रविवार, 2 अक्टूबर 2022

डा.मिताली सिंघल के हिस्टो पैथालोजी एवं साइकलाॅजी सैन्टर का हुआ शुभारम्भ

 


मुजफ्फरनगर। महावीर चैक स्थित स्वरूप स्कवायर मे डा.मिताली सिंघल के हिस्टो पैथालोजी एवं साइकलाॅजी सैन्टर का शुभारम्भ वरिष्ठ चिकित्सक डा.प्रदीप सिंघल ने किया। डा.मिताली ने बताया कि उनकी पैथाॅलाजी सैन्टर शहर मे चल रही अन्य पैथालाॅजी सैन्टर्स से एकदम भिन्न है। उन्होंने बताया कि रसौली कैन्सर, लीवर जैसे शरीर के विभिन्न अंगो की अंदरूनी जंाच जिसके लिए पहले दिल्ली जैसे बडे शहरों मे जाना पडता था। उन सभी गंभीर बिमारियों की जंाच अब उनके मुजफ्फरनगर क्लीनिक पर हो जायेगी जहां पर गंभीर बिमारियों की चिकित्सा होने से पूर्व उनकी स्पष्ट जानकारी मिल सके। इस अवसर पर ईवान हाॅस्पिटल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा.अनुभव सिंघल ने बताया कि हिस्टो पैथालाॅजी आधुनिकतम तकनीक पर आधारित जंाच प्रक्रिया है। जिससे रोग का सही परीक्षण हो जाता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश खासकर मुजफ्फरनगर शहर मे अपनी तरह का यह पहला सैन्टर है। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डा.आर.बी.सिंह, डा.एस.सी.गुप्ता, डा.तारा चन्द, डा.मनीष गुप्ता, डा.रामानी, डा.सुनील जैन, डा.दीपक गोयल, डा.आमोद कुमार, डा.देशबन्धु गौतम, वरिष्ठ चिकित्सक डा. अरूण अरोरा, रैनबैक्सी से डा.मुकेश अरोरा, डा.ईश्वर चन्द्रा, डा.संदीप, राजीव जैन, एडवोकेट एवं सीएस आलोक कुच्छल, वेदान्ता बैंकेट हाल के मालिक चंदन अग्रवाल, पूर्व प्रधानाचार्य भूदेव ंिसह, सिल्वर टोन पेपर्स से अमित गर्ग आदि गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई।

पुलिस लाईन में मनायी गयी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती


मुजफ्फरनगर । पुलिस लाईन में मनायी गयी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा माल्यार्पण  किया गया। जनपदवासियों को शुभकामनाएँ दी। 

अहिंसा के प्रतीक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय द्वारा पुलिस लाइन में उनकी तस्वीरों पर माल्यार्पण करते हुए सलामी दी गयी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को देश की आजादी और राष्ट्रीय एकता की रक्षा करने, देश को और भी मजबूत बनाने के कार्य में तन-मन से योगदान करने व सदैव अहिंसा का पालन करते हुए समस्त विवादों को शांतिपूर्वक और संवैधानिक उपायों द्वारा हल करने की शपथ दिलायी गयी। तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों को उपहार वितरित किए गए। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त जनपदवासियों को महत्मा गाँधी जी व श्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती की शुभकामनाएं दी गयीं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक देहात श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री कुलदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्री हिमांशू गौरव, क्षेत्राधिकारी लाईन श्री हेमन्त कुमार, प्रतिसार निरीक्षक श्री मु0 नदीम सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

डीजल टैंकर पलटने से 4 लोग जिंदा जले


सीतापुर। डीजल टैंकर पलटने से 4 लोग जिंदा जले बिसवां सर्किल क्षेत्र के सीरमपुर गांव में डीजल भरे टैंकर में लगी भीषण आग,टैंकर और ट्रक की टक्कर से टैंकर पलटा,टैंकर में बैठे कुछ लोग बुरी तरह से झुलसे,भारी मात्रा में दमकल कर्मी एवं पुलिस बल मौके पर मौजूद।

सीतापुर पुलिस द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सीतापुर मय फोर्स मौके पर मौजूद है। आग पर काबू पा लिया गया है। घायल 05 व्यक्तियों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। एक व्यक्ति (टैंकर चालक) की जलने से मृत्यु हो गयी है। आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।

खेल में हुई हिंसा, 127 लोगों की लाशों से पटा मैदान


जकार्ता । इंडोनेशिया में  फुटबॉल मैच के दौरान हुई हिंसा में कम से कम 127 लोग मारे गए हैं। घटना पूर्वी जावा के मलंग रीजेंसी के कंजुरुहान स्टेडियम में हुई। खबरों के मुताबिक अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच मैच चल रहा था। इस बीच अरेमा की टीम हार गई। जिसके बाद अपनी टीम को हारता देख बड़ी संख्या में प्रशंसक मैदान की तरफ भागने लगे।

इस दौरान कुछ लोगों ने खिलाड़ियों पर हमला कर दिया। इस घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें दिख रहा है कि लोग मैदान पर घुस आए और सुरक्षाकर्मियों पर चीजें फेंकना शुरू कर दिया। पुलिस ने लोगों को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े । लोगों की मौतें मारपीट, भगदड़ और दम घुटने से हुई हैं। वहीं स्टेडियम में मारे गए लोगों में दो पुलिस अधिकारी भी हैं। इस घटना में घायल हुए लगभग 180 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पूर्वी जावा के पुलिस अधिकारी निको अफिंटा ने मीडिया को बताया कि स्टेडियम के अंदर 34 लोगों की मौत हुई और बाकी की अस्पताल में मौत हुई।

मुठभेड़ में हत्या सहित डकैती के अभियुक्त गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । छपार पुलिस द्वारा ग्राम खुड्डा में हुई हत्या सहित डकैती का किया गया सफल अनावरण करते हुए रात्रि ग्राम खुड्डा में मौ जरीफ पुत्र असगर निवासी ग्राम खुड्डा थाना के घर मे हुई हत्या सहित डकैती के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 

प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आज को डायल-112 द्वारा सूचना मिली कि छपार से महरायपुर को जाने वाले रास्ते परग्राम महरायपुर के जंगल मे कुछ बदमाश टयूबवैल पर बैठे देखे गये हैं। जिस पर छपार पुलिस द्वारा तत्परता से गये बताये गये स्थान पर पहुँचकर चैकिंग व कोम्बिग की गई तो कोम्बिग के दौरान बदमाशों से हुईपुलिस मुठभैड मे बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से की गई फायरिग पर पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिग मे अभियुक्त  जुनैद उर्फ लाला पुत्र अशद निवासी खामपुर गुर्जर थाना गंगौह जनपद सहारनपुर के पैर मे गोली लग जाने से घायल अवस्था में अभियुक्त व उसके साथी जुनैद उर्फ मूसी पुत्र अख्तर पुत्र बलवा निवासी कोतवाली शामली जनपदशामली. सोनू पुत्र रामसिह निवासी कैदंकी थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर. जुनैद पुत्र अरशद निवासी खामपुर गुर्जर निवासी थाना गंगौह जनपद सहानपुर व प्रिंस  पुत्र धर्मेन्द्र सिह निवासी कैदंकी थाना देवबन्द जनपद सहानपुर  को 02 तमंचे 315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस व 02 खोका कारतूस तथा 02 चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु शीघ्रता से जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान द्वारा थाना हाजा के ग्राम खुड्डा में हुई हत्या सहित डकैती की घटना का इकबाल किया है। उनके कब्जे से घटना मे लूटा गया एक मोबाईल व घटना मे लूटे गये रूपयों मे से 2800/-रूपये बरामद हुए हैं तथा अभियुक्तो द्वारा थाना देवबन्द पर पंजीकृत मु0अं0सं0-620/22 धारा- 379/511/352 भादवि मे घटित घटना का भी जुर्म इकबाल किया है । अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है । अभि0गणो के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । 

गिरफ्तार अभियुक्त जुनैद उर्फ लाला पुत्र अशद निवासी  खानपुर गुर्जर थाना गंगौह जनपद सहारनपुर, जुनैद उर्फ मूसी पुत्र अख्तर निवासी बलवा कोतवाली शामली जनपद शामली, सोनू पुत्र रामसिह निवासी कैदंकी थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर, जुनैद पुत्र अरशद निवासी खानपुर गुर्जर निवासी थाना गंगौह जनपद सहारनपुर व प्रिंस पुत्र धर्मेन्द्र सिह निवासी कैदंकी थाना देवबन्द जनपद सहानपुर (बाल अपचारी) हैं। 

उनके पास लूटा गया एक मोबाईल VIVO कम्पनी. लूटे गये रूपयो में से 2800/- रूपये. 02 तंमचे 315 बोर मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर और 2 चाकू नाजायज बरामद किए गए।

भाजपा नई मंडी मंडल ने किया सेवा पखवाड़ा के चलते पौधा रोपण

मुजफ्फरनगर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के जन्मदिन पर शुरू हुए "सेवा पखवाड़ा" कार्यक्रम के तहत आज नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर के प्रतिष्ठान शाकुम्भरी टाईल्स व ग्रेनाइट रजवाहा पटरी सालासर बालाजी रोड पर वृक्षारोपण करते भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ,पुर्व विधायक अशोक कंसल  (प्रभारी निकाय चुनाव), राजीव गर्ग ,आशूतोष शर्मा , दिनेश बंसल ,नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर , महामंत्री डॉ०अशोक कुमार ,पवन छाबड़ा , उपाध्यक्ष पंकज महेश्वरी ,जीत सिंह तोमर , राजेश पाराशर ,मंडल मंत्री दिनेश पुण्डीर  , योगेश चौधरी ,आदेश गौतम ,सभासद प्रियांशू जैन , सैक्टर संयोजक प्रियांक गुप्ता, अरुण शर्मा, पंकज शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष रोशनी पांचाल  महामंत्री निकिता चौधरी , विजय प्रजापति ,बुथ अध्यक्ष सुभाष शर्मा,  योगेन्द्र कुमार ,आकाश कादियान ,बंटी मास्टर  आदि।



आज का पंचाग एवँ राशिफल

 *🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 


🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*

*⛅दिनांक - 02 अक्टूबर 2022*

*⛅दिन - रविवार*

*⛅विक्रम संवत् - 2079*

*⛅शक संवत् - 1944*

*⛅अयन - दक्षिणायन*

*⛅ऋतु - शरद*

*⛅मास - आश्विन*

*⛅पक्ष - शुक्ल*

*⛅तिथि - सप्तमी शाम 06:48 तक तत्पश्चात अष्टमी*

*⛅नक्षत्र - मूल 02 रात्रि 01:53 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढ़ा*

*⛅योग - सौभाग्य शाम 05:14 तक तत्पश्चात शोभन*

*⛅राहु काल - शाम 04:57 से 06:26 तक*

*⛅सूर्योदय - 06:31*

*⛅सूर्यास्त - 06:26*

*⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में*

*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:55 से 05:43 तक*

*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:05 से 12:53 तक*

*⛅व्रत पर्व विवरण - नवरात्रि, माँ कालरात्री की पूजा, रविवारी सप्तमी*

*⛅ विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाया जाय तो वह रोग बढ़ानेवाला तथा शरीर का नाशक होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)* 


*🌹नवरात्रि - (02 अक्टूबर )🌹*


*🌹 नवरात्रि के सातवें दिन माता कालरात्री की पूजा की जाती है । शास्त्रों के अनुसार इस दिन कालरात्री माँ को गुड़ या इससे बनी चीजों का भोग लगाना चाहिए ।*


*🌹रविवारी सप्तमी : 02 अक्टूबर 2022🌹*


*🌹पुण्यकाल : सुर्योदय से शाम 06:48 तक*


*🌹इस दिन किया गया जप-ध्यान का लाख गुना फल होता है ।*


*🌹रविवार सप्तमी के दिन अगर कोई नमक मिर्च बिना का भोजन करे और सूर्य भगवान की पूजा करे, तो घातक बीमारियाँ दूर हो सकती हैं ।*


*🌹सूर्य पूजन विधि🌹*


*🌹१) सूर्य भगवान को तिल के तेल का दिया जला कर दिखाएँ , आरती करें ।*


*🌹२) जल में थोड़े चावल, शक्कर, गुड़, लाल फूल या लाल कुमकुम मिलाकर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें ।*


*🌹सूर्य अर्घ्य मंत्र🌹*

*01. ॐ मित्राय नमः।*

*02. ॐ रवये नमः।*

*03. ॐ सूर्याय नमः।*

*04. ॐ भानवे नमः।*

*05. ॐ खगाय नमः।*

*06. ॐ पूष्णे नमः।*

*07. ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।*

*08. ॐ मरीचये नमः।*

*09. ॐ आदित्याय नमः।*

*10. ॐ सवित्रे नमः।*

*11. ॐ अर्काय नमः।*

*12. ॐ भास्कराय नमः।*

*13. ॐ श्रीसवितृ-सूर्यनारायणाय नमः ।*

*(शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)*


*🔹विशेष - घर में कोई बीमार रहता हो या घातक बीमारी हो तो परिवार का सदस्य ये विधि करें तो बीमारी दूर होगी ।*


*🔹 रविवार विशेष🔹*


*🔹 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


*🔹 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*


*🔹 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*


*🔹 रविवार सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर (बाल काटना व दाढ़ी बनवाना) कराने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होती है ।*


*🔹 रविवार को आँवले का सेवन नहीं करना चाहिए ।*


*🔹 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए । इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं ।*


*🔹 रविवार के दिन पीपल के पेड़ को स्पर्श करना निषेध है ।*


*🔹 रविवार के दिन तुलसी पत्ता तोड़ना वर्जित है ।*


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है।


आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक मामलों में सफलता दिलाने वाला रहेगा। यदि आप किसी बैंक,व्यक्ति,संस्था आदि से ऋण लेंगे तो आपको आसानी से मिल जाएगा। घर परिवार में चल रही कड़वाहट को आपको बातचीत के जरिए ही समाप्त करना होगा। यदि आपसे आज कोई गलत बोले तो भी आपको चुप लगाना होगा। सायंकाल का समय आज आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। रोजगार की तलाश कर रहे लोग किसी अच्छे काम को मिलकर प्रसन्न रहेंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आप परोपकार के कार्य में व्यतीत करेंगे। आप धार्मिक आयोजन में भी अपना आधे से ज्यादा समय व्यतीत करेंगे। संतान व उनके करियर को लेकर आज आप कुछ चिंतित रहेंगे,लेकिन यदि आप किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करेंगे,तो आपको समस्या का समाधान आसानी से मिल जाएगा। दाम्प्त्य जीवन में सरसता बनी रहेगी। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य पाकर आप प्रसन्न रहेंगे। आपका कोई मित्र आज आपसे उधार मांग सकता है,जिसके लिए आपको उसकी मदद करनी होगी।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े लोग अपने धन को किसी अच्छी योजना में लगाकर अच्छा मुनाफा कमाने में कामयाब रहेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग यदि अपने साथी को परिवार के सदस्यों से मिलवाना चाहते हैं,तो उसके लिए आज का दिन उत्तम रहने वाला है। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है जिससे आपका मन परेशान रहेगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खुशियां लेकर आएगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज आपको पर्याप्त मात्रा में धन मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। आप वरिष्ठ सदस्यों से अपने मन की कुछ उलझनों पर बातचीत कर सकते हैं। यदि आप किसी नए वाहन की खरीदारी करने जा रहे हैं,तो उसमें आपको आज अपने भाईयों को साथ लेकर जाना बेहतर रहेगा। आपका कोई बिजनेस पार्टनर आपको गुमराह करने की कोशिश करेगा, जिससे आपको बचना होगा नहीं तो वह आपके साथ कोई धोखा कर सकता है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए शांतिपूर्ण रहने वाला है। नौकरी कर रहे लोगों के अधिकारों में वृद्धि होने से आज प्रसन्न रहेंगे,लेकिन उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाना होगा। राजनीति में कार्यरत लोग अच्छे कामों से अपनी साख चारों ओर फैलाने में कामयाब रहेंगे। विद्यार्थी आज अपने गुरुजनों के सलाह मशवरे पर चलकर किसी वाद विवाद प्रतियोगिता में जीत हासिल कर सकते हैं। गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों में आज किसी अजनबी के कारण कुछ तनाव पनप सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है,नहीं तो वह आपके खिलाफ कोई योजना बना सकते हैं। आप आज अपने विवेक से निर्णय लेकर अपने सभी शत्रुओं को मात देने में कामयाब रहेंगे। आपके अधिकारी आज आपकी बातों का मान रखेंगे,जिससे आपका मान सम्मान बढ़ेगा। आपको अचानक से कोई ऐसा काम आ सकता है,जिसके लिए आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी कोई पुरानी खोई हुई चीज आपको मिल सकती है,जिससे आप प्रसन्न रहेंगे,लेकिन आप अपने मित्रों के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में सफलता मिलने से उनका व उनके कुल का नाम रोशन होगा। आपका कोई अपना परिचित आज आपको फिर धोखा दे सकता है,इसलिए आपको उनसे सावधान रहने की आवश्यकता है। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कुछ नरम गरम रह सकता है। आपके कुछ पुराने रोग फिर से हरे हो सकते हैं,जो आपकी परेशानी का कारण बनेंगे। आपको कोई भी ऐसा काम करने से बचना होगा,जो गलत है नहीं तो आपको उसके लिए दंड भी मिल सकता है। आप किसी बड़े फैसले को समझदारी से ले व परिवार में सभी सदस्यों की राय अवश्य लें नहीं तो बाद में आपको पछतावा होगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज आप अपने विरोधियों को मात देने में कामयाब रहेंगे। आपकी वाणी की मधुरता से आपके आसपास के लोग भी प्रसन्न रहेंगे और आप लोगों से अपने काम भी आसानी से निकलवा पाएंगे। परिवार में लड़ाई झगड़े के समाप्त होने के बाद माहौल खुशनुमा रहेगा। माता पिता के आशीर्वाद से आज आप किसी छोटे-मोटे काम की योजना बना सकते हैं। आप आज धन लाभ होने से प्रसन्न रहेंगे और यदि कोई उधार मांगे,तो उसे बहुत ही सावधानी से दे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन रोजगार की तलाश कर रहे लोगो के लिए कोई बेहतर अवसर आने वाला है। उन्हें काम करने के लिए कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे। मार्केटिंग से जुड़े लोग अच्छा नाम कमा सकते हैं,लेकिन जो जातक अपने धन को भविष्य के लिए संचय करने की सोच रहे हैं,तो उन्हें परिवार में वरिष्ठ सदस्य से बातचीत करके करना बेहतर रहेगा। आपकी माताजी को आज कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है,जिसे आपको नजरअंदाज नहीं करना है। सायंकाल के समय आप अपने किसी परिजन के घर दावत पर जा सकते हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज संतान पक्ष की ओर से आपको कोई प्रसन्नतादायक सूचना सुनने को मिल सकती है। व्यावसायिक क्षेत्र में आप अपने विचारों से माहौल को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे। यदि आपका कोई मामला कानून में लंबित है,तो उसमें आपको जीत मिल सकती है। आपको अपने मन में चल रही उलझनों को लेकर अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी। मित्रों के साथ आप किसी यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आप किसी धन संबंधित समस्या से निजात पा सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आप किसी काम को लेकर व्यस्त रहेंगे और परिवार के सदस्यों की और ध्यान नहीं देंगे,जिससे वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आज आपके मन में किसी बात को लेकर भ्रम बना रहेगा जिससे कार्यक्षेत्र में आप लाभ के कई अवसरों को हाथ से गवा देंगे। आपको एक से अधिक स्त्रोत से आय प्राप्त होती दिख रही है,जिससे आर्थिक स्थिति को मजबूत होगी लेकिन फिर भी आपको अपने खर्चे बहुत ही सोच विचार कर करने होंगे व एक बजट प्लान करके चलें तो आपके लिए बेहतर रहेगा

शनिवार, 1 अक्टूबर 2022

अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा रामपुर तिराहे स्थित शहीद स्मारक  का किया निरीक्षण 

 




मुजफ्फरनगर । 02 अक्टूबर 1994 मे मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे पर शहीद हुए उत्तराखण्ड के आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु उत्तराखंड के  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी का कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसके दृष्टिगत आज अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा रामपुर तिराहे स्थित शहीद स्मारक एवं वहलना चौक स्थित जैन मंदिर का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा उक्त स्थानों पर सुरक्षा एवं सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर परमानंद झा एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।

भाजपा सरकार में गौ आश्रय का दिखावा, मुजफ्फरनगर में मुख्यमंत्री गौसेवा योजना का पैसा किया हज़म , गौवंश को सड़कों पर छोड़ दिया मरने को

 


मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेसहारा और दे आसरा गौ माताओं को सहारा देने के लिए बनाए गए आश्रय स्थलों को केवल दिखावा बना कर छोड़ दिया है। 

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रथम चरण में सरकार बनते ही गौ हत्या पर रोक लगाते हुए गोवंश के संरक्षण के लिए गौशालाओं का निर्माण कराया था। परंतु निर्माण होने के बाद आश्रय स्थलों का केवल दिखावा बनकर रह गया। केंद्र सरकार में पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभाग के राज्यमंत्री और मुजफ्फरनगर के सांसद डॉ संजीव बालियान ने भी इस ओर ध्यान देना बंद कर दिया है, वहीं अधिकारियों ने भी अब प्रथम चरण में बनाए गए गौशालाओं के तरफ देखना बंद कर दिया है, हाल ही में चल रही बीमारी लंपी के चलते जिले भर में गोवंश के हालात खराब है, इस और ना तो पशुपालन विभाग एवं नाही पशु चिकित्सालय ध्यान दे रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए आश्रय स्थलों की देखरेख भी समाप्त हो गई है। गौशालाओं के नाम पर आने वाले पैसों को डकार कर गोवंश के लिए बनाए गए आश्रय स्थलों को खंडहर बना कर छोड़ दिया है और साथ ही तमाम गोवंश को मरने के लिए सड़कों पर छोड़ दिया गया है।

ऐसे में सरकार को इनको आश्रय स्थलों की जांच करा कर अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर ।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद  नरेश अग्रवाल  के जन्म दिवस के अवसर संगठन के युवा पदाधिकारी तरुण मित्तल,कार्तिक गोयल,सौरभ मित्तल,शिवकुमार सिंघल,अभिलक्ष मित्तल,राहुल गोयल,द्वारा जिला चिकित्सालय में रक्तदान करते हुए  राष्ट्रीय अध्यक्ष  के दीर्घायु की कामना की गई,इसके पश्चात संगठन के कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी द्वारा केक वितरित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष,पूर्व राज्यसभा सांसद,वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय कार्यकारिणी भाजपा  नरेश अग्रवाल  का जन्मदिवस धूमधाम के साथ मनाते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की गई,प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि आज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता  नरेश अग्रवाल  का जन्म दिवस पूरे प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है

इस अवसर पर संगठन के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल,पवन वर्मा, हरिओम शर्मा,विजय कुच्छल,शिव कुमार सिंघल,पंकज जैन,शीतल कुमार,राकेश जैन,सुशील सिंघल,अनिल सिंघल,कार्तिक गोयल,गौरव जैन,राहुल गोयल,भूरा कुरेशी,आरिफ,भीम बालियान द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की दीर्घायु की कामना की गई

बुढ़ाना में एडीएम प्रशासन नरेंद बहादुर सिंह ने सुनी समाधान दिवस पर jansa

 मु


जफ्फरनगर । तहसील बुढ़ाना स्थित सभागार में अपर जिलाधिकारी  मुजफ्फरनगर  नरेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, संपूर्ण समाधान दिवस में 43 शिकायतें प्राप्त हुई इस अवसर पर उप जिलाधिकारी  बुढ़ाना  अरुण कुमार, क्षेत्राधिकारी बुढाना पुलिस  विनय कुमार गौतम, तहसीलदार बुढ़ाना तथा अन्य विभागों के सक्षम अधिकारी उपस्थित रहे, अपर जिलाधिकारी  प्रशासन द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिकायतों का गुणवत्ता परक एवं समय से निस्तारण करें शिकायत निस्तारण प्रक्रिया में शिकायतकर्ता को अवश्य सुना जाए तथा अन्य ग्राम वासियों तथा मौके पर उपस्थित लोगों के बयान लिए जाएं आख्या फोटो सहित उपलब्ध कराई जाए।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा तहसील बुढाना क्षेत्र में निर्माणाधीन एसटीपी प्लांट का किया निरीक्षण 

मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन  नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा तहसील बुढ़ाना क्षेत्र में निर्माणाधीन एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन एसटीपी प्लांट के संबंध में जानकारी प्राप्त कर प्लांट में उच्च गुणवत्ता का मैटेरियल प्रयुक्त करने के लिए निर्देशित किया तथा कार्य को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।

उक्त निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बुढ़ाना अरुण कुमार एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।



मंत्री कपिल देव ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ 

 मुजफ्फरनगर 01 अक्तूबर। मंत्री कपिल देव ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान को शुभारंभ 


कर क्षेत्रवासियों को साफ-सफाई पर ध्यान देने व रोगों के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलाई।

आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मखियाली में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान – जारी है संचारी रोगों से जंग – की शुरुआत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शहर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने फीता काटकर अभियान का शुभारंभ किया।

यह संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 अक्तूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा। मंत्री कपिल देव ने ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों को रोगों के प्रति जागरूक रहने व साफ़-सफ़ाई का ध्यान रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों से जंग जारी है, जिसे हमें हर हाल में जीतना है। जानकारी देते हुए मंत्री कपिल देव ने बताया कि यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा तथा लोगों को रोगों की रोकथाम, बचाव आदि के प्रति जागरूक किया जायेगा

मंत्री कपिल देव ने क्षेत्रवासियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती की शुभकामनाएं दी और कहा कि गांधी जी ने स्वच्छता के लिए बहुत खूबसूरत वाक्य कहा था कि, स्वच्छता ही सेवा है। अगर आप अपने देश की सेवा करना चाहते हैं, तो अपने देश को स्वच्छ रखना शुरू करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता रखना सिर्फ सरकार का काम नहीं है, इसमें हम सभी नागरिकों को आगे आकर सरकार का साथ देना होगा तभी हम देश को स्वच्छ कर सकेंगे और उसे विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को पूरा कर सकेंगे।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, ग्राम प्रधान वीना कश्यप, ओम सिंह तोमर, दिनेश बिलासपुर, नवरंग प्रधान धंधेडा, किरणपाल पंवार, विशाल खोकर, मदन शर्मा, रामकुमार शर्मा, वीर सिंह राणा, सुनील चौधरी, अंकुर शर्मा, श्रवण कुमार, विपुल बीडीसी आदि उपस्थित रहे।

साम्प्रदायिक सौहार्द को मजबूत करने के लिए काम करना ही संयुक्त समाजसेवीयो का मकसद: मनीष चौधरी

 


हनुमान चौक पर सांप्रदायिक सौहार्द के साथ हुआ सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन

मुजफ्फरनगर। जनपद में संप्रदाय सौहार्द कायम करने के साथ ही देशभक्ति की भावना कायम करने के प्रयासों में जुटे संयुक्त समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में आज शहर के प्रमुख व्यस्ततम चौराहे हनुमान चौक पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। लगभग एक वर्ष से नगर के विभिन्न चौराहों पर सामूहिक राष्ट्रगान करा रहे प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में आज शहर के सबसे प्रमुख चौराहे हनुमान चौक पर हनुमानजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ ही युवाओं व बुजुर्गो के साथ मिलकर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन कर जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने का संकल्प दोहराया। प्रमुख समाजसेवी के नेतृत्व में विभिन्न स्कूलों की सैंकड़ों बालिकाओं ने सामूहिक राष्ट्रगान में भाग लिया। प्रसिद्ध गायक सतपाल सिंह ने देशभक्ति गीत से वातावरण को देशभक्ति से परिपूर्ण कर दिया। मेरठ सेवा समाज के संयोजक कुलदीप त्यागी ने भी आज के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में सांप्रदायिक सौहार्द बढाने में सहायता मिलती है। उन्होंने इस अभियान में समाजसेवी मनीष चौधरी को हरसंभव सहयोग देने का भी भरोसा दिया है। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों का आभार जताते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि सभी के सहयोग से ही इस तरह के कार्यक्रम संभव हो सके हैं। उन्होने कहा कि जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने के लिए काम करना ही समाजसेवी टीम का मकसद है। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी स्कूल के जरूरतमंद बच्चों की हरसंभव सहायता की जायेगी, विशेषकर बालिकाओं की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांतीय संयोजक सेवा प्रकोष्ठ फैजुर्रहमान ने आज के सामूहिक राष्ट्रगान की सराहना करते हुए कहा कि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी द्वारा पिछले एक साल से सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें समाज के सभी समुदायों को एक साथ लेकर चलने का कार्य किया जा रहा है, जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द कायम करने में सफलता मिल रही है, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

सामूहिक राष्ट्रगान के आयोजन में योगेंद्र कुमार मुन्ना, गीता ठाकुर, नरेश एडवोकेट, श्याम कुमार कश्यप, पूजा द्विवेदी, युवराज सक्षम चौधरी, केपी चौधरी, नवीन कश्यप, नदीम अंसारी, विजय कश्यप, हंसराज कश्यप, साधू कश्यप, मुकेश कश्यप, राजेन्द्र कश्यप, सौरभ चौधरी, लक्षय कश्यप, मोती कश्यप, शिवांश कश्यप, मुन्नू कश्यप, प्रवीण, महेश थापा, संगीता, कृष्णा चौधरी आदि मौजूद रहे।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने धूमधाम से मनाई महाराजा अग्रसेन जयंती

 मुजफ्फरनगर । अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा अग्रसेन जयंती 30 सितंबर दिन शुक्रवार बृंदावन गार्डन मैम खूब धूमधाम से मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि प्रेमचंद अग्रवाल कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड  कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कैप्टन विकास गुप्ता राज्यमंत्री गोपाल शरण गर्ग राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल गोयल राष्ट्रीय महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  प्रमोद मित्तल राष्ट्रीय संगठन मंत्री अशोक कंसल पूर्व विधायक  सोमांश प्रकाश पूर्व विधायक उपस्थित रहे अध्यक्षता सुरेंद्र अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष ने की विनोद सिंगल जिलाध्यक्ष अंकुर गर्ग जिला महामंत्री टोनी बिंदल जिला कोषाध्यक्ष रेनू गर्ग प्रदेश महिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल प्रदेश युवा अध्यक्ष एवं अजय अग्रवाल सीए अरुण गोयल का सहयोग रहा। 






नवीन मंडी स्थल पर पहुंचा सीजन का पहला गुड


मुजफ्फरनगर । सीजन का पहला गुड़ कुकड़ा मंडी में पहुंचने के बाद शुरू हुई गुड़ की मिठास का व्यापारियों ने स्वागत किया। 

आज  नवीन मंडी स्थल में व्यापारी व बीजेपी नेता अचिंत मित्तल की दुकान पर पहली गुड़ की बोगी किसान नसीम  ग्राम तिगरी के द्वारा लाया गया। आज से एशिया प्रसिद्ध गुड़ मंडी में गुड़ की आवक प्रारम्भ हुईं। नवीन मंडी स्थल के सभी व्यापारी भाइयों को एवं रात दिन मेहनत कर मंडी तक गुड पहुंचाने वाले किसान भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। 

यूक्रेन पर मिसाइल हमले में तीस लोग मरे


नयी दिल्ली। यूक्रेन के 18 फीसदी हिस्से को अपने देश में शामिल करके भी रूस की 'भूख' शांत नहीं हुई है। दुनियाभर के देशों से निंदा और प्रतिबंधों की मार झेलने के बावजूद रूसी सेना यूक्रेन में तबाही जारी रखे हुए है। सीएनएन की रिपोर्ट है कि शुक्रवार को यूक्रेन के जापोरिज्जिया शहर में एक नागरिक काफिले पर रूसी मिसाइल के हमले में कम से कम 30 लोग मारे गए और 88 घायल हो गए।

पीएम मोदी ने 5जी इंटरनेट सेवाएं लांच की


नई दिल्‍ली । इंडियन मोबाइल कांग्रेस के छठे एडिशन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5G सेवाओं का एक्सपीरियंस लिया और देश को हाई स्पीड इंटरनेट की सौगात दी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IMC 2022 प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, उन्होंने जियो पवेलियन में प्रदर्शित ट्रू 5G उपकरणों को देखा और ‘जियो-ग्लास’ को खुद पहन कर उसका अनुभव किया। उन्होंने युवा Jio इंजीनियरों की एक टीम द्वारा एंड-टू-एंड 5G तकनीक के स्वदेशी विकास को भी समझा। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव, दूरसंचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान, रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी भी उपस्थित रहे।

अगर आप 5G सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ बातों का पता होना बेहद जरुरी है। बता दें इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपके स्मार्टफोन में 5G का सपोर्ट होना चाहिए। अगर आप इस सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके स्मार्टफोन पर मुख्य तौर पर N77, N78, N5, N8, N28 जैसे बैंड्स मौजूद होने ही चाहिए। 

फिलहाल 5G सर्विस देश के चुनिंदा 13 शहरों में लॉन्च किया जाएगा. इन शहरों की सूची पर नजर डालें तो इनमें अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, चंडीगढ़, दिल्ली, गुरुग्राम, गांधीनगर, कोलकाता, हैदराबाद, जामनगर, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल है।

केदारनाथ धाम के पीछे भारी हिम स्खलन से हिला इलाका


देहरादून । केदारनाथ धाम के पीछे पहाड़ों पर एक बार दोबारा भयानक हिमस्खलन से इलाका दहल उठा ।  ये हिमस्‍खलन काफी ऊंचाई पर हुआ। जिससे मंदिर या किसी को भी नुकसान की जानकारी नहीं है।

केदारनाथ धाम के पीछे पहाड़ों पर एक बार दोबारा भयानक हिमस्खलन हुआ है। हालांकि ये हिमस्‍खलन काफी ऊंचाई पर हुआ। जिससे अभी तक किसी भी नुकसान की जानकारी नहीं है।


सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर


नई दिल्ली। नवरात्र में एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की घोषणा की गई है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में की गई है। घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई कमी नहीं हुई है। आईओसीएल के मुताबिक, आज 1 अक्टूबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 25.5 रुपये, कोलकाता में 36.5 रुपये, मुंबई में 32.5 रुपये, चेन्नई में 35.5 रुपये कम में मिलेगा। 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिलेगा।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...