शनिवार, 15 अगस्त 2020

एसडी पब्लिक स्कूल में एक माह की फीस माफ

 


मुजफ्फरनगर के प्रतिष्ठित एसडी पब्लिक स्कूल व दा एसडी पब्लिक स्कूल ने कोरोना काल के लोकडाउन को देखते हुए शैक्षणिक सत्र 2020-2021 में एक माह की फीस माफ करने की घोषणा की है। साथ ही बताया कि जो 10 फीसदी फीस वृद्धि की गई थी, वह शासन के आदेश के बाद वापस ले ली गई थी।


साथ ही इस कार्यकाल में परिवहन का उपयोग छात्रों ने नहीं किया। इसलिए परिवहन की फीस भी नहीं ली जा रही।


इस तरह कुल 2 महीने की फीस जितना पैसा बच्चों पर माफ कर दिया गया है। जिस किसी ने इस दरमियान पूरा पैसा फीस का जमा किया है वह अगले महीने में उसे समायोजित करा सकता है।


दोनों विद्यालयों की ओर से बताया गया कि विद्यालय ने अपने स्टाफ की तनख्वाह आदि के साथ परिवहन के लिए ली गाड़ियों के बयाज और दूसरे कर्ज आदि पर बयाज दिया है फिर भी फीस माफ की है। उक्त जानकारी चंचल सक्सेना ने दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...