बुधवार, 25 अक्टूबर 2023

मुजफ्फरनगर 238 मदरसों का गैर मान्यता के चलते संचालन,बंद करने का नोटिस जारी

 मुजफ्फरनगर । प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में जिलेभर हुए सर्वे में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या बढ़ी हुए मिली है। अल्पसंख्यक विभाग में बिना पंजीकरण कराए ही नगर क्षेत्र और देहात क्षेत्रों में मदरसों का संचालन हो रहा है। अल्पसंख्यक विभाग ने इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी तो जनपद स्तर से इन्हें चिन्हित कर नोटिस भेजे जाने लगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले में बिना मान्यता चल रहे करीब 17 मदरसों नोटिस भेजा है। बंदी के आदेश के बाद भी चलते मिलने पर इन पर 10 हजार रुपये प्रतिदिन का जुर्माना लगेगा।



जनपद में संचालित मदरसों की संख्या लगभग 350 है, लेकिन अल्पसंख्यक विभाग से पंजीकृत मदरसे केवल 112 है। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी मैत्री रस्तोगी ने बताया कि जनपद में 112 मदरसों को संचालन के लिए हमारे विभाग से मान्यता है। वहीं जिले में चल रहे करीब 238 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त है, जिनकी रिपोर्ट हमारे विभाग के माध्यम से शासन को भेजी गई है। इसकी एक रिपोर्ट बेसिक शिक्षा विभाग को भी दी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में संचालित गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को बंद कराने के लिए नोटिस भेजा है। जिले में 17 मदरसों को नोटिस भेजकर तीन दिन में रिपोर्ट देने के आदेश है। यह नोटिस निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम 2009 के अध्यय 4 की धारा (18) 1 के तहत दिया जा रहा है। 12 मदरसे पुरकाजी क्षेत्र में है। इसके अलावा तीन नोटिस मुजफ्फरनगर शहर में भेज गए हैं, जिसमे गैर मान्यता के संचालित हो रहे विद्यालय भी शामिल है। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में संचालित अवैध मदरसों और विद्यालयों को नोटिस भेजा जा रहा है।

10 हजार रुपये प्रतिदिन लगेगा जुर्माना

खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति प्रकाश तिवारी ने बताया कि अल्पसंख्यक विभाग से गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की सूची ली गई है। सूची के आधार पर गैर मान्यता प्राप्त संचालित मदरसों को चिन्हित कर लिया है, जिन्हें नोटिस भेजा जा रहा है। करीब 12 मदरसो को पुरकाजी में नोटिस दिया है। अभी जवाब नहीं मिला है। इन पर 10 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लिया जाएगा। BSA शुभम शुक्ला का कहना है की मुजफ्फरनगर में बिना मान्यता संचालित हो रहे 100 से अधिक मद को बेसिक शिक्षा विभाग ने नोटिस देने के लिए चिन्हित कर लिया है। सभी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जा रहा है तथा इन्हेंं बंद करने के आदेश दिए जा रहे हैं। इसमें विद्यालयों को भी शामिल किया है। नवंबर तक यदि गैर मान्यता चल रहे मदरसों और विद्यालयों को बंद नहीं किया गया तो एक नवंबर से 10 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से संचालकों पर जुर्माना लगेगा।

सर्राफ की दुकान से चोरी करने वाले वाली दो महिलाएं गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । ज्वैलर्स की दुकान से चोरी करने वाली 02 शातिर अभियुक्ताओं को चोरी किये गये आभूषणों के थाना शाहपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।  

24-10-2023 को कस्बा शाहपुर स्थित शर्राफा व्यापारी की दुकान से आभूषण चोरी करने वाली दो महिला अभियुक्ताओ को शर्राफा दुकान से चोरी किये गये 03 अदद पीली एवं सफेद धातु की अंगूठियों के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया जिनके द्वारा अपने नाम 1. नसीमा बानो पत्नी शफीक निवासी मौहल्ला दरबार एवन कालौनी कस्बा व थाना मीरापुर जिला मु0नगर 2. शबाना उर्फ शबनम पत्नी खालिद निवासी मौहल्ला दरबार कस्बा व थाना मीरापुर जनपद मु0नगर बताये गये हैं अभियुक्ता थाना मीरापुर क्षेत्र की निवासी हैं जो शातिर अपराधी हैं जिसके सम्बन्ध मे थाना शाहपुर पर मु0अ0सं0 352/2023 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्ता गण को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।  


*गिरफ्तारी का स्थान* --- 

अवि ज्वैलर्स की दुकान कस्बा शाहपुर ।


*गिरफ्तारी का दिनांक व समय* ---- 

24.10.2023 समय 15.00 बजे


*गिरफ्तार अभियुक्तागण के नाम*-

1. नसीमा बानो पत्नी शफीक निवासी मौहल्ला दरबार एवन कालौनी कस्बा व थाना मीरापुर जिला मु0नगर 

2. शबाना उर्फ शबनम पत्नी खालिद निवासी मौहल्ला दरबार कस्बा व थाना मीरापुर जनपद मु0नगर 


*बरामदगी का विवरण* – 

1-अभियुक्ता नसीमा बानो उपरोक्त के कब्जे से एक जनानी अंगूठी पीली धातु (वजन करीब 1.6 ग्राम ) 

2-अभियुक्ता शबाना उर्फ शबनम उपरोक्त के कब्जे से 02 सफेद धातु की अंगूठी जनानी (वजन करीब 5.4 ग्राम )

जमियत उलेमा ने किया मदरसों को दिए गए नोटिस का विरोध


मुजफ्फरनगर । जमियत उल्मा-जिला मु नगर का एक प्रतिनिधि मण्डल  जमीयत उल्मा ए हिन्द के प्रदेश सेक्रेट्री कारी जाकिर हुसैन कासमी और जिला अध्यक्ष मुक्ति विनयामीन की अगुवाई में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लपा बंगारी से मिला और मदरसो को गलत तरीके से दिए जा रहे नोटिसो के सम्बन्ध मे एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन सौपने के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया गया कि जनपद के गैर सरकारी सहायता प्राप्त मदरसों को शिक्षा विभाग द्वारा गलत तरीके से नोटिस दिये गये है। य जिस  निशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा अधीनियम 2009 के तहत ये नोटिस दिए गये हैं उसी अधिनियम में 2012 में संशोधन हो चुका है और संशोधित अधिनियम की धारा 2(5) में स्पष्ट उल्लेख है कि मदरसे , वैदिक पाठशाला, और धार्मिक संस्थान पर यह अधिनियम लागू नहीं होता ह। इससे सम्बन्धित 'राजपत्र' और निशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम २००१ की प्रतिलिपि भी हमने ज्ञापन के साथ संलग्न कर जिलाधिकारी  को सौंपी है और मांग की है कि इस मामले का तुरंत संज्ञान लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियो को भी नोटिस वापस लेने के आदेश दिए जाएं।

जनाब कारी जाकिर हुसैन कासमी ने कहा कि देश में मदरसों की स्थापना देश की आज़ादी से भी पहले हुई। उन मदरसों के अध्यापकों और छात्रों ने देश की आजादी से अहम किरदार अदा किया। मदरसे के ही अध्यापक थे जिन्होंने आजादी के लिए रेशमी रुमाल आंदोलन चलाया । अंग्रेज़ो भारत छोड़ो आन्दोलन, नमक मार्च आदि अनेकों आजादी के आन्दोलनों मे अंग्रेज़ो से मुकाबला किया और देश को आजाद कराने में लाखों मदरसा छात्रों और अध्यापकों ने अपनी जान का नज़राना पेश किया और शहीद हुए। देश की आज़ादी के बाद मदरसे के ही एक स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद को आज़ाद भारत का प्रथम शिक्षामंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ। मौलाना आज़ाद ने 11वर्षों तक इस देश की शिक्षानीति का मार्गदर्शन किया और शिक्षा के क्षेत्र में अनेको ऐसे काम किए जिनको देश कभी भुला नहीं सकता। देश को आई आई टी खड़गपुर, जामिया मिलिया जैसे संस्थान उन्ही की देन है। और इन्ही कार्यों की वजह से आज भी मौलाना आजाद के जन्म दिन ।। नवम्बर को पूरा देश "राष्ट्रीय शिक्षा दिवस" के रूप में मनाता है। मौलाना आजाद जैसे अनेकों लोग मदरसों ने पैदा किए हैं। इस लिए मदरसों के योगदान और महत्तव को पूरे देश के नागरिकों को समझना होगा। मदरसे देश सेवा और देश प्रेम का पाठ पढ़ाते हैं और पढ़ाते रहेंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मुफ्ति बिन्यामिन, जिला उपाध्यक्ष मौलाना माज हसन, कोषध्यक्ष मौलाना आकिल, शहर अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इकराम, शहर उपाध्यक्ष हाजी वसीम, कारी अब्दुल माजिद, मौलाना अरशद मीरापुर, मौलाना मुसा कासमी, मुफ्ति आदिल, कारी जाफर , मुफ्ति इक़बाल मौलाना अरशद नसीरपुर मौलाना गुलज़ार, कारी सादिक, हाफिज अकरम, मौलाना अहसान, डाक्टर अखलाक, हाफिज अय्यूब त्यागी, मोलाना अहसान, मौलाना आस मोहम्मद वगैरह मौजूद रहे। 

तीन माह बाद ही प्रेमी युगल के शव मिलने से सनसनी


 अमरोहा । जिले में हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रुखालू में मजदूर मिंटू (22) और उसकी पत्नी हजरून (18) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। दोनों के शव घर के कमरे में चारपाई पर पड़े मिले। 

गांव में किसान खानचन्द के परिवार में पत्नी नन्ही के अलावा तीन बेटे हैं। नन्ही और उनके तीनों बेटे हरियाणा में मजदूरी करते थे। जबकि खानचन्द गांव में रहकर खेती बाड़ी करते हैं। हरियाणा में उनके बेटे मिंटू की मुलाकात महाराजगंज जनपद के चटिया टोला गांव निवासी हजरून से हुई। करीब तीन महीने पहले मिंटू हजरून को शादी करके अपने गांव ले आया। दोनों ने प्रेम विवाह किया था। बताया जा रहा है कि दोनों बहुत ही तालमेल के साथ रह रहे थे। मंगलवार की सुबह खानचंद खेत पर गए थे। मिंटू और उसकी पत्नी हजरून घर पर थे। शाम करीब पांच बजे खानचंद खेत से लौटे तो मिंटू और उसकी पत्नी के शव घर के कमरे में चारपाई पर पड़े हुए थे। मिंटू के मुंह से झाग आ रहे थे। हजरून सामान्य अवस्था में पड़ी हुई थी। दंपती को अचेत अवस्था में पड़ा देखकर खानचंद के होश उड़ गए।

मेरी माटी मेरा देश का मंत्री कपिल देव अग्रवाल, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने किया जोरदार आगाज


मुजफ्फरनगर। आज मुजफ्फरनगर जनपद में उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल और जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का ऐतिहासिक एवं जोरदार आगाज किया।

जनपद मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में चल रहे मेरी माटी मेरा देश कलश यात्रा कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देश के प्रति श्रद्धा भाव रखते हुए देश भक्ति गीतों पर नाटकीय  रूपांतरण किया और 9 अक्टूबर से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया था 19 कलश में  जनपद मुजफ्फरनगर के हर गांव हर कस्बे हर घर से आई मिट्टी को कलश में भरकर लाया गया मेरी माटी मेरा देश कलश यात्रा कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में बड़ी जोरों शोरों के साथ मनाया जा रहा है जिसमें हर गांव हर गली से मिट्टी एकत्र की गयी है दिल्ली मुख्यालय पर भेजा जाएगा जिसको लेकर आज कलश यात्रा कार्यक्रम को जनपद मुजफ्फरनगर मे निकाला जायेगा देश के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले करोड़ों वीरों में वीरांगनाओं को मेरी माटी मेरा देश अभियान जन-जन का अभियान बनाया गया है जिला अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कलश यात्रा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी सीडीओ संदीप भागिया  जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार एवं सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप पूर्व विधायक उमेश मलिक एमएलसी वन्दना वर्मा नगरपालिका चेयरमैन,जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार बीडीओ मैत्री रस्तोगी बीडीओ नेहा शर्मा आदि गण मान्य लोगों उपस्थित रहे कार्यक्रम ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हुआ पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर अरविंद मालपा बंगारी ने ऐतिहासिक सफलता के साथ किया उपरोक्त कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर जनपद के तमाम राजनीतिज्ञ एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में मौजूद रहे इस पूरे कार्यक्रम के संयोजक के रूप में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर अरविंद मलप्पा बंगारी ने पूरी मेहनत के साथ कार्यक्रम को सफलता प्रदान कराई। 

रालोद नेता पर आपत्तिजनक पोस्ट पड़ी भारी, गिरफ्तार


शामली । आपत्तिजनक पोस्ट पर रालोद नेता एवं विधायक प्रतिनिधि को गिरफ्तार कर लिया गया है।

थाना भवन विधानसभा सीट से रालोद विधायक अशरफ अली के पीए व रालोद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी वालीउल्लाह खान ने इसराइल और हमास के चल रहे युद्ध को देखते हुए कहा कि इसराइल और यहूदी नॉनवेज में सबसे ज्यादा क्या खाते हैं ….. लिख कर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी।

हिंदू संगठन के नेताओं ने तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी और मुकदमा दर्ज कराया था। सूचना पर थाना भवन पुलिस और एसओजी टीम ने छापेमारी करते हुए आरोपी रालोद नेता वालीउल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है।

सड़क हादसे में हरीश रावत घायल


काशीपुर। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत मंगलवार रात अपनी कार से कुछ कार्यकर्ताओं के साथ हल्द्वानी से काशीपुर जा रहे थे। देर रात करीब 12.05 बजे बाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक लोडर वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में आगे की सीट पर बैठे पूर्व सीएम हरीश रावत घायल हो गए है।

आज इन राशियों पर बरसने वाली बात है गणपति की कृपा

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 25 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - एकादशी  दोपहर 12:32 तक तत्पश्चात द्वादशी*

🌤️ *नक्षत्र - शतभिषा दोपहर 01:30 तक तत्पश्चात पूर्वभाद्रपद*

🌤️ *योग - वृद्धि दोपहर 12:18 तक  तत्पश्चात ध्रुव*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:23 से दोपहर 01:49 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:39*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:06*

👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - पापांकुशा-पाशांकुशा एकादशी,भरत-मिलाप*

💥 *विशेष -  *हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l    राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *पापांकुशा एकादशी* 🌷

➡️ *24 अक्टूबर 2023 मंगलवार को शाम 03:15 से 25 अक्टूबर, बुधवार को दोपहर 12:32 तक एकादशी है।*

💥 *विशेष - 25 अक्टूबर  बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखे।*

🙏🏻 *पापांकुशा एकादशी का उपवास करने से कभी यम-यातना नहीं प्राप्त होती | यह पापों को हरनेवाला, स्वर्ग, मोक्ष, आरोग्य, सुंदर स्त्री, धन एवं मित्र देनेवाला व्रत है | इसका उपवास और रात्रि में जागरण माता, पिता व स्त्री के पक्ष की दस – दस पीढ़ियों का उद्धार कर देता है |*


           🌞 *~ वैदिक पंचाग ~* 🌞 


🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 26 अक्टूबर, गुरुवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*

 👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*

🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*

🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*

🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी  की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन  ब्रह्मचर्य का पालन करें।*

 👉🏻 *ये उपाय करें*

*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी  को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी  की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*


               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे


पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34


 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपकी योजनाओं से आपको अच्छा लाभ मिलेगा और कार्य विस्तार पर आपका पूरा जोर रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोग यदि किसी अच्छी उपलब्धि का इंतजार कर रहे थे, तो वह भी आपको वापस मिल सकती है। आपकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी। किसी सरकारी काम में उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो आप किसी गलत जगह हस्ताक्षर कर सकते हैं। मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपकी आय बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन व्यापार के मामले में आपके लिए अच्छा रहने वाला है। व्यापार में आपको एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। आपके किसी मन की इच्छा के पूर्ति होने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपको यदि कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप इसे गुप्त रखें। आपके प्रभाव व प्रताप में उपलब्धि होगी। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। आप यदि किसी को धन उधार देंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती लानी होगी। आप अपने कामों में सूझबूझ दिखा कर काम करेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। सहकारिता का भाव आपके मन में बना रहेगा। व्यावसायिक शिक्षा पर  आपका पूरा जो रहेगा। आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। माता जी को  कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है, जिसमें आप ढील ना दें।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन वाणी व व्यापार पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा। आपसे प्रेम व स्नेह से आगे बढ़ेंगे। आप बाहरी लोगों के बातों में आने से बचें नहीं तो वह आपका कोई नुकसान करवा सकते हैं। आपको किसी काम में उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान देना होगा। घर परिवार में किसी शुभ व कार्यक्रम का आयोजन को सकता है। आपको अपने खर्चों पर भी पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको अपने किसी परिवार के सदस्यों की ओर से कोई उपहार प्राप्त हो सकता है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कारोबार के मामले में अच्छा रहने वाला है। कारोबार में आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। आप अपने कामों में बदलाव ना लें, नहीं तो समस्या हो सकती है। सकारात्मकता पर आप पूरा लाभ उठाएंगे। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपकी प्रसन्न रहेंगे। यदि आपने किसी काम की पहल की तो लोगों को आपका यह बात बुरी लग सकती हैं। आपके कुछ प्रभावित प्रयास तेज होंगे। आपकी साख व सम्मान में वृद्धि होगी। आप अपने आवश्यक कार्य को पूरा ध्यान दें।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपको जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचना होगा। आपके कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। करीबियों का साथ व सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। व्यवसायिक गलतियों को करने से बचें। किसी से आप यदि आप बहस बाजी में पड़े, तो उससे आपको कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। आपको माताजी से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। आप किसी काम को लेकर  माताजी से धन उधार ले सकते हैं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी आधुनिक विषयों के प्रति रुचि रहेगी। प्रतियोगिता परीक्षा में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। यदि आपको किसी बात का बुरा लगे तो भी आप किसी से कुछ नहीं कहेंगे। मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग  साथी की बातों में आकर कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं। इससे भविष्य में उन्हें कोई नुकसान होने की संभावना बनती दिख रही है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। कार्य क्षेत्र में अधिकारी आपको कोई जिम्मेदारी दे सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको परिजनों से तालमेल बनाकर आगे बढ़ना होगा। आप अपनी जिम्मेदारियां में कोई कसर ना छोड़ें। परिवार में बड़ों की बात ध्यान से सुनें, तभी किसी काम में आगे बढ़ें। पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको बड़े सदस्य की राय लेनी बेहतर रहेगी। आप किसी भूमि, भवन आदि की खरीदारी कर सकते हैं। निजी विषयों में आपको संवेदनशीलता दिखानी होगी। आपने अति उत्साहित होकर यदि किसी काम को किया, तो इससे आपको नुकसान हो सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपने आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ेंगे, तभी आप अच्छा लाभ कमा सकते हैं। आप यदि व्यर्थ की चर्चाओं में शामिल हुए, तो वह आपके लिए नुकसान देंगे। प्रेम व स्नेह का भाव आपके मन में बना रहेगा। बिजनेस के किसी काम को लेकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है। पारिवारिक मामलों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। आपको  किसी प्रकार के वाद विवाद से दूर रहना होगा, नहीं तो इससे आपकी छवि भी खराब हो सकती है। किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलेगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। आप अपनी वाणी व व्यवहार से आप लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आपके अंदर प्रेम व स्नेह की भावना बनी रहेगी। आप काम को लेकर यात्रा पर भी जा सकते हैं। विद्यार्थी किसी नई रिसर्च को करने की पूरी कोशिश करेंगे। आप अपने विरोधियों से कोई ऐसी बात ना बोलें, जिससे कि वह आपका कोई नुकसान करवा दे। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। रचनात्मक कार्य से आपको जोड़ने का मौका मिलेगा। आपके घर किसी परिजन का आगमन हो सकता है। आप वाणी की मधुरता को बनाए रखें। आपकी सुख व समृद्धि बनी रहेगी। आप अपने  बजट को लेकर ही धन खर्च करें, तो बेहतर रहेगा। संस्कारों पर पूरा जोर बना रहेगा। नवीन विश्व के प्रति आपकी पूरी रुचि रहेगी। धार्मिक कार्य में आप  चढ़कर हिस्सा लेंगे, लेकिन विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और किसी मित्र से यदि आप लंबे समय से नाराज चल रहे थे, तो वह नाराजगी भी दूर होगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचना होगा। आपके कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। करीबियों का साथ व सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। व्यवसायिक गलतियों को करने से बचें। किसी से आप यदि आप बहस बाजी में पड़े, तो उससे आपको कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। आपको माताजी से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। आप किसी काम को लेकर  माताजी से धन उधार ले सकते हैं

शामली निवासी पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या


बुलंदशहर। जनपद के गुलावठी थाने में तैनात पुलिसकर्मी विजेंद्र ने किराए के घर में की फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह शामली का निवासी था। 

गुलावठी थाने में तैनात सिपाही ने आत्महत्या कर ली। किराए के कमरे में सिपाही ने फांसी लगाकर  आत्महत्या की। 2005-2006 बैच का सिपाही विजेंद्र का निवासी है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। सिपाही के परिजनों को खबर दी गई तो परिवार में कोहराम मच गया।

मंसूरपुर की बेटी पर हरिद्वार में पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग


हरिद्वार । एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया। गंभीर अवस्था में वह जिंदगी मौत के बीच झूल रही है। महिला की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह समय पर अपने पति को खाना नहीं परोस सकी। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

पुलिस के अनुसार यूपी के मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर गांव निवासी सोमनाथ की बेटी बेबी की शादी लगभग 18 साल पडले उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के खानपुर थाने के तुगलपर गांव के विजयपाल उर्फ सेठू के साथ हुई थी। आरोप है कि साल भर से सेठू ने कामधाम करना छोड़ दिया। पत्नी इससे परेशान थी। नौकरी चले जाने के बाद पति-पत्नी के बीच अकसर विवाद होता रहता था। रसोई में सामान नहीं होने से उसके घर खाना नहीं पका। इसे लेकर पति पत्नी के काफी झगड़ा हो गया। आरोप है कि इसी बीच सेठू ने घर में रखा। पेट्रोल उठाकर पत्नी पर डाल दिया।

बदहवास पत्नी कुछ समझती इससे पहले आरोप है कि पति ने उसे आग ला दी। आग की लपटों में घिरी पत्नी की चीख पुकार सुनकर आए पड़ोसियों ने किसी तरह आग बुझाने की काफी कोशिश की थी। लेकिन, पीडित महिला-बेबी काफी हट तक जल चुकी थी। बेबी को खानपुर सीएचसी ले जाया गया। सीएचसी से बेबी को जिला अस्पताल हरिद्वार और वहां से आगे देहरादून रेफर किया गया। इस दौरान जानकारी मिलने पर खानपुर पुलिस भी वहां पहुंच गई थी। करीब 70 फीसदी जल चुकी विवाहिता को अस्पताल में भर्ती है। यूपी के मुजफ्फरनगर से आए मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वह देहरादून के अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टरों के मुताबिक 70 फीसदी जल चुकी महिला की हालत अत्यंत गांभीर है।

मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023

खुद कार चलाकर जा रही थी भाजपा नेत्री अचानक हादसे में जिंदा जली



अमरोहा।  मुरादाबाद की भाजपा नेत्री सरिता की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी गाड़ी में आग लग गई। हादसे के बाद पुलिस ने घायल भाजपा नेत्री को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। अमरोहा पहुँचे परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को साथ ले गए। वहीं पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

मुरादाबाद की कांशीराम कालोनी निवासी सरिता (पत्नी रामरतन सिंह) भाजपा संगठन में चंद्रनगर मंडल की उपाध्यक्ष थीं। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी के मुताबिक सरिता सोमवार देर रात करीब एक बजे अपनी कार से नूरपुर से मुरादाबाद जा रही थीं। कार वह खुद चला रहीं थीं और अकेली थीं। नौगावां सादात थाना क्षेत्र में नूरपुर मुरादाबाद मार्ग पर कुमखिया पुलिस चौकी के सामने उनकी कार को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार आग लग गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसी सरिता को बाहर निकाला और उनको गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इसी बीच सरिता के परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई। देर रात ही जिला अस्पताल पहुंचे परिजन मंगलवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव को साथ ले गए। प्रभारी निरीक्षक ने मामले में मृतका के पति रामरतन की तहरीर पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

मुजफ्फरनगर रावण के कुनबे के पुतलों के दहन के साथ धूमधाम से मनाया विजय दशमी का पर्व










मुजफ्फरनगर । बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व दशहरा देश के साथ-साथ जिले में भी बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।जिले के विभिन्न हिस्सों में लगभग 46 रावण के पुतलों का दहन किया गया ।

शहर की नुमाइश ग्राउंड में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, उद्योगपति भीम सेन कंसल,सतीश गोयल, वरिष्ठ पत्रकार अंकुर दुआ, वसुंधरा डवलपर के एमडी अमित चौधरी , भाजपा नेता अचिंत मित्तल ,जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं एसएसपी संजीव सुमन और एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा रावण के कुनबे के पुतले का रिमोट कंट्रोल से दहन किया गया, साथ ही नुमाइश ग्राउंड में आज आतंकवाद का भी पुतला फूंका गया। पटेल नगर में उद्योगपति भीमसेन कंसल, पूर्व विधायक सौ सौमांश प्रकाश ,उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं रामलीला कमेटी के सदस्य एवं संरक्षक पूर्व सभासद विकल्प जैन द्वारा पुतले का दहन किया गया ,वहीं नई मंडी रामलीला में अध्यक्ष संजय मित्तल एंव मंत्री अशोक गर्ग एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुरेंद्र अग्रवाल द्वारा रिमोट कंट्रोल से पुतलों का दहन किया गया। गांधी कॉलोनी में भी रावण के कुनबे के पुतलों का दहन किया गया। यहां वरिष्ठ पत्रकार अनिल रायल व वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बाठला ने पूजन किया। 

रामलीला टिल्ला पर भी रावण के कुनबे के पुतलों का दहन किया गया । जानसठ महादेव मंदिर पर दशहरे के मेले के दौरान रावण के पुतलों का दहन किया गया। शाहपुर में भी रावण के कुनबे के पुतलों  का दहन किया गया।

राज्यकर्मियों को दिवाली से पहले मंहगाई भत्ता और बोनस


 लखनऊ । उत्तर प्रदेश में दशहरा के बाद राज्यकर्मियों को बोनस देने और महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की जा सकती है। इससे संबंधित फाइल मंजूरी के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद दीपावली से पहले अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस दिया जा सकता है। इससे लगभग 14 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा। सूत्रों का यह भी कहना है कि बोनस के अलावा सभी राज्यकर्मियों व शिक्षकों को भी महंगाई भत्ता भत्ता बढ़ाकर देने की घोषणा की जा सकती है। इस संबंध जल्द ही आदेश जारी किए जाएंगे।

रावण दहन से पूर्व निरीक्षण को पहुंची प्रशासन की सेना

मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक नगर एवं अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) द्वारा किया गया रावण दहन स्थल का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

अवगत कराना है कि दशहरा पर्व को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आज दिनांक 24.10.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत महोदय एवं अपरजिलाधिकारी(प्रशासन) श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा नुमाईश ग्राउण्ड तथा रामलीला टीला स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा रावण दहन हेतु की गयी तैयारियों का निरीक्षण कर आयोजकों से वार्ता करते हुए निर्देशित किया गया कि पुतले की लम्बाई मानक से अधिक न रखें, पुतले में अधिक तीव्रता वाले आतिशबाजी न लगाएं, बैरिकेडिंग, प्रकाश की उचित व्यवस्था रखें, पार्किंग व्यवस्था तथा आयोजन स्थल पर जनता के आने-जाने हेतु सुचारु यातायात व्यवस्था बनाये रखने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। इसके साथ ही महोदय द्वारा किसी भी आपात स्थिति में दमकल विभाग को अग्निशमन यंत्र एवं गाड़ी सहित आयोजन स्थल पर तैयार अवस्था में रहने हेतु निर्देशित किया गया।  निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री रामाशीष यादव, नगर मजिस्ट्रेट श्री सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

विजयदशमी विशेष : आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 24 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - दशमी शाम 03:14 तक तत्पश्चात एकादशी*

🌤️ *नक्षत्र - धनिष्ठा शाम 05:28 तक तत्पश्चात शतभिषा*

🌤️ *योग - गण्ड शाम 03:40 तक तत्पश्चात वृद्धि*

🌤️ *राहुकाल - शाम 03:15 से शाम 04:42 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:38*


🌤️ *सूर्यास्त- 18:06*

👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - विजयादशमी (पूरा दिन शुभ मुहूर्त),विजय मुहूर्त (दोपहर 02:18 से 03:04 तक),(संकल्प,शुभारम्भ,नूतन कार्य,सीमोल्लंघन के लिए),दशहरा,अपराजिता-शमी वृक्ष-अस्त्र- शस्त्र आयुध-वाहन पूजन,गुरू-पूजन*

💥 *विशेष - 

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡️ *24 अक्टूबर 2023 मंगलवार को शाम 03:15 से 25 अक्टूबर, बुधवार को दोपहर 12:32 तक एकादशी है।*

💥 *विशेष - 25 अक्टूबर बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखे।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें 👉🏻 .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

🙏🏻 

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...


           🌞 *~ वैदिक पंचाग ~* 🌞 पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे


पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे


🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं।


आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा।


 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 

शुभ वर्ष : 2022, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप सभी का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे। मित्रों का साथ व समर्थन बना रहेगा। किसी काम को प्राथमिकता दे, तो उसे पूरा करें, नहीं तो वह लटक सकता है। आप अपने जरूरी कार्य को समय रहते पूरा करेंगे। आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होगी। आप किसी पुराने लिए गए निर्णय को लेकर परेशान हो सकते हैं। आपने यदि किसी नए काम में निवेश किया था, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। वरिष्ठ सदस्यों की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको अच्छा लाभ मिल सकता है और आप बिजनेस में यदि कुछ योजनाएं बनाएं, तो उनमें किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह अवश्य लें। आप प्रत्येक कार्यों को बिना संकोच किया करेंगे और करियर को लेकर आपका कोई बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है। यदि आपने उनसे धन उधार लिया, तो इससे आपके आपसी रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं को आपको सुलझाना होगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आध्यात्म के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट लंबे समय से चल रहा था, तो आज आपके कष्टों में कमी आ सकती है। आप यदि किसी से कोई वस्तु मांगेंगे, तो उसके लिए जिद व अहंकार ना दिखाएं। आपके परिवार में यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही है, तो उसमें दोनों पक्षों के सुनकर कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज किसी दूसरे नौकरी का ऑफर आ सकता है ।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए व्यापार के मामले में सामान्य रहने वाला है। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। किसी सरकारी योजना का आप पूरा लाभ उठाएंगे। आर्थिक मामलों को लेकर यदि आप परेशान थे, तो वह पहले से बेहतर होंगे। माताजी को कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है। आप अपने भाई के विवाह को लेकर यदि परेशान चल रहे थे, तो आपके वह समस्या भी दूर होगी। लेनदेन के मामले में आपको सजगता बनाएं रखनी होगी और किसी अजनबी पर भरोसा करना आपको नुकसान दे सकता है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए दांपत्य जीवन के लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको निजी विषयों में सावधान रहना होगा और व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। आप सभी को जोड़ने में सफल रहेंगे, लेकिन अपने कुछ जरूरी कामों को किसी दूसरे के भरोसे ना छोड़े, नहीं तो उससे आपको नुकसान हो सकता है। संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज के दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपको अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाना होगा। नौकरी में कार्यरत लोग यदि अपने जूनियर से कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी उन्हें आसानी से मिल जाएगी और आपको अपनी मेहनत के अनुसार फल मिलेगा। आपको कार्यक्षेत्र में यदि कोई काम लंबे समय से लटका हुआ था, तो आप उसे भी आसानी से पूरा कर पाएंगे, लेकिन आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लग सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपको सब काम समय से पूरे करने होगे, नहीं तो वह आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते है। मित्रों का साथ व समर्थन बना रहेगा। कामकाज में आप पूरे उत्साह से आगे बढ़ेंगे। आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। विद्यार्थियों ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। आपको कुछ महत्वपूर्ण मामलों में सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़ना होगा। किसी को धन उधार देने से बचें।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और आप अपने पारिवारिक जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएंगे, लेकिन आपको भावनात्मक मामलों में उतावलापन नहीं दिखाना है, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपने घर की सुख सुविधाओं की कुछ वस्तुओं के खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आपको यदि किसी काम को लेकर लंबे समय से समस्या चल रही थी, तो आपका वह काम भी पूरा हो सकता है।

 


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपने करीबियों का पूरा सहयोग मिलेगा और साहस पराक्रम बढे़ेगा, लेकिन आपको अपने आलस्य को त्यागना होगा, नहीं तो आप अपने कुछ कामों को कल पर टाल सकते हैं, जो बाद में आपके लिए समस्या खड़ी कर सकते हैं। आपको यदि कोई महत्वपूर्ण सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें किसी संस्था से जोड़कर विदेश जाने का मौका मिल सकता है। भाई बहनों से यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह बातचीत के जरिए समाप्त होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपकी धन संपत्ति में वृद्धि होगी। घर में किसी हर्ष और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। प्रियजनों से आपको सावधान रहना होगा। आपकी वाणी की सौम्यता किसी वाद विवाद को शांत कर सकती है। यदि आपने किसी घर, मकान, दुकान आदि को खरीदने का सोचा है, तो उसमें आप पूरा ध्यान दें, नहीं तो कोई आपके साथ धोखा हो सकता है। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा में भाग लिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। संतान को आप संस्कारों और परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए रहेगा। आपकी दीर्घकालीन योजनाएं आज पूरी रहेगी। नवीन कार्यों में गति आएगी। आप व्यक्तिगत मामलों में कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं, लेकिन आपके सहयोगी इसमें आपका पूरा साथ देंगे। कार्यक्षेत्र में आप अधिकारियों की किसी गलत बात को लेकर हां मे हां ना मिलाएं। रक्त संबन्धी रिश्तों में मजबूती आएगी। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

 


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा और आप अपने आवश्यक कामों में डील न दें। धन संबन्धित मामलों में आपको धैर्य रखकर आगे बढ़ना होगा। यदि आपने जल्दबाजी दिखाई, तो आपसे कोई गलती हो सकती है। आपको आर्थिक मामलों में व्यस्तता रहेगी, लेकिन फिर भी आप अपनी आंख व कान खुले रखें। आपके कुछ नए प्रयास आज सफल होंगे। यदि किसी बड़े निवेश को करने की तैयारी कर रहे हैं, तो वह भविष्य में आपके लिए अच्छा लाभ अवश्य लेकर आएगा। आपका खर्च बढ़ेगा, लेकिन फिर भी आप परेशान नहीं होंगे

विजय दशमी आज: जानिए पर्व के बारे में सबकुछ

 


आज विजय दशमी है. यह पर्व उतर भारत में अपना पौराणिक महत्व रखता है. विजय दशमी देवताओं द्वारा दानवों पर विजय प्राप्त करने के उपलक्ष्य में मनाई जाती है. इस युद्ध में राजा दशरथ, जनक और शोनक ऋषि जैसे राजाओं ने देवताओं की दानवों से रक्षा की थी. इसके बाद राजा दशरथ के पुत्र श्रीराम ने राक्षस राज रावण को मारकर लंका विजय के बाद माता सीता को मुक्त कराया था. इसी की खुशी में विजयादशमी का पर्व मनाया जाता है. इस साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 23 अक्टूबर के दिन शाम को 5:44 मिनट से शुरू होगी और इसका समापन 24 अक्टूबर को दोपहर 3:14 मिनट पर होगा. उदया तिथि के अनुसार दशहरा का त्योहार इस साल 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस साल दशहरा पर्व पर दो शुभ योग भी बन रहे हैं. इस दिन जगह-जगह रावण दहन किया जाता है. कहा जाता है कि रावण के पुतले को जला हर इंसान अपने अंदर के अहंकार, क्रोध का नाश करता है. इस दिन मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन भी किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि रावण का वध करने कुछ दिन पहले भगवान राम ने आदि शक्ति मां दुर्गा की पूजा की और फिर उनसे आशीर्वाद मिलने के बाद दशमी को रावण का अंत कर दिया. 


 महिषासुर का वध


ज्योतिषाचार्य ने बताया कि दशमी को ही मां दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस का वध किया था.  इस दिन शस्त्रों की पूजा भी की जाती है. इस दिन शमी के पेड़ की पूजा भी की जाती है. इस दिन वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, सोना, आभूषण नए वस्त्र इत्यादि खरीदना शुभ होता है.


दशहरे के दिन नीलकंठ भगवान के दर्शन करना अति शुभ माना जाता है.  माना जाता है कि अगर दशहरे पर नीलकंठ पक्षी के दर्शन होने से पैसों और संपत्ति में बढ़ोतरी होती है. मान्यता है कि यदि दशहरे के दिन किसी भी समय नीलकंठ दिख जाए तो इससे घर में खुशहाली आती है. वहीं, जो काम करने जा रहे हैं, उसमें सफलता मिलती है.दशहरा के दिन शस्त्र पूजन करने की परंपरा सदियों पुरानी है. आश्विन शुक्ल पक्ष दशमी को शस्त्र का पूजन किया जाता है. नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के पूजन के बाद दशहरे का त्योहार मनाया जाता है. विजयदशमी पर मां दुर्गा का पूजन किया जाता है. मां दुर्गा शक्ति का प्रतीक हैं. भारत की रियासतों में शस्त्र पूजन धूम-धाम से मनाया जाता था. अब रियासतें तो नही रहीं  लेकिन परंपराएं शाश्वत हैं. यही कारण है कि इस दिन आत्मरक्षार्थ रखे जाने वाले शस्त्रों की भी  पूजा की जाती है. हथियारों की साफ-सफाई की जाती है और उनका पूजन होता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन किए जाने वाले कामों का शुभ फल अवश्य प्राप्त होता है. यह भी कहा जाता है कि शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के लिए इस दिन शस्त्र पूजा व बही-खाता पूजा करनी चाहिए. इस दिन पान का बीड़ा हनुमानजी के चढ़ाना और उसके बाद इसे खाना शुभ होता है. पान हनुमाजी को बहुत पसंद है और इस बार दशहरा मंगलवार को पड़ रहा है इसलिए यह दिन और भी खास हो जाता है.

पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे

पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे

ऐसे में इस बार पंचक में ही रावण दहन होगा.

सोमवार, 23 अक्टूबर 2023

कम बिजली इस्तेमाल पर मीटर लोड बढ़वाने की जरूरत नहीं


 लखनऊ। उपभोक्ताओं को बिजली का भार बढ़ाने के लिए भेजे जा रहे एसएमएस से घबराने की जरूरत नहीं है। अगर तीन माह तक निर्धारित भार से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल हो रहा तो एसएमएस का जवाब देकर भार बढ़वा लें। 

इस संबंध में राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद द्वारा आयोजित वेबिनार में परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने बताया कि उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे भार बढ़ाने संबंधी एसएमएस का तभी संज्ञान लें जब तीन माह तक निर्धारित भार से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल किया गया हो। उन्होंने बताया कि तीन मााह की मीटर रीडिंग के आधार पर एसएमएस भेजे जा रहे हैं। हालांकि व्यवस्था यह है कि कंपनियां उपभोक्ताओं को लिखित में नोटिस भेजेंगी या पीडीएफ बनाकर हस्ताक्षर युक्त नोटिस भेजा जाएगा। वेबिनार में उपभोक्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्रों के हिसाब से भेजे जा रहे बिजली के बिल का मुद्दा उठाया। वेबिनार में क्षेत्रीय अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता ने भी उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना।

उत्तर प्रदेश में संपत्तियों के नामांतरण और बंटवारे के लिए बनेगा नया कानून

 


लखनऊ। ग्रामीण आबादी क्षेत्र की संपत्तियों के नामांतरण और उनके बंटवारे के लिए राज्य सरकार की ओर से नया अधिनियम बनाने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में राजस्व परिषद की ओर से उत्तर प्रदेश ग्रामीण आबादी (भूमि, भवन एवं परिसंपत्ति) अधिकार अधिनियम, 2023 का ड्राफ्ट तैयार किया गया है, जिस पर विचार मंथन जारी है। ड्राफ्ट को परिषद के बोर्ड की ओर से अनुमोदित किए जाने के बाद इसे कानून का रूप देने के लिए शासन को भेजा जाएगा। 

गांवों के आबादी क्षेत्रों के लोगों को उनकी आवासीय संपत्तियों के स्वामित्व का अधिकार देने के लिए सरकार ने स्वामित्व योजना शुरू की है। योजना के अंतर्गत गांवों के निवासियों को उनकी आवासीय संपत्ति के स्वामित्व प्रमाण पत्र के रूप में ग्रामीण आवासीय अभिलेख/घरौनी दी जा रही है। 

संपत्ति के स्वामित्व के अधिकार का बोध कराने के लिए स्वामी को घरौनी तो दी जा रही है, लेकिन मालिक की मृत्यु होने की स्थिति में वर्तमान नियम-कानून के तहत उसके उत्तराधिकारी के पक्ष में संपत्ति के नामांतरण का प्रावधान नहीं है। 

इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों की आवासीय संपत्तियों के विभाजन की अभी कोई व्यवस्था नहीं है। ग्रामीण आबादी क्षेत्र की संपत्तियों के स्वामित्व को दर्शाती घरौनी की व्यवस्था करने के साथ सरकार अब ऐसी संपत्तियों के नामांतरण और विभाजन की कानूनी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिनियम लागू करना चाहती है। इस अधिनियम के लागू होने पर ऐसी संपत्ति के स्वामी की मृत्यु होने की दशा में उसके उत्तराधिकारी के नाम संपत्ति ट्रांसफर हो सकेगी। 

संपत्ति को किसी दूसरे व्यक्ति को बेचने पर खरीददार के नाम संपत्ति का नामांतरण करने की दिक्कत दूर हो जाएगी। अधिनियम में ऐसी संपत्ति को उत्तराधिकारियों के बीच विभाजित करने का प्रावधान भी किया गया है। ऐसी संपत्ति को बैंक या किसी वित्तीय संस्था में बंधक रखकर ऋण लिया जा सकेगा।  

प्रतिबंध यह होगा कि जहां संपत्ति संयुक्त होगी, वहां सह खातेदार की मंजूरी या संपत्ति के उप विभाजन के बिना उसे न तो बंधक रखा जा सकेगा और न ही बेचा या पट्टे या किराए पर दिया जा सकेगा। नामांतरण या अपडेशन की कार्यवाही विवादित होने की सिथति में प्रकरण का निस्तारण सक्षम न्यायालय (सिविल कोर्ट) द्वारा किया जाएगा।

टिकैत की ललकार, प्रशासन लाचार, शहर बेजार


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आज दिनभर किसानों का

 कब्जा रहा। किसानों की समस्याओं को लेकर चौधरी नरेश टिकैत व राकेश टिकैत जमकर दहाडे। नरेश टिकैत ने तो डीएम-एसएसपी के सामने ही राजनीतिक दबाव में काम न करने की नसीहत तक दे डाली। 


कईं घंटे तक चलते हाईवोल्टेज घटनाक्रम के बाद आखिरकार अधिकारियों के किसानों की कईं मागों को स्वीकार किए जाने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ। जिसके बाद किसान अपने घरों के लिए वापस चले गए हैं। डीएम ने किसानों को पांच दिन में गन्ना भुगतान कराने का आश्वासन दिया है।

भारतीय किसान यूनियन ने मुंडभर में हुई मासिक पंचायत में हुए ऐलान के अनुसार आज आज एसएसपी दफ्तर पर धरना प्रदर्शन किया। एसएसपी ऑफिस पर भाकियू की पंचायत के लिए किसान सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। पुलिस ने शहर की नाकेबंदी की और चारों और पुलिस तैनात रहा।


वहीं, ट्रैक्टरों पर सवार होकर विभिन्न रास्तों से किसान शहर में पहुंचे। भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत और भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे।

भाकियू के धरना प्रदर्शन में आज शहर में किसानों का जमावड़ा लगा रहा। सुबह के समय ही महावीर चौक पर भाकियू कार्यालय पर काफी किसान एकत्र हो गए। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भी किसान जीआईसी मैदान और एसएसपी ऑफिस पर पहुंचे और प्रदर्शन शुरू किया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाकियू का झंडा भी एसएसपी ऑफिस के मुख्य गेट पर लगा दिया और वहां लगाई गई बेरिकेडिंग भी गिरा दी। यहां तक कि एसएसपी के कक्ष में जाने वाले कमरे के गेट पर भी गन्ने टांग दिए गए।

पंचायत में वक्ताओं ने डीसीओ के व्यवहार को लेकर किसानों ने नाराजगी जताई। मंच से ही वक्ताओं ने कहा कि गन्ना अधिकारी किसानों की सुनवाई नहीं कर रहे हैं। कपड़े उतारकर उल्टा लटकाने की चेतावनी भी मंच से दी गई।

शहर के मुख्य चौराहे मीनाक्षी चौक, महावीर चौक, प्रकाश चौक, शिव चौक, एसडी तिराहे पर पुलिस सुबह से ही तैनात रहा। एसडी तिराहे के पास बेरिकेडिंग लगाकर साई धाम मार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन रोका गया। शिव चौक पर सीओ सिटी राम आशीष यादव पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

धरने में किसानों की भीड़ की संभावना को देखते हुए एहतियात के तौर पर रूट डायवर्जन किया गया था। ट्रैक्टरों के शहर के बीच में आने के मद्देनजर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की थी। एसएसपी कार्यालय के आसपास भारी पुलिस बल की तैनाती की गई।

भाकियू कार्यकर्ता की ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के कारण जिला कचहरी के आसपास के सभी रास्ते जाम हो गए। मीनाक्षी चौक से महावीर चौक, सुजड़ू चौक से सरकुलर रोड जीआईसी मैदान तक व जानसठ मार्ग पर किसान वाहनों के आने के कारण दुपहिया व चौपहिया वाहनों तथा पैदल राहगीरों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

पटेल नगर रामलीला में हुआ घोर युद्ध , शक्ति बाण से लक्ष्मण जी ने खोई सुध बुध







मुजफ्फरनगर । श्री आदर्श रामलीला पटेल नगर में आयोजित 48 वे रामलीला महोत्सव में गत रात्रि रावण अंगद संवाद व लक्ष्मण शक्ति की लीला का मंचन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि पालिका अद्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप , भाजपा नेता गौरव स्वरूप , मनमोहन जैन , सुमित रोहल बिल्डर व मुकेश गोयल पेपर वाले सपत्नीक उपस्थित हुए ।

                आज की लीला लंकाधीपति रावण के भव्य दरबार से प्रारम्भ हुई जहाँ लंकेश के साथ सारा दरबार मौज मस्ती में लीन होकर नाच गाना देख रहे हैं तभी दूत आकर सूचना देता है की रामादल वानरो की विशाल सेना लेकर लंका में प्रवेश कर गया है । रावण का छोटा पुत्र अक्षय कुमार पिता की आज्ञा से रणभूमि में जाता है और लक्ष्मण के हाथों वीरगति को प्राप्त होता है । अक्षय की मौत के समाचार से लंका में मातम छा जाता है और उसका बदला लेने के लिए रावण का ज्येष्ट पुत्र मेघनाथ युद्ध के लिए जाता है और लक्ष्मण जी को शक्ति बाण से मूर्छित कर देता है । रामा दल सुखैन वैध को बुलाता है जो बताते हैं की लक्ष्मण जी की मूर्च्छा केवल संजीवनी बूटी से खुल सकती है जो विंध्याचल पर्वत पर है । संजीवनी बूटी लाने की ज़िम्मेदारी हनुमान जी लेते हैं और वायु मार्ग से उड़ जाते है पर्वत पर जब उन्हें संजीवनी बूटी की पहचान नही होती तो वे पूरा पर्वत ही उठा लाते है तब जाकर लक्ष्मण जी के प्राण बच पाते हैं । जय श्री राम के नारों के साथ लीला का समापन होता है । 

श्री आदर्श रामलीला भवन की लीला का मनोहारी मंचन सभी को मंत्रमुग्ध करने वाला साबित रहा। इसे देखने केलिएपटेलनगर रामलीला मैदान पर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। घरों में रहने वाले नागरिक भी रामलीला का लाइव प्रसारण व्यवस्था के माध्यम से घर में ही रहकर आनंद ले रहे हैं।

श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर की रामलीला में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। 

श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल चैधरी, मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन, कार्यक्रम संयोजक सभासद विकल्प जैन, महामंत्री सुरेंद्र मंगल, मंत्री जितेंद्र कुच्छल, प्रमोद गुप्ता, धर्मेंद्र पंवार नीटू, मुख्य निर्देशक विजय मित्तल, पंकज शर्मा, निर्देशक अमित भारद्वाज, गोविंद शर्मा, नारायण ऐरन, ज्योति ऐरन, कामिनी भारद्वाज, मीना ऐरन, कन्दर्प ऐरन, जितेंद्र नामदेव, विनय गुप्ता टिंकू, पीयूष शर्मा, राकेश बंसल, अनिल गोयल, राकेश मित्तल, अंशुल गुप्ता, विपुल मोहन, अज्जू जैन, आकाश गोयल, गौरव मित्तल, अनुराग अग्रवाल एडवोकेट आदि व्यवस्था बनाने में सहयोग कर रहे हैं।

श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति के अध्यक्ष गोपालचौधरी, मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन, कार्यक्रम संयोजक सभासद विकल्प जैन, महामंत्री सुरेंद्र मंगल, मंत्री जितेंद्र कुच्छल, प्रमोद गुप्ता, धर्मेंद्र पंवार नीटू, मुख्य निर्देशक विजय मित्तल, पंकज शर्मा, निर्देशक अमित भारद्वाज, गोविंद शर्मा, नारायण ऐरन, ज्योति ऐरन, कामिनी भारद्वाज, मीना ऐरन, कन्दर्प ऐरन, जितेंद्र नामदेव, विनय गुप्ता टिंकू, पीयूष शर्मा, राकेश बंसल, अनिल गोयल, राकेश मित्तल, अंशुल गुप्ता, विपुल मोहन, अज्जू जैन, आकाश गोयल, गौरव मित्तल, अनुराग अग्रवाल एडवोकेट आदि व्यवस्था बनाने में सहयोग कर रहे हैं।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...