सोमवार, 29 मई 2023

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने शुकतीर्थ मेले की तैयारियों को देखा


मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कल होने वाले गंगा स्नान के दृष्टिगत शुकतीर्थ में गंगा दशहरा मेला स्थल का निरीक्षण किया गया।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा शुकतीर्थ में लगने वाले गंगा दशहरा मेले के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा गंगा घाट और सड़क का निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा एसडीएम जानसठ को पिछले साल की अपेक्षा इस बार अधिक शौचालय बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने गंगा मेले में आए हुए वाहनों की पार्किंग हेतु समुचित व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया एवम वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए भी निर्देशित किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा गया कि गंगा मेले में आए हुए श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य की देखभाल हेतु स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किये जाने के निर्देश भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए गए। श्रद्वालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत गंग नहर के किनारे पानी में बेरीकेटिंग लगाने और गोताखोर एवं वॉच टावर के माध्यम से स्नान कर रहे श्रद्वालुओं पर गंगा में स्नान करने वालों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा गया कि गंगा स्नान मेले में टेंट की व्यवस्था को पूर्ण रूप से जांच की जाए।  अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा बताया कि गंगा स्नान मेले की तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है, गंगा मेले को शांति पूर्वक पूर्ण कराने के लिए जिला प्रशासन सजग है एवं इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा का गंगा स्नान मेले मे पूरा ध्यान रखा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...