कानपुर । शहर के करोड़पति टीचर की पत्नी ने एक राज मिस्त्री से इश्क के चलते अपने पति की हत्या करा दी।
इ प्रेमी के साथ मिलकर चार लाख रुपये में पति की हत्या की सुपारी दे दी। टीचर को मॉर्निंग वॉक के समय कार से कुचलकर मार दिया। टीचर की पत्नी की नजर पति की तीन करोड़ की बीमा पॉलिसी के साथ ही 45 करोड़ की संपत्ति पर थी।
पुलिस के अनुसार, राजेश गौतम की शादी साल 2012 में पिंकी से हुई थी। राजेश सरकारी टीचर होने के साथ साथ प्रॉपर्टी का काम भी करते थे और उनके पास पैतृक संपत्ति के साथ ही करीब 45 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी थी। राजेश ने साल 2021 में कानपुर के कोयलानगर में एक प्लॉट पर निर्माण शुरू कराया था। इसके लिए उनका संपर्क पुराना शिवली रोड जगतपुरी के रहने वाले राज मिस्त्री शैलेंद्र सोनकर से हुआ। शैलेंद्र ने राजेश के प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरू किया तो उसका राजेश के घर भी आना-जाना होने लगा। इस दौरान शैलेंद्र की बातचीत टीचर राजेश की पत्नी पिंकी से हुई और दोनों के बीच संबंध बन गए। पिंकी के पति राजेश को शैलेंद्र और पत्नी पिंकी के बीच संबंध का पता चला तो उसने शैलेंद्र का घर आना जाना बैन कर दिया। इस बात का पिंकी ने विरोध किया तो राजेश के साथ अक्सर विवाद भी होने लगा था। पिंकी ने एक बार राजेश के खाने में जहर भी दे दिया लेकिन वह बच गया। इसके बाद पिंकी ने शैलेंद्र के साथ मिलकर पति राजेश को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। पिंकी की नजर पति की तीन करोड़ की बीमा पॉलिसी के साथ ही 45 करोड़ की संपत्ति पर थी। उसने प्रेमी शैलेंद्र के साथ फुलप्रूफ प्लान बनाया. इधर शैलेंद्र ने अपने ममेरे भाई विकास और एक साथी सुमित कठेरिया को चार लाख रुपये में राजेश की हत्या की सुपारी दे दी। आरोपी शैलेंद्र और अन्य टीचर राजेश की हत्या को हादसे का रूप देना चाहते थे इसलिए कार से रौंदकर मारने का प्लान बनाया। टीचर राजेश बीते चार नवंबर की सुबह साढ़े पांच बजे राजेश स्वर्ण जयंती विहार में टहलने निकले तो सुमित कठेरिया और शैलेंद्र इको कार से पहुंचे और राजेश को कार से रौंद दिया। कार आगे जाकर एक पोल से टकरा गई। इसी दौरान शैलेंद्र ने पीछे से दूसरी कार से आ रहे विकास को कॉल किया और उसकी कार बुलाकर उसमें बैठकर चला गया। इस घटना को पुलिस शुरू में हादसा ही मान रही थी। पुलिस ने बाद में हत्या का हैरतअंगेज खुलासा किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें