शनिवार, 21 अक्टूबर 2023

MUZAFFARNAGAR: पानीपत खटिमा मार्ग पर ट्रक ने बाईक सवार दंपति को कुचला ,मौत


मुजफ्फरनगर। शामली रोड पर तितावी थाना क्षेत्र में ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां जाम लग गया।
बताया गया है कि शामली के मोहल्ला पंसारियान निवासी संजय वर्मा अपनी पत्नी ऊषा वर्मा को लेकर मुजफ्फरनगर आए थे। शाम को दोनों बाइक वापस शामली जा रहे थे। तितावी थाना क्षेत्र में पानीपत-खटीमा मार्ग पर धौलरा बस स्टैंड के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। दंपति बाइक से गिरकर ट्रक के पहिये के नीचे आ गए, जिससे दोनों बुरी तरह कुचल गए और मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही तितावी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि चालक ट्रक लेकर बाबरी थाने पर पहुंच गया और खुद पुलिस को हादसे की जानकारी दी। बाबरी पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर तितावी थाने को जानकारी दी। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया था। दंपति जेल में किसी से मिलाई करने के बाद शामली लौट रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...