बुधवार, 6 सितंबर 2023

कीडों वाली मिठाई की सच्चाई सामने आई



मुजफ्फरनगर । मिठाई की दुकान को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को मदन संस के स्वामी रचित सिंघल ने संस्थान को बदनाम करने की साजिश बताया है।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके संस्थान के नाम पर चलाई जा रही इस वीडियो का मदन संस से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो मुजफ्फरनगर से बाहर की लगती है। संस्थान को बदनाम करने के लिए यह हरकत की गई है। मामले की जांच पुलिस कर रही है। 

सम्पूर्ण प्रकरण के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने बयान जारी कर कहा कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रही जिसमें एक व्यक्ति मिठाई की दुकान में जाकर उसमें कीडे होने का दावा कर रहा है, यह वीडियो मुजफ्फरनगर के मदन स्वीटस का होना बताया जा रहा है। मुजफ्फरनगर पुलिस व खाद्य विभाग द्वारा जांच के दौरान यह पाया गया कि यह वायरल वीडियो जनपद मुजफ्फरनगर के मदन स्वीटस की नहीं है। वीडियो वायरल करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


इस बीच उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि की एक बैठक कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल की अध्यक्षता एव नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह ने कहा कि नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी एव मिठाई विक्रेता मदन स्वीट्स के विषय में जो वीडियो वायरल चल रहा है वह बिल्कुल गलत है हम प्रशासन से मांग करते हैं कि उक्त वीडियो में मदन स्वीट्स का नाम जोड़कर वायरल करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। 

नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि इस तरह से किसी की छवि को खराब करना भी अपराध की श्रेणी में आता है,संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा व प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल ने कहा कि एक प्रतिष्ठित व्यापारी की छवि को धूमिल करने का प्रयास करने वाले अपराधी जल्द से जल्द पकड़े जानी चाहिए बैठक में पवन तायल,प्रवीन जैन, कमलकांत शर्मा,विजय कुच्छल, हरिओम शर्मा,जयेंद्र प्रकाश,राजेंद्र अरोड़ा,मयंक गोयल,अनिल मित्तल, हरीश धमीजा,शिवकुमार सिंघल, सहित अनेकों पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...