शनिवार, 1 अक्तूबर 2022

साम्प्रदायिक सौहार्द को मजबूत करने के लिए काम करना ही संयुक्त समाजसेवीयो का मकसद: मनीष चौधरी

 


हनुमान चौक पर सांप्रदायिक सौहार्द के साथ हुआ सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन

मुजफ्फरनगर। जनपद में संप्रदाय सौहार्द कायम करने के साथ ही देशभक्ति की भावना कायम करने के प्रयासों में जुटे संयुक्त समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में आज शहर के प्रमुख व्यस्ततम चौराहे हनुमान चौक पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। लगभग एक वर्ष से नगर के विभिन्न चौराहों पर सामूहिक राष्ट्रगान करा रहे प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में आज शहर के सबसे प्रमुख चौराहे हनुमान चौक पर हनुमानजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ ही युवाओं व बुजुर्गो के साथ मिलकर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन कर जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने का संकल्प दोहराया। प्रमुख समाजसेवी के नेतृत्व में विभिन्न स्कूलों की सैंकड़ों बालिकाओं ने सामूहिक राष्ट्रगान में भाग लिया। प्रसिद्ध गायक सतपाल सिंह ने देशभक्ति गीत से वातावरण को देशभक्ति से परिपूर्ण कर दिया। मेरठ सेवा समाज के संयोजक कुलदीप त्यागी ने भी आज के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में सांप्रदायिक सौहार्द बढाने में सहायता मिलती है। उन्होंने इस अभियान में समाजसेवी मनीष चौधरी को हरसंभव सहयोग देने का भी भरोसा दिया है। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों का आभार जताते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि सभी के सहयोग से ही इस तरह के कार्यक्रम संभव हो सके हैं। उन्होने कहा कि जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने के लिए काम करना ही समाजसेवी टीम का मकसद है। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी स्कूल के जरूरतमंद बच्चों की हरसंभव सहायता की जायेगी, विशेषकर बालिकाओं की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांतीय संयोजक सेवा प्रकोष्ठ फैजुर्रहमान ने आज के सामूहिक राष्ट्रगान की सराहना करते हुए कहा कि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी द्वारा पिछले एक साल से सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें समाज के सभी समुदायों को एक साथ लेकर चलने का कार्य किया जा रहा है, जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द कायम करने में सफलता मिल रही है, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

सामूहिक राष्ट्रगान के आयोजन में योगेंद्र कुमार मुन्ना, गीता ठाकुर, नरेश एडवोकेट, श्याम कुमार कश्यप, पूजा द्विवेदी, युवराज सक्षम चौधरी, केपी चौधरी, नवीन कश्यप, नदीम अंसारी, विजय कश्यप, हंसराज कश्यप, साधू कश्यप, मुकेश कश्यप, राजेन्द्र कश्यप, सौरभ चौधरी, लक्षय कश्यप, मोती कश्यप, शिवांश कश्यप, मुन्नू कश्यप, प्रवीण, महेश थापा, संगीता, कृष्णा चौधरी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...