सोमवार, 23 अक्टूबर 2023

मुजफ्फरनगर शहर में किसानों का चक्का जाम, जिलाधिकारी और एसएसपी बुलेट सवार, देखें वीडियो

 


मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत का हल्ला बोल आंदोलन एसपी कार्यालय पर चल रहा है जिसमें सैकड़ो की संख्या में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता और पदाधिकारी ट्रैक्टरों पर सवार होकर पहुंचे हैं। जिसकी वजह से शहर में चारों तरफ जाम लगा हुआ है तो वहीं किसानों से वार्ता करने के लिए जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठकर किसानों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। बता दे कि किसानों का प्रतिनिधिमंडल डीएम और एसएसपी से मुलाकात कर रहा है। इसके बाद आंदोलन का अगला निर्णय लिया जाएगा। मुजफ्फरनगर एसएसपी संजीव सुमन भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी से कलेक्ट सभाकर कक्षा में वार्ता करने के लिए बुलेट बाइक से पहुंचे।।




भाकियू कार्यकर्ताओं का एसएसपी कार्यालय पर हंगामा



मुज़फ्फरनगर। आज एसएसपी कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। एसएसपी कार्यालय पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा और युवा मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा ने पुलिस पर किसानों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। एसएसपी कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन में कार्यकर्ता ट्रैक्टर लेकर अंदर घुस गए।

कृष्ण पाल सैनी भाजपा में शामिल


मुजफ्फरनगर । पूर्व नगर पालिका परिषद के निर्दलीय प्रत्याशी कृष्ण पाल सैनी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। 

सैनी समाज की एक आवश्यक बैठक आज सैनी धर्मशाला, खतौली में सम्पन्न हुई...जिसमें सैनी समाज के सम्मानित लोगों भाग लिया...सभी ने भारतीय जनता पार्टी की अपना समर्थन दिया...व भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी को आश्वासन सैनी समाज एक मत होकर भारतीय जनता पार्टी व आपके साथ है। 

इस अवसर सैनी समाज से पूर्व नगर पालिका परिषद के निर्दलीय प्रत्याशी कृष्ण पाल सैनी ने ग्रहण की भाजपा सदस्यता ग्रहण की एवं भारतीय जनता पार्टी को और मजबूत करने की। सैनी समाज ने सर्वसम्मति से कृष्ण पाल सैनी का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत किया। 

इस अवसर पर सैनी समाज ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, पूर्व चैयरमैन  पारस जैन जिलाध्यक्ष  कार्तिक काकरान व भाजपा नेता अनुज सहरावत का फूल मालाओं से स्वागत किया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्याम लाल सैनी जी ने की...व संचालन श्री हरिराम आचार्य जी ने किया। 

महानवमी इन राशियों को देगी अपार खुशियां

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 23 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - सोमवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - नवमी शाम 05:44 तक तत्पश्चात दशमी*

🌤️ *नक्षत्र - श्रवण शाम 05:14 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*

🌤️ *योग - शूल 6:53 तक  तत्पश्चात गण्ड*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 08:04 से सुबह 09:30 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:38*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:07*

👉 *दिशाशूल- पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - महानवमी,शारदीय नवरात्र समाप्त,नवरात्र उद्यापन पारणा,हेमंत ऋतु प्रारंभ*

💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *बिना मुहूर्त के मुहूर्त  (दशहरा)* 🌷

➡ *24 अक्टूबर 2023 मंगलवार को विजयादशमी (दशहरा) है।*

👉🏻 *विजयादशमी का दिन बहुत महत्त्व का है और इस दिन सूर्यास्त के पूर्व से लेकर तारे निकलने तक का समय अर्थात् संध्या का समय बहुत उपयोगी है। रघु राजा ने इसी समय कुबेर पर चढ़ाई करने का संकेत कर दिया था कि ‘सोने की मुहरों की वृष्टि करो या तो फिर युद्ध करो।’ रामचन्द्रजी रावण के साथ युद्ध में इसी दिन विजयी हुए। ऐसे ही इस विजयादशमी के दिन अपने मन में जो रावण के विचार हैं काम, क्रोध, लोभ, मोह, भय, शोक, चिंता – इन अंदर के शत्रुओं को जीतना है और रोग, अशांति जैसे बाहर के शत्रुओं पर भी विजय पानी है। दशहरा यह खबर देता है।*

👉🏻 *अपनी सीमा के पार जाकर औरंगजेब के दाँत खट्टे करने के लिए शिवाजी ने दशहरे का दिन चुना था – बिना मुहूर्त के मुहूर्त ! (विजयादशमी का पूरा दिन स्वयंसिद्ध मुहूर्त है अर्थात इस दिन कोई भी शुभ कर्म करने के लिए पंचांग-शुद्धि या शुभ मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं रहती।) इसलिए दशहरे के दिन कोई भी वीरतापूर्ण काम करने वाला सफल होता है।*

👉🏻 *वरतंतु ऋषि का शिष्य कौत्स विद्याध्ययन समाप्त करके जब घर जाने लगा तो उसने अपने गुरुदेव से गुरूदक्षिणा के लिए निवेदन किया। तब गुरुदेव ने कहाः वत्स ! तुम्हारी सेवा ही मेरी गुरुदक्षिणा है। तुम्हारा कल्याण हो।’*

👉🏻 *परंतु कौत्स के बार-बार गुरुदक्षिणा के लिए आग्रह करते रहने पर ऋषि ने क्रुद्ध होकर कहाः ‘तुम गुरूदक्षिणा देना ही चाहते हो तो चौदह करोड़ स्वर्णमुद्राएँ लाकर दो।”*

👉🏻 *अब गुरुजी ने आज्ञा की है। इतनी स्वर्णमुद्राएँ और तो कोई देगा नहीं, रघु राजा के पास गये। रघु राजा ने इसी दिन को चुना और कुबेर को कहाः “या तो स्वर्णमुद्राओं की बरसात करो या तो युद्ध के लिए तैयार हो जाओ।” कुबेर ने शमी वृक्ष पर स्वर्णमुद्राओं की वृष्टि की। रघु राजा ने वह धन ऋषिकुमार को दिया लेकिन ऋषिकुमार ने अपने पास नहीं रखा, ऋषि को दिया।*

👉🏻 *विजयादशमी के दिन शमी वृक्ष का पूजन किया जाता है और उसके पत्ते देकर एक-दूसरे को यह याद दिलाना होता है कि सुख बाँटने की चीज है और दुःख पैरों तले कुचलने की चीज है। धन-सम्पदा अकेले भोगने के लिए नहीं है। तेन त्यक्तेन भुंजीथा….। जो अकेले भोग करता है, धन-सम्पदा उसको ले डूबती है।*

👉🏻 *भोगवादी, दुनिया में विदेशी ‘अपने लिए – अपने लिए….’ करते हैं तो ‘व्हील चेयर’ पर और ‘हार्ट अटैक’ आदि कई बीमारियों से मरते हैं। अमेरिका में 58 प्रतिशत को सप्ताह में कभी-कभी अनिद्रा सताती है और 35 प्रतिशत को हर रोज अनिद्रा सताती है। भारत में अनिद्रा का प्रमाण 10 प्रतिशत भी नहीं है क्योंकि यहाँ सत्संग है और त्याग, परोपकार से जीने की कला है। यह भारत की महान संस्कृति का फल हमें मिल रहा है।*

👉🏻 *तो दशहरे की संध्या को भगवान को प्रीतिपूर्वक भजे और प्रार्थना करें  कि ‘हे भगवान ! जो चीज सबसे श्रेष्ठ है उसी में हमारी रूचि करना।’ संकल्प करना कि’आज प्रतिज्ञा करते हैं कि हम ॐकार का जप करेंगे।’*

👉🏻 *‘ॐ’ का जप करने से देवदर्शन, लौकिक कामनाओं की पूर्ति, आध्यात्मिक चेतना में वृद्धि, साधक की ऊर्जा एवं क्षमता में वृद्धि और जीवन में दिव्यता तथा परमात्मा की प्राप्ति होती है।*

🙏🏻 

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *गुस्सा बहुत आता हो तो* 🌷

😡 *गुस्सा बहुत आता हो तो धरती माता को अर्घ्य देना चाहिये कि माँ मै भी सहनशील बनूँ ....बात बात में गुस्सा न करूँ |*

🙏🏻 


          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे


पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं।

 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।


 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। परिवार में आप लोगों के साथ किसी जरूरी मुद्दे को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आर्थिक विषयों में स्पष्टता आएगी और प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आप अपनी भावनाओं पर अंकुश लगाएं, नहीं तो आप अपने धन का काफी हिस्सा खर्च कर सकते हैं। प्रशासन के कार्यों में गति आएगी। निजी विषयों में आप पूरी सामंजस्यता दिखाएंगे और आप अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में कोई कसर ना छोड़ें।

 


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपकी सोच समझ से सभी काम पूरे होंगे। यदि आपने किसी काम को भाग्य के भरोसे किया, तो उसमें भी आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था बनी रहेगी। परिवार के सदस्यों को भी खुशी होगी। यदि आपने किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो आप उसे भी काफी हद तक उतरने में सफल रहेंगे। किसी महत्वपूर्ण लक्ष्य के पूरा होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज के दिन आपके लिए स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज न करें। धैर्य के साथ आप अपने कामों में आगे बढ़ें।  मेहमानों की आप आवभगत में आप लगे रहेंगे। आप अपनी शान शौकत को पूरा करने के लिए किसी वस्तु के खरीदारी कर सकते हैं। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाएं रखना होगा। आप आज सहनशीलता से आगे बढ़ेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। संतान से आप यदि किसी काम की उम्मीद लगाएंगे, तो वह उसे पूरी भी अवश्य करेंगे।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपको साझेदारी में किसी व्यापार को करना अच्छा रहेगा और आप भी यदि किसी को कोई सलाह देंगे, तो वह उसे पर अमल भी अवश्य करेंगे। संतान के करियर को लेकर आपको थोड़ी चिंता सता सकती है। आपकी साख सम्मान में वृद्धि होगी और स्थायित्व की भावना पर आपका पूरा जोर रहेगा। व्यक्तिगत मामले हल होंगे। परस्पर सहयोग का भाव आपके मन में बना रहेगा। निजी जीवन में चल रही समस्याओं को आप किसी बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर ना करें।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा और आपको अपने साथियों पर भरोसा बनाए रखना होगा। घर में सुख शांति बनी रहेगी। व्यवसाय से जुड़े मामलों को गति मिलेगी। आप अपनी आय और व्यय के लिए बजट बनाएंगे, तो आप भविष्य के लिए कोई धन संचय कर पाएंगे। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई से संबंधित समस्याओं को लेकर अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी। आपका मन किसी बड़े नुकसान के कारण मन थोड़ा परेशान रहेगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपको संतान पक्ष की ओर से अच्छी खबरें सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थी कुछ नया सीखने पर पूरा जोर देंगे। व्यापार की विभिन्न योजनाएं पर आप पूरा ध्यान देंगे। आपको किसी के प्यार की बातों पर ध्यान देने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है और आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं। माताजी से किसी किए हुए वादे को आपको पूरा करना होगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। परिवार में आपके करीबी आपका पूरा साथ देंगे और आपको प्रशासनिक मामलों में सावधान रहना होगा। किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलती दिख रही है। आपको अपने विरोधियों की चालों को समझना होगा, नहीं तो वह आपका कोई नुकसान करा सकती हैं। व्यक्तिगत विषयों पर आपका पूरा फोकस रहेगा और परिवार में आज नए मेहमान का आगमन हो सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए साहस में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपसे कुछ आवश्यक मामले सुधरेंगे। सामाजिकता को बल मिलेगा और मामा पक्ष आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। भाई बंधुओं से आपकी खूब जमेगी और आपको अपरिचित लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है। सामाजिक गतिविधियों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपकी छवि और निखरेगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है और स्वास्थ्य के प्रति आपको सचेत रहना होगा, नहीं तो कोई समस्या हो सकती है। परिवार में यदि सदस्यों में आपसी वाद-विवाद चल रहा है, तो आपको उसे दूर करने की कोशिश करनी होगी, लेकिन उसमें आप दोनों पक्षों के सुनकर ही आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके कुछ विरोधी आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाएंगे और आपका आकर्षण देखकर आपके मित्रों की संख्या में इजाफा होगा। आप अपने डेली रूटीन में कोई बदलाव न करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होगा और आप अपने आधुनिक सोच से आगे बढ़ेंगे। पद व प्रतिष्ठा बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। रहन-सहन के कामों में आप कुछ वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं। किसी व्यक्ति से बहकावे में ना आए, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की लोकप्रियता बढ़ेगी और आपका कोई मित्र आपसे कोई मदद मांग सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप किसी के प्रलोभन में ना आए, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है। घर में सामाजस्यता बनाएं रखें, नहीं तो कोई सदस्य आपकी किसी बात का बुरा मान सकते हैं। किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा, लेकिन किसी से किए हुए वादे को आपको पूरा करना होगा। दान धर्म के कार्य के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी और यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए बहुत ही सोच विचारकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आर्थिक मामलों में भी आपको सजगता बनाएं रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप टीमवर्क के जरिए किसी काम को समय से पहले पूरा करके देंगे और अधिकारियों से शाबाशी भी पा सकते हैं। विद्यार्थियों को आज शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी। आप किसी से धन उधार ना लें, नहीं तो आपको उसे उतार करना मुश्किल होगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा।

रविवार, 22 अक्टूबर 2023

खुल गया शादीशुदा प्रेमी और कुवांरी प्रेमिका का राज


मुजफ्फरनगर। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा युवती का अपहरण कर दुष्कर्म एवं हत्या की घटना का सफल अनावरण कर कोर्ट मैरिज के लिए उसे प्रयागराज ले गए प्रेमी को गिरफ्तार किया है। 

 मीरापुर पुलिस द्वारा 22 अक्टूबर को युवती का अपहरण कर दुष्कर्म एवं हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 शातिर अभियुक्त को  शिवपुरी बस स्टैण्ड से  गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की निशादेही से आलाकत्ल 01 तौलिया बरामद की गयी। इसके पूर्व दिनांक 18.10.2023 को घटना में प्रयुक्त  01 ऑल्टो कार बरामद की जा चुकी है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। थानाक्षेत्र मीरापुर निवासी वादिया द्वारा थाना मीरापुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि मेरी पुत्री(उम्र करीब 21 वर्ष) रात्रि करीब 01 बजे से घर से गायब है, मुझे शक है कि अभियुक्त विपिन पुत्र राधेश्याम निवासी लाडोवाला कुआ  कस्बा व थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर द्वारा मेरी पुत्री को बहला-फुसला कर अपहरण करने की घटना कारित की गयी है। वादिया द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना मीरापुर पुलिस द्वारा तत्काल मु0अ0सं0 220/23 धारा 366 भादवि पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए टीम गठित की गयी थी।

गिरफ्तार अभियुक्त विपिन पुत्र राधेश्याम निवासी लाडोवाला कुआ  कस्बा व थाना मीरापुर ने प्ररिम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त विपिन उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मेरे तथा अपह्रता के मध्य प्रेम प्रसंग था, हम दोनो कोर्ट मेरिज करने के लिए इलाहाबाद गए थे जहाँ पर वकील द्वारा मेरे(अभियुक्त विपिन उपरोक्त) पूर्व से शादीशुदा होने के कारण कोर्ट मेरिज कराने से मना कर दिया। इस बात पर हम दोनो के मध्य झगड़ा हुआ तथा मैनें अपह्रता की गला दबाकर हत्या कर दी। दिनांक 18.10.2023 को बीआईटी चौकी के पास पुलिस चेकिंग के दौरान अभियुक्त अपह्रता का शव अपनी ऑल्टो कार में छोड़कर भाग गया था। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 302/376/377 भादवि की वृद्धि करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मुजफ्फरनगर जिले में 46 स्थानों पर होगा रावण दहन , एसएसपी ने दिए सुरक्षा के निर्देश


मुजफ्फरनगर । शहर में नुमाइश मैदान, रामलीला टिल्ला, नईमंडी रामलीला भवन, रामपुरी, इंद्रा कालोनी व गांधी कालोनी स्थित एसडी गर्ल्स इंटर कालेज समेत कई स्थानों पर रावण के पूतलों का दहन किया जाएगा। वहीं देहात क्षेत्र में कई स्थानों पर दशहरा पर्व मनाया जाएगा। कई स्थानों पर काफी भीड़ के जमा होने के कारण सुरक्षा के महत्वपूर्ण इंतजाम किए गए है। जनपद में कुल 46 स्थानों पर रावण दहन किया जाएगा। खुफिया विभाग भी पुलिस के साथ पूरी तरह अलर्ट रहेगी। एसएसपी संजीव सुमन ने जनपद के प्रत्येक थाना प्रभारी को अपने अपने क्षेत्र में सुरक्षा लिए निर्देश दिए है। रावण दहन होने के पश्चात भीड़ के घर वापस लौटते समय सडक पर काफी भीड़ होने के कारण पुलिस को सुरक्षा बरतने आदेश है। इस दौरान पुलिस को पैदल गश्त करने के आदेश दिए गए है। प्रत्येक स्थान पर खुफिया विभाग के अधिकारी भी तैनात रहेगे।

*गैरमान्मता वाले मदरसों को नोटिस मिलने से जमीयत उलमा नाराज*


मुजफ्फरनगर। शिक्षा विभाग द्वारा मदरसो को गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय बताकर उन्हें बंद करने के लिए नोटिस दिए जा रहे हैं। उसी के मद्देनजर जमीयत उलमा के जिला महासचिव कारी जाकिर हुसैन के आवास पर एक मीटिंग बुलाई गई। जिसमें मदरसो को लगातार मिल रहे नोटिस पर सभी ने चिंता व्यक्त की। जमीयत उलेमा के जिला महासचिव कारी जाकिर हुसैन ने मीटिंग में बोलते हुए कहा कि जिला मुजफ्फरनगर में चलने वाले धार्मिक मदरसो में निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है, इन मदरसो में कक्षाओं का आयोजन नहीं होता, यह मदरसे आजादी से पहले चले आ रहे हैं, जो संविधान द्वारा दी गई धार्मिक स्वतंत्रता के मौलिक अधिकारों के तहत चलाए जाते हैं, यह मदरसे विद्यालयों की श्रेणी में नहीं आते लेकिन इन मदरसो को कुछ दिन से शिक्षा विभाग द्वारा नोटिस दिए जा रहे हैं कि उक्त मदरसे मान्यता प्राप्त विद्यालय नहीं है, अतः उक्त मदरसे तत्काल बंद कर दिया जाए अन्यथा ₹10000 प्रति दिन के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा, यह नोटिस शिक्षा विभाग द्वारा निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम 2009 की धारा 18 के अधीन प्रेषित किए जा रहे हैं जबकि निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम 2009 की संशोधित अधिनियम 2012 की धारा 2(5) में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि यह नियम मुस्लिम मदरसो, पाठशालाओं या धार्मिक संस्थाओं पर लागू नहीं होता, अतः शिक्षा विभाग द्वारा इस तरह से नोटिस भेजने अत्यंत निंदनीय हैं, जिससे मुस्लिम समाज में रोष व्यक्त है।

भाकियू का प्रदर्शन, सोमवार के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी


मुजफ्फरनगर। मुंडभर पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत तथा प्रवक्ता राकेश टिकैत के किसानों की समस्याओं को लेकर आक्रामक बयानों के बाद कल भाकियू के शहर में होने वाले प्रदर्शन पर सब की निगाह टिकी हैं।  भाकियू ने कल शहर में धरना देने का ऐलान किया है। पुलिस ने सोमवार के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। 

भाकियू नेताओं ने यह भी कहा है कि यह धरना तब तक चलेगा जब तक की किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता। भाकियू नेताओं का कहना है कि सरकार द्वारा बिजली बिल माफ करने की घोषणा के बावजूद बिजली विभाग किसानों को परेशान कर रहा है तथा उन्हें नोटिस दिए जा रहे हैं। इसके अलावा गन्ने के बकाया भुगतान तथा दूसरी समस्याओं को लेकर भी भाकियू काफी उत्तेजित अभियान नजर आ रही है। इन मुद्दों को लेकर मुंडभर पंचायत में काफी उत्तेजित बयान बाजी हुई थी। इसके बाद लग रहा है कि कल भाकियू के कार्यकर्ता ट्रैक्टरों के साथ शहर में आएंगे और शहर के लिए काफी विषम स्थिति पैदा हो सकती है।

भारतीय किसान यूनियन के प्रस्तावित कार्यक्रम केे दृष्टिगत सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा निम्न ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है।

भगवान अग्रसैन एवं मां लक्ष्मी जी मंदिर(धर्मशाला) निर्माण हेतु भूमि पूजन


मुजफ्फरनगर। आज कृष्णापुरी में  भगवान अग्रसैन एवं मां लक्ष्मी जी मंदिर (धर्मशाला ) निर्माण के लिए संस्थापक व अध्यक्ष महाराजा अग्रसेन मंदिर सेवा ट्रस्ट अमित अग्रवाल उर्फ बंटी किनौनी ने वैश्य समाज के लोगों के साथ मिलकर भूमी पूजन किया। इसमें हवन एवं भंडारे के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।  प्रसिद्ध भजन गायक द्धारा सुंदर सुंदर भजनो की प्रस्तुति दी गई यह भगवान अग्रसेन जी का मंदिर धर्मशाला तीन मंजिला बनेगा और इसमें वैश्य समाज के गरीब परिवारों को निशुल्क धर्मशाला वैवाहिक व अन्य कार्यक्रमों के लिए दी जाएगी और उनकी ट्रस्टियों द्वारा आर्थिक सहायता भी की जाएगी। कार्यक्रम में वैश्य समाज के साथ साथ अन्य समाज के लोगों को भी पटका पहनाकर सम्मानित किया। भूमि पूजन में सैंकडों की संख्या में वैश्य समाज के साथ अन्य समाज के लोग भी मौजूद रहे। 

कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के साथ रोजगार मेले का उद्घाटन किया


मुज़फ्फरनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कौशल विकास  मंत्री कपिल देव ने गोरखपुर एमएमएमयूटी में रोजगार मेले का उद्घाटन कर लाभार्थियों को 500 करोड़ रु० का ऋण व चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में रविवार को वृहद रोजगार मेले का उद्घाटन किया। वृहद रोजगार मेले में 10 हजार युवाओं को विभिन्न कंपनियों में सेवायोजित किया गया। इसके अलावा स्वरोजगार के लिए भी 500 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया गया।

प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर में अब तक वृहद रोजगार मेलों के जरिये 43 हजार से अधिक युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार दिलाया जा चुका है। सबसे बड़ा रोजगार मेला 3 अगस्त 2022 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया था।


उन्होंने बताया कि हाईस्कूल से स्नातक तक और आईटीआई, कौशल विकास योजना की ओर से प्रशिक्षित आदि सभी को रोजगार के अवसर वृहद रोजगार मेले में प्राप्त हो रहे हैं। मेला परिसर में मंच से पीएम स्वनिधि योजना, विश्वकर्मा योजना, ओडीओपी योजना आदि के तहत स्वरोजगार के लिए करीब 500 करोड़ रुपये का ऋण वितरण भी किया गया। 11 लाभार्थियों को ऋण के चेक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों से दिये। 

मंत्री कपिल देव ने योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि नई शिक्षा नीति को स्किल डेवलपमेंट से जोड़कर बनाई गई है, बच्चों के मन में हीन भावना न रहे कि, वे कुछ नहीं कर पाते, उन्हें इन योजनाओं से लाभ उठाते हुए आगे आने की जरूरत है हमारा विभाग चाहे वो शिक्षा विभाग हो या स्किल डेवलपमेंट का विभाग हो या तकनीकी विभाग बच्चों को मोटिवेट करके और टेक्निकल शिक्षा देकर उन्हे स्वावलंबी बना रहा है।

इस अवसर पर सांसद रवि किशन विजय दुबे, राज्यमंत्री भारत सरकार पंकज चौधरी, वीसी जेपी सैनी, विधायक महेंद्र पाल, श्रीराम चौहान, डॉ विमलेश पासवान, विपिन सिंह आदि मौजूद रहे। 

*रामपुरी रामलीला का राकेश शर्मा व पंकज मलिक विधायक चरथावल ने किया शुभारंभ*



मुजफ्फरनगर । श्री रामलीला कमेटी रामपुरी के तत्वाधान में हो रहे श्री रामलीला मंचन में 21 अक्टूबर 2023 की रात्रि को हुए मंचन में प्रभु श्री राम की सुग्रीव के साथ मित्रता बाली वध और प्रभु श्री राम के आज्ञा पाकर हनुमान जी का लंका पहुंचकर माता सीता की खोज करना और माता सीता की आज्ञा पाकर अशोक वाटिका में पहुंचने की बहुत सुंदर लीलाओं का मंचन प्रस्तुत किया गया और मंचन स्थल पर जनता की भारी भीड़ दर्शक दीर्घा में देखने को मिली रामपुरी की जनता जनार्दन इस मनोहारी और सुंदर दृश्य को देखकर भाव विभोर हो गई और श्री राम के जयघोष से श्री रामलीला मंचन स्थल गुंजायमान हो गया मंचन का शुभारंभ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा चरथावल विधानसभा क्षेत्र के विधायक पंकज मलिक भारतीय किसान यूनियन सर्व के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज किशोर शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी विजेंद्र शर्मा दया मेडिकोज वाले और साथ में आए सूरज मलिक मोहित बालियान नंदू शर्मा अक्षय शर्मा सोमवार शर्मा ने फीता काटकर वह श्री गणेश रामायण जी और प्रभु श्री राम की आरती कर शुभारंभ कराया इस अवसर पर राकेश शर्मा ने पुरी श्री रामलीला कमेटी रामपुरी वह रामपुरी वीडियो को रामपुरी में हो रहे भव्य श्री रामलीला मंचन के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और चरथावल विधायक पंकज मलिक ने भी अपने वक्तव्य में कहा कि प्रभु श्री राम की लीला का मंचन त्याग को दर्शाता है और समस्त प्राणियों को अपने जीवन में प्रभु श्री राम जैसे चरित्र को लाना चाहिए रामलीला कमेटी अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह ने सभी मुख्य अतिथियों का कमेटी और रामपुरी वीडियो की ओर से आभार प्रकट किया इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह के साथ दिवाकर त्यागी नीरज कौशिक सत्येंद्र त्यागी गगन जिंदल आदित्य धीमान ज्ञानेंद्र तिवारी सक्षम त्यागी शौर्य सिंह अक्षत सिंह हर्ष धीमान मयंक शर्मा कार्तिक अमरीश पांडे नवीन धीमान निशांत धीमान निखिल शर्मा आदि के साथ-साथ रामपुरी वीडियो की भारी भीड़ मौजूद रही।

बोले आजम खां- हमारा एनकाउंटर हो सकता है



रामपुर। सपा नेता पूर्व मंत्री आजम खान ने अपने एनकाउंटर की जताई आशंका। रास्ते भर पुलिस का हाई अलर्ट रहेगा। 7 साल की सजा के बाद रामपुर जेल भेजा गया था। रामपुर जेल से आज सुबह 5 बजे उन्हें सीतापुर जेल शिफ्ट किया गया। शासन के आदेश पर आजम खान को सीतापुर और अब्दुल्ला को हरदोई जेल शिफ्ट किया गया है।आजम खान ने पुलिस से कहा कि हमारे हाथ पैर तोड़ कर ले चलो, पहले गाड़ी में बैठने से आजम खान ने मना किया था।

गरबा खेलते हुए दस लोगों की हार्ट अटैक से मौत


अहमदाबाद। गुजरात में गरबा खेलते हुए 24 घंटे में 10 लोगों की मौत, हार्ट अटैक से जान गई। 

नवरात्रि के साथ देशभर में गरबा आयोजनों की भी धूम रहती हैं, लेकिन गुजरात से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। गुजरात में गरबा कार्यक्रमों के बीच हार्ट अटैक की हैरान करने वाली घटनाएं देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 10 लोगों की जान चली गई। पिछले 24 घंटों में गुजरात में नवरात्रि समारोहों के दौरान गरबा करते समय  10 लोगों की मौत खबर सामने आई है। हार्ट अटैक से जान गंवाने वालों में किशोरों से लेकर अधेड़ उम्र के लोग शामिल थे, जिनमें सबसे छोटा लड़का 13 साल का था, जो दाभोई (बड़ौदा) का रहने वाला था।

आज इन राशियों के लिए शुभ संदेश लाए हैं भगवान भास्कर


 🌞  वैदिक पंचांग  🌤️ 

*दिनांक - 22 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - रविवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - अष्टमी शाम 07:58 तक तत्पश्चात नवमी*

🌤️ *नक्षत्र - उत्तराषाढा शाम 06:44 तक तत्पश्चात श्रवण*

🌤️ *योग - धृति रात्रि 09:53 तक  तत्पश्चात शूल*

🌤️ *राहुकाल - शाम 04:20 से शाम 05:44 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:30*

🌤️ *सूर्यास्त- 05:43*

👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - महाष्टमी,दुर्गाष्टमी,सरस्वती बलिदान-विसर्जन*

💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*


👉🏻 *24 अक्टूबर को इन मंत्रो का जप अवश्य करे हर क्षेत्र मे मिलेगी सफलता | महानवमी पर माता को यह जरूर चढाए वैभव और यश मिलेगा*⤵️


🌷 *नेत्रज्योति बढ़ाने के लिए* 🌷

🌙 *दशहरे से शरद पूनम तक चन्द्रमा की चाँदनी में विशेष हितकारी रस, हितकारी किरणें होती हैं । इन दिनों चन्द्रमा की चाँदनी का लाभ उठाना, जिससे वर्षभर आप स्वस्थ और प्रसन्न रहें । नेत्रज्योति बढ़ाने के लिए दशहरे से शरद पूर्णिमा तक प्रतिदिन रात्रि में 15 से 20 मिनट तक चन्द्रमा के ऊपर त्राटक (पलकें झपकाये बिना एकटक देखना) करें ।*


🌷 *दशहरे के दिन* 🌷

➡ *24 अक्टूबर 2023 मंगलवार को दशहरा, विजयादशमी (पूरा दिन शुभ मुहूर्त), संकल्प, शुभारम्भ, नूतन कार्य, सीमोल्लंघन के लिए विजय मुहूर्त (दोपहर 02:18 से 03:04 तक), गुरु-पूजन, अस्त्र-शस्त्र-शमी वृक्ष-आयुध-वाहन पूजन*

🙏🏻  *दशहरा के दिन शाम को जब सूर्यास्त होने का समय और आकाश में तारे उदय होने का समय हो वो सर्व सिद्धिदायी विजय काल कहलाता है |*

👉🏻 *उस समय घूमने-फिरने मत जाना | दशहरा मैदान मत खोजना ... रावण जलता हो देखकर क्या मिलेगा ? धूल उड़ती होगी, मिटटी उड़ती होगी रावण को जलाया उसका धुआं वातावरण में होगा .... गंदा वो श्वास में लेना .... धूल, मिटटी श्वास में लेना पागलपन है |*  

*ये दशहरे के दिन शाम को घर पे ही स्नान आदि करके, दिन के कपडे बदल के शाम को धुले हुए कपडे पहनकर ज्योत जलाकर बैठ जाये | थोडा*

🌷 *" राम रामाय नम: ।  "*

🙏🏻 *मंत्र जपते, विजयादशमी है ना तो रामजी का नाम और फिर मन-ही-मन  गुरुदेव को प्रणाम करके गुरुदेव सर्व सिद्धिदायी विजयकाल चल रहा है की हम विजय के लिए ये मंत्र जपते है -*

🌷 *"ॐ अपराजितायै नमः "*

➡ *ये मंत्र १ - २ माला जप करना और इस काल में श्री हनुमानजी का सुमिरन करते हुए इस मंत्र की एक माला जप करें :-*

🌷 *"पवन तनय बल पवन समाना, बुद्धि विवेक विज्ञान निधाना ।*

*कवन सो काज कठिन जग माहि, जो नहीं होत तात तुम पाहि ॥"*

🙏🏻 *पवन तनय समाना की भी १ माला कर ले उस विजय काल में, फिर गुरुमंत्र की माला कर ले । फिर देखो अगले साल की दशहरा तक गृहस्थ में जीनेवाले को बहुत-बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते है |*


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *नवरात्रि की नवमी तिथि यानी अंतिम दिन माता दुर्गा को विभिन्न प्रकार के अनाज का भोग लगाएं ।इससे वैभव व यश मिलता है ।*


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻  *सुख-समृद्धि के लिए करें मां सिद्धिदात्री की पूजा*

*चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। मां सिद्धिदात्री भक्तों को हर प्रकार की सिद्धि प्रदान करती हैं। अंतिम दिन भक्तों को पूजा के समय अपना सारा ध्यान निर्वाण चक्र, जो कि हमारे कपाल के मध्य स्थित होता है, वहां लगाना चाहिए। ऐसा करने पर देवी की कृपा से इस चक्र से संबंधित शक्तियां स्वत: ही भक्त को प्राप्त हो जाती हैं। सिद्धिदात्री के आशीर्वाद के बाद श्रद्धालु के लिए कोई कार्य असंभव नहीं रह जाता और उसे सभी सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।*


🌞 * राशिफल * 🌞


Janta Se Rishta: Hindi News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Samachar, Breaking News, Hindi Samachar, MP, CG, Sports, India, Education, India News, Breaking News

Home

दिल्ली-एनसीआर

भारत

राज्य

छत्तीसगढ़

Photo Stories

वीडियो

विश्व

मनोरंजन

खेल

धर्म-अध्यात्म

विज्ञान

CG-DPR

EPaper

व्यापार

जरा हटके

प्रौद्योगिकी

लाइफ स्टाइल

सम्पादकीय

लेख


Home - धर्म-अध्यात्म - आज का राशिफल, 22 अक्टूबर 2023


धर्म-अध्यात्म

TOP NEWS

भारत

आज का राशिफल, 22 अक्टूबर 2023

₹230.67

Nilmani Pal

Last updated: 2023/10/22 at 6:02 AM

By

Nilmani Pal

आज का राशिफल, 22 अक्टूबर 2023







मेष राशि- मन प्रसन्न रहेगा। आत्मविश्वास बहुत रहेगा। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा, परन्तु सन्तान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है। क्रोध के अतिरेक से बचें। परिवार की समस्याओं के प्रति सचेत रहें। वाद-विवाद की स्थिति से बचें। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के भाव मन में रहेंगे। शैक्षिक एवं बौद्धिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे।





वृष राशि- क्रोध से बचें। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। बौद्धिक कार्यों में धन की प्राप्ति हो सकती है। मित्रों का सहयोग मिलेगा। खर्चों में वृद्धि होगी। आत्मविश्वास में कमी रहेगी। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। यात्रा खर्च बढ़ सकते हैं। रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा। परिवार एवं मित्रों के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।


मिथुन राशि- मन प्रसन्न रहेगा। कारोबार में सुधार होगा, परन्तु कुछ कठिनाइयां भी आ सकती हैं। परिश्रम अधिक रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। खर्चों में वृद्धि हो सकती है। पठन-पाठन में रुचि रहेगी। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। नौकरी में अफसरों से वाद-विवाद से बचें। किसी मित्र का आगमन हो सकता है। भवन सुख वृद्धि होगी। जीवनसाथी को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं। तरक्की के योग बनेंगे।



कर्क राशि- वाणी के प्रभाव में वृद्धि होगी। कारोबार के लिए विदेश जाने के योग बन रहे हैं। यात्रा में सफलता मिलेगी। लाभ के अवसर मिलेंगे। बौद्धिक कार्यों से आय वृद्धि होगी। आत्मसंयत रहें। क्रोध के अतिरेक से बचें। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी। आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे। दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी। माता से धन प्राप्ति हो सकती है।



सिंह राशि- आशा-निराशा के भाव मन में हो सकते हैं। कारोबार के विस्तार के अवसर मिल सकते हैं। पिता से धन की प्राप्ति हो सकती है। मित्रों का सहयोग मिलेगा। भवन सुख में वृद्धि हो सकती है। वस्त्रों पर खर्च बढ़ेंगे। स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य विकार रहेंगे। माता का सानिध्य एवं सहयेाग मिलेगा। रहन-सहन में असहज रहेंगे। वाणी में मधुरता रहेगी। रहन-सहन कष्टमय रहेगा।



कन्या राशि- मन शान्त रहेगा। कारोबार की स्थिति सन्तोषजनक रहेगी। लाभ में वृद्धि होगी। सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं। परिवार में सुख-शान्ति रहेगी। वाणी में मधुरता रहेगी। कुटुम्ब की किसी बुजुर्ग महिला से धन की प्राप्ति‍ हो सकती है। धैर्यशीलता बनाये रखने के प्रयास करें। वाहन सुख में वृद्धि होगी। आय में वृद्धि होगी, परन्तु खर्च भी बढ़ेंगे। स्वास्‍थ्‍य के प्रति सचेत रहें।



तुला राशि- नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी। ऑफिस में अतिरिक्त कार्यभार मिलेगा। सुस्वादु खानपान में रुचि बढ़ेगी। आत्मविश्वास में कमी रहेगी। सन्तान के दायित्व की पूर्ति होगी। परिवार की समस्याओं पर ध्यान दें। धन की प्राप्ति‍ हो सकती है। मन अशान्त रहेगा। खर्चों की अधिकता से मन चिंतित हो सकता है। किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं।


वृश्चिक राशि- स्वास्थ्य का ध्यान रखें। लेखनादि-बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी। नौकरी में विदेश जा सकते हैं। आय में वृद्धि होगी। रहन सहन कष्टमय रहेगा। मानसिक शान्ति‍ के लिए प्रयास करें। कारोबार में परिश्रम अधिक रहेगा। स्थिति में सुधार होगा। लाभ के अवसर मिलेंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के भाव मन में रहेंगे। मित्रों का सहयोग मिलेगा। खानपान में रुचि बढ़ेगी।


धनु राशि- मन प्रसन्न रहेगा। आत्मविश्वास भी बहुत रहेगा। आत्मसंयत रहें। व्यर्थ के झगड़े एवं विवादों से बचें। नौकरी में कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के मनोभाव रहेंगे। किसी मित्र के सहयोग से रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। कला एवं संगीत के प्रति रूझान बढ़ सकता है। अफसरों का सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं। आलस्य की अधिकता रहेगी।


मकर राशि- संयत रहें। धैर्यशीलता में कमी आ सकती है। नौकरी में कार्यभार में वृद्धि होगी। परिश्रम अधिक रहेगा। सन्तान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। खर्चों की अधिकता रहेगी। आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे। बातचीत में संयत रहें। कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। सेहत का ध्यान रखें। स्वभाव में चिड़ाचिड़ापन रहेगा। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी। परिवार में सुखद परिस्थितियां रहेंगी। मित्रों से भेंट होगी।


कुंभ राशि- आशा-निराशा के भाव मन में हो सकते हैं। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा, परन्तु कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के साथ स्थान परिवर्तन भी हो सकता है। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा की मनःस्थिति रहेगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। नौकरी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। परिवार का सहयोग मिलेगा। किसी राजनेता से भेंट हो सकती है। कारोबार का विस्तार हो सकता है।


मीन राशि- पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी। कारोबार में वृद्धि होगी। परिश्रम अधिक रहेगा। लाभ के अवसर मिलेंगे। सन्तान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। परिवार का साथ मिलेगा। मन परेशान हो सकता है। शैक्षिक कार्यों के प्रति सचेत रहें। नौकरी में आय में वृद्धि हो सकती है। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के भाव रहेंगे। वाहन सुख का लाभ मिलेगा। सन्तान की और से सुखद समचार मिल सकते हैं। पिता का सानिध्य मिलेगा।

जीएसटी के नाम पर उत्पीड़न नहीं होने देंगे ::संजीव बालियान


मुजफ्फरनगर । आज विकास भवन के सभागार में केंद्रीय मंत्री डा संजीव बालियान ने जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों को नाहक प्रताड़ित किए जाने की जानकारी मिलने पर जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर ज्योति प्रसाद शुक्ला एवम् व्यापारियों की मीटिंग कराई। जिसमें व्यापारियों ने जमकर विभागीय प्रताड़ना की बातें कही। लोकल स्तरीय मामलों को तुरन्त निबटाने के लिए पूर्व विधायक अशोक कंसल के पर्यवेक्षण में स्थानीय स्तर के अत्यन्त छोटे स्तर के मामलों को तुरन्त निबटाने के कड़े निर्देश दिए। यदि प्रताड़ना या भ्रष्ट्राचार का कोई मामला सामने आया तो सम्बन्धित कर्मचारी या अधिकारी को जेल भिजवाने की कड़ी चेतावनी दी। बैठक में वीरपाल निर्वाल, गौरव स्वरूप, पवन कुमार गोयल, अजय कुमार सिंघल, विपुल भटनागर, श्याम सिंह सैनी, दिनेश बंसल, राजू आयरन वाले, विजेंद्र गोयल, संजय मित्तल, अशोक बाठला, विश्वदीप गोयल, प्रमोद मित्तल, सुभाष चौहान, अमित गर्ग आदि गणमान्य व्यापारियों ने प्रमुख रूप से प्रतिभाग किया। शासन स्तरीय मामलो के लिए मंत्री ने ऊपर से निस्तारण की बात कही।

शाकुंभरी देवी जा रही मुजफ्फरनगर के श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली में रोडवेज बस ने मारी टक्कर, 15 श्रद्धालु घायल


देवबंद। शाकंभरी देवी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर ट्राली को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिसमें आधा दर्जन महिलाओं सहित 15 लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से नाजुक हालत के चलते पांच लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जनपद मुजफ्फरनगर के थाना जानसठ के राजपुरा गांव निवासी मोहित कुमार, हिमांशु, ज्योति, धर्मवीर, पूजा, शिवराम कश्यप, ऋतिक सहित करीब 15 लोग ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर शाकंभरी देवी जा रहे थे। जब वह सहारनपुर मुजफ्फनरगर स्टेट हाईवे-59 स्थित मेपल्स एकेडमी के समीप पहुंचे तो पीछे से आई तेज गति मुजफ्फरनगर डिपो की रोडवेज बस ने ट्रेक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। जिससे ट्राली सड़क किनारे खाई में पलट गई। जिसके चलते श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गया। 

राहगीरों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से पांच लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी होने पर एसडीएम अंकुर वर्मा, सीओ अशोक सिसोदिया और इंस्पेक्टर सूबे सिंह अस्पताल पहुंचे और घटना की बाबत जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि रोडवेज बस के चालक व परिचालक को हिरासत में लिया गया है। बस को भी कब्जे में ले लिया गया।

शनिवार, 21 अक्टूबर 2023

शारदेन स्कूल के प्रांगण में रामलीला का भव्य मंचन , रावण का किया दहन





हरित पटाखों का करो प्रचार,

 जिससे हो जीवन का उद्धार,

 पटाखों पर लगाओ प्रतिबंध,

 स्वस्थ जीवन का उठाओ आनंद।

 हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा से हर तरफ खुशहाली हो। हरियाली ही हरियाली हो दुनिया हरित ऊर्जा वाली हो।


 मुजफ्फरनगर । शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर के प्रांगण में विजयदशमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

 शारदेन स्कूल में आयोजित रामलीला मंचन का शुभारंभ श्री राम की आरती के साथ हुआ। के .जी विंग तथा कक्षा 1से 4 के बच्चो ने अपने अभिनय द्वारा रामायण के किरदारों को जीवंत कर दिया। छोटे-छोटे बच्चे रामलीला का मंचन करते हुए बहुत ही उत्साहित दिखाई दे रहे थे। बीते कई सालों की तरह इस साल भी कक्षा 8 के सभी वर्गों के विद्यार्थियों ने रामलीला में अपना बढ़-चढ़कर योगदान दिया तथा बड़े हर्षोल्लास के साथ गणेश स्तुति, नृत्य तथा भाषण की प्रस्तुति दी। कक्षा आठवीं के छात्र रामायण के किरदारों की पोशाक में बहुत ही खूबसूरत लग रहे थे। चाहे बात राम की शिक्षा की हो या सीता के स्वयंवर की हो, सभी छात्र-छात्राओं ने रामलीला का मंचन कर अपने अभिनय द्वारा सभी का मन अपनी और आकर्षित कर लिया। रामलीला मंचन में पहले श्री राम जानकी समेत चारों भाइयों का अयोध्या नगरी में राजा दशरथ के दरबार में भव्य स्वागत किया गया। दरबार में राजा दशरथ द्वारा श्री राम का अपना उत्तराधिकारी बनाकर राजकाज सौपने की घोषणा की गई। रामलीला में जहां एक तरफ कैकई द्वारा राम को वनवास और भरत के लिए राज्याभिषेक मांगने पर राजा दशरथ का मूर्छित हो जाना दर्शाया गया। वहीं दूसरी तरफ बच्चों द्वारा राम रावण का द्वंद युद्ध का मंचन प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की प्रबंधक महोदय श्री विश्व रतन जी ने, प्रधानाचार्य श्रीमती धारा रतन जी ने एवं अध्यापकों ने रामलीला करने वाले सभी छात्रों की जमकर सराहना की। विद्यालय का प्रांगण तालियो की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। 

 रावण के वध के बाद स्कूल मैदान में रावण का पुतला दहन किया गया।

 जिसमें शारदेन परिवार ने हरित पटाखो को जलाकर अपने वातावरण को और आसपास के वातावरण को शुद्ध, स्वच्छ और खुशहाल जीवन देने वाला बनाया। विद्यालय परिवार के द्वारा, छात्र-छात्राओं के द्वारा पटाखों का तिरस्कार कर हरित पटाखो को इस्तेमाल में लाया गया ताकि सभी का स्वास्थ्य अच्छा रहे और जीवन खुशहाल हो सके।

विद्यालय की प्रधानाचार्या' श्रीमती धारा रतन जी' ने कार्यक्रम की प्रस्तुति देखकर सभी छात्रों का और अध्यापकों का उत्साहवर्धन किया।बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि रामायण एक कहानी से ज्यादा अपने परिवार को प्यार, सम्मान देने, अपने वचनों को पूरा करने और मर्यादा का पालन करने जैसे मूल्यों के महत्व को प्रदर्शित करने का एक शैक्षिक माध्यम है। इसी उदेश्य को लेकर स्कूल में राम लीला का आयोजन कराया गया। आप सभी श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारकर अपने जीवन को सफल बनाएं और पटाखे को न जलाकर ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल करें ताकि आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे।

अंत में विद्यालय के प्रबंधक 'श्री विश्व रतन जी 'ने अध्यापकों एवं छात्रों की काफी सराहना की और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग भगवान श्री राम से संबंधित बातों को जाने तथा उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारकर सफलता की ओर चले और पूरे संसार में मानवता को कायम करके राम राज्य का सपना साकार कर सके। आप वह फूल है जो उपवन को भी महका देते हैं और सच्चाई के पथ पर चलकर विद्यालय का माता-पिता का नाम रोशन करते हैं। रामलीला मंचन के कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापकों का गहन योगदान रहा।

श्री राम ग्रुप ऑफ कालेज मे चल रहे चार दिवसीय आपदा प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन



👉 *मास्टर ट्रेनरों ने भूकम्प एवं शीतलहर पर किया फोकस, दामिनी ऐप बचाएगा बिजली गिरने से जान*

मुजफ्फरनगर ।  जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन ग्राम प्रधानों एवं लेखपालों को संकट की घडी में आपदा से बचाव के लिये प्रशिक्षित किया गया। यहाँ कुल 2000 लोगों को प्रशिक्षित किया गया। ये लोग अपने-अपने गाँवों में आपदा मित्र के रूप में सेतु की भूमिका निभायेगें। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने बताया कि जिन लोगों ने यह प्रशिक्षण लिया है, वे अपने गाँवों में इस प्रशिक्षण को भौतिक रूप से अपने गाँव के लोगों के साथ बाटेंगें ताकि जान-माल की हानि को कम किया जा सकें। 

 ए0डी0एम वित्त गजेन्द्र कुमार ने बताया कि सडक दुर्घटनायें सबसे अधिक जनहानि करती हैं। हादसों की वजह से परिवारों पर आजीविका का संकट भी आ जाता है। हादसे पूरी तरह से मानव जनित संकट है। इन्हें रोका जा सकता है। उन्होनंे कहा कि यातायात के नियमों का पालन किया जाये। तेज रफ्तार से वाहन न चलायें। दुपहिया वाहनों पर दो से अधिक व्यक्ति न बैठें। उन्होंने कहा कि महिला प्रतिभागी सडक सुरक्षा के अनुपालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। आपदा पटल प्रभारी नासिर हुसैन ने बताया कि जनपद स्तर पर जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण का हमेशा से यह लक्ष्य रहा है कि आपदा में कम से कम नुकसान हो। इसको लेकर काफी हद तक सफलता भी मिली है। उन्होनें बताया कि शीतलहर एवं भूकम्प से बचाव के लिये जो गाईड लाईन जारी की गयी है, उस पर अमल किया जाये। मास्टर ट्रेनर जैकी कुमार ने बताया कि संस्थान छोटा हो या बडा, सभी जगह अग्निशमन यंत्र होने चाहिये। आग लगने की स्थिति में क्या किया जाये, यह उन्होनें विस्तार से बताया। श्री राम कॉलेज की प्राचार्या प्रेरणा मित्तल ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण लगातार होने चाहिये। उन्होनंे कहा कि इस 04 दिवसीय प्रशिक्षण में काफी कुछ सीखने को मिला है। प्रशिक्षण लेने वाले कार्मिक इस प्रशिक्षण को जीवन में उतारें। इस अवसर पर यहाँ नोडल एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला, आपदा पटल प्रभारी नासिर हुसैन, मास्टर ट्रेनर अनुराधा वर्मा, बुशरा, शीजा खानम, मिर्जा गुलजार बेग, जैकी कुमार, पंकज त्यागी, विवेेक गोयल, गुलफाम अहमद, योगेश कुमार, शिखा शर्मा, निकिता रमन, रेनू रानी ने प्रशिक्षण ले रहे कार्मिकों को आपदा से बचाव को लेकर प्रशिक्षित करते हुये सलाह दी कि जो सीखा गया, उसे जीवन में संकट की घडी में अवश्य प्रयोग करें। इस अवसर पर अजय कुमार, अमित कौशिक, प्रवेश कुमार, रविन्द्र कुमार, पप्पू, अंशुल पुण्डीर आदि का योगदान रहा।

MUZAFFARNAGAR: पानीपत खटिमा मार्ग पर ट्रक ने बाईक सवार दंपति को कुचला ,मौत


मुजफ्फरनगर। शामली रोड पर तितावी थाना क्षेत्र में ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां जाम लग गया।
बताया गया है कि शामली के मोहल्ला पंसारियान निवासी संजय वर्मा अपनी पत्नी ऊषा वर्मा को लेकर मुजफ्फरनगर आए थे। शाम को दोनों बाइक वापस शामली जा रहे थे। तितावी थाना क्षेत्र में पानीपत-खटीमा मार्ग पर धौलरा बस स्टैंड के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। दंपति बाइक से गिरकर ट्रक के पहिये के नीचे आ गए, जिससे दोनों बुरी तरह कुचल गए और मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही तितावी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि चालक ट्रक लेकर बाबरी थाने पर पहुंच गया और खुद पुलिस को हादसे की जानकारी दी। बाबरी पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर तितावी थाने को जानकारी दी। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया था। दंपति जेल में किसी से मिलाई करने के बाद शामली लौट रहे थे।

मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी और एसएसपी के सामने समाधान दिवस पर किसान ने किया डीज़ल छिड़ककर आत्महत्या का प्रयास


 मुजफ्फरनगर। तहसील खतौली में आज संपूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याएं सुन रहे जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष एक किसान द्वारा अपने ऊपर डीजल छिडककर आत्महत्या का प्रयास किए जाने से अफरातफरी मच गई। 

सूत्रों के अनुसार किसान अपनी जमीन पर कब्जे को लेकर परेशान था। डीएम ने इस मामले में तत्काल कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के खतौली थाना क्षेत्र के गांव लाड़पुर निवासी प्रवीण कुमार पुत्र रतन सिंह ने डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी के समक्ष शिकायत में कहा, कि लगभग चार वर्ष से वह अपनी एक बीघा भूमि को कब्जामुक्त कराने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। कुरेबंदी के लिए गुहार लगा चुका है, लेकिन अधिकारी उसकी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वह शिकायत सुना ही रहा था, कि तभी अपने थैले से बोतल निकालकर अपने ऊपर डीजल डाल लिया। यह देख संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों भी घबरा गए। किसी तरह पुलिस कर्मियों ने उसे काबू किया और बाहर ले गए। पीड़ित ने आरोप लगाया, कि उसकी भूमि को अधिकारी जान बूझकर कब्जामुक्त नहीं करा रहे हैं। उसकी जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है। डीएम ने तत्काल अधिकारियों को उसकी शिकायत पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...