गुरुवार, 2 नवंबर 2023

मुजफ्फरनगर के दो अफसरों समेत 66 न्यायिक अधिकारियों के तबादले


प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायिक अधिकारियों का  बड़ तपैमाने पर तबादला किया गया है। 66  ज़िला जजों सहित HJS.अफसरों के  तबादले के आदेश रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती की ओर से जारी किए गए। तबादला अधिसूचना के अनुसार यह तबादले प्रशासनिक जरुरतों और बेहतर प्रशासन के लिए किए गए हैं। 

पीओ एमएसीटी मुजफ्फरनगर मलखान सिंह बने जिला जज हापुड़, 

कानूनी सलाहकार उ.प्र. जल निगम आदेश नैन बने पीओ एमएसीटी मुजफ्फरनगर,  

ADJ. कन्नौज विशंभर प्रसाद बनाए गए पीठासीन अधिकारी एमएसीटी मऊ, 

पीठासीन अधिकारी लारा गोरखपुर सतेंद्र कुमार बने जिला जज हाथरस,

प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश सीतापुर मित्तर पाल सिंह बने पीठासीन अधिकारी लारा गोरखपुर, 

प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश संत कबीर नगर राम नगीना यादव को इसी पद पर भेजे गए सीतापुर, 

*ADJ.. AMROHA.. संजय वीर सिंह बने प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश संत कबीर नगर,*

ADJ. गाजियाबाद आलोक पांडेय बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी औरैया, 

प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश अलीगढ़ अहमद उल्लाह खान बनाए गए पीठासीन अधिकारी एमएसीटी एटा,

ADJ.. अलीगढ़ मनोज कुमार अग्रवाल को वहीं प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश बने,

रजिस्ट्रार इंक्वायरी हाईकोर्ट क्षितिज कुमार श्रीवास्तव बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी बरेली, 

पीठासीन अधिकारी MACT गाजियाबाद मंजीत सिंह श्योराण बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी आगरा, 

विशेष न्यायाधीश CBI गाजियाबाद वत्सल श्रीवास्तव बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी गाजियाबाद, 

ADJ.. जालौन अरुण कुमार मल्ल बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी हमीरपुर, 

ADJ.. संत कबीर नगर प्रमोद कुमार तृतीय बने.पीठासीन अधिकारी एमएसीटी बलिया, 

सचिव लोकायुक्त अनिल कुमार सिंह प्रथम बने प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश अंबेडकरनगर, 

ADJ...सुल्तानपुर इंतखाब आलम बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी मैनपुरी, 

पीठासीन अधिकारी एमएसीटी रामपुर आराधना रानी बनीं प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश हमीरपुर, 

प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश रामपुर राजीव कमल पांडेय को वहीं पीठासीन अधिकारी एमएसीटी बनाया गया,

एडीजे कानपुर नगर अजय कुमार त्रिपाठी द्वितीय बने प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश रामपुर, 

एडीजे वाराणसी संजीव कुमार सिन्हा बने प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश पीलीभीत, 

पीठासीन अधिकारी MSCT.. AMROHA.. श्रीमती बृजेश सिंह बनीं पीठासीन अधिकारी एमएसीटी हापुड़,

अनीता राज बनीं प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश एटा, 

*पीठासीन अधिकारी एमएसीटी लखीमपुर खीरी लोकेश राय बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी AMROHA...*

एडीजे लखीमपुर खीरी सुनील कुमार वर्मा को वहीं पीठासीन अधिकारी एमएसीटी बनाए गए, 

एडीजे लखनऊ प्रफुल्ल कमल बने प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश कौशांबी,

प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश अमरोहा संजय कुमार द्वितीय बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी देवरिया,

*रजिस्ट्रार विद्युत न्यायाधिकरण नई दिल्ली मधुलिका चौधरी बनीं प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश AMROHA...*

एडीजे सुल्तानपुर अशोक कुमार सिंह बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी चंदौली, 

पीठासीन अधिकारी एमएसीटी गोंडा अनुपमा गोपाल निगम बने प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश रायबरेली,

प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश फिरोजाबाद सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी गोंडा,

*एडीजे मुरादाबाद अरविन्द कुमार सिंह द्वितीय बने प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश फिरोजाबाद,*

अपर प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश मऊ पंकज मिश्र बने पीठासीन अधिकारी वाणिज्यिक न्यायालय आगरा, 

एडीजे आगरा सत्य देव गुप्ता बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी फैजाबाद, 

विशेष न्यायाधीश कानपुर नगर संतोष कुमार तिवारी बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी फर्रुखाबाद,   

एडीजे मिर्जापुर रचना अरोड़ा बनीं पीठासीन अधिकारी एमएसीटी मेरठ,

एडीजे अम्बेडकर नगर रत्नेश मणि त्रिपाठी बने प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश भदोही,  

पीठासीन अधिकारी एमएसीटी मुरादाबाद शिवानंद सिंह बने पीठासीन अधिकारी लारा झांसी, 

*एडीजे मेरठ अम्बर रावत बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी मुरादाबाद*

प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश हापुड़ अमित पाल सिंह इसी पद पर फ़तेहपुर भेजे गए,

पीठासीन अधिकारी एमएसीटी बागपत विदुषी सिंह बनायी गयीं प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश हापुड़,

एडीजे मथुरा शैलेंद्र पांडेय बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी बागपत,

प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश महोबा डॉ बाल मुकुंद इसी पद पर भेजे गए प्रयागराज, 

पीठासीन अधिकारी एमएसीटी इटावा देवेन्द्र सिंह बने प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश महोबा,

पीठासीन अधिकारी एमएसीटी हाथरस मुकेश कुमार सिंघल बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी इटावा,

एडीजे जीबी नगर प्रदीप कुमार पंचम बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी हाथरस, 

जिला जज एटा अनुपम कुमार बने जिला न्यायाधीश कौशांबी, 

जिला जज हापुड़ रविंद्र कुमार प्रथम बने जनपद न्यायाधीश एटा, 

एडीजे सिद्धार्थनगर अशोक कुमार नवम बने प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश फर्रुखाबाद, 

प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश चित्रकूट कृष्ण यादव वहीं पीठासीन अधिकारी एमएसीटी बनाए गए, 

रजिस्ट्रार (जे)(बजट) उच्च न्यायालय राकेश कुमार यादव बने प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश चित्रकूट,

एडीजे सोनभद्र खलीक उज जमा को वहीं पीओ एमएसीटी बनाए गए,

एडीजे कानपुर नगर नित्यानंद श्रीनेत बने पीओ एमएसीटी उन्नाव, 

एडीजे बहराइच राम प्रकाश पांडेय बने पीओ एमएसीटी सिद्धार्थनगर,

स्पेशल जज शाहजहांपुर अखिलेश कुमार पाठक बने प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश गाजीपुर, 

एडीजे रामपुर विनोद कुमार बरनवाल बने प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश बलरामपुर, 

पीठासीन अधिकारी, एमएसीटी अलीगढ़ अनिल कुमार वशिष्ठ बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी जालौन, 

एडीजे मुजफ्फरनगर जय सिंह पुंडीर बने पीओ एमएसीटी अलीगढ़,

पीठासीन अधिकारी एमएसीटी लखनऊ रवीन्द्र कुमार द्वितीय बने पीओ एमएसीटी गोरखपुर,

प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश लखीमपुर खीरी रेखा अग्निहोत्री को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी लखनऊ बनाया गया, 

एडीजे अमरोहा तृप्ता चौधरी को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश लखीमपुर खीरी के पद पर भेजा गया,

जिला जज ललितपुर चंद्रोदय कुमार को जिला न्यायाधीश मिर्जापुर भेजा गया, 

पीओ सीसी गोरखपुर आलोक कुमार पाराशर बने जिला जज ललितपुर,

जिला जज मिर्जापुर अनमोल पाल को पीओ सीसी गोरखपुर बनाया गया, 

प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश बाराबंकी दुर्ग नारायण सिंह को जिला जज गोंडा के पद पर भेजा गया,

प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश बहराइच शेषमणि को इसी पद पर बाराबंकी भेजा गया है।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️ *दिनांक - 02 नवम्बर 2023*

🌤️ *दिन - गुरूवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आश्विन)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - पंचमी रात्रि 09:52 तक तत्पश्चात षष्ठी*

🌤️ *नक्षत्र - आर्द्रा 03 नवम्बर प्रातः 05:57 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*

🌤️ *योग - शिव दोपहर 01:14 तक तत्पश्चात सिद्ध*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 01:47 से शाम 03:12 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:42*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:01*

👉 *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *कार्तिक में दीपदान* 🌷

👉🏻 *गताअंक से आगे .....*

🔥 *दीपदान कहाँ करें* 🔥

🙏🏻 *लिंगपुराण के अनुसार*

🌷 *कार्तिके मासि यो दद्याद्धृतदीपं शिवाग्रतः।।*

*संपूज्यमानं वा पश्येद्विधिना परमेश्वरम्।।*

➡ *जो कार्तिक महिने में शिवजी के सामने घृत का दीपक समर्पित करता है अथवा विधान के साथ पूजित होते हुए परमेश्वर का दर्शन श्रद्धापूर्वक करता है, वह ब्रह्मलोक को जाता है।*

🌷 *यो दद्याद्धृतदीपं च सकृल्लिंगस्य चाग्रतः।।*

*स तां गतिमवाप्नोति स्वाश्रमैर्दुर्लभां रिथराम्।।*

➡ *जो शिव के समक्ष एक बार भी घृत का दीपक अर्पित करता है, वह वर्णाश्रमी लोगों के लिये दुर्लभ स्थिर गति प्राप्त करता है।* 

🌷 *आयसं ताम्रजं वापि रौप्यं सौवर्णिकं तथा।।*

*शिवाय दीपं यो दद्याद्विधिना वापि भक्तितः।।*

*सूर्यायुतसमैः श्लक्ष्णैर्यानैः शिवपुरं व्रजेत्।।*

➡ *जो विधान के अनुसार भक्तिपूर्वक लोहे, ताँबे, चाँदी अथवा सोने का बना हुआ दीपक शिव को समर्पित है, वह दस हजार सूर्यों के सामान देदीप्यमान विमानों से शिवलोक को जाता है।*

🙏🏻 *अग्निपुराण के 200 वे अध्याय के अनुसार*

🔥 *जो मनुष्य देवमन्दिर अथवा ब्राह्मण के गृह में एक वर्ष दीपदान करता है, वह सबकुछ प्राप्त कर लेता है।*

🔥 *कार्तिक में दीपदान करने वाला स्वर्गलोक को प्राप्त होता है।*

🔥 *दीपदान से बढ़कर न कोई व्रत है, न था और न होगा ही।*

🔥 *दीपदान से आयु और नेत्रज्योति की प्राप्ति होती है।*

🔥 *दीपदान से धन और पुत्रादि की प्राप्ति होती है।*

🔥 *दीपदान करने वाला सौभाग्ययुक्त होकर स्वर्गलोक में देवताओं द्वारा पूजित होता है।*

🙏🏻 *एकादशी को दीपदान करने वाला स्वर्गलोक में विमान पर आरूढ़ होकर प्रमुदित होता है।*

🌷 *दीपदान कैसे करें* 🌷

🔥 *मिट्टी, ताँबा, चाँदी, पीतल अथवा सोने के दीपक लें। उनको अच्छे से साफ़ कर लें। मिटटी के दीपक को कुछ घंटों के लिए पानी में भिगो कर सुखा लें। उसके पश्च्यात प्रदोषकाल में अथवा सूर्यास्त के बाद उचित समय मिलने पर दीपक, तेल, गाय घी, बत्ती, चावल अथवा गेहूँ लेकर मंदिर जाएँ। घी में रुई की बत्ती तथा तेल के दीपक में लाल धागे या कलावा की बत्ती इस्तेमाल कर सकते हैं। दीपक रखने से पहले उसको चावल अथवा गेहूं अथवा सप्तधान्य का आसन दें। दीपक को भूल कर भी सीधा पृथ्वी पर न रखें क्योंकि कालिका पुराण का कथन है ।*

🌷 **दातव्यो न तु भूमौ कदाचन।* *सर्वसहा वसुमती सहते न त्विदं द्वयम्।।*

*अकार्यपादघातं च दीपतापं तथैव च। तस्माद् यथा तु पृथ्वी तापं नाप्नोति वै तथा।।*

➡ *अर्थात सब कुछ सहने वाली पृथ्वी को अकारण किया गया पदाघात और दीपक का ताप सहन नही होता ।*

🔥 *उसके बाद एक तेल का दीपक शिवलिंग के समक्ष रखें और दूसरा गाय के घी का दीपक श्रीहरि नारायण के समक्ष रखें। उसके बाद दीपक मंत्र पढ़ते हुए दोनों दीप प्रज्वलित करें। दीपक को प्रणाम करें। दारिद्रदहन शिवस्तोत्र तथा गजेन्द्रमोक्ष का पाठ करें।*

🌷 *पाँच दिन जरूर जरूर करें दीपदान* 🌷

🙏🏻 *अगर किसी विशेष कारण से कार्तिक में प्रत्येक दिन आप दीपदान करने में असमर्थ हैं तो पांच विशेष दिन जरूर करें।*

🙏🏻 *पद्मपुराण, उत्तरखंड में स्वयं महादेव कार्तिकेय को दीपावली, कार्तिक कृष्णपक्ष के पाँच दिन में दीपदान का विशेष महत्व बताते हैं:*

🌷 *कृष्णपक्षे विशेषेण पुत्र पंचदिनानि च*

*पुण्यानि तेषु यो दत्ते दीपं सोऽक्षयमाप्नुयात्*

➡ *बेटा! विशेषतः कृष्णपक्ष में 5 दिन (रमा एकादशी से दीपावली तक) बड़े पवित्र हैं। उनमें जो भी दान किया जाता है, वह सब अक्षय और सम्पूर्ण कामनाओं को पूर्ण करने वाला होता है।*

🌷 *तस्माद्दीपाः प्रदातव्या रात्रावस्तमते रवौ*

*गृहेषु सर्वगोष्ठेषु सर्वेष्वायतनेषु च*

*देवालयेषु देवानां श्मशानेषु सरस्सु च*

*घृतादिना शुभार्थाय यावत्पंचदिनानि च*

*पापिनः पितरो ये च लुप्तपिंडोदकक्रियाः*

*तेपि यांति परां मुक्तिं दीपदानस्य पुण्यतः*

➡ *रात्रि में सूर्यास्त हो जाने पर घर में, गौशाला में, देववृक्ष के नीचे तथा मन्दिरों में दीपक जलाकर रखना चाहिए। देवताओं के मंदिरों में, शमशान में और नदियों के तट पर भी अपने कल्याण के लिए घृत आदि से पाँच दिनों तक दीप जलाने चाहिए। ऐसा करने से जिनके श्राद्ध और तर्पण नहीं हुए हैं, वे पापी पितर भी दीपदान के पुण्य से परम मोक्ष को प्राप्त होते हैं।*

👉🏻 *समाप्त ....*

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *शालिग्राम का दान* 🌷

🙏🏻 *स्कन्दपुराण के अनुसार*

🌷 *सप्तसागरपर्यंतं भूदानाद्यत्फलं भवेत् ।।*

*शालिग्रामशिलादानात्तत्फलं समवाप्नुयात् ।।*

*शालिग्रामशिलादानात्कार्तिके ब्राह्मणी यथा ।।*

➡ *सात समुद्रों तक की पृथ्वी का दान करने से जो फल प्राप्त होता है, शालिग्राम शिला के दान से मनुष्य उसी फल को पा लेता है । अतः कार्तिक मास में स्नान तथा श्रध्दा पूर्वक शालिग्राम शिला का दान अवश्य करना चाहिए।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : सोमवार, 20 नवंबर 2023 पूर्वाह्न 10:07 बजे


पंचक समाप्त: शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 अपराह्न 04:01 बजे


पंचक प्रारंभ: रविवार, 17 दिसंबर 2023 अपराह्न 03:45 बजे


पंचक समाप्त: गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 रात 10:09 बजे

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं।


आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी।


स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भाग दौड़ भरा रहने वाला है। आप अपने लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। नए लोगों से आप सहज रहेंगे। यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें सावधानी बरतें। बिजनेस कर रहे लोग किसी स्कीम का हिस्सा बनने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत अवश्य करनी होगी। आज आप कुछ नयी चर्चाओं में सम्मिलित होंगे। आपको अपने किसी परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। आज आपको विरोधियों की चालों को समझना होगा। संतान से आप किसी किए हुए वादे को पूरा करेंगे।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपके सोचे हुए सभी काम आज पूरे होंगे। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों का दायरा बढे़गा। नए लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे। आपको कोई मूल्यवान वस्तु भेंट स्वरूप प्राप्त हो सकती है। पारिवारिक विषयों के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। आप अपने घर के मरम्मत आदि करने की भी योजना बना सकते हैं। हालांकि आज आप परिवार में कोई ऐसा कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं, जिससे परिवार के लोग आपसे नाराज हो सकते हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। आज आप लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। आपकी कुछ नई कोशिशे रंग लाएगी। आप किसी काम में साझेदारी ना करें, नहीं तो आपका पार्टनर आपको धोखा दे सकते हैं। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट रहने के कारण आप परेशान रहेंगे। आप अपने मन में चल रही किसी इच्छा को लेकर माताजी से बातचीत कर सकते हैं।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए समस्याएं लेकर आने वाला है, इसलिए अपनी वाणी व व्यवहार में स्पष्टता रखें। लेनदेन के मामले में किसी अजनबी पर भरोसा ना करें। विदेश से व्यापार कर रहे लोगों के काफी काम बनेंगे। आप अपने महत्वपूर्ण कामों पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। किसी बजट को बनाना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपकी पद व प्रतिष्ठा बढ़ेगी और किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिल सकती है, लेकिन आप उसमें कोई अहंकार भरी बात ना करें।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशहाली लेकर आने वाला है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। करियर को लेकर आप कोई अहम फैसला ले सकते हैं, जिसमें आप अपने पिताजी से बातचीत अवश्य करें। आपको निजी जीवन में चल रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और किसी काम को लेकर आप अपने भाइयों से बातचीत कर सकते हैं। विद्यार्थियों को किसी परीक्षा में जीत मिलने की पूरी संभावना बनती दिख रही है व पढ़ाई के साथ-साथ किसी कोर्स की और भी रुख बदल सकती हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए शासन व प्रशासन के मामले में अच्छा रहने वाला है। कला व कौशल में सुधार आएगा। आप योजना बनाकर धन खर्च करें, नहीं तो आप व्यर्थ के कामों में अत्यधिक धन खर्च कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप किसी काम को समय से पहले पूरा करके देंगे, जिससे अधिकारियों को भी हैरानी होगी। मित्रों का आपको पूरा साथ मिलेगा। संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। विद्यार्थी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आप सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। कामकाज के मामलों में सावधानी बरतें, नहीं तो समस्या हो सकती है। धार्मिक व मनोरंजन के कार्यक्रम में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी मुश्किल से आसानी से बाहर निकाल सकते हैं। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धैर्य व साहस से आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। आप अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएं, नहीं तो समस्या होगी। किसी जोखिम भरे काम में हाथ ना डालें। किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप व्यवसाय में कोई अहम फैसला ले सकते हैं। अपने काम की आपको एक सूची बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। परिजन की सलाह आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपके स्वास्थ्य में यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो इससे आपके कष्टो में भी वृद्धि होगी।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। साझेदारी में किसी काम को करना अच्छा रहेगा। आप अपने सहयोगियों पर भरोसा करेंगे। किसी संपत्ति की खरीदारी करते समय उसके जरूरी दस्तावेजों पर पूरी निगरानी बनाकर आगे बढ़े, नहीं तो आपके साथ धोखा हो सकता है। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। कुछ नए अनुबंधों का आपको लाभ मिलेगा। व्यापार में आप कुछ नये उपकरणों को शामिल कर सकते हैं, जिससे आपकी आय में भी वृद्धि होगी, लेकिन आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से कुछ कमजोर रहने वाला है। आपको किसी काम में उसके नीति व नियमों पर पुरा ध्यान देना होगा। आप किसी के बहकावे में ना आए, नहीं तो समस्या हो सकती है। कार्य क्षेत्र में आप अपनी मेहनत से अधिकारियों को खुश करेंगे और आप अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। व्यवसाय से जुड़ा यदि कोई मामला लंबे समय से आपको परेशान कर रहा था, तो वह भी दूर होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने लेनदेन के मामले पर पूरा फोकस बनाए रखें, नहीं तो समस्या होगी।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपको यदि कोई शुभ सूचना मिले, तो आप उसमें ढील ना दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। महत्वपूर्ण कार्य में आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे और आपके लंबे समय से रुके हुए काम आज गति पकड़ेगे। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को अत्यधिक मेहनत करनी होगी, उसके बाद ही वह किसी मुकाम पर पहुंच सकते हैं। आप किसी योजना में बहुत ही सोच विचार कर धन लगाए, नहीं तो आपका धन फंस सकता है। मित्रों का आपको पूरा साथ मिलेगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओ में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपने संवेदनशील मामलों में जल्दबाजी बिल्कुल ना दिखाएं, नहीं तो कोई समस्या आ सकती है। आपको कार्यक्षेत्र में कोई जिम्मेदारी भरा काम मिल सकता है, जिससे आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। किसी नए मकान, वाहन आदि को खरीदने का सपना भी आपका पूरा होगा। आपको अपनी अच्छी सोच को बनाए रखना होगा। आप किसी से अहंकार भरी बातें ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपका कोई कार्य यदि लंबे समय से रुका हुआ है, तो वह आज पूरा हो सकता है

बुधवार, 1 नवंबर 2023

जिले में एक लाख से अधिक वाहनों का संचालन होगा बंद, रजिस्ट्रेशन सस्पेंड


मुजफ्फरनगर । पर्यावरण प्रदूषण को लेकर जनपद में एनजीटी के दस और पंद्रह साल के दायरे में शामिल 1 लाख 19 हजार 295 वाहनों का पंजीयन निलम्बित कर दिया है। वहीं उक्त वाहन स्वामियों को नोटिस भी जारी कर दिए है। वाहन स्वामी एनओसी लेकर एनसीआर से बाहर जनपदों में पंजीयन करा रहे है। एआरटीओ अजय मिश्र ने चेतावनी दी है कि यदि वाहन स्वामियों द्वारा 18 नवम्बर तक आवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया, तो पंजीयन निरस्त की कार्रवाई की जाएगी।

एआरटीओ अजय मिश्र ने बताया कि जनपद में यूएसपी से लेकर यूपी 12 आर सीरीज तक करीब 1 लाख 16 हजार 531 वाहन है। यह सभी वाहन पेट्रोल युक्त है। इन वाहनों को 15 वर्ष आयु से अधिक समय हो गया है। वहीं डीजल के सीरीज यूएसपी से यूपी 12 एटी तक करीब 2 हजार 764 वाहनों को दस वर्ष आयु से अधिक समय हो गया है। उन्होंने बताया कि कुछ 1 लाख 19 हजार 295 वाहन है, जिनकी मियाद पूरी हो गई है। उन वाहनों का पंजीयन निलम्बित कर दिया गया है। यदि किसी वाहन स्वामी को कोई आवेदन प्रस्तुत करना है तो वह 18 नवम्बर तक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है। अन्यथा की स्थिति में उक्त वाहनों का पंजीयन निरस्त कर दिया जाएगा। वाहन स्वामी एनओसी लेकर एनसीआर से बाहर जनपदों में रजिस्ट्रेशन करा रहे है। बाहरी जनपदों में रजिस्ट्रेशन के बाद भी मुजफ्फरनगर एनसीआर में उक्त वाहन नहीं चल पाएगे।

यूपी में योगी मंत्रिमंडल का होगा विस्तार


लखनऊ । सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को राजस्थान के तिजारा (अलवर) में भाजपा उम्मीदवार बालकनाथ के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होकर सीधे दिल्ली पहुंचे। सीएम योगी ने पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक बैठक में प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मंथन हुआ है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अगड़ी, पिछड़ी और दलित वर्ग की जातियों को साधने के लिए मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों को जगह मिल सकती है। वहीं ओमप्रकाश राजभर को भी मंत्री बनाया जाएगा। घोसी विधानसभा उप चुनाव हारे दारा सिंह चौहान को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलने की चर्चा है। हालांकि पार्टी का एक वर्ग चुनाव हारने के बाद चौहान को मंत्री बनाने से सहमत नहीं हैं। 

पचेंडा रोड पर ट्रैक्टर ने बाइक को कुचला, मामा भांजे की मौत


 मुज़फ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र में आज पचेन्डा रोड पर बाइक सवारों को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। हादसे में मामा- भांजे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है।

मोहल्ला सुभाषनगर निवासी सावेद भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेहड़ा थ्रू स्थित ससुराल से अपनी बहन शबनम, उसके सात वर्षीय बेटे भूरा और दो वर्षीय बेटी रिया को बाइक पर लेकर मुजफ्फरनगर आ रहा था। हाईवे पर बागोवाली बाईपास के समीप तेज गति से आए ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सभी लोग घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची नई मंडी कोतवाली पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया, जहां सावेद व भांजे भूरा को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों को उपचार चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। सावेद के पिता अय्युब ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ थाने पर रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

सहारनपुर कपड़े की दुकान में आग से लाखों का नुकसान

 सहारनपुर और । कपड़े की दुकान में देर रात अचानक आग लग गई। दुकान में लगे इनवर्टर की बैटरी फटने से आग पूरी दुकान में फैल गई। जिससे लाखों रुपए का कपड़ा व अन्य सामान जल गया। आग बुझाने के प्रयास में दुकान मालिक भी झुलस गया। जिसे निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया। पुलिस व फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।


कस्बे के आरडी मार्केट में थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव हसनपुर नौगांवा निवासी अर्पित उर्फ लक्की पुत्र शिवकुमार की कपड़े की दुकान है। मंगलवार को अर्पित का भाई सहारनपुर गया हुआ था। इसी के चलते रात 10:30 बजे तक अर्पित दुकान पर ही उसकी प्रतीक्षा कर रहा थालोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही रेत आदि डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर इंस्पेक्टर योगेश शर्मा व दमकल भी मौके पर पहुंच गई। काफी देर के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका, तब तक दुकान में रखा लगभग 4 लाख रुपये की कीमत का पूरा कपड़ा व सामान जल कर राख हो चुका था।लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही रेत आदि डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर इंस्पेक्टर योगेश शर्मा व दमकल भी मौके पर पहुंच गई। काफी देर के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका, तब तक दुकान में रखा लगभग 4 लाख रुपये की कीमत का पूरा कपड़ा व सामान जल कर राख हो चुका था।।

सी ए क्यू एम के आमंत्रण पर आईआईए मुजफ्फरनगर ने उठाई उद्योगो की समस्याए


मुजफ्फरनगर। आई०आई०ए चैप्टर मुजफ्फरनगर का एक प्रतिनिधिमंडल वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के डायरेक्टर टेक्निकल श्री राम कुमार अग्रवाल व उनके अधीनस्थ अधिकारी श्री पालीवाल से उनके दिल्ली स्थितः मुख्यालय में मिला और उद्योगों में पुराने जनरेटर पर प्रतिबंध के निर्देशों में परिवर्तन करने आदि समस्याओं में सुधार की माँग की ।


आई०आई०ए मुजफ्फरनगर चैप्टर के चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने चार सुझाव अपने पत्र के माध्यम से आयोग को भेजे थे । जिनसे प्रदूषण में भी रोकथाम होगी व उद्योगों को भी सहूलियत मिलेगी। जिन पर विचार विमर्श करने के लिए आई०आई०ए मुजफ्फरनगर चैप्टर के चेयरमैन पवन कुमार गोयल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल को आयोग ने आमंत्रित किया, करीब एक घंटे की वार्ता में पवन कुमार गोयल के साथ आईआईए मुजफ्फरनगर के सचिव अमित जैन और मेरठ के सचिव गौरव जैन शामिल हुए । पवन कुमार गोयल ने बताया की चर्चा सार्थक हुई और आईआईए के प्रस्तावों को सुसंगत मानते हुए आयोग की आगामी बोर्ड बैठक में रखने का आश्वासन विभाग द्वारा दिया गया ।

  

दिल्ली के वायु प्रदूषण को कम करने के लिए केन्द्रीय सरकार ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग का गठन किया है, जो समय समय पर वायु प्रदूषण को नियंत्रण में रखने के उद्देश्य से निर्देश जारी करता है। 

विभिन्न सरकारी व निजी संस्थाओ पर इनके निर्देश लागू होते है। जिसमे किसी प्रकार का कूड़ा न जलाने, सड़कों पर पानी का छिड़काव करने, विद्युत वितरण निगमों पर निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने, उद्योग में सिर्फ अनुमन्य ईंधन जलाने व अन्य निर्देश होते है। 


आयोग का एक निर्देश यह भी है की कोई भी डीजल से चलने वाला जनरेटर बिना नए उपकरणों के चलना प्रतिबंधित है। इन नए उपकरणों के लिए पूरे देश में केवल तीन कंपनिया ही अधिकृत है, जो अत्यधिक डिमांड होने की वजह से पूर्ति करने में सक्षम नहीं है। नए मानकों के जनरेटर पंद्रह अक्टूबर से ही मिलने शुरू हुए है, जिनकी कीमत भी पिछले साल से डेढ़ गुना ज्यादा कर दी गई है और डिलीवरी भी दो तीन महीनों में देने का वायदा कर रहे है उद्योगो में जनरेटर सिर्फ तब चलाए जाता है जब सरकारी विद्युत वितरण निगम बिजली आपूर्ति नहीं करता, लेकिन आयोग सरकारी विभाग पर कोई भी दंडनीय कार्यवाही नहीं करता केवल उद्योग पर दंडनीय कार्यवाही कर रहा हे। इन निर्देशों से उत्पादन पर विपरीत प्रभाव से उद्योग बंदी के कगार पर हैं ।एनसीआर में आना मुज़फ़्फ़रनगर के लिए अभिशाप बनता जा रहा है । उम्मीद है इस बैठक के बाद उद्योगों को कुछ राहत मिले।

मुजफ्फरनगर मिट्स कार्ट ने बांटे सुहागनों को मुफ्त उपहार

 

मुजफ्फरनगर ।




मिट्स कार्ट की ओर से करवा चौथ का कार्यक्रम गांधी कॉलोनी में रोड पर किया गया। 

कंपनी के पदाधिकारी मोहित ग्रेवाल, राहुल त्यागी ,शिवानी राजपूत ,जानवी सिरस्वाल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में लकी कूपन के माध्यम से लगभग 400 लोगों ने लकी ड्रा में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के समापन पर 20 लकी ड्रा निकाले गए जिसमें दो चांदी के सिक्के बंपर प्राइस के रूप में रखे गए थे कंपनी के पदाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य त्योहार को धूमधाम से मनाना एवं अपने ब्रैंड को जन-जन तक पहुंचना है एवं इस प्रकार के कार्यक्रम दिवाली तक निरंतर रूप से आयोजित किए जाएंगे। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभासद प्रियंक गुप्ता हिमांशु कौशिक एवं अमित पटपटिया रहे। 

मुजफ्फरनगर एसएसपी संजीव सुमन ने किए कई सब इंस्पेक्टर और सिपाही लाइन हाजिर ,पुलिस विभाग में मचा हडकंप

 मुजफ्फरनगर। लगातार मिल रही शिकायतों और अपने कार्य में सक्रियता ना दिखाने पर कई सब इंस्पेक्टर और कई सिपाही एसएसपी संजीव सुमन ने लाइन हाजिर किया है 

थाना नई मंडी क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज को किया गया लाईन हाजिर। ककरौली थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सुधीर भी भेजे गए लाइन।।ट्रांसपोर्ट नगर चौकी पर तैनात कांस्टेबल प्रिंस, कांस्टेबल अजय कांस्टेबल धीरेंद्र क़ो किया गया लाइन हाजिर।।*नगर कोतवाली की रामलीला टिल्ला चौकी से हेड कांस्टेबल राहुल और कॉन्स्टेबल राजकुमार ओर खालापार से हैड कॉन्स्टेबल हनी भी लाइन भेजे गए*


मुजफ्फरनगर आसमान में नजर आया चाँद , सुहागिनों ने किया दीदार

 मुजफ्फरनगर। सुहागिनों ने करवाचौथ के चांद का दीदार पति की लंबी उम्र की कामना कर व्रत खोला। 

जेल में 64 महिला बंदियों ने रखा करवा चौथ का व्रत 

मुजफ्फरनगर जिला जेल में बंद 64 महिला बंदियों ने अपने पति की लंबी आयु के करवा चौथ का व्रत रखा। इनमें नौ मुस्लिम महिला बंदी है। जेल प्रशासन ने पूजा व पति के दर्शन कराने के लिए विशेष इंतजाम किए। व्रत का खाना भी बनवाया गया। करवा चौथ की कहानी सुनने की व्यवस्था भी की है। मेहंदी लगवाने के लिए महिला ब्यूटीशियन को भी बुलाया गया। 

जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि इस समय जेल में 64 महिला बंदी है। इनमें 17 महिलाओं के पति भी जेल में बंद है। उन्हें रात में पति के दर्शन कराने की व्यवस्था की गई। 17 में से 9 महिला मुस्लिम बंदी हैं, उनके पति भी जेल में बंद हैं। जिन महिला बंदियों के पति जेल में नहीं है और उन्हें उनके पति को बुलाकर दिन में दर्शन कराए गए।


एसएसपी संजीव सुमन ने यातायात जागरूकता रैली को रवाना किया


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर  द्वारा यातायात माह नवम्बर 2023 का फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया और जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । 

 यातायात नियमों के प्रति जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से प्रत्येक वर्ष नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में आज दिनांक 01.11.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सजीव सुमन  द्वारा पुलिस लाईन, मुजफ्फरनगर से यातायात माह नवम्बर 2023 का का फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा बताया गया कि माह नवम्बर यातायात माह के रूप में मनाया जाता है, जिसमें वाहनों के चौकिंग अभियान एवं सडक पर सुरक्षित सफर तय करने के उददेश्य से लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाता है। वर्तमान में यातायात नियमों की अनदेखी के कारण सड़कों पर प्रतिदिन होने वाले हादसों में जनहानि हो रही है, जिसमें इन हादसों से हम अपना बचाव कर सकते हैं, यदि हम यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित सफर के लिए जागरूक बनें। यातायात पुलिस की ओर से यातायात माह में प्रतिदिन यातायात नियमों के प्रति व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के साथ साथ सघन चेंकिग अभियान चलाकर काली फिल्म, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी मोटरसाइकिल, बिना हेलमेट तथा नो इंट्री का पालन न करने वाले वाहनों/वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । महोदय द्वारा सभी से अपील की गई कि शराब के नशे में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। वाहन को दाएं-बाएं मोडते समय अपने आगे-पीछे देखते हुए इंडिकेटर का प्रयोग करें। महोदय द्वारा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी स्कूली छात्र/छात्राओं, संभ्रान्त व्यक्तियों व सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को यातायात नियमों के पालन करने के सम्बन्ध में शपथ दिलाई गई, साथ ही यातायात माह के दौरान चलाये जाने वाले अभियानों के सफल संचालन हेतु यातायात पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक देहात श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

चौ0 चरणसिंह विश्वविद्यालय के 35 वें दीक्षान्त समारोह में श्रीराम कॉलेज की छात्रा उर्वशी को मिला स्वर्ण पदक


मुजफ्फरनगर। चौ0 चरणसिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के 35 वें दीक्षान्त समारोह में श्रीराम कॉलेज़ की बीपीईएस की छात्रा उर्वशी को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। इस अवसर पर कुलाधिपति एवं महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमति आनन्दी बेन पटेल, तथा माननीय कुलपति प्रो0 संगीता शुक्ला द्वारा छात्रा को स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के अनुसार श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग की छात्रा उर्वशी ने सर्वाधिक 87.46 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 35वें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 

विश्वविद्यालय द्वारा जारी श्रेष्ठता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा उर्वशी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद एवं विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा दिए मार्गदर्शन तथा महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध शैक्षिक संसाधन एवं कुशल शिक्षक एवं शैक्षिक सुविधाओं के साथ-साथ पुस्तकालय में उपलब्ध उच्च कोटि के लेखकों की पुस्तकों को दिया। 

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 35वंे दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली छात्रा उर्वशी की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय मेरिट में स्थान बनाना और कुलपति एवं कुलाधिपति महामहिम राज्यपाल से पुरस्कार प्राप्त करना प्रत्येक विद्यार्थी के लिए एक स्वर्णिम पल होता है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षो से हमारे महाविद्यालय की बेटियां विश्वविद्यालय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सफलता अर्जित करने के साथ-साथ महत्वपूर्ण यह भी है कि सफलता को किस तरीके से बनाए रखा जाए। उन्होंने कहा कि हमारे लिए गौरवान्वित क्षण है कि हर वर्ष हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। विद्यार्थी की सफलता में गुरू का मार्गदर्शन हमेशा से ही महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि सफलता का यह क्रम भविष्य में इसी प्रकार जारी रहेगा। 

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने छात्रा उर्वशी  की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी संकाय सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों को शैक्षिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान किया जाता है जोकि उनके भविष्य के लिए सार्थक सिद्ध हो रहा है।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल, डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार, डॉ0 मनोज धीमान, भूपेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, तरूण कुमार, विश्वदीप कौशिक आदि ने विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें शुभकामनायें दी।

तीस लाख फिरौती के लिए लिए ट्यूशन टीचर ने प्रेमी से मिल कराई छात्र की हत्या


कानपुर । तीस लाख की फिरौती के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर ट्यूशन टीचर रचिता ने अपने ही छात्र कुशाग्र की हत्या करवा दी। स्कूटी के नंबर से सारी सच्चाई का खुलासा हो गया। 

मामला कुछ ये है कि ट्यूशन टीचर रचिता के प्रेमी प्रभात ने छात्र कुशाग्र की हत्या कर दी, फिर 30 लाख की फिरौती वाला लेटर उसके घर भेजा। यह लेटर रचिता और प्रभात ने शिवा के हाथों कुशाग्र के घर स्कूटी से भिजवाया। इस स्कूटी को रचिता ने कुशाग्र के घर से मिलने वाले पैसे से खरीदा था। गार्ड ने लेटर रिसीव करते वक्त स्कूटी का नंबर नोट कर लिया और यह बात कुशाग्र के घर वालों को बताई, जिसके बाद हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है।

किड्स लैंड पर देर रात तक जुटी रही महिलाओं की भीड़


मुजफ्फरनगर । करवा चौथ के शुभ अवसर पर दूसरे दिन 121 बहिनों ने फ्री महेंदी लगाई गई । देर रात तक महिलाओं की भीड़ जुटी रही।                 किड्स लैंड से अतुल कुमार गर्ग (महामंत्री जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार) मुजफ्फर नगर ने बताया कि करवा चौथ के शुभ अवसर पर किड्स लैंड के शो रू 7 डी बिंदल बाजार मुजफ्फर नगर पर फ्री महेंदी कैम्प आज दिनांक 31-10-2023 दिन मंगल वार को  दूसरे दिन भी आयोजित किया गया जिसमे 121 रजिस्ट्रेशन हुए और सभी ने  अपने अपने हाथो पर मेहंदी लगवाई कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुल कुमार गर्ग,केशव गर्ग, राजीव दूबे,वैभव मुखेजा,अनमोल, अबीर, मीनाक्षी गर्ग ,काजोल गर्ग, पिंकी, वैष्णवी, मानवी , अन्नू, रिदा, आदि का सहयोग रहा है। 

भाजपा नहीं तो किसे वोट देगा जाट समाज!


मुजफ्फरनगर । जाट समुदाय को वर्ष 2014 में केंद्र की कांग्रेस सरकार द्वारा केन्द्रीय सेवाओं में दिए गए आरक्षण के सच को जानना चाहिए –अशोक बालियान,चेयरमैन,पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन

     केंद्र की कांग्रेस सरकार द्वारा वर्ष 2015 में जाट समुदाय को केन्द्रीय सेवाओं में आरक्षण दिया गया था इस आरक्षण को ओबीसी रिजर्वेशन रक्षा समिति ने सुप्रीमकोर्ट में चुनौती दी थी। इस याचिका में आरोप लगाया गया था कि चार मार्च 2014 की अधिूसचना तत्कालीन केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से एक दिन पहले जारी की थी, ताकि तत्कालीन सत्तारूढ़ पार्टी को वोट जुटाने में मदद मिल सके।

   सुप्रीमकोर्ट ने वर्ष 2015 में जाट आरक्षण पर निर्णय देते हुए कहा था कि जाति एक महत्वपूर्ण कारक है, लेकिन आरक्षण के लिए यही एक आधार नहीं हो सकता है। सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक आधार भी जरूरी है। इसलिए बिना राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) की रिपोर्ट के केंद्रीय नौकरियों और केंद्रीय शाक्षिक संस्थानों में जाटों को आरक्षण नहीं मिलेगा। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट यह भी कहा था कि इस फैसले का नौ राज्यों में जारी जाट आरक्षण पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

   सुप्रीमकोर्ट ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) के उस निष्कर्ष की अनदेखी करने के केंद्र के फैसले में खामी पाई थी, जिसमें कहा गया था कि जाट केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल होने के हकदार नहीं हैं, क्योंकि वे सामाजिक-आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग नहीं हैं। सुप्रीमकोर्ट ने यह भी कहा था कि अतीत में अगर कोई गलती हुई है, तो उसके आधार पर और गलतियां करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

   सुप्रीमकोर्ट ने अपने निर्णय में कहा था कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने केंद्र सरकार को दिनांक 26-02-2014 को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें कहा गया था कि जाट समुदाय ने ओबीसी की केंद्रीय सूची में शामिल करने के लिए मानदंडों को पूरा नहीं किया है।  राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) द्वारा दी गई रिपोर्ट को दरकिनार करने के लिए कुछ और की आवश्यकता होती है, जो न्यायिक रूप से इंद्रा साहनी केस और वैधानिक रूप से (एनसीबीसी अधिनियम) सामान्य रूप से केंद्र सरकार पर बाध्यकारी होती है।केंद्र सरकार ने उसका भी पालन नहीं किया था।  

       सुप्रीमकोर्ट ने अपने निर्णय में कहा था कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) द्वारा दी गई रिपोर्ट को दरकिनार करते हुए दिनांक 02-03-2014 को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में जाट समुदाय को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश राज्यों और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, राजस्थान के भरतपुर और धौलपुर जिलों के लिए पिछड़े वर्गों की केंद्रीय सूची में जाट समुदाय को ओबीसी की केंद्रीय सूची में शामिल करने का निर्णय लिया गया था और दिनांक 04-03-2014 को जाट समुदाय को ओबीसी की केंद्रीय सूची में शामिल करने के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। जबकि यह क़ानूनीरूप से अनुचित था।    

    कुछ लोग सुप्रीमकोर्ट के इस फैसलें के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराने का आरोप बिना तथ्य बताये लगाते रहते है,जबकि  केंद्र की मोदी सरकार ने तो सुप्रीमकोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करते हुए कहा था कि सुप्रीमकोर्ट जाट समुदाय को ओबीसी कोटे से बाहर किए जाने के अपने फैसले पर दोबारा विचार करे,लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने जाट आरक्षण पर केंद्र की पुनर्विचार याचिका भी खारिज कर दी थी। इस समय विपक्ष भी जाट आरक्षण के नाम पर राजनीति कर रहा है। और जाट समाज को बरगलाया जा रहा है। इससे हमारे जाट समुदाय को सावधान रहना होगा।   

    एक ओर जहां अब लोकसभा चुनाव 2024 को शुरू होने में काफी कम समय रह गया है, वहीँ जाट समाज के कुछ संगठन जाट समुदाय की आरक्षण की मांग को लेकर को लेकर सभाए कर रहे है और इस संगठन ने पश्चिमी यूपी में बीजेपी की घेराबंदी शुरू करने के लिए इन्होने मेरठ में एक सभा भी की है  उन्होंने कहा है कि कि जाटों को केंद्रीय सेवाओं में आरक्षण नहीं दिया गया तो बीजेपी का विरोध करेंगे। जाट समुदाय के नाम पर बने संगठन ने यह नहीं बता रहा कि जाट आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं देगा तो ये जरूर बताएं कि किसे वोट देंगे?

     जाट समुदाय वर्तमान में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा दिए गए आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के आरक्षण का लाभ ले रहा है, जिसमें शिक्षण संस्थानों और सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत का आरक्षण मिलता है। इस आरक्षण को 14 जनवरी 2019 लागू किया गया था और इस आरक्षण कोटा के अंदर ने अभियार्थी आते हैं, जो जनरल केटेगरी के हों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग हो। इस कोटा के अंदर एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग नहीं आते है। जनरल केटेगरी के वह लोग जिनकी सालाना आमदनी 8 लाख से कम है, उन्हें भी इस आरक्षण का लाभ मिलता है। अगर जाट समुदाय को पिछड़ा वर्ग का आरक्षण दिया जाता है, तो इन्हें फिर उसी श्रेणी में लाभ दिया जाएगा। 

    हमारा जाट समुदाय से कहना है कि उनकी जाट आरक्षण की मांग उचित ढंग से सही लोगों द्वारा उठायी जानी चाहिए और अनावश्यक बीजेपी का विरोध नहीं करना चाहिए, क्योकि जाट समुदाय को अधिकतर आरक्षण बीजेपी सरकार के समय ही मिला है। यूपी में जाटों को आरक्षण तब दिया, जब रामप्रकाश गुप्ता की अगुआई में बीजेपी की सरकार थी। राजस्थान में भी वसुंधराराजे सरकार ने जाट आरक्षण दिया था, जबकि वहां कांग्रेस ने इसका विरोध किया था। दिल्ली में जरुर शाली दीक्षित सरकार ने दिया था। समाजवादी पार्टी ने हमेशा विरोध किया है। 

    इन संगठनों के अनावश्यक विरोध की घोषणा से समाज को नुकसान होता है जैसे वर्ष 2014 में हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जाट समुदाय को 27 टिकट दिए गए थे, लेकिन जाट आरक्षण आंदोलन  के बाद अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जाट समुदाय को 17 टिकट दिए गए थे। इसलिए अनावश्यक विरोध जाट बनाम नान जाट वाली पॉलिटिक्स की प्रयोगशाला बन जाता है। जाट समुदाय को जातिवाद, परिवार और क्षेत्रवाद की राजनीति से बहार आने से अधिक लाभ होगा और सत्ता में भी उसकी हिस्सेदारी बढ़ेगी। इस समय मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्रिमंडल में जाट समुदाय से डॉ संजीव बालियान व कैलाश चौधरी दो मंत्री हैं। यदि हम इतिहास को देखें तो जाट समुदाय के बीच शुरू से ही हिंदुत्व व राष्ट्रवाद की भावना रही है।

मशहूर फिल्म एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर आत्महत्या की


तिरुवनंतपुरम। प्रमुख फिल्म कलाकार रेंजुषा मेनन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रेंजुषा मेनन मलयालम फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम कर चुकी थी और फिल्म इंडस्ट्री में खासी पॉपुलर थी। रेंजुषा तिरुवनंतपुरम में किराए के घर में रहती थी जहां वो फांसी पर लटकी हुई मिली। हालांकि पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन बताया जा रहा है कि आर्थिंक तंगी से जूझ रही थी। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि रेंजुषा मेनन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी और आत्महत्या से कुछ वक्त पहले वो सोशल मीडिया पर भी सामने आई थी। लेकिन इस पोस्ट से ऐसा कुछ नहीं लगा था कि वो सुसाइड जैसा खौफनाक कदम उठाने जा रही हैं। उन्होंने बतौर टीवी एंकर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने सीरियल ‘स्त्री’ से एक्टिंग डेब्यू किया। उनके निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

हमास का बड़ा कमांडर गाजा में मारा गया


तेल अवीव। इस्राइल ने गाजा में हमास के एक बड़े कमांडर को मार गिराया है। 

मारा गया इब्राहिम बियारी गाजा पट्टी में जबालिया शरणार्थी शिविर में तैनात हमास के सेंट्रल जबालिया बटालियन का कमांडर था। इस्राइली रक्षा बलों के अनुसार, आतंकवादी समूह द्वारा अपना जमीनी आक्रमण शुरू करने के बाद से, बियारी ने उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के सभी अभियानों की देखरेख की। माना जाता है कि वह पिछले दशकों में इस्राइल पर हुए कई हमलों में भी शामिल था।

एक रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ सात अक्तूबर को इस्राइल पर हुए हमले का दोषी बियारी को भी मानते हैं। उन्होंने इस्राइल में आतंकवादियों को भेजने के लिए बियारी को हमास कमांडरों में से एक के रूप में दोषी ठहराया था।

डॉ विवेक कुमार अध्यक्ष व चारु गुप्ता सचिव बने


मुजफ्फरनगर। स्थानीय सर्कुलर रोड स्थित होटल स्वर्ण इन में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन पंकज बिजल्वाण की मौजूदगी में लायंस मुजफ्फरनगर  प्रयाग की इंस्टालेशन सेरेमनी आयोजित की गई वही लियो क्लब  मुजफ्फरनगर  प्रयाग का भी इंस्टॉलेशन कराया गया। लायंस क्लब प्रयाग का अजी इंस्टॉलेशन पी एम् जे ऍफ़ लायन विनय मित्तल ने वही लियो क्लब प्रयाग का इंस्टालेशन एम् जे ऍफ़ लियो लायन गौरव गर्ग ने कराया। 

लायन डॉ  विवेक कुमार को अध्यक्ष , लायन चारु अभय गुप्ता को सचिव तथा लायन  इंदु किंद्रा को कोषाध्यक्ष की  शपथ दिलाई गयी .वही लायन लावण्या पूरी  को एल सी आई ऍफ़  कोऑर्डिनेटर ,लायन कमल गोयल को अडमिंस्ट्रेटर , लायन अजय भारती को वी पी प्रथम , लायन राजेश गर्ग को वी पी द्वितीय तथा लायन राजेंद्र किंद्रा को वी पी तृतीय की शपथ दिलाई गयी . लायन चन्नी बेदी को मेम्बरशिप चेयरपर्सन , लायन संदीप माहेश्वरी को मार्केटिंग चेयरपर्सन ,लायन मनीष गर्ग को सर्विस प्रोजेक्ट चेयरपर्सन ,लायन अभय गुप्ता को टेल ट्विस्टर , लायन भारत कक्कर को टेमर तथा लायन विनोद गुप्ता अधिवक्ता ,लायन अनिल गोपाल गर्ग , लायन हरीश उत्तरेजा , लायन मुकेश धमीजा ,लायन नन्द किशोर साहनी और लायन विनोद गुप्ता गोल्डन एरा को डायरेक्टर पद की शपथ दिलाई गयी। 

पी एम् जे ऍफ़ लायन विनय सीसोदिया ने 12  नए सदस्यों को सदस्य्ता ग्रहण कराई। लियो टीम का अधिष्ठापन एम् जे ऍफ़ लिओ लायन गौरव गर्ग ने करते हुए लियो अदिति पटपटिआ  को अध्यक्ष , लियो आर्यमन गर्ग को सचिव तथा लियो कनन धमीजा को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गयी।  15 सदस्यों को लियो क्लब में जोड़ा गया। 

सचिव  रिपोर्ट सचिव लायन  चारू गुप्ता ने सदन के समक्ष पेश की  व  क्लब के द्वारा किये गए सेवा कार्यों का ब्यौरा सदन में प्रस्तुत किया .मास्टर ऑफ़ सेरेमनी लायन कमल गोयल तथा लायन मीनू गर्ग रहे। 

 नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन डॉक्टर विवेक कुमार ने बोलते हुए अपने उद्बोधन में कहा की सेवा ही लायनवाद का मुख्या उद्देश्य है . उन्होंने भविष्य में किए जाने वाले सर्विस प्रोजेक्ट पर भी प्रकाश डाला .कार्यक्रम के दौरान डिस्ट्रिक्ट अधिकारीयों के द्वारा एक कपड़ा तथा  चश्मे के बॉक्स का भी आरम्भ किया गया। क्लब द्वारा किये जाने वाले इस प्रोजेक्ट में पुराने कपड़ो तथा चश्मों को एक बॉक्स में एकत्रित कर के सलीके से तय करके तथा चस्मो में लेंस लगवाकर जरूरतमंदों को दिया जायेगा। 

शानदार कार्यक्रम के दौरान लायन कुञ्ज बिहारी  अग्रवाल ,एम् जे ऍफ़ लायन अलोक भटनागर ,रीजन चेयरपर्सन लायन वी के जैन , जोन चेयरपर्सन लायन अतुल ऐरन , गाइडिंग लायन पी एम् जे ऍफ़ लायन रीना अग्रवाल , लायन अजय अग्रवाल ,तथा क्लब सदस्य लायन  डा . अमन गुप्ता , लायन अमन गोयल , लायनएड प्रगति गोयल , लायनएड रेनू गुप्ता ,लायनएड नीरज पूरी , लायनएड वीणा गोयल ,लायनएड पंकज कक्कर , लायनएड डा बलजीत कौर , लायनएड संध्या  गर्ग , लायन शिवम् अरोरा , लायनएड काजल अरोरा , लायन नितिन बंसल , लायन संदीप अग्रवाल , लायन विनीत गुप्ता तथा लायन जीतेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे . इनके अलावा भाजपा नेता कुश पूरी, निधीश गर्ग , मिनाक्षी मित्तल , हर्ष पूरी तथा शिप्रा पूरी भी उपस्थित थे। 

इन राशियों पर होगी कृपा गणपति की

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻


🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️

🌤️ *दिनांक - 01 नवम्बर 2023*

🌤️ *दिन - बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत - 1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ऋतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आश्विन)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - चतुर्थी रात्रि 09:19 तक तत्पश्चात पंचमी*

🌤️ *नक्षत्र - मृगशिरा 02 नवम्बर प्रातः 04:36 तक तत्पश्चात आर्द्रा*

🌤️ *योग - परिघ दोपहर 02:07 तक तत्पश्चात शिव*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:22 से शाम 01:47 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:42*

🌤️ *सूर्यास्त - 18:01*

👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - संकष्ट चतुर्थी (चंद्रोदय:रात्रि 08:50), करवा चौथ, करक चतुर्थी, दशरथ चतुर्थी*

💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

           🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️

🌷 *कार्तिक में दीपदान* 🌷

👉🏻 *गताअंक से आगे .....*

🔥 *दीपदान कहाँ करें* 🔥

🙏🏻 *पद्मपुराण के अनुसार*

🌷 *तेनेष्टं क्रतुभिः सर्वैः कृतं तीर्थावगाहनम्। दीपदानं कृतं येन कार्तिके केशवाग्रतः।।*

➡ *जिसने कार्तिक में भगवान् केशव के समक्ष दीपदान किया है, उसने सम्पूर्ण यज्ञों का अनुष्ठान कर लिया और समस्त तीर्थों में गोता लगा लिया।*

🙏🏻 *ब्रह्मवैवर्त पुराण में कहा गया है जो कार्तिक में श्रीहरि को घी का दीप देता है, वह जितने पल दीपक जलता है, उतने वर्षों तक हरिधाम में आनन्द भोगता है। फिर अपनी योनि में आकर विष्णुभक्ति पाता है; महाधनवान नेत्र की ज्योति से युक्त तथा दीप्तिमान होता है।*

🙏🏻 *स्कन्दपुराण माहेश्वरखण्ड-केदारखण्ड के अनुसार*

🌷 *ये दीपमालां कुर्वंति कार्तिक्यां श्रद्धयान्विताः॥*

*यावत्कालं प्रज्वलंति दीपास्ते लिंगमग्रतः॥*

*तावद्युगसहस्राणि दाता स्वर्गे महीयते॥*

➡ *जो कार्तिक मास की रात्रि में श्रद्धापूर्वक शिवजी के समीप दीपमाला समर्पित करता है, उसके चढ़ाये गए वे दीप शिवलिंग के सामने जितने समय तक जलते हैं, उतने हजार युगों तक दाता स्वर्गलोक में प्रतिष्ठित होता है।*

🙏🏻 *लिंगपुराण के अनुसार*

🌷 *कार्तिके मासि यो दद्याद्धृतदीपं शिवाग्रतः।।*

*संपूज्यमानं वा पश्येद्विधिना परमेश्वरम्।।*

👉🏻 *शेष कल...*

            🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️


🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷

👉 *01 नवम्बर 2023 बुधवार को संकष्ट चतुर्थी है (चन्द्रोदय रात्रि 08:50)*

🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*

🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*

🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*

🙏🏻

          🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️


🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷

🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*

👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*

🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*

🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*

🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*

🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और  जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*

🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*

🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:* 

🙏🏻 


)*

            🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️पंचक प्रारंभ : सोमवार, 20 नवंबर 2023 पूर्वाह्न 10:07 बजे


पंचक समाप्त: शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 अपराह्न 04:01 बजे


पंचक प्रारंभ: रविवार, 17 दिसंबर 2023 अपराह्न 03:45 बजे


पंचक समाप्त: गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 रात 10:09 बजे

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁💐🌷🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं।


आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने मन में नकारात्मक विचारों को न रखें, नहीं तो समस्या होगी और कारोबार में सक्रियता बनाए रखें। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। यदि आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिले, तो आप उसे उजागर ना करें, जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत है, उनकी छवि और निखर कर आएगी। आपकी किसी नई संपत्ति की खरीदारी की इच्छा भी पूरी होगी।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। परिवार में किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से आप प्रसन्न रहेंगे। आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे और आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। परिजनों के साथ आप अपनी खुशियों को साझा करेंगे। नवीन रिश्तों को बल मिलेगा। महत्वपूर्ण विषयों में आपको सावधान रहना होगा। रिश्तों में यदि किसी बात को लेकर समस्या आ गई थी, तो वह दूर होगी। आपका कोई विरोधी आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की पूरी कोशिश करेगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। आप अपने किसी जरूरी काम में ढील ना दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। व्यक्तिगत मामलों में सावधान रहे। आप अपने महत्वपूर्ण कार्य को सुधारेंगे। आपकी साख व सम्मान में वृद्धि होगी और करीबियों का आप भरोसा आसानी से जीत पाएंगे। आप अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण बनाए, नहीं तो समस्या हो सकती है। संतान यदि किसी नौकरी के लिए तैयारी करना चाहती है, तो उसके लिए भी वह आसानी से समय निकाल पाएंगे। आपका किसी नई संपत्ति के खरीदारी के सपना पूरा होगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी निवेश संबंधी मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको कुछ ठगी और सफेदपोश लोगों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपको परेशान कर सकता हैं। आप लेनदेन के मामलों में ढील ना दें और उसमें लिखित में काम करें, नहीं तो आप किसी गलत जगह हस्ताक्षर कर सकते हैं। आपके लेनदेन के प्रयास अच्छे रहेंगे। आपको कुछ आवश्यक मामलों में सावधान रहना होगा। आप अपने व्यापार के कुछ योजनाओं पर अच्छा धन खर्च करेंगे, तो भविष्य में आपको अच्छा लाभ अवश्य देगी।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि लेकर आने वाला है। कारोबार में तेजी आने से आप प्रसन्न रहेंगे। महत्वपूर्ण कार्य पर आप प्रभाव दिखाएंगे। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। वाणिज्यिक मामलों में आपका पूरा समर्थन रहेगा। उन्नति के पद पर आप तेजी से आगे बढ़ेंगे, जिससे परिवार के सदस्यों को भी हैरानी होगी, लेकिन आप गलत तरीके से धन कमाने से बचें और कार्यक्षेत्र में आप लाभ के अवसरों को पहचानकर उन पर अमल करेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। माता-पिता को आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में लेकर जा सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी बड़े लक्ष्य की पूर्ति के लिए रहेगा। करीबियों का सहयोग और विश्वास आप पर बना रहेगा। सभी क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और कार्यक्षेत्र में उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। शासन प्रशासन के मामलों में आपको धैर्य दिखाना होगा। आपकी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। व्यापार में तेजी बनाए रखें। आपको व्यवसाय में अच्छा लाभ मिलेगा। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता देख रहा है। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा, लेकिन फिर भी कुछ काम रुक रुक कर पूरे होंगे। आपको परिस्थितियों के अनुकूल चलना बेहतर रहेगा। कुछ नवीन विषय में आप पूरा ध्यान देंगे। व्यापार के लंबे समय से पड़ी हुई योजनाओं को फिर से शुरुआत कर सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य में समस्याएं लेकर आने वाला है। आपका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आप किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ उठाएंगे व आप किसी से बहसबाजी में ना पड़े, नहीं तो समस्या आ सकती है। अप्रत्याशित लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपका कोई परिचित यदि आपको कोई सलाह दे, तो उस पर अमल बहुत ही सोच विचार कर करें, नहीं तो बाद में कोई समस्या सकती है। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन और संबन्धों में वृद्धि लेकर आने वाला है। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। दांपत्य जीवन में समरसता बनी रहेगी। परिवार में रिश्तों में यदि कुछ अनबन चल रही थी, तो वह दूर होगी। नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा मिलेगा। मित्रों के साथ आप किसी मौज मस्ती के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आप किसी आवश्यक कार्य पर पूरा जोर देंगे। छोटों की गलतियों को आपको बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। किसी भूमि, भवन के मामले में यदि आप लंबे समय से परेशान थे, तो आपकी वह समस्या भी दूर होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत और लगन से काम करने के लिए रहेगा। लेनदेन के मामले में आपको स्पष्टता बनाए रखनी होगी। व्यवसाय से जुड़े मामलों में आप सावधान रहें। आप सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने डेली रूटीन में यदि आपने बदलाव किया, तो इससे आपको समस्या हो सकती है। आपके कुछ विरोधी आपके बनते कामों में रोड़ी अटकाने की पूरी कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आप किसी बजट को बनकर चले, तभी आप अपने भविष्य के लिए कुछ धन संचय करने में कामयाब रहेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ नए कार्यों की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। पारिवारिक परिस्थितियों पर आपको नियंत्रण रखना होगा और कार्य विस्तार की योजना बनाएंगे। व्यापार में आप किसी मामले में ढील ना दें, नहीं तो समस्या आ सकती है। मित्रों करीबियों का साथ और विश्वास आप पर बना रहेगा। आप किसी काम को किसी दूसरे के भरोसे ना टाले। व्यक्तिगत विश्व में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। बड़ों की बात को सुने व समझे, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप कुछ नये लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। कला व कौशल में सुधार आएगा।

 

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए शीघ्रता और भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचने के लिए रहेगा। घर परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप किसी प्रकार के तर्क वितर्क से दूर रहें, नहीं तो उसे आपकी छवि को कोई नुकसान हो सकता है। परिवार में चल रही समस्याओं को आप नजरअंदाज न करें। उन्हें सुलझाने की पूरी कोशिश करें, जिसमें आपको बच्चों से मदद लेनी पड़ सकती है।  कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर कोई आरोप लग सकता है, जिसमें आप अपनी बात अधिकारियों के सामने अवश्य रखें, नहीं तो आपको गलत समझा जा सकता है

*करवा चौथ व्रत - पूजा विधि-पूजा मुहूर्त समय एवं व्रत कथा)*

* करवा चौथ का व्रत आज 1 नवंबर 2023 को रखा जाएगा। ये उपवास हर सुहागिन महिला के लिए खास होता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इसके अलावा पूरे विधि विधान से पूजा करते हुए करवा चौथ की कहानी भी सुनती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन चंद्रमा की अहम भूमिका होती हैं क्योंकि चंद्रमा निकलने के बाद ही महिलाएं अपने व्रत को खोलती हैं। माना जाता है कि, ये व्रत रखने से वैवाहिक जीवन भी सुखमय होता है। करवा चौथ से जुड़ी कई मान्यताएं और परंपराएं हैं, जो इसे और खास बनाती हैं। साथ ही कुछ नियम भी हैं, जिनका पालन करना जरूरी होता है।* 

🍬🍬🍬🍬🍬🍬🍬🍬🍬🍬🍬

*करवाचौथ पर तीन समय की पूजा की जाती है।आप अपनी परंपरा के अनुसार किसी समय भी पूजा कर सकती हैं।*

 *सुबह के पूजन के लिए 1 नवंबर को शुभ मुहूर्त 7 बजकर 55 मिनट से लेकर 9 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। इस दौरान आप अमृत चौघड़िया में सुबह की पूजा कर सकते हैं। इसके बाद 10 बजकर 41 मिनट से लेकर 12 बजकर 4 मिनट तक शुभ चौघड़िया में पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा। शाम के लिए पूजा के लिए लााभ चौघड़िया 4 बजकर 13 मिनट से शाम में 5 बजकर 36 मिनट तक रहेगा। इस दौरान पूजन करना लाभप्रद रहेगा।*


*🌔करवा चौथ पर चांद निकलने का समय*

*करवा चौथ पर महिलाओं को चांद का दीदार करने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। सभी शहरों में अलग अलग समय पर चांद दिखाई देता है। इस बाद चंद्रोदय का समय मुजफ्फरनगर में 8 बजकर 11 मिनट पर होगा।*

🥉🥉🥉🥉🥉🥉🥉🥉🥉🥉🥉


【 करवा चौथ की कहानी...】


 *बहुत समय पहले की बात है, एक साहूकार के सात बेटे और उनकी एक बहन करवा थी। सभी सातों भाई अपनी बहन से बहुत प्यार करते थे। यहां तक कि वे पहले उसे खाना खिलाते और बाद में स्वयं खाते थे। एक बार उनकी बहन ससुराल से मायके आई हुई थी।*

*शाम को भाई जब अपना व्यापार-व्यवसाय बंद कर घर आए तो देखा उनकी बहन बहुत व्याकुल थी। सभी भाई खाना खाने बैठे और अपनी बहन से भी खाने का आग्रह करने लगे, लेकिन बहन ने बताया कि उसका आज करवा चौथ का निर्जल व्रत है और वह खाना सिर्फ चंद्रमा को देखकर उसे अर्घ्‍य देकर ही खा सकती है। चूंकि चंद्रमा अभी तक नहीं निकला है, इसलिए वह भूख-प्यास से व्याकुल हो उठी है।*

*सबसे छोटे भाई को अपनी बहन की हालत देखी नहीं जाती और वह दूर पीपल के पेड़ पर एक दीपक जलाकर चलनी की ओट में रख देता है। दूर से देखने पर वह ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे चतुर्थी का चांद उदित हो रहा हो।*

*इसके बाद भाई अपनी बहन को बताता है कि चांद निकल आया है, तुम उसे अर्घ्य देने के बाद भोजन कर सकती हो। बहन खुशी के मारे सीढ़ियों पर चढ़कर चांद को देखती है, उसे अर्घ्‍य देकर खाना खाने बैठ जाती है।*

*वह पहला टुकड़ा मुंह में डालती है तो उसे छींक आ जाती है। दूसरा टुकड़ा डालती है तो उसमें बाल निकल आता है और जैसे ही तीसरा टुकड़ा मुंह में डालने की कोशिश करती है तो उसके पति की मृत्यु का समाचार उसे मिलता है। वह बौखला जाती है।*

*उसकी भाभी उसे सच्चाई से अवगत कराती है कि उसके साथ ऐसा क्यों हुआ। करवा चौथ का व्रत गलत तरीके से टूटने के कारण देवता उससे नाराज हो गए हैं और उन्होंने ऐसा किया है।*

*सच्चाई जानने के बाद करवा निश्चय करती है कि वह अपने पति का अंतिम संस्कार नहीं होने देगी और अपने सतीत्व से उन्हें पुनर्जीवन दिलाकर रहेगी। वह पूरे एक साल तक अपने पति के शव के पास बैठी रहती है। उसकी देखभाल करती है। उसके ऊपर उगने वाली सूईनुमा घास को वह एकत्रित करती जाती है।*

*एक साल बाद फिर करवा चौथ का दिन आता है। उसकी सभी भाभियां करवा चौथ का व्रत रखती हैं। जब भाभियां उससे आशीर्वाद लेने आती हैं तो वह प्रत्येक भाभी से 'यम सूई ले लो, पिय सूई दे दो, मुझे भी अपनी जैसी सुहागिन बना दो' ऐसा आग्रह करती है, लेकिन हर बार भाभी उसे अगली भाभी से आग्रह करने का कह चली जाती है।*

*इस प्रकार जब छठे नंबर की भाभी आती है तो करवा उससे भी यही बात दोहराती है। यह भाभी उसे बताती है कि चूंकि सबसे छोटे भाई की वजह से उसका व्रत टूटा था अतः उसकी पत्नी में ही शक्ति है कि वह तुम्हारे पति को दोबारा जीवित कर सकती है, इसलिए जब वह आए तो तुम उसे पकड़ लेना और जब तक वह तुम्हारे पति को जिंदा न कर दे, उसे नहीं छोड़ना। ऐसा कह कर वह चली जाती है।*

*सबसे अंत में छोटी भाभी आती है। करवा उनसे भी सुहागिन बनने का आग्रह करती है, लेकिन वह टालमटोली करने लगती है। इसे देख करवा उन्हें जोर से पकड़ लेती है और अपने सुहाग को जिंदा करने के लिए कहती है। भाभी उससे छुड़ाने के लिए नोचती है, खसोटती है, लेकिन करवा नहीं छोड़ती है।*

*अंत में उसकी तपस्या को देख भाभी पसीज जाती है और अपनी छोटी अंगुली को चीरकर उसमें से अमृत उसके पति के मुंह में डाल देती है। करवा का पति तुरंत श्रीगणेश-श्रीगणेश कहता हुआ उठ बैठता है। इस प्रकार प्रभु कृपा से उसकी छोटी भाभी के माध्यम से करवा को अपना सुहाग वापस मिल जाता है।*

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...