रविवार, 2 अक्टूबर 2022

पुलिस लाईन में मनायी गयी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती


मुजफ्फरनगर । पुलिस लाईन में मनायी गयी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा माल्यार्पण  किया गया। जनपदवासियों को शुभकामनाएँ दी। 

अहिंसा के प्रतीक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय द्वारा पुलिस लाइन में उनकी तस्वीरों पर माल्यार्पण करते हुए सलामी दी गयी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को देश की आजादी और राष्ट्रीय एकता की रक्षा करने, देश को और भी मजबूत बनाने के कार्य में तन-मन से योगदान करने व सदैव अहिंसा का पालन करते हुए समस्त विवादों को शांतिपूर्वक और संवैधानिक उपायों द्वारा हल करने की शपथ दिलायी गयी। तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों को उपहार वितरित किए गए। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त जनपदवासियों को महत्मा गाँधी जी व श्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती की शुभकामनाएं दी गयीं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक देहात श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री कुलदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्री हिमांशू गौरव, क्षेत्राधिकारी लाईन श्री हेमन्त कुमार, प्रतिसार निरीक्षक श्री मु0 नदीम सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...