रविवार, 12 नवंबर 2023

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 12 नवम्बर 2023*

🌤️ *दिन - रविवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आश्विन)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - चतुर्दशी  दोपहर 02:44 तक तत्पश्चात अमावस्या*

🌤️ *नक्षत्र - स्वाती 13 नवम्बर रात्रि 02:51 तक तत्पश्चात विशाखा*

🌤️ *योग - आयुष्मान शाम 04:25 तक  तत्पश्चात सौभाग्य*

🌤️ *राहुकाल - शाम 04:34 से शाम 05:58 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:48*

🌤️ *सूर्यास्त- 17:56*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - नरक चतुर्दशी (तैलाभ्यांग स्नान),दीपावली,दीपमालिका,महालक्ष्मी-शारदा-कुबेर पूजन,बही खाता पूजन*

💥 *विशेष - 

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *दिवाली के दिन* 🌷

🎇 *दिवाली के दिन अपने घर के बाहर सरसों के तेल का दिया जला देना, इससे गृहलक्ष्मी बढ़ती है ।*

🎇 *दिवाली की रात प्रसन्नतापूर्वक सोना चाहिये ।*

🍚 *थोड़ी खीर कटोरी में डाल के और नारियल लेकर के घूमना और मन में "लक्ष्मी- नारायण" जप करना और खीर ऐसी जगह रखना जहाँ किसी का पैर ना पड़े और गाये, कौए आदि खा जाएँ और नारियल अपने घर के मुख्य द्वार पर फोड़ देना और इसकी प्रसादी बाँटना । इससे घर में आनंद और सुख -शांति रहेगी ।*

🎇 *दिवाली के दिन अपने घर के मुख्य द्वार पर नीम व अशोक (आसोपाल ) के पत्तों का तोरण लगा देना , इस पर से पसार होने वाले की रोग प्रतिकारक शक्ति बढेगी ।*

🎇 *दिवाली के दीन अगर घर के लोग गाय के गोबर के जलते हुए कंडे पर ५-५ आहुतियाँ डालते हैं, तो उस घर में सम्पदा व संवादिता की सम्भावना बढ़ जाती है । घी, गुड़, चन्दन चूरा, देशी कपूर, गूगल, चावल, जौ और तिल । ५-५ आहुति इन मंत्र को पढ़कर  डालें - स्थान देवताभ्यो नमः, ग्राम देवताभ्यो नमः, कुल देवताभ्यो नमः । फिर २-५ आहुतियाँ लक्ष्मीजी के लिए ये मंत्र बोलकर डालें -श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा ।*


           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *दिवाली की रात मंत्र सिद्धि* 🌷

🎇 *दिवाली की रात भूलना नहीं जप, ध्यान, सुमिरन सफल होता है, इसलिये स्वास्थ्य का मंत्र जप लेना और संम्पति प्राप्तिवाले संम्पति का लक्ष्मी का मंत्र अथवा श्री हरि वाला मंत्र जप लेना और भगवत प्राप्ति वाले तो संकल्प करना –*

🌷 *ॐकार मंत्र गायत्री छंद परमात्मा ऋषि |*

*अंतर्यामी देवता, अंतर्यामी प्रीति अर्थे जपे विनियोग |*

 *लंबा श्वास लो ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ..........*

.*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *परम पूज्य सदगुरुदेव द्वारा गत वर्षों में दिवाली के समय बताई गयी कुछ बातें -*

🎇 *पूजा के स्थान पर मोर-पंख रखने से लक्ष्मी-प्राप्ति में मदद मिलती है...*

🎇 *दीपावली के दिन लौंग और इलाइची को जलाकर राख कर दें; उससे फिर गुरुदेव (की फोटो) को तिलक करें; लक्ष्मी-प्राप्ति में मदद मिलती है, बरकत होती है |*

🎇 *दीपावली की संध्या को तुलसी जी के निकट दिया जलायें, लक्ष्मीजी को प्रसन्न करने में मदद मिलती है; कार्तिक मास में तुलसीजी के आगे दिया जलाना पुण्य-दाई है, और प्रातः-काल के स्नान की भी बड़ी भारी महिमा है |*

🎇 *दीपावली, जन्म-दिवस, और नूतन वर्ष के दिन, प्रयत्न-पूर्वक सत्संग सुनना चाहिए |*

🎇 *दीपावली की रात का जप हज़ार गुना फलदाई होता है; ४ महा-रात्रियाँ हैं - दिवाली, शिवरात्रि, होली, जन्माष्टमी - यह सिद्ध  रात्रियाँ हैं, इन रात्रियों का अधिक से अधिक जप करके लाभ लेना चाहिए |*

🙏🏻 *दीपावली के अगले दिन , नूतन वर्ष होता है ; उस दिन, सुबह उठ कर थोडी देर चुप बैठ जाएँ; फिर, अपने दोनों हाथों को देख कर यह प्रार्थना करें:*

🌷 *कराग्रे वसते लक्ष्मी, कर-मध्ये च सरस्वती,*

*कर-मूले तू गोविन्दः, प्रभाते कर दर्शनं ||*

➡ *अर्थात -*

*मेरे हाथों के अग्र भाग में लक्ष्मी जी का वास है, मेरे हाथों के मध्य भाग में सरस्वती जी हैं; मेरे हाथों के मूल में गोविन्द हैं, इस भाव से अपने दोनों हाथों के दर्शन करता हूँ...*

🙏🏻 *फिर, जो नथुना चलता हो, वही पैर धरती पर पहले रखें; दाँया चलता हो, तो ३ कदम आगे बढायें, दांए पैर से ही; बाँया चलता हो, तो ४ कदम आगे बढायें, बाँए पैर से ही;*

🙏🏻 *नूतन वर्ष का दिन जो व्यक्ति हर्ष और आनंद से बिताता है, उसका पूरा वर्ष हर्ष और आनंद से जाता है |*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *सोमवती अमावस्या पर विशेष मंत्र* 🌷

➡️ *13 नवम्बर 2023 सोमवार को सूर्योदय से दोपहर 02:56 तक सोमवती अमावस्या है।*

💵 *जिनको पैसो की कमजोरी है तो तुलसी माता को १०८ प्रदिक्षणा करें | और  श्री हरि.... श्री हरि.... श्री हरि.... श्री हरि.... ‘श्री’ माना सम्पदा, ‘हरि’ माना भगवान की दया पाना | तो गरीबी चली जायेगी |*

                      🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *ग़रीबी - दरिद्रता मिटाने के लिए* 🌷

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या के दिन 108 बार अगर तुलसी की परिक्रमा करते हो, ॐकार का थोड़ा जप करते हो, सूर्य नारायण को अर्घ्य देते हो; यह सब साथ में करो तो अच्छा है, नहीं तो खाली तुलसी को 108 बार प्रदक्षिणा करने से तुम्हारे घर से दरिद्रता भाग जाएगी |*


                     🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏 जिन का आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 12 को जन्मे व्यक्तियों का अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।


आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी। आप अपने करीबियों का पूरा साथ देंगे। व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आपके औद्योगिक प्रयासों में गति आएगी। व्यवसाय में आप किसी को साझेदार ना बनाएं। आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आप जो भी प्रयास करेंगे उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आप अपने खानपान में अत्यधिक तले भुने भोजन से परहेज रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है।


वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत और लगन से काम करने के लिए रहेगा। आप अपने बढ़ते खर्चों पर अंकुश लगाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपनी मेहनत में कोई कसर ना छोड़ें। कारोबार में आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे। आप अपनी मेहनत से अधिक अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। आप बाहरी व्यक्तियों से सलाह ना करें। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है, लेकिन आप अपने बॉस से थोड़ा नाराज रहेंगे।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी अध्ययन और आध्यात्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। मित्रों और सहयोगियों का आपको पूरा साथ मिलेगा। किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आप अपने घर किसी पूजा पाठ और भजन कीर्तन आदि का आयोजन कर सकते हैं। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। साझेदारी में किसी काम को करना अच्छा रहेगा।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज के दिन आप किसी बात को लेकर बहकावे में ना आए। आपके सुख समृद्धि बढ़ाने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार में लोगों से आपको तालमेल बनाकर चलना होगा। आपके भावनात्मक प्रदर्शन सहज रहेंगे। घर परिवार के रिश्तों में अनबन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपको किसी नए वाहन की खरीदारी करना अच्छा रहेगा। आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं के खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपकी स्वार्थ और आलस्य का त्याग करेंगे और अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। माता-पिता से आप परिवार में चल रहे कलह को लेकर बातचीत कर सकते हैं। दोस्तों के साथ आप उत्साहित बने रहेंगे। आपका आत्मविश्वास मजबूत रहने से आप किसी भी कार्य को करने में पीछे नहीं हटेंगे, जो लोग विदेश से आयात निर्यात का व्यवसाय करते हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपनी वाणी और व्यवहार में संयम बनाए रखें। कार्यक्षेत्र में आपको योग्यतानुसार लाभ मिलेगा, जिससे आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। लेनदेन के मामले में किसी योजना के ऊपर भरोसा ना करें, नहीं तो इससे आपका धन फंस सकता है। आपका कुछ पुरानी गलतियां परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती हैं, जिसके लिए आपको उनसे माफी मांगनी पड़ सकती हैं। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको कार्यक्षेत्र में किसी मान सम्मान से सम्मानित किया जा सकता है और आप अपनी जिम्मेदारियां पर खरें उतरेंगे। यदि आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान चल रहे थे, तब वह भी दूर होगी। आपकी साख में सम्मान में वृद्धि होगी और बिजनेस में आप यदि किसी नई योजना को लेकर प्लानिंग कर रहे थे, तो आप उसकी शुरुआत कर सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्च भरा रहने वाला है। आपको दिखावे में आकर पड़ने से बचना होगा।आपके अनेक प्रयास अच्छे रहेंगे। व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहतर रहेंगे। आपको कुछ ठगी व सफेदपोश लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है और आप अपने निजी मामलों में सहजता से आगे बढ़े और जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट रहने होने के कारण आपको भागदौड़ करनी पड़ सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए अनुकूल रहने वाला है। वरिष्ठ सदस्यों का साथ आपको पूरा मिलेगा और आपकी किसी अजनबी से मुलाकात होगी, जिसमें आप अपनी जरूरी जानकारी शेयर ना करें। परिवार में चल रही कलह आपका सिरदर्द बनेगी, जिसके लिए आपको बड़े सदस्यों से बातचीत करनी होगी। आप बिजनेस को लेकर कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं, जिसके बाद परिवार में सदस्य भी आपसे परेशान रहेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए पद प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में अच्छा लाभ मिलेगा और आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है। कार्यक्षेत्र और घर में आप अपनी जिम्मेदारियां को समय रहते निभाएं और लोगों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखें। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मुलाकात करने आ सकता है, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, तो उनकी वह इच्छा पूरी हो सकती है।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे, लेकिन विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। आप साझेदारी में किसी काम की शुरुआत कर सकते हैं। भगवान के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ेगा। आपके महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे। दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। किसी काम में  आपके सोचे समझे काम पूरे होंगे, लेकिन उसमें आपको थोड़ा सावधान रहना होगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपने खान-पान में सात्विकता बनाए रखें और सूझबूझ से कार्य करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि बिजनेस में आपने कोई जोखिम भरा उठाया, तो इससे आपको नुकसान हो सकता है। आप परिवार के सदस्यों की तरक्की करते देख खुशी होगी, लेकिन किसी अजनबी से दूरी बनाकर रखें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें

दिवाली 2023 की लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त ?


इस साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ति​थि 12 नवंबर रविवार को दोपहर 02:44 बजे से शुरू हो जाएगी और 13 नवंबर सोमवार को दोपहर 02:56 बजे तक रहेगी. उदयातिथि के आधार पर कार्तिक अमावस्या तो 13 नवंबर को होगी, लेकिन अमावस्या तिथि में प्रदोष काल 12 नवंबर को प्राप्त हो रहा है, 13 नवंबर को प्रदोष काल के समय शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि लग जाएगी. इस वजह से इस साल दिवाली का त्योहार 12 नवंबर को मनाया जाएगा। 

दिवाली 2023 की लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त ?


12 नवंबर को दिवाली के दिन सूर्यास्त शाम 05:29 बजे होगा. ऐसे में प्रदोष काल शाम 05:29 बजे से शुरू होगा. दिवाली पर प्रदोष काल में लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त 05 बजकर 39 मिनट से शाम 07 बजकर 35 मिनट तक है. इस बार शाम में दिवाली की लक्ष्मी पूजा के लिए आपको 1 घंटा 56 मिनट का शुभ समय प्राप्त होगा. दिवाली का प्रदोष काल 05:29 बजे से रात 08:08 बजे तक है, जबकि वृषभ काल शाम 05:39 बजे से शाम 07:35 बजे तक है.

दिवाली 2023 लक्ष्मी पूजा निशिता मुहूर्त ?

इस साल दिवाली पर लक्ष्मी पूजा निशिता मुहूर्त रात 11:39 बजे से लेकर देर रात 12:32 बजे तक है. लक्ष्मी पूजा निशिता मुहूर्त की अवधि 53 मिनट की होगी. उस समय सिंह लग्न देर रात 12:10 बजे से 02:27 एएम तक है. निशिता काल मुहूर्त में लोग लक्ष्मी मंत्रों को सि​द्ध करते हैं.

इस बार दिवाली की लक्ष्मी पूजा सौभाग्य योग और स्वाती नक्षत्र में होगी. दिवाली को प्रात:काल से आयुष्मान योग है, जो शाम 04 बजकर 25 मिनट तक रहेगा. उसके बाद से सौभाग्य योग प्रारंभ होगा, जो अगले दिन दोपहर 03:23 बजे तक है. ये दोनों ही शुभ योग हैं. वहीं स्वाती नक्षत्र प्रात:काल से लेकर रात तक है. 13 नवंबर को 02:51 एएम पर स्वाती नक्षत्र का समापन होगा और विशाखा का प्रारंभ होगा.

दीपावली पर क्या करें क्या ना करें

 


घर के प्रवेश द्वार पर या घर के अंदर कहीं भी गंदगी न रहने दें, वरना मां लक्ष्मी का घर में आगमन नहीं होता है। 

किसी भी गरीब या जरूरतमंद को दरवाजे से खाली हाथ न लौटाएं।

इस दिन जुआ न खेलें, शराब पीने और मांसाहारी भोजन लेने से बचें। 

भगवान गणेश की ऐसी मूर्ति न रखें, जिसकी सूंड दाहिनी ओर हो।

 घर के अंदर आतिशबाजी या फुलझड़ी का प्रयोग करें। किसी को लेदर से बना तोहफा, धारदार तोहफा और पटाखे न दें। 

दीपावली के दिन न कर्ज दें और न लें। सूर्यास्त के बाद किसी को कुछ न बांटें। पूजा स्थल को रात भर खाली न छोड़ें। उसमें इतना घी या तेल डालेंं की वह पूरी रात जलता रहे। 

दीपावली के दिन नाखून काटना, शेविंग न करें।


दीपावली पर क्या करें

प्रातःकाल स्नानादि से निवृत्त होकर स्वच्छ एवं सुन्दर वस्त्र धारण करें।

 संकल्प के साथ दिनभर उपवास करें दिन में सुन्दर पकवान बनाएं और घर सजाएं। अपने से बड़ों का आशीर्वाद लें। 

शाम को पूजा से पहले पुनः स्नान करें। भोजन में स्वादिष्ट व्यंजन, कदली फल, पापड़ तथा अनेक प्रकार की मिठाइयां बनाएं। 

मां लक्ष्मीजी के चित्र के सामने एक चौकी रखकर उस पर मौली बांधें पुष्प अर्पित करें श्री लक्ष्मी गणेशजी की मिट्टी की मूर्ति स्थापित करें। 

चौकी पर छह चौमुखे व 26 या 52 छोटे दीपक रखें। जल, मौली, चावल, फल, पुष्प कमल का गुड़, अबीर, गुलाल, धूप आदि से विधिवत पूजन करें। पूजा के बाद एक-एक दीपक घर के कोनों में जलाकर रखें। 

लक्ष्मी पूजा के समय ताली नहीं बजानी चाहिए। आरती बहुत तेज आवाज में न गाएं। कहा जाता है कि मां लक्ष्मी शोर से घृणा करती हैं। 

मां लक्ष्मी शांति प्रिय हैं, इसलिए परिवार के सदस्यों के बीच झगड़ा नहीं होना चाहिए। लक्ष्मी मां की अकेले पूजा ना करें। 

भगवान विष्णु के बिना उनका पूजन अधूरा माना जाता है।

शनिवार, 11 नवंबर 2023

पाकिस्तान विश्व कप से बाहर; भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुंबई में 15 को

नई दिल्ली। विश्व कप क्रिकेट में पाकिस्तान के बाहर होने से सेमीफाइनल की चार टीमें तय हो गई। अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने अंतिम-4 में जगह बनाई है। 

पाकिस्तान की टीम आखिरकार विश्व कप से बाहर हो गई। शनिवार (11 नवंबर) कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 50 ओवर में नौ विकेट पर 337 रन बनाए। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 6.2 ओवर (38 गेंद) में यह मैच जीतना था। यह उसके लिए असंभव काम था। बाबर आजम की टीम ऐसा नहीं कर पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पाकिस्तान ने 6.4 ओवर के बाद दो विकेट पर 30 रन ही बनाए थे।

पाकिस्तान के बाहर होने से सेमीफाइनल की चार टीमें तय हो गई हैं। अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने अंतिम-4 में जगह बनाई है। पाकिस्तान के बाहर होने से न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। उसने श्रीलंका के खिलाफ बंगलूरू में जीत के बाद अपने एक पैर अंतिम-4 में रख दिए थे। अब बाबर आजम की टीम के बाहर होने से कीवी टीम की जगह पक्की हो गई।

नॉकआउट का शेड्यूल

तारीख मैच टीमें जगह

15 नवंबर पहला सेमीफाइनल भारत बनाम न्यूजीलैंड मुंबई

16 नवंबर दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका कोलकाता

19 नवंबर फाइनल -- अहमदाबाद

जम्मू डल झील में हाऊस बोट मे आग से तीन विदेशी पर्यटकों की मौत, करोड़ों रुपये की संपत्ति खाक


श्रीनगर ।डल झील में शनिवार को तड़के हाउसबोट में लगी आग में तीन विदेशी पर्यटकों की जलकर मौत हो गई। पांच हाउसबोट और पांच हट भी जलकर राख हो गए हैं। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। दोपहर बाद तक इलाके में तलाशी अभियान जारी रहा। 

 घाट नंबर नौ से जले हुए हाउसबोट से तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इसमें एक महिला भी है। तीनों पर्यटक बांग्लादेश के बताए जाते हैं। तीनों पर्यटकों के डीएनए जांच के लिए सैंपल ले लिए गए हैं, ताकि उनकी पहचान हो सके। परिवार वालों को शव सौंपने से पहले डीएनए का मिलान किया जाएगा।

आग की घटना सुबह सवा पांच बजे की है। बताते हैं कि आग एक हाउसबोट में लगी, फिर उसने अपने आसपास के चार अन्य हाउसबोट और पांच हट को चपेट में ले लिया। आग लगते ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस बीच फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। दो से अधिक घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसमें करोड़ों रुपये की संपत्ति राख हो गई।

शुकतीर्थ में गंगा घाट पर हुआ दीपमाला कार्यक्रम का आयोजन

 





मुजफ्फरनगर । पवित्र नगरी शुकतीर्थ में आज शाम दीपोत्सव कार्यक्रम में गंगा घाट पर दीपमाला कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल एवं जिलाधिकारी व एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे । माँ गंगा की आरती एवं दीप प्रज्वलन करते हुए माँ गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया । गंगा सेवा समिति , गंगा घाट के पुजारी , भा.ज.पा.पदाधिकारी एवं अनेक श्रद्धालु इस पावन अवसर के साक्षी बने ।

प्राचीन तीर्थनगरी शुकतीर्थ स्थित गंगा घाट पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र बहादुर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने गंगा घाट पर दीपक जलाकर मां गंगा की पूजा की और महाआरती में भाग लिया। स्कूल की छात्र- छात्राओं ने सुन्दर रंगोलियाँ बनाकर गंगा घाट की शोभा बढ़ाई। इस दौरान गंगा घाट पर बड़ी स्क्रीन लगाकर दीपावली शुभकामना सन्देश प्रसारित किया गया। जिला अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर, अपर जिलाधिकारी वित्त गजेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय मन्त्री अमित राठी ने क्षेत्रवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाने का सन्देश दिया। शंकराचार्य राज राजेश्वर महाराज ने विशेष पूजा अर्चना और महाआरती कराई।

उपजिलाधिकारी जानसठ रामेश्वर सुधाकर, तहसीलदार राधेश्याम गौड़, नायब तहसीलदार विपिन कुमार, अजय कुमार, तहसीलदार सदर संजय सिंह, क्षेत्रीय मन्त्री अमित राठी, पं. मनोहर शर्मा, आचार्य गिरीश चन्द उप्रेती, मा. पंकज माहेश्वरी, प्रदीप निर्वाल, पं. रामकुमार शर्मा, भाजपा नेता जोगेन्द्र वर्मा, अरुण पाल, डॉ.वीरपाल सहरावत, मानसिंह सैनी सहारनपुर, वनरक्षक पुनीत कुमार, आचार्य अजय कृष्ण शास्त्री, विनोद शर्मा, सुरेन्द्र प्रधान, ग्राम प्रधान सैनी, डॉ. महकार सिंह, देवेन्द्र आर्य, वेदवीर सिंह, संजीव प्रधानाचार्य, रविन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा, ओमेन्द्र सिंह, विशाल उर्फ

रहे।

अयोध्या में दीपोत्सव 2023 में 22 लाख 23 हजार दीप प्रज्जवलित कर बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड





अयोध्या, 11 नवम्बर 2023(सू0वि0)ः-दीपोत्सव 2023 को भव्य एवं दिव्य रूप से मनाया गया। सूचना एवं पर्यटन विभाग की झांकियों में बालकाण्ड, अयोध्या काण्ड, अरण्य काण्ड, किष्किन्धा काण्ड, सुन्दर काण्ड, लंका काण्ड व उत्तर काण्ड की भी झांकियां निकली थी। इन झांकियों का अवलोकन मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा रामकथा पार्क के पास किया गया। इसके बाद मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा इस कार्यक्रम में मा0 राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल का भी स्वागत किया गया। इसके बाद रामायण की प्रतिरूप राम, सीता, लक्ष्मण के प्रतिरूपों का पूजा अर्चन किया तथा रामभक्तों पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की गयी। राम जी प्रतिरूप को विधिवत रामकथा पार्क में उनकी आरती भी उतारी। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष/मणिराम दास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास सहित अन्य संतगणों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 50 देशों के राजदूतों, पद्मविभूषण आशा पारेख और अनेक कलाकार सहित उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक, मा0 कृषि मंत्री श्री सूर्यप्रताप शाही, पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह, सूक्ष्म लघु मंत्री श्री राकेश सचान, खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री सतीश चन्द्र शर्मा, मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र, मा0 सांसद अयोध्या श्री लल्लू सिंह, प्रमुख सचिव सूचना श्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव पर्यटन श्री मुकेश मेश्राम, ए0डी0जी0 श्री पीयूष मोर्डिया, मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, सूचना निदेशक श्री शिशिर, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नय्यर, नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह,मेयर श्री गिरीश पति त्रिपाठी, नगर विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक श्री रामचंद्र यादव, विधायक डा0 अमित सिंह चैहान, एमएलसी श्री हरिओम पांडेय, ए0डी0एम0 सिटी/मेलाधिकारी श्री सलिल कुमार पटेल, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, एस0पी0सिटी श्री मधुवन कुमार सिंह जिलाध्यक्ष श्री संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष श्री कमलेश श्रीवास्तव सहित मीडिया साथी एवं सम्मानित गण उपस्थित रहे। 

इसके पश्चात मा0 मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल महोदया राम की पैड़ी पहुंचकर दीप प्रज्जवल कर दीपोत्सव का शुभारम्भ किया। माननीय मुख्यमंत्री जी ने सरयू आरती स्थल पर सरयू माता की आरती आचार्य शशिकांत दास ने दिलाई तथा 50 देश से आए राजदूतों एवं माननीय प्रधानमंत्री विदेश मंत्रालय का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधियों द्वारा घोषणा की गई की दीपोत्सव 2023 में 22 लाख 23 हजार दीप प्रज्वलित कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है तथा इसका प्रमाण पत्र गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को भेंट किया गया।

    इसके पूर्व प्रातःकाल धूमधाम से भगवान राम के चरित्र पर बनी 18 भव्य और दिव्य झांकियों की शोभायात्रा निकाली गई। योगी सरकार में पर्यटन व संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने ध्वज दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पर्यटन व संस्कृति मंत्री ने कहा कि राम नगरी में दीपोत्सव का कार्यक्रम होने जा रहा है। विश्व में सबसे ज्यादा दीप प्रज्वलित करने का एक बार फिर नया कीर्तिमान बनेगा। इस दीपोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान राम का राज्याभिषेक करेंगे। उन्होंने बताया कि ये दीपोत्सव सभी को त्रेतायुग की याद दिलाता है, जब भगवान श्रीराम लंका पर विजय प्राप्त करके अयोध्या वापस लौटे थे। अयोध्या वासियों ने उनका जिस प्रकार से तब स्वागत सत्कार किया था। उसी प्रकार से आज यहां की सड़कों पर दिखाई दे रहा है। यह अयोध्या ही पूरे हिन्दुस्तान का सौभाग्य है। भारतीय सनातन संस्कृति की ओर से यह संदेश पूरे विश्व पटल पर जाएगा। 

गौरतलब है कि अयोध्या में निकाली गईं झांकिया पर्यटन विभाग एवं सूचना विभाग द्वारा बनाई गई हैं। इनमे सूचना विभाग की झांकियों में पुत्रेष्ठि यज्ञ एवं सबको सुरक्षा, भयमुक्त समाज, गुरूकुल शिक्षा एवं बच्चों का अधिकार, बेसिक शिक्षा, राम सीता विवाह एवं बेटियों के विवाह हेतु सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्था, अहिल्या उद्धार एवं मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालम्बन, 1090 एवं 1076 की सुविधा, पंचवटीध्वन एवं पर्यावरण, रामेश्वरम सेतु एवं उप्र में पुलों का निर्माण, पुष्पक विमान एवं विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी, बेहतर वायु कनेक्टिविटी, केवट प्रसंग एवं समाज कल्याण, राम दरबार एवं बेहतर कानून व्यवस्था, शबरी-राम मिलाप एवं महिला कल्याण, लंका दहन एवं अपराधियों एवं भूमाफियाओं के विरुद्ध अभियान की झांकियां हैं। इसी प्रकार पर्यटन विभाग की झांकियों में सातों अध्याय बाल काण्ड, अयोध्या काण्ड, अरण्य काण्ड, किष्किंधा काण्ड, सुन्दर काण्ड, लंका काण्ड व उत्तर काण्ड पर आधारित सात झांकियां तथा एक झांकी राम रथ थीम पर निकाली गई।

अन्त में मीडिया बन्धुओं के सहयोग के प्रति प्रमुख सचिव सूचना श्री संजय प्रसाद, मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, सूचना निदेशक श्री शिशिर, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नय्यर, अपर निदेशक सूचना श्री अंशुमानराम त्रिपाठी, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने आभार व्यक्त किया तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें दी।

सहारनपुर में सर्राफ़ के यहाँ से आभूषण से भरा डिब्बा लेकर युवक युवती फरार

 


सहारनपुर। सहारनपुर जिले के कस्बा नकुड़ के जनक बाजार स्थित नरेंद्र कुमार सर्राफ की दुकान से एक युवक और एक युवती सोने के आभूषणों से भरा डब्बा लेकर फरार हो गए।सर्राफ नरेंद्र कुमार ने बताया कि डिब्बे में करीब डेढ़ सौ ग्राम सोने के जेवर थे। जैसे ही सर्राफ को माल चोरी हो जाने की जानकारी मिली तो उसके होश उड़ गए।सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक चित्रांशु गौतम दुकान पर गए और मामले की जानकारी ली। दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस ने खंगाली है जिसमें कुछ संदिग्ध नजर आए हैं।

जुलाई माह में भी इसी सर्राफ के यहां इसी तर्ज पर 15 तोले सोने के जेवर लेकर कुछ लोग फरार हो गए थे। बाद में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और उनके कब्जे से सभी जेवरात बरामद कर लिए थे।

मुजफ्फरनगर के दो सगे भाइयों की अंबाला में मौत , एक भाई सहित कई अन्य घायल


 अंबाला/मुजफ्फरनगर। हरियाणा के अंबाला में हुए भयंकर धमाके में मुजफ्फरनगर के दो लोगां की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कईं अन्य घायल हो गए। एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दूसरे ने पीजीआई में दम तोडा। घटना से आसपास के घर भी दहल गए।छावनी की टांगरी पार न्यू शक्ति नगर के एक मकान में चाय बनाते समय सिलिंडर फट गया। इसमें सात लोग घायल हो गए। इसमें से दो की मौत हो गई। दो गंभीर घायलों को पीजीआई रेफर कर दिया है। इनमें से दिलशाद ने भी दम तोड़ दिया। मौके से दो छोटे सिलिंडर मिले हैं।

हादसे में मकान के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक व्यक्ति के क्षत विक्षत शव को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से मलबे से निकाला। मृतक की पहचान मूलरूप से उप्र के खतौली निवासी 47 वर्षीय फजल के रूप में हुई। जबकि घायलों की पहचान दिलशाद, सलमान, शाहनेफर, अफताब, अशरफ और 16 वर्षीय रियान के रूप में हुई।हादसे में दिलशाद और सलमान की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया। दिलशाद के चेहरे सहित पूरे शरीर पर गहरे-गहरे घाव थे और एक टांग भी पूरी तरह से खराब हो चुकी थी।


पुलिस के अलावा एसडीएम सतिंद्र सिवाच, दमकल विभाग और नगर परिषद टीमें मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई। हादसे के बाद देररात तक फटे सिलिंडर के टुकड़े तक नहीं मिले। हालांकि स्थानीय लोग की तरफ से संदिग्ध धमाके की भी आशंका जताई जा रही थी।


धमाके की सूचना के बाद लोग पहुंचे तो देखा कि कुछ साल पहले ही बने मकान के कमरों की दीवारें टूटकर मलबे में तब्दील हो गई थी और कुछ दीवारें भी महज अटकी थीं, जो कभी भी गिर सकती थी। बावजूद स्थानीय लोगों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए पुलिस के आने से पहले और बाद में भी घायलों को एक-एक कर घर से बाहर निकाला और उपचार के लिए उन्हें छावनी नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।


घायल अफताब ने बताया कि वह मूलरूप से उप्र के गांव खतौली के रहने वाले हैं और कबाड़ का काम करते हैं। रोजाना की तरह वह काम खत्म करने के बाद अपने घर आए थे और अलग-अलग कमरों में बैठकर चाय पीने की तैयारी कर रहे थे कि सिलेंडर फटने के कारण धमाका हो गया।


मकान मालिक मुस्तफा ने बताया कि उसने दो कमरे किराये पर दिए थे और 15 दिन पहले ही करीब सात लोग आए थे। इनके साथ में रहने वालों के मकान कुछ दूरी पर हैं। जैसे ही धमाका हुआ तो वह अपने घर में बैठकर खाना खा रहे थे कि अचानक धमाके से वह सहम गए। बाहर आकर देखा तो अफरा-तफरी मची थी।


उनके साथ वाले घर से धुंआ निकल रहा था और भीतर दर्द से कराह रहे लोगों की चीखें ही चीखें गूंज रही थी। जैसे-तैसे भीतर घुसे और कुछ को मलबे के नीचे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।



शामली नगर पालिका में लिपिक 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

 


शामली। एंटी करप्शन की टीम ने पालिका के लिपिक को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लिपिक ने ठेकेदार से भुगतान की एवज में पचास हजार रुपये मांगे थे।

जनपद मुजफ्फरनगर के गांव राजपुर छाजपुर निवासी कपिल सिंह नगर पालिका परिषद कांधला में निर्माण ठेकेदार है। उसने कांधला में सितंबर 2022 में वार्ड पांच में सड़क का निर्माण किया था, जिसकी लागत 8.70 लाख रुपये आई थी। कपिल सिंह ने बताया कि उसका 4.70 लाख रुपये का भुगतान रोका हुआ था। भुगतान के लिए उससे 50 हजार रुपये मांगे गए थे।

एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक प्रभारी सुभाष चन्द ने बताया कि ठेकेदार कपिल सिंह द्वारा पिछले कई दिनों से संपर्क किया जा रहा था। उसकी शिकायत पर सीओ एंटी करप्शन द्वारा एक टीम गठित की। ठेकेदार से रुपये लेकर लिपिक ने काउंटर में रखे, उसी समय एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और उसे थाने ले आई। ठेकेदार की तहरीर पर पुलिस ने पालिका के अधिशासी अधिकारी और लिपिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

त्योहारों पर ट्रेन पकड़ने को लेकर भगदड में एक की मौत

 


सूरत। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकडने के लिए मची भगदड़ में बिहार के एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। स्टेशन पर अफरा-तफरी फैल गई। 

दीवाली व छठ पूजा के मौके पर घर पहुंचने के लिए सूरत रेलवे स्टेशन पर पिछले दो दिनों से भारी भीड़ सामने आ रही थी। आज जैसे ही छपरा जा रही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो यात्रियों में भगदड़ मच गई। भगदड़ में काफी यात्रियों के गिरने से चोट गई। तो वहीं भगदड़ में एक यात्री की मौत हो गई। जांच में सामने आया है मृतक छपरा का रहने वाला था। तो वहीं एक अन्य व्यक्ति का उपचार चल रहा है। उसकी स्थिति थोड़ी गंभीर बताई जा रही है। मुश्किल से हालत पर काबू पाया जा सका।

ब्रह्मा कुमारी आश्रम में दो सगी बहनों ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप


आगरा। ब्रह्माकुमारी आश्रम में शुक्रवार आधी रात 2 सगी बहनों ने फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली। दोनों बहनों ने सुसाइड नोट लिखा। 3 पेज के इस नोट में उन्होंने संस्था के 4 कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया है। ब्रह्मकुमारी आश्रम में रहने वाले दो सगी बहनों ने आत्महत्या से पहले लिखे सुसाइड नोट में आश्रम से जुड़े तीन लोगों और एक महिला का काला चिट्ठा खोल दिया। इसमें रुपए हड़पने से लेकर अन्य अनैतिक गतिविधियों का पर्दाफाश किया गया है।

ये सुसाइड नोट, उन्होंने वॉट्सऐप पर परिवार के लोग और आश्रम के सोशल मीडिया ग्रुप पर भेज दिया। रात में ही डीसीपी और एसीपी छानबीन के लिए आश्रम पहुंचे। लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। जांच के लिए पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लिया है। जिन 4 लोगों का जिक्र किया गया है। उनसे एक महिला भी शामिल है। उनसे पूछताछ की तैयारी की जा रही है। ये आश्रम आगरा के थाना जगनेर क्षेत्र में स्थित है।

दोनों लड़कियों के भाई सोनू जगनेर में रहते हैं। उन्होंने बताया कि मेरी 2 बड़ी बहनें एकता और शिखा ने आठ साल पहले बह्मकुमारी आश्रम से दीक्षा ली थी। तब से वो अलग रह रही थीं। 4 साल पहले उन्होंने जगनेर बसई रोड पर आश्रम की स्थापना कराई थी। इसके बाद दोनों बहनें वहीं रह रही थीं। मेरी बहनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए लिखा कि आरोपितों को आशाराम बापू की तरह ही आजीवन कारावास दिया जाए। शिखा ने एक पेज पर ही अपनी पूरी बात लिख दी। जबकि एकता के लिखे गये सुसाइड नोट 2 पेज का है। शिखा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि हम दोनों बहनें एक वर्ष से परेशान थीं। उनकी मौत के लिए नीरज सिंघल, धौलपुर के ताराचंद, नीरज के पिता और ग्वालियर आश्रम में रहने वाली एक महिला जिम्मेदार है।

इन राशियों को शनि देव दे रहे हैं खुशियां ही खुशियां

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 11 नवम्बर 2023*

🌤️ *दिन - शनिवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आश्विन)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - त्रयोदशी दोपहर 01:57 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

🌤️ *नक्षत्र - चित्रा 12 नवम्बर रात्रि 01:47 तक तत्पश्चात स्वाती*

🌤️ *योग - प्रीति  शाम 04;59 तक  तत्पश्चात आयुष्मान*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 09:35 से सुबह 10:59 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:47*

🌤️ *सूर्यास्त- 17:57*

👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - मासिक शिवरात्रि,नरक चतुर्दशी,काली चौदस (गुजरात अनुसार)*

💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *दिवाली के दिन* 🌷

🎆 *दिवाली के दिन  घर के पहले द्वार पर चावल का आटा और हल्दी का मिश्रण करके स्वस्तिक अथवा ॐ लगा देना, ताकि गृह दोष दूर हों और लक्ष्मी की स्थिति हो ।*

🙏🏻

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞*🌹 काली चौदस/ नरक चतुर्दशी - 11 नवम्बर 2023 (मंत्र जप सिद्धि योग)🌹*


*🌹नरक चतुर्दशी (काली चौदस) और दीपावली की रात जप-तप के लिए बहुत मुक्तिकारक मुहूर्त माना गया है  । नरक चतुर्दशी की रात्रि मंत्र-जापकों के लिए वरदान स्वरूप है ।*


 *🔹 नरक चतुर्दशी एवं दिवाली की रात्री को मंत्र जप नहीं करने से मंत्र मलीन हो जाता है । उनका प्रभाव क्षीण हो जाता है ।*


*🌹नरक चतुर्दशी के दिन ( शाम 06:03 के बाद ) चतुर्मुखी दीप का दान करने से नरक भय से मुक्ति मिलती है । एक चार मुख ( चार लौ ) वाला दीप जलाकर इस मंत्र का उच्चारण करना चाहिये ।*


*“दत्तो दीपश्वचतुर्देश्यां नरकप्रीतये मया ।*

*चतुर्वर्तिसमायुक्तः सर्वपापापनुत्तये  ॥"*


*🌹नरक चतुर्दशी के दिन नरक के अभिमानी देवता की प्रसन्नता के लिये तथा समस्त पापों के विनाश के लिये मै चार बत्तियों वाला चौमुखा दीप अर्पित करता हूँ ।*


*🌹नरक चतुर्दशी (तैलाभ्यंग) - 12 नवम्बर 2023🌹*


*🌹यद्यपि कार्तिक मास में तेल नहीं लगाना चाहिए, फिर भी नरक चतुर्दशी के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर तेल-मालिश (तैलाभ्यंग) करके स्नान करने का विधान है। ‘सन्नतकुमार संहिता‘ एवं धर्मसिन्धु ग्रन्थ के अनुसार इससे नारकीय यातनाओं से रक्षा होती है । जो इस दिन सूर्योदय के बाद स्नान करता है उसके शुभकर्मों का नाश हो जाता है ।*


🌷 *लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय* 🌷

🎆 *दीपावली (12 नवम्बर 2023) रविवार की रात मुख्य दरवाजे के बाहर दोनों तरफ १-१ दिया गेहूँ के ढेर पे जलाएं और कोशिश करें की दिया पूरी रात जले| आपके घर में सुख  समृद्धि की वृद्धि होगी|*

🙏🏻 *जिनके घर में  आर्थिक परेशानी हो वो घर में भगवती लक्ष्मी का पूजन करें|*

🌷 *ॐ महालक्ष्मऐ नमः*

🌷 *ॐ विष्णुप्रियाऐ नमः*

🌷 *ॐ श्रीं नमः*

🙏🏻 *इन मन्त्रों में से किसी एक मंत्र का जप करें|*

🌙 *रात को चंद्रमा को अर्घ्य दें |*

👉🏻 *अर्घ्य देते समय :*

🌷 *ॐ सोमाय नमः |*

🌷 *ॐ चन्द्रमसे नमः |*

🌷 *ॐ रोहिणी कान्ताय नमः |*

🌷 *ॐ सोमाय नमः |*

🌷 *ॐ चन्द्रमसे नमः |*

🌷 *ॐ रोहिणी कान्ताय नमः |*

👉🏻 *इन मन्त्रों से पूजन करें |*

🎆 *दिवाली की रात को चाँदी की छोटी कटोरी या दिये में कपूर जलने से दैहिक दैविक और भौतिक परेशानी/कष्टों से मुक्ति होती है| दिवाली के दिन स्फटिक की माला से*

👉🏻 *इन मन्त्रों के जप करने से लक्ष्मी आती हैं*

🌷 *ॐ महालक्ष्मऐ नमः*

🌷 *ॐ विष्णुप्रियाऐ नमः*

🌷 *ॐ श्रीं नमः*

🎆 *दिवाली की रात गणेशजी को लक्ष्मी जी के बाएं रख कर पूजा की जाये तो कष्ट दूर होते हैं. अगर घर में खींचातानी हो या दुकान में बरकत नहीं हो तो *हर रविवार को एक लोटे में जल भर कर २१ बार गायत्री मन्त्र *(ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यम भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात)* *का जप करके जल को दीवारों पर छाँट दे पर ध्यान रहे की पैरों के नीचे जल ना आये इसलिए दीवारों पर ही छाँटना है|*

🙏🏻 

                🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞


🌷 *दिवाली में* 🌷

🎆 *दीपावली की सुबह तेल से मालिश करके स्नान करना चाहिए l*

🙏🏻 

             🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞


🌷 *भूत प्रेत से रक्षा*

🎆 *दिवाली के दिन सरसों के तेल का या शुध्द घी का दिया जलाकर काजल बना ले…ये काजल लगाने से भूत प्रेत पिशाच, डाकिनी से रक्षा होती है…और बुरी नजर से भी रक्षा होती है।*

            🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞


🌷 *माँ लक्ष्मी मन्त्र* 🌷

🎆 *दिवाली (12 नवम्बर 2023) रविवार की रात कुबेर भगवान ने लक्ष्मी जी की आराधना की थी तो कुबेर बन गए ,जो धनाढ्य लोगो से भी बड़े धनाढ्य हैं..सभी धन के स्वामी हैं..ऐसा इस काल का महत्त्व है.. दिया जला के जप करने वाले को धन, सामर्थ्य , ऐश्वर्य पाए…ध्रुव , राजा प्रियव्रत ने भी आज की रात को लक्ष्मी प्राप्ति का , वैभव प्राप्ति का जप किया था…मन्त्र बहुत सरल है…मन्त्र का फल प्राप्त करने के लिए श्रद्धा से मंत्र सुने -*

🌷 *माँ लक्ष्मी मन्त्र*

*ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा*



           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌻☘🌸🌹🌼🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा, इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं।

 

आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं।


 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज आप अपने कामों की एक सूची बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। लेनदेन के मामले में आप अपनी बातें स्पष्ट रखें। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों पर आपका विश्वास बना रहेगा। आपके किसी औद्योगिक प्रयास को भी गति मिलेगी। यदि आप बिजनेस में कुछ नए उपकरणों को बढ़ावा दे रहे थे, तो आज वह भी आप कर सकते हैं। आपको अपने किसी परिजन से लंबे समय बाद मिलकर प्रसन्नता होगी।


वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। आप अपनी मेहनत व लगन से अपने कामों में आगे बढ़ेंगे। आप जीवनसाथी के लिए किसी नए काम की तैयारी कर सकते हैं। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपके मन में सेवा का भाव बना रहेगा, जिससे आप किसी की मदद करने में पीछे नहीं हटेंगे। आज के दिन यदि आपने किसी जोखिम भरे काम में हाथ डाला, तो इससे आपको समस्या हो सकती है। आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय कुछ जरूरी मुद्दों को लेकर बातचीत करने में बताएंगे। आपके अंदर कुछ एक्स्ट्रा एनर्जी रहने के कारण आप प्रत्येक कार्य को करने में तत्पर रहेंगे। आज आपका मनोबल भी बहुत बढ़ा रहेगा। शारीरिक गतिविधियां तेज होंगी। आपने यदि किसी से धन उधार लिया था, तो उसे भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। व्यक्तिगत मामलों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। घर परिवार के लोगों से यदि किसी बात को लेकर खटपट चल रही थी, तो वह भी  दूर होगी। बड़ों के साथ आदर व सम्मान बनाए रखें। बुद्धि व विवेक से आप कोई निर्णय लें, तो बेहतर रहेगा। व्यक्तिगत मामलों में आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को उनके कामों से जाना जाएगा और वह काफी गतिविधियों में भी भाग लेंगे। आपकी महत्वपूर्ण योजनाएं पूरी हो सकती हैं। आप बड़ों की सोच से काम करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। लंबे समय से रुके हुए धन के मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। भाई व बहनों से चल रही अनबन भी दूर होगी। कुछ नए संपर्क का आपको लाभ मिलेगा। आपके बंधू बंधुत्व से मिलकर खुशी होगी।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज के दिन आपके आसपास का वातावरण आनंदमय  रहेगा। आप संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। घर परिवार में सुख व समृद्धि बढ़ी रहेगी। कुछ नए लोगों से भी मेलजोल बढे़गा। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। श्रेष्ठ कार्यों में आप आगे बढ़ेंगे। राजनीतिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को किसी सम्मान से नवाजा जा सकता है। आप  कोई ऐसी गलती ना करें, जिससे कि परिवार में लोगों से आपको खरी खोटी सुनाने को मिले।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखने के लिए रहेगा। व्यापार में आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। यदि किसी गरीब व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। आप अपनी अच्छी सोच से कार्य क्षेत्र में लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। आप कोई ऐसा काम ना करें, जिससे कि आपके परिवार के सदस्यों द्वारा किसी बात को लेकर खरी-खोटी सुनाने को मिले। आप अपने मित्र से मन की किसी इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आप अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों को समय रहते पूरा करें। किसी विदेश में रह रहे परिजन से आपको फोन के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा वरना आपको कोई नुकसान भी हो सकता है। आपको अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी बड़े लक्ष्य पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा। मित्रों के साथ आप कुछ यादगार पल व्यतीत करेंगे। आपको किसी अधिकारी की बातों में आने से बचना होगा और लोगों का भरोसा आप आसानी से जीत पाएंगे। आप अपनी बहुमुखी प्रतिभा को सवारेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को  कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने जरूरी कामों में ढील देने से बचे, नहीं तो समस्या होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी और कार्य क्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन आप कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। अधिकारियों से भी सलाह मश्वरा आवश्यक करना होगा। यदि आपका पुराना कोई काम लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह आपके लिए सिर दर्द बन सकता है। आप अपनी अच्छी सोच कर लाभ उठाएंगे। व्यापार में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धार्मिक कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। यदि किसी धार्मिक यात्रा पर जाएं, तो उसमें अपने सामान की सुरक्षा अवश्य करें, नहीं तो उनके खोने व चोरी होने का भय सता रहा है। किसी परिजन की सीख व सलाह से आप आगे बढ़ेंगे। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।


दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए थोड़ा कमजोर रहेगा। लेनदेन के मामले में आपको अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखनी होगी, नहीं तो समस्या होगी। जीवन साथी के लिए किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं। परिजनों का साथ व सहयोग बना रहेगा। आपको कुछ विपरीत परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। माताजी से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा

शुक्रवार, 10 नवंबर 2023

मुजफ्फरनगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और गौरव स्वरूप ने प्रशासन के साथ मिलकर एक बार फिर से तोड़ा सफ़ाई कर्मियों का घमंड , शहर हुआ चकाचक






 मुजफ्फरनगर । सफाई कर्मचारियों ने सफाई संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में सुबह नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप एवं भाजपा नेता गौरव स्वरूप के आवास पर जमकर हंगामा किया ,साथ ही अनैतिक मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एवं कई सफाई नेताओं ने पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप एवं गौरव स्वरूप पर उन्हें पूरा करने का दबाव बनाया। साथ ही हड़ताल की घोषणा कर नगर पालिका से कूड़ा उठाने वाले वाहनों को नहीं निकलने दिया। दिन में प्रेस वार्ता के बाद अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह से पालिका अध्यक्ष के पति एवं भाजपा नेता गौरव स्वरूप सहित तमाम सभासदगणों ने मिलकर इस समस्या के समाधान हेतु वार्ता की जिस पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीओ सिटी सहित शहर के संबंधित थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया कि फोर्स के साथ नगरपालिका से कूड़ा उठाने वाले वाहनों को निकलवा कर नगर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए । जिस पर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा शक्ति से कार्रवाई कर नगर पालिका से कूड़ा उठाने वाले वाहनों को निकलवाया गया एवं कर्मचारियों को उनके घर से उठाकर नगर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराया गया । भाजपा नेता गौरव स्वरूप के साथ सभासद विकल्प जैन, अर्जुन प्रजापति, मिथलेश पाल, मोहित मलिक, शिवम बालियान, योगेश मित्तल, यशपाल सिंह काका, अमित पटपटिया, नवनीत गुप्ता, प्रशांत गौतम, अमित शर्मा, देवेश कौशिक , हिमांशु कौशिक सहित तमाम वार्ड के सभासद मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर त्योहारों के मद्देनजर ट्रैफिक एडवायजरी जारी



मुजफ्फरनगर । त्यौहारों के दृष्टिगत सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा निम्न ट्रैफिक एडवायजरी जारी की जाती है।

जनपदवासियों से अनुरोध है कि ट्रैफिक एडवायजरी का पालन करें तथा यातायात व्यवस्था बनाए रखने में मुजफ्फरनगर पुलिस का सहयोग करें।

मुजफ्फरनगर 10 लाख की कीमत के गुम हुए फोन किये बरामद

 


मुजफ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस की सर्विलांस टीम द्वारा लगभग 10 लाख की कीमत के गुम हुए 50 मोबाइल फोन किये बरामद सभी मोबाइल फोन पुलिस ने मोबाइल फोन मालिकों को दिए थाना नई मंडी पुलिस द्वारा बैंकों से चेक चोरी कर फर्जी चेक तैयार करने वाले हीरो का किया पर्दाफाश*

 *बैंक से चेक बॉक्स का लॉक तोड़कर उसमें जमा चेक निकाल कर और फर्जी चेक तैयार करके अन्य बैंकों में चेक लगाकर कैश करते थे धनराशि*

 *फर्जी तरीके से चेक तैयार करने के कई उपकरण थाना नई मंडी पुलिस ने किये बरामद*

 *गिरोह के तीन सदस्यों को थाना नई मंडी पुलिस ने किया गिरफ्तार*

 *फर्जी चेक लगाकर निकले गए 4:15 लाख रूपये मे से ढाई लाख रुपये पुलिस ने किया बरामद*

मुजफ्फरनगर 4 हाथ पैर वाले अनोखे बच्चे ने लिया जन्म ,मेरठ रैफर


 मुजफ्फरनगर । नगर के मेडिकल कालेज में एक चार हाथ व चार पांव वाले अनोखे बच्चे ने जन्म लिया है। बच्चे की गंभीर हालत देखते हुए मेरठ मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लाया गया है। वहीं अनोखे बच्चे को देखने के लिए बच्चे के पिता इरफान के आवास पर भीड़ जुटने लगी है। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. वी डी पाण्डेय ने बताया कि एक नवजात शिशु का जन्म मुजफफरनगर में इरफान के घर पर सोमवार दोपहर 03ः30 पर हुआ। बच्चा पैदा होने के बाद बच्चे के पिता इरफान को बताया गया कि बच्चे के 04 हाथ व 04 पैर हैं तब वह बच्चे को जिला अस्पताल मुजफफरनगर लेकर गए जहां से बच्चे को मेडिकल कालेज मेरठ के लिये रेफर कर दिया गया। बच्चे के पिता से की गई बातचीत से पता चला कि इस बच्चे से बड़ी तीन बहने जिनकी उम्र क्रमशः 7, 4, 1 वर्ष है और यह चौथा बच्चा है। सभी बच्चो का प्रसव घर पर दाई द्वारा ही कराया गया था। जब बच्चा मेडिकल कॉलेज मेरठ में भर्ती किया गया तब सांस लेने में दिक्कत थी। उसका उपचार कर दिया गया और नलकी के माध्यम से दूध दिया जा रहा है, बच्चे की स्थिति स्थिर बनी हुई है।

इस प्रकार की विकृति जुड़वां बच्चे की जटिलता (कॉम्प्लीकेशन) है। इसमें एक बच्चा तो पूरी तरह विकसित इुआ लेकिन दूसरे बच्चे का अपूर्ण विकास धड़ से निचले हिस्से का ही हो पाया एवं धड़ से उपर का हिस्सा विकसित न होकर एक में ही जुड़ गया।

मुजफ्फरनगर सफाई कर्मियों की हड़ताल सरकारी कार्य में बाधा , होगी वैधानिक कार्यवाही : मीनाक्षी स्वरूप






 मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि कि नगर की सफाई व्यवस्था को बाधित करने में यदि पालिका में कार्यरत किसी भी स्थाई सफाई कर्मचारी द्वारा हडताल अथवा उनके द्वारा सफाई कार्य नही किया जाता है, तो उनको सरकारी कार्य में बाधा एवं आदेशों की अवहेलना के क्रम में तत्काल प्रभाव से निलबित किये जाने की कार्यवाही की जाएगी, इसी प्रकार से संविदा सफाई कर्मी के द्वारा इस प्रकार का व्यवहार किये जाने की स्थिति में इनकी संविदा समाप्त करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि समस्त स्थाई पालिका कर्मचारियों/संविदा कर्मचारियों और ठेका कर्मियों का माह अक्टूबर, 2023 तक के वेतन का भुगतान किया जा चुका है और दीपावली पर्व के दृष्टिगत शासन से दिनांक 06.11.2023 में दी गई मंजूरी के बाद दिनांक 09.11.2023 में मात्र दो दिवस में बोनस और महंगाई भत्ते का नकद भुगतान भी करा दिया गया है परन्तु सफाई यूनियन द्वारा अपनी मांग में ऐसे लोगों को कर्मचारी होना बताया जा रहा है, जिनका पालिका के अभिलेखों कोई इंद्राज नही है और ना ही पालिका बोर्ड या पालिका के किसी अधिकारी के द्वारा सफाई यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा बताये जा रहे व्यक्तियों की कभी कोई मंजूरी दी गई है फिर भी सफाई यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा नाजायज तरीके से दबाव बनाकर उन लोगों को पालिका के कर्मचारी बताकर वेतन की मांग की जा रही है और जो पालिका के कर्मचारी कार्य पर जाना भी चाह रहे हैं, उनको कार्य पर जाने से रोक कर कार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है। जहाँ तक सफाई ठेका कर्मी व ठेका ड्राईवरों का प्रश्न है तो यदि उनके द्वारा अभी/आज ही सफाई कार्य पर उपस्थित नही हुआ जाता है तो उनको पालिका के सफाई कार्य से तत्काल हटाते हुए उनके स्थान पर नये लोगों को ठेके पर कार्य पर रख लिया जाएगा तथा भविष्य में किसी भी दशा में इनको पालिका के किसी भी विभाग में किसी भी कार्य में भर्ती/कार्य का कोई मौका नही दिया जाएगा। 

मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि धनतेरस एवं दिनांक 11.11.2023 को छोटी दीपावली, दिनांक 12.11.2023 को दीपावली पूजन, दिनांक 14.11.2023 को गोवर्धन व दिनांक 15.11.2023 को भैय्यादूज का त्यौहार है तथा यह सभी त्यौहार आम-जनमानस द्वारा बडे हर्षोउल्लास के साथ मनाये जाते हैं। इन्ही त्यौहारों के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से किये जाने के निर्देश भी दिये गये हैं। नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर के सभी क्षेत्रों में सुचारू सफाई व्यवस्था/पथ-प्रकाश व्यवस्था/जलापूर्ति के लिए मेरे द्वारा दिनांक 08.11.2023 को पालिका कार्यालय में सभी विभागाध्यक्षों की एक मीटिंग भी ली गई थी, जिसमें मैने सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से आदेशित किया था कि दीपावली और अन्य सभी पर्वो के लिए नगर क्षेत्र में सभी स्थानों पर स्ट्रीट लाइटों को ठीक करायें साथ ही हर वार्ड में हर समय जल आपूर्ति सुचारू कराया जाना निश्चित किया जाए और सबसे महत्वपूर्ण नगर में प्रत्येक मौहल्ले/स्थान/चौराहों पर सुचारू सफाई व्यवस्था के लिए विशेष अभियान चलाया जाये।

 इसी के लिए पालिका की ओर से समस्त नगरीय क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है परन्तु आज दिनांक 10.11.2023 को सफाई यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा अपनी कुछ मांगे मनवाने के लिए नगर पालिका के कूडा वाहनों को जबरदस्ती रोका गया। इन सरकारी वाहनों को रोक कर सफाई यूनियन के पदाधिकारी मेरे नई मंडी स्थित आवास पर भी पहूँच गये व शोर-शराबा करते हुए मेरे आवास पर उत्पात मचाने लगे। इन लोगों द्वारा इस प्रकार के व्यवहार किये जाने पर मेरे आवास पर ही पालिका अधिकारियों व सभासदों ने इनसे वार्ता की व कारण पूछने पर सफाई यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा अपनी कुछ मांगे बताते हुए पालिका में सफाई कर्मचारियों की संख्या कम बताते हुए तत्काल नये सफाई कर्मचारी बढाये जाने की मांग की और यह भी कहा गया कि यदि इनकी मांगे नही मानी गई तो वह नगर की सफाई व्यवस्था बन्द कर हडताल करके शहर में सफाई नही होने देगें व पालिका कार्यालय में भी तालाबंदी कर देगें।

  मैं यहाँ यह भी बताना चाहूँगी कि वर्तमान में पालिका में 411 स्थाई सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं तथा 234 संविदा सफाई कर्मी है। इसके अतिरिक्त 319 ठेका सफाई कर्मचारी है तथा 28 ड्राईवर ठेके पर कार्य कर रहे हैं। इस प्रकार कुल 992 सफाई कर्मचारी नगर क्षेत्र में सफाई कार्य के लिए रखे हुए हैं परन्तु सफाई यूनियन के पदाधिकारी जानबूझकर नाजायज दबाव बनाने के उद्देश्य से लगातार संख्या को कम बताते हुए सफाई कार्य में व्यवधान उत्पन्न करते हैं तथा महत्वपूर्ण त्यौहारों पर इस प्रकार का आचरण कर जनमानस में पालिका की छवि को धूमिल करने का प्रयास करते हैं।

  मेरे पालिकाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने के उपरांत से ही यह संकल्प रहा है कि पालिका में किसी भी प्रकार के भष्ट्राचार को बर्दाश्त नही किया जाएगा और ना ही किसी अधिकारी/कर्मचारी का कोई शोषण होने दिया जाएगा। मेरे अभी तक के कार्यकाल में सभी कर्मचारियों को बकाया देयकों का भुगतान समय से हो, इसका मेरे द्वारा विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मुझे पालिकाध्यक्ष के रूप में तथा नगर के 55 वार्डो के सभी सभासदगण को जनता ने अपने पूर्ण विश्वास के साथ निर्वाचित करते हुए जनहित के कार्यो को सम्पन्न कराने के उद्देश्य से भेजा है तथा जनहित मे कार्यो में कोई रूकावट मेरे और पालिका बोर्ड द्वारा कभी स्वीकार नही की जाएगी। मैं स्वंय और समस्त पालिका बोर्ड जनता की सेवा के लिए सदैव समर्पित हैं।

ममता अग्रवाल ने बच्चों के साथ बांटी दिवाली की खुशियां


मुजफ्फरनगर । समाजसेवी ममता अग्रवाल ने प्राइमरी स्कूल मे बच्चों के साथ मनाई दीपावली बांटा बच्चो को प्यार बच्चों के चेहरे पर खुशियां लौट आईं। 

जनपद मुज़फ्फरनगर मे जहाँ एक और सरकार के विधायक और मंत्री स्कूली बच्चो को गोद लेकर उनकी शिक्षा का ख़र्च उठा रहे है ऐसा ही मानवता का एक नया चेहरा सामने आया है जो की भाजपा नेता व वरिष्ठ समाजसेवी और उद्यमी प्रतिष्ठित परिवार मूलचंद रिजॉर्ट की स्वामी ममता अग्रवाल हे ममता अग्रवाल ने नई मंडी स्थित भगत सिंह प्राइमरी स्कूल में बच्चों के साथ दीपावली का पर्व मनाया दीप जलाकर व मिठाइयां बाटकर बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दी बच्चे  इस नई खुशी को पाकर झूम उठे वही लगातार समाजसेवी ममता अग्रवाल इन स्कूली बच्चों के पढ़ाई को लेकर काफ़ी प्रयास कर रही है और एक अपने निजी स्टाफ को बच्चों की पढ़ाई को लेकर लगाया हुआ है जो बच्चो का ध्यान रखता है और बच्चो के कपडे से लेकर शिक्षा के सभी सामान ममता अग्रवाल उपलब्ध कराती है और हर त्यौहार भले ही वो निजी प्रोग्राम हो जन्मदिन हो या अन्य कोई भी कार्यक्रम बच्चो के बीच मनाती है और स्कूलों के बच्चे भी ममता अग्रवाल के स्कूल आते ही उनके गले से लिपट जाते हे और एक मां की तरह प्यार करते हे और सभी बच्चे ममता अग्रवाल के लिए ईश्वर से प्राथना करते है और एक मां की तरह ममता अग्रवाल को प्यार करते हे ऐसे ही बहुत से नेक कार्य ममता अग्रवाल समाजसेवा के हित मे लगातार करती रहती हैं। 


नौ वर्षीय छात्र के अपहरण व हत्या में उम्रकैद


मुजफ्फरनगर । 9 वर्षीय छात्र  का दस लाख की फिरौती पर अपहरण के बाद हत्या के मामले में आरोपी विपिन को उम्रकैद व दो लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। सह अभियुक्त आजाद फेसला सुनाने से पहले हुआ फरार हो गया था।  2014 मे थाना थानाभवन इलाके में यह घटना हुई थी। 

गत 12 दिसंबर 2014 को शामली डिस्ट्रिक्ट के थाना थाना भवन के ग्राम रशीद गड़ मे ताहिर के 9 वर्षीय  छात्र  अनस का दस लाख की फिरौती पर अपहरण कर फांसी लगाकर हत्या के मामले में आरोपी विपिन को उम्रकैद व दो लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। सह अभियुक्त आजाद कोर्ट का फेसला सुनने से पहले फ़रार होगया उसके विरुद्ध कुर्की वारंट जारी है मामले की सुनवाई ऐ डी जे 13 मंजुल bhalotiya की अदालत मे हुई। अभियोजन की ओर से शासकीय अधिवक्ता नरेंद्र शर्मा ने पैरवी  की अभियोजन पक्ष के अनुसार गात 2014 को क्लास दो का छात्र का अपहरण के बाद दस लाख रुपये की फिरौती का पत्र भेज कर हत्या की धमकी दी थी बाद मे छात्र की फांसी लगाकर  हत्या के बाद बॉडी को छुपा दिया था  बाद मे पुलिस ने आरोपी विपिन व आजाद पुत्र अर्जुन  को गिरफतार किया था। 

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...