शुक्रवार, 16 जून 2023
केंद्रीय मंत्री का घर और वाहन आग के हवाले किए
इंफाल। उपद्रवियों ने हिंसा के नंगे नाच को जारी रखते हुए केंद्रीय मंत्री के मकान को आग के हवाले कर दिया है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री के यहां खड़ी गाड़ियां भी उपद्रवियों द्वारा फूंक दी गई। हालांकि हमले और आगजनी की वारदात के दौरान केंद्रीय मंत्री के घर पर कोई नहीं था। मणिपुर में पिछले महीने की 3 मई से कूकी एवं मैतेई समुदाय के बीच चल रहा हिंसा का नंगा नाच जारी है। बृहस्पतिवार की देर रात हिंसा की घटनाओं को अंजाम देते हुए सड़क पर उतरे कूकी समुदाय के लोगों ने केंद्रीय मंत्री राजकुमार रंजन सिंह के घर पर हमला बोलते हुए उनके मकान को आग के हवाले कर दिया है।
बरला के पास युवक का शव मिलने से सनसनी
छपार। बरला-देवबंद मार्ग पर बिजलीघर के पास एक युवक बाइक सवार युवक का शव पडा मिलने से सनसनी फैल गई । परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर वाणिज्य संकाय के एमकॉम तृतीय सेमेस्टर का परिणाम घोषित
मुजफ्फरनगर । श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर के वाणिज्य संकाय के एमकॉम तृतीय सेमेस्टर पाठ्यक्रम का परीक्षा परिणाम मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किया गया। मॉं शााकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर द्वारा जारी किये गये परीक्षा परिणाम मे वैशाली ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर रितिका बालियान 80.5 प्रतिशत, तथा तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से मौ0 असीक 75.5 प्रतिशत तथा श्रेया जैन 75.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। एमकॉम तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में बेटियों ने सफलता का परचम लहराया।
इस सफलता का श्रेय उर्त्तीण व टॉपर विद्यार्थियो ने सर्वप्रथम श्रीराम कॉलेज को दिया। उन्होंने कहा कि जहाँ हमे वो स्थान मिल पाया कि हमे अपनी पढाई के प्रति सही अनुशासन व लाइब्रेरी की सुविधा मिल पाई है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली वैशाली ने कहा कि हमें गर्व है कि हम श्री राम कॉलेज के छात्र है। महाविद्यालय के शिक्षक हमेशा हमारा मार्गदर्शक करते है, पढाई को सर्वप्रथम जीवन का लक्ष्य बताकर हमे अभिप्रेरणा देते है। दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा रितिका बालियान ने अपनी सफलता का श्रेय गुरूजनो व माता-पिता को देते हुए कहा है कि माँ-बाप हमारी पहली पाठशाला है लेकिन शिक्षक विद्यार्थी को शिक्षा रूपी ज्ञान प्रदान कर उसे जीवन मे आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करता है। वही तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी श्रेया जैन तथा मौ0 असीक ने कहा कि हम पास तभी हो पाते है जब हमारे मार्गदर्शक हमे प्रेरित कर हमारा सर्वांगीण विकास कर हमे शिक्षित कर सफलता का पाठ पढ़ाते है। गुरू बिना ज्ञान नही और हम जो कुछ भी है इन सबकी मेहनत का फल है।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कॉलिजेज, मुजफ्फरनगर के चेयरमैन डा0 एस.सी. कुलश्रेष्ठ ने बच्चों को बधाई दी और कहा कि विद्यार्थियों को निरन्तर मेहनत और लगन द्वारा ही अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते है।
इस अवसर पर श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल तथा श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने सभी उर्त्तीण विद्यार्थियों को बधाई दी और निरन्तर मेहनत और लगन से पढ़ने के लिये प्रेरित किया।
इस अवसर पर डीन प्रबंधन डॉ0 सौरभ मित्तल ने कहा कि सभी उर्त्तीण छात्रों ने विभाग का नाम रोशन किया और हमे भी खुशी है कि हमें भी ज्ञान की वो ललक इन बच्चों मे दिखती है, जो निरन्तर कक्षा मे रहकर सीखने के लिये तत्पर रहते है और यही ललक इन बच्चों को निश्चित ही सफलता के पायदान पर ले जायेगी जो हमेशा अपने विभाग, महाविद्यालय, विवि परिसर की ज्ञान मे चार-चाँद लगायेंगे।
इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के सभी शिक्षक डा0 एम.एस. खान, मुकेश कुमार, पूजा रघुवंशी, गरिमा सिंह, पूनम शर्मा, श्वेता गर्ग, नैना बंसल, अभिषेक कुमार, सभी ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
आज का पंचाग और राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 16 जून 2023*
🌤️ *दिन - शुक्रवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु*
🌤️ *मास - आषाढ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार ज्येष्ठ)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - त्रयोदशी सुबह 08:39 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*
🌤️ *नक्षत्र - कृत्तिका शाम 03:07 तक तत्पश्चात रोहिणी*
🌤️ *योग - धृति 17 जून रात्रि 01:23 तक तत्पश्चात शूल*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 10:59 से दोपहर 12:39 तक*
🌞 *सूर्योदय-05:58*
🌤️ *सूर्यास्त- 19:20*
👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण - मासिक शिवरात्रि*
🔥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए* 🌷
➡ *17 जून 2023 शनिवार को सुबह 09:12 से 18 जून, रविवार सुबह 10:06 तक अमावस्या है ।*
💥 *विशेष - 17 जून 2023 शनिवार को दर्श अमावस्या और 18 जून, रविवार को आषाढ़ अमावस्या है।*
🏡 *घर में हर अमावस अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*
🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *अमावस्या* 🌷
🙏🏻 *अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है (विष्णु पुराण)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए* 🌷
🔥 *हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।*
🍛 *सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गूगल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा।*
🔥 *विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।*
🔥 *आहुति मंत्र* 🔥
🌷 *१. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*
🌷 *२. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*
🌷 *३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*
🌷 *४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*
🌷 *५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
"दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है।
जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।
शुभ दिनांक : 7, 16, 25
शुभ अंक : 7, 16, 25, 34
शुभ वर्ष : 2023
ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु
शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून
कैसा रहेगा यह वर्ष
आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं।"
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्यों में रहकर नाम कमाने के लिए रहेगा। कला कौशल में वृद्धि होगी और कुछ नए कार्यों को गति मिलेगी। आपके अपने कुछ अनोखी कोशिश से आगे बढ़ेंगे। साथियों से सम्मान में वृद्धि होने से आज आपको खुशी होगी और विभिन्न क्षेत्रों में सफलता और उछाल देखने को मिलेगा। आपको धन संबंधित किसी भी समस्या को किसी बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर नहीं करना है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर फोकस करेंगे तभी वो किसी परीक्षा में जीत हासिल कर सकते हैं। आप किसी को अपने मन में चल रही किसी बात को बता सकते हैं।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी आय में वृद्धि लेकर आने वाला है और आप अपने पारिवारिक रिश्तों में मिठास को बनाएं रखेंगे। लेनदेन के मामले में आपकी रूचि बढ़ेगी और अपनों की खुशी के किए गए प्रयास सफल रहेंगे। आप अपने खर्चों पर लगाम लगा लें नहीं तो बाद में वह काबू से बाहर हो सकते हैं। जो विद्यार्थी विदेशों से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। आपको धैर्य बनाए रखना होगा। विवाहितों को संतान से आज आपकी किसी बात को लेकर बेवजह बहसबाजी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आज आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी बड़े लक्ष्य की पूर्ति के लिए रहेगा और कामकाज कर रहे लोगों के लिए आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। आर्थिक प्रयासों में तेजी रहेगी और आपकी किस पुरानी मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आप कोई काम आज बहुत ही सोच विचारकर करें नहीं तो यदि आपने किसी काम को कल पर छोड़ा तो इससे आपको समस्या हो सकती है लेकिन आपका कोई मित्र आज लंबे समय बाद आपसे मुलाकात करने आ सकता है। यदि किसी यात्रा पर जाएं तो उसमें कोई जरूरी जानकारी लीक ना होने दें।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अप्रत्याशित लाभ मिलने की संभावना बनती दिख रही है। मामा पक्ष से भी आज आपको मान सम्मान मिलेगा और घर में आज किसी कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। विभिन्न कामों में आप शीघ्रता दिखाएंगे और सक्रियता पर पूरा जोर देंगे। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था तो वह आज पूरा हो सकता है। आपकी सही बात भी परिवार के किसी सदस्य को बुरी लग सकती है। आप अपनी किसी आदत को लेकर आज परेशान रहेंगे।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है और आपके अंदर आत्मविश्वास बना रहेगा जिससे आप किसी काम में अच्छा धन खर्च करेंगे। जो लोग राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उन्हें किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। आप अपने ऊपर ध्यान बनाए रखें और किसी बड़े लक्ष्य पर फोकस करना पड़ेगा। उच्च शिक्षा पर आपका पूरा जोर रहेगा। आध्यात्मिक विषयों में आपकी रूचि बनी रहेगी और मनोरंजन के कार्यक्रमों में आज आप सम्मिलित होंगे और किसी व्यापार में आज आपके लाभ में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी। संतान आज आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी परिजन की सीख पर चलकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आप विभिन्न कार्यों में धैर्य बनाए रखें। समय की नजाकत को पहचानकर आप आगे बढ़ेंगे तो आपके लिए अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज आपको किसी व्यक्ति से अपने मन में चल रही बातों को शेयर करने से बचना होगा। लेनदेन से संबंधित कोई मामला आज आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है लेकिन किसी काम में आप जोखिम उठाने से बचें। आपके परिजनों से यदि संबंधों में दरार चल रही थी तो वह भी दूर होगी।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी निजी संपत्ति की खरीदारी के लिए रहेगा और व्यापार की कार्य योजनाओं को गति मिलेगी। जीवनसाथी को आज कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से खुशी होगी और कामकाज में यदि आज कोई विपरीत परिस्थिति हो तो आपस में धैर्य बनाए रखें लेकिन किसी काम में आज पार्टनरशिप ना करें। आपका कोई मामला यदि लंबे समय से रुके पड़े थे तो आज वह काम पूरा हो सकता है। आपको सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश में कामयाबी मिलेगी और व्यापार कर रहे लोगों को कई अवसर प्राप्त हो सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज के दिन आपके लिए मेहनत से ही राह आसान होगी। आप अपने आय और व्यय में संतुलन बना कर चलेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी वाद विवाद में आज आप अंकुश बनाए रखें और व्यर्थ की चर्चाओं में शामिल ना हों। संतान आज आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। यदि आपने किसी काम में लापरवाही दिखाई तो आपको समस्या हो सकती है। कुछ अनजान लोगों से सावधान रहना होगा। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आज आपको खुशी होगी। नौकरी में कार्यरत लोग आज अपने काम में अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन आज आप किसी से उधार लेने से बचें नहीं तो समस्या हो सकती है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा और आप सभी कामों में सहजता से आगे बढ़ेंगे। घूमने फिरने के दौरान आज आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है और मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। आप अपनी बुद्धि के बल से वह सब कुछ पा सकते हैं जिसकी आपके पास अभी तक कमी थी और कुछ नया सीखने की कोशिश में भी आज आप लगे रहेंगे लेकिन आप अपने काम को किसी दूसरे के भरोसे ना छोड़ें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज आपको शीघ्रता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। भौतिक साधनों में आज वृद्धि होगी और व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। निजी जीवन में आप प्रभावी रहेंगे और आप अपनों को समय देने में पूरी कोशिश करेंगे। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आज आपको खुशी होगी। यदि आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला लंबे समय से आपको परेशान कर रहा है तो उसमें आज आपको जीत मिलेगी। विद्यार्थी अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ नए संपर्को से लाभ लेकर आने वाला है। सामाजिक विषयों पर आप पूरा फोकस बनाए रखें। आपको किसी सूचना के मिलने से उसे इधर-उधर नहीं करना है, नहीं तो समस्या हो सकती है और आप अपने कार्य को गति देंगे और सबको बचाने की कोशिश में आगे बढ़ेंगे। आप अपने आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। कुछ नए अनुभवों का लाभ उठाएंगे और धार्मिक काम करेंगे। आपको कार्यक्षेत्र में यदि किसी व्यक्ति से करियर में सलाह करना पड़े तो अपने भाइयों से करेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
व्यापार कर रहे जातकों के लिए आज का दिन खुशखबरी लेकर आने वाला है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें परिवार के सदस्य व्यस्त नजर आएंगे और ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलेगा। आप अपने काम को बेहतर बनाने का पूरा प्रयास करेंगे, लेकिन आप परंपराओं का पूरा पालन करेंगे और आपकी सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज किसी बचत की योजना में धन लगाने को मिल सकता है और आज किसी पुरस्कार के मिलने से परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे
व्यापार मंडल ने किया रजिस्ट्रेशन हेतु कैम्प का आयोजन
मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल, नगर इकाई मुजफ्फर नगर के तत्वाधान में सूक्ष्म, लघु एवम् मध्यम उद्योग एमएसएमई में रजिस्ट्रेशन हेतु एक कैम्प का आयोजन एस डी कॉलेज मार्केट के मन्दिर प्रांगण में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अजय कुमार सिंघल ने की व संचालन नगर महामंत्री प्रवीण खेड़ा व कोषाध्यक्ष अनिल तायल द्वारा किया गया। ज़िला उद्योग केन्द्र के डिप्टी कमिश्नर परमहंस मौर्य ने बताया कि पहले इसमें व्यापारी को शामिल नहीं किया गया था, किन्तु अब व्यापारी भी इसमें रजिस्ट्रेशन कराकर शासकीय योजना का लाभ उठा सकते हैं।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कंसल ने कहा कि मोदी सरकार ने 9 वर्षों के शासन काल में आमूल चूल सुधार कर दिया है, भारत निरन्तर आत्म निर्भर होता जा रहा है। सड़कों का मजबूत जाल, मजबूत सेना और सरहद,। नगर अध्यक्ष अजय कुमार सिंघल ने कहा कि व्यापारियों का देश की प्रगति में अहम योगदान है,व्यापारियों ने सरकारी खजाने को आशा से अधिक भरा है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के ज़माने से भ्रष्ट्राचार में काफ़ी कमी आई है, जहां डायरेक्ट बेनिफिट योजना लागू की गई है वहा भ्रष्ट्राचार मुक्त हो गया है, किन्तु अभी भी ओर सुधार होने बाक़ी हैं, भारत कुछ ही समय में विश्व की सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था वाला देश बन जाएगा। ज़िला उद्योग केन्द्र से राज कुमार , अमित व अरुण ने रजिस्ट्रेशन किए, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल से दिनेश बंसल, एस डी मार्केट से अनिल नामदेव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में अशोक कंसल, अजय सिंघल, प्रवीण खेड़ा, अनिल तायल, यश कपूर, संजीव गोयल, राकेश कंसल, योगेश सिंघल, अचिन कंसल, दिनेश गिरी, हीरा लाल, विजय बाटला, राकेश सैनी, पंकज गोयल, सुभाष चुग्घ, कशिश गोयल , राहुल शर्मा, योगेश सैनी, कुमार गौरव, पवन मित्तल, पवन बंसल आदि की उपस्तिथि उल्लेखनीय रही।
गुरुवार, 15 जून 2023
मुजफ्फरनगर में नकली सीमेंट और तंबाकू को लेकर छापेमारी से जिले में हडकंप
मुजफ्फरनगर । नकली तंबाकू के साथ-साथ नकली सीमेंट की दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
मिली जानकारी के अनुसार बूढ़ाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई दुकानों पर नकली सीमेंट की सप्लाई के चलते छापेमारी की कार्रवाई की गई तो वहीं दूसरी ओर शहर कोतवाली के अंतर्गत विभिन्न दुकानों पर नकली तंबाकू की बिक्री को मद्देनजर रखते हुए छापेमारी की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा।
मुजफ्फरनगर सौतेले भाई के प्यार में अन्धी बहन ने भाई के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा
मुजफ्फरनगर। प्यार में दीवानी हुई महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने शोहर की हत्या कर दी और उसके शव को शौचालय के लिए बनवाए गए गड्ढे में दबाकर ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने प्रेमी की मदद से पति की हत्या कर उसको ठिकाने लगाने वाली हत्यारोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रशासन की अनुमति के बाद अब गड्ढा खुदवाकर उसके अंदर दबे शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जाएगा।
जनपद मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव मांडला में दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम देते हुए पत्नी ने अपने प्रेमी की मदद से पति की हत्या कर उसे ठिकाने लगा दिया। बताया जा रहा है कि मांडला गांव का रहने वाला सागर इसी महीने की 6 जून को संदिग्ध परिस्थितियों के चलते लापता हो गया था। खोजबीन में विफल रहे परिजनों की ओर से थाने में सूचना देते हुए सागर की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।बुधवार की रात आशंकित हुए परिजनों एवं रिश्तेदारों ने सागर की पत्नी आशिया और उसके सौतेले भाई सोहेल पर सागर की हत्या करने की आशंका जताते हुए सख्ती दिखाते हुए पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने सागर की हत्या करना स्वीकार कर लिया। परिजनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए गांव में बुलाया और सागर की हत्या के आरोपियों को उसके हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि पति को ठिकाने लगाने वाली आशिया और उसके सौतेले भाई सुहेल के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका पता चलने पर सागर विरोध करने लगा था।
प्रेम प्यार में कांटा बने सागर को अपने रास्ते से हटाने की दोनों ने योजना बनाई और उसकी हत्या करने के बाद निर्माणाधीन मकान में बनाए गए शौचालय के गड्ढे में शव को दबाकर ठिकाने लगा दिया। पुलिस दोनों से पूछताछ करते हुए शौचालय के गड्ढे के अंदर दबे शव को निकाले जाने की प्रक्रिया शुरू कर रही है।
मुजफ्फरनगर खतौली चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। हाल ही में संपन्न हुए नगर पालिका चुनाव में खतौली नगर पालिका से चेयरमैन पद जीते हाजी शाहनवाज लालू पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह मुकदमा खतौली थाना में दर्ज कराया गया है । मुकदमे में धाराओं की संख्या 420 लगाई गई है। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा आदेश दिए जाने के बाद उक्त मामले में हाजी शाहनवाज लालू पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
आज का पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 15 जून 2023*
🌤️ *दिन - गुरूवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु*
🌤️ *मास - आषाढ
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - द्वादशी सुबह 08:32 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*
🌤️ *नक्षत्र - भरणी दोपहर 02:12 तक तत्पश्चात कृत्तिका*
🌤️ *योग - सुकर्मा 16 जून रात्रि 02:03 तक तत्पश्चात धृति*
🌤️ *राहुकाल - दोपहर 02:20 से शाम 04:00 तक*
🌞 *सूर्योदय-05:57*
🌤️ *सूर्यास्त- 19:20*
👉 *दिशाशूल- दक्षिण दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत षडशीति-मिथुन संक्रांति
🔥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।
🌞वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *दरिद्रता नाश करने के लिये* 🌷
👉🏻 *सूर्य नारायण को प्रार्थना करें, जल चढ़ायें ।*
👉🏻 *चावल और गाय के दूध की खीर बनायें और सूर्य देव को भोग लगायें ।*
👉🏻 *इतवार को बिना नमक के भोजन करने को कहा गया है ।*
👉🏻 *ऐसा कुछ समय तक करने से दरिद्रता दूर होती है, इसमें शंका नही ।*
🙏🏻
🌞 *वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷
👉🏻 *16 जून 2023 शुक्रवार को मासिक शिवरात्रि है।*
🙏🏻 *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*
🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*
🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:*
🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*
🌷 *4).ॐ हराय नम:*
🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*
🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*
🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*
🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:*
🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:*
🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*
🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*
🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*
🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*
🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*
🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:*
🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:*
🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*
🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻
👉🏻 *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*
👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*
🙏🏻 *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*
🙏🏻
🌞 *वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है।
जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
शुभ वर्ष : 2022, 2026
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।
लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपने किसी काम को पहल करने की आदत से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। आपकी बहुमुखी प्रतिभा से आप आगे बढ़ेंगे और कार्यक्षेत्र के कामों पर आप पूरा फोकस बनाए रखें। बिजनेस के कामों को लेकर किसी से धन उधार लेने की सोच रहे थे, तो वह भी आपको वापस मिल सकती है। आपके कार्य में पूरा सहयोग देंगे। आप अपने साथियों का भरोसा जीतने में भी कामयाब रहेंगे, लेकिन किसी आवश्यक कार्य को लेकर आपको छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सक्रियता लेकर आएगा और विदेश से व्यापार कर रहे लोगों को आज अच्छा लाभ देखने को मिलेगा। रिश्तों में बल मिलेगा और आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी। आपकी कुछ योजनाएं सफल होंगी और किसी काम को लेकर आप बजट बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपकी फिजिकल खर्च की आदत के कारण आपको बाद में धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आपको संतान की संगति की ओर भी विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत कार्य की ओर अग्रसर हो सकते हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के लिए रहेगा और आप महत्वपूर्ण कार्यों में आगे बढ़ेंगे। कार्यक्षेत्र में यदि आपके किसी अधिकारी से बहसबाजी चल रही है, तो वह भी आज दूर होगी, लेकिन आप अपने कामों से को समय से पहले पूरा करके देंगे। नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपके आकर्षण को देखकर आज अधिकारी भी प्रसन्न रहेंगे और आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए पद प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है लेकिन आपको महत्वपूर्ण कार्यों में सावधानी बरतनी होगी। जीवनसाथी से चल रही अनबन बातचीत के जरिए समाप्त करेंगे और उन्हें कहीं घूमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। आपको अपने कामों में सावधानी बरतनी होगी। किसी नए काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा और सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी। आपकी किसी पुरानी गलती के कारण माताजी आपसे नाराज हो सकती हैं और पिताजी को यदि कोई शारीरिक कष्ट चल रहा है, तो उसे नजर अंदाज न करें।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है और आपको किसी बड़े लक्ष्य के प्रति समर्पित रहना होगा। आपकी सकारात्मकता बढ़ेगी। आपको उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से आपकी प्रशंसा का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपनी बड़ी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। कामों के पूरा होने से आज आपको खुशी होगी और किसी नई सम्पत्ति से आपको लाभ मिलेगा। विपरीत परिस्थिति में आप धैर्य बनाएं रखें। संतान को यदि आप कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उस पर खरी उतरेंगे। आपका कोई पुराना मित्र आज आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से किसी कार्य को करने के लिए रहेगा और आप अपने आवश्यक कार्य में ढील देने से बचें। आपके लंबे समय से पड़ी हुई योजनाएं सफल होगी और सूझबूझ से आप अपने कामों में आगे बढ़ेंगे। आपको किसी के मामले में पड़ने से बचना होगा। आप किसी परिजन की सलाह पर चलकर अच्छा नाम कमाएंगे। आपको घर परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा भी निभाना होगा, नहीं तो माताजी आपसे नाराज हो सकती हैं। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलेगा और परिवार में किसी पूजा पाठ का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है और स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। किसी कानूनी मामले में आपको सावधानी बरतनी होगी। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। मित्रों के साथ संबंध घनिष्ट रहेंगे। व्यापार में आप यदि किसी काम को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो वह भी दूर होगा। व्यक्तिगत रिश्ते मजबूत होंगे। यदि आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। यदि आपने पहले किसी से कर्ज लिया था, तो आप उसे भी काफी हद तक उतरने में सफल रहेंगे।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत और लगन से कार्य करने के लिए रहेगा। कामकाज में आप सबको साथ लेकर चलेंगे। लेनदेन के मामले में स्पष्टता बनाएं रखें। मेहनत से काम करके आप वह सब कुछ कर सकते हैं, जिसकी आपके पास अभी तक कमी थी, लेकिन कार्यक्षेत्र के कामों में आप किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। लेनदेन में स्पष्टता बनाए रखें। आपको कुछ विपक्षी लोगों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर सकते हैं।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कला व कौशल में सुधार लेकर आएगा। मित्रों के साथ आपको अति उत्साहित होकर आगे बढ़ेंगे। आपको विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य बनाए रखना होगा। विभिन्न क्षेत्रों में आपके संबंध बेहतर रहेंगे और आपकी सफलता का प्रतिशत भी अच्छा रहेगा। अपने आवश्यक कार्य पर आप पूरा ध्यान देंगे। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं। आप किसी पुरानी आदत को लेकर परेशान रहेंगे। वरिष्ठ सदस्यों के साथ मिलकर आप परिवार में चल रही कुछ समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपकी सुख समृद्धि बढ़ने से आपको खुशी होगी। जीवनसाथी से आपको अपने मन की किसी बात को कहने का मौका मिलेगा और आपकी बुद्धिमत्ता में आप आगे बढे़ंगे। परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है। भौतिक वस्तुओं पर आप पूरा फोकस बनाएं रखेंगे और आपका किसी नए भूमि व वाहन को खरीदने का सपना पूरा होगा। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। आपकी किसी पुरानी गलती से आप पर्दा उठ सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। करियर में आज आपको एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा और भाईचारे की भावना को बनाए रखें। आपके संबंध लोगों से सहज रहेंगे। सामाजिकता बढ़ाने की कोशिश में आप लगे रहेंगे और आवश्यक कार्य को करने में आपको सावधानी बरतनी होगी। आपकी आज कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी और आप घर या बाहर किसी से फैसले में ना पड़े, नहीं तो आपका किसी से कोई वाद विवाद खड़ा हो सकता है। वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा और परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल उत्सव जैसा बना रहेगा। रक्त संबंधी रिश्तों में संबंध बेहतर रहेंगे और कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिभा देखकर आपके विरोधी भी हैरान रहेंगे। अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए आप अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी और जीवन स्तर में सुधार आएगा। आपके व्यक्तित्व को देखकर लोग हैरान रहेंगे। आपको किसी काम में निसंकोच आगे बढ़ने से बचना होगा। कोई लेनदेन से जुड़ा मामला आपके लिए समस्या बन सकता है
दारुल उलूम देवबंद के छात्रों को अंग्रेजी हिंदी पढने की इजाजत नहीं
देवबंद । इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम ने छात्रों के लिए नया फरमान जारी कर कहा कि कोई भी छात्र दारुल उलूम में शिक्षा ग्रहण करने के दौरान केवल उर्दू व अरबी पढेगा और इंग्लिश, हिन्दी या किसी दूसरी भाषा का ज्ञान अर्जित नहीं कर सकेगा। आदेश न मानने वाले छात्र के विरुद्ध सीधे निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी।
दारुल उलूम के शिक्षा विभाग के प्रभारी मौलाना हुसैन हरिद्वारी की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया कि दारुल उलूम में तालीम हासिल करने के दौरान छात्रों को इंग्लिश आदि सीखने की इजाजत नहीं होगी। अगर कोई छात्र इस अमल नहीं करते पाया जाता है या फिर गुप्त रूप से उसकी इसमें संलिप्ता मिलती है तो उसका अखराज (निष्कासन) कर संस्था से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
इसके साथ ही आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर कोई छात्र पढ़ाई के दौरान कक्षा के बजाए कमरे में पाया जाता है या उपस्थिति दर्ज कराकर कक्षा के समाप्त होने से पहले ही वह चला जाता है तो ऐसे छात्र के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रबंधन के इस नये आदेश से उन छात्रों में बेचैनी पैदा हो गई है जो बेहतर भविष्य के लिए दारुल उलूम में शिक्षा ग्रहण करने के साथ साथ इंग्लिश या कंप्यूटर आदि के कोर्स करते हैं।
लव जिहाद को लेकर महापंचायत की अनुमति नहीं
उत्तरकाशी। जिला प्रशासन ने कथित 'लव जिहाद' मामलों को लेकर 15 जून को पुरोला में प्रस्तावित महापंचायत की अनुमति देने से इनकार कर दिया।
उत्तरकाशी के पुरोला में 15 जून को प्रस्तावित महापंचायत को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज यानि की 14 जून से 19 जून तक धारा 144 लागू कर दी है। पुरोला एसडीएम देवानंद शर्मा ने कहा की पुरोला नगर क्षेत्र में धारा 144 का सख्ती से पालन किया जाए। जिसे देखते हुए उत्तरकाशी के बॉर्डर को पुलिस ने सील कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ देहरादून में मुस्लिम समुदाय ने 18 जून को महापंचायत का ऐलान कर दिया है।
पुरोला में ब्लॉक प्रधान संगठन के अध्यक्ष अंकित रावत ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि महापंचायत को लेकर प्रधान संगठन किसी प्रकार की अगुवाई नहीं करेगा। लेकिन क्षेत्रीय हित में वह जनता के साथ हैं !!!
बुधवार, 14 जून 2023
मुजफ्फरनगर भाजपा के इस सभासद ने बंद किया अपने सभी व्हाट्सएप ग्रुप, वार्ड वासियों में गुस्सा चरम पर
मु
जफ्फरनगर ।सभासद वार्ड नंबर 21 विश्वकर्मा युवा सेना टीम की तरफ से किया गया। चुनाव जीतने के बाद ग्रुप बंद, स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली की शिकायत लगातार दी जा रही थी नहीं लिया जा रहा है कोई संज्ञान मोहल्ले वासियों का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद नहीं आए मोहल्ले में वार्ड सभासद एक युवक द्वारा ऑडियो हुई वायरल।
यात्राएं हाल ही में संपन्न हुए नगर पालिका चुनाव में वार्ड नंबर 21 रामपुरी से विश्वकर्मा समाज के रजत धीमान विश्वकर्मा ने जीत दर्ज की थी इन्होंने भाजपा के चुनाव निशान कमल पर चुनाव लड़ा चुनाव के दौरान क्षेत्र में बड़े-बड़े वादे किए गए थे परंतु अब चुनाव जीतने के बाद अपने व्हाट्सएप के सभी ग्रुप बंद कर दिए गए हैं बताया जा रहा है कि क्षेत्रवासियों की आने वाली समस्याओं से परेशान होकर सभासद द्वारा इन ग्रुपों को बंद किया गया है वह इस बाबत जब सभासद से संपर्क किया गया तो सभासद ने फोन उठाना भी उचित नहीं समझा
मुजफ्फरनगर खतौली में स्क्रैप व्यापारी से 5 लाख की लूट
खतौली। जीटी रोड पर नागर कॉलोनी के समीप स्कूटी सवार दो बदमाशों ने कार में साइड मारकर कार को रोक लिया। बदमाशों ने कार सवार के साथ बदतमीजी की। आरोप है कि कार में रखा बैग उठाकर भाग गए। पीड़ित ने बताया कि उसके बैग में पांच लाख रुपए थे।
मीरापुर निवासी स्क्रैप व्यापारी शाहिद खतौली में अपनी ससुराल आया था। मंगलवार रात कार से तीन साथियों के साथ नागर कॉलोनी स्थित अस्पताल में बीमार रिश्तेदार को देखने जा रहा था। तभी स्कूटी पर आए दो बदमाश उनकी कार से टकराकर गिर गए। स्कूटी सवारों ने फोन कर अन्य साथियों को बुला लिया। इसके बाद सभी ने कार सवारों पर हमला बोलते हुए मारपीट शुरू कर दी।
हमलावर उन्हें गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी में रखा बैग उठाकर भाग गए। स्क्रैप व्यापारी के साथ लूट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने बताया कि उसके बैग में छह लाख रुपये थे, जिनमें से वह एक लाख बुढ़ाना रोड पर व्यापारी को देकर आया था। फिलहाल उसके बैग में पांच लाख की रकम थी, जो बदमाश लेकर भाग गए। मारपीट में कार सवार सईद मालिक, इरफान मालिक, शाहिद मालिक, शान मोहमद घायल हो गए। पुलिस सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमराें की जांच कर रही है।
जीवा हत्याकांड की सीबीआई जांच वाली याचिका नामंजूर, हाईकोर्ट ने कहा- अभी इसकी जरूरत नहीं
लखनऊ। हाईकोर्ट ने जीवा हत्याकांड से जुड़ी याचिका नामंजूर कर दी है। हालांकि, कोर्ट ने याची को आगे नई याचिका दाखिल करने की छूट दी है। कोर्ट ने कहा कि अभी यह मांग मंजूर नहीं की जा सकती है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने कुख्यात संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की कोर्ट में हत्या की सीबीआई से जांच कराने की मांग नामंजूर कर दी। कोर्ट ने मामले में दाखिल एक जनहित याचिका को निस्तारित कर कहा कि इसमें किए गए सीबीआई जांच के आग्रह को अभी मंजूर नहीं किया जा सकता। क्योंकि, अभी कोर्ट के समक्ष यह विश्वास करने का कोई कारण नहीं है कि जांच सही ढंग से नहीं होगी। साथ ही कोर्ट ने याची वकील को छूट भी दी कि आगे यदि उसे लगे कि जांच सही नहीं हो रही तो वह इसके लिए नई याचिका दायर कर सकता है। कोर्ट ने भरोसा जताया कि एसआईटी मामले की सही दिशा में जल्द जांच करेगी। न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की ग्रीष्मावकाश कालीन खंडपीठ ने यह आदेश एक स्थानीय अधिवक्ता की याचिका पर दिया।
राज्य सरकार की ओर से याचिका का विरोध करते हुए महाधिवक्ता अजय कुमार मिश्र व मुख्य स्थायी अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह का कहना था कि याचिका समय से पहले दाखिल की गई। अभी यह नहीं कहा जा सकता कि मामले की विवेचना सही तरीके से नहीं हो रही है। सरकार ने घटना वाले दिन ही तीन सदस्यीय एसआईटी बना दी थी, जो तेजी से जांच कर रही है। कोर्ट परिसरों की सुरक्षा को गंभीरता से लेने का तर्क सरकार की ओर से दिया गया। इस दलील के साथ सरकार के वकीलों ने याचिका को खारिज करने योग्य कहा।
याची अधिवक्ता मोतीलाल यादव का कहना था कि भरी अदालत में हुई इस हत्या से कानून के शासन की अवधारणा प्रभावित हुई साथ ही घटना को लोगों की सुरक्षा से जुड़ा होना बताया। ऐसे में प्रदेश की अदालतों के परिसरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाने चाहिए, जिससे कोर्ट का काम सुचारु व सुरक्षित रूप से चल सके। याची ने यह भी कहा कि घटना के तुरंत बाद सरकार ने जांच के लिए जो एसआईटी बनाई है वह पर्याप्त नहीं है, क्योंकि अदालत में हुए इस हत्याकांड की गूंज देशभर में सुनाई पड़ी है। ऐसे में इसकी गहन तफ्तीश जरूरी है। याची ने कहा कि ऐसे में हत्याकांड की विवेचना सीबीआई से कराई जानी चाहिए। कोर्ट ने आगे जरूरत होने पर नई याचिका दायर करने की छूट देकर पीआईएल निस्तारित कर दी। याचिका में राज्य सरकार समेत प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, लखनऊ पुलिस कमिश्नर समेत वजीरगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर को पक्षकार बनाया गया था।
उधर, जिला जज कोर्ट ने भी जीवा हत्याकांड की विवेचना सीबीआई से कराने की मांग वाली अर्जी कर दी है। प्रभारी जिला जज विवेकानंद शरण पांडेय ने अपने आदेश में कहा कि याचिका काल्पनिक तथ्यों और आशंकाओं के आधार पर बिना किसी लिखित सबूत के दाखिल की गई है। किसी मामले की विवेचना सीबीआई को सौंपने की शक्ति मजिस्ट्रेट या विशेष कोर्ट को नहीं है, बल्कि यह शक्ति हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को है। बता दें कि जीवा की हत्या को राज्य प्रायोजित हत्या बताते हुए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर व उनकी पत्नी ने सीबीआई से विवेचना कराने की मांग वाली अर्जी जिला जज की कोर्ट में दाखिल की थी।
एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने किया कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा आगामी कावड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद के संबंधित कांवड मार्गों का निरीक्षण किया।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा आगामी कावड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद के संबंधित का कावड़ मार्गों का निरीक्षण किया गया जिसमें कांवड़ मार्ग ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा संबंधित अधिशासी अधिकारियों, संबंधित पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। नगर मजिस्ट्रेट भी उनके साथ रहे।
उक्त निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट श्री विकास कश्यप भी उपस्थित रहे।
मेधावी छात्र छात्राओं को प्रभारी मंत्री ने किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर । जनपदीय स्तर के हाईस्कूल व इण्टर के मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आज लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज जानसठ रोड़ मुजफ्फरनगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ0 सोमेन्द्र तोमर, राज्य मंत्री उर्जा एवं वैकल्पिक उर्जा प्रभारी मंत्री मुजफ्फरनगर, कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास उत्तर प्रदेश सरकार, डॉ0 वीरपाल निर्वाल, जिला पंचायत अध्यक्ष मुजफ्फरनगर, जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी विजय शुक्ला तथा अभिषेक चौधरी, रूपेन्द्र सैनी आदि उपस्थित रहे। सर्वप्रथम जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सभी सम्मानित अतिथियो को शॉल एवं बुके प्रदान कर स्वागत किया गया तथा माध्यमिक शिक्षा के तहत जनपद मे किये जो रहे कार्यो तथा बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 मे जनपद की स्थिति से सभी सम्मानित अतिथियो को अवगत कराया गया ।
डॉ0 सोमेन्द्र तोमर, राज्य मंत्री उर्जा एवं वैकल्पिक उर्जा, प्रभारी मंत्री मुजफ्फरनगर, कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास उत्तर प्रदेश सरकार, डॉ0 वीरपाल निर्वाल, जिला पंचायत अध्यक्ष मुजफ्फरनगर, विजय शुक्ला, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी , अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, जिलाधिकारी एवं संदीप भागिया, मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा मे प्रथम दस स्थान पर रहे छात्र/छात्राओ को उत्साहवर्धन तथा आर्शीवचन दिया तथा मेधावी विधार्थियो के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ।
मुख्य अतिथियो के द्वारा हाईस्कूल मे जनपद स्तर पर प्रथम दस मेधावी छात्र/छात्राओं अविका कौशिक, आयुषी सिंह, अर्जुन जांगिड, समीर अली, यश सैनी, शौर्य शर्मा, ईशा, अवनी सिंहवाल, वरूणा, लक्ष्य रस्तौगी, अग्रिमा गुप्ता तथा इण्टरमीडिएट मे जनपद स्तर पर प्रथम दस मेधावी छात्र/छात्राओं शिवम पाल, अमन पाल, संदीप पाल, कामनी चौहान, अक्षय कुमार, आकाश वैदवान, रोहित कुमार, विथिका गोयल, यशी धीमान एवं अरूण को रू0 21000.00 का सांकेतिक चैक, प्रशस्ति पत्र, मेडल, एवं शासन द्वारा प्राप्त कराये गये टैबलेट देकर सम्मानित किया गया।
उपरोक्त सम्मान समारोह के सफल आयोजन मे प्रधानाचार्य लाल जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्यालय मन्दिर इण्टर कालेज जानसठ रोड मु0नगर एवं उनके स्टाफ, ललित मोहन गुप्ता, प्रमोद, संदीप कौशिक, परविन्द्र दहिया, अनिल कुमार शास्त्री, भारत, अनुतोष, अजय कुमार, सुशील कुमार वर्मा, आशुतोष सिंह, अविनाश का पूर्ण सहयोग रहा। कंचन प्रभा शुक्ला प्रधानाचार्या जैन कन्या इ0का0 एवम सीमा गोयल प्रधानाचार्या भागवन्ती सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज नई मंडी मु0नगर के द्वारा मंच का संचालन किया गया।
धर्मांतरण के आरोपी के मोबाइल और कंप्यूटर से मिले पाकिस्तानी कनेक्शन के सुबूत
गाजियाबाद । ऑनलाइन गेमिंग एप के जाल में फंसाकर 15 से 17 साल के किशोरों का धर्मांतरण कराने के मामले में ठाणे से ट्रांजिट रिमांड पर लाए गए मुख्य आरोपी शाहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के पक्के साक्ष्य पुलिस को मिले हैं।
सिर्फ 12वीं पास होकर भी कंप्यूटर में निपुण बने 25 साल के बद्दो के मोबाइल फोन में पुलिस को पाकिस्तान के 30 नंबर मिले हैं। काल डिटेल रिकार्ड (सीडीआर) से पता चला है कि इन नंबरों पर उसकी लगभग रोज ही बात होती थी।
उसके कंप्यूटर से पाकिस्तान से जुड़ी छह ई-मेल आईडी और एक संदिग्ध परिचय पत्र भी मिला है। हालांकि, इनसे जुड़े सवाल पूछे जाने पर शातिराना अंदाज में उसने रटा-रटाया यही जवाब दिया, मुझे कुछ पता नहीं...धर्मांतरण से मेरा कोई ताल्लुक नहीं।
30 मई को कविनगर थाने में केस दर्ज होने के बाद और 12 जून को ठाणे के अलीबाग से गिरफ्तारी होने के बीच उसने अपने मोबाइल फोन और कंप्यूटर से लगभग सारा डाटा डिलीट कर दिया। हालांकि, साइबर सेल ने काफी डाटा रिकवर कर लिया। बाकी को रिकवर करने के लिए उसके मोबाइल और कंप्यूटर को फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि रिकवर किए गए डाटा में से उसे व्हाट्स एप पर उसकी चैट दिखाई गई तो वह चुप्पी साध गया। उसे पाकिस्तान की ई-मेल आईडी और संदिग्ध पहचान पत्र दिखाया गया तो बोला, मैं ऑनलाइन गेम खेलता हूं।
इसमें बेहतर प्रदर्शन के लिए कुछ टूल्स खरीदे। ई-मेल आईडी भी एक तरह का टूल्स हैं। इतना कहकर फिर से चुप्पी साध ली। पुलिस को बद्दो और उसके परिजनों के 10 बैंक खातों का पता चला है। सभी की डिटेल निकलवाई जा रही है।
यह था मामला
30 मई को कविनगर थाने में राजनगर निवासी उद्यमी ने बद्दो और संजयनगर मस्जिद कमेटी के पूर्व सदस्य अब्दुल रहमान उर्फ नन्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया। इसमें बताया गया कि बद्दो ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए किशोरों को जाल में फंसाता है। उन्हें पहले जान बूझकर गेम में हरवा देता है। इसके बाद कहता है कि कुरान की आयत पढ़कर खेलो तो जीत जाओगे। ऐसा करने वालों को जीतवा देता और फिर झांसे में लेकर उनका धर्मांतरण करा देता। नन्नी पहले ही जेल जा चुका है।
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर व्यापारियों ने किया रक्तदान
मुजफ्फरनगर । मैं हूँ इंसान और इंसानियत का मान करता हूँ, किसी की टूटती सांसों में हो फिर से नया जीवन, मैं बस यह जानकर अक्सर 'रक्त' का दान करता हूँ।
आइए हम और आप मिलकर इस विश्व रक्त दाता दिवस पर रक्तदान करने और रक्तदान पर जागरूकता बढ़ाने का वचन लेते हैं। आज,विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा श्री राम कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित रक्तदान शिविर में संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय मिश्रा एवं पदाधिकारी व संयोजक तरुण मित्तल,सुखबीर सिंह,सौरभ मित्तल,दीपक पुंडीर,शलभ गुप्ता,लवी गोयल,जनार्दन विश्वकर्मा द्वारा रक्तदान किया गया,जिसके उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी एम एस फौजदार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं मां सरस्वती के समक्ष मां सरस्वती का अभिवादन कर सर्वत्र सुख शांति की कामना की गई।
साइकिल पर सवार हुए कपिल, गौरव और मीनाक्षी
मुजफ्फरनगर। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति द्वारा रक्तदान के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए एक रक्तदान चेतना रैली का आयोजन किया गया।
जिसमें राज्य सरकार में मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप व श्री गौरव स्वरुप ने संयुक्त रूप से साइकिल रैली को झंडी दिखा कर रैली का शुभारम्भ किया। व स्वयं भी साइकिल चला कर युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
रैली प्रारम्भ होने से पूर्व श्रीमती अंशु भाटिया जी के निर्देशन में सिप अबेकस के बच्चों ने रक्तदान को समर्पित एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि श्री कपिल अग्रवाल जी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल जी व गौरव स्वरुप जी ने समर्पित युवा के रक्तदान क्षेत्र में चल रहे कार्यों की सराहना भी की।
रैली के अंत में लकी ड्रा द्वारा बच्चों को पुरुस्कार भी दिए गए
क्या चक्रवात गर्मी से राहत देगा?
नई दिल्ली। पश्चिमी विक्षोभ और बिपरजाय चक्रवात क्या गर्मी से राहत दिलाएगा?
अरब सागर में उठा तूफान 'बिपरजॉय' 15 जून की शाम तक कच्छ जिले के जखौ पोर्ट से टकराएगा। इस दौरान 150 किमी/घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक पूर्वी भारत के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने का अनुमान है। अगले पांच दिनों के बीच हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं, सब हिमालयन पश्चिम बंगाल, सिक्किम के कुछ इलाकों में अगले पांच दिनों तक बारिश का अनुमान है। 17 जून को अंडमान निकोबार में बारिश हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 14 और 15 जून को तेज हवाओं, चमक और गरज के साथ बारिश का अनुमान है। राजस्थान के भी कुछ इलाकों में 16 और 17 जून को बारिश हो सकती है।
दिल्ली-एनसीआर में 15 जून को हीट वेव की चेतावनी है। 16, 17 और 18 जून को भी गर्मी बरकरार रहेगी, हालांकि इस बीच आसमान में हल्के बादल भी हो सकते हैं। तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से 42 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...