शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023

गंगा घाट पर सफाई के लिए उतरे विद्या भारती के नन्हे मुन्ने छात्र



मुजफ्फरनगर । शुकतीर्थ में गंगा घाट की सफाई के लिए उतरे विद्या भारती के नन्हे मुन्ने छात्र छात्राएं। तीर्थ नगरी में विगत दिनों कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्न्नान मेले का आयोजन था जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने की दिन तक यहां प्रवास किया। गंगा स्न्नान कर ये श्रद्धालु पुण्य कमाकर अपने घर लोट गए पर घाटों पर पॉलीथिन का कचरा जमा हो गया।   आज हनुमतधाम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधक,प्रधानाचार्य,आचार्यों व गंगा सेवा समिति के सदस्यों,शिक्षाविदों के साथ घाटों की सफाई कर निर्मल गंगा पावन गंगा अभियान  अपना योगदान दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक और विद्या भारती के प्रांतीय अध्यक्ष अरुण खंडेलवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि तीर्थो व नदियों के घाटों को स्वच्छ रखना सभी नागरिको का कर्तव्य है ,उन्होंने कहा की स्वच्छता को लेकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद नन्हे मुन्ने बालकों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ी है वहीं पुरानी पीढ़ी कोइस संदर्भ में  बच्चों से सीखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विद्या भारती के विद्यालय स्वच्छता को एक अभियान के रूप में ले रहें है। इस अवसर पर समाज सेवी सुनील गोयल,महेश गर्ग विनोद  शर्मा प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

उमेश मलिक ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे


मुजफ्फरनगर । आज बिजनौर लोकसभा की विधानसभा मीरापुर के ग्राम सम्भहेडा मे विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रमाण पत्र लाभार्थियों को वितरित किए। साथ मे जानसठ प्रमुख नरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य नजर सिंह गुजर, मंडल अध्यक्ष  इन्द्र सिंह, संजीव सिंह उर्फ बाटु भाई सभी सम्मानित ग्रामवासी मौजूद रहे । मीरापुर के ग्राम मुझैडा मे मंडल उपाध्यक्ष रामपाल सिंह के आवास पर ग्राम वासियों द्वारा उत्साह के साथ स्वागत किया। साथ में जानसठ प्रमुख नरेन्द्र सिंह, मंडल अध्यक्ष इन्द्र सिंह, सैक्टर प्रभारी धनीराम, बूथ अध्यक्ष फूल सिंह व ग्राम वासी ओम सिंह, दिलेराम, नन्दराम, मोहकम, बलजोर सिंह आदि ग्रामवासी मौजूद रहे ।

हलाला के लिए देवर को सौंप तलाक कराया और फिर निकाह से किया इंकार

 


मेरठ। पति ने पत्नी को तलाक दे दिया, लेकिन फिर दिल आने पर उसने हलाला के लिए छोटे भाई से उसका निकाह कराकर उससे भी तीन तलाक दिला दिया। बाद में उसने शादी से इंकार कर दिया। अब पीड़िता इंसाफ के लिए पुलिस के चक्कर काट रही है। 

शहर के समर गार्डन की रहने वाली नूरी (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उसकी शादी 15 साल पहले पड़ोस के ही एक युवक के साथ हुई थी। उसका पति दिल्ली में काम करता है। उसकी महिला को चार बेटियां है। उसके पति ने मामूली बात को लेकर कुछ समय पूर्व उसको तीन तलाक दे दिया था, लेकिन कुछ समय बाद ही उसके पति को गलती का एहसास होगया। महिला के पति ने हलाला के लिए अपने छोटे भाई से उसका निकाह करा दिया और हलाल की रस्में पूरी करने पर महिला से दोबारा निकाह करने के लिए कहा। देवर ने भी हलाला कर उसे तलाक दे दिया लेकिन बाद में पति ने निकाह करने से इनकार कर दिया। पीड़ित महिला मामले की शिकायत लेकर पिल्लोखड़ी चौकी पहुंची। पुलिस ने पीड़िता से तहरीर लेकर मामले में जांच शुरू की है।

भगवा के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न

 


सिसौली। शामली के गांधी चौक  में व्यवसाय करने वाले सात-आठ व्यापारियों ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से आज सिसौली उनके निजनिवास पर मुलाकात कर उन्हें भगवा की आड़ में प्रताड़ित किए जाने से बचाने की गुहार लगाई। व्यापारी राजीव तायल ने बताया कि उन सातों लोगों का गांधी चौक में अपना-अपना प्रतिष्ठान हैं। और वे शामली गाँधी चौक में स्थित दुकानों में लगभग 70 वर्ष से अधिक पुरानी मठ की दुकानों में किरायेदार थे। 2003 में तत्कालीन मठाधीश आजादनाथ ने हमारी दुकाने किसी भूमाफिया को बेचने को कहकर फिर हमे ही डराकर बजारी कीमत पर बैनामा कर दिया था। मठाधीश आजादनाथ के पास रजिस्टर्ड वसियत होने के आधार पर दुकाने बेची गई थी। पीर शेरनाथ नाम का व्यक्ति जो कि स्थित पेहवा जिला कुरुक्षेत्र, हरियाणा का रहने वाला है, यह अपने आपको मठ के विभिन्न पदों का अधिकारी बताते हये हम लोगों पर रोब गालिब करता है, हमें धमकी देता है और तंग करता है। वर्ष 2018 में मुझ पर मुकदमा दायर किया था ,जो कैराना में वाद संख्या 815/9 2018 लम्बित है। जिसमे माननीय न्यायालय इलाहाबाद हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर प्रभावी है। साथ ही एक ओर मुकदमा संख्या 121/2019 भी विचाराधीन है। जो सिविल जज सिनियर डिविजन कैराना शामली के यहां लम्बित है। माननीय न्यायालय इलाहाबाद हाईकोर्ट से स्टेओडर आज भी प्रभावी है। धन के लालच में पीर शेरनाथ के कुछ लोग पिछले तीन सप्ताह से पिस्टल लगाते हुए आते है और हमें दबंगई दिखाते हैं, डराकर धमकी देते है कि दुकाने किराये पर रखो और हमे किराया दो। वही दिनांक 23.11.2023 को लक्ष्मण नाम का व्यक्ति व अन्य कुछ महन्त भगवा कपड़ों में हमारी दुकान के एक कर्मचारी के साथ मारपीट भी कर गए। जिनमें मुख्य रूप से व्यवस्थापक लक्ष्मण व अन्य 10-12 लोग शामिल थे। जिनकी वीडियो फुटेज व फोटोग्राफ हमारे पास उपलब्ध है। उपरोक्त संपत्ति में ही दिनांक 27/11/2023 में माननीय न्यायालय सिविल जज (जूनियर डिविजन) द्वारा एक स्टे जिसका नंबर 314/23 है कब्जे में हस्तक्षेप न करने हेतु दिया है। लक्ष्मण नामक व्यक्ति माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का नाम लेकर हमें धमकी देता है कहता है कि मुझे योगी जी ने भेजा है और मैं ही मोदी, योगी हूँ। इसकी शिकायत हमने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य कहीं जगह की है लेकिन हमारे जानमाल की रक्षा का हमें कोई उपाय नहीं सूझ पा रहा है।

राजीव तायल,मंयक गुप्ता, मनीष बंसल,अनिल जैन, संजय जैन, राहुल गर्ग, संजीव बंसल,अनिल गुप्ता आदि  वैश्य समाज के व्यापारियों ने वैश्य समाज के चौधरी कमल मित्तल के नेतृत्व में आज भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत से मुलाकात कर अपना दुखड़ा रोया।

भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने जिलाधिकारी शामली एवं व पुलिस अधीक्षक शामली से फोन पर वार्ता कर व्यापारियों को न्याय दिलाए जाने का अनुरोध किया और कहा की जब उक्त उपरोक्त व्यापारियों के पास उनकी दुकानों का बैनामा भी है और उनका मामला कोर्ट में लंबित है ऐसे में व्यापारियों के साथ इस तरह का  अमानवता पूर्ण व्यवहार नहीं होना चाहिए।

खानदानी भाई का जमीन को लेकर कत्ल


मुजफ्फरनगर । जमीन के लिए खानदानी भाई की हत्या में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

थाना बुढाना पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए खतौली तिराहा से 04 हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार एवं 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 आलाकत्ल रस्सी बरामद की गई है।  21 अगस्त 2023 को थाना बुढाना पुलिस को थानाक्षेत्र के ग्राम शाहडब्बर के जंगल मे मृतक अनुज राठी पुत्र ओमपाल सिंह निवासी ग्राम शाहडब्बर थाना व तहसील बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर थाना बुढाना पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए शव का पंचायतनामा की कार्यवाही करायी गयी तथा दिनांक 25.08.23 को मृतक के भाई द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पर मु0अ0स0-386/23 धारा-302/201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-*

*1.* सोनू उर्फ विजय राठी पुत्र उदयवीर राठी निवासी ग्राम शाहडब्बर थाना बुढाना मुजफ्फरनगर ।

*2.* गोविन्द पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम शाहडब्बर थाना बुढाना मुजफ्फरनगर ।

*3.* मोहिन खांन पुत्र इसरार निवासी ग्राम मदीनपुर थाना बुढाना मुजफ्फरनगर ।

*4.* राजा उर्फ इकरार पुत्र सामीन निवासी ग्राम मदीनपुर थाना बुढाना मुजफ्फरनगर ।

*5.* 01 बाल अपचारी

 प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सोनू उर्फ विजय राठी द्वारा बताया गया कि मैं तथा मृतक एक ही परिवार के हैं। हमारे बाबा 03 भाई थे जिनमें बीर सैन का कोई लड़का नहीं था तथा उनके हिस्से की सारी जमीन गौरव राठी एवं अनुज राठी ही जोत रहे थे। मैने बहुत बार उक्त जमीन में से अपना हिस्सा मांगा परन्तु उन्होंने देने से मना कर दिया तथा कुछ दिन पूर्व मैं अपने खेत से मिट्टी हटाना चाहता था, उसे भी गौरव एवं अनुज उपरोक्त ने नहीं हटाने दिया। तब मैने अपने साथियों गोविन्द, मोहिन, राजा उर्फ इकरार एवं बाल अपचारी के साथ मिलकर अनुज की हत्या की योजना बनाई। योजनानुसार जब अनुज अपने खेत पर पानी लगा रहा था तब हम सब लोग खेत पर पहुंचे तथा अनुज को नशीली कोल्डड्रिंक पिला दी। उसके बेहोश होने के बाद ट्यूबवैल पर बने कमरे में ले जाकर मैने व बाल अपचारी उपरोक्त ने रस्सी से उसका गला दबाया तथा राजा व मोहिन उपरोक्त ने उसके पैर दबा लिए, गोविन्द बाहर खड़ा निगरानी कर रहा था। हत्या के पश्चात शव छुपाने के उद्देश्य से कुए में डाल दिया था।

पत्नी की हत्या की सुपारी देने वाले की ही कर दी हत्या


बुलंदशहर । पत्नी के कत्ल की सुपारी देने वाले  प्रापर्टी डीलर कीरही सुपारी किलर ने हत्या कर दी।

बीते 15 नवम्बर को एक कमरे में गोली लगा प्रॉपर्टी डीलर का शव मिलाय था। उसकी हत्या में सुपारी किलर और उसका साथी गिरफ्तार, सुपारी किलर के कब्जे से 3 लाख रुपये, एक तमंचा, एक ख़ोखा और कमरे की चाबी बरामद। पति ने पत्नी की हत्या के लिए सुपारी किलर बबली को सुपारी दी थी। सुपारी किलर ने सुपारी देने वाले युवक की पत्नी के बजाय सुपारी देने वाले की ही हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के लिए सुपारी किलर को 5 लाख रुपये दिए थे। प्रॉपर्टी को लेकर पति और पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। सुपारी किलर ने मीडियेटर के साथ मिलकर सुपारी देने वाले की हत्या की।



ककोड़ पुलिस ने आरोपी सुपारी किलर और उसके दोस्त को आला कत्ल के साथ किया गिरफ्तार।

रोहाना चीनी मिल को पांच बीघा भूमि से अवैध कब्जा हटाने के आदेश


मुजफ्फरनगर। बहेड़ी गांव के शमशान घाट के खसरा नंबर 638 से संबंधित तहसीलदार सदर मुजफ्फरनगर न्यायालय में विचाराधीन वाद संख्या 0135/2020 में तहसीलदार सदर संजय सिंह ने शमशान घाट के खसरा नंबर 638 की करीब 5 बीघा भूमि पर इंडियन पोटाश लिमिटेड (रोहाना शुगर मिल) का अवैध कब्जा स्वीकार करते हुए शमशान घाट की 5 बीघा भूमि से रोहाना शुगर मिल को बेदखल करने का आदेश दिया है ,भाजपा नेता विपुल बहेड़ी की शिकायत पर तत्कालीन उपजिलाधिकारी अनुज मलिक (आई. ए. एस) की जांच में 5 बीघा भूमि पर रोहाना शुगर मिल का कब्जा निकला था।

आवारा कुत्ते ने बिल्ली को काटा, फिर बिल्ली ने पिता पुत्र को काटा, फिर तीनों की मौत


कानपुर । एक दुखद मामले में कुत्ते ने बिल्ली को काट लिया। पालतू बिल्ली ने मालिक और उसके बेटे को काट लिया। बिल्ली और पिता पुत्र की रैबीज के प्रभाव से मौत हो गई। 

सूत्रों के अनुसार कानपुर देहात में अकबरपुर इलाके के अशोक नगर में निबौली प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक रहे इम्तियाजुद्दीन (58) का परिवार रहता है। उनकी पालतू बिल्ली को 2 महीने पहले यानी सितंबर के महीने में एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था। इसके बाद इम्तियाजुद्दीन ने बिल्ली को डॉक्टर को दिखाया था। उसका इलाज चल रहा था। करीब एक महीने बाद रैबीज के चलते अक्टूबर में बिल्ली हिंसक हो गई और उसने इम्तियाजुद्दीन की पत्नी को पंजा मारकर घायल किया। हालांकि वह बहुत ज्यादा जख्मी नहीं हुई। अक्टूबर के आखिर में बिल्ली ने उनके बेटे अजीम को काटा लिया। इसी के दो घंटे बाद इम्तियाजुद्दीन को भी बिल्ली ने काट लिया।

हालांकि घरवालों ने इसे सामान्य बात समझकर इलाज नहीं कराया। इसी बीच नवंबर के पहले हफ्ते में बिल्ली की मौत हो गई। इसके बाद 20 नवंबर को अजीम की हालत बिगड़ने लगी। उसमें रैबीज के लक्षण दिखाई देने लगे, तो घर वालों ने एक प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया। उनके कहने पर उसे टिटनेस का इंजेक्शन लगवाया गया। इसके बाद घरवाले उसे घर ले आए। 24 नवंबर को पूरा परिवार एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए भोपाल चला गया। वहां 25 नवंबर को परिवार के लोग शादी में थे तभी अजीम की तबीयत फिर बिगड़ने लगी। परिवार के लोग उसे आनन-फानन में एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

लखनऊ रालोद के कई बड़े नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी में बड़ी जोइनिग 2024 चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में अलग-अलग दलों आए नेताओं ने ज्वाइन की भाजपा उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक में कई दलों के नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई। 



बनवारी लाल कंछल ने बीजेपी ज्वाइन की

नरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने भाजपा ज्वाइन की

सरदार मनजीत सिंह RLD छोड़कर बीजेपी में शामिल हुऐ

अशोक कुमार कुशवाहा ने बीजेपी ज्वाइन की

अवधेश कुमार सिंह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की

उमा शंकर मिश्रा पंचायत राज अधिकारी रहे सेवानिवृत के बाद बीजेपी ज्वाइन की 

आरिफ महमूद आरएलडी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की

 वेद प्रकाश शास्त्री आरएलडी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की

मुजफ्फरनगर युवती की धारदार हथियारों से काटकर हत्या

 


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में युवती की धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई ।जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतू भेज दिया ।

मिली जानकारी के अनुसार सिखेड़ा था क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में युवती की धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई । ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर प्रशिक्षण हेतु भेज दिया।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 01 दिसम्बर 2023*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार कार्तिक)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - चतुर्थी शाम 03:31 तक तकतत्पश्चात पंचमी*

🌤️ *नक्षत्र - पुनर्वसु शाम 04:40 तक तत्पश्चात पुष्य*

🌤️ *योग - शुक्ल रात्रि 08:04 तक  तत्पश्चात ब्रह्म*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 11:05 से दोपहर 12:28 तक*

🌞 *सूर्योदय-07:00*

🌤️ *सूर्यास्त- 17:54*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- 

💥 *विशेष - *चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *स्वास्थ्यवर्धक खजूर* 🌷

➡ *खजूर मधुर, शीतल, पौष्टिक व सेवन करने के बाद तुरंत शक्ति-स्फूर्ति देनेवाला है | यह रक्त, मांस व वीर्य की वृद्धि करता है | ह्रदय व मस्तिष्क को शक्ति देता है | वात, पित्त व कफ इन तीनों दोषों का शामक है | यह मल व मूत्र को साफ लाता है | खजूर में कार्बोहाइड्रेटस, प्रोटीन्स, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नेशियम, लौह आदि प्रचुर मात्रा में पाया जाता है | ' अमेरिकन कैंसर सोसाइटी ' के अनुसार शरीर को एक दिन में २०-३५ ग्राम डाएटरी फाइबर (खाद्य पदार्थों में स्थित रेशा) की जरुरत होती है, जो खजूर खाने से पूरी हो जाती है |*

➡ *खजूर रात भर पानी में भिगोकर सुबह लेना लाभदायक है | खजूर रक्त को बढ़ाता है और यकृत (लीवर) के रोगों में लाभकारी है | रक्ताल्पता में इसका नियमित सेवन लाभकारी है | नींबू के रस में खजूर की चटनी बनाकर खाने से भोजन की अरुचि मिटती है | खजूर का सेवन बालों को लंबा, घना और मुलायम बनाता है |*

💊 *औषधि-प्रयोग* 💊

👉🏻 *कब्जनाशक : खजूर में रेचक गुण भरपूर है | ८-१० खजूर २०० ग्राम पानी में भिगों दें,सुबह मसलकर इनका शरबत बना लें | फिर इसमें ३०० ग्राम पानी और डालकर गुनगुना गर्म करें | खाली पेट चाय की की तरह पी जायें | कुछ देर बाद दस्त होगा | इससे आँतों को बल और शरीर को स्फूर्ति भी मिलेगी | उम्र के अनुसार खजूर की मात्रा कम-ज्यादा करें |*

👉🏻 *नशा निवारक : शराबी प्राय: नशे की झोंक में इतनी शराब पी जाता है की उसका यकृत नष्ट होकर मृत्यु का कारण बन सकता है | इस स्थिति में ताजे पानी में खजूर को अच्छी तरह मसलते हुए शरबत बनायें | यह शरबत पीने से शराब का विषैला प्रभाव नष्ट होने लगता है |*

👉🏻 *आँतों की पुष्टि : खजूर आँतों के हनिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता है, साथ ही खजूर के विशिष्ट तत्त्व ऐसे जीवाणुओं को जन्म देते हैं जो आँतों को विशेष शक्तिशाली तथा अधिक सक्रिय बनाते हैं |*

👉🏻 *हृदय रोगों में : लगभग ५० ग्राम गुठली रहित छुहारे (खारक) २५० मी. ली. पानी में रात को भिगो दें | सुबह छुहारों को पीसकर पेस्ट बना के उसी बचे हुए पानी में घोल लें | इसे प्रात: खाली पेट पी जाने से कुछ ही माह में ह्रदय को पर्याप्त सबलता मिलती है | इसमें १ ग्राम इलायची चूर्ण मिलाना विशेष लाभदायी है |*

👉🏻 *तन-मन की पुष्टि : बच्चों को दूध में खजूर उबाल के देने से उन्हें शारीरिक-मानसिक पोषण मिलता है व शरीर सुदृढ़ बनता है |*

👉🏻 *शैयामूत्र : जो बच्चे रात्रि में बिस्तर गीला करते हों, उन्हें दो छुहारे रात्रि में भिगोकर सुबह दूध में उबाल के दें |*

👉🏻 *बच्चों के दस्त में : बच्चों के दाँत निकलते समय उन्हें बार बार गारे दस्त होते हों या पेचिश पड़ती हो तो खजूर के साथ शहद को अच्छी तरह फेंटकर एक-एक चमच दिन में २-३ बार चटाने से लाभ होता है |*

👉🏻 *मस्तिष्क व हृदय की कमजोरीः रात को खजूर भिगोकर सुबह दूध या घी के साथ खाने से मस्तिष्क व हृदय की पेशियों को ताकत मिलती है। विशेषतः रक्त की कमी के कारण होने वाली हृदय की धड़कन व एकाग्रता की कमी में यह प्रयोग लाभदायी है।*

👉🏻 *मलावरोधः रात को भिगोकर सुबह दूध के साथ लेने से पेट साफ हो जाता है।* 

👉🏻 *कृशताः खजूर में शर्करा, वसा (फैट) व प्रोटीन्स विपुल मात्रा में पाये जाते हैं। इसके नियमित सेवन से मांस की वृद्धि होकर शरीर पुष्ट हो जाता है।*

👉🏻 *रक्ताल्पताः खजूर रक्त को बढ़ाकर त्वचा में निखार लाता है।*

👉🏻 *शुक्राल्पताहा खजूर उत्तम वीर्यवर्धक है। गाय के घी अथवा बकरी के दूध के साथ लेने से शुक्राणुओं की वृद्धि होती है। इसके अतिरिक्त अधिक मासिक स्राव, क्षयरोग, खाँसी, भ्रम(चक्कर), कमर व हाथ पैरों का दर्द एवं सुन्नता तथा थायराइड संबंधी रोगों में भी यह लाभदायी है।*

💥 *सावधानी* 💥 

❌ *- आजकल खजूर को वृक्ष से अलग करने के बाद रासायनिक पदार्थों के द्वारा सुखाया जाता है | ये रसायन शरीर के लिए हानिकारक होते है | अत: उपयोग करने से पहले खजूर को अच्छी तरह से धों लें | धोकर सुखाने के बाद इन्हें विभिन्न प्रकार से उपयोग किया जा सकता है |*

❌ *- होली के बाद खजूर खाना हितकारी नहीं है।*

❌ *- Diabities वाले खजूर की जगह पर किशमिश का उपयोग करना |*

🙏🏻 

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


पंचक प्रारंभ: रविवार, 17 दिसंबर 2023 अपराह्न 03:45 बजे


पंचक समाप्त: गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 रात 10:09 बजे



8 दिसंबर 2023, शुक्रवार : उत्पन्ना एकादशी


22 दिसंबर 2023, शुक्रवार : मोक्षदा एकादशी. इस दिन व्रत करने से परिवार के पूर्वजों और पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है.

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष


दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।


आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी निर्णय को लेने से बचने के लिए रहेगा। व्यक्तिगत विषय में आपको सावधानी बरतनी होगी और यदि आपने किसी से कोई वादा किया है, तो आप उसे समय रहते पूरा करें। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। परिवार में करीबियों से चल रही अनबन दूर होगी और सभी एक दूसरे के पास आएंगे। यदि कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें आपको शांत रहना है। आपको वाहनों के प्रयोग में सावधानी बरतनी होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।



वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। भावनात्मक विषयों में आपको कुछ सावधान रहना होगा। कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में आप कामयाब रहेंगे। यदि आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। किसी काम को करने के प्रति आपकी रुचि जागृत हो सकती है। जीवनसाथी के करियर को लेकर आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। सामाजिक कार्यों के प्रति आपकी पूरी रुचि रहेगी। किसी सरकारी योजना में आप उसके नीति नियमों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी और रक्त संबन्धीं रिश्तों में मजबूती आएगी। परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर आप कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे और परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह दूर होगी। जिससे परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। नौकरी के साथ-साथ आप किसी पार्टटाइम कार्य को करने के लिए योजना बना सकते हैं। सभी क्षेत्रों में आप आगे रहेंगे और आप अपने खानपान और जीवनशाली में बदलाव लाने की कोशिश करेंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़ने के लिए रहेगा। आप अपनी जीवनशैली को सुधारने में लगे रहेंगे। व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन पहले से बेहतर रहेगा। आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा और विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो कोई उन्हें धोखा दे सकता है। आप अपने घर की मरम्मत करने की भी योजना बना सकते हैं, जिसमें आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। संतान को आप कोई जिम्मेदारी दे सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी आय कम होगी और व्यय बढ़ेगा, जो आपकी समस्या का कारण बनेगा। आप अपने माता-पिता को किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आप किसी बात को लेकर उलझन में ना आएं। परंपरागत कार्यों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। संतान को संस्कार का पाठ पढ़ाएंगे। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे, जिससे वह भविष्य के लिए भी आसानी से बचत कर पाएंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। बिजनेस में आप कोई जोखिम उठाने से बचें, नहीं तो इससे आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। वाणिज्यिक प्रयास आपके लिए बेहतर रहेंगे। करियर को लेकर आप कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं और परिवार में यदि किसी सदस्य के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। मित्रों का साथ आपको पूरा मिलेगा। आप यदि किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो, तो उसमें बहुत ही सूझबूझ से चले, नहीं तो किसी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और आप किसी बड़े लक्ष्य पर फोकस बनकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपका कोई बिजनेस संबंधी योजना यदि पूरी होते-होते रह रही थी, तो वह आज पूरी हो सकती है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की कुछ जिम्मेदारियाओं का बोझ बढ़ सकता है। नौकरी में कार्यरत लोगों को योग्यता अनुसार काम मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको लाभ के अवसरों को पहचानकर उन पर अमल करना होगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। बंधु बंधुओं से आपको मदद मिलेगी और आपके कामों में यदि कुछ अवरोध आ रहे थे, तो वह दूर होंगी। आपको यदि कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। बिजनेस के कामों को लेकर आप किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं, जिससे आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना भी मिल सकती है। अध्यात्म के कार्यों को बल मिलेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपने कामों को लेकर जिद और जल्दबाजी न दिखाएं। सोच-समझ से आगे बढ़े। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी और नौकरी में कार्यरत लोग अपने जूनियर्स पर अधिक भरोसा ना करें, नहीं तो वह उनके किसी काम को गलत कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य से यदि आप कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। किसी नए वाहन को खरीदने का सपना आपका पूरा होगा। यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो वह आपको प्राप्त हो सकती है।



मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। मित्रों के साथ चल रही अनबन दूर होगी। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए अच्छा रहेगा। दांपत्य जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा और आप एक दूसरे की परवाह करते नजर आएंगे। स्वास्थ्य में यदि कोई समस्या चल रही थी, तो वह लंबे समय बाद दूर हो सकती है। आप अपने व्यापार की योजनाओं पर पूरा ध्यान दें। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप सभी के साथ तालमेल बनाकर रखें, तो बेहतर रखेगा। अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाए रखें। अपने खर्चो के लिए बजट बनाकर चले, तो बेहतर रहेगा। पारिवारिक रिश्तों में चल रही अनबन दूर होगी और गृहस्थ जीवन आनंदमय रहेगा। आपको कुछ स्वार्थी लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपके साथ कुछ ठगी कर सकते हैं। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को  किसी अच्छे पद की प्राप्ति हो सकती है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच बनाए रखें और अपने मन में नकारात्मक विचारों को न रखें। रक्त संबंधी रिश्तों मे सुधार आएगा। आप कला कौशल से कार्यक्षेत्र में एक अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। आपके महत्वपूर्ण कार्यों को गति मिलेगी। मित्रों के साथ आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। विद्यार्थी किसी नए कोर्स में दाखिला ले सकते हैं, जिसमें उन्हें अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी। अजनबी लोगों पर भरोसा करना आपको नुकसान दे सकता है

गुरुवार, 30 नवंबर 2023

एमएसएमई महाउद्यमी सम्मेलन में मुजफ्फरनगर चैप्टर ने की शिरकत

 



लखनऊ । आईआईए लखनऊ द्वारा आयोजित एमएसएमई महाउद्यमी सम्मेलन में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मुजफ्फरनगर से लखनऊ के लिए आया।

एमएसएमई महासम्मेलन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मार्श हाल में आईआईए लखनऊ द्वारा आयोजित किया गया। इस महासम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ द्वारा किया गया। 

आईआईए राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने उद्योगों की मुख्य समस्याएं मुख्य मंत्री के समक्ष रखी, मुख्यमंत्री ने कहा की हमारी सरकार प्रदेश में उधोगो के अनुकूल वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विशिष्ठ अतिथि राकेश सच्चान मंत्री एमएसएमई खादी ग्रामीण उद्योग सेरीकल्चर टेक्सटाइल उत्तर प्रदेश सरकार रहे। 

एमएसएमई के विस्तार की संभावनाओं पर अमित मोहन प्रसाद आईएएस अपर मुख्य सचिव ने विस्तार से समझाया । 

सम्मेलन में उद्यमिता, तकनीक, और उद्योग 4.0 के मुद्दों पर चर्चा हुई । तकनीकी सत्र में अरुण साहू जीएम नेटवर्क एसबीआई ने भी अपने अनुभवों का साझा किया।

यह सम्मेलन एक महत्वपूर्ण मंच बना, जहां उद्यमिता और उद्योग के उच्च स्तरीय नेतृत्व ने मिलकर भविष्य की दिशा में कदम से कदम मिलाकर बढ़ने का संकल्प किया।

डा चंद्रिका कौशिक डायरेक्टर जनरल डीआरडीओ रक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने एमएसएमई के लिए रक्षा उत्पादन में संभावनाओं एवम इंडस्ट्री 4.0 की भूमिकाओं पर प्रकाश डाला।

इस समेलन में मुजफ्फरनगर की इन्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल, सेंट्रल एक्जीक्यूटिव मेंबर नीरज केडिया, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अश्वनी खंडेलवाल, सयुक्त सचिव राहुल मित्तल, सयुक्त पीआरओ राज शाह, एक्जीक्यूटिव मेंबर कपिल मित्तल और अमन गुप्ता ने शिरकत की।

शुकतीर्थ विकास परिषद विधेयक पास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जताया सभी का आभार

 मुजफ्फरनगर 30 नवंबर। *शुकतीर्थ विकास परिषद विधेयक पारित होने पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष, पर्यटन मंत्री सहित विधानसभा सदस्यों का आभार जताया।*



शहर विधानसभा सीट से हैट्रिक लगाने वाले विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रवासियों की मांग पर उनके द्वारा प्रस्तावित शुकतीर्थ विकास परिषद विधेयक व अयोध्या धाम विकास परिषद तथा देवीपाटन धाम विकास परिषद विधेयक को सर्व सम्मति से पारित कर दिया गया है।


मंत्री कपिल देव ने कहा कि विश्वप्रसिद्ध पौराणिक तीर्थनगरी श्री शुकतीर्थ के सर्वांगीण विकास तथा यहाँ पर्यटन विकास को बढावा दिये जाने हेतु शुकतीर्थ विकास परिषद का गठन समस्त जनपदवासियों की अपेक्षा व आकांक्षा के अनुरूप है। उन्होंने बताया कि शुकतीर्थ के साधु-संतों, ग्रामवासियों, क्षेत्रवासियों, पर्यटकों द्वारा यहाँ वृहत विकास परियोजनाओं को धरातल पर उतारने की निरंतर मांग की जाती रही है। शुकतीर्थ का विकास हमारी प्राचीन संस्कृति, धरोहर व परंपरा के संरक्षण एवं विकास में योगदान देगा।


विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान इन विधेयकों के सर्व समिति से पारित होने पर मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, विधान सभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना, पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह व सभी सम्मानित सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हम सभी मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत संकल्प को शीघ्र पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रामपुर तिराह कांड _पीड़िता के ब्यान हुए दर्ज ब्यान जारी रखते हुए सुनवाई 6 दिसम्बर नियत



सीबीआई बनाम राधा मोहन द्विवेदी का मामला 

मुजफ्फरनगर 

गत दो अक्टूबर 1994 को रामपुर तिराहे पर उत्तराखण्ड आंदोलन कार्यों पर पुलिस फाइलिंग महिलाओं पर अत्याचार के एक सीबीआई बनाम राधा मोहन द्विवेदी के मामले मे आज उत्तराखण्ड से पुलिस सुरक्षा मे आई पीड़िता के ब्यान दर्ज किए गए ब्यान जारी रखते हुए ऐ डी जे 7 शक्ति सिंह ने ब्यान के लिए 6 दिसम्बर नियत कर दी है , इससे पहले पीड़िता के ब्यान के समय पक्ष कारों के अलावा अदालत का गेट बंद रखा गया था ,

Adgc परविंदर कुमार ने बताया कि मामले मे 22 आरोपी ट्रायल का सामना कर रहे हे ।

यातायात रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा पुलिस कार्यालय में यातायात रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए यातायात माह-2023 का समापन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

उत्तरकाशी टनल हादसा : ऐसे विज्ञान ने मानी आस्था की शक्ति



उत्तरकाशी। विदेशी टनल एक्सपर्ट “अर्नाल्ड डिक्स” जितने बार भी टनल के अंदर गए और बाहर निकले, उतनी बार पास वापस स्थापित पूजा स्थल के आगे घुटनों पर बैठकर हाथ जोड़े और आंख बंद करके प्रार्थना की।

इन्हीं अमेरिकी एक्सपर्ट ने आते ही टनल के मुहाने से हटाए गए पूजा स्थल को वापस रखवाया था। कहा था कि, हिमालय ने गुस्सा दिखाया है। उन्होंने मजदूरों को बंधक बनाया है। अब हिमालय ही जब चाहेगा, तब उनको छोड़ेगा।हुआ भी ऐसा ही। अमेरिकी मशीन भी पहली बार किसी मिशन पर टूट गया और दरवाजे तक पहुंचकर भी सारे एक्सपर्ट लाचार हो गए थे।अमेरिकी टनल विशेषज्ञ ने कहा था कि उन्होंने मां काली से एक डील की है। शायद अब वे उस आध्यात्म अनुभव को साझा करेंगे। आज भी अर्नाल्ड उस छोटे से चबूतरे वाले मंदिर के में देवी, भोलेनाथ और बाबा बौगनाथ की पूजा की और बहुत देर तक वहीं बैठे रहे।

सबसे अजूबा तब हुआ, जब इसी पूजा स्थल के पीछे चट्टान पर पानी की धारा निकल गई। और उससे बाबा भोलेनाथ की आकृति सी बन गई। मौसम अचानक साफ हो गया। जबकि बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने बता रखा था। उसे देखकर अर्नाल्ड ने कहा कि आज हिमालय और यहां के बाबा भोलेनाथ  खुशखबरी देने वाले हैं। 

एक दूसरे धर्म के प्रख्यात इंजीनियर द्वारा हिंदू धर्म की मान्यताओं को इस स्तर तक समझना और इज्जत देना काफी कुछ कह जाता है। जहाँ विज्ञान डगमगाता है। वहीं से आस्था की शुरूआत होती है। विज्ञान और धर्म विपरीत नहीं बल्कि पूरक है।

सभी 41 लोगों की सकुशल लौटे। अब सरकार से कुछ उम्मीद कि अब हर मजदूर का 1 करोड़ का दुर्घटना इंश्योरेंस कंपलसरी हो ......और दूसरा पहाड़ों के मंदिर को धार्मिक स्थल रहने दें, पर्यटन स्थल न बनाएं। प्रकृति से छेड़छाड़ कम से कम हो। और पहाड़ों के धार्मिक स्थान में रहने के होटल, घर आदि निर्माण न हों। लोग सुबह जाएं और वापस उसी दिन नीचे लौटें। बस मूलभूत सुविधा ही हो।

प्रकृति ने बता दिया है कि, 

वह सर्वोपरि है…

वही ईश्वर है…

वही शक्ति है…

“”हम सबको उसे मानना ही होगा””

माता-पिता को अपने बच्चे का रोल मॉडल स्वयं को बनना होगा

पॉजिटिव पेरेंटिंग कार्यक्रम का होली चाइल्ड कॉलेज में आयोजन


मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में पोजिटिव पेरेटिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आज के मुख्य वक्ता एवं अतिथि शिक्षाविद भुजेन्द्र कुमार प्रधानाचार्य, सरस्वती शिशु मन्दिर, साकेत मु0नगर एवं प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। 

भुजेन्द्र कुमार ने अपने सम्बोधन में बताया कि आज के परिवेश में इस तरह की पेरेटिंग वर्कशॉप अभिभावकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, प्रत्येक माता-पिता को अपने बच्चे का रोल मॉडल स्वयं को बनना होगा न कि किसी फिल्म स्टार को। हम अपने बच्चों में हमेशा कमियां ढूंढते है जबकि कमियाँ कम और अच्छाईयाँ ज्यादा होती है। अतः आप सबसे अनुरोध है कि आप अपने बच्चों की कमियों के साथ-साथ अच्छाईयों की लिस्ट बनाये और कमियों को धीरे-धीरे दूर करने की, और अच्छाईयों की प्रशंसा करते रहें। इससे आप देखोगें कि धीरे-धीरे आपका बच्चा एक संस्कारी बच्चा बनता चला जायेगा, क्योंकि मनोविज्ञान के अनुसार जिस भी चीज की हम पुर्नावृत्ति करते है उसमें वृद्धि होती जाती है। हमें अपने बच्चे की रूचि का भी ध्यान रखना चाहिए, कभी अपनी इच्छाएं बच्चे पर नहीं थोपनी चाहिए, क्योंकि बच्चा जिस चीज में उसकी रूचि होती है उसमें 100 प्रतिशत देता है। बच्चा विद्यालय में किताबी ज्ञान अर्जित करता है विद्यालय उसको सामाजिक ज्ञान देने की भी कोशिश करता है मगर सामाजिक ज्ञान बच्चा अपने माता-पिता और परिवार से 90 प्रतिशत सीखता है। 

अतः आप यदि अपने बच्चे को संस्कारी बनाना चाहते हो तो वे संस्कार पहले स्वयं में लाने होगें, पहले की अपेक्षा आज के समाज में बहुत परिवर्तन आ गया है, पहले बच्चा माता-पिता से डरता था, मगर अब बच्चे माता-पिता से डरने लगे हैं, इसमें दोष बच्चे की अपेक्षा कहीं न कहीं हमारे समाज और माता-पिता के परवरिश में है, हम अपने बच्चे को पर्याप्त समय ही नहीं दे पा रहे है, यदि आप अपने बच्चे को प्रत्येक दिन समय देगें तो आपको अपने बच्चे से डरने की आवश्यकता नहीं होगी। 

अपने बच्चे के सामने उसके शिक्षक की बुराई कभी नहीं करनी चाहिए, यदि आप ऐसा करते है तो बच्चा अपने शिक्षक का सम्मान नहीं कर पायेगा और सम्मान नहीं करेगा तो शिक्षा भी ग्रहण नहीं कर पायेगा।     

प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने अभिभावकों को सुझाव दिये कि अपने बच्चों को विद्यालय में नियमित रखें क्योंकि नियमित होकर ही बच्चे विभिन्न विषयों में अपनी पकड़ बना लेते है। अपने बच्चों को विद्यालय भेजते समय उसको आने-जाने का ध्यान रखे और साथ ही साथ उसकी संगत के बच्चों का विशेष ध्यान दें क्योंकि गलत संगत से बच्चें के अन्दर कुसंस्कार पैदा होते है और बच्चा गलत आदतों को अपना लेता है। सभी अभिभावकों को विद्यालय आकर शिक्षकों से अपने बच्चे के विषय में जानकारी लेते रहना चाहिए, क्योंकि किशोरवस्था में हार्मोंश के कारण बच्चों के व्यवहार में बदलाव आता है, यहीं समय जब बच्चें की निगरानी की जाये, जिससे बच्चे को गलत आचरण से बचाया जा सकता है और अच्छे संस्कारों की ओर ढाला जा सकता है। अभिभावकों को घर के माहौल में भी बदलाव लाना होगा क्योंकि बच्चे परिवार के माहौल से जल्दी सीखते है, बच्चों से सकारात्मक बातें करें उन्हें प्रेरणादायक कहानी और किस्से सुनायें। आज के दौर में कक्षा में प्रथम इतना महत्वपूर्ण नहीं जितना बच्चे को संस्कारी एवं अनुशासित बनाना है, इसलिए अपने बच्चों को घर थोडा समय अवश्य दें और उनकी मन की बातों को ध्यान से सुनें। 

अंत में प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और उन्हंें कार्यशाला द्वारा दिये महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अमल करके अपने बच्चों को संस्कारी एवं सफल बनाने की प्रेरणा दी, साथ ही साथ अभिभावकों को अभिभावक की डायरी नाम की पुस्तक दी गयी। कार्यक्रम को सफल बनाने में इन्दु सहरावत, रजनी शर्मा, सुरेखा, अजीत सिंह, सचिन कश्यप, सतकुमार, आजाद सिंह, जितेन्द्र कुमार, रूपेश कुमार, शुभम कुमार आदि शिक्षकों को विशेष सहयोग रहा। 

मंसूरपुर के पास भाई बहन की ट्रक से कुचलकर मौत


मुजफ्फरनगर । दिल्ली देहरादून हाईवे पर घासीपुरा के पास सड़क हादसे में भाई और बहन की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया और उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगा दिया। इसके चलते हजारों वाहन फंस गये। 

मंसूरपुर थाना क्षेत्र के घासीपुरा के पास कुलदीप व उसकी बहन दीपा को बाईस टायरा ट्रक ने कुचल दिया। अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार भाई और बहन की मौत की सूचना से कोहराम मच गया । हादसे के बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया और उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगा दिया। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मंसूरपुर के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बहन-भाई की मौत हो गई। दोनों खतौली से वापस घासीपुरा लौट रहे थे। नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। 

मंसूरपुर क्षेत्र के घासीपुरा गांव निवासी कुलदीप (19) अपनी बहन दीपा (24) के साथ बाइक पर सवार होकर खतौली से वापस गांव लौट रहा था। दिल्ली-दून हाईवे पर गांव के पास ही ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बहन-भाई की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। देर शाम तक हंगामा जारी था। 

अजब तलाक का गजब मिलाप: हार्ट अटैक की खबर सुन लौटी तलाकशुदा पत्नी और हो गया ईलू-ईलू


गाजियाबाद । अजब तलाक का गजब मिलाप। तलाक के बावजूद पुराने पति को हार्ट अटैक की खबर मिलने पर पत्नी लौटी तो फिर दोनों के दिल मिल गये और उन्होंने दोबारा शादी रचा ली। विनय जायसवाल ने अपनी पत्नी पूजा चौधरी की कहानी अपनी फेसबुक टाइमलाइन पर शेयर की है। दोनों की पहली शादी साल 2012 में हुई थी। लेकिन एक साल के अंदर ही दोनों के बीच मतभेद पैदा हो गए। रोज़ छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई होने लगी। मतभेद धीरे-धीरे मनभेद में बदल गए और बात तलाक तक आ पहुंची। फैमिली कोर्ट से मामला हाई कोर्ट, फिर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। 5 साल चले केस के बाद साल 2018 में दोनों ने तलाक़ ले लिया। 5 साल बाद 2023 में इस कहानी में एक नया मोड़ आया। विनय जायसवाल को दिल का दौरा पड़ा और उन्हें ओपन हार्ट सर्जरी करानी पड़ी। जब पूजा को विनय की बीमारी के बारे में पता चला तो वह खुद को रोक नहीं सकीं। वह विनय से मिलने के लिए गाजियाबाद पहुंच गईं। इसके बाद, दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और उनके दिलों में एक-दूसरे के लिए प्यार फिर से जाग उठा। दोनों ने एक बार फिर से साथ रहने का फैसला किया। बीती 23 नवंबर को विनय और पूजा ने फिर शादी कर ली।

राज मिस्त्री के इश्क में पत्नी ने करा दी करोड़पति पति की हत्या


कानपुर । शहर के करोड़पति टीचर की पत्नी ने एक राज मिस्त्री से इश्क के चलते अपने पति की हत्या करा दी। 

इ प्रेमी के साथ मिलकर चार लाख रुपये में पति की हत्या की सुपारी दे दी। टीचर को मॉर्निंग वॉक के समय कार से कुचलकर मार दिया। टीचर की पत्नी की नजर पति की तीन करोड़ की बीमा पॉलिसी के साथ ही 45 करोड़ की संपत्ति पर थी। 

पुलिस के अनुसार, राजेश गौतम की शादी साल 2012 में पिंकी से हुई थी। राजेश सरकारी टीचर होने के साथ साथ प्रॉपर्टी का काम भी करते थे और उनके पास पैतृक संपत्ति के साथ ही करीब 45 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी थी। राजेश ने साल 2021 में कानपुर के कोयलानगर में एक प्लॉट पर निर्माण शुरू कराया था। इसके लिए उनका संपर्क पुराना शिवली रोड जगतपुरी के रहने वाले राज मिस्त्री शैलेंद्र सोनकर से हुआ। शैलेंद्र ने राजेश के प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरू किया तो उसका राजेश के घर भी आना-जाना होने लगा। इस दौरान शैलेंद्र की बातचीत टीचर राजेश की पत्नी पिंकी से हुई और दोनों के बीच संबंध बन गए। पिंकी के पति राजेश को शैलेंद्र और पत्नी पिंकी के बीच संबंध का पता चला तो उसने शैलेंद्र का घर आना जाना बैन कर दिया। इस बात का पिंकी ने विरोध किया तो राजेश के साथ अक्सर विवाद भी होने लगा था। पिंकी ने एक बार राजेश के खाने में जहर भी दे दिया लेकिन वह बच गया। इसके बाद पिंकी ने शैलेंद्र के साथ मिलकर पति राजेश को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। पिंकी की नजर पति की तीन करोड़ की बीमा पॉलिसी के साथ ही 45 करोड़ की संपत्ति पर थी। उसने प्रेमी शैलेंद्र के साथ फुलप्रूफ प्लान बनाया. इधर शैलेंद्र ने अपने ममेरे भाई विकास और एक साथी सुमित कठेरिया को चार लाख रुपये में राजेश की हत्या की सुपारी दे दी। आरोपी शैलेंद्र और अन्य टीचर राजेश की हत्या को हादसे का रूप देना चाहते थे इसलिए कार से रौंदकर मारने का प्लान बनाया। टीचर राजेश बीते चार नवंबर की सुबह साढ़े पांच बजे राजेश स्वर्ण जयंती विहार में टहलने निकले तो सुमित कठेरिया और शैलेंद्र इको कार से पहुंचे और राजेश को कार से रौंद दिया। कार आगे जाकर एक पोल से टकरा गई। इसी दौरान शैलेंद्र ने पीछे से दूसरी कार से आ रहे विकास को कॉल किया और उसकी कार बुलाकर उसमें बैठकर चला गया। इस घटना को पुलिस शुरू में हादसा ही मान रही थी। पुलिस ने बाद में हत्या का हैरतअंगेज खुलासा किया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...