रविवार, 6 नवंबर 2022

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 



🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️ *दिनांक - 06 नवंबर 2022*

🌤️ *दिन - रविवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - त्रयोदशी शाम 04:28 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

🌤️ *नक्षत्र - रेवती रात्रि 12:04 तक तत्पश्चात अश्विनी*

🌤️ *योग - वज्र रात्रि 11:50 तक तत्पश्चात सिद्धि*

🌤️ *राहुकाल - शाम 04:36 से शाम 06:00 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:45*

🌦️ *सूर्यास्त - 17:59*

👉 *दिशाशूल -पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण-वैकुंठ चतुर्दशी* 

🔥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

       🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *वैकुंठ चतुर्दशी के दिन सुख समृद्धि बढ़ाने* 🌷

➡ *06 नवम्बर 2022 रविवार को (वैकुंठ चतुर्दशी उपवास) 07 नवम्बर, सोमवार को वैकुंठ (चतुर्दशी पूजन) है |*

🙏🏻 *देवीपुराण के अनुसार इस दिन जौ के आटे की रोटी बनाकर माँ पार्वती को भोग लगाया जाता है और प्रसाद में वो रोटी खायी जाती है | माँ पार्वती को भोग लगाकर जौ की रोटी प्रसाद में जो खाते है उनके घर में सुख और संम्पति बढती जायेगी, ऐसा देवीपुराण में लिखा है | वैकुंठ चतुर्दशी के दिन अपने-अपने घर में जौ की रोटी बनाकर माँ पार्वती को भोग लगाते समय ये मंत्र बोले –*

🌷 *ॐ पार्वत्यै नम:*

🌷 *ॐ गौरयै नम:*

🌷 *ॐ उमायै नम:*

🌷 *ॐ शंकरप्रियायै नम:*

🌷 *ॐ अंबिकायै नम:*

🙏🏻 *माँ पार्वती का इन मंत्रों से पूजन करके जौ की रोटी का भोग उनको लगायें, फिर घर में सब रोटी खायें | जौ का दलिया, जौ के आटे की रोटी खानेवाले जब तक जियेंगे तब तक उनकी किडनी बढ़िया रहेंगी, किडनी कभी ख़राब नहीं होगी | शरीर में कही भी सूजन हो किडनी में सूजन, लीवर में सूजन, आतों में सूजन है तो जौ की रोटी खायें, इससे सब तकलीफ दूर हो जाती है |*

🙏🏻 *- 

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *चन्द्रग्रहण* 🌷

👉🏻 *08 नवम्बर 2022 मंगलवार को खंडग्रास चन्द्रग्रहण (भारत में दिखेगा, नियम पालनीय। सूरत में ग्रहण समय शाम 06:02 से शाम 06:18 तक अन्य शहरों के ग्रहण समयों हेतु लिंक bit.ly/grahan2022)*

              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *ग्रहण में क्या करें, क्या न करें* 🌷

🌘 *चन्द्रग्रहण और सूर्यग्रहण के समय संयम रखकर जप-ध्यान करने से कई गुना फल होता है। श्रेष्ठ साधक उस समय उपवासपूर्वक ब्राह्मी घृत का स्पर्श करके 'ॐ नमो नारायणाय' मंत्र का आठ हजार जप करने के पश्चात ग्रहणशुद्धि होने पर उस घृत को पी ले। ऐसा करने से वह मेधा (धारणशक्ति), कवित्वशक्ति तथा वाक् सिद्धि प्राप्त कर लेता है।*

🌘 *सूर्यग्रहण या चन्द्रग्रहण के समय भोजन करने वाला मनुष्य जितने अन्न के दाने खाता है, उतने वर्षों तक 'अरुन्तुद' नरक में वास करता है।*

🌘 *सूर्यग्रहण में ग्रहण चार प्रहर (12 घंटे) पूर्व और चन्द्र ग्रहण में तीन प्रहर (9) घंटे पूर्व भोजन नहीं करना चाहिए। बूढ़े, बालक और रोगी डेढ़ प्रहर (साढ़े चार घंटे) पूर्व तक खा सकते हैं।*

🌘 *ग्रहण-वेध के पहले जिन पदार्थों में कुश या तुलसी की पत्तियाँ डाल दी जाती हैं, वे पदार्थ दूषित नहीं होते। पके हुए अन्न का त्याग करके उसे गाय, कुत्ते को डालकर नया भोजन बनाना चाहिए।*

🌘 *ग्रहण वेध के प्रारम्भ में तिल या कुश मिश्रित जल का उपयोग भी अत्यावश्यक परिस्थिति में ही करना चाहिए और ग्रहण शुरू होने से अंत तक अन्न या जल नहीं लेना चाहिए।*

🌘 *ग्रहण के स्पर्श के समय स्नान, मध्य के समय होम, देव-पूजन और श्राद्ध तथा अंत में सचैल (वस्त्रसहित) स्नान करना चाहिए। स्त्रियाँ सिर धोये बिना भी स्नान कर सकती हैं।*

🌘 *ग्रहण पूरा होने पर सूर्य या चन्द्र, जिसका ग्रहण हो उसका शुद्ध बिम्ब देखकर भोजन करना चाहिए।*

🌘 *ग्रहणकाल में स्पर्श किये हुए वस्त्र आदि की शुद्धि हेतु बाद में उसे धो देना चाहिए तथा स्वयं भी वस्त्रसहित स्नान करना चाहिए।*

🌘 *ग्रहण के स्नान में कोई मंत्र नहीं बोलना चाहिए। ग्रहण के स्नान में गरम जल की अपेक्षा ठंडा जल, ठंडे जल में भी दूसरे के हाथ से निकाले हुए जल की अपेक्षा अपने हाथ से निकाला हुआ, निकाले हुए की अपेक्षा जमीन में भरा हुआ, भरे हुए की अपेक्षा बहता हुआ, (साधारण) बहते हुए की अपेक्षा सरोवर का, सरोवर की अपेक्षा नदी का, अन्य नदियों की अपेक्षा गंगा का और गंगा की अपेक्षा भी समुद्र का जल पवित्र माना जाता है।*

🌘 *ग्रहण के समय गायों को घास, पक्षियों को अन्न, जरूरतमंदों को वस्त्रदान से अनेक गुना पुण्य प्राप्त होता है।*

🌘 *ग्रहण के दिन पत्ते, तिनके, लकड़ी और फूल नहीं तोड़ने चाहिए। बाल तथा वस्त्र नहीं निचोड़ने चाहिए व दंतधावन नहीं करना चाहिए। ग्रहण के समय ताला खोलना, सोना, मल-मूत्र का त्याग, मैथुन और भोजन – ये सब कार्य वर्जित हैं।*

🌘 *ग्रहण के समय कोई भी शुभ व नया कार्य शुरू नहीं करना चाहिए।*

🌘 *ग्रहण के समय सोने से रोगी, लघुशंका करने से दरिद्र, मल त्यागने से कीड़ा, स्त्री प्रसंग करने से सुअर और उबटन लगाने से व्यक्ति कोढ़ी होता है। गर्भवती महिला को ग्रहण के समय विशेष सावधान रहना चाहिए।*

🌘 *तीन दिन या एक दिन उपवास करके स्नान दानादि का ग्रहण में महाफल है, किन्तु संतानयुक्त गृहस्थ को ग्रहण और संक्रान्ति के दिन उपवास नहीं करना चाहिए।*

🌘 *भगवान वेदव्यासजी ने परम हितकारी वचन कहे हैं- 'सामान्य दिन से चन्द्रग्रहण में किया गया पुण्यकर्म (जप, ध्यान, दान आदि) एक लाख गुना और सूर्यग्रहण में दस लाख गुना फलदायी होता है। यदि गंगाजल पास में हो तो चन्द्रग्रहण में एक करोड़ गुना और सूर्यग्रहण में दस करोड़ गुना फलदायी होता है।'*

🌘 *ग्रहण के समय गुरुमंत्र, इष्टमंत्र अथवा भगवन्नाम-जप अवश्य करें, न करने से मंत्र को मलिनता प्राप्त होती है।*

🌘 *ग्रहण के अवसर पर दूसरे का अन्न खाने से बारह वर्षों का एकत्र किया हुआ सब पुण्य नष्ट हो जाता है। (स्कन्द पुराण)*

🌘 *भूकंप एवं ग्रहण के अवसर पर पृथ्वी को खोदना नहीं चाहिए।(देवी भागवत)*

🌘 *अस्त के समय सूर्य और चन्द्रमा को रोगभय के कारण नहीं देखना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्णजन्म खं. 75.24)*

🙏🏻 


📖 *

             🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻 निरंजन को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा।


आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।


 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 

शुभ वर्ष : 2021, 2026

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।


नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैंक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी आवश्यक कार्य को करने के लिए रहेगा। आपको अपने किसी जरूरी काम में लापरवाही नहीं करनी है,नहीं तो बाद में वह आपके लिए कोई समस्या लेकर आ सकता है। आपको अपने धन को बहुत ही सोच विचार कर खर्च करना होगा,नहीं तो लोग उससे उधार मांग सकते हैं। आपको विदेश में रह रहे किसी परिजन की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको कामकाज के सिलसिले में छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है और आपके कुछ करीबी आज आपकी किसी बात से नाराज रहेंगे।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आय के नए नए अवसर खोलेगा। आपको आय में बढ़ोतरी होने से आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी और जो लोग किसी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं,उन्हें अभी कुछ और मेहनत करनी होगी,उसके बाद ही उन्हें सफलता मिलती दिख रही है। आप अपने किसी कानूनी कार्य को लेकर तनावग्रस्त रहेंगे,जिसमें आप परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से भी मदद ले सकते हैं। आपको पारिवारिक रिश्तों में चल रही अनुबंध को समाप्त करने के बाद ही रिश्तों में प्यार बना रहेगा। परिवार के किसी सदस्य के लिए आपको कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज आपके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार रहेगा,जिसके बाद आप निसंकोच आगे बढ़ेंगे और कार्यक्षेत्र में भी आप किसी की परवाह किए बिना अपने कामों पर पूरा ध्यान लगाएंगे। कारोबार कर रहे लोगों को अपने मामलों को आप ही सुलझाना होगा। यदि उन्होंने उसमें किसी से सलाह मशवरा किया है,तो उन्हें कोई गलत सलाह दे सकता है। आप धैर्य व संयम बनाए रखें,तभी आप किसी काम को आसानी से पूरा कर पाएंगे। कार्यक्षेत्र में कार्यरत लोगों की प्रतिभा ओर निखर कर आएगी,जिससे उनके कुछ साथी भी उनके कार्य में उनका पूरा साथ देंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज आपको अपनी आय- व्यय के लिए बजट बनाकर चलना होगा,तभी आप उसे आसानी से पूरा कर पाएंगे। लेन-देन के मामले में आज आपको सहजता बनाए रखनी होगी,तभी वह आसानी से पूरे हो पाएंगे। आपके अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं,जिसमें आप अपने माता पिता को लेकर जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। जो लोग एक नौकरी को छोड़कर दूसरी में जाना चाहते हैं,तो उनकी वह इच्छा पूरी हो सकती है,क्योंकि उन्हें कोई बेहतर ऑफर आ सकता है। आपको अपने वरिष्ठ सदस्यों की बातों का मान रखना होगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज आपको शीघ्रता व भावुकता में किसी निर्णय को नहीं लेना है,नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। आपकी किसी अप्रत्याशित व्यक्ति से मुलाकात होगी,जो आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। आपको अपने आवश्यक कार्य को समय रहते पूरा करना होगा,नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके खान-पान में गड़बड़ होने के कारण आपको कोई पेट संबंधित समस्या आ सकती है। आपको अति उत्साहित होने से बचना होगा,नहीं तो लोग आपके इस कमजोरी का पूरा फायदा उठाएंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कोई मन मुताबिक काम मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप यदि जीवनसाथी से कोई बात कहेंगे,तो उसे पूरी भी अवश्य करेंगे और आपको कोई पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होती दिख रही है। आप किसी भूमि,मकान, दुकान आदि की खरीदारी बहुत ही सावधानी से करें,नहीं तो कोई आपके साथ धोखा कर सकता है,जो लोग साझेदारी में किसी व्यवसाय को चला रहे हैं,उसमें उन्हें अच्छा लाभ हो सकता है,लेकिन उन्हें पार्टनर की बातों में आकर कोई निर्णय नहीं लेना है। स्थायित्व को बल मिलेगा और सक्रियता बनी रहेगी। घर परिवार में आप बड़प्पन दिखा कर आगे बढ़ेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके साथ कोई ठगी हो सकता है,क्योंकि आपको कोई गलत राह बता सकता है। आप मेहनत व लगन से काम करके आगे बढ़ेंगे और कुछ अच्छे कामों को अंजाम देंगे। व्यापार कर रहे लोगों के प्रयास रंग लाएंगे। आपको अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्या को नजरअंदाज नहीं करना है। आपके किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचना होगा,नहीं तो आप अपने धन की हानि करा सकते हैं। आपको जल्दबाजी में किए गए काम से आज समस्या हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में अपने सहकर्मियों का विश्वास जीतना होगा,तभी वह आपका साथ दे पाएंगे। आप अपने मित्रों के साथ कुछ सुखद पल व्यतीत करेंगे। आपके चेहरे की चमक देखकर परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। आपको किसी परिवार के सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करना होगा। आपके कुछ निजी मामलों में आपको सफलता मिलती दिख रही है। आप अपने संतान से किसी कार्य पर बातचीत कर सकते हैं,जो आपकी समस्या बनेगी। आपको कोई लेनदेन से संबंधित मामला परेशान कर सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती लेकर आएगा। आपको आय के अधिक स्त्रोत प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। गृहस्थ जीवन में चल रही अनबन आपके लिए समस्या बनेगी,लेकिन आपको किसी पारिवारिक मसले को बातचीत के जरिए सुलझाना होगा,नहीं तो वह आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है। आप समय रहते व्यवसाय की योजनाओं पर ध्यान लगाएं,नहीं तो वह लटक सकती हैं। आपकी अपने करीबियों से रिश्तो में चल रही अनबन से सुधार होगा और मित्रों के साथ आपका विश्वास और गहरा होगा। आप अपने निजी कार्यों पर पूरा फोकस रखें।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज जनकल्याण से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है,उन्हें कुछ सामाजिक कार्यक्रमों का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा और आप कुछ नए लोगों से भी मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे,जिससे आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। आपकी किसी नई वाहन को खरीदने की इच्छा पूरी होगी। आप अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटेंगे,जिससे आपके साथी भी आपकी तारीफ करते नजर आएंगे। आपको बहुत जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना है,नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। विद्यार्थी विदेशों से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं,तो उन्हें कोई मौका मिल सकता है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए कोई खुशखबरी लेकर आएगा,लेकिन उन्हें अपने किसी काम की चिंता सता सकती है और व्यक्तिगत मामलों में आपको सावधान रहना होगा। परिवार के कुछ मसले आज घर से बाहर जा सकते हैं,जो आपकी समस्या बनेंगे। आपके घर किसी मेहमान का आगमन होने से खुशियां बनी रहेंगी। आप पूजा पाठ के किसी भव्य आयोजन में शामिल हो सकते हैं। आपको काम के सिलसिले में किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी और आपकी कोई डील भी फाइनल हो सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कोई शुभ सूचना लेकर आ सकता है। आपको अपने किसी लक्ष्य की ओर अग्रसर होना होगा,तभी आप उसे पूरा कर पाएंगे। कई काम एक साथ हाथ लगने से आपके व्याकाग्रता बढ़ सकती है,जो आपकी समस्या का कारण बनेगी, लेकिन फिर भी आपके विभिन्न प्रयास रंग लाएंगे। आप साहस व पराक्रम से आगे बढ़ेंगे और किसी की कोई चिंता नहीं करेंगे। आपका किसी संपत्ति का सौदा यदि होने जा रहा था,तो वह अच्छा मुनाफा देकर जा सकता है। आपको रचनात्मक कार्यों में विश्वास रखना होगा,तभी वह पूरे हो पाएंगे। आपके करीबियों से आपको कोई सहयोग मिल सकता है।

देहरादून और मसूरी समेत उत्तराखंड के बड़े हिस्से में भूकंप


देहरादून । रविवार सुबह देहरादून और मसूरी समेत उत्तराखंड के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8:33 बजे राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, बड़कोट, टिहरी और मसूरी में लोगों ने भूकंप महसूस किया।

बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ से 35 किलोमीटर दूर जमीन से 5 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.7 मैग्नीट्यूड मापी गई। बता दें कि उत्तरकाशी में बीती दो अक्तूबर को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

वहीं, टिहरी जिले में भूकूंप की तीव्रता 4.5 थी। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से बताया गया कि भूकंप से टिहरी जिले में नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

शनिवार, 5 नवंबर 2022

शाहपुर में हजारो वोटो का काटने का लगाया आरोप 

 


बुढ़ाना। शनिवार को तहसील दिवस में शाहपुर कस्बा के निवासियों तहसील दिवस में पहुँचकर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा । जानकारी के अनुसार कस्बा शाहपुर के लोगो ने बताया कि सन 1974 में नगर पंचायत का परिसीमन हुआ था उसके अनुसार ही वोट बनी हुई है। लेकिन हजारो वोटो को अवैध बताकर काटा जा रहा है जोकि बिल्कुल गलत है। इस सम्बंध में पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक,विधायक राजपाल बालियान, पूर्व राज्य मंत्री योगराज सिंह,मौलाना नज़र मुहम्मद क़ासमीहाजी शाहिद त्यागी हाजी अकरम,हाजी इलियास,महमूद आदि के अलावा सैकड़ो कस्बा वासियों ने उपजिलाधिकारी अरुण कुमार से मिलकर कस्बे में अवैध रूप से काटी जा रही वोटो के सम्बंध में विस्तार से बताया और कहा किसी भी समुदाय धर्म के आधार पर किसी की भी वोट ना काटी जाये,नेताओ ने परिसीमन के अंदर सीमा की वोटो बनाया जाये। इस मौके कस्बा शाहपुर के दर्जनों लोग मौजूद रहे।

विधायक विक्रम सैनी के साथ सजा पाने वाले सात लोगों ने हाईकोर्ट में अपील की दायर

 


मुजफ्फरनगर । खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी के साथ सजा पाने वाले सात लोगों ने हाईकोर्ट में अपील दायर कर दी है। इसकी एकल खंडपीठ में सुनवाई के लिए सात नवंबर की तिथि तय की गई है। विक्रम सैनी की अपील पर अभी सुनवाई की तिथि तय नहीं हुई है। वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने ट्वीट के जरिए विधायक विक्रम सैनी के कार्यों और संघर्ष की प्रशंसा की है।

अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट के पीठासीन अधिकारी गोपाल उपाध्याय ने 11 अक्तूबर के कवाल के बवाल में विधायक विक्रम सैनी समेत 12 आरोपियों को दो-दो साल की सजा सुनाई थी। प्रकरण में सजा के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में विधायक विक्रम सैनी की विधानसभा की सदस्यता स्वत: ही समाप्त हो गई है। 

विधायक के साथ सजा पाने वाले अभियुक्त धर्मवीर, दीपक, प्रदीप, नूर मोहम्मद, रविंद्र, रोहताश और सलेकचंद ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दायर कर दी है। प्रयागराज हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए सात नवंबर की तिथि तय की है।

मुजफ्फरनगर 187 फैक्ट्रियों को बंद करने का नोटिस जारी


 

मुजफ्फरनगर। दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ के साथ-साथ एक बार फिर जनपद की आबोहवा जहरीली हो रही है। जनपद में दो दिन में बढ़कर प्रदूषण का ग्राफ 359 एक्यूआई पहुंच गया। दिल्ली, गाजियाबाद के साथ ही मुजफ्फरनगर के बिन टरबाइन वाली के कोयले से चलने वाली औद्योगिक इकाइयों को बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके तहत प्रदूषण विभाग ने कुल 187 प्रमुख वायु प्रदूषणकारी उद्योगों को नोटिस जारी कर फैक्ट्रियों को संचालन बंद नहीं करने पर फैक्टिरयों पर सील बंद करने की चेतावनी जारी की है।

शनिवार को शहर की आबो हवा एक दम जहरीली हो गई। प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। प्रदूषण दर्शाने वाले मैप में मुजफ्फरनगर में 359 एक्यूआई दर्शाया। जो रेड जोन में है। खतरनाक रेड जोन। इसमें सांस से बीमार लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। वहीं लोगों की आंखों में जलन होना आम बात है। पहले ही जनपद में डेंगू का कहर जारी है। वहीं दूसरी तरफ अब हवा भी सांस लेने लायक नहीं है। दूषित हवा से अन्य बीमारी भी बढ़ी है। दिल्ली में स्कूल बंद हुए तो मुजफ्फरनगर में फैक्ट्रियों पर ताले लटकाने की तैयारी पूरी है। केवल गन्ना मिल व कोल्हू आदि चलते रहेंगे। दिल्ली के एक्यूआई के आधार पर जनपद में भी आयोग द्वारा वायु प्रदूषण नियंत्रण किए जाने के लिए ग्रेप स्टेज 4 की कार्रवाई की जाएगी। जनपद में 187 प्रमुख वायु प्रदूषणकारी उद्योगों को नोटिस शुक्रवार को नोटिस जारी किए गए हैं। इसके अलावा केवल ऐसे उद्योगों का संचालन जारी रहेगा जो ईंधन के रूप में एलपीजी, सीएनजी, पीएनजी, कोयला आधारित टरबाइन व बायोमॉस आदि अनुमन्य ईंधन का प्रयोग किया जा रहा हो। उसे संचालन की अनुमति है।

चित्र विचित्र की श्याम वंदना पर झूम उठे श्रद्धालु


मुजफ्फरनगर । श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति द्वारा श्री श्याम बाबा के जन्मदिवस के उपलक्ष में 26 वां  श्री श्याम वंदना जन्मोत्सव का आयोजन रामलीला भवन नई मंडी में हुआ। कार्यक्रम में श्री धाम वृंदावन से आये हुए रसिक संत चित्र विचित्र जी महाराज ने अपने भजनों से बाबा को व प्रेमियों को खूब रिझाया समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष समिति द्वारा श्याम बाबा का जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है लेकिन इस वर्ष यह खुशी कई गुना ज्यादा है क्योंकि बाबा की भव्य मंदिर के निर्माण के लिए आज ही के दिन श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति ने जमीन खरीद ली है यह जमीन श्री राम लीला भवन के बिल्कुल सामने है जिसमें बाबा के भव्य मंदिर का निर्माण होगा और जल्दी श्याम बाबा वहां पर विराजमान होंगे आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल मौजूद रहे ।  

अन्य अतिथियों के रूप में पूर्व विधायक अशोक कंसल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला जी, भाजपा नेता सचिन सिंघल, व्यापारी नेता संजय मित्तल, टी आर न्यूज के प्रबंध निदेशक अभिषेक वालिया ,भजपा नेता विशाल गर्ग,संजय गर्ग एवं शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं  मीडिया बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व से ही श्याम प्रेमियों ने पंडाल में अपना अपना स्थान लेना शुरू कर दिया था और समापन तक सभी श्याम प्रेमी अपने अपने स्थान पर बने रहे कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर के साथ साथ शहर के बाहर एवं दूर-दूर से भी बहुत लोग आए हुए थे। समिति के सदस्यों ने भव्य दरबार एवं भव्य पंडाल एवं भोजन प्रसाद की व्यवस्था की हुई थी। समिति के सदस्यों ने पटका पहनकर एवं प्रसाद देकर अतिथियों का सम्मान किया । 

 श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया छप्पन भोग लगाया गया बाबा के जन्मदिन का केक काटकर एवम गुब्बारों से पंडाल से सजवाय गया ।  समिति के सदस्यों ने बताया कि आज अरविंद बंसल (मिर्च वाले),अरुण गर्ग (पेपर वाले),अर्पित जैन(अक्षय फोम),दिनेश मित्तल (टीनू भाई),अचिंत मित्तल भाजपा नेता,मयंक अग्रवाल,चीनू भाई  एवं अन्य कुछ दानदाताओं ने मंदिर के भव्य निर्माण के लिए अपनी इच्छा से धनराशि देने की घोषणा भी की समिति के सदस्य ने उनका भी धन्यवाद किया।


श्री श्याम परिवार सुखी परिवार के सदस्य के रूप में मनीष अग्रवाल ,संदीप गर्ग ,जय भगवान बंसल ,अचिन सागर गर्ग, विकास गोयल, शुभम गोयल,अचिन जिंदल,राजीव गर्ग,पीयूष मित्तल,संजीव गर्ग, रिंकू गर्ग, राजकुमार जिंदल, राजीव बंसल, अनुज गर्ग, अनिल गर्ग, प्रियांशु बंसल, शरद सिंघल, अंकुर अग्रवाल टीपू ,दीपांशु गर्ग, गोपाल कृष्ण, राजेश कर्णवाल,सोनू कर्णवाल ,अंकित गर्ग, रोहताश प्रजापति, लोकेश बंसल ,अवि गर्ग, नरेंद्र गर्ग ,अभिषेक अग्रवाल विपुल गर्ग, श्रेय मित्तल ,अभिषेक तायल, राघव मित्तल ,शुभम गुप्ता, निक्की, हर्षित अग्रवाल, भूपेंद्र सिंह चावला, अर्पित सिंघल, अनुराग गोयल, गट्टू ,अमरदीप गोयल,शाश्वत गोयल शानु, अचिन बंसल, मोहित बंसल, अंशुल सागर आदि लोग मौजूद रहे।

जिले में चलेगा विहिप का हितचिंतक अभियान


मुजफ्फरनगर। हिन्दू जनमानस के जागरण एवं संगठन हेतु संकल्पित व हिन्दू हितों की सुरक्षा में वचनबद्ध विश्व हिन्दू परिषद आगामी 6 नवंबर से 20 नवंबर तक जिले के --350- गांव/बस्ती/मौहल्लों तक पहुंच कर-20- हजार से अधिक हिन्दुओं को महासम्पर्क अभियान के माध्यम से हितचिंतक बनायेगा। विहिप के *विभाग अध्यक्ष श्री ललितमहेश्वरी जी तथा जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता जी * ने बताया कि 2024 में विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना के साठ वर्ष पूर्ण हो जायेंगे इसके निमित्त षष्ठीपूर्ति के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के इस देश व्यापी हितचिंतक अभियान को सर्व समाज व्यापी एवं सर्वस्पर्शी बनाने हेतु *6 नवंबर से 20 नवंबर 2022* तक हम समाज के प्रत्येक जाति मत पंथ संप्रदाय के लोगों,धर्माचार्यों,धर्मगुरुओं, युवाओं, युवतियों, मातृशक्ति से संपर्क कर उन्हें हिन्दू समाज व राष्ट्र हित के कल्याणकारी सेवा कार्यों से जोड़ेंगे।


अभियान में *प्रतिष्ठित ,प्रबुद्ध वर्ग* के लोगों को जोड़ने हेतु विशेष संपर्क भी किया जाएगा। इसके अन्तर्गत *व्यापारियों, उद्योगपतियों,चिकित्सकों, इंजीनियर्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स , अधिवक्ताओं, पूर्व न्यायधीशों, गायकों, अभिनेताओं, खिलाड़ियों* इत्यादि सभी तरह के सेलेब्रिटी को भी जोड़ेंगे।


विहिप विभाग अध्यक्ष श्री ललित महेश्वरी जी तथा जिला अध्यक्ष श्री अजय गुप्ता जी ने कहा कि हितचिंतक अभियान की टोलियों का लक्ष्य जिले के प्रत्येक गांव तक जाकर अधिकाधिक हितचिंतक बनाने का है। इसके अंतर्गत लोगों को विहिप के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी जाएगी। 


हितचिंतक अभियान का उद्देश्य विहिप के विभिन्न आयामों के कार्यों का जन सेवार्थ विस्तार करना है। सेवा कार्यों से अधिकाधिक वंचित समाज को जोड़ना, नई पीढ़ी में सनातन संस्कारों का संचार करना, गौवंशों की रक्षा, सामाजिक समरसता, नारी सशक्तीकरण, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण व मठ-मंदिरों की सुव्यवस्था के साथ ही हिंदू समाज को संगठित करते हुए उसकी सुरक्षा के संकल्प का भाव जगाना भी अभियान का उद्देश्य है।   

विश्व हिंदू परिषद मतांतरण और लव जेहाद रोकने और घर वापसी के लिए किस तरह कटिबद्ध है, यह जानकारी भी अभियान के अंतर्गत दी जाएगी। 

संपूर्ण समाधान दिवस में आई 38 शिकायतें


मुजफ्फरनगर । जनपद की बुढाना तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में बुढाना तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग कर जनता की समस्याओं को सुना गया। तहसील बुढाना में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 38 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज करायी गयी, जिनका निस्तारण कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियो को दिये। समाधान दिवस में मुख्य रुप से भूमि विवाद/भूमि पैमाईश/अवैध कब्जे/चकबन्दी तथा राशनकार्ड से संबंधित प्राप्त हुयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं। सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके। जिलाधिकारी ने लेखपालो को सख्त निर्देश दिये कि सभी लेखपाल अपने-अपने क्षेत्र में जमीनी मामलो से जुडी समस्याओ का तत्परता के साथ निस्तारण कराये ।

जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि अवैध निर्माण एवं कब्जे से सम्बन्धित शिकायतो पर नियमानुसार एवं त्वरित कार्यवाही की जाए। भूमाफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाए। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी बुढाना, मुख्य चिकित्साधिकारी महावीर सिंह फौजदार सहित सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी व लेखपाल उपस्थित रहे।

सीनियर स्टेट महिला एवं पुरुष वालीबॉल प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ियों की फाइनल सूची जारी


मुजफ्फरनगर । गत दिवस प्रमुख राष्ट्रीय शिक्षाविद एवं चेयरमैन श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज डॉक्टर एस सी कुलश्रेष्ठ के कुशल मार्गदर्शन में श्री राम कॉलेज में संपन्न हुए जिला महिला एवं पुरुष वालीबॉल टूर्नामेंट से सेलेक्ट किए गए वॉलीबॉल खिलाड़ियों का सीनियर स्टेट में मुजफ्फरनगर के खिलाड़ियों का ट्रायल आज दिनांक 5 नवंबर 2022 को प्रातः 8:00 बजे लिया गया सभी सेलेक्ट खिलाड़ी समय पर आए  जिला टूर्नामेंट में ट्रायल हेतु खिलाड़ियों का चयन किया गया जनपद की सूची बनाई गई है इसी सूची में से सीनियर स्टेट में भेजने हेतु खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष श्री सूरज प्रकाश मलिक, सचिव सैयद मुजम्मिल हुसैन ने यह जानकारी देते हुए कहा कि चयन समिति समय पर आई और 

सीनियर स्टेट महिला एवं पुरुष वॉलीबॉल चैंपियनशिप में सहभागिता हेतु मुजफ्फरनगर की चयनित टीमें घोषित की गई                      जिला वालीबाल टूर्नामेंट में खेल प्रदर्शन के आधार पर जिला वॉलीबॉल मुजफ्फरनगर के मुख्य संरक्षक प्रमुख राष्ट्रीय शिक्षाविद चेयरमैन श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ एवं अध्यक्ष श्री सूरज प्रकाश मलिक के कुशल मार्गदर्शन में बनी चयन समिति के सदस्य श्री प्रमोद कुमार और श्री लालू चौधरी एवं श्री सुमित चौधरी के निर्णय के अनुसार दिनांक 9 नवंबर 2022 से 13 नवंबर 2022 तक जनपद मऊ में आयोजित की जा रही सीनियर स्टेट महिला एवं पुरुष वॉलीबॉल चैंपियनशिप में सहभागिता करने हेतु मुजफ्फरनगर जनपद की महिला एवं पुरुष वॉलीबॉल टीमों की घोषणा जिला वॉलीबॉल संघ मुजफ्फरनगर के सचिव सैयद मुजम्मिल हुसैन ने कर दी है जो इस प्रकार है।                               चयनित महिला वॉलीबॉल टीम इस प्रकार है,,,, इमरा सिद्दीकी, मुस्कान अरोरा, वैशाली बालियान, कुमारी वर्षा देवी, शिवानी यादव, नेहा, लीलावती कुमारी, यश राणा, मीनाक्षी सिंह, सिंपी यादव, पूजा शर्मा, शिवानी सैनी, है जबकि वंशिका खरब को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है इसी प्रकार पुरुष वॉलीबॉल की चयनित टीम इस प्रकार है; अजय बालियान, रणवीर सिंह, अंशुल ठाकरान, विशाल बालियान, शिवम काकरान, लोविश मलिक , सिद्धांत बालियान पुत्र धीरज, सिद्धांत चौधरी पुत्र चंद्रपाल, देवांश सिरोही, हिमांशु बालियान, निखिल बालियान, हर्षित बालियान, जबकि पुरुष टीम मैं , शिवम बालियान, मोहम्मद हारिस, वेदांश चौधरी, हरित राठी को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है, श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन प्रमुख राष्ट्रीय शिक्षाविद डॉक्टर एस सी कुलश्रेष्ठ और उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा दिनांक 6 नवंबर 2022 दिन रविवार को प्रातः 11:00 बजे श्री राम कॉलेज ऑडिटोरियम में उपरोक्त सभी महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों को किट आदि वितरण कर हरी झंडी दिखाकर मुजफ्फरनगर से जनपद मऊ के लिए रवाना करेंगे। 

सिगरेट बीड़ी पीने से होठों का कालापन दूर करने के आयुर्वेदिक सरल उपाय


1.सुबह टूथ ब्रश करने के बाद उसी भीगे ब्रश से हल्के-हल्के होंठों पर जमे डेड सेल्स को हटाए | नई त्वचा उभर आएगी और होंठ गुलाबी दिखेंगे 

2.निंबू के स्लाइस पर चीनी छिड़ककर होठों पर रगड़ें | इससे होठों की मृत कोशिकाएं निकल जाएंगी और नई त्वचा उभर आएगी और होंठ गुलाबी दिखेंगे |

3.गाजर के जूस में रुई डुबोकर होंठों पर लगाएं और गाजर का रस भी पिए | चुकंदर, स्ट्रॉबेरी, टमाटर आदि खूब खाएं | होंठ प्राकृतिक गुलाबी रंगत पाएंगे |

4.संतरे के छिलके का पल्प बनाकर होंठों पर लगाएं या छिलके सुखाकर पाउडर बनाकर दूध में मिलाकर लगाएं , इसे 5 मिनट बाद धो लें |

5.रस भरी, गुलाब की पत्तियां, एलोवेरा का जूस और शहद का पेस्ट बनाकर होठों पर लगाएं ,5 मिनट बाद धो लें | इससे होठो के लिए जरुरी विटामिन और मिनरल्स मिलेंगे जिससे होठ गुलाबी कोमल नजर आएंगे |

6.होठों पर विटामिन ई का कैप्सूल तोड़कर, उसका सीरम होंठों पर लगाएं | इससे होठो के सूखेपन से निजात मिलेगी ।

7.रोज रात को होठों पर ग्लिसरीन, निंबू का रस लगाकर सोए या सोते समय दूध की मलाई में शहद मिलाकर लगाए | सुबह होंठ कोमल गुलाबी नजर आएंगे |

8.चुकंदर को काट कर उसके टुकड़े होंठ पर मले होंठ गुलाबी बने रहेंगे |

9.दूध में हल्दी मिलाकर इसका पेस्ट बना लें | इसे होठों पर लगाएं और सूखने के बाद धो दें | होंठों में आई चमक और गुलाबीपन आपके रूप को निखार देगा |

10.बदाम का तेल, शहद और चीनी मिलाकर फैट ले और फिर इसे होठों पर लगाकर , 10 मिनट तक मसाज करेंँ |

होठों पर नारियल का तेल रोज लगाएं व मुलायम बने रहेंगे ।

11.दूध में लाल गुलाब की पत्तियां भिगोकर आधे घंटे रखे | उसके बाद पत्तियां बाहर निकाले | उनमें कुछ बूंदे शहद और ग्लिसरीन की डाल कर पेस्ट बना लें | यह पेस्ट होठों पर लगाएं और पिंक रंगत पाए ।

12.हरे धनिया और खीरे के रस से होठों की मसाज करें |उससे भी होंठों का कालापन दूर होता  है🙏🙏🙏🙏

 *आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे वैद्य जी अनंत शिखर🙏🙏 अयोध्या*🙏🙏🙏

निकाय चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी भी होने लगी तैयार


 मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित मासिक मीटिंग में नगर पंचायत नगर पालिका परिषद चुनाव को लेकर वक्ताओं ने सुझाव व्यक्त की मासिक मीटिंग की अध्यक्षता निवर्तमान सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष असद पाशा द्वारा किया गया मीटिंग को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा की निकाय चुनाव वोटर अभियान में जनपद भर की सभी निकाय से भारी अनियमितता लापरवाही की शिकायतें मिल रही हैं नए वोटर की वोट बनाने संशोधन अभियान में प्रशासन निष्पक्षता का पालन करें सत्ताधारी नेताओं के दबाव में चुनाव को प्रभावित करने के लिए अपात्र लोगों की बोट बनाने को सहन नहीं किया जाएगा उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अलर्ट रहकर बीएलओ सुपरवाइजर व अन्य चुनावी कर्मचारियों से संवाद रखने का आह्वान किया पूर्व मंत्री राजकुमार यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने निकाय चुनाव क्षेत्र में वोटर अभियान पर सक्रिय दृष्टि बनाने किसी भी गड़बड़ी पर पार्टी वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराने का आह्वान किया निवर्तमान महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने कहा की सपा से प्रत्याशी कोई भी हो सभी पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर स्वयं को प्रत्याशी मानकर प्रत्येक वार्ड वे चेयरमैन पद को जीतने का लक्ष्य सफलता से पूरा करेंगे।

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा,पूर्व जिला महासचिव अब्दुल्ला राणा व पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन ने कहा कि भाजपा सत्ता में निष्पक्ष चुनाव न होना तथा व्यापक धांधली लगातार देखी गयी है ऐसी फिर से आशंका है जिसको रोकने के लिए सपा पूरी तरह सक्रिय रहकर आवाज़ उठाएगी।

सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन व सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी ने प्रशासन द्वारा निकाय चुनाव को लेकर की गई मीटिंग व उसमे प्राप्त महत्वपूर्ण जानकारी को साझा करते हुए मिल रही शिकायतो से अवगत कराया।

मीटिंग को पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, सोमपाल सिंह भाटी, सपा नेता  उमेश त्यागी, सरताज राणा, शौकत अंसारी, साजिद हसन, शमशाद अहमद, पूर्व चेयरमैन यशपाल बालियान, प्रवीण मलिक, खतौली चेयरमैन प्रतिनिधि काजी नबील अहमद,पूर्व सोसाइटी चेयरमैन मीर हसन, शाहिद राणा, कवींद्र चेयरमैन, हारून सिद्दीकी, संदीप धनगर,विधानसभा अध्यक्ष नोशाद अहमद, सतबीर त्यागी, सत्यदेव शर्मा, महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट,नि० जिलाध्यक्ष युवजन सभा फिरोज अंसारी, यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक ने सम्बोधित किया।

मीटिंग में मुख्यरूप से सपा नेता रोहन त्यागी, नवाब इम्तियाज कुरेशी, डॉ आबिद, नासिर राणा, शमशेर मलिक, सुमित पंवार बारी,सचिन पाल, श्यामसुंदर, दिलशाद कुरैशी,सलमान त्यागी, सभासद अन्नू कुरैशी, जगपाल सिंह गुर्जर, जावेद आढ़ती, हाजी इकबाल, संजीव लाम्बा, सावन कुमार एडवोकेट, लियाकत अंसारी, पंकज सैनी, सविता रानी,बाबर अंसारी, तन्नू कुरैशी, पवन पाल सहित अनेक सपा कार्यक्रता मौजूद रहे।

खालिस्तानी आतंकी के इशारे पर हुई हिंदू नेता की हत्या


अमृतसर । हिंदू नेता सुधीर सूरी की शुक्रवार को सरेआम गोलियां मार कर हत्या एक आतंकी के इशारे पर कई गयी है। कनाडा में बैठे भगोड़े खालिस्तानी आतंकी लखबीर लांडा ने सोशल मीडिया पर सूरी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। आतंकी लखीबर ने फेसबुक पर लंडा हरिके अकाउंट से पोस्ट कर कहा है कि जो सिख कौम या किसी भी अन्य धर्म के बारे में बुरा बोलते हैं, वे सभी तैयारी रखें। सभी की बारी आएगी। सिक्योरिटी लेकर यह ना समझें कि बच जाएंगे। अभी तो शुरुआत हुई है, हक लेना अभी बाकी है। पुलिस जांच कर रही है कि फेसबुक पोस्ट में कितनी सच्चाई है। 

हालांकि पिछले दिनों अमृतसर से पकड़े गए तीन आतंकी और तरनतारन में कपड़ा व्यापारी की हत्या में पकड़ गए आतंकियों ने लखबीर लांडा के लिए काम करने का खुलासा किया था। आतंकियों ने बताया कि उन्हें अमृतसर में हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या करने के लिए कहा गया था। ऐसे में इस हत्या में आतंकी कनैक्शन जुड़ा होने की संभावना बढ़ गई है। अमृतसर के एस.पी. विशालजीत सिंह का कहना है कि इस पोस्ट की पुलिस जांच कर रही है।

लखबीर सिंह उर्फ लांडा कनाडा में बैठकर भारत खासकर पंजाब में आतंक फैला रहा है। पंजाब के कई मामलों में वांछित लखबीर साल 2017 में कनाडा भाग गया था। पंजाब पुलिस के अनुसार 33 वर्षीय लखबीर सिंह उर्फ लांडा एक गैंगस्टर है, जो मूलरूप से तरनतारन जिले के हरिके का रहने वाला है। फिलहाल वह कनाडा के सास्काटून में रहता है। लंडा पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरमिंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथ मिलकर पंजाब में आतंकी नेटवर्क चला रहा है। मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर पर हुए आरपीजी हमले में लखबीर सिंह का नाम सामने आया था। तरनतारन में हुए कपड़ा व्यापारी की हत्या में भी लखबीर का नाम सामने आया था। पंजाब में उसके खिलाफ 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बताई किसानों की समस्याएं


नई दिल्ली। भारत सरकार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से किसानों की समस्याओं को लेकर  भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रतिनिधिमंडल से  चर्चा की। 

भाकियू अ प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि भारत सरकार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों की समस्याओं पर चर्चा के लिए भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के चेयरमेन व गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र मलिक , राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक, राजबीर सिंह, भाकियू (अ) के युवा के प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह, दया प्रधान,जीवन सिंह, भूपेंद्र शर्मा महानगर अध्यक्ष नोएडा, राजीव चौधरी शामिल रहे।  तोमर ने कहा कि लोकतंत्र में असहमति का अपना स्थान है, विरोध का भी स्थान है, मतभेद का भी अपना स्थान है, लेकिन क्या विरोध किसान की  कीमत पर किया जाना चाहिए जिससे देश के किसान  नुकसान हो। 

कृषि मंत्री ने किसान की फसलों को बाजार में प्रतिस्पर्धा के मुकाबले हेतु पैकेजिग, ब्रांडिंग, ग्रेडिंग के लिए यूनिट लगाने हेतु समितियों, एफपीओ,मंडी परिषद के माध्यम से स्थापित कराने का आश्वासन दिया। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात के विषय में कृषि क्षेत्र के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचना चाहिए, और कृषि सुधार के कार्यक्रम को कैसे आगे बढाये आदि विषय थे।उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग के साथ कृषि मंत्रालय में उत्तर प्रदेश के विषयो को लेकर बैठक किए जाने का आश्वासन दिया है।

जीएम सरसो को पर्यावरणीय मंजूरी न दिए जाने की भी मांग की गई।


  ज्ञापन 

1.    किसान क्रेडिट कार्ड ऋण अधिकतम 5 वर्ष के लिए स्वीकृत किये जाते है, लेकिन प्रतिवर्ष ब्याज लिया जाता है और इसके साथ ही किसान को एक बार मूलधन भी जमा करना पड़ता है, जिससे किसान एक दिन के लिए जमा करने के चक्कर में साहूकार के जाल में फंस जाता है। इसलिए जिन किसानों की भूमि में कोई परिवर्तन नहीं होता है, ऊन किसानों से मूलधन 5 वर्ष में नवीनीकरण के समय लिया जाना चाहिए।    

2.    प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सभी तरह के वास्तविक नुकसान के लिए व्यक्तिगत आधार पर फसल बीमा से नुकसान की भरपाई की जाये। और लघु किसान के लिए प्रिमियम दर शून्य रखी जाए।

3.    बाजार हस्तक्षेप योजना (मार्केट इंटरवेंशन स्कीम) के लिए बिना राज्यों की पेशकश के केंद्र सीधे तौर पर इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है। इस कारण योजना लागू होने में देर होती है, इसलिए इस समस्या का समाधान किया जाये।

4.    कृषि उपज के प्रसंस्करण के माध्यम से मूल्यवर्धन  करने के लिए  सहकारी समितियाँ गाँव/ब्लॉक-स्तर पर प्रसंस्करण, ग्रेडिंग, पैकेजिंग सुविधाओं की स्थापना के लिए सबसे उपयुक्त जमीनी इकाईयाँ हैं। इससे किसान अपनी उपज के बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए इसके लिए उपबन्ध किया जाये।

5.    कृषि कार्य में लगने वाले सभी यंत्रों व रासायनिक दवाइयों, बीज पर जीएसटी की दर न्यूनतम की जाएं। कृषि उपकरणों पर न्यूनतम जी.एस.टी. दर से जहां उपकरण निर्माताओं को बढ़ावा मिलेगा, वहीं किफायती उपकरण से छोटे किसानों को स्थायी मशीनीकृत समाधान मिलेगा।

6.    केंद्र सरकार ने वर्ष 2020 में कृषि विकास के लिए एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (आईएएफ) की स्थापना की थी इसकी मदद से किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज तैयार करना, कलेक्शन सेंटर बनाना, फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाना जैसे काम किए जाएंगे। एग्री इंफ्रा फंड का इस्तेमाल गांवों में कृषि क्षेत्र से जुड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में भी किया जाएगा। इस योजना से किसानों को फसल उत्पादन के बाद जरूरी इंफ्रास्ट्रक्वर को तैयार करने के लिए 3 प्रतिशत ब्याज के अनुदान वाला लोन दिया जाता है। इस योजना को पाइलट परियोजना के तहत कुछ जनपदों के कुछ गांवों में शुरू किये जाये ताकि किसानों को इसके वास्तविक लाभ के बारे में पता चल सके।

   बजट से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ  बैठक काफी सार्थक रही।

केजरीवाल पर राज्य सभा सीट के लिए पचास करोड़ लेने का आरोप


नयी दिल्ली। मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्र शेखर ने सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाने के बाद अब एक और लेटरबम फोड़कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने निशाने पर लिया है। सुकेश ने अपने इस लेटर में कई बड़े और सनसनीखेज दावे किए हैं।गुजरात, हिमाचल और एमसीडी चुनाव से ऐन पहले इस बार मीडिया को लिखे चार पेज के इस 'विस्फोट' लेटर में उसने 'आप' के नेता केजरीवाल पर 50 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है। साथ ही राज्यसभा की सीट ऑफर करने का भी दावा किया है।

सुकेश ने सुकेश ने इस पत्र में केजरीवाल से सीधे सवाल करते हुए पूछा है कि अगर मैं देश का सबसे बड़ा ठग हूं तो अपने मेरे जैसे ठग को राज्यसभा सीट का ऑफर देकर 50 करोड़ रुपये क्यों लिए?

मुजफ्फरनगर में विधायकी रद होने पर नेताओं के बोल

 

मैं राजस्थान में हूं। खतौली विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता के बारे जानकारी मिली है। विक्रम सैनी को क्या राहत मिल सकती है, इस बारे में प्रयास कर रहे हैं। विधिक राय भी ले रहे हैं।

- डा. संजीव बालियान, केंद्रीय राज्यमंत्री

खतौली विधायक विक्रम सैनी को कोर्ट से सजा हुई थी। देश में कानून और संविधान सभी के लिए बराबर है। यह कोई राजनीतिक मामला है। कानूनी रूप से जो दूसरे के साथ हुआ वहीं इनके साथ हुआ है। कानून के तहत सदस्यता रद हुई है। यह कोई विवाद का विषय नहीं है।

- चौधरी राकेश टिकैत, भाकियू प्रवक्ता

भाजपा राज में गलत को गलत कहने का साहस जयन्त चौधरी ही कर रहे हैं। सपा विधायक आजम खान और भाजपा विधायक विक्रम सैनी को सजा होने पर एक तरफा कार्रवाई पर चौ. जयन्त ने आवाज उठाई, जिसके फलस्वरूप विक्रम सैनी की सदस्यता रद हुई है। न्याय के लिए लड़ने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई। अब भाजपा रिक्त सीट के लिए नोटिफिकेशन जारी करें।

- राजपाल सिंह बालियान, नेता विधायक दल रालोद

भाजपा विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता रद होने से कानून का पालन हुआ है। सपा नेता आजम खान की सदस्यता सजा के 24 घंटे में रद कर दी गई थी, लेकिन भाजपा विधायक के मामले में देरी की गई। यह देरी और दबाव में लिया गया निर्णय है, जिसका स्वागत करते हैं।

- प्रमोद त्यागी, निवर्तमान जिलाध्यक्ष सपा




कानून सबके लिए बराबर है। खतौली विधायक विक्रम सैनी पर कार्रवाई से यह एक बार फिर साबित हुआ है। इस प्रक्रिया का हम सम्मान करते हैं। दागियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। खतौली विधानसभा सीट पर जल्द से जल्द चुनाव कराया जाए।

- सतीश कुमार रवि, बसपा जिलाध्यक्ष


बसपा के जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे


आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी की ओर से निकाले गए जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। पूर्व बसपा विधायक अब अपनी सफाई देते हुए सलाखों के पीछे जाने से बचने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल जहानाबाद थाना क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी की ओर से जुलूस निकाला गया था। इस दौरान जुलूस में शामिल हुए कुछ लोगों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा बुलंद कर दिया गया था। इस मामले का जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सक्रिय हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर पाक जिंदाबाद का नारा बुलंद करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा कायम किया गया। एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर शुक्रवार की देर रात पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर हवालात के भीतर पहुंचा दिया है। उधर पूर्व बसपा विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के ऊपर भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का आरोप लग रहा है। उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि जिस समय पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे बुलंद किए गए उस समय हम मौके पर नहीं थे। इस मामले के बाद वह मौके पर पहुंचे थे।

एडीएम प्रशासन ने सुनी तहसील दिवस पर जनसमस्या

 


मुज़फ्फरनगर । तहसील समाधान दिवस पर सदर तहसील प्रांगण में अपर जिला मजिस्ट्रेट नरेंद्र बहादुर सिंह व एसडीएम सदर परमानंद झा के निर्देश पर जन सुनवाई करते हुए।

फरियादियों की फरियाद सुनने के बाद निस्तारण के निर्देश दिए। 

मैनपुरी और रामपुर उप चुनाव की तारीख घोषित


लखनऊ । समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर पांच दिसम्‍बर 2022 को मतदान होगा। इसी दिन रामपुर विधानसभा सीट पर भी वोटिंग होगी। 

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 10 नवम्‍बर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा सीट के लिए पर्चे दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार 17 नवम्‍बर तक पर्चे दाखिल किए जा सकेंगे। इनकी जांच 18 नवम्‍बर को की जाएगी। 21 नवम्‍बर तक पर्चा वापस लिया जा सकेगा। इसके बाद 5 दिसम्‍बर को मतदान की प्रक्रिया सम्‍पन्‍न होगी। आठ दिसम्‍बर को मतगणना कराई जाएगी। चुनाव की पूरी प्रक्रिया 10 दिसंबर तक सम्‍पन्‍न हो जाएगी।

छपार थाना प्रभारी लाइन हाजिर

 


मुज़फ्फरनगर।  छपार थाना प्रभारी आशुतोष को लाइन भेजा गया, सब इंसपेक्टर सत्यपाल सिंह को  छपार थाने की कमान सौंपी गई है। 

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* .

 🌤️ *दिनांक - 05 नवंबर 2022*

🌤️ *दिन - शनिवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - द्वादशी शाम 05:06 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

🌤️ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद रात्रि 11:56 तक तत्पश्चात रेवती*

🌤️ *योग - हर्षण 06 नवंबर रात्रि 01:23 तक तत्पश्चात वज्र*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 09:33 से सुबह 10:57 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:44*

🌦️ *सूर्यास्त - 17:59*

👉 *दिशाशूल -पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण-गरुण द्वादशी (ओडिशा),शनिप्रदोष व्रत,तुलसी विवाह प्रारंभ*

🔥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

       🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *कार्तिक शुक्ल त्रयोदशी* 🌷

👉🏻 *नारदपुराण के अनुसार* *ऊर्ज्शुक्लत्रयोदश्यामेकभोजी द्विजोत्तम । पुनः स्नात्वा प्रदोषे तु वाग्यतः सुसमाहितः ।। १२२-४८ ।।*

*प्रदीपानां सहस्रेण शतेनाप्यथवा द्विज । प्रदीपयेच्छिवं वापि द्वात्रिंशद्दीपमालया ।। १२२-४९ ।।*

*घृतेन दीपयेद्द्वीपान्गंधाद्यैः पूजयेच्छिवम् । फलैर्नानाविधैश्चैव नैवेद्यैरपि नारद ।। १२२-५० ।।*

*ततः स्तुवीत देवेशं शिवं नाम्नां शतेन च । तानि नामानि कीर्त्यंते सर्वाभीष्टप्रदानि वै ।। १२२-५१ ।।*

🙏🏻 *कार्तिक शुक्ल त्रयोदशी को मनुष्य एक समय भोजन करके व्रत रखे। प्रदोषकाल में पुनः स्नान करके मौन और एकाग्रचित्त हो बत्तीस दीपकों की पंक्ति से भगवान शिव को आलोकित करे। घी से दीपकों को जलाए और गंध आदि से भगवान शिव की पूजा करे। फिर नाना प्रकार के फलों और नैवेद्यों द्वारा उन्हें संतुष्ट करे । इस प्रकार व्रत करके मनुष्य महादेवजी के प्रसाद से इहलोक के सम्पूर्ण भोग भोगकर अंत में शिवधाम प्राप्त करता है।*

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *कार्तिक मास* 🌷

*सीदलपुष्पाणि​ ​ये यच्छन्ति जनार्दने।​*  

*​कार्तिके सकलं वत्स​ ​पापं जन्मार्जितं दहेत्।।​ (पद्मपुराण)*

🙏🏻 *ब्रम्हाजी नारदजी से कहते हे- वत्स ! जो लोग कार्तिक में भगवान जनार्दन को तुलसी के पत्र और पुष्प अर्पित करते हैं, उनका जन्म भर का किया हुआ सारा पाप भस्म हो जाता है।*

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *कार्तिक मास के अंतिम 3 दिन दिलाएं महा पुण्य पुंज*

🙏🏻 *कार्तिक मास में सभी दिन अगर कोई स्नान ना कर पाए तो त्रयोदशी, चौदस और पूनम ये तीन दिन सुबह सूर्योदय से पूर्व स्नान कर लेने से पूरे कार्तिक मास के स्नान के पुण्यो की प्राप्ति होती है l*

🙏🏻 *इन तीन दिन विष्णु सहस्रनाम पाठ और गीता का पाठ भी अत्यंत प्रभावशाली और पुण्यदायी है l*


📖📒 *

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक

नवंबर 2022 

पंचक का आरंभ- 2 नवंबर 2022, बुधवार को 14.16 मिनट से 


पंचक का समापन- 6 नवंबर 2022, रविवार को 24.05 मिनट पर। 


एकादशी


शुक्रवार, 04 नवंबर 2022- देवोत्थान, देवउठनी, प्रबोधिनी एकादशी

22. रविवार, 20 नवंबर 2022- उत्पन्ना एकादशी


प्रदोष


05 नवंबर, दिन: शनिवार, शनि प्रदोष व्रत


पूजा मुहूर्त: शाम 05:33 बजे से रात 08:10 बजे तक


21 नवंबर, दिन: सोमवार, सोम प्रदोष व्रत


पूजा मुहूर्त: शाम 05:25 बजे से रात 08:06 बजे तक


अमावस्या

नवंबर 2022 में अमावस्या तिथि

दिनांक: 23 नवंबर, 2022, बुधवार


कार्तिक पूर्णिमा- मंगलवार 8 नवंबर, 2022।


जिनका आज जन्मदिन है उनके हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।

 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।


 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। यह वर्ष सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज आपके पारिवारिक रिश्ते में चल रही अनबन समाप्त होगी। सभी एक दूसरे के साथ जुड़कर बातचीत करते हुए नजर आएंगे। अत्यधिक तला भुना खाने से कोई पेट संबंधी समस्या आ सकती है और यदि आपको कोई पहले से समस्या चल रही थी, तो वह आपके कष्टों को बढ़ा सकती है। आपको आज अपने मन में चल रही कुछ समस्याओं पर बातचीत करनी होगी। आपको संतान की नौकरी से संबंधित कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज आप व्यापार में यदि कुछ नई योजनाओं की शुरुआत करेंगे, तो वह आपको अच्छा मुनाफा दे सकते है। आपका कोई पिछला लिया गया निर्णय आज आपको समस्या दे सकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपको लेन-देन के मामले में सावधानी बरतनी होगी। आप अपने मित्रों के साथ पिकनिक पर जाने की योजना बनाएंगे। 


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मंदिर अथवा धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। माता-पिता की नाराजगी आज खत्म होने की संभावना है। जीवनसाथी की बातों का आज आप पूरा मान रखेंगे और उन्हें कोई गिफ्ट भी लेकर आ सकते हैं। आपको आज छोटे-मोटे निवेश करने से बचना होगा। यदि आप बड़ा निवेश करेंगे, तो वह भविष्य में आपके लिए अच्छा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी योग्यता के अनुसार काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन परिवार के साथ मिलकर आप कोई बड़ा काम कर सकते हैं। आप अपने घर को रेनोवेट कराने की भी कुछ योजना बना सकते हैं। आपको ज्यादा वस्तुओं की खरीदारी नही करनी है, अन्यथा आपका बजट बिगड़ सकता है। आपका कोई काम आज आपको परेशान करेगा। बिजनेस के मामले में किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लें। विद्यार्थी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करके सफलता हासिल करेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज आप अपनी दिनचर्या में बदलाव करके अपने कुछ रुके हुए कामों को समय से पूरा करने में कामयाब रहेंगे। विवाहित जातकों के जीवन में आज किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। बिजनेस में आज आप अपने लक्ष्य को पूरा करके देंगे और आपकी संपत्ति में इजाफा होता दिख रहा है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज आपको लड़ाई झगड़े में पड़ने से बचना होगा। आप परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारियों पर पूरा ध्यान दें।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपको किसी मामले को कल पर टालने व उसमें लापरवाही करने से बचना होगा, नहीं तो फिर कानूनी मामला आपके लिए सिरदर्द बन सकता है। आप आज बिजनेस की किसी डील को फाइनल करने से पहले जरूरी कागजातो पर अच्छ तरह से पढ़ कर दस्तखत करें। आपको कोई भी जोखिम भरा काम करने से बचना होगा, नहीं तो आपका नुकसान हो सकता है। अपने अधिकारियों के नेतृत्व में ही कार्य करना आपके लिए बेहतर रहेगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

तुला राशि के जातक ऊर्जा से भरपूर रहने के लिए कारण प्रत्येक कार्य को समय पर पूरा करके देंगे। आपको कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा, तभी आप अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। आप अपने जूनियर्स की कुछ गलतियों को भी नजरअंदाज करेंगे। नौकरी के साथ-साथ पार्ट टाइम कार्य को करने की योजना बना रहे हैं, तो आपकी इच्छा पूरी होगी। परिवार में आज आपकी कोई बात किसी सदस्य को बुरी लग सकती है, इसलिए बहुत ही सावधानी से और तोलमोल कर बोले।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। आपको विदेश में रह रहे किसी परिजन से कोई शुभ सूचना मिल सकती है। आपकी कोई बात आज आपको परेशान करेगी, जिसके लिए आप अपनी माता जी से बातचीत कर सकते हैं। आपकी किसी नए वाहन को खरीदने की इच्छा पूरी होती दिख रही है। आपको आज लेनदेन के मामले में सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो कोई आपके साथ धोखा कर सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ रोमानी दिन व्यतीत करेंगे और एक दूसरे की परवाह करते नजर आएंगे, जिससे आपसी प्रेम और गहरा होगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि मिलती दिख रही है। आज आपको अहंकार में आकर किसी से कोई बात नहीं बोलनी है, नहीं तो उसे आपकी बात बुरी लग सकती है। घर परिवार में कोई निर्णय वरिष्ठ सदस्यों से पूछकर लेना होगा। आपकी नई संपत्ति प्राप्ति की अभिलाषा पूरी हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज किसी नई नौकरी के मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह आज आपको वापस मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में भी आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने में कामयाब रहेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आलस्य से भरा रहने वाला है, लेकिन आपको आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ना होगा, तभी आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि हो पाएगी। आपका कोई मित्र आज लंबे समय बाद आपसे मुलाकात करने आ सकता है, जिसमें आपको पुरानी बातों को नहीं उखाड़ना है। आप आज कार्य क्षेत्र में अधिकारियों से विनती करके किसी काम को पूरा करा सकते हैं। जो लोग सरकार योजना में निवेश करने जा रहे हैं, उनके लिए दिन अच्छा रहेगा। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आनंदमय रहने वाला है, क्योंकि आपके घर में किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिजनों व मित्रों का आना जाना रहेगा। आपको आज कोई सलाह अपने पिताजी से लेनी होगी और कार्यक्षेत्र में भी आप अपने कार्यों को गति देंगे, जिससे आप प्रसन्न रहेंगे। आज आपकी साख चारों ओर फैलेगी और आपको अपनी वाणी व व्यवहार में संयम बनाए रखना होगा। दांपत्य जीवन जी रहे लोगों के लिए आज दिन सुखमय रहेगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज आपको सेहत के मामले में सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो आपको कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है। व्यापार की कुछ योजनाओं को आज बल मिलेगा। आपकी अनुकूलता का प्रतिशत ऊंचा रहेगा। परिवार में अपनी एक अहम जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। आप अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। व्यापार में कुछ आधुनिक तकनीकों को भी अपना सकते हैं, जिससे आपका व्यापार बढ़ेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के साथी का रवैया कुछ रूखा रहेगा

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...