिरालसी चौकी इंचार्ज सन्दीप चौधरी ने नामजद आरोपी अजय चौपला पुत्र राजमल निवासी बद्दोवाला उर्फ धर्मगढ़ थाना नरवाना सदर जिला जिंद हरियाणा ग्राम अरनायच बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।
मुजफ्फरनगर । शाहपुर कन्या इण्टर कालेज शाहपुर में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस कोरोना माहमारी के कारण सादगी से मनाया गया। ध्वजारोहण शाहपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमेश सैनी व संस्था प्रबन्धक अरविन्द गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रधानाचार्या उषा अस्थाना,रिंकी रानी,आदेश,शिवानी अरोरा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा
मुजफ्फरनगर। स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में सपा कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा पदाधिकारीयो नेताओं कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में झंडारोहण किया।प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने इस अवसर पर कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए लाखो की तादाद में क्रान्तिकारियो ने जाति धर्म के भेद को भुलाकर देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया तब हमें स्वतन्त्रता प्राप्त हुई,उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीदों को यही सच्ची श्रद्धांजलि है कि देश की एकता अखंडता,साम्प्रदायिक सौहार्द हमेशा मजबूत रहे जिससे देश दुनिया को नई दिशा दे सके।इस अवसर पर सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,पूर्व मंत्री श्रीमती उमा किरन,पूर्व सपा प्रत्याशी मीरापुर हाजी लियाक़त अली,पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप,पूर्व विधायक अनिल कुमार,पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा,सपा यूवजन सभा प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव जैन,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा नेता बॉबी त्यागी, अमरनाथ पाल,राजीव बालियान,अंसार आढ़ती,असदपाशा,सोमपाल सिंह बालियान,विनयपाल,निधीश राज गर्ग,शमशादअहमद,उमेश त्यागी, हनीफ इदरीसी,डॉ नूरहसन सलमानी,सतीश गुर्जर,डॉ इसरार अलवी,शलभ गुप्ता एडवोकेट,यूसुफ गौर,जनार्दन विश्वकर्मा,सलीम अंसारी,टीटूपाल रमन,शाहवर खान,शगुनपालआदि मौजूद रहे।
मुजफ्फरनगर । नगर पालिका प्रांगण में आज नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल व अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी ने संयुक्त रुप से 74 वे स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त के मौके पर ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण के कार्यक्रम में सभी ने राष्ट्रगान गाया। कार्यक्रम के पश्चात नगर पालिका चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी ने नगर पालिका कर्मचारियों को अपने विकास कार्यो से भाषण में जानकारी दी। वहीं आज नगरपालिका कर्मचारियों को लॉक डाउन में कार्य करने पर कोरोना योद्धा से सम्मानित किया। कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल व ईओ विनयमणि त्रिपाठी ,उद्योगपति अशोक अग्रवाल ,उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल ,स्टेनो गोपाल त्यागी व नगर पालिका के सभासद ओर समस्त नगर पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव व एसपी सिटी सतपाल अंतिल को पुलिस लाइन में 74 वे स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया।
पुलिस लाइन में आज ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें एसएसपी अभिषेक यादव ने 74 वे स्वाधीनता दिवस के मौके पर तिरंगा लहराया,वही पुलिस लाइन में पहुंचकर मुख्यातिथि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने एसएसपी अभिषेक यादव व पुलिस कर्मचारियों को गैलंट्री अवॉर्ड से नवाजा और उन्हें सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट किया। जिलाधिकारी ने अपने भाषण में कहा कि देश की सुरक्षा पुलिस और सेना के कंधों के ऊपर है अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाये और देश की सेवा करते रहें। एसएसपी ने कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है मैं सभी पुलिसकर्मी और मुजफ्फरनगर वासियों को शुभकामनाएं देता हूं सभी पुलिसकर्मी बिना भेदभाव अपना फर्ज ईमानदारी से निभाते रहे। ध्वजारोहण के कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे , जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की सुपुत्री भी साथ मे मौजूद रही जिन्होंने एसएसपी को गैलेंट्री अवार्ड मिलने पर शुभकामनाएं दी। वही एसएसपी अभिषेक यादव एसपी सिटी सतपाल अंतिल एसपी देहात नेपाल सिंह एसपी क्राइम एसपी ट्रैफिक आर आई रईस खान व क्षेत्राधिकारी सहित महिला और पुरुष पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
मुजफ्फरनगर। जिले में आज स्वतंत्रता दिवस उल्लास के साथ मनाया गया।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कचहरी में तिरंगा फहराने के बाद देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाधिकारी की छोटी सी बेटी भी रही साथ मे रही।
जनपद मुजफ्फरनगर के कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर आज 74 वे स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त पर आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने देश की आन बान शान तिरंगा फैलाकर स्वाधीनता दिवस मनाया वहीं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बच्चों के साथ मिलकर राष्ट्रगान भी गाया और राष्ट्रगान गा रहे स्कूली बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एडीएम प्रशासन अमित कुमार , एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार , सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, एसडीएम अजय अम्बष्ट सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौजूदा रहा।
मुजफ्फरनगर के प्रतिष्ठित एसडी पब्लिक स्कूल व दा एसडी पब्लिक स्कूल ने कोरोना काल के लोकडाउन को देखते हुए शैक्षणिक सत्र 2020-2021 में एक माह की फीस माफ करने की घोषणा की है। साथ ही बताया कि जो 10 फीसदी फीस वृद्धि की गई थी, वह शासन के आदेश के बाद वापस ले ली गई थी।
साथ ही इस कार्यकाल में परिवहन का उपयोग छात्रों ने नहीं किया। इसलिए परिवहन की फीस भी नहीं ली जा रही।
इस तरह कुल 2 महीने की फीस जितना पैसा बच्चों पर माफ कर दिया गया है। जिस किसी ने इस दरमियान पूरा पैसा फीस का जमा किया है वह अगले महीने में उसे समायोजित करा सकता है।
दोनों विद्यालयों की ओर से बताया गया कि विद्यालय ने अपने स्टाफ की तनख्वाह आदि के साथ परिवहन के लिए ली गाड़ियों के बयाज और दूसरे कर्ज आदि पर बयाज दिया है फिर भी फीस माफ की है। उक्त जानकारी चंचल सक्सेना ने दी।
नई दिल्ली l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 7वीं बार लालकिले की प्राचीर से तिरंगा फहराया। इसी के साथ पीएम मोदी सबसे ज्यादा बार तिरंगा फहराने वाले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बन गए हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। समारोह स्थल पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने अपना स्वतंत्रता दिवस का भाषण दिया। कोरोना के चलते इस बार लालकिले पर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में कई परिवर्तन किए गए हैं। इस बार सीमित कार्यक्रम के तहत सिर्फ 5000 लोगों को बुलाया गया है। हालांकि, हर बार 20-25 हजार लोग पहुंचते थे। वही, बच्चे भी इस बार कार्यक्रम में नहीं दिखे। यहां हम आपको पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें बताने जा रहे हैं।
-पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि- कोरोना के इस असाधारण समय में, सेवा परमो धर्म: की भावना के साथ, अपने जीवन की परवाह किए बिना हमारे डॉक्टर्स, नर्से, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सेवाकर्मी, अनेको लोग, चौबीसों घंटे लगातार काम कर रहे हैं।
-स्वतंत्रता के लिए विस्तारवाद की सोच रखने वालों ने विस्तार के बहुत प्रयास किए। आजादी की ललक ने उनकी मंसूबों को जमींदोज कर दिया। अगले वर्ष हम अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर जाएंगे। एक बहुत बड़ा पर्व हमारे सामने है। गुलामी का कोई कालखंड ऐसा नहीं था जब हिंदुस्तान में किसी कोने में आजादी के लिए प्रयास नहीं हुआ हो, प्राण-अर्पण नहीं हुआ हो।
-विस्तारवाद की सोच ने सिर्फ कुछ देशों को गुलाम बनाकर ही नहीं छोड़ा, बात वही पर खत्म नहीं हुई। भीषण युद्धों और भयानकता के बीच भी भारत ने आजादी की जंग में कमी और नमी नहीं आने दी। विस्तारवाद की भावना ने दुनिया को विश्वयुद्ध में धकेल दिया। उस वक्त भी भारत ने अपनी आजादी की ललक नहीं छोड़ी।
- पीएम मोदी ने कहा कि आज जो हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं, उसके पीछे मां भारती के लाखों बेटे-बेटियों का त्याग, बलिदान और मां भारती को आजाद कराने के लिए समर्पण है। आज ऐसे सभी स्वतंत्रता सेनानियों को, वीर शहीदों को नमन करने का ये पर्व है।
-पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग भारत में राज करने की मंशा लेकर आए थे उनके विचारों को भारत की सोच ने उखाड़ कर फेंक दिया.पीएम ने कहा कि वे भारत की प्राणशक्ति को पहचान नहीं पाए। पीएम ने कहा कि भारत की आजादी की ललक ने दुनिया के अंदर एक प्रेरणा का स्रोत पैदा किया।
-पीएम मोदी ने कहा कि अब हमें आत्मनिर्भर बनना होगा लेकिन अब दूसरों पर निर्भरता खत्म करनी होगी। उन्होंने कहा कि जब तक हम इंपोर्ट करते रहेंगे तब तक हम अपनी स्किल को नहीं बढ़ा पाएंगें।
-पीएम मोदी ने कहा कि भारत हमेशा मानता है कि यह विश्व एक बड़ा परिवार है। जब हम आर्थिक प्रगति और विकास की ओर बढ़ रहे हैं तो हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि मानवता इस सफर और इस प्रक्रिया का केन्द्र हो। एक समय था, जब हमारी कृषि व्यवस्था बहुत पिछड़ी हुई थी। तब सबसे बड़ी चिंता थी कि देशवासियों का पेट कैसे भरे। आज जब हम सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों का पेट भर सकते हैं।
-मुझे पूरा विश्वास है कि भारत इस सपने को जरूर पूरा करेगा। मुझे हमारे देशवासियों की क्षमताओं पर, उनकी काबिलियत पर और उनके आत्मविश्वास पर पूरा भरोसा है। अगर हम एक बार तय कर लें तो लक्ष्य पूरा होने तक हम रुकते नहीं हैं। भारत को आत्मनिर्भर बनने के सपने को चरितार्थ करना होगा। मुझे देश के युवाओं और महिलाओं पर पूरा है विश्वास है।
🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 15 अगस्त 2020*
⛅ *दिन - शनिवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - वर्षा*
⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - एकादशी दोपहर 02:20 तक तत्पश्चात द्वादशी*
⛅ *नक्षत्र - मॄगशिरा सुबह 06:36 तक तत्पश्चात आर्द्रा*
⛅ *योग - हर्षण सुबह 09:09 तक तत्पश्चात वज्र*
⛅ *राहुकाल - सुबह 09:19 से सुबह 10:55 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:18*
⛅ *सूर्यास्त - 19:07*
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - अजा एकादशी, स्वतंत्रता दिवस*
💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*
💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*
💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *विष्णुपदी संक्रांति* 🌷
➡ *जप तिथि : 16 अगस्त 2020 रविवार को ( विष्णुपदी संक्रांति )*
*पुण्य काल सुबह दोपहर 12:43 से सूर्यास्त तक |*
🙏🏻 *विष्णुपदी संक्रांति में किये गये जप-ध्यान व पुण्यकर्म का फल लाख गुना होता है | – (पद्म पुराण , सृष्टि खंड)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *शांति के साथ आर्थिक सम्पन्नता लाने हेतु* 🌷
🔥 *सोते समय किसी सफेद कागज में थोडा-सा कपूर रखें और प्रात: उसे घर से बाहर जला दें | इससे घर में शांति के साथ आर्थिक सम्पन्नता आती है |*
🙏🏻
🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞
🌷 *अजा एकादशी* 🌷
🙏🏻 *यह व्रत सब पापों का नाश करनेवाला है | इसका माहात्म्य पढ़ने व सुनने से अश्वमेघ यज्ञ का फल मिलता है |*
🙏🏻
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *इससे आपके घर में सुख-शांति की वृद्धि होगी* 🌷
💥 *संध्या के समय घर में किसीको सोना नहीं चाहिए | उस समय घर के प्रत्येक कक्ष में कुछ देर के लिए रोशनी अवश्य कर दें | यदि सम्भव हो तो बीमार व्यक्ति भी भले बिस्तर पर ही सही, निद्रा त्यागकर बैठ जाय | सभी लोग मन-ही-मन भगवन्नाम का सुमिरन करें | इससे घर में सुख-शांति की वृद्धि होती है |*
🙏🏻 पंचक
31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक
एकादशी
अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार
परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार
प्रदोष
रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)
रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)
अमावस्या
19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।
मेष - पॉजिटिव - धर्म-कर्म और आध्यामिकता के प्रति आपका विश्वास आपके अंदर शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर रहा है। आप जीवन को सकारात्मक नजरिए से समझने की कोशिश कर रहे हैं। जो कि एक बेहतरीन उपलब्धि है।
नेगेटिव- घर के किसी नजदीकी रिश्तेदार या मित्र से मतभेद हो सकता है। इसलिए किसी पर अधिक विश्वास ना करें। विद्यार्थी लोग भी आज पढ़ाई में ध्यान ना देकर घूमने-फिरने में अपना समय व्यर्थ करेंगे।
व्यवसाय- आज कार्यक्षेत्र में कोई भी गतिविधियां नहीं रहेंगी। परंतु फोन द्वारा आपको कोई महत्वपूर्ण ऑर्डर मिल सकता है। इसलिए सचेत रहे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को छुट्टी के बावजूद ऑफिस का काम करना पड़ेगा।
पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। मनोरंजन तथा हास-परिहास में भी समय व्यतीत होगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। किसी प्रकार की भी चिंता ना करें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6
वृष - पॉजिटिव- आज का दिन परिवार के साथ आराम और मौज मस्ती में व्यतीत होगा। प्रॉपर्टी के लेनदेन संबंधी कुछ योजनाएं बनेगी। घर के बदलाव के संबंध में कुछ कार्य होना संभव है।
नेगेटिव- ध्यान रखिए कि किसी पैतृक संपत्ति को लेकर भाइयों के साथ कुछ वाद-विवाद होने की संभावना लग रही हैं। परंतु जरा सी सावधानी और समझदारी से परिस्थितियां संभल जाएंगी।
व्यवसाय- आज का दिन पेमेंट आदि इकट्ठे करने का है। अपनी पार्टियों के साथ संपर्क स्थापित करके अपना काम पूरा करें। नौकरी पेशा व्यक्ति आज अपनी छुट्टी का भरपूर एंजॉय करेंगे।
पति-पत्नी के संबंधों में किसी प्रकार की तकरार उत्पन्न हो सकती है। घर के कामों में ज्यादा हस्तक्षेप करने से बचें।
स्वास्थ्य- गरिष्ठ तथा भारी खानपान की वजह से गैस व कब्ज की शिकायत रहेगी।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9
मिथुन - पॉजिटिव- आज छुट्टी का भरपूर फायदा उठाएंगे। हास परिहास व मनोरंजन संबंधी कार्यों में समय व्यतीत होने से स्वयं को हल्का-फुल्का और ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। घर की साफ सफाई संबंधी कार्यों में भी आपकी रूचि रहेगी।
नेगेटिव- ऑफिस के कुछ काम घर पर करने पड़ सकते हैं। परंतु आप अपने काम के प्रति एकाग्र चित्त नहीं हो पाएंगे। इसलिए लापरवाही करने की बजाय काम को स्थगित करना उचित है।
व्यवसाय- आज व्यवसायिक गतिविधियां बंद रहेंगी। परंतु आप फोन द्वारा अपनी पार्टियों से काम संबंधी सलाह-मशविरा अवश्य करें। आपको कुछ आर्डर प्राप्त हो सकते हैं।
जीवनसाथी के स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत होने से आपका सहयोग व देखभाल उन्हें खुशी प्रदान करेगा।
स्वास्थ्य- स्त्री वर्ग अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। घुटनों व जोड़ों में दर्द रह सकता है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3
कर्क - पॉजिटिव- घर में रिश्तेदारों का आगमन होगा। काफी समय बाद मेल मिलाप होने से खुशनुमा वातावरण रहेगा। तथा आपसी विचारों का आदान-प्रदान दिनचर्या में भी कुछ परिवर्तन लाएगा।
नेगेटिव- बच्चों पर कठोर नियंत्रण ना करके आज उन्हें भी अपने अनुसार दिन व्यतीत करने की आजादी दे। आपकी इगो व गुस्से की वजह से माहौल थोड़ा अस्त-व्यस्त हो सकता है, इस बात का ध्यान रखें।
व्यवसाय- अपने फ्री समय में अपने संपर्क सूत्रों के साथ फोन या मेल मिलाप द्वारा कुछ सकारात्मक चर्चा हो सकती है। जोकि फायदेमंद साबित होगी। नौकरीपेशा व्यक्तियों का भी ऑफिस के मित्रों के साथ गेट टुगेदर हो सकता है।
जीवन साथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे। प्रेम संबंधों में किसी प्रकार की कटुता आ सकती है।
स्वास्थ्य- यूं तो स्वास्थ्य उत्तम रहेगा फिर भी नकारात्मक वातावरण के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8
सिंह - पॉजिटिव- किसी समाज सेवी संस्था में आपका विशेष योगदान रहेगा। आपको समाज में मान-सम्मान और यश की भी प्राप्ति होगी। आपके पर्सनल काम भी काफी हद तक पूरे होंगे।
नेगेटिव- ध्यान रखिए कि अनजान व्यक्ति के साथ नोकझोंक हो सकती हैं जिसकी वजह से थाने आदि के भी चक्कर लगने की आशंका लग रही है। घर के किसी बुजुर्ग के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना आवश्यक है।
व्यवसाय- सरकारी छुट्टी होने के बावजूद भी व्यवसायिक कार्यों में समय लगाना पड़ेगा। परंतु किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से बचें। कोई बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है।
पति-पत्नी के बीच कुछ तकरार रहेगी। परंतु इसका असर परिवार पर ना आने दे। आपस में ही बैठकर सुलझाएं तो अच्छा है।
स्वास्थ्य- शरीर में हल्की सी कमजोरी महसूस करेंगे। परंतु लापरवाही ना बरतकर तुरंत दवाई लें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 8
कन्या - पॉजिटिव- पारिवारिक सदस्यों की सुविधाओं का ध्यान रखने में आज आपका पूरा समर्पण रहेगा। जिससे पारिवारिक सदस्यों में खुशी और उत्साह भरा वातावरण रहेगा। आपके पर्सनल काम भी सुचारू रूप से संपन्न होंगे।
नेगेटिव- कभी-कभी आपके विचारों की संकीर्णता परिवार के लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। इसलिए अपने व्यवहार व विचारों को संयमित रखें। आपकी जरा सी सावधानी परिवार में सामंजस्य बनाकर रखेगी।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी कुछ योजनाएं घर में बनेगी और पारिवारिक लोगों की भी उसमें दिलचस्पी व योगदान आपके कार्यों को कोई नई दिशा भी प्रदान कर सकता है।
पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। सभी सदस्य प्रफुल्लित और खुश रहेंगे।
स्वास्थ्य- बदलते मौसम की वजह से एलर्जी हो सकती है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3
तुला - पॉजिटिव- घर में बड़े बुजुर्गों तथा वरिष्ठ व्यक्तियों के साथ समय व्यतीत करें। उनका आशीर्वाद व खुशी आपको सुखद अनुभूति करवाएगी। बच्चे भी अनुशासित व आज्ञाकारी रहेंगे।
नेगेटिव- स्वास्थ्य में हल्की-फुल्की परेशानी रहने की वजह से आपके कुछ काम अधूरे रह सकते हैं। परंतु तनाव को अपने ऊपर हावी ना होने दें। उचित आराम ले तथा पारिवारिक सदस्यों के साथ भी समय व्यतीत करें।
व्यवसाय- आज ऑफिस वगैराह बंद होने की वजह से आपके कई काम अधूरे रह जाएंगे। जिसकी वजह से आर्थिक स्थिति सामान्य ही बनी रहेगी। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को अतिरिक्त कार्यभार संभालना पड़ सकता है।
पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। विवाहेत्तर संबंध आपके लिए मुश्किल उत्पन्न कर सकते हैं।
स्वास्थ्य- त्वचा संबंधी एलर्जी हो सकती है। प्रदूषण में जाने से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9
वृश्चिक - पॉजिटिव- दिल की बजाए दिमाग से काम लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। निकट संबंधियों के साथ प्रॉपर्टी को लेकर कोई गंभीर और लाभदायक विचार-विमर्श होगा। घर में कोई धार्मिक आयोजन भी संपन्न हो सकता है।
नेगेटिव- कभी-कभी आपका गुस्सा व हस्तक्षेप पारिवारिक लोगों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है। इसलिए सबको अपने अनुसार भी कार्य करने की स्वतंत्रता दें। अपने स्वभाव को सकारात्मक बनाकर रखें।
व्यवसाय- आज सरकारी छुट्टी का उपयोग अपनी व्यवसायिक कार्यप्रणाली संबंधी योजनाओं को बनाने में करें। इसके लिए वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।
घर के कार्यों में आपका सहयोग करना जीवन साथी को खुशी प्रदान करेगा। इससे घर का वातावरण भी खुशनुमा बना रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ नकारात्मक विचारों को ना पनपने दें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 6
धनु - पॉजिटिव- सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ आज समय व्यतीत करना आपके लिए मान-सम्मान तथा नई उपलब्धियां प्रदान करवाएगा। इस समय विरोधी भी आपके व्यक्तित्व के समक्ष हथियार डाल देंगे।
नेगेटिव- आज कोई भी योजना बनाने से पहले उस पर दोबारा सोच-विचार अवश्य करें। जरा सी गलती आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है। विद्यार्थियों का भी अपनी पढ़ाई से ध्यान भटकेगा।
व्यवसाय- पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में आज काम संबंधी नीतियों पर विचार विमर्श करने का उचित समय है। आज की योजनाएं भविष्य में बहुत ही अधिक फायदेमंद साबित होंगी।
पति-पत्नी घर में चल रही किसी समस्या को साथ बैठकर सुलझाएं, तो अवश्य ही सफल होंगे। और घर का वातावरण सुखद हो जाएगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ बदलते मौसम से अपना बचाव रखें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5
मकर- पॉजिटिव- आज किसी प्रिय मित्र के साथ महत्वपूर्ण मुद्दे पर सलाह मशविरा होगा। उसकी राजनीतिक पावर आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण रास्ता खोल सकती है। मनोरंजन संबंधी गतिविधियों में भी समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- अपने पर्सनल काम में व्यस्तता के कारण अपने रिश्तेदारों को नजरअंदाज ना करें, इससे उनके साथ आपके संबंध खराब हो सकते हैं। बच्चों की गतिविधियों व संगति पर भी नजर रखें।
व्यवसाय- आज सरकारी छुट्टी होने की वजह से कार्यक्षेत्र बंद रहेंगे। इस समय का सदुपयोग आप अपने पेपर में फाइलों को सुव्यवस्थित करने में करें। तथा व्यवसाय संबंधी नई नीतियों पर भी विचार करें।
पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। पारिवारिक वातावरण भी खुशनुमा बना रहेगा।
स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम जैसे इंफेक्शन से अपना बचाव रखें। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 2
कुंभ - पॉजिटिव- आज आपका दिन पारिवारिक लोगों की सुख-सुविधा और देखभाल संबंधी कार्यों में व्यतीत होगा। जिससे पारिवारिक सदस्य अपने आपको और अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे। आप भी भावनात्मक रूप से अधिक मजबूत रहेंगे।
नेगेटिव- कभी-कभी बच्चों से बहुत अधिक उम्मीदें और उन पर रोक-टोक आपके संबंधों के बीच में दूरियां ला देती है। अपने स्वभाव में लचीलापन बनाकर रखें। युवा वर्ग अपने टारगेट को हासिल करने के लिए अधिक ध्यान दें।
व्यवसाय- आज मार्केट बंद होने के बावजूद आपको कार्य क्षेत्र में कुछ समय व्यतीत करना पड़ेगा। क्योंकि आप कार्य में जो परिवर्तन लाए हैं उसके लिए और अधिक मेहनत की आवश्यकता है।
पति-पत्नी में कुछ मीठी नोकझोंक रहेगी। जो उनके संबंधों को और अधिक खुशनुमा बनाएगी।
स्वास्थ्य- शारीरिक और मानसिक थकावट महसूस हो सकती है। ज्यादा तनाव लेने से बचें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 1
मीन - पॉजिटिव- अपना अधिकतर समय बागवानी करने व प्रकृति के समीप रहकर व्यतीत करें। आपको बहुत अधिक मानसिक सुकून प्राप्त होगा। अपनी आंतरिक छुपी हुई प्रतिभा को रचनात्मक संबंधी कार्यों में लगाए। इससे आपको आत्मिक सुख की अनुभूति होगी।
नेगेटिव- घर में किसी बात को लेकर नकारात्मक वातावरण व्याप्त हो सकता है। कोई नजदीकी मित्र या रिश्तेदार आपको इस समस्या से उबरने में आपकी मदद करेगा। कोई कीमती चीज भी खोने की आशंका लग रही है। अपने सामान का ध्यान रखें।
व्यवसाय- आज कार्यालय बंद होने की वजह से व्यवसायिक गतिविधियां भी बंद रहेंगी। इसलिए आज पूरा दिन अपने पर्सनल कामों को निपटाने में लगाएं। सरकारी सेवारत लोगों को अतिरिक्त कार्यभार संभालना पड़ेगा।
आज का दिन घर में व्यतीत करने से पारिवारिक लोगों में खुशी रहेगी। समय हास-परिहास में व्यतीत होगा।
स्वास्थ्य- वर्तमान नकारात्मक वातावरण से अपना बचाव रखें। मेडिटेशन और योगा पर ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा।
आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
शुभ वर्ष : 2022, 2026
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।
नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।
टीआर ब्यूरो
मेरठl जिले में शुक्रवार को 58 मरीज कोरोना संक्रमित मिले। इसके अलावा मुजफ्फरनगर के एक युवक और शामली की महिला समेत तीन लोगो की मौत हो गई। मेरठ जिले में कोरोना संक्रमण से दो महिलाओं की मौत हो गई। मरने वालों में सुमन (77 ) कोणार्क कॉलोनी और उर्मिला शर्मा (72) निवासी पुराना के ब्लॉक शास्त्रीनगर की मौत हो गई। कोरोना संक्रमित मिले मरीजों में नौ पुलिसकर्मी व मेडिकल कॉलेज के दो चिकित्सक, बैंक के एक मैनेजर भी शामिल हैं।मुजफ्फरनगर के राम लीला टीला निवासी 32 वर्षीय युवक तथा जलालाबाद की 48 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 58 नए मरीज मिले। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2727 पहुंच गई है। जबकि जिले में कोरोना संक्रमण से अभी तक 101 मौत हो चुकी हैं। 2230 मरीज अभी तक डिस्चार्ज हो चुके हैं। 396 मरीज कोविड के अस्पतालों में भर्ती हैं। 42 मरीज होम आइसोलेट हैं।
कोरोना संक्रमित मिले मरीजों को मेडिकल कॉलेज और अन्य कोविड सेंटरों में आइसोलेट करा दिया गया है। शुक्रवार को 62 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। कोरोना के नए मिले मरीजों में छात्र, महिलाएं, श्रमिक और बिजनेसमैन, सेना का जवान भी शामिल है।
टीआर ब्यूरो
मुजफ्फरनगर l 74 वे स्वतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अमर ज्योति जवान पर जाकर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे राजन द्वारा देश के लिए शहीद हुए वीर अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और दीप जलाएं और भारत माता की जय के नारों से उपस्थित लोगों में जोश भरा और फिर बाद में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा देश के लिए कुर्बान होने का मौका हर किसी को नहीं मिलता सौभाग्यशाली हैं वह लोग जो देश के काम आते हैं हमें ऐसे वीर जवानों को हमेशा याद रखना चाहिए और आने वाली पीढ़ी को उनके बारे में बताना चाहिए बारी बारी एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार सिंह प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय अजय कुमार एवं अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी सभी अतिथियों द्वारा वीर अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई इसके बाद माननीय सभासदों एवं पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी दीप जलाकर एवं भारत माता के नारो के साथ वीर अमर जवानों को याद किया गया इस अवसर पर प्रमुख उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल सभासद प्रेमी छाबड़ा नौशाद कुरेशी संजय सक्सेना अब्दुल सत्तार मंसूरी अनु कुरैशी विकास गुप्ता परवीन पीटर हाजी इरफान अरविंद धनगर हनी पाल अमित बॉबी सचिन कुमार नरेश खटीक टी एस आर डी पौडवाल जेई शरद गुप्ता कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल लिपिक तनवीर आलम बिजेंदर सिंह स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एव मीडिया के बंधु और पालिका से संबंधित लोग उपस्थित रहे...।
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर में आज नगर कोतवाली में आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह पर मुकदमा दर्ज हो गया है। नगर के प्लाईवुड व्यापारी गौरव अग्रवाल ने नगर कोतवाली में शिकायत पत्र देकर यह मुकदमा दर्ज कराया है।
गौरव अग्रवाल का आरोप है कि आप नेता संजय सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जातिवादी का आरोप लगाते हुए टिप्पणी की है जबकि यह बिल्कुल गलत है, मुख्यमंत्री योगी जी सबको साथ लेकर चल रहे हैं, लॉकडाउन में मुख्यमंत्री जी ने सभी की मदद की है, चाहे वह किसी भी जाति का हो, किसी भी धर्म का हो, सबको मदद मिली है, आप नेता संजय सिंह की जातिवाद टिप्पणी से मैं आहत होकर यह मुकदमा दर्ज करा रहा हूं, हम चाहते हैं कि संजय सिंह पूरे देश से अपने इस बयान पर माफी मांगे।
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l जिले में आज जो 30 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें एक कस्बा पुरकाजी, एक भंडूरा, 3 एकता विहार, 2 निरगाजनी, एक अस्थाई जेल कवाल, तीन थाना जानसठ, एक मंसूरपुर, एक आवास विकास कॉलोनी, एक टांडा माजरा बुढाना, 5 जनपद के गांव शोरम, एक पुरबालियान, एक रामलीला टिल्ला, एक नगरपालिका, एक नुमाइश कैंप, 2 वसंत विहार, 1 कृष्णापुरी, एक पुरानी आबकारी तथा दो योगेंद्र पुरी से हैं। आज स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से कोरोना के 35 और मरीज स्वस्थ हो गए हैं जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 270 हो गई है। जनपद में अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 894 मरीजों को उपचार किया जा चुका है।
आज कुल सैंपल प्राप्त-263
(RtPcr)
आज पॉजिटिव- 30
13 Rtpcr
17 Rapid antigen test =30
1 पुरकाजी
1 बंडूरा(bhandura)
3 एकता विहार
2 निर्जनी, मोरना
1 अस्थाई जेल कवाल
3 थाना जानसठ
1 मंसूरपुर
1 आवास विकास खतौली
1 टांडा मिर्जा, बुढ़ाना
5 सोरम
1 पुरबालियान
1 रामलीला टिल्ला
1 नगर पालिका, मुज़फ्फरनगर
1 नुमाइश कैम्प
1 सरवट
2 वसंत विहार
1 कृष्णापुरी
1 पुरानी आबकारी
2 योगेंद्रपुरी
आज ठीक/डिस्चार्ज -33
टोटल डिस्चार्ज- 894
टोटल एक्टिव केस- 270
भदोही l ज्ञानपुर से चर्चित विधायक विजय मिश्रा को शुक्रवार को एमपी में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार उनके भदोही से एमपी की तरफ भागने की खबर मिली। इसके बाद एमपी के आगर मालवा जिले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। भदोही से पुलिस टीम विधायक को अपनी कस्टडी में लेने के लिए रवाना हो गई है। दो दिन पहले ही विधायक ने अपने एनकाउंटर की आशंका जताई थी। गुरुवार की रात से अचानक उनकी एमएलसी पत्नी रामलली मिश्रा भी लापता हो गई हैं।
विधायक विजय मिश्रा पर पिछले दिनों गुंडा एक्ट लगा था। इसके बाद विधायक, उनकी पत्नी रामलली मिश्रा और बेटे विष्णु मिश्रा पर पड़ोसी कृष्णमोहन तिवारी ने मुकदमा दर्ज कराया था। तीनों पर मारपीट करने और मकान पर कब्जे का आरोप लगाया था। 8 अगस्त को मुकदमा दर्ज होने के बाद से जांच और तीनों की तलाश हो रही थी।
मुज़फ्फरनगर। अपने ही आवंटित आवास पर कब्जा ना मिलने से क्षुब्ध महिला ने जहर खा लिया , गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
काशीराम कॉलोनी नया गांव में शिखा नामक महिला को मकान आवंटित हुआ था, जिसे उसने अपने ही जानकारी में सुमन नामक महिला को आवश्यकता होने पर कुछ दिनों के लिए दे दिया था, परंतु अब उक्त महिला वह मकान खाली नहीं कर रही है । महिला शिखा जिसके नाम यह मकान आवंटित है उसने सभी जगह पर गुहार लगाने के बाद जब उसे मकान का कबजा नहीं मिला तो उसने आज काशीराम कॉलोनी में जहर खा लिया। जिसके बाद महिला को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
मुज़फ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव 15 अगस्त को गोल्ड मेडल से सम्मानित होंगे। एसपी सिटी सतपाल अंतिल को भी सम्मानित किया जाएगा।
जनपद में एक साल से अधिक का कार्यकाल पुरा कर चुके एसएसपी 15 अगस्त को जनपद के एसएसपी अभिषेक यादव को डीजीपी के प्रशंसा चिन्ह गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। एसएसपी ने जनपद का कार्यभर सम्भालने के उपरांत नशीला पदार्थो की तस्करी व शराब माफियाओं को लेकर बडा अभियान चलाया था। इस अभियान के तहत उनकी टीम ने दो बार लगभग डेढ करोड रुपये की अवैध शराब पकड़कर जनपद के शराब माफियाओं की कमर तोड़ दी थी। शासन से जनपद पुलिस को एक लाख रुपये व डीजीपी की तरफ से 50 हजार का इनाम दिया गया था। इसके अलावा उन्होंने गैंगस्टर एक्ट में अपराधियों की सम्पत्ति कुर्क कराकर बडा अभियान छेडा। इस अभियान के दौरान करोडों रुपये की सम्पत्ति कुर्क की गयी है। गैंगस्टर एक्ट में सम्पत्ति कुर्क जनपद में पिछले 12 साल बाद अभियान चलाया गया था। इसके अलावा एसएसपी ने कई बडे माफियाओं के गैंग को सूचीबृद्व कराते हुए उनके गुर्गो पर शिंकजा कसा। अभियान के दौरान दो दर्जन से अधिक अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी। अवैध शस्त्र फैक्ट्री को लेकर एसएसपी का कड़ा रुख रहा। क्राइम ब्रांच ने अवैध शस्त्र बनाने वाले तीन दर्जन से अधिक आरोपी गिरफ्तार किए थे। कोरोना महामारी से लडने के लिए कई बार एसएसपी खुद शहर में चैकिंग कराते नजर आए। उन्होंने नियमों का पालन करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर की होम डिलीवरी का अभियान चलाया था। इस अभियान से लॉकडाउन में नियम तोड़ने वाले लोगों में पुलिस का भय देखा गया। कई सराहनीय कार्यो के चलते 15 अगस्त को एसएसपी अभिषेक यादव व एसपी सिटी सतपाल अंतिल को सम्मानित किया जाएगा।
मुजफ्फरनगर । मदर्स प्राइड प्ले स्कूल में आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इसमें सभी बच्चो ने अपने देश के बारे में जाना। इस मौके पर स्कूल की डायरेक्ट डॉ रिंकू एस गोयल जी ने सभी बच्चों
व सभी पेरेंट्स को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। स्कूल की सभी शिक्षिकाओ ने सब बच्चो को भारतीय स्वतंत्रता दिवस के बारे मे बताया कि इस वर्ष भारत अपना 74वा स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। 15 अगस्त 1947 को हमारा देश ब्रिटिश शासन से पूरी तरह आज़ाद हुआ था। इस दिन अंग्रजों की लगभग 200 वर्ष गुलामी के बाद हमारे देश को आज़ादी प्राप्त हुई थी। भारत को आज़ादी दिलाने के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों को अपनी जान गवानी पड़ी थी। स्वतंत्रता सेनानियों के कठिन संघर्ष के बाद भारत अंग्रजों की हुकूमत से आज़ाद हुआ था।इस दिन को हम सभी भारतवासी बहुत ही उत्साह और गौरव के साथ मनाते हैं। आज़ादी मिलने के बाद हर वर्ष हम इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं।इसके साथ ही सभी स्कूल और ऑफिस में तिरंगा फहराया जाता है। इस साल कोरोना संकट के चलते हुए सभी ने स्वतंत्रता दिवस अपने घरों मे ही मनाया इस दिन सभी बच्चो ने तिरंगा बनाया तो वही कुछ बच्चो ने फ्रीडम फाइटर की पोशाक पहनकर स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस कार्यकम को सफल बनाने मे स्कूल की सभी शिक्षिकाओ ने सहयोग किया।
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और इस संबंध में खुद शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं।
जयपुर l राजस्थान में सियासी उठापटक के बाद आज (शुक्रवार से) विधानसभा सत्र के पहले दिन बहस के बाद ध्वनिमत से गहलोत सरकार ने विश्वासमत हासिल कर लिया। इसके साथ ही विधानसभा 21 अगस्त तक के लिए स्थगित हो गया है। बहस का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने तय कर रखा है कि राजस्थान की सरकार गिरा के रहेगी लेकिन मैं गिरने नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को सपने में सरकारें दिख रही हैं। राजस्थान सीएम ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास पढ़ो तो आपकी आंखें खुल जाएगी। उन्होंने कहा कि आज जो दिल्ली में घमंड दिख रहा है, जनता कब उसे उल्टा कर दे पता नहीं।
जबकि, सचिन पायलट ने कहा कि बहस के दौरान चर्चा सरकार के गुण-अवगुण पर होनी चाहिए।पायलट ने कहा कि आज मैं सदन में आया तो देखा कि मेरी सीट पीछे रखी गई है। मैं आखिरी कतार में बैठा हूं। मैं राजस्थान से आता है, जो कि पाकिस्तान बॉर्डर पर है। बॉर्डर पर सबसे मजबूत सिपाही तैनात रहता है। मैं जब तक यहां बैठा हूं, सरकार सुरक्षित है।
तो वहीं विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने गहलोत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गलती आप करो और दोष हम पर मढ़ो। उन्होंने कहा सरकार को बचाने के लिए दुरुपयोग गया। उन्होंने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा का क्या फोन टैपिंग अनुमति लेकर की गई?
मुजफ्फरनगरl कचहरी स्थित लोकवाणी सभाकक्ष में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एनएचएआई की डीएफसीसी भूमि अधिग्रहण को लेकर रेलवे विभाग के अधिकारियों की मीटिंग ली और दिशा निर्देश दिए! मीटिंग में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ,एडीएम प्रसासन अमित कुमार ,एमडीए सचिव महेंद्र सिंह ,फॉरेस्ट ऑफिसर सूरज कुमार, एसडीएम सदर दीपक कुमार ,एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार सहित रेलवे विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
मुजफ्फरनगर । गत दिनों अज्ञात लोगों के खिलाफ पीड़ित ने करीब एक दर्जन से ज्यादा बकरे बकरियों की चोरी का सिखेड़ा थाने में मुक़दमा दर्ज कराया था।
थानाध्यक्ष सिखेड़ा वीरेंद्र कसाना व उनकी टीम ने एक को गिरफ्तार कर उससे चोरी हुई बकरियां भी की बरामद की हैं।
विदित हो कि मुकदमा अपराध संख्या 123 /20 धारा 379 /411 IPC से संबंधित अभियुक्त सररू उर्फ सरफराज पुत्र अकबर निवासी कस्बा बुढ़ाना थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर के साथ आठ चोरी की गई बकरियों को बरामद किया गया जो आशिक पुत्र बलेदीन निवासी कटका के घर से गिरफ्तार/ बरामदगी की गयी है।
मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेशीय प्रजापति महासभा मुजफ्फरनगर के कार्यालय पर शहीद बालक रामचंद्र विद्यार्थी प्रजापति जी की शहादत पर श्रद्धासुमन श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेशीय प्रजापति महासभा मुजफ्फरनगर कार्यालय पर शहीद बालक रामचंद्र विद्यार्थी प्रजापति जी के शहादत दिवस 14 अगस्त 1942 पर नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की शहीद रामचंद्र विद्यार्थी प्रजापति सन 1942 की स्वतंत्रता क्रांति में जिला देवरिया के जिला कलेक्ट्रेट के ऑफिस के ऊपर लगा अंग्रेजी झंडा स्वतंत्रता के मतवाले हजारों की भीड़ के साथ पहुंचकर उतारकर भारत का तिरंगा झंडा लगाए जाने पर अंग्रेजी पुलिस ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी उस समय रामचंद्र विद्यार्थी प्रजापति जी की आयु 13 वर्ष 4 महीने थे और 7वी कक्षा के छात्र थे अपने प्रधानाचार्य के साथ बच्चों के साथ जिला कलेक्ट्रेट ऑफिस गए और पैरामेड बनाकर ऊपर चढ अंग्रेजी झंडा उतारे और भारत का झंडा लगाने पर उन्हें गोली मारकर शहीद कर दिया था। हम शहीद बालक रामचंद्र विद्यार्थी की भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए नमन करते हैं। इस अवसर पर सत्यवीर प्रजापति एडवोकेट प्रमोद प्रजापति जिला अध्यक्ष सचिन प्रजापति अंकित प्रजापति रवि प्रजापति महेश प्रजापति भारतवीर प्रजापति मनीष कश्यप प्रभात प्रजापति घनश्याम प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
सहारनपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते केसों को नियंत्रण करने के लिए जनपद में अब तीन दिन (शनिवार, रविवार और सोमवार) का पूर्ण लाॅकडाउन रखा जायेंगा। शेष दिनों में शहरी बाजार प्रातः 9.00 बजे से सांय 6.00 बजे खुलेंगे जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार प्रातः 8.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक खुलेंगे। मास्क न लगनाने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर जुर्माना वसूला जाएगा। बाजारों में सैनेटाइजर न रखने वाले तथा गाइड लाईन का पालन न करने वालो दुकानदारों के विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाही की जायेंगी। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति गाइड लाईन के अनुरूप होगी। जिलाधिकारी श्री आखिलेश सिंह ने आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापारी संगठनों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि अब कोरोना वायरस संक्रमण का उल्लघंन किसी भी स्थिति में नहीं होने दिया जायेंगा। उन्होंने व्यापारियों को आगाह किया कि मास्क न लगाने वाले उपभोक्ता को हतोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति अब बिना मास्क के पाया जायेंगा तो 500 रूपये का जुर्माना वूसला जायेंगा। शहर के सभी चैराहों व रास्तों पर पुलिस की गश्त बढ़ेगी तथा ऐसे लोगों को चिन्हित कर दण्ड़ित भी करेंगी। उन्होंने व्यापारियों का भी आह्वान किया कि वे बाजारों में मास्क और सैनेटाइजर की व्यवस्था रखे तथा उपभोक्ताओं को मास्क लगाने के लिए प्ररेरित करें। जांच के दौरान जिन दुकानों पर सैनेटाइजर नहीं मिलंेगा उन दुकानदारों के विरूद्ध भी कार्रवाही की जायेंगी। उन्होंने कहा कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी मेन चैराहों पर पुलिस की तैनाती बढाई जायेंगीं।
श्री अखिलेश सिंह ने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि लाॅकडाउन नियमों का सख्ती से पालन करायें। दुकानों का खोलने का जो समय निर्धारित हो उसका उल्लघंन न होने पाये। उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमित गश्त करें तथा मास्क व सैनेटाइजर की भी बाजारों में जांच करें। बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने तीन दिन के लाॅकडाउन किये जाने पर अपनी सहमति व्यक्त करते हुए गाइड लाईन के नियमों का पालन करने का भरोसा दिलाया। डीएम ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से कहा कि आप यह सुनिशिचत करें कि दुकानों पी भीड़ न लगने पाये, दुकानों के सभी कर्मचारी मास्क लगाये हुए हो तथा दुकानों पर सैनेटाइजर की व्यवस्था भी हो। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को मास्क व सैनेटाइजर के उपयोग के बिना बिक्री न करें। भीड़ वाले बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री विनोद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट श्री सुरेश कुमार सोनी, भाजपा के नगर अध्यक्ष श्री राकेश कुमार जैन, व्यापार मंडल के अशोक छाबडा, रविन्द्र मिगलानी, प्रमोद, हरप्रीत सिंह, शीतल टंडन, सुनील ठाकुर व अमित जैन सहित अन्य पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
मुजफ्फरनगर। स्वतंत्रता दिवस को लेकर तमाम तैयारियांे के बीच नगर में जहां तिरंगे झंडे और गुब्बारे नजर आने लगे हैं। वहीं एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में एंटी सेबोटाज चेक टीम व डाॅग स्क्वाड द्वारा जनपदीय पुलिस व एलआईयू टीम के साथ मिलकर सम्पूर्ण जनपद में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। जनपद के मुख्य व भीड-भाड वाले चैराहों, बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड, बाजारों, पार्किंग एरिया, धार्मिक स्थलों व अन्य भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा की दृष्टि से चैकिंग की गयी।
अभियान के दौरान मेटल डिटेक्टर और डाॅग स्क्वाड के जरिये संदिग्ध व्यक्ति/वाहन/सामान की चैकिंग की गयी तथा अनावश्यक खडे व्यक्तियों से पूछताछ की गयी। इस दौरान बस स्टैंड में बाहर से आने वाली सभी बसों की सघन तलाशी ली तथा सुरक्षा की दृदृष्टि से बसों में मौजूद सवारियों के सामान को भी चेक किया गया। साथ ही वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। थाना सिविल लाइंस प्रभारी डीके त्यागी ने रोडवेज अड़े महावीर चैक आदि पर हम रहा फोर्स के साथ जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अनेक लोगों को रोककर उनके वाहन व सामान की तलाशी भी ली गई।
एसएसपी अभिषेक यादव महोदय द्वारा आगामी स्वतंत्रता दिवस के परिपेक्ष्य में जनपद में कानून व्यवस्था को सुद्रढ रखने व सुरक्षा के दृष्टिगत थानाक्षेत्र खतौली में फुट पेट्रोलिंग व संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग की गयी तथा फुट पेट्रोलिंग के दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता कर संदिग्ध वस्तु/असमाजिक/अराजक तत्वों की जानकारी तत्काल पुलिस को देने की अपील भी की गयी। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को सतर्क दृष्टि रखते हुए डियूटी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्दश दिये गये।
एसएसपी के निर्देशन में सभी क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है तथा डॉग स्क्वाड व एंटी सेबोटाज चेक टीम द्वारा भी सम्पूर्ण जनपद में सुरक्षा के दृष्टिगत चैकिंग की जा रही है।
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर । उत्तराखण्ड के पूर्व राज्यमंत्री व किसान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकुमार वालिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शान में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि भारत के किसी प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान हो या फिर चीन सबको स्पष्ट संदेश दिया है कि यदि आप भारत को तोड़ने या छेड़ने का प्रयास करोगे तो आपको मुँह तोड़ जवाब दिया जाएगा। इससे भारत ही नहीं, अपितु पूरे विश्व में निवास कर रहा प्रत्येक हिंदुस्तानी अपने प्रधान मंत्री पर गौरव महसूस कर रहा है।
आज दिल्ली से देहरादून जाते समय अपने परिवारिक मित्र सुनील वर्मा के स्थानीय होली चौक स्थित आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए श्री वालिया ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जिस प्रकार देश का कुशल नेतृत्त्व कर रहे है वह अन्य देशों के प्रधानमंत्रियों के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि अपने विजन के कारण ही भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बन गयी है। एक सवाल के जवाब में पूर्व कांग्रेसी नेता रामकुमार वालिया ने कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है, जो भी इस पर सवार होगा, उसका भी डूबना निश्चित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। वहां वरिष्ठ नेताओं को सरेआम अपमानित किया जा रहा है काम करने वालो की कोई पूछ नहीं है। उन्होंने कहा कि वे 35 वर्षों से कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं, लेकिन लम्बे समय से उन्हें लगातार अनदेखा किया जा रहा था, जिस कारण मजबूर होकर मुझे कांग्रेस से इस्तीफा देना पड़ा।
बता दें कि पूर्व कांग्रेसी नेता रामकुमार वालिया 7 अगस्त को दिल्ली में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए हैं। वालिया ने स्वयं को सम्मान देने के लिए पीएम मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तराखण्ड़ के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत, उत्तराखण्ड़ के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत, दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन्होंने मेरे दर्द को समझा और भाजपा में शामिल किया। रामकुमार वालिया उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार में तीन बार राज्य मंत्री रह चुके है। श्री वालिया को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तराखण्ड-दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू तथा दिल्ली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता पार्टी सदस्यता ग्रहण करायी थी। वालिया ने बताया कि मैंने कांग्रेस पार्टी से कुछ दिन पूर्व ही त्याग पत्र दे दिया था और भाजपा में बिना किसी डिमांड के शामिल हो हुआ हूँ। जब उनसे पूछा गया कि सचिन पायलेट की तर्ज पर अगर उन्हें दोबारा कांग्रेस मे आने का न्यौता मिलता है तो क्या वे पुनः कांग्रेस में वापसी पर विचार करेगें तो वालिया ने कहा कि अब मैं किसी भी कीमत पर कांग्रेस में जाने वाला नहीं हूँ।
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल की सुपुत्री राधिका मित्तल ने भेंट की वही राधिका मित्तल ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को हस्तनिर्मित 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्रीटिंग कार्ड खुद का बनाया हुआ भेंट किया और खुद के ही बनाये हुई मास्क जिलाधिकारी को भेंट किये राधिका मित्तल ने काफी देर तक जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से चर्चा कर आशीर्वाद प्राप्त किया वहीं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने अचिंत मित्तल व उनकी बेटी राधिका मित्तल से काफी देर तक बात की और राधिका मित्तल को पढ़ाई के टिप्स दिए राधिका मित्तल जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मिलकर काफी खुश नजर आई और जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे का आभार प्रकट किया
मुजफ्फरनगर। कचहरी प्रांगण स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर आज कोविड 19 ट्रू नेट कैम्प लगाया गया है जिसमे कचहरी में आने जाने वालो के सैम्पल टैस्ट किये जा रहे है जिसमे एक नगरपालिका सफाई निरीक्षक का सैम्पल कोरोना पोजेटिव निकला है।
गाजियाबाद । पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रकाश गोयल की कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में मौत हो गई। उनकी रिपोर्ट 30 जुलाई को आई थी। इलाज में मदद के लिए पूर्व सांसद के बेटे ने राज्य मंत्री अतुल गर्ग से भी फरियाद की थी।
इसके बाद राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह से फोन पर बातचीत करके बेहतर इलाज की व्यवस्था कराने के लिए कहा था। वह पिछले कई दिन से गंगाराम अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे। परिवार के अन्य चार सदस्यों का भी कोरोना संक्रमण का इलाज सर गंगा राम अस्पताल में चल रहा है। सुरेंद्र प्रकाश गोयल ने पार्षद से लेकर सांसद बनने तक का राजनीतिक क्षेत्र में लंबा सफर तय किया था। सुरेंद्र गोयल सिटी बोर्ड के चेयरमैन भी रहे, सांसद और विधायक भी रहे।
जम्मू । राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया है। इस आतंकी हमले में दो जवान शहीद हुए हैं। वहीं एक अन्य जवान घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है।
इस आतंकी हमले में शहीद होने वाले जवान इश्फाक अहमद और फैयाज अहमद जम्मू-कश्मीर पुलिस की आईआरपी बटालियन-20 में तैनात थे। वहीं घायल जवान मोहम्मद अशरफ की हालात स्थिर बताई जा रही है। उधर, सूत्रों का कहना है इस आतंकी हमले के पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि नौगाम बाईपास के पास नाके पर आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर गोलाबारी की। इस गोलाबारी में तीन जवान घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो जवान वीरगति को प्राप्त हुए। पुलिस ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
मिर्जापुर l विधायक विजय मिश्रा की पत्नी एमएलसी रामलली मिश्रा गुरुवार को प्रयागराज के जार्जटाउन इलाके से रहस्यमय स्थिति में लापता हो गईं। एमएलसी के गनर ने इसकी सूचना मिर्जापुर पुलिस को दी। एसपी को मामले से अवगत कराने के साथ ही तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। विजय मिश्रा भदोही की ज्ञानपुर सीट से विधायक हैं। उनकी पत्नी मिर्जापुर सोनभद्र क्षेत्र से एमएलसी यानी विधानपरिषद की सदस्य हैं। पिछले दिनों विधायक के साथ ही उनकी पत्नी पर भी पट्टीदार ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसी के बाद विधायक ने बुधवार को ही अपनी जान को पुलिस से खतरा बताते हुए एनकाउंटर की आशंका भी जताई थी।
गुरुवार की देर शाम प्रयागराज के जार्जटाउन इलाके से एमएलसी रामलली मिश्रा के गनर ईश्वर चंद ने मिर्जापुर में आरआई गोरखनाथ सिंह को फोन कर उनके लापता होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
आरआई ने गनर से कहा कि इसकी शिकायत वह जार्ज टाउन थाने में दर्ज करा दे। इसके बाद यह मामला पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह को भी दिया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस मामले से उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। साथ इसकी सूचना भदोही के डीएम व एसपी को भी दी गई है।
🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 14 अगस्त 2020*
⛅ *दिन - शुक्रवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - वर्षा*
⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - दशमी दोपहर 02:01 तक तत्पश्चात एकादशी*
⛅ *नक्षत्र - मॄगशिरा पूर्ण रात्रि तक*
⛅ *योग - व्याघात सुबह 09:48 तक तत्पश्चात हर्षण*
⛅ *राहुकाल - सुबह 08:40 से सुबह 09:32 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:18*
⛅ *सूर्यास्त - 19:08*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण -
💥 *विशेष -
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷
➡ *14 अगस्त 2020 शुक्रवार दोपहर 02:02 से 15 अगस्त शनिवार को दोपहर 02:20 तक एकादशी है ।*
💥 *विशेष - 15 अगस्त शनिवार को एकादशी का व्रत उपवास रखें ।*
🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*
🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*
🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*
🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*
🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
अगर घर से बरकत जा रही है या आपको नेगेटिव एनर्जी दिख रही है या परिवार में कलह रहता है
तो कपूर और फिटकरी को पीस के गौझारण (गौमूत्र) पतंजलि आदि का मिल जाता है को घर मे पोछा लगाने वाले क्लीनर या पानी मे मिला ले और रोज़ सुबह शाम घर मे पोछा लगाये और गंगाजल का पूजन के बाद छिड़काव भी करे फिर चमत्कारिक परिवर्तन देखै।
🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷
🙏🏻 *एकादशी को दिया जला के विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*
अगर किसी जरूरी काम में सफलता चाहते हैं तो एक नींबू के ऊपर 4 लौंग गाड़ दें और ॐ श्री हनुमते नम: मंत्र का 21 बार जाप कर उस नींबू को अपने साथ ले कर जाएं। हनुमानजी ने चाहा तो आपका काम बन जाएगा
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷
🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के जो दिन चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...
🙏🏻 🌺🙏
पंचक
31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक
एकादशी
अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार
परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार
प्रदोष
रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)
रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)
अमावस्या
19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।
मेष - पॉजिटिव- मेष राशि के लिए ग्रह गोचर बेहतरीन परिस्थितियां तैयार कर रहा है। आप अपने अंदर अद्भुत ऊर्जा व आत्मविश्वास महसूस करेंगे। तथा आपकी कार्य क्षमता में भी इजाफा होगा। युवा वर्ग को भी कोई मन मुताबिक कार्य बनने से राहत मिलेगी।
नेगेटिव - परंतु किसी समय भावुकता और आलस की वजह से बनते कार्यों में विघ्न पड़ सकता है और कुछ उपलब्धियां भी हाथ से निकल सकती हैं। जिसकी वजह से भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
व्यवसाय - व्यवसाय संबंधी कार्यों की गति भी धीमी ही रहेगी। इसलिए संयम बनाकर रखना आवश्यक है। नौकरी संबंधी कार्यों में भी परिस्थितियां विपरीत ही चल रही हैं। अचानक ही कोई समस्या सामने आ सकती हैं।
दोस्तों के साथ फैमिली गेट टुगेदर होना तनाव को दूर करके मन प्रफुल्लित करेगा। तथा परिवार के लोग भी खुश रहेंगे।
स्वास्थ्य- थकान की वजह से सिर दर्द व बेचैनी महसूस हो सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9
वृष - पॉजिटिव- आज दोपहर बाद परिस्थितियां आपके पक्ष में बहुत ही अनुकूल है। दिन की शुरुआत में ही अपने महत्वपूर्ण कार्यों से संबंधित रूपरेखा बना लें। संतान की तरफ से भी कोई शुभ समाचार मिलने से बहुत अधिक राहत मिलेगी।
नेगेटिव- घर के बुजुर्गों की विशेष देखभाल और आदर मान करने की जरूरत है। जिससे कि वे अपने आपको उपेक्षित महसूस ना करें। कभी-कभी आपके स्वभाव में स्वार्थ की भावना आने की वजह से किसी प्रिय मित्र से संबंध खराब हो सकते हैं।
व्यवसाय- व्यवसाय आज हर गतिविधि पर पैनी नजर रखें। लापरवाही की वजह से पार्टियां टूट सकती हैं। और अपमानजनक स्थिति भी उत्पन्न होने की आशंका है। नौकरी पेशा व्यक्ति ध्यान रखें कि उच्चाधिकारियों के साथ संबंध खराब ना हो।
पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। प्रेम संबंधों में किसी प्रकार की कटुता आने की संभावना है।
स्वास्थ्य- थकान और कमजोरी महसूस होगी। उचित खानपान और आराम पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 6
मिथुन - पॉजिटिव- कुछ समय से आप अपने अंदर अद्भुत परिवर्तन महसूस कर रहे होंगे। अंदर छिपी हुई प्रतिभा और नॉलेज को पहचाने तथा उपयोग करें। इस समय की गई मेहनत के निकट भविष्य में बहुत ही उचित परिणाम हासिल होने वाले हैं।
नेगेटिव- परंतु ज्यादा सोच विचार करने से कई उपलब्धियां हाथ से निकल सकती हैं। इसलिए अपनी योजनाओं को जल्द से जल्द क्रियान्वित करने का प्रयास करें। किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप ना होने दें।
व्यवसाय- आज का दिन पेमेंट कलेक्ट करने और मार्केटिंग के लिए अति शुभ है। क्योंकि रूके हुए पेमेंट मिलने से आर्थिक समस्याएं हल होंगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी उनके उचित परिश्रम के आधार पर तरक्की के योग बन रहे हैं।
परिवार में कुछ वैचारिक मतभेद रहेंगे। अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय परिवार के लिए भी व्यतीत करें।
स्वास्थ्य- नसों में खिंचाव, दर्द महसूस हो सकता है। योगा और व्यायाम पर अधिक ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5
कर्क - पॉजिटिव- आज किसी काम में अप्रत्याशित लाभ की स्थिति बन रही है। अपने काम के प्रति एकाग्र चित्त रहें। इसके लिए कोई छोटी यात्रा भी करनी पड़ सकती है। विद्यार्थियों को भी किसी कंपटीशन में सफलता मिलने की पूरी संभावना है।
नेगेटिव- आय के साथ-साथ खर्चों की भी स्थितियां रहेंगी। परंतु कभी-कभी आपके वहम और जिद्दीपन की वजह से किसी के साथ संबंध खराब हो सकते है। इसलिए अपने स्वभाव में नरमी बनाकर रखें।
व्यवसाय- आपके पब्लिक रिलेशन तथा संपर्क सूत्र अच्छे होने की वजह से व्यवसाय संबंधी नए अनुबंध प्राप्त हो सकते हैं। इसलिए इन पर अपना ध्यान केंद्रित रखें। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट से जुड़े बिजनेस अभी मंद ही रहेंगे।
परिवारिक वातावरण सकारात्मक रहेगा। प्रेम संबंधों में सात्विकता रखना आवश्यक है।
स्वास्थ्य- गैस और कब्ज जैसी शिकायत पर रह सकती हैं। पानी अधिक से अधिक ग्रहण करें।
भाग्यशाली रंग- बदामी, भाग्यशाली अंक- 2
सिंह - पॉजिटिव- इस समय की गई मेहनत के उचित परिणाम हासिल करने के लिए कर्म प्रधान तो होना ही पड़ेगा। इसलिए अपनी ऊर्जा का भरपूर इस्तेमाल करें। अगर प्रॉपर्टी संबंधी कोई योजना बन रही है तो आज उसके फलीभूत होने का समय आ गया है।
नेगेटिव- आप अपनी कोई महत्वपूर्ण वस्तु कहीं रखकर भूल सकते हैं या खो सकती हैं। इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। दिल की बजाए दिमाग से निर्णय लें। भविष्य की चिंता को छोड़कर वर्तमान गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित रखें।
व्यवसाय- व्यावसायिक गतिविधियों पर अत्यधिक ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि कर्मचारियों में आपस में कोई फूट पड़ सकती हैं। जिसका असर आपके व्यवसाय की कार्य क्षमता पर आएगा। मीडिया या फोन द्वारा ही कोई बड़ा ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।
पति-पत्नी में भावनात्मक तथा विश्वास पूर्ण रिश्ता रहेगा। जिससे घर परिवार में भी वातावरण खुशनुमा बना रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सिर्फ वर्तमान वातावरण से अपना बचाव अवश्य करें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 1
कन्या - पॉजिटिव- आज भाग्य आपके पक्ष में हैं। पिछले कुछ समय से जिन कार्यों में जो रुकावटें आ रही थी, आज उन कार्यों का पूरा होने का समय आ गया है। आपको अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम हासिल होने वाले हैं।
नेगेटिव- कभी-कभी आपकी शंकालु प्रवृत्ति आपके और दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन जाती है। इसलिए अपने विचारों को सकारात्मक रखना अति आवश्यक है। कोई पेमेंट भी करना पड़ सकती है जिसकी वजह से आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर पड़ेगी।
व्यवसाय- किसी अनजान व्यक्ति से अचानक ही घनिष्ठता होगी और कोई बड़ा ऑर्डर भी मिलने की संभावना बन रही है। इसलिए अपने व्यवसायिक गतिविधियों पर बहुत अधिक एकाग्र चित्त रहें। नौकरीपेशा व्यक्तियों को अपनी फाइलें और दस्तावेज संभालकर रखने की आवश्यकता है।
घर के सभी सदस्य अपनी-अपनी गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे। परंतु आपसी सामंजस्य बनाए रखने में आप की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर व थायराइड जिन व्यक्तियों को है, वे लोग लापरवाही ना बरतें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5
तुला - पॉजिटिव- आज बाहर की गतिविधियों पर अपना ध्यान अधिक केंद्रित करें। तथा योजनाबद्ध तरीके से अपने कार्यों को संपन्न करें। आपको अपने प्रयत्नों में सफलता प्राप्त होगी। तथा आय के साधन भी मजबूत होंगे।
नेगेटिव- कभी-कभी आपकी लापरवाही की वजह से कुछ उपलब्धियां हाथ से निकल सकती हैं। जिसकी वजह से स्वभाव में भी अकारण ही गुस्सा व चिड़चिड़ापन रहेगा। अपना आत्मविश्वास ऊर्जा बनाकर रखना जरूरी है।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में सहयोगी और कर्मचारियों पर अधिक विश्वास ना करके सभी निर्णय स्वयं ही ले। क्योंकि किसी अन्य की सलाह आपके नुकसान का कारण बन सकती है। नौकरी पेशा व्यक्तियों के ऊपर आज कार्यभार की अधिकता रहेगी।
आपके कार्यों में जीवनसाथी का सहयोग लाभदायक रहेगा। तथा आपके संबंधों में भी मधुरता रहेगी।
स्वास्थ्य- नकारात्मक विचारों की वजह से आत्मबल में कमीं आ सकती है। जिसका असर आपकी कार्य क्षमता पर पड़ेगा।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6
वृश्चिक - पॉजिटिव- प्रॉपर्टी संबंधी किसी प्रकार का कार्य करने के लिए आज का दिन उत्तम है। घर के रखरखाव संबंधी शॉपिंग भी होगी। आजकल आप अपनी दिनचर्या में जो परिवर्तन ला रहे हैं उससे आपके स्वास्थ्य तथा पर्सनैलिटी में बहुत अधिक सुधार आएगा।
नेगेटिव- विद्यार्थियों का ध्यान अपनी पढ़ाई पर केंद्रित नहीं हो पाएगा। जिसकी वजह से दिक्कत आ सकती हैं। कोई पुरानी नकारात्मक बात दोबारा उठने से नजदीकी रिश्तेदारों के साथ संबंध खराब होने की आशंका भी लग रही है।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आज किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेने में परेशानी हो सकती है। बेहतर रहेगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को काम की अधिकता की वजह से ओवरटाइम भी करना पड़ सकता है।
प्रेम संबंधों में भावनात्मक रूप से कुछ तनाव उत्पन्न हो सकता है। अपने गुस्से व ईगो पर कंट्रोल रखें।
स्वास्थ्य- कुछ थकान व आलस जैसी स्थिति महसूस करेंगे। मेडिटेशन और योगा पर अधिक ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9
धनु - पॉजिटिव- घर के नवीनीकरण या सुधार जैसी योजनाएं बनेंगी। किसी वास्तु विद के साथ अवश्य विचार विमर्श करें। साथ ही प्रत्येक कार्य को करने से पहले बजट बनाना अति आवश्यक है।
नेगेटिव- अपने सामान की देखभाल स्वयं करें, चोरी होने अथवा खोने की संभावना लग रही हैं। प्रॉपर्टी के चक्कर में किसी नजदीकी रिश्तेदार अथवा भाई के साथ में कहासुनी होने की भी आशंका है।
व्यवसाय- घर के साथ-साथ कार्य क्षेत्र में भी व्यस्तता बनी रहेगी। कर्मचारियों की गतिविधियों पर पूरा ध्यान रखें, लापरवाही की वजह से नुकसान हो सकता है। नौकरी पेशा लोगों को अधिकारियों का नकारात्मक रवैया परेशान कर सकता है।
घर का वातावरण संतुलित बनाए रखने के लिए अपने व्यवहार में संतुलन बनाकर रखना अति आवश्यक है।
स्वास्थ्य- गलत खानपान की वजह से पाचन क्रिया डिस्टर्ब हो सकती हैं। उचित खानपान लें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3
मकर - पॉजिटिव- आज दूसरों के काम में अधिक ध्यान देने की अपेक्षा अपने व्यक्तिगत कार्य पर ध्यान अधिक केंद्रित रखें। बच्चों की तरफ से चल रही समस्या का आज हल मिलने से राहत भरी स्थिति रहेगी।
नेगेटिव- कोई भी उपलब्धि मिलने पर तुरंत ही उस पर कार्य करें। ज्यादा सोच विचार करने से समय हाथ से निकल सकता है। साथ ही किसी अनजान व्यक्ति की बातों में आकर अपना नुकसान ना करें।
व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में सभी काम सुचारू रूप से चलते रहेंगे। जिसकी वजह से आप अपने लिए भी कुछ समय निकाल पाएंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों का भी कोई टारगेट हासिल हो सकता है।
विवाहित जीवन सुखमय रहेगा। प्रेम संबंधों को मर्यादित बनाकर रखना अति आवश्यक है।
स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम व बुखार हो सकता है। बदलते मौसम से अपना बचाव अवश्य करें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8
कुंभ - पॉजिटिव- धर्म-कर्म तथा समाजसेवी संस्थाओं में आपकी विशेष रूचि रहेगी। इसकी वजह से आप सम्मानित भी होंगे। विद्यार्थियों को भी पिछले कुछ समय से चल रही परेशानी से राहत मिलेगी।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि आज खर्चों की अधिकता रहेगी। साथ ही किसी पड़ोसी के साथ ही इसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। क्रोध की अपेक्षा शांतिपूर्ण तरीके से मामला सुलझाएं।
व्यवसाय- वर्तमान में चल रहे कार्यों में क्वालिटी पर अधिक ध्यान दें। यह आर्डर आपको बहुत अधिक मुनाफा दे सकते हैं। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी निकट भविष्य में तरक्की के सुअवसर प्राप्त होने वाले हैं। इसलिए अधिकारियों से अपने संबंध मधुर बनाए रखें।
आपके कार्य में जीवन साथी का महत्वपूर्ण सहयोग रहेगा। विवाहेत्तर संबंध आपके लिए मानहानि का कारण बनेंगे।
स्वास्थ्य- एक्सीडेंट या चोट लगने की संभावना है। थोड़ी सावधानी बरतें।
भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 8
मीन - पॉजिटिव- बुजुर्गों का मान सम्मान व आदर बनाकर रखें। उनका आशीर्वाद व सहयोग आपके लिए भाग्योदय का निर्माण करेगा। घर में कोई धार्मिक कार्य संपन्न हो सकता है, जिससे सकारात्मक ऊर्जा महसूस होगी।
नेगेटिव- स्वभाव में धैर्य व नरमी बनाकर रखें। जल्दबाजी आपके और आपके परिवार के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं। जिससे घर का माहौल भी नकारात्मक हो जाता है।
व्यवसाय- मीडिया तथा कंप्यूटर से जुड़े व्यवसाय आज अप्रत्याशित लाभ कमाएंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों का भी कोई टारगेट पूरा होने से बोस या उच्च अधिकारी उनके लिए कुछ उपलब्धियां प्रदान कर सकते हैं।
व्यस्तता के बावजूद कुछ समय परिवार के साथ मनोरंजन व आमोद-प्रमोद में व्यतीत करें। इससे सभी को प्रसन्नता मिलेगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रह सकती है।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। 14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है।
आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23
शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50
शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052
ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।
शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है।
नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी
🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 13 अगस्त 2020*
⛅ *दिन - गुरुवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - वर्षा*
⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - नवमी दोपहर 12:58 तक तत्पश्चात दशमी*
⛅ *नक्षत्र - रोहिणी 14 अगस्त प्रातः 05:22 तक तत्पश्चात मॄगशिरा*
⛅ *योग - ध्रुव सुबह 09:51 तक तत्पश्चात व्याघात*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:08 से शाम 03:44 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:17*
⛅ *सूर्यास्त - 19:08*
(सूर्योदय और सूर्यास्त दोनो अलग अलग जिलों के लिए अलग अलग हो सकते है)
⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - नंद महोत्सव, गोगा नवमी*
💥 *विशेष - नवमी को लौकी नही खानी है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *बरकत लाने की सरल कुंजियाँ* 🌷
💰 *बाजार भाव अचानक बढ़ने-घटने से, मंदी की वजह से या अन्य कारणों से कईयों का धंधा बढ़ नहीं पाता | ऐसे में आपके काम-धंधे में भी बरकत का खयाल रखते हुए कुछ सरल उपाय प्रस्तुत कर रही है |*
➡ *१] ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाने व पूजा- स्थान पर गंगाजल रखने से बरकत होती है |*
➡ *२] दुकान में बिक्री कम होती हो तो कनेर का फूल घिस के उसका ललाट पर तिलक करके दुकान पर जायें तो ग्राहकी बढ़ेगी |*
➡ *३] रोज भोजन से पूर्व गोग्रास निकालकर गाय को खिलाने से सुख-समृद्धि व मान-सम्मान की वृद्धि होती है |*
➡ *४] ईमानदारी से व्यवहार करें | ईमानदारी से उपार्जित किया हुआ धन स्थायी रहता है |*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *स्वास्थ्य प्रसाद – 🌷
👉🏻 *१] कइयों को सिर में दर्द रहता है तो क्या करें ? - देशी गाय के घी में कपूर घिस के माथे पर थोडा लगा लें व जरा सूँघे तो पित्तजन्य सिरदर्द छू !*
👉🏻 *२] जिन बच्चों को सर्दी हो जाती है, नाक बहती रहती है – उन्हें सुबह खाली पेट थोडा गुनगुना पानी पिलाओ दो–पाँच–दस दिन | नाक बहने की तकलीफ, सर्दी, खाँसी भाग जायेगी |*
👉🏻 *दूसरा भी उपाय है – १० ग्राम लहसुन कूट के उसकी चटनी बना लों और उसमें ५० ग्राम शहद मिला दो | इसे सर्दियों में या ऋतू-परिवर्तन के दिनों में जब खाँसी आये या नाक बहे, बच्चों की भूख कम हो जाय तो बालक की उम्र के हिसाब से एक-दो ग्राम से लेकर पाँच – सात – दस ग्राम तक चटायें | इससे भूख खुलकर लगेगी, सर्दी भाग जायेगी, नाक बहना भी ठीक हो जायेगा |*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *ग्रहदोष व ग्रहबाधा निवारण हेतु* 🌷
卐 *ग्रहदोष और ग्रहबाधा जिनको भी लगी हो, वे अपने घर में ९ अंगुल लम्बा कुमकुम का स्वस्तिक बना दें तो ग्रहबाधा की जो भी समस्याएँ हैं, दूर हो जायेंगी |*
🙏🏻 *- 💐🙏
पंचक
31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक
एकादशी
अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार
परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार
प्रदोष
रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)
रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)
अमावस्या
19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।
मेष - पॉजिटिव- आज आपका कोई सपना साकार होने वाला है। इसलिए अपने कार्य पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित रखें। कहीं पूंजी निवेश करना फायदेमंद साबित होगा। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता संबंधी परीक्षा में उचित परिणाम हासिल होंगे।
नेगेटिव- कभी-कभी आलस की वजह से आपके कार्यों में रुकावट आ सकती है। ध्यान रखें कि थोड़ी सी लापरवाही आपको आपके लक्ष्य से भटका देगी। किसी प्रकार की दुविधा की स्थिति में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपके लिए फायदेमंद रहेगी।
व्यवसाय- पिछले कुछ दिनों से जिन बिजनेस पार्टियों से अच्छी बातचीत चल रही थी, आज उनके बेहतर परिणाम सामने आने वाले हैं। महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त होंगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों का कोई टारगेट पूरा होने से सुकून रहेगा।
लव- पति-पत्नी के आपस में मधुर संबंध रहेंगे। व्यस्तता के बावजूद परिवार के लिए समय निकालना घर के वातावरण को खुशनुमा बनाएगा।
स्वास्थ्य- खांसी जुकाम जैसी दिक्कत महसूस हो सकती है। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 1
वृष - पॉजिटिव- इस समय ग्रह गोचर आपके लिए कई शुभ अवसर लेकर आ रहा है। इनका भरपूर उपयोग करना आपकी योग्यता पर निर्भर करता है। सभी काम आसानी से संपन्न होने से मन में प्रसन्नता और ताजगी बनी रहेगी।
नेगेटिव- ध्यान रखे कई बार कठोर वाणी से अक्सर कुछ लोगों में नाराजगी उत्पन्न हो जाती है। इसलिए अपनी बोलचाल का लहजा नरम रखें। काम की अधिकता का प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। इसलिए आराम भी लेते रहे।
व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर आपका प्रभुत्व बना रहेगा। कर्मचारियों का अपने कार्य के प्रति पूरी तरह समर्पण रहेगा। जिसकी वजह से काम समय पर पूरे होते जाएंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को बदलाव संबंधी कुछ अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
लव- परिवार के साथ मनोरंजन व शॉपिंग में समय व्यतीत होगा। इससे घर में खुशी का माहौल व्याप्त रहेगा।
स्वास्थ्य- किसी समय थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है।
भाग्यशाली रंग- जामनी, भाग्यशाली अंक- 5
मिथुन - पॉजिटिव- अचानक से ही कोई आर्थिक समस्या हल होने से अपने आपको तनावमुक्त महसूस करेंगे। इस समय ग्रह स्थिति आपके व्यक्तित्व को प्रभावशाली बना रही हैं। घर तथा समाज में आपको अपनी योग्यता द्वारा मान सम्मान प्राप्त होगा।
नेगेटिव- इगो और अति आत्मविश्वास की भावना आप की मुख्य कमजोरी है। इस पर काबू बनाकर रखें। क्योंकि इस वजह से कुछ लोगों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। फोन और मित्रों के साथ अपना समय व्यर्थ ना करें।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां यथावत ही चलती रहेंगी। अभी बहुत अधिक सुधार की संभावना नहीं है। सरकारी सेवारत व्यक्तियों पर अधिक कार्यभार आ सकता है।
लव- अविवाहित व्यक्तियों के लिए कोई अच्छा रिश्ता आएगा। जीवन साथी का स्वास्थ्य कुछ नरम रह सकता है।
स्वास्थ्य- सिर दर्द या माइग्रेन जैसी शिकायत महसूस होगी। पानी अधिक मात्रा में लें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 6
कर्क - पॉजिटिव- धार्मिक व आध्यात्मिक क्षेत्र में आपका विशेष रुझान रहेगा। इनकी वजह से आपकी सोच अधिक सकारात्मक और संतुलित हो रही है। ग्रह गोचर आपके पक्ष में है, सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से संपन्न करें।
नेगेटिव- किसी अनजान व्यक्ति के साथ धन का लेनदेन करते समय बहुत अधिक सावधानी बरतें। क्योंकि आप किसी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। अति आत्मविश्वास भी आपके नुकसान का कारण बन सकता है।
व्यवसाय- प्रॉपर्टी के व्यवसाय से जुड़े लोगों की आज कोई बड़ी डील होने की संभावना है। साथ ही पब्लिक डीलिंग में भी मुनाफा होगा। नौकरी पेशा व्यक्तियों को कोई ऑफिशियल यात्रा करनी पड़ सकती है।
लव- किसी नजदीकी रिश्तेदार की तरफ से शुभ सूचना मिलने से घर में खुशियां रहेगी। तथा आपसी रिश्ते और अधिक मजबूत होंगे।
स्वास्थ्य- गर्मी से अपना बचाव करें। सिर दर्द और थकान रह सकती है।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9
सिंह - पॉजिटिव- दूसरों की सलाह की अपेक्षा अपनी योग्यता और क्षमता पर अधिक विश्वास करें। आज का दिन आपके सपने और महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने का है। पूरे मनोयोग से अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहे।
नेगेटिव- किसी भी कोर्ट के संबंधी मामले को आज स्थगित रखें। साथ ही रूपए पैसे के मामले पर किसी पर विश्वास ना करके सारे निर्णय स्वयं ही ले। विद्यार्थियों का ध्यान भी अपनी पढ़ाई से भटक रहा है।
व्यवसाय- मीडिया तथा मार्केटिंग संबंधी व्यवसाय से जुड़े लोग आज बेहतरीन उपलब्धियां प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए अपने संपर्क सूत्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करें।
लव- परिवार में सौहार्दपूर्ण माहौल रहेगा। बच्चों की ओर से कोई शुभ समाचार मिलेगा।
स्वास्थ्य- वाहन से या गिरने से चोट लगने की संभावना है। सावधानी बरतें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9
कन्या - पॉजिटिव- प्रॉपर्टी से संबंधित रुके हुए सरकारी काम आज पूरे हो सकते हैं। इसलिए अपना पूरा ध्यान इन पर केंद्रित रखें। पैसे संबंधी निवेश करने के लिए भी आज का दिन बहुत ही उत्तम है।
नेगेटिव- किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप की वजह से कुछ तनाव उत्पन्न हो सकता है। और घर के बड़े बुजुर्गों का अपमान भी होने की आशंका है। आज खर्चों की अधिकता के कारण बजट भी गड़बड़ा सकता है।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में आज मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम हासिल नहीं होंगे। परंतु उच्च अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध आपको कोई सरकारी टेंडर या सरकारी संस्थाओं से संबंधित कोई बड़ा ऑर्डर दिलवा सकते हैं।
लव- पति-पत्नी के संबंध सामान्य रहेंगे। प्रेम प्रसंगों में कुछ गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं।
स्वास्थ्य- अपने विचारों को पॉजिटिव बनाकर रखे। गैस व बदहजमी से परेशान हो सकते है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 8
तुला - पॉजिटिव- आपके सौम्य व संतुलित स्वभाव की वजह से घर परिवार में उचित सामंजस्य बना रहेगा। कुछ समय से चल रही घरेलू परेशानी में भी आज कुछ समाधान निकलेगा। सकारात्मक नजरिया रखने से परिस्थितियां अपने आप ही सामान्य होती जाएंगी।
नेगेटिव - बच्चों की किसी नकारात्मक गतिविधि के कारण आप में तनाव और क्रोध जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। परंतु उनकी गलतियों को दोस्ताना पूर्ण तरीके से ठीक करने की कोशिश करें। इससे स्थितियों में जल्दी सुधार आएगा।
व्यवसाय - कार्यक्षेत्र में आपकी निगरानी अति आवश्यक है। क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही से महत्वपूर्ण आर्डर हाथ से निकल सकते हैं। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी धैर्य बनाकर रखना आवश्यक है क्योंकि उनके ऊपर काम का अधिक बोझ रहेगा।
लव- जीवनसाथी का भावनात्मक सहयोग आपको आत्मबल और आत्म विश्वास प्रदान करेगा। आपसी संबंधों में और अधिक नजदीकियां आएंगी।
स्वास्थ्य- बदलते मौसम का प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। थोड़ी सी सावधानी बरतने की जरूरत है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 8
वृश्चिक - पॉजिटिव- अपने परिवार में व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो नियम और कायदे बनाए हैं वे वाकई तारीफ के काबिल हैं। इससे घर में अनुशासित माहौल रहेगा। और बच्चे भी अपनी पढ़ाई की ओर एकाग्र चित्त रह पाएंगे।
नेगेटिव- घर के किसी बुजुर्ग को स्वास्थ संबंधी दिक्कत आने से आपकी दिनचर्या कुछ अस्त-व्यस्त हो सकती है। आपकी कोई महत्वपूर्ण वस्तु के खोने या चोरी होने की आशंका लग रही है, सावधान रहें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कुछ नीतियों में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। सहयोगी और कर्मचारियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। आपकी पीठ पीछे कोई नुकसान कर सकता है।
लव- बच्चे की किलकारी संबंधी सुखद सूचना मिलने से प्रसन्नता पूर्ण वातावरण रहेगा। प्रेम संबंधों में भी और अधिक गंभीरता आएगी।
स्वास्थ्य- एसिडिटी और गैस की समस्या रह सकती है। खाने-पीने में संयम बनाकर रखें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 3
धनु - पॉजिटिव- आज रोजमर्रा की जिंदगी से हटकर कुछ नया करने की सोचेंगे। इससे आपकी मानसिक और शारीरिक थकान दूर होगी और एक नई ऊर्जा का प्रभाव अपने अंदर महसूस करेंगे। फाइनेंस से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए आज का दिन उत्तम है।
नेगेटिव- परंतु किसी पर भी विश्वास करने से पहले सभी पहलुओं पर अच्छे से सोच विचार कर ले। आपकी भावुकता और उदारता का फायदा उठाया जा सकता है। दोस्तों के साथ अधिक मेल मिलाप भी सिर्फ समय की बर्बादी करवाएगा।
व्यवसाय- साझेदारी के व्यवसाय में पारदर्शिता रखना अति आवश्यक है। किसी भी प्रकार के अनैतिक कार्य को करने से बचें। क्योंकि इसका दुष्प्रभाव आपके मान-सम्मान पर पड़ सकता है। किसी अजनबी के साथ कोई भी डील फाइनल ना करें।
लव- पति-पत्नी का आपस में प्रेम रहेगा। विपरीत लिंगी मित्रों से दूरी बनाकर रखें।
स्वास्थ्य- जोड़ों व नसों में खिंचाव की वजह से दर्द महसूस होगा। व्यायाम पर अधिक ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 9
मकर - पॉजिटिव- आज ग्रह गोचर आपके लिए कुछ सकारात्मक उपलब्धियां लेकर आ रहा है। अपने महत्वपूर्ण कार्यो को निपटाने में अपनी पूरी ऊर्जा लगाएं। आपके प्रयास सफल रहेंगे। धर्म-कर्म के प्रति भी आस्था रहेगी।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि किसी भी निर्णय को लेने में बहुत अधिक समय लगाना हाथ में आई हुई उपलब्धियों को दूर कर सकता है। अपनी वाणी और जिद्दी स्वभाव को नियंत्रित रखें। मामा पक्ष से किसी प्रकार की गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में चल रही किसी प्रकार की दिक्कत को भी शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाना आवश्यक है। क्योंकि गुस्से और आवेश में आने से परिस्थितियां और बिगड़ सकती हैं। अधिकारियों से भी बातचीत करते समय मानसिक स्थिति सामान्य बनाकर रखें।
लव- वैवाहिक संबंध ठीक रहेंगे। विवाहेत्तर संबंधों से दूरियां बनाकर रखना ही उचित है।
स्वास्थ्य- आलस और कमजोरी महसूस होगी। योगा और मेडिटेशन पर भी ध्यान देना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6
कुंभ - पॉजिटिव- दिल की अपेक्षा दिमाग से निर्णय ले। भावुकता में आकर आप के निर्णय गलत हो सकते हैं। शेयर मार्केट और रिस्क संबंधी कार्यों में आपके लिए लाभदायक परिस्थितियां बनेंगी।
नेगेटिव- आपके प्रतिद्वंदी आपके बारे में कुछ अफवाह फैला सकते हैं। जिसकी वजह से पड़ोसियों दोस्तों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। किसी भी परिस्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से समझाएं। गुस्सा करना समस्याओं को और बढ़ाएगा।
व्यवसाय- आज के दिन मार्केटिंग संबंधी कार्य और बाहरी गतिविधियों में व्यतीत होगा। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी अपना टारगेट पूरा होने से प्रमोशन मिल सकती है।
लव- पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। किसी पुराने मित्र के मिलने से सुखद यादें ताजा होंगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित ही रखें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5
मीन - पॉजिटिव- आज अपनी कार्यकुशलता के दम पर कई महत्वपूर्ण कार्य बेहतरीन तरीके से पूर्ण करेंगे। जिससे राहत महसूस होगी। किसी नजदीकी रिश्तेदार का घर में आगमन और हास-परिहास में समय व्यतीत होना घर का माहौल खुशनुमा बनाकर रखेगा।
नेगेटिव- परंतु कोई भी कार्य करने से पहले उस पर गंभीरता से सोच विचार करना अति आवश्यक है। कोई बाहरी व्यक्ति जलन की भावना से आपके ऊपर बदनामी या आरोप की स्थिति उत्पन्न कर सकता है।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों के साथ चल रहा कोई पुराना मतभेद आज हल होगा।7 काम पहले की तरह पुनः सुचारू रूप से शुरू हो जाएंगे। परंतु सतर्क रहना अभी भी जरूरी है। और निवेश संबंधी कार्यों को भी स्थगित रखें।
लव- व्यवसायिक परेशानियों का प्रभाव अपने घर पर ना पड़ने दें। इससे घर की सुख-शांति पर असर पड़ेगा।
स्वास्थ्य- बदलते मौसम की वजह से एलर्जी और खांसी, जुकाम जैसी दिक्कत महसूस होगी। खान-पान में बहुत अधिक सावधानी बरतें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 2
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।
आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,
शुभ वर्ष : 2021 2031, 2040, 2060
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं
मुजफ्फरनगर । थाना क्षेत्र के शकरपुर गांव की एक महिला की ऋषिकेश एम्स में कोरोना के चलते मौत से हड़कंप मच गया । उसके पति के भी कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उसका इलाज जारी है। बताया गया कि शकरपुर गांव निवासी 32 वर्षीय महिला की हालत खराब हुई थी। पुरकाजी के एक प्राईवेट चिकित्सक से इलाज कराकर महिला को परिजन ऋषिकेश एम्स ले गए थे। जहां कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उसका इलाज शुरू हुआ था। बुधवार सांय महिला की अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने शव लेने का प्रयास किया। मगर अस्पताल प्रशासन ने उसके शव का उत्तराखंड में ही अंतिम संस्कार करा दिया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. पूनम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि महिला पिछले एक माह से देहरादून में ही रह रही थी। उसके पति को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
अयोध्या । भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के कोरोना संक्रमित होने से गुरुवार को अयोध्या में हड़कंप मच गया है। उनके मणिरामदास छावनी आश्रम को सैनिटाइज करने के साथ उनके उत्तराधिकारी समेत अन्य साधु-संतों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन का कहना है कि जिन्हें थोड़ा सा भी संक्रमण का अंदेशा हो या असर दिख रहा हो वे तत्काल सूचना दें ताकि जांच कराई जा सके। पिछले 10 दिनों के भीतर महंत नृत्य गोपाल दास के संपर्क में आए लोगों की सूची बहुत लंबी है।
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नृत्य गोपाल दास से आशीर्वाद लेने वालों में शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने चेहरे से अपना मास्क नहीं उतारा था। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मास्क पहने हुए थे।
समारोह में पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री, मुख्य सचिव आर के तिवारी, प्रमुख सचिव गृह एके अवस्थी समेत दर्जनों बड़े अफसर और ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय समेत तमाम ट्रस्टी सैकड़ों साधु संत के अलावा राम मंदिर के लिए दान देने आए तमाम विधायक- समाजसेवी आदि शामिल हुए थे।
अलीगढ़। भारतीय जनता पार्टी के इगलास विधायक और थाने दार के बीच विवाद के 30 सेकंड व दो मिनट 20 सेकंड के दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है।
पढें, कैसे हुई विधायक व थानाध्यक्ष के बीच नोकझोंक :
एसओ : अरे मैं तुम्हारा कोई सम्मान नहीं करता हूं। लेकिन पद का जरुर करता हूं। तुम्हारा धेले भर भी सम्मान नहीं करता हूं। तुम्हारा सम्मान मेरी जूती पर है
- विधायक : मैं कह रहा हूं मारिए, मारो मुझे
एसओ-अरे, हाथ पैर टूट जाएंगे, चक्कर में मत पड़ना, फिर बुढापे में जुड़ेंगे भी नहीं तुम्हारें
- विधायक -यह जानते हो, कितना सम्मान करता हूं मैं
दूसरा वीडियो
एसओ-अरे, कार्यकर्ता सुने तो सुने। अगर लड़ने का शौक था, तो एक बार कहता, मैं अपनी वर्दी उतार देता। ऐसा बोलते। लेकिन ऐसे वर्दी में ऑन ट्यूटी तू ऐसे बदतमीजी करेंगे।
- विधायक- तुम हमारे बारे में पूछोंगे।
पीड़ित- विधायकजी हम चले जाएंगे। हमारा धेय कुछ गलत करने का नहीं है। कोई बात हैं तो बैठकर हर चीज का समाधान संभव है।
एसओ- लडने का शौक हैं तो बता। मुझसे कहता तो सही, कि भाई तुझसे जूतम पैजार करनी है। तो मैं कहता कि आजा।
एसओ- हमारी फोर्स लिये घूम रहा है।
विधायकजी थाने में घुसकर मारपीट कर रहे है, वीडियोग्राफी हुई?
मुजफ्फरनगर । रुड़की के पास रतमउ नदी का पानी सोलानी नदी में आने से पुरकाजी खादर क्षेत्र के कई गांवों में बाढ का प्रकोप पैदा हुआ है। हालांकि अफसर दावा कर रहे है कि जल्द ही पानी उतर जाएगा। उधर ग्रामीणों ने दहशत बनी है। पिछले काफी दिनों से कई बार उत्तराखंड में भारी वर्षा के चलते वहां का पानी सोलानी नदी में छोडा गया था। जिससे नदी उफान पर आ गई थी। लेकिन दो दिन पूर्व आठ हजार क्यूसेक पानी फिर सोलानी नदी में छोडे जाने के चलते नदी का पानी बाहर आ जाने से बीती रात खादर क्षेत्र में बाढ़ के हालात पैदा हो गए। पुरकाजी खादर क्षेत्र के गांव शेरपुर, हुसैनपुर, खेडकी, रतनपुरी भदौला, पांचली, रजकल्लापुर, रामनगर, बढीवाला, चानचक, अलमावाला आदि गांवों के जंगलों व खेतों में बाढ़ का पानी घुस गया। जिससे फसल को भारी नुकसान पहुंचने की ग्रामीण आशंका जता रहे है। पुरकाजी लक्सर मार्ग पर शेरपुर खादर में रपटे पर भी पानी आ गया है। जबकि गांव जाने वाले मुख्य रास्तों पर भी पानी भर गया है। सिंचाई विभाग के एसडीओ अशोक जैन का कहना था कि रतमउ नदी का पानी सोलानी नदी में आ गया। रपटे पर पानी उतरना शुरू हो गया है।
मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थोक में कईं चौकी प्रभारियों समेत 29 दरोगाओं के तबादले किए जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया ।
बीती देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार पुलिस लाइन से दरोगा संजय सिंह को शहर कोतवाली, महिला दरोगा ज्योति यादव को थाना सिविल लाइन, महिला दरोगा सुमन शर्मा को थाना खतौली, दरोगा शैलेंद्र सोलंकी को थाना मीरापुर, दरोगा चंद्रपाल भारद्वाज को पुलिस अधीक्षक यातायात के वाचक, प्रदीप कुमार शर्मा को मॉनिटरिंग सेल, महिला दरोगा ममतेश रानी को शहर कोतवाली, सतपाल सिंह को चरथावल, ओमेंद्र सिंह को ककरौली तथा जितेंद्र तेवतिया को भौराकलॉ भेजा गया है। इसके अलावा दरोगा सुरेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी लालू खेड़ी थाना तितावी बनाया गया है। प्रभारी चौकी लालूखेड़ी अनिल कुमार को थाना चरथावल भेजा गया है। शहर कोतवाली से दरोगा सुरेश कुमार को एसएसआई थाना खतौली बनाया गया है। दरोगा योगेंद्र सिंह को थाना मीरापुर से थाना बुढ़ाना, अजय कुमार त्यागी को थाना मंसूरपुर से थाना जानसठ, एसएसआई थाना सिविल लाइन रामपाल सिंह को कचहरी सुरक्षा, बचन सिंह अत्री को थाना नई मंडी से एसएसआई थाना सिविल लाइन, मीरापुर चौकी प्रभारी अजय कुमार बालियान को प्रभारी चौकी मीरापुर बायपास शाहपुर, पुलिस चौकी प्रभारी भूड खतौली रविंद्र सिंह को प्रभारी चौकी कस्बा मीरापुर बनाया गया है। दरोगा शिवकुमार को थाना नई मंडी से प्रभारी चौकी नई मंडी बनाया गया है। अजय पाल सिंह को प्रभारी चौकी मीरापुर बायपास शाहपुर से थाना बुढ़ाना भेजा गया है। मंसूरपुर थाना क्षेत्र में राखी पब्लिक स्कूल के चौकी प्रभारी गुरबचन सिंह को बेगराजपुर पुलिस चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है, जबकि बेगराजपुर पुलिस चौकी के प्रभारी सुधीर कुमार को थाना भोपा भेजा गया है। शहर कोतवाली की रुड़की चुंगी पुलिस चौकी के प्रभारी विजय कुमार त्यागी को थाना मंसूरपुर भेजा गया है। बुढ़ाना से दरोगा राघवेंद्र सिंह को शहर कोतवाली की रुड़की चुंगी पुलिस चौकी का प्रभारी उप निरीक्षक बनाया गया है। थाना खतौली में तैनात दरोगा धीरेंद्र पाल सिंह को प्रभारी पुलिस चौकी राखी पब्लिक स्कूल थाना मंसूरपुर बनाया गया है। थाना खतौली से दरोगा सुभाष मारोठिया को थाना ककरौली भेजा गया है, जबकि नई मंडी पुलिस चौकी के प्रभारी नरेंद्र सिंह को थाना नई मंडी भेजा गया है।
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...