बुधवार, 1 नवंबर 2023

सहारनपुर कपड़े की दुकान में आग से लाखों का नुकसान

 सहारनपुर और । कपड़े की दुकान में देर रात अचानक आग लग गई। दुकान में लगे इनवर्टर की बैटरी फटने से आग पूरी दुकान में फैल गई। जिससे लाखों रुपए का कपड़ा व अन्य सामान जल गया। आग बुझाने के प्रयास में दुकान मालिक भी झुलस गया। जिसे निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया। पुलिस व फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।


कस्बे के आरडी मार्केट में थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव हसनपुर नौगांवा निवासी अर्पित उर्फ लक्की पुत्र शिवकुमार की कपड़े की दुकान है। मंगलवार को अर्पित का भाई सहारनपुर गया हुआ था। इसी के चलते रात 10:30 बजे तक अर्पित दुकान पर ही उसकी प्रतीक्षा कर रहा थालोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही रेत आदि डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर इंस्पेक्टर योगेश शर्मा व दमकल भी मौके पर पहुंच गई। काफी देर के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका, तब तक दुकान में रखा लगभग 4 लाख रुपये की कीमत का पूरा कपड़ा व सामान जल कर राख हो चुका था।लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही रेत आदि डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर इंस्पेक्टर योगेश शर्मा व दमकल भी मौके पर पहुंच गई। काफी देर के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका, तब तक दुकान में रखा लगभग 4 लाख रुपये की कीमत का पूरा कपड़ा व सामान जल कर राख हो चुका था।।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...