मंगलवार, 30 मई 2023

मुजफ्फरनगर जिले के प्रसिद्ध मनोचिकित्सक अयूब हसन मार्शल के परिवार पर बहु ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

 


मुजफ्फरनगर। जिले के प्रतिष्ठित परिवारों में शुमार डॉक्टर अय्यूब हसन मार्शल का परिवार इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है। वजह है पुत्रवधू के द्वारा लगाए गए दहेज उत्पीड़न,मारपीट और तलाक देने के आरोप। दो करोड़ रूपए दहेज में देने और शादी के जेवरात ससुरालजनों के कब्जे में होने की बात कही। हालांकि डॉ अय्यूब हसन मार्शल की पत्नी पुत्रवधू के आरोपों को नकारती है। उनका कहना है कि मेरा बच्चा अल्तमस तलाक के नाम से भी डरता है।मुजफ्फरनगर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफा कॉलोनी निवासी डॉ अयूब हसन मार्शल की पुत्रवधू शबनम अली ने ससुर डॉ अय्यूब हसन मार्शल, पति डॉ अल्तमस अय्यूब और देवर अर्सलान अयूब सहित सास आयशा बेगम पर गंभीर आरोप लगाते हुए। सभी पर कार्यवाही की मांग की है। तो वहीं पीड़िता शबनम अली की सास आयशा बेगम ने पुत्रवधू के आरोपों को नकारा।पीड़िता शबनम अली ने अवगत कराया कि उनकी शादी को 4 साल का समय हो चुका है और वह साउथ अफ्रीका की रहने वाली है। कहा कि मेरे माता-पिता सभी साउथ अफ्रीका ही रहते हैं। ससुराल जनों पर आरोप लगाया कि दहेज की मांग की थी तो मेरे माता पिता ने दो करोड़ रुपए डॉ अयूब हसन मार्शल के परिवार को दिए। आरोप लगाया कि उस दिन से अभी तक लगातार पैसों के लिए परेशान कर रहे हैं कहते हैं कि बेटे के लिए दुकान लेनी है। अपने घर से पैसे मंगाओ।पीड़िता शबनम अली ने अपने ससुराल जनों पर गत गुरुवार को मारपीट करने और तलाक देकर फरार हो जाने का आरोप लगाया। बताया कि यह लोग आज सुबह वापस आए तो अपना हक मांगने के लिए ऊपर आई हूं। तो सास आयशा बेगम मेरे साथ बदतमीजी कर रही है।

पीड़ित पुत्रवधू ने कहा कि शादी के दौरान मुझे भी गए जेवरात भी ससुराल जनों के पास यही है और 81 लाख रुपए नगद जो मेरे पिता ने इन लोगों को दिए हैं। वह भी इन्हीं के पास है और अब यह लोग नकार रहे हैंशबनम अली की सास आयशा बेगम ने पुत्रवधू के द्वारा लगाए गए आरोपों को नकारते हुए कहा कि हमें हमेशा दबाती है और हमारे साथ लड़की रहती है। सास आयशा बेगम ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमें मारती पीटते भी है। पुत्रवधू द्वारा लगाए गए तीन तलाक के आरोप को सास आयशा बेगम ने नकारा कहा कि मेरा बच्चा डॉ अल्तमस तलाक के नाम से भी डरता है।।

मुजफ्फरनगर बिंदल पेपर मिल में आग से लगभग 125 करोड़ से ऊपर का नुकसान, मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया निरीक्षण, देखे विडियो क्या बोले मालिक मयंक बिंदल

 












मुजफ्फरनगर । जिले की सबसे बड़ी पेपर मिल में पिछले 38 घंटे से आग अपना तांडव दिखा रही है। ज्ञात रहे गत दिवस सुबह 4:00 बजे जिले की सबसे बड़ी पेपर मिल बिंदल पेपर मिल लिमिटेड में प्रथम दृष्टा के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी, सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही आग अपना विकराल रूप धारण कर कर चुकी थी। धीरे-धीरे आग बढ़ते हुए पेपर मिल के रद्दी एवं बने हुए पेपर के गोदामों में पहुंच गई। अग्निशमन द्वारा आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की गई परंतु आग अपना प्रचंड रूप धारण कर चुकी थी। जिस कारण जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की तत्परता से बाहर के जिलों नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ शामली, बागपत, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद हापुर के अग्निशमन दलों के साथ-साथ पेपर मिल एसोसिएशन की गाड़ियों को भी बुला कर आग बुझाने का कार्य किया गया। परंतु आग अपना विकराल रूप धारण कर चुकी थी। इस बाबत जब 38 घंटे बीत जाने के बाद फैक्ट्री के मालिक मयंक बिंदल से इस बारे में जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि पेपर मिल की कई कीमती मशीनें जिनकी कीमत लगभग 60 से 80 करोड रुपए, पेपर बना हुआ, पेपर रद्दी के साथ प्लांट की दीवारों सहित काफी कुछ जलकर राख हो गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक के आंकड़ों के हिसाब से लगभग 125 करोड रुपए से ऊपर का नुकसान हुआ है। पेपर मिल को दोबारा चलाने में अभी समय लग सकता है। सूचना पर शहर के बड़े-बड़े उद्योगपति बिंदल पेपर मिल में डेरा जमाए हुए हैं। इसी बीच आज उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी पहुंचकर पेपर मिल का निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों को जल्द से जल्द आग बुझाने के निर्देश दिए।

मुजफ्फरनगर पंजाब नेशनल बैंक की मेन शाखा के लॉकर रूम में लॉकर से हुई छेड़छाड़

 



मुजफ्फरनगर। नई मंडी स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मेन शाखा के लॉकर रूम से हुई छेड़छाड़ को लेकर पीड़ित ने नई मंडी पहुंचकर तहरीर दी। 

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक की मेन शाखा में सन 1982 से अनिरुद्ध जैन के नाम से पंजाब नेशनल बैंक में लॉकर है। पीड़ित ने बताया कि जब वह आज किसी कारणवश लॉकर रूम में गया तो पता लगा कि उसके लॉकर से छेड़छाड़ की गई है साथ ही उसने व्यापारी नेताओं को इसकी जानकारी दी, तो व्यापारी नेता संजय मिश्रा, राकेश त्यागी आदि ने पहुंचकर बैंक मैनेजर से इसकी जानकारी ली तो बैंक मैनेजर ने जवाब देना उचित न समझते हुए वहां से उठकर चले गए। जिसके बाद व्यापारी नेता पीड़ित को लेकर नई मंडी थाना पहुंचे। नई मंडी थाना पहुंचने पर थाना अध्यक्ष संतोष त्यागी ने बैंक प्रबंधक को थाने बुलाकर पूछताछ की उसने ऐसा जानकारी में ना होना थानाध्यक्ष को बताया। जिस पर थानाध्यक्ष में जांच के आदेश दिए साथ ही पीड़ित ने लॉकर से सामान कम होने की भी आशंका जताई है। नई मंडी थाना से बाहर आते हुए जब शाखा प्रबंधक से मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछने की कोशिश की तो वह मीडिया से भी दूरी बनाते नजर आए।

आज का पंचाग और राशिफल 30 मई

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 30 मई 2023*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु* 

🌤️ *मास - ज्येष्ठ*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - दशमी दोपहर 01:07 तक तत्पश्चात एकादशी*

🌤️ *नक्षत्र - हस्त पूर्ण रात्रि तक*

🌤️ *योग - सिद्धि रात्रि 08:55 तक तत्पश्चात व्यतीपात*

🌤️ *राहुकाल -  शाम 03:56 से शाम 05:36 तक*

🌞 *सूर्योदय-05:58*

🌤️ *सूर्यास्त- 19:14*

👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - गंगा दशहरा समाप्त*

🔥 *विशेष - 

             🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

🌷 *व्यतिपात योग* 🌷

🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*

💥 *विशेष ~ व्यतिपात योग - 30 मई 2023 मंगलवार को रात्रि 08:56 से 31 मई 2023 बुधवार को रात्रि 08:15 तक व्यतिपात योग है।*

🙏🏻 

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡️ *30 मई 2023 मंगलवार को दोपहर 01:08 से 31 मई 2023 बुधवार को दोपहर 01:45 तक एकादशी है।*

💥 *विशेष - 31 मई, बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें।*

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी  ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें    .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

🙏🏻 

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में  एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो  चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...

           🌞 *~ वैदिक पंचाग ~* 🌞

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं।


आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको साझेदारी में किसी काम को करने से कोई नुकसान हो सकता है। माताजी के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज साथी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे, जिससे आप दोनों के बीच चल रही अनबन भी दूर होगी। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी आज पूरा हो सकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कुछ नए मित्र बनाने का मौका मिलेगा। आपको किसी पुरानी गलती से आज सबक लेना होगा।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत रहने वाला है। यदि आप किसी नए मकान और दुकान आदि की खरीदारी की योजना बना रहे थे, तो वह आज पूरी हो सकती है। आपको अपने माताजी की सेहत के प्रति सावधानी बरतनी होगी। आप आज अपने किसी मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे और ससुराल पक्ष के लोगों से कोई धन संबन्धित समस्या पैदा हो सकती है। जो लोग नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हे आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। आप अपने कामों पर पूरा फोकस बनाएं रखें तभी वह पूरे हो सकते हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज आपको जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचना होगा। यदि आपने किसी व्यक्ति या संस्था आदि से कुछ धन उधार लिया था, तो आप उसे चुकाने की पूरी कोशिश करेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को मन मुताबिक काम मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी भी तरह के अनैतिक कार्य से दूर रहें। मान सम्मान में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप कुछ लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। किसी काम में आप बहुत ही सोच विचारकर निवेश करें,नहीं तो आपका धन फंस सकता है। यदि आपको कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी बातचीत के जरिए समाप्त होगी। माताजी के किसी काम के पूरा ना होने से वह आपसे नाराज हो सकती हैं। परिवार के किसी सदस्य को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्य में भी लगाएंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहेगा, लेकिन आपको किसी व्यक्ति पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा। व्यवसाय में कुछ नई गतिविधियों को आप शामिल कर सकते हैं। यदि आपने किसी से कोई वादा या वचन किया था, तो उसे आपको पूरा करना होगा। आपका कोई काम आपके किसी परिजन की मदद से पूरा होता दिख रहा है। आप अपने लेनदेन से संबंधित मामलों को लेकर अपने भाइयों से बातचीत कर सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने पारिवारिक समस्याओं को लेकर अपने किसी परिजन से बातचीत कर सकते हैं और कार्यक्षेत्र में  आप योजनाओं का पूरा लाभ उठाएंगे। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा, जिससे आपके अंदर पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी और आप वरिष्ठ सदस्यों की बातों को पूरा ध्यान दें, तभी घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके पारिवारिक बिजनेस के लिए जीवनसाथी की सलाह कारगर सिद्ध होगी। आपकी नेतृत्व क्षमता का भी विकास होगा और कार्यक्षेत्र यदि आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे, तो उसमें अपने दिल और दिमाग दोनों की सुने, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, नहीं तो वह गलत साबित हो सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। यदि आपका कोई काम लंबे समय से अटका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है, जो आपको खुशी देगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको यदि कुछ शारीरिक कष्ट चल रहे हैं, तो आपको उसमें सावधानी बरतनी होगी और किसी की कहीसुनी बातों में आकर कोई निर्णय ना लें। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाएं रखना होगा। परिवार में आज किसी लड़ाई झगड़े के बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और आप अपने माता पिता को किसी तीर्थ स्थान की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आप अपने घर की जरूरत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। यदि आपने पहले किसी से कर्ज लिया था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने की कोशिश करेंगे और अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। नौकरी से जुड़े लोगों को प्रमोशन मिल सकता है, जिससे परिवार में किसी छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी हो सकता है। माताजी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मिलवा करते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप किसी से धन उधार ना ले, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है और आप परिवार में सदस्यों की जरूरतों पर पूरा ध्यान दे, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। विद्यार्थी यदि किसी नये कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, तो उनकी वह इच्छा भी पूरी हो सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से धन संबन्धित मामलों मे सावधानी बरतें, नहीं तो वह आपको किसी मामले में झूठा साबित कर सकते हैं और आप अपने व्यापार को अत्यधिक ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश में लगे रहेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल ( Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपका वाहन को खरीदने का सपना पूरा होगा और जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आज परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं और आपकी यश कीर्ति में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी और यदि आपके पास पड़ोस में कोई वाद विवाद चल रहा है, तो आपको उसे सुलझाने की पूरी कोशिश करनी होगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय की प्राप्त होगी और आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और यदि आपके पिताजी को कोई शारीरिक कष्ट लंबे समय से चल रहा है, तो उसमें डाक्टरी परामर्श अवश्य लें। यदि आप कहीं निवेश की योजना बना रहे थे, तो आपकी इच्छा भी पूरी हो सकती है और भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा

सोमवार, 29 मई 2023

फेडरेशन ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज ने की औद्योगिक क्षेत्रों में फायर स्टेशन स्थापित करने की मांग

 मुजफ्फरनगर ।


फेडरेशन ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज द्वारा आई0जी0मेरठ जोन  फेडरेशन एक औद्योगिक संगठन है जो लगभग 200 इकाईयों का प्रतिनिधित्व करता है। इस क्रम में आपको अवगत कराना है कि मुजफ्फरनगर में पिछले एक सप्ताह के अन्दर हमारी कई सदस्य इकाईयों में जैसे कि पेपर मिल में आगजनी की लगभग दर्जनों घटनायें घटित हो गयी है। जिस कारण इकाईयों को करोड़ों रूपये की होंनि उठानी पड़ी है व जान माल की भी आशंका सदैव बनी रहती है।

मुजफ्फरनगर में मात्र एक ही फायर स्टेशन है जो शुरू से ही अत्यन्त ही भीड-भाड वाले क्षेत्र में है। साथ ही कोई मुख्य अग्निशमन अधिकारी नियुक्त नहीं है, केवल फायर आफिसर तैनात है जिस कारण मोनीटरिंग की कमी है जिससे इकाईयों में फायर पर काबू पाने में विलम्ब होता है जो गर्मी के मौसम में विकराल रूप ले लेती है। मुजफ्फरनगर में मुख्य अग्निशमन अधिकारी की नियुक्ति अत्यन्त आवश्यक है। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि फेडरेशन वर्ष 2017 से उद्योग बन्धु के माध्यम से एक फायर स्टेशन की लगातार मांग कर रही है। परन्तु अतिसंवेदनशील मुद्दा होने के बावजूद भी अभी तक एक अन्य फायर स्टेशन की स्वीकृति नहीं मिल पायी है। सुरक्षा की दृष्टि से वर्ष 2017 से लगातार समय-समय पर नये फायर स्टेशन की मांग की जा रही है।

अतः आपसे अनुरोध है कि उद्योग व जनहित में शीघ्र ही मुजफ्फरनगर में नये फायर स्टेशन व मुख्य अग्निशमन अधिकारी की नियुक्ति की जानी अति आवश्यक है। फेडरेशन आपसे अपेक्षा करती है कि इस ओर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।


परिवारजनों ने लगाया व्यक्ति को फर्जी मुक़दमे फ़साने का आरोप


 मुजफ्फरनगर । व्यक्ति को गांव के दबंगों द्वारा फर्जी तरीके से कई मामलों एवं फर्जी बैनामा में फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए परिवार जनों ने प्रेस वार्ता कर मीडिया के सामने इस चीज का खुलासा किया। पत्रकार वार्ता के दौरान कौसर अल्वी पुत्र इरफान अहमद अल्वी की बेटी द्वारा बताया गया कि उसके पिता को गांव के कुछ दबंगों द्वारा एक फर्जी मुकदमे एवं फर्जी बैनामा के मामले में फंसा कर उनका शोषण किया जा रहा है। जिसको लेकर उनके द्वारा पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई परंतु इस मामले में पुलिस द्वारा अभी तक पीड़ित पक्ष की कोई मदद नहीं की गई। 

जावेद के घर पर कोई हमला नहीं हुआ फिर भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया कैसे ? इन दोनो बातों की गहनता से जाँच होनी चाहिए। मेरे पापा को 05-04-2023 को जावेद ने रोड़ पर अपनी गली के सामने रोककर गाली-गलोच की और जेल भेजने की धमकी दी थी और अपने घर में ले जाकर मारपीट की और कहा कि या तो हाशिम व रहीस के खिलाफ गवाही दे नहीं तो तुझे झूठे मुकदमें में फसा देंगे। जिस पर मेरे पापा ने दिनांक 06-04-2023 को एस.एस.पी. साहिब को एक प्रार्थना पत्र ई-मेल किया जिसका अभी तक कोई पता नहीं है उल्टा मेरे पापा पर ही झूठा मुकदमा कर दिया हमें हमारे घर आकर इन लोगों ने हमें धमकाया । जिस कारण हमें अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा और हमारी दुकान पर भी इन लोगों ने कई लोगों और औरतों को भेजा। हमारे सारे मकान बिकवा दिए हैं इन लोगों ने हमारे दादा का दिया हुआ 170 गज का मकान भी इन लोगों ने बिकवा दिया है । ये लोग करीब पाँच साल से पापा से दुश्मनी रख रहे थे पाँच साल पहले सभासद के चुनाव में मुनीर आलम व इनका ग्रुप राजेन्द्र को स्पोर्ट कर रहे थे, जबकि पापा ने सचिन नाम के व्यक्ति को स्पोर्ट किया और वो चुनाव जीत भी गए। । इस पर मुनीर आलम ने कहा कि तुम हमारे सामने आये हो इसका अंजाम बहुत खराब होगा । फिर कुछ दिनों बाद मुनीर आलम ने कहा कि जो हो गया सो हो गया अब अपने गिले शिकवे दूर कर लो और आईन्दा से कोई बात नहीं होगी । फिर इन्होने आहिस्ता-आहिस्ता पापा से नजदीकियां बढ़ा ली और इन्होने पापा को ब्याज पर पैसे दिलवाये और फिर दबाव बनाकर बहुत कम रेट पर बिकवा दिये और उस पर भी मोटी रकम कमीशन ली । अब से तकरीबन 5-6 महीने इकराम परचूनिया ने पापा की एक वीडियो कोल्डड्रिंक में नशा देकर बनाई और

ब्लैकमेल करने लगा और धमकी देकर पापा से डेढ़ लाख रूपये एंठ लिए वो हमारा एक मकान 61 गंज का जिंदा पीर वाली गली में था जो इकराम ने नूर वीडियो आज भी उसके मोबाईल में है या मोहम्मद के पास पाँच लाख रूपये में गिरवी रखवाया था और उसमें भी पचास हजार रूपये कमीशन ली थी। उसके कुछ दिनों बाद उस मकान में इकराम ने डिलीट कर दी हमें नहीं पता और ताला लगा दिया और पापा से एक लाख रूपये लेकर तब उनको चाबी दी । इकराम ने करीब अब से दो-ढाई महीने पहले पापा को मोबाईल पर बहुत डराया और कहा कि पुलिस आ जायेगी तम्हारी खिलाफ जावेद ने एफ.आई.आर. दर्ज करवा दी है तुम यहाँ से भाग जाओ, इस तरह की 15-20 आडियो रिकार्डिंग हमारे पास है जिसमें वो पापा को धमका रहा है। ये लोग बहुत खतरनाक हैं कभी बोलते हैं कि खून की नदियां बहा देंगे कभी बोलते हैं कि अगर किसी ने इरफान अल्वी के पक्ष में गवाही दी तो अंजाम बहुत बुरा होगा कभी बोलते हैं कि अगर इरफान अली का साथ दिया तो मोहल्ले में तो क्या जिले में नहीं रहने देंगे । कभी मोहल्ले में पुलिस के साथ आकर बोलते हैं कि इसके मकान पर बड़ा बुल्डोजर नहीं आएगा छोटा बुल्डोजर ही चलवा देंगे । और इन लोगों ने पुलिस के द्वारा मोहल्ले वालों के दरवाजों पर भी डंडे बजवाये 1. और लोगों को हमारे घर पर भेजकर कहलवाते हैं कि इरफान हमारे पैसे लेकर भाग गया अब उसको जिंदा नहीं रहने देंगे और गंदी-गंदी गालियां देते हैं और जातिसूचक शब्द कहकर कहते हैं कि अब इस साले फकीर को यहाँ नहीं रहने देंगे और कई तरह की अफवाहें इन लोगों ने फैला रखी हैं । कभी बोलते हैं कि यह जो एप्लीकेशन इरफान ने मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, आई.जी. और डी.आई.जी. को दे रखी है इनसे कुछ नहीं होता ये तो रद्दी की टोकरी में डाल दी जाती हैं। कानून तो पैसे वालों की जेब में रहता है। इसका सबूत है कि हमने इरफान पर झूठा मुकदमा करवा दिया। हम पैसे वाले लोग हैं पुलिस भी हमारी जेब में रहती है इन्होने एक एग्रीमेंट जोकि 100 रूपये के स्टाम्प पर है उसमें 85 लाख रूपये का लेन-देन दिखा रखा है उसमें मेरे पापा के जाली हस्ताक्षर कर रखे हैं। । पुलिस इन हस्ताक्षरों को सच मान रही है जबकि वो मेरे पापा के हस्ताक्षर नहीं है । हस्ताक्षर की गहनता से जाँच की जानी चाहिए । हमारा एक मकान जो कि 75 गज का था वो हमारी अम्मी के नाम था इस मकान को भी मुनीर आलम, इकराम परचूनिया, जावेद और इसरार अनसारी ने आफताब गोयला व शाहनवाज गोयला वालों के यहां आठ लाख रूपये में गिरवी रखकर रजिस्ट्रड

एग्रीमेंट करवा दिया इसमें उक्त लोगों ने 50 हजार रूपये कमीशन ली व 6 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से हर महीने 48000 रूपये तीन महीने तक दिये बाद में ये लोग ब्याज दर बढाने को कहने लगे और दबाव बनाने लगे तथा तत्काल पैसे वापिस नहीं लौटाने पर गाली-गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी दी, इसी से डर कर मेरे पापा ने अरसलान पुत्र साजिद को अपने मकान का एग्रीमेंट कर 9 लाख रूपये उधार लिये थे और उसमें भी उक्त लोगों ने पचास हजार रूपये कमीशन ली। मेरे पापा ने जो 8 लाख रूपये शाहनवाज गोयला व आफताब गोयला से लिए थे वो 8 लाख रूपये और एक लाख रूपये ओर अपने पास से डालकर हाशिम पुत्र शाहदीन को गंगहो वाली जमीन में दिए थे और ये पैसे मुनीर आलम की गारंटी में दिए गए और हाशिम ने कहा कि अब आपकी गंगहो वाली जमीन में आपकी साझेदारी हो गई । हमारी पढ़ाई का बहुत नुक्सान करवा दिया । हम 03-05-2023 से घर छोड़े हुए हैं । इन्होने मेरे भाई बहन की पढ़ाई भी खराब करवा दी है अब हम स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं। इन लोगों के कारण हमारा तो भविष्य ही अंधकार में हो चुका है । फिर भी हमारी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है और मेरे भाई की खुद की दुकान होते हुए भी मजदूरी करनी पड़ रही है और मेरा दूसरा भाई अरस्लान जो कि कक्षा बाहरवीं का छात्र है पढ़ाई छोड़कर मजदूरी करनी पड़ रही है । हमारे पापा ने मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, चाईल्ड वेलफेयर सोसाईटी, मानवाधिकार ऑरगनाईजेशन, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री व आई.जी. डी.आई.जी. साहिब को अपना प्रार्थना पत्र रजिस्ट्री किया हुआ है जिसका अभी तक कोई परिणाम नहीं आया है, क्योंकि जाँच सी.ओ. सिटी जी के यहाँ आती है तो वहाँ पर सी.ओ. साहिब के राकेश शर्मा नाम के स्टैनो हैं वो हमारी सभी बातों को झूठा बताते हैं और कहते हैं कि इरफान अल्वी ने फ्रॉड किया है जबकि यह बात सरासर गलत है, हमारे पापा ने 50 साल की उम्र में आज तक किसी का एक रूपया भी नहीं मारा बल्कि हमारे पापा के ही लाखों रूपये लोगों पर हैं । मेरे पापा पर आज तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं है अब हम मीडिया के सामने अपने पापा का पक्ष रख रहे हैं हमें उम्मीद है कि हमें इंसाफ जरूर मिलेगा। अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई या हमारे पापा के साथ कुछ गलत होता है तो हम भूख हड़ताल पर बैठ जायेंगे |

मुजफ्फरनगर बिंदल पेपर मिल में लगी आग से 100 करोड़ का नुकसान, आग पर नहीं पाया गया काबू, हेलिकाप्टर से आग बुझाने की माँग

 


मुज़फ्फरनगर । लघु उद्योग भारती ने बिंदल पेपर मिल में लगी आग के बारे में जानकारी देते हुए प्रेस नोट जारी किया और बताया कि इस आग से अभी तक लगभग 100 करोड़ का नुकसान हो चुका है और आग अभी भी लगी हुई है! ऐसे में मल्टी स्टोरी लिफ्ट या हेलिकॉप्टर से आग बुझाने की व्यवस्था की जाए!!

श्री राम कालेज के इस आयोजन में दिखा कला का जलवा



मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के कम्प्यूटर संकाय द्वारा मेमोरी हैस्ट- ए गैट टूगैदर का आयोजन किया गया जिसमे एम.सी.ए. प्रथम वर्ष तथा बी.सी.ए. द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने एम.सी.ए. द्वितीय तथा बी.सी.ए. तृतीय वर्ष के विदाई समारोह का अयोजन किया, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक मंचन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ0 एस.सी. कुलश्रेष्ठ, चेयरमैन श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज, मुजफ्फरनगर, श्रीराम कॉलेज की अध्यक्षा डा0 पूनम शर्मा, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा तथा कम्प्यूटर एप्लीकेशन के डीन, निशांत राठी द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। 


सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ बीसीए प्रथम वर्ष की खुशी द्वारा गणेश वन्दना के साथ हुआ। कार्यक्रम में सीनियर्स व जूनियर्स ने विभिन्न प्रस्तुतियों में अपनी उपस्थिति हर्षोल्लास के साथ दी एवं द्वितीय वर्ष के छात्रो ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बी.सी.ए. के अन्तिम वर्ष के छात्रो के लिये उज्जवल भविष्य की कामना की। 

कार्यक्रम के दौरान इशिका, अवनी, स्पर्श, राहुल, सुकीर्ति, रिया और मनीष ने ग्रुप नृत्य पर सभी का मन मोह लिया। इसके साथ ही तुषार एमसीए द्वितीय वर्ष द्वारा ’’तू मान ले मेरी जान तूझे जाने न दूॅगा’’ गीत पर सभा में उपस्थित सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर म्यूजिकल चेयर डांस किया गया जिसमें हिमांशु विजयी रहा। सोलो डांस में खुशी बीसीए द्वितीय वर्ष ने मनमोहक डांस कर सभी का डांस करने पर मजबुर कर दिया। 

कार्यक्रम मे कुछ खेलो का भी आयोजन किया गया। जिसमें बॉउल डेयर, म्यूजिकल चेयर तथा साडी व टाई पहनना शामिल थे। 

एंकर का दायित्व दीपक त्यागी, इशिका तथा स्पर्श ने सफलतापूर्वक निभाया। मिस्टर फेयरवेल शिवम एम.सी.ए. द्वितीय वर्ष व मिस फेयरवेल रूपाली एम.सी.ए. द्वितीय वर्ष तथा बी.सी.ए. में मिस्टर फेयरवेल रवि व मिस फेयरवेल नन्दनी को चुना गया। मिस्टर हैंडसम अक्षत सिंघल बी.सी.ए. तृतीय वर्ष, मिस ब्यूटीफुल खुशी बी.सी.ए. तृतीय वर्ष, मिस्टर हैंडसम तुषार एमसीए द्वितीय वर्ष मिस ब्यूटीफुल गरीमा एमसीए द्वितीय वर्ष रहे। 

निर्णायक मण्डल की भूमिका डा. अमित त्यागी एवं प्रो0 विश्वास शर्मा ने निभाई। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में डॉ. प्रमोद कुमार, शरद चौधरी, राहुल गौतम तथा राहुल, खुशी, इशिका, स्पर्श, प्रशांत, अक्षत सिंघल, प्रियांक्षु, राधा, रूचिका, खुशी और दीपक त्यागी आदि छात्र-छात्राओं का विषेश सहयोग रहा। 

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कोलेजेज के चेयरमैन डॉ. एस.सी. कुलश्रेष्ठ और श्रीराम कॉलेज की अध्यक्षा डा0 पूनम शर्मा ने विद्यार्थियों के कार्यक्रमों की सराहना करते हुये आशीर्वाद दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार व श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

कार्यक्रम के उपरान्त कम्प्यूटर संकाय के विभागाध्यक्ष डा. निशांत कुमार राठी ने सभी छात्र-छात्राओं, आयोजक मण्डल, निर्णायक मण्डल आदि का आभार व्यक्त किया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से डा. निशान्त राठी डीन कम्प्यूटर एप्लीकेशन एवं प्रवक्तागण नीतू सिंह, डॉ. अमित त्यागी, प्रवीण कुमार, प्रमोद कुमार, सिद्वांत गर्ग, शरद चौधरी, नवनीत चौहान, अजय कुमार, निधि, शिखा, राहुल गौतम, अंकुर रोहिला, विकास कुमार, अनुपमा मिश्रा, विश्वास शर्मा, हंस कुमार, मनोज पुण्डीर व दिनेश आदि का योगदान रहा।

गंगा दशहरे पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया

मुजफ्फरनगर। जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा शुक्रताल में आयोजित जेष्ठ गंगा दशहरा मेले में चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसका आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रताल में आयोजित गंगा दशहरा मेले में आने वाले लोगों को चिकित्सा सुविधाएं आसानी से मिल सके जिसके लिए कारगिल स्मारक स्थल पर चिकित्सा शिविर लगाया गया है जिसमें  चिकित्सा सेवाएं ,उपचार, परामर्श एवं दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी इस शिविर में चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी 24 घंटे अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे ।उन्होंने बताया भी इसके साथ ही मेले में 24 घंटे एंबुलेंस भी रहेगी, उन्होंने बताया कि गंगा दशहरा मेले में समस्त मेला क्षेत्र में कीटनाशक छिड़काव, फागिंग आदि गतिविधियां भी  कराई गई हैं, इसके साथ ही मेले में आने वाले लोगों को स्वस्थ स्वास्थ्य के प्रति जगजागरुकता भी प्रदान की जा रही हैं ।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने शुकतीर्थ मेले की तैयारियों को देखा


मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कल होने वाले गंगा स्नान के दृष्टिगत शुकतीर्थ में गंगा दशहरा मेला स्थल का निरीक्षण किया गया।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा शुकतीर्थ में लगने वाले गंगा दशहरा मेले के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा गंगा घाट और सड़क का निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा एसडीएम जानसठ को पिछले साल की अपेक्षा इस बार अधिक शौचालय बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने गंगा मेले में आए हुए वाहनों की पार्किंग हेतु समुचित व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया एवम वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए भी निर्देशित किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा गया कि गंगा मेले में आए हुए श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य की देखभाल हेतु स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किये जाने के निर्देश भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए गए। श्रद्वालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत गंग नहर के किनारे पानी में बेरीकेटिंग लगाने और गोताखोर एवं वॉच टावर के माध्यम से स्नान कर रहे श्रद्वालुओं पर गंगा में स्नान करने वालों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा गया कि गंगा स्नान मेले में टेंट की व्यवस्था को पूर्ण रूप से जांच की जाए।  अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा बताया कि गंगा स्नान मेले की तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है, गंगा मेले को शांति पूर्वक पूर्ण कराने के लिए जिला प्रशासन सजग है एवं इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा का गंगा स्नान मेले मे पूरा ध्यान रखा जाएगा।

बिंदल पेपर मिल में आग बुझाने को पास के जिलों से मंगाई गाडियां, डीएम और गौरव स्वरूप भी पहुंचे




मुज़फ्फरनगर। वेस्ट यूपी की सबसे बड़ी पेपर मिलों में गिने जाने वाली बिन्दल पेपर मिल में  आग लगने  से करीब 100  करोड़ रुपये से ऊपर का नुकसान होने का अंदेशा है। मिल की फिनिशिंग यूनिट और वहां रखा स्टाक पूरी तरह जल गया। दीवार व शेड गिर गये। आग बुझाने के लिए आस-पास जनपदों से भी डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी द्वारा दमकल विभाग की गाड़ियां मंगाई गई। डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी पहुंचे बिन्दल पेपर मिल फेक्ट्री मालिक राकेश बिन्दल व अमित बिन्दल से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। भाजपा नेता गौरव स्वरूप भी वहां पहुंचे और घटना पर दुख जताया। अंकित बिंदल ने बताया कि नुकसान का आकलन करने में समय लगेगा। आग सुबह करीब चार बजे लगी। कारण शार्ट सर्किट बताया गया है। 

बिंदल पेपर मिल में भीषण आग से भारी नुकसान


मुजफ्फरनगर। उत्तर भारत की सबसे बड़ी पेपर मिलों में शुमार बिंदल पेपर मिल में आज सुबह आग लग जाने से भयंकर नुकसान हुआ है। बताया जाता है कि सुबह आग लगने से एक यूनिट पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गई ।


भोपा रोड स्थित बिंदल पेपर मिल में आज सुबह भयानक आग लग गई। आग की लपटें फैलती  चली गई, जिससे उन्हें काबू करने में बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा। फैक्ट्री की अपनी कि अपनी मशीनों के साथ-साथ दमकल विभाग की गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया। इसे काबू करने में घंटों का समय लग गया। बताया जाता है कि आग से बड़ा नुकसान हुआ है। हालांकि अभी तक इसकी क्षति का आकलन किया जा रहा है। आग लगने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया तथा आसपास की कई फैक्ट्रियों सेभी गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझाने के लिए घंटों परिश्रम किया। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। नई मंडी पुलिस व क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे हैं ।



महाकाल लंगर सेवा के तीन साल पूरे


 मुजफ्फरनगर। महाकाल लंगर सेवा को कल रेलवे स्टेशन मंडी साइड गरीब बेसहारा मजदूरों के लिए शाम को प्रतिदिन निशुल्क भोजन की व्यवस्था को 3 साल पूरे हो गए हैं। महेश बाटला द्वारा यह लंगर सेवा अपने पिताजी प्रेम सागर बाठला और माता जी आरती बाठला की मैरिज एनिवर्सरी के अवसर पर 3 साल पहले शुरू की गई थी।

इस लंगर सेवा में लगभग 200 व्यक्ति प्रतिदिन शाम को निशुल्क भोजन करते हैं। इस लंगर सेवा का उद्देश्य मुजफ्फरनगर शहर में कोई व्यक्ति भूखा न सोए , यह लंगर सेवा दानदाताओं के सहयोग से चल रही है। शहर के प्रबुद्ध लोग जन्मदिन, मैरिज एनिवर्सरी तथा अपने माता-पिता सगे संबंधियों की पुण्य तिथि को गरीबों में आकर मनाते है। उन्हें पौष्टिक खाना व मिष्ठान खिलाते हुए महाकाल लंगर सेवा लावारिस गरीबों का भी दाह संस्कार भी करती है, 3 साल बेमिसाल पूर्ण होने पर आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के प्रबुद्ध लोगों ने लंगर सेवा स्थल पर आकर सेवादारों का उत्साहवर्धन किया। पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप व गौरव स्वरूप भी इनमें शामिल थे। 

आज का पंचाग और राशिफल

 आज का पंचाग एवँ राशिफल 



 29 मई 2023: 

आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की उदया तिथि नवमी और सोमवार का दिन है। आज रात 9 बजे तक वज्र योग रहेगा। साथ ही आज पूरा दिन, पूरी रात रवि योग रहने वाला है।  इसके अलावा आज उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र भी रहेगा। कल यानि 30 मई की शाम 7 बजकर 40 मिनट पर शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 29 मई का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।


मेष राशि


आज आपका दिन आनन्द से भरा रहेगा। आपका पारिवारिक जीवन खुशनुमा बना रहेगा। आपसी रिश्तों को और मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे। पार्टनरशिप के बिजनेस में आपको सफलता मिलेगी। आपके बिजनेस का विस्तार होगा। अचानक धन लाभ की संभावना बनेगी, आपका मनपसंद विषयों को पढ़ने में मन लगेगा।  आप फास्ट फूड खाने से बचें। लवमेट्स के लिए दिन अच्छा रहेगा। आज साथ में कोई पार्टी अटैन्ड करेंगे।


लकी रंग – मैरून

लकी नंबर- 4

वृष राशि


आज आपका दिन पॉजिटिव रहेगा। आपके घर बनाने का सपना पूरा हो सकता है। आप कोई प्रॉपर्टी खरीदने का मन बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप मेहनत से अपनी पहचान बनाएंगे। आपके कार्यों की सराहना होगी। आपका पारिवारिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा। कहीं से अचानक धन लाभ होगा। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी।  आपको व्यापार में अनुभवी लोंगो का पूरा सहयोग मिलने के योग हैं।


लकी रंग – पर्पल

लकी नंबर- 4

मिथुन राशि


आज आपका दिन उत्साह से भरा रहेगा। आप अपनी कड़ी मेहनत से कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों को प्रभावित करेंगे। बड़े स्तर पर आपको धन लाभ की संभावना है। नौकरी में आपको पद-प्रतिष्ठा और मान-सम्मान मिलने के योग हैं। इस दौरान आप किसी पर अत्यधिक भरोसा करने से बचें। परिवार में किसी बात को लेकर आपस में चर्चा करेंगे। आपका दाम्पत्य जीवन अच्छा रहने वाला है।


लकी रंग – पिंक

लकी नंबर- 9

कर्क राशि


आज आपका दिन रोज से बेहतर रहेगा। आप अपनी मेहनत से सभी समस्याओं का समाधान निकालेंगे। कार्यक्षेत्र में चीजें आपके अनुकुल होगी। बिजनेस में लिए गए फैसले अपने तक ही रखें, अन्यथा विरोधी रुकावट डाल सकते हैं। पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी।  आपकी मुलाकात किसी विशेष व्यक्ति से हो सकती है।  जिससे आपको अपनी योजनाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी। आर्थिक लाभ की संभावना बढ़ेगी।


लकी रंग – हरा

लकी नंबर- 5

सिंह राशि


आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है।  आप अपने जीवनसाथी के साथ सुखद जीवन का अनुभव करेंगे।  घर-परिवार में प्रेम, सौहार्द बना रहेगा। व्यापारियों के लिए बेहतरीन समय है। बड़े आर्डर मिलने से आपके व्यापार में तरक्की होगी। आप किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। विरोधियों से सतर्क रहें। आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा। किसी सामाजिक कार्य में आज आप बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे।


लकी रंग – ब्राउन

लकी नंबर- 5


कन्या राशि


आज का दिन आपके लिए खास रहेगा। आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा।  कार्यक्षेत्र में आपकी योजनाएं सफल होंगी। आपको मित्रों का सहयोग मिलेगा। इस दौरान आपके नये लोगों से संपर्क बढ़ेंगे। नई-नई जानकारियां पाएंगे। कुछ नया करने के लिए उत्साहित रहेंगे। एक्टिंग म्यूजिक जैसे क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे।  आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आप अपने बच्चों और जीवनसाथी को खुश करने के लिए कहीं घूमने जाएंगे।


लकी रंग – ऑरेंज

लकी नंबर- 4

तुला राशि


आज आपके दिन की शुरुआत सकारात्मक विचारों के साथ होगी।  आप नई नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं। आपकी कार्यक्षमता कार्यस्थल पर लोगों को प्रभावित करेगी। आपको सबका सपोर्ट मिलेगा। आप किसी बड़े प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। घरेलू सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी।  आप अपने दोस्त के लिए समय निकालने की कोशिश करेंगे। व्यापारी वर्ग को किसी प्रभावशाली व्यक्ति के सहयोग से फायदा होगा।


लकी रंग – सिल्वर

लकी नंबर- 4

वृश्चिक राशि


आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आपके घर का माहौल अच्छा बना रहेगा। आप आनंदित महसूस करेंगे। आपको मानसिक शांति मिलेगी। आप कहीं घूमने या तीर्थ यात्रा पर भी जाने का प्लान बना सकते हैं। आप कोई नवीन योजना बनाने में सफल रहेंगे। आपको मित्रों का सहयोग मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आज आपके किसी निर्णय से लोग असहमत हो सकते हैं, उलझनें बढ़ेंगी। आप अपने मनोबल से सब ठीक कर लेंगे। संतान की तरफ से कोई अच्छी खबर मिलेगी।


लकी रंग – सफेद

लकी नंबर- 7

धनु राशि


आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा।  हर कार्य में आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे। आपके सभी रुके हुए काम पूरे होंगे।  आपकी आर्थिक दशा अनुकूल रहेगी। आकस्मिक यात्रा के योग हैं। भागदौड़ के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है। कार्यक्षेत्र में स्थिति अनुकूल रहेगी। सरकारी सेवा से जुड़े लोग कोई भी निर्णय सोच समझ कर लें। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। बातों को नजरअंदाज ना करें। अपने व्यवहार को मधुर बनाएं।


लकी रंग – पीला

लकी नंबर- 2

मकर राशि


आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। आप जीवनसाथी के साथ समय बिताएंगे। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के योग हैं। अचानक कहीं से धन लाभ होगा।  कोई बड़ी चीज खरीदने का मन बना सकते हैं। आपका मन अध्यात्म में लगेगा। जिससे आपको शांति मिलेगी। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। छात्रों के लिए बेहतर समय है। करियर में अनुकूल अवसर मिलने की संभावना है। आपसी सहयोग से व्यापार में लाभ मिलेगा आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। आप किसी अच्छे कार्य के लिए डोनेशन देंगे।


लकी रंग – काला

लकी नंबर- 7


कुंभ राशि


आज आप ऊर्जावान रहेंगे। आपकी धार्मिकt कार्यों में रुचि बढ़ेगी।तब इसका प्रभाव आपके जीवन पर सकारात्मक रहेगा। आप पहले से ज्यादा स्वस्थ्य महसूस करेंगे। आप अपने मनचाहे क्षेत्र में बढियां प्रदर्शन भी करेंगे। पारिवारिक रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में तरक्की के अवसर मिलेंगे। लेखन तथा कला से जुडे लोगों को नए अवसर मिलने के योग हैं। जिससे आपको लाभ मिलेगा। अपने व्यवहार में बदलाव लाएं। दोस्तों के साथ समय बिताने से रिश्ते सुधरेंगे।


लकी रंग – ब्लू

लकी नंबर- 5

मीन राशि


आज आपका दिन सुखद रहेगा। आपको कोई खुशखबरी मिलेगी। आपकी प्रोफेशनल लाइफ में सुधार आएगा। नौकरी में मनचाही जगह पर ट्रांसपर होने के योग हैं। आपको ऑफिस में अपने काम के प्रति सम्मान मिलेगा। आपका मनोबल बढ़ेगा। संतान के लिए कोई शुभ समाचार मिलेगा। संतान की तरक्की से समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा। दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा। आपसी प्रेम और विश्वास बढ़ेगा। सेहत सम्बन्धी समस्या का डॉक्टर से सलाह लेंगे। मेडिटेशन और योग करने से फिट एंड फाइन रहेंगे।


लकी रंग – सैफरन

लकी नंबर- 3

यूक्रेन की युवती को हरिद्वार में प्रेम जाल में फंसाया, मुजफ्फरनगर में ढूंढने पहुंची


मुजफ्फरनगर। हरिद्वार घूमने के लिए आई यूक्रेन की युवती को एक युवक से प्यार हो गया। दोनों का प्यार कई महीने तक परवान चढ़ता रहा। आरोप है कि युवक उससे ठगी कर रफूचक्कर हो गया। युवक के बताए पते के आधार पर युवती स्कूटी से बरुकी गांव पहुंच गई, लेकिन युवक नहीं मिला। निराश युवती हरिद्वार लौट गई है।

खुद को यूक्रेन निवासी बता रही एलिना कई महीने पहले हरिद्वार घूमने के लिए आई थी। इसी दौरान उसकी हरिद्वार में दुकान चला रहे युवक से मुलाकात हो गई। दोनों में नजदीकियां बढ़ गई। आरोप है कि कुछ दिन बाद युवती की उसकी आईडी और अन्य सामान लेकर हरिद्वार से रफूचक्कर हो गया है। उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। युवती पिछले कई दिनों से उसकी तलाश में इधर-उधर घूम रही है।

युवती के मुताबिक युवक अपना गांव बरुकी बताया करता था। उसने गांव का नाम नेट पर सर्च किया। उसी के माध्यम से वह स्कूटी से शनिवार को गांव बरुकी पहुंची। रविवार को विदेशी युवती के आने की जानकारी पर पुलिस भी पहुंच गई। युवती ने दुभाषिए के जरिए पुलिस को अपनी आपबीती बताई। साथ ही उसने प्रेमी का फोटो दिखाकर उसका अता-पता भी जानना चाहा, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पाई। ग्रामीणों ने युवती को बताया कि इस नाम का एक गांव बिजनौर जिले में है। मगर, वह वहां ना जाकर युवती हरिद्वार लौट गई।

बरूकी गांव जाते वक्त कासमपुरा गांव से थोड़ा आगे युवती की स्कूटी खराब हो गई। स्कूटी खराब होने पर उसने पास के ही एक सिख समुदाय के परिवार से संपर्क किया और उन्हीं के यहां रात बिताने की बात कही। रविवार को परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

20 साल में आसमान से गायब हो सकते हैं तारे


नई दिल्ली। साइंटिस्ट्स का कहना है कि आने वाले 20 सालों में लोग तारे नहीं देख सकेंगे। उन्होंने इसकी वजह लाइट पॉल्यूशन को बताया है। 'द गार्डियन' के मुताबिक, ब्रिटिन में रहने वाले खगोलशास्त्री (एस्ट्रोनॉमर) मार्टिन रीस ने कहा- लाइट पॉल्यूशन के कारण आकाश का रंग धुंधला हो रहा। आसान शब्दों में कहें तो अब आकाश का रंग काला नहीं हल्का ग्रे दिखाता है। कुछ ही तारे दिखाई देते हैं। लाइट पॉल्यूशन आर्टिफिशियल लाइट, मोबाइल-लैपटॉप जैसे गैजेट्स, शोरूम्स के बाहर लगी LED, कार की हेडलाइट या फिर होर्डिंग्स की आकर्षित करती तेज रोशनी के कारण होता है। 2016 में एस्ट्रोनॉमर्स ने कहा था कि पिछले कुछ सालों में लाइट पॉल्यूशन बढ़ा है। हर साल नाइट स्काई ब्राइटनेस 10% बढ़ रही है। 

2016 में साइंटिस्ट्स ने कहा था कि लाइट पॉल्यूशन के कारण दुनिया की एक तिहाई से ज्यादा आबादी को आकाशगंगा (मिल्की वे) दिखाई नहीं देती है। इसी बात को आसान शब्दों में समझाते हुए अब जर्मन सेंटर फॉर जियोसाइंस के क्रिस्टोफर क्यबा ने कहा- एक ऐसे क्षेत्र में पैदा हुआ बच्चा जहां 250 तारे दिखाई देते हैं, वहां 18 साल बाद सिर्फ 100 तारे ही रह जाएंगे। यानी वो बच्चा जब तक 18 साल का होगा वो आसमान में सिर्फ 100 ही तारे देख पाएगा।

आज फिर आंधी और बारिश के आसार


मुजफ्फरनगर । पारा 35 पार पहुंचने के बाद गर्मी बढ गई। सोमवार से एक बार फिर मौसम करवट लेगा। महीने के आखिर तक अधिकांश जिलों में मौसम बिगड़ सकता है। आगामी 31 मई तक तेज आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं।मौसम विभाग ने सोमवार 29 मई को प्रदेश के पश्चिमी अंचलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की आशंका जताई है।

इसके साथ ही बारिश के भी आसार हैं जबकि पूर्वी स्थानों पर गरज-चमक के साथ 30 से 40 किमी की रफ्तार से आंधी चलने और बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान और सटे हुए पाकिस्तान पर एक चक्रवातीय दबाव भी विकसित हुआ है। इस वजह से उत्तर प्रदेश के मौसम में यह बदलाव आ रहा है। 

29 मई को सुबह 8.30 बजे से 30 मई की सुबह 8.30 बजे के दरम्यान सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैयाऔर जालौन में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान / धूल भरी आंधी के साथ बारिश की सम्भावना अधिक है।

जबकि बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कानपुर नगर, सहारनपुर, कानपुर देहात, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ और रायबरेली में गरज-चमक के साथ बिजली कड़कने, 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार तेज सतही हवा चलने के आसार हैं।

रविवार, 28 मई 2023

मुजफ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में गंगा आरती का आयोजन, गंगा समिति के अध्यक्ष सतीश गोयल रहे नदारद

 मुजफ्फरनगर । तीर्थ नगरी के नाम से विख्यात  शुक्रतीर्थ में रविवार को जेष्ठ दशहरा गंगा स्नान मेले का शुभारंभ गंगा आरती के साथ किया गया गंगा आरती के दौरान साधु संत सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया मंगलवार को जेष्ठ दशहरे का मुख्य स्नान होगा जिसमें हर वर्ष की तरह इस बार भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे तथा गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाएंगे


जनपद मुजफ्फरनगर की तीर्थ नगरी शुकतीर्थ मे जिला पंचायत के तत्वधान में प्रत्येक वर्ष लगने वाले जेष्ठ गंगा स्नान मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल द्वारा गंगा घाट पर मां गंगा की महाआरती के साथ आयोजन किया गया गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए गंगा में बेरिकेटिंग की गई जिससे श्रद्धालु गहरे पानी में ना जा सके गंगा घाट पर वस्त्र परिवर्तन साला बनाई गईं जिला पंचायत का डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ने बताया कि गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 1000 क्यूसेक पानी गंगा में छोड़ा गया है जिससे श्रद्धालु गंगा में आसानी से स्नान कर सकें वहीं उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल के साथ साथ मेले में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं वहीं दूसरी ओर शुक्रताल में आज शाम गंगा आरती का आयोजन किया गया। जिसमें मुजफ्फरनगर से धन्ना सेठ और जिले के दोनों मंत्रियों के कोषाध्यक्ष एवं उद्योगपति सतीश गोयल को गंगा समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। परंतु गंगा आरती में वह मौजूद नहीं रहे।

गिरफ्तारी देने पर अड़े राकेश टिकैत, धरना समाप्त, 11 जून की पंचायत मे लिया जाएगा निर्णय


गाजीपुर। दिल्ली में जंतर-मंतर से पहलवानों को हिरासत में लेने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत अपनी गिरफ्तारी देने पर अड़े। उन्होंने कहा कि यदि पहलवानों को नहीं छोड़ा जा रहा है तो वह यूपी गेट पर मौजूद तमाम किसानों के साथ अपनी गिरफ्तारी देने को तैयार हैं। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के गाजीपुर आने से पहले ही गाजीपुर बॉर्डर पर धरना दे रहे चौधरी राकेश टिकैत ने घोषणा कर दी है सभी आंदोलनकारियों को सरकार ने रिहा कर दिया है आप 11 तारीख को भाजू गांव में पंचायत होगी उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।।

श्री राम कॉलेज में होने वाले ऐतिहासिक फैशन शो की तैयारियों का लिया जायजा


 मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग द्वारा श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजज के प्रांगण में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय फैशन शो से पूर्व तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए ट्रेंड-2023 का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न थीम्स पर तैयार किए जा रहे परिधानों के डिजाईन्स की बारीकियों का अवलोकन करना एवं उन परिधानों को माॅडल्स द्वारा रैंप पर प्रदर्शित कर परिधानों को सही आंकलन एंव विशलेष्ण करना रहा।

 संस्था के चेयरमैन डॅा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए परिधानों का अवलोकन एवं आंकलन करते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर ललित कला विभाग के निदेशक डाॅ0 मनोज धीमान ने फैशन शो की जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ललित कला विभाग द्वारा फैशन के विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक रूप से मंच प्रदान करने के लिए तीन दिवसीय फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तारिख की घोषणा जल्द ही की जायेगी। फैशन डिजाईन को महत्व देते हुए उन्होंनंे कहा कि फैशन हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसे हम नकार नहीं सकते। फैशन हमें जीना सिखाता है और हमारे जीवन स्तर को बेहतर बनाता है। जिसमें भाग लेने के लिए विद्यार्थियों ने युवाओं और बच्चों को ध्यान में रखते हुए अपने कलेक्शन इन्डो पेसिफिक, ग्रेफिटी, सोलेन्डिस, मन्नत, फैशन बोनेन्जा, फैशन यूनियन, द वाओ फेक्टर ग्लोरी, स्पलेन्डीनेस, क्रिस्टल और नेचुरल, सिम्पलीफिकेशन, मैकरम, बंजारा, प्योरिटी इत्यादि थीम्स पर तैयार किए गये। इस दौरान श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजज के चेयरमैन डॅा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने कहा कि इस आयोजन से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा तथा प्रस्तावित फैशन शो में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों को अपनी कमियों को दूर करने का मौका मिलेगा एवं फैशन शो के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए परिधानों के डिजाईन को बढ़ावा तथा डिजाईन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए जनता के बीच रूचि पैदा होती है। फैशन शो विद्यार्थियों के लिए एक ऐसा मंच है जो परिधानों के डिजाईन की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने में महत्वपूर्ण योगदान देता है।

 इस अवसर पर ललित कला विभाग के निदेशक डाॅ0 मनोज धीमान एंव प्रवक्ताओं में रजनीकान्त, बिनु पुंडीर, अनु, रीना त्यागी, मीनाक्षी काकरान, मयंक सैनी, अजीत कुमार, शर्मिष्ठा आदि उपस्थित रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...