बुधवार, 1 नवंबर 2023

यूपी में योगी मंत्रिमंडल का होगा विस्तार


लखनऊ । सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को राजस्थान के तिजारा (अलवर) में भाजपा उम्मीदवार बालकनाथ के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होकर सीधे दिल्ली पहुंचे। सीएम योगी ने पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक बैठक में प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मंथन हुआ है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अगड़ी, पिछड़ी और दलित वर्ग की जातियों को साधने के लिए मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों को जगह मिल सकती है। वहीं ओमप्रकाश राजभर को भी मंत्री बनाया जाएगा। घोसी विधानसभा उप चुनाव हारे दारा सिंह चौहान को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलने की चर्चा है। हालांकि पार्टी का एक वर्ग चुनाव हारने के बाद चौहान को मंत्री बनाने से सहमत नहीं हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...