बुधवार, 14 जून 2023

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर व्यापारियों ने किया रक्तदान



मुजफ्फरनगर । मैं हूँ इंसान और इंसानियत का मान करता हूँ, किसी की टूटती सांसों में हो फिर से नया जीवन, मैं बस यह जानकर अक्सर 'रक्त' का दान करता हूँ।

आइए हम और आप मिलकर इस विश्व रक्त दाता दिवस पर रक्तदान करने और रक्तदान पर जागरूकता बढ़ाने का वचन लेते हैं। आज,विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा श्री राम कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित रक्तदान शिविर में संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय मिश्रा एवं पदाधिकारी व संयोजक तरुण मित्तल,सुखबीर सिंह,सौरभ मित्तल,दीपक पुंडीर,शलभ गुप्ता,लवी गोयल,जनार्दन विश्वकर्मा द्वारा रक्तदान किया गया,जिसके उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी एम एस फौजदार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं मां सरस्वती के समक्ष मां सरस्वती का अभिवादन कर सर्वत्र सुख शांति की कामना की गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल, पुलिस ने फटकरी लाठी

बरेली। शहल में जुमे की नमाज के बाद आई लव मुहम्मद के पोस्टर लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने ...