शुक्रवार, 23 सितंबर 2022

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌤️ *दिनांक - 23 सितम्बर 2022*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार भाद्रपद)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - त्रयोदशी 24 सितम्बर रात्रि 02:30 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

🌤️ *नक्षत्र - मघा 24 सितम्बर रात्रि 03:51 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*

🌤️ *योग - सिध्द सुबह 09:56 तक तत्पश्चात साध्य*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 11:00 से दोपहर 12:31 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:28*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:33*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - त्रयोदशी का श्राद्ध, मघा श्राद्ध, प्रदोष व्रत*

🔥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

              🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷

👉🏻 *24 सितम्बर 2022 शनिवार को मासिक शिवरात्रि है।*

🙏🏻 *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*

🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*

🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:* 

🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*

🌷 *4).ॐ हराय नम:*

🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*

🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*

🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*

🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:* 

🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:* 

🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*

🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*

🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*

🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*

🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*

🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:* 

🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:* 

🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*

 🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻

👉🏻 *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*

👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*

🙏🏻 *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*


               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



🌷 *चतुर्दशी तिथि पर न करें श्राद्ध* 🌷

➡ *24 सितम्बर 2022 शनिवार को आग - दुर्घटना - अस्त्र - शस्त्र - अपमृत्यु से मृतक का श्राद्ध*

🙏🏻 *हिंदू धर्म के अनुसार, श्राद्ध पक्ष में परिजनों की मृत्यु तिथि के अनुसार ही श्राद्ध करने का विधान है । महाभारत के अनुशासन पर्व में भीष्म पितामह ने युधिष्ठिर को बताया है कि इस तिथि पर केवल उन परिजनों का ही श्राद्ध करना चाहिए, जिनकी अकाल मृत्यु हुई हो।*

💥 *इस तिथि पर अकाल मृत्यु (हत्या, दुर्घटना, आत्महत्या आदि) से मरे पितरों का श्राद्ध करने का ही महत्व है। इस तिथि पर स्वाभाविक रूप से मृत परिजनों का श्राद्ध करने से श्राद्ध करने वाले को अनेक प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में उन परिजनों का श्राद्ध सर्वपितृमोक्ष अमावस्या के दिन करना श्रेष्ठ रहता है।*

🙏🏻 *महाभारत के अनुसार पर्व अनुसार पितरों की मृत्यु स्वाभाविक रुप से हुई हो, उनका श्राद्ध चतुर्दशी तिथि पर करने से श्राद्धकर्ता विवादों में घिर जाता हैं। उन्हें शीघ्र ही लड़ाई में जाना पड़ता है। जवानी में उनके घर के सदस्यों की मृत्यु हो सकती है।*

🙏🏻 *चतुर्दशी श्राद्ध के संबंध में ऐसा वर्णन कूर्मपुराण में भी मिलता है कि चतुर्दशी को श्राद्ध करने से अयोग्य संतान होती है।*

🙏🏻 *याज्ञवल्क्यस्मृति के अनुसार, भी चतुर्दशी तिथि को श्राद्ध नहीं करना चाहिए। इस दिन श्राद्ध करने वाला विवादों में फस सकता है।*

🙏🏻 *चतुर्दशी तिथि पर अकाल (हत्या), आत्महत्या (दुर्घटना), रुप से मृत परिजनों का श्राद्ध करने का विधान है।*

🙏🏻 *जिन पितरों की अकाल मृत्यु हुई हो व उनकी मृत्यु तिथि ज्ञात नहीं हो, उनका श्राद्ध चतुर्दशी तिथि को करने से वे प्रसन्न होते हैं।*



          🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।


 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। रियल स्टेट से जुड़े लोग अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आज आपको कार्यक्षेत्र में चल रही समस्याओं के लिए अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी। आपके परिवार के किसी सदस्य का कोई रूखा व्यवहार आज आपको पसंद नहीं आएगा,लेकिन फिर भी आपको उनकी बात को सुननी व समझनी होगी। आज आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे,लेकिन कभी-कभी लोग इसे आपका स्वार्थ भी समझ सकते हैं, इसलिए किसी की मदद बहुत ही सोच विचारकर करें।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए परेशानियों से छुटकारा दिलवाने वाला रहेगा। आज आपको थकान,सिरदर्द,बुखार आदि जैसी समस्या हो सकती है। व्यापार के मामले में आज आपको किसी पर भरोसा करना नुकसान दे सकता है। व्यवसाय में आपको आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए लाभ के अवसर मिलते रहेंगे,जिनको पहचान कर आप अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे। आपको आज किसी नए वाहन की खरीदारी करना भी उत्तम रहेगा,लेकिन किसी सदस्य के विवाह में आ रही समस्या के लिए आप थोड़ा चिंतित रहेंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा। आपको कुछ बेवजह के खर्चे चिंता में डाल सकते हैं,लेकिन परेशान ना हो। आज कुछ खर्चे आपको मजबूरी में करने ही पड़ेंगे। आर्थिक स्थिति को लेकर आप गहरा सोच विचार करेंगे और कुछ धन भविष्य के लिए भी संचय कर सकते हैं। आपको आज किसी बड़े निवेश में हाथ डालने से बचना होगा। परिवार में सुख शांति बनाए रखने के लिए आज आपको कुछ लोगों की बातों को नजरअंदाज करना होगा। यदि आपका कोई लड़ाई झगड़ा उत्पन्न हो,तो उसमें भी संयम बनाए रखें।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में उत्तम रहने वाला है। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था,तो उसमें आज सुधार हो सकता है। भाग्य के भरोसे यदि आपने किसी काम को खोला,तो उसमें आप अच्छा मुनाफा कमाने में कामयाब रहेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज अपने सहयोगियों के साथ की आवश्यकता होगी,क्योंकि उन्हें कोई ऐसा काम सौंपा जाएगा,जिसमें उन्हें अपने जूनियर से मदद लेनी पड़ सकती है। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था,तो आज वह भी आपको वापस मिल सकता है। 

 

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपने घर में यदि कोई लड़ाई झगड़ा उत्पन्न हो,तो आप उसमें व्यवहार को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे और कामकाज के सिलसिले में आज आपको किसी परिजन से मेल मिलाप करने जाना पड़ सकता है,जो आपके लिए फायदेमंद रहेगी। आपको आज माताजी से बातचीत करते समय सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो आपको उनकी कोई बात बुरी लग सकती है। आपको आज अपनी निर्णय लेने की क्षमता का लाभ मिलेगा। आपका ध्यान आज आध्यात्मिक कार्यों की ओर भी बढ़ेगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपके कुछ शत्रु कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे,जिनसे आपको बचना होगा। यदि आपका कोई कोर्ट कचहरी से संबंधित मामला चल रहा है,तो उसमें आज आपको अपने किसी मित्र से मदद लेनी होगी। यदि आप किसी से धन उधार लेंगे तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आज आपके हाथ कोई बड़ी डील लग सकती है,जिसको आपको बहुत ही सावधानी से पूरा करना होगा। कार्यक्षेत्र में आज आप लोगों से मेलजोल बढ़ाने में भी कामयाब रहेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोगों को आज छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है,जिसमें वह अवश्य जाएं,क्योंकि वह उनके लिए लाभदायक रहेगी। आर्थिक स्थिति को लेकर आज आप संतुष्ट रहेंगे,क्योंकि आपका रुका हुआ धन मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज आप खर्चे भी दिल खोल कर करेंगे। विद्यार्थियों को यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिले,तो अवश्य लें,लेकिन उन्हें अपनी पढ़ाई के प्रति लापरवाही करने से बचना होगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में कुछ नई समस्याएं लेकर आएगा। आप अपने मन में चल रहे तनाव के कारण आपके निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होगी और आपको समझ नहीं आएगा कि मैं किस काम को करूं और कैसे ना करूं,इसलिए आज आपको कोई बड़ा फैसला लेने से बचना होगा,नहीं तो वह बाद में आपके लिए गलत साबित हो सकता है। आज आप अपने खानपान पर नियंत्रण रखें। आपकी स्वास्थ्य संबंधित समस्या में आज सुधार हो सकता हैं,लेकिन यदि समस्या ज्यादा हो,तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। दोस्तों के साथ आज आप किसी पार्टी में सम्मिलित हो सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोग अच्छे काम से अपने सीनियर्स का दिल जीतकर प्रसन्नता हासिल करेंगे। सोशल मीडिया से जुड़े लोगों को आज कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। यदि आप किसी यात्रा पर जाएं,तो उसमें अपने परिवार के सदस्यों को साथ लेकर जाएं,तो आपको उनके मन में चल रही समस्याओं को जानने का मौका मिलेगा। पिताजी की सेहत को लेकर आज आप कुछ परेशान हो सकते हैं। आपकी आज किसी संपत्ति को खरीदने की इच्छा पूरी होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आलस्य से भरा रहेगा। आपको कुछ घरेलू समस्याओं के कारण मानसिक तनाव बना रहेगा,जिसका असर आपके काम पर भी पड़ सकता है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को आज कोई बेहतर अवसर प्राप्त होगा। आज किसी काम के पूरा ना होने के कारण आप परेशान तो रहेंगे,लेकिन आप उसे बार-बार करने की कोशिश करेंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा में मन मुताबिक परिणाम मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। कोई निवेश आज बहुत ही सावधानी से करें,नहीं तो आपको कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। टेक्निकल क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज सफलता मिलती दिख रही है। आप मन से स्वस्थ रहने के कारण आपके अंदर एक्स्ट्रा एनर्जी रहेगी, जिसे आपको अच्छे कामों में लगाना होगा। धन संबंधित कोई मामला यदि आपको लंबे समय से परेशान कर रहा था,तो वह भी आज सुलझ सकता है। आप काम की अधिकता होने के कारण परिवार के सदस्यों को समय कम दे पाएंगे, लेकिन वह आपकी इस बात को समझेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज के दिन आपको भाग्य का साथ मिलने से आपकी मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आपको व्यवसाय की कुछ रुकी हुई योजनाओं को समय रहते पूरा करना होगा,नहीं तो बाद में वह आपके लिए समस्या लेकर आ सकती हैं। आपको यदि कोई स्वास्थ्य समस्या घेरे हुए थी,तो उसमें आज काफी हद तक सुधार होगा। सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने का आज आपको मौका मिलेगा,जिससे आपकी साख चारों ओर फैलेगी। आर्थिक स्थिति को लेकर यदि आपको कोई चिंता सता रही थी,तो वह आज समाप्त होगी,क्योंकि वह पहले से सुदृढ़ होगी

नवरात्र में किस दिन क्या लगाएं भोग कि मां दुर्गा हों प्रसन्न



नवरात्रि का पावन त्योहार 26 सितंबर से शुरु हो रहा है।   मां भवानी शक्तिस्वरूप हैं। उनकी पूजा कर भक्त भी शक्तिमय हो जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवरात्र में कई चीजों का पालन करना जरूरी है। हालांकि इन नौ दिनों में अलग-अलग चीजों का प्रसाद चढ़ाकर मां दुर्गा को प्रसन्न किया जा सकता है। कहते हैं कि जो जातक सच्चे मन से प्रसाद का भोग लगाकर गरीबों और बच्चों में वितरित करता है। उसके सभी इच्छाएं माता पूरी करती हैं। 

26 सितंबर 2022- मां शैलपुत्री (पहला दिन) प्रतिपदा तिथि

शुभ रंग- सफेद, भोग- बर्फी

27 सितंबर 2022- मां ब्रह्मचारिणी (दूसरा दिन) द्वितीय तिथि

शुभ रंग- पीला, भोग- चीनी

28 सितंबर 2022- मां चंद्रघंटा (तीसरा दिन) तृतीया तिथि

शुभ रंग- लाइट ग्रीन, भोग- मालपुआ

29 सितंबर 2022- मां कुष्मांडा (चौथा दिन) चतुर्थी तिथि

शुभ रंग- लाल, भोग- नारियल की बर्फी

30 सितंबर 2022- मां स्कंदमाता (पांचवां दिन) पंचमी तिथि

शुभ रंग- सफेद, भोग-पंचामृत

1 अक्टूबर 2022- मां कात्यायनी (छठा दिन) षष्ठी तिथि

शुभ रंग- ऑरेंज, भोग- काजू बर्फी 

2 अक्टूबर 2022- मां कालरात्रि (सातवां दिन) सप्तमी तिथि

शुभ रंग- नीला, भोग- खिचड़ी

3 अक्टूबर 2022- मां महागौरी (आठवां दिन) दुर्गा अष्टमी

शुभ रंग- सफेद, पीला व लाल, भोग- खीर

4 अक्टूबर 2022- सिद्धिदात्ररी (नौवां दिन) नवमी

शुभ रंग- लाल, भोग- पूड़ी खीर

5 अक्टूबर 2022- मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, दशहरा

नवरात्रि में इस तरह ग्रह दोष करें दूर


नवरात्रि में माँ दुर्गा के जिन विभिन्न नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है उन स्वरूपों का हमारे नौ ग्रहों से भी गहरा संबंध होता है। ऐसे में माना जाता है कि यदि विधि पूर्वक हम नवरात्रि में माँ दुर्गा के इन स्वरूपों की पूजा करें तो उनसे संबंधित ग्रह मजबूत होते हैं और उस ग्रह से संबन्धित दोष समाप्त होता है। तो आइए जान लेते हैं, नवरात्रि में माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों में से किसकी पूजा से कुंडली के ग्रहों के शुभ फल प्राप्त होते हैं :- 

चंद्रमा - इस ग्रह से जुड़े दोषों के लिए पहले दिन माँ शैलपुत्री की पूजा करें। मां के सिर पर चंद्र होता है और इस रुप की पूजा से चंद्रमा को बल मिलता है।

मंगल - इस ग्रह की शांति के लिए नवरात्रि दूसरे दिन माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा करें।

शुक्र - इस ग्रह से जुड़े दोषों के लिए तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा की पूजा करें।

सूर्य - इस ग्रह की शांति के लिए चौथे दिन माँ कुष्मांडा की पूजा करें। 

बुध - इस ग्रह से जुड़े दोषों के लिए पांचवें दिन माँ स्कंदमाता की पूजा करें।

बृहस्पति - गुरु की शांति के लिए छठे दिन माँ कात्यायनी की विधि-विधान से पूजा करें।

शनि - शनि से जुड़े दोषों को दूर करने के लिए सप्तमी के दिन माँ कालरात्रि की पूजा करें।

राहु - इस ग्रह के दोषों को दूर करने के लिए अष्टमी के दिन माँ महागौरी की पूजा करें।

हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा


शारदीय नवरात्रि इस बार 26 सितंबर सोमवार से शुरु होने जा रही है। यह नवरात्रि 4 अक्टूबर तक रहेगी। नवरात्रि पूजा का आरंभ और कलश स्थापना के लिए दिन भर समय शुद्ध और प्रशस्त रहेगा। बता दें कि इस साल शुक्ल व ब्रह्म योग के अद्भुत संयोग नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है। इन दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों की पूजा की जाएगी। पंचांग के अनुसार महा अष्टमी का व्रत-पूजन 3 अक्टूबर को होगा।

अष्टमी-नवमी तिथि की संधि पूजा का मुहूर्त दिन में 3 बजकर 36 मिनट से 4 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। महानवमी तिथि का मान चार अक्टूबर मंगलवार को होगा। नवमी तिथि दिन में 01 बजकर 32 मिनट तक रहेगी। इससे पूर्व ही नवरात्र व्रत अनुष्ठान से संबंधित हवन-पूजन कर लिए जाएंगे। इसी दिन दोपहर 01 बजकर 32 मिनट के बाद दशमी तिथि का प्रवेश हो जाएगा। विजयादशमी का पर्व भी 04 अक्टूबर मंगलवार को ही मनाया जाएगा। शनि पूजन, अपराजिता पूजन, जयंती ग्रहण, नीलकंठ दर्शन, आयुध पूजन आदि भी कर लिए जाएंगे। विजय यात्रा का शुभ मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 58 मिनट से 02 बजकर 44 मिनट तक दक्षिण दिशा की होगी। 

सोमवार को नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर पृथ्वी पर आएंगी। जो कि अत्यधिक वर्षा का संकेत है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार इसके प्रभाव से चारों ओर हरियाली होगी। फसलों पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा। देश में अन्न के भंडार भरेंगे। धन और धान्य में भी वृद्धि होगी। बंगीय परंपरा के अनुसार माता के आगमन का हाथी एवं अत्यधिक वर्षा से संकेत है। 04 अक्टूबर को दिन में 01 बजकर 32 मिनट के बाद दशमी तिथि के आ जाने के कारण विजयादशमी का मान हो जाएगा।

गुरुवार, 22 सितंबर 2022

मुजफ्फरनगर में संजीवनी ट्रैवल की कार की टक्कर से इस्पात गोदाम कर्मी की मौत

मुजफ्फरनगर । नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर स्कूटी सवार व्यक्ति को भोपा रोड स्थित  संजीवनी ट्रैवल की कार ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गयी। मोहल्ला मुनीम कालोनी निवासी प्रवीण कुमार गर्ग दुर्गा इस्पात गोदाम में नौकरी करता था। गुरुवार शाम वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर भोपा रोड से आ रहे थे। रास्ते में उनकी स्कूटी में संजीवनी ट्रैवल की कार ने टक्कर मार दी। गंभीर घायल को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।


शामली से पीएफआई का मौलाना गिरफ्तार

 शामली। नोएडा से आई एटीएस टीम की ओर से की गई छापामार कार्यवाही के दौरान पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सक्रिय कार्यकर्ता मौलाना साजिद को गिरफ्तार किया गया है। एटीएस द्वारा अरेस्ट किए गए मौलाना की पत्नी गांव मामोर की प्रधान है। बृहस्पतिवार को एटीएस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मामोर में दी गई दबिश के बाद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सक्रिय कार्यकर्ता बताए जा रहे मौलाना साजिद को हिरासत में लिया गया है। एटीएस द्वारा की गई मौलाना की यह गिरफ्तारी टेरर फंडिंग एवं कैंप चलाने के मामले को लेकर अंजाम दी गई है।


इलियासी ने कहा कि मोहन भागवत इस देश के 'राष्ट्र-पिता' और 'राष्ट्र-ऋषि' हैं


नई दिल्ली। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आज अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख इमाम डॉ इमाम उमर अहमद इलियासी के साथ बैठक की। बातचीत के बाद डॉ इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा कि मोहन भागवत इस देश के 'राष्ट्र-पिता' और 'राष्ट्र-ऋषि' हैं।

अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख ने कहा कि मोहन भागवत जी आज मेरे निमंत्रण पर पधारे। उनकी यात्रा से एक अच्छा संदेश जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि हिंदू और मुस्लिम के पूजा करने के तरीके अलग हैं लेकिन हम सब का धर्म मानवता का है। इमाम प्रमुख ने मानवता को सबसे बड़ा धर्म बताया और कहा कि राष्ट्र का स्थान धर्म से ऊपर है।   

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार को कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित मस्जिद पहुंचे। उन्होंने यहां डॉ इमाम उमर अहमद इलियासी के अलावा मुस्लिम नेताओं के साथ बैठक की। इलियासी अखिल भारतीय इमाम संगठन के मुख्य इमाम हैं। इससे पहले भागवत ने मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बंद कमरे में बैठक कर उनसे गोहत्या पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा था। इसके अलावा उन्होंने हिंदुओं के खिलाफ 'काफिर' (गैर-आस्तिक) और 'जिहाद' (पवित्र युद्ध) जैसे शब्दों के इस्तेमाल पर भी सवाल उठाए। साथ ही सुझाव दिया कि इनके प्रयोग से बचना चाहिए।

आचार्य धर्मेंद्र उपाध्याय ने सुदामा चरित्र का वर्णन किया


मुजफ्फरनगर । आज मुजफ्फरनगर के भोपा रोड स्थित वृंदावन गार्डन में सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा के  अंतिम दिन की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण के भजनों से हुई ।श्री वृंदावन से पधारे कथा व्यास  आचार्य धर्मेन्द्र उपाध्याय  ने सातवें दिन भगवान श्री कृष्ण की अलग-अलग लीलाओं का वर्णन किया गया। मां देवकी के कहने पर छह पुत्रों को वापस लाकर मा देवकी को वापस देना सुभद्रा हरण का आख्यान कहना एवं सुदामा चरित्र का वर्णन किया।

कथा व्यास आचार्य धर्मेंद्र उपाध्याय जी महाराज ने बताया कि मित्रता कैसे निभाई जाए यह भगवान श्री कृष्ण सुदामा जी से समझ सकते हैं । उन्होंने कहा कि सुदामा अपनी पत्नी के आग्रह पर अपने मित्र से मिलने के लिए द्वारिका पहुंचे। उन्होंने कहा कि सुदामा ने द्वारिकाधीश के महल का पता पूछा और महल की ओर बढ़ने लगे ।द्वार पर द्वारपालों ने सुदामा को भिक्षा मांगने वाला समझकर रोक दिया। तब उन्होंने कहा कि वह कृष्ण के मित्र हैं इस पर द्वारपाल महल में गए और प्रभु से कहा कि कोई उनसे मिलने आया है। अपना नाम सुदामा बता रहा है ।जैसे ही द्वारपाल के मुंह से उन्होंने सुदामा का नाम सुना, प्रभु सुदामा सुदामा कहते हुए तेजी से द्वार की तरफ भागे, सामने सुदामा सखा को देखकर उन्होंने उसे अपने सीने से लगा लिया। सुदामा ने भी कन्हैया कन्हैया कहकर उन्हें गले लगाया ।दोनों की ऐसी मित्रता देखकर सभा में बैठे सभी लोग अचंभित हो गए। भगवान श्री कृष्ण ने सुदामा को अपने राज सिंहासन पर बैठाया । उन्हें कुबेर का धन देकर मालामाल कर दिया। जब जब भी भक्तों पर विपदा आ पड़ी  प्रभु उनका तारण करने अवश्य आए हैं। कथा व्यास धर्मेंद्र उपाध्याय जी महाराज ने कहा कि जो भी भागवत कथा का श्रवण करता है उसका जीवन तर जाता है।

श्रीमद् भागवत कथा में सत्यनारायणअग्रवाल, किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल,अजय गर्ग चरथावल ,सुनील कुमार गोयल , नीरज कुमार अग्रवाल, श्री प्रवीण कुमार गोयल ,श्री संजीव कंसल, श्री राम अवतार, सतपाल मित्तल , कमलकांत गोयल , पंकज गुप्ता एवं राधे-राधे परिवार के सभी सदस्य आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

नलकूप पर गए किसान का शव कुए में मिला


मुज़फ्फरनगर। 75 वर्षीय किसान की टयूबवेल के कुँए में गिरकर मौत हो गई। वह बीती शाम  खेत पर गया था। मुस्तफा उर्फ कालू भोपा थाना क्षेत्र गाँव कसौली का रहने वाला था। सूचना पर पहुँची भोपा पुलिस ने घटना की जानकारी दी। 

भाकियू ने अग्निवीरों के लिए लगाया भंडारा


मुजफ्फरनगर । भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत महावीर चौक स्थित भाकियू कार्यालय पहुंचे। 
भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत आज महावीर चौक स्थित भाकियू कार्यालय पहुंचे। और प्रदेश के कोने कोने से  अग्निवीर भर्ती  मुजफ्फरनगर में आये देश के युवाओं  को भोजन करायाऔर अग्नि वीरो से  वार्ता की ।भाकियू सुप्रीमो ने कहा  कि भाजपा सरकार युवाओं से छलावा कर रही है, आज देश का युवा वर्ग और किसान बदहाल से भी बढ़कर अपना जीवन यापन करने को मजबूर है। टिकैत ने बताया कि सरकार किसान के असली मुद्दों पर चुप्पी साधे है। भाजपा के राज में महंगाई ने कमर तोड़ कर रख दी है, जात पात ओर धर्म के नाम पर देश का बंटवारा कर दिया है। अग्निवीर भी एक छलावा है, 4 साल में तो जवान ठीक तरह से हथियार पकड़ना भी नही सीख पाता। ये सब देश की सुरक्षा के साथ भी छलावा है। नरेश टिकैत ने कहा है किसान को गन्ने का उचित भाव नही मिल रहा न ही समय पर पेमेंट हो रहा है,जिससे किसान परेशान है ।बिजली का भी अता पता नही, 24 जिलों में बरसात अपेक्षा से बहूत कम हुई जिससे किसान सूखे की मार झेल रहा है ,लेकिन किसी भी राजनीतिक पार्टी ने न जनप्रतिनिधि ने इस विषय पर कोई चर्चा की नही की है।सरकार ने किसानों की समस्या पर कम बरसात होने के कारण किसानों को कोई सहुलियत देने की घोषणा नहीं की है।इन सबसे साफ जाहिर होता है कि सरकार आमजन ओर किसानों की घोर विरोधी है। भाजपा महिला शशक्तिकरण की बात करती है तो वहो भाजपा की एक मात्र नगरपालिका अध्यक्षा अंजू अग्रवाल को उन्ही की पार्टी के लोगो ने  मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया कि वो इस्तीफा देने पर मजबूर हुई ।अंजू अग्रवाल एक अच्छी महिला  है और वो अपना काम ठीक प्रकार से कर रही थी ,लेकिन उन्ही की सरकार में उन पर भ्रस्टाचार के आरोप लगा कर उन पर इतना दबाव बना दिया की वो इस्तीफा देने पर मजबूर हुई । भाजपा सरकार पूरी तरह विफल है।

अग्निवीरों को भोजन कराया, अग्नि वीरो से की वार्ता कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


 

खेल के मैदान पर किया अतिक्रमण हटवाया


मुजफ्फरनगर । डीएम वार रुम द्वारा ग्राम मोहम्मदपुर माफी में खेल के मैदान से अवैध अतिक्रमण को हटवाने के सम्बन्ध मे शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए खेल के मैदान से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।

 जिलाधिकारी  चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार संचलित डीएम वार रुम में शिकायतकर्ता द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम मोहम्मदपुर माफी में खेल के मैदान पर कुछ लोगो ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा खेल के मैदान से अवैध अतिक्रमण हटवाने हेतु अनुरोध किया गया था। प्राप्त शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर डीएम वार रुम ने शिकायत को खंड विकास अधिकारी खतौली को अग्रेषित करते हुए जल्द से जल्द शिकायत का निस्तारण करने के आदेश दिये। खंड विकास अधिकारी खतौली  की अध्यक्षता में ग्राम सचिव द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए खेल के मैदान से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया एवं कब्जा धारियों काे सख्त चेतावनी दी गयी कि यदि खेल के मैदान पर पुनः कब्जा किया गया तो कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। इस पूरी जाँच प्रक्रिया में शिकायतकर्ता उपस्थित थे। जिनकी जाँच आख्या निम्नवत है। शिकायतकर्ता शिकायत के निस्तारण से संतुष्टि है।

कूड़े से बिजली बनाने के लिए नीदरलैंड कंपनी की टीम ने साइट देखी


मुजफ्फरनगर । किदवई नगर में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाने लगाए जाने हेतु नीदरलैंड की कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा रोड तथा पुल बनाए जाने हेतु साइड विजिट की गयी।

आज  किदवई नगर में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाने लगाए जाने हेतु नीदरलैंड की कंपनी को रोड तथा पुल बनाए जाने हेतु साइड विजिट कराते हुए कंपनी के व्यक्तियों के साथ साथ में उप जिलाधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर अवर अभियंता कपिल कुमार एवं सहायक अभियंता  अखंड प्रताप सिंह मौजूद रहे।

श्री राम कालेज के छात्रों को मिलेगी उच्च तकनीक की ट्रेनिंग


मुजफ्फरनगर । आज श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर में एसआरजीसी-एयरो के कोलेबेरेशन के तहत   ओमनी (ओसीआर मशीन लर्निंग, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन) प्लेटफॉर्म पर शुरू होने जा रहे परीक्षण का उदघाटन समारोह आयोजित किया गया। यह परीक्षण ’’ओमनी’’  नामक एक तकनीक पर है जो विभिन्न तकनीकों का समावेश है यह एयरो नामक कम्पनी का एक परीक्षण हेतु एक उत्पाद है ।

एयरो डिजीटल लैब कम्पनी, गुड़गांव के साथ श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज का एम.ओ.यू. साइन हुआ है जिसके अन्तर्गत कम्पनी द्वारा श्रीराम ग्रुप  आफ कालेजेज के विद्यार्थियों को कम्पनी के विभिन्न तकनीकी पहलुओं एवं नवीनतम टैक्नोलॉजीज पर प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे उन्हेें कहीं बाहर जाकर इण्टर्नशिप / इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग करने की आवश्यकता नहीं रही जायेगी।

यह ट्रेनिंग मुख्यतः इंजीनियरिंग एवं कम्प्यूटर एप्लीकेशन के विद्यार्थियों के लिये होगी। आर.पी.ए. जैसी अन्य टैक्नोलॉजीज पर विशेषतः आधारित होगी जिसका केन्द्र श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजेज की कम्प्यूटर लैब्स होंगी । इस टेनिंग के माध्यम से विद्यार्थियों को वर्तमान समय में सबसे मुख्य तकनीकों के ज्ञान द्वारा अच्छे प्लेसमेंट में सबसे अधिक मदद मिलेगी। इस एक छमाही के प्रशिक्षण के प्रशिक्षिक शुभम सिदाना जी रहेगें, जो कि आयरो डिजिटल लैब्स में इंटेलिजेंस ऑटोमेशन आर्किटैक्चर के पद पर कार्यरत हैं। 

इस प्रशिक्षण के आयोजन का मुख्य उद्देश्य एयरो डिजीटल लैब के कुछ आर्टिफीशियल इंटेलिजेंट पर आधारित उत्पादो के बारे में अवगत कराना, उनकी उपयोगिताओं पर चर्चा करना एवं सबसे मुख्य उनके तकनीकी पहलुओं को पूर्णतः खोलकर गहराई से अवगत कराना था। इस प्रशिक्षण के माध्यम से कम्पनी से आये संसाधन व्यक्तियों द्वारा आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस की जानकारी, आज के युग में उसकी उपयोगिताओं एवं आर.पी.ए. अर्थात रोबोटिक्स प्रोसेस ऑटोमेशन पर चर्चा की गई एवं कम्पनी के कुछ प्रोजेक्टस पर हैण्ड् ऑन भी कराया गया।

इस अवसर पर शुभम सिदाना ने बताया कि आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस एक ऐसा सिमुलेशन है जिससे कि मशीनों को इंसानी इंटेलिजेंस दिया जाता है या यूं कहें कि उनके दिमाग को इतना उन्नत किया जाता है कि वह इंसानों की भांति सोच सकें और कार्य सकें। आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस की मुख्यतः तीन प्रक्रियायें हैं: 1. लर्निंग-इससे मशीनों के दिमाग में इनफोर्मेशन डाला जाता है जिससे कि वो उन निर्देशों के पालन पर दिये गये गये कार्यों को पूरा कर सकें। 2. रीजनिंग-इसके अन्तर्गत मशीनों को निर्देशों का पालन करके परिणामों की ओर अग्रसर होने योग्य बनाया जाता है। 3. सेल्फ करेक्शन

इस अवसर पर आशीष शर्मा ने आर.पी.ए. के बारे में बताया एवं शिक्षकों को आर.पी.ए. टूल पर हैण्ड्स ऑन भी कराया।उन्होंने समझाया कि आर.पी.ए. अर्थात रोबोटिक्स प्रोसेस ऑटोमेशन एक बिनसेस स्वचालन टैक्नोलॉजी है या यह कह सकते हैं कि यह एक स्वचालन सॉफ्टवेयर टूल है जिसके माध्यम से आप अपना स्वयं का रोबोट बना सकते हैं यानि जो भी कार्य होता है वह रोबोट के द्वारा ऑटोमेटिक तरीके से किया जाता है। इसका उद्देश्य इंसानों के द्वारा होने वाली गलतियों को कम करना है। इसका इस्तेमाल हैल्थ, बिजनेस, फाइनेंस आदि में किया जाता है। यह बिजनेस प्रोसेस एवं डिलीवरी आदि को सफल बनाता है और प्रक्रिया निष्पादन को मानव से सॉफ्टवेयर में स्थानान्तरित करता है। ये सॉफ्टवेयर बाट-इन-हाऊस एप्लीकेशन वेबसाइट और उपयोगकर्ता पोर्टल के साथ इंटेरेक्ट कर सकते हैं। 

इस अवसर पर श्रीराम गु्रप आफ कालेजेज के चेयरमेन डॉ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ ने इस एम.ओ.यू. और ज्वाइंट वेंचर को एस.आर.जी.सी. के एक मुख्य स्तम्भ का नाम दिया जिसके द्वारा विद्यार्थियों के अच्छे टेªनिंग एवं प्लेसमेंट की सौ प्रतिशत सम्भावनाएं हैं। 

इस अवसर पर श्रीराम कॉलंेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक ने शिक्षकों को बधाई दी एवं इस कार्यशाला के संसाधन व्यक्तियों का धन्यवाद किया।  श्रीराम कॉलेज के कार्यवाहक निदेशक निशान्त राठी, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 से पवन गोयल कम्प्यूटर एप्लीकेशन से नीतू सिंह एवं इलैक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इं0 कनुप्रिया उपस्थित रहे।

गाँधी कॉलोनी श्री राम लीला महोत्सव का विधि विधान पूजन के साथ शुभारंभ


मुजफ्फरनगर। 22 सितंबर से 6 अक्टूबर 2022 तक चलने वाले श्री राम लीला महोत्सव का आज श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर रामलीला भवन, गांधी कॉलोनी में शुभारंभ हुआ। इस अवसर पऱ आज प्रथम दिन सुबह हवन पूजन का आयोजन किया गया जिसमें रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारी सदस्य सम्मानित कलाकार एवं श्रद्धालूजन मौजूद रहे। सभी ने ईश्वर से सभी कार्य निर्विघ्न संपन्न कराए जाने एवं विश्व कल्याण हेतु प्रार्थना की। 

समस्त श्री राम लीला महोत्सव कमेटी डायरेक्टर महोदय कलाकार गांधी कॉलोनी व श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के सभी पदाधिकारी सदस्य सेवकगन उपस्थित रहे. सभी का सहयोग रहा। 

शहर में कूड़े से बिजली बनाने का काम जल्द शुरू होगा


मुजफ्फरनगर । पालिका के कूड़े से जल्द बिजली बनाने का काम शुरू होगा। 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मैसर्स जीसी इन्टरनेशनल द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत मौहल्ला किदवईनगर में नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर क्षेत्र सहित जनपद के निकायों द्वारा निस्तारित कूड़े से ऊर्जा बनाने के लिए मैसर्स जीसी इन्टरनेशनल द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत मौहल्ला किदवईनगर में नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर क्षेत्र सहित जनपद की अन्य नगरीय निकाय क्षेत्र में उत्सर्जित होने वाले कूडे के निस्तारण हेतु वेस्ट-टू-एनर्जी प्लान्ट की स्थापना हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा अवगत कराया है कि जनपद में वेस्ट-टू-एनर्जी प्लान्ट की स्थापना हेतु  मैसर्स जीसी इन्टरनेशनल एवं नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर के मध्य वेस्ट-टू-एनर्जी प्लान्ट की स्थापना हेतु अनुबन्ध किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वेस्ट-टू-एनर्जी प्लान्ट में 750 टन ठोस अपशिष्ट एवं 300 टन प्लास्टिक अपशिष्ट का प्रबन्धन कर 30 मेगावाट ऊर्जा उत्पादन के सम्बन्ध में अनुबन्ध किया गया है। अनुबन्ध के आधार पर नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर द्वारा प्रस्तावित किदवई नगर में उपलब्ध कुल 28.466 हैक्टेयर अर्थात 284660 वर्ग मीटर भूमि पर वेस्ट-टू-एनर्जी प्लान्ट स्थापित होना है। उक्त भूमि का राजस्व विभाग तथा कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से सर्वे किया गया, जिसमें उक्त प्लान्ट की भूमि तक जाने हेतु सडक तथा काली नदी पर ब्रिज (पुल) बनाया जाना प्रस्तावित किया गया है। वेस्ट-टू-एनर्जी प्लान्ट की भूमि पर पहॅुंचने हेतु काली नदी पर ब्रिज (पुल/सेतु) निर्माण तथा काली नदी पर ब्रिज तक पहॅुच मार्ग निर्माण कार्य हेतु अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-1, लोकनिर्माण विभाग, मुजफ्फरनगर द्वारा डीपीआर तैयार कर प्रस्तुत किया गया है, जिसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त वेस्ट-टू-एनर्जी प्लान्ट हेतु कुल उपलब्ध भूमि की बाउड्रीवाल भी नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर द्वारा कराया जाना है। 

जिलाधिकारी द्वारा मैसर्स जीसी इन्टरनेशनल कम्पनी के प्रतिनिधि को अवगत कराया है कि वेस्ट-टू-एनर्जी प्लान्ट की भूमि पर पहुचने हेतु काली नदी पर ब्रिज (पुल/सेतु) निर्माण तथा काली नदी पर ब्रिज तक पहॅुच मार्ग निर्माण कार्य एवं प्लाट की भूमि पर बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित किया गया है। वर्तमान में नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर के पास इतनी धनराशि अवशेष नही है। जिस कारण काली नदी पर ब्रिज (पुल/सेतु) निर्माण तथा पहुच मार्ग निर्माण कार्य एवं बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य कराये जाने में कठिनाई हो रही है। जिस पर मैसर्स जीसी इन्टरनेशनल कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया कि उक्त धनराशि की व्यवस्था हेतु उनके द्वारा प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग, लखनऊ से वार्ता कर उक्त समस्या का निदान जल्द ही करा दिया जायेगा। उनके द्वारा अनुरोध किया गया कि वर्तमान में वेस्ट-टू-एनर्जी प्लाट की भूमि पर बाउण्ड्रीवाल निर्माण कराकर मैसर्स जीसी इन्टरनेशनल के कब्जे में उक्त भूमि दे दी जाये ताकि उनके द्वारा प्लान्ट की स्थापना हेतु कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाये। 

जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर को निर्देशित किया गया है कि वेस्ट-टू-एनर्जी प्लान्ट की भूमि पर बाउण्ड्रीवाल निर्माण कर उक्त भूमि मैसर्स जी0सी0 इन्टरनेशनल कम्पनी के कब्जे में यथाशीघ्र दे दी जाये ताकि प्लांट निर्माण का कार्य यथा शीघ्र आरम्भ कराया जा सकें। उक्त कार्य में किसी भी प्रकार का विलम्ब न किये जाने हेतु स्पष्ट निर्देश दिये गये है।    

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद मे उक्त प्लांट के संचालन होने के उपरान्त जनपद के समस्त अपशिष्ट का प्रबन्धन हो जायेगा तथा जनपद को कचरे से मुक्ति मिल जायेगी। इस प्लांट की क्षमता जनपद मे होने वाले कुल अपशिष्ट से अधिक उपयोग करने की है। प्लांट हेतु समस्त प्रस्ताव शासन को उपलब्ध करा दिये गये हैं, जिन्हें शीघ्र ही स्वीकृति मिलने के उपरान्त कार्य आरम्भ कराया जायेगा।

बैठक में मैसर्स जीसी इन्टरनेशनल कम्पनी के प्रतिनिधियों के साथ-साथ अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), मुजफ्फरनगर एवं उप जिलाधिकारी सदर, अधिशासी अभियन्ता, लोनिवि, निर्माण खण्ड-1, मुजफ्फरनगर, सहायक अभियन्ता, सेतु निगम मेरठ उपस्थित रहे।

भाजपा नेताओं ने जल संचय हेतु लोगों को जागरूक किया


मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज कैच द रेन, जल संचय कार्यक्रम में कूकड़ा ब्लॉक संयोजक की जिम्मेदारी मिली जिसके अंतर्गत ब्लॉक में विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष, अमित चौधरी ब्लाक प्रमुख, सुधीर खटीक जिला संयोजक, सुषमा पुंडीर महामंत्री, रेनू गर्ग, बृजेश जी, शरद शर्मा, मनोज पांचाल जिला महामंत्री ओबीसी, आदि लोगों के मार्गदर्शन में सफल कार्यक्रम करने का मौका मिला   जिसके पश्चात जिसके पश्चात विजय शुक्ला जी के नेतृत्व में सभी लोग ने लोगों के बीच में जाकर उनको पानी की महत्वता के बारे में जानकारी दी और निवेदन किया की पानी की अधिक से अधिक बचत करें जिससे कि आने वाली पीढ़ी को हम पर्याप्त मात्रा में पानी दे सकें। इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में वरिष्ठ व्यापारी व भाजपा नेता राहुल  गोयल, विजय वर्मा, देवेंद्र पाल, रवि कांत शर्मा, आदित्य पाल आदि लोग उपस्थित थे ।



पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मिले अशोक बाठला


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के पश्चिमी क्षेत्र अध्यक्ष अशोक बाठला ने लखनऊ में पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जनपद और आगामी पालिका चुनाव को लेकर चर्चा कर मार्गदर्शन प्राप्त किया।



अंजू अग्रवाल ने बीस सभासदों के साथ बैठक के बाद दिया इस्तीफा


मुजफ्फरनगर। नगर पालिका में विभिन्न घोटालों को लेकर प्रदेश शासन द्वारा की गई कार्रवाई तथा हाईकोर्ट में मामला विपक्ष में जाने के बाद चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने आज अपने साथी बीस सभासदों के साथ बैठक में त्याग पत्र देने का ऐलान कर दिया। पालिकाध्यक्ष आज दोपहर नगरपालिका कार्यालय पहुंची तथा वहां अपने साथी सभासदों के साथ बैठकर चर्चा की। इस दौरान भाजपा सभासद इस बैठक से अलग रहे। पालिका अध्यक्ष ने अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए अपने द्वारा कराए गए कार्यों की गिनती कराई। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान दिए गए सहयोग के लिए सभी का आभार भी जताया। माना जा रहा है कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद शासन द्वारा बर्खास्तगी की कार्रवाई से बचने के लिए चेयरमैन इस्तीफे का ऐलान किया है।
उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ लगातार शिकायते दर्ज कराई गईं। 135 विकास कार्यों के टेंडर हो चुके हैं, उन विकासकार्यों को रोक दिया गया।चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने कहा उनके खिलाफ  षड्यंत्र रचा गया। शहर के विकास कार्यो को रोका गया। महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करने वालों द्वारा एक महिला के अधिकारों को छीना गया। आहत होकर पद छोडऩे को मजबूर हुई।
इस अवसर पर अंजू अग्रवाल ने कहा कि वह ईश्वर की साधना करती है और उन्हीं के निर्देश पर काम करती है, अब मेरे ईश्वर ने मुझे संकेत दिया है कि जब यह काम नहीं करने दे रहे, विकास नहीं करने दे रहे हैं तो मुझे पद छोड़ देना चाहिए, इसलिए मैं नगर पालिका अध्यक्ष का पद छोड़ रही हूं  . अंजू अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने अभी अपना लिखित इस्तीफा नहीं भेजा है ,वह जल्द ही इस संबंध में परिवारजनों से वार्ता के बाद पत्रकारों से वार्ता करेंगी और लिखित इस्तीफा नियम अनुसार भेजेगी।  उन्होंने कहा कि वे भाजपा नहीं छोड़ रही है। उनकी बैठक में बीस सभासद मौजूद रहे ।हालांकि सभासदों ने इस्तीफे का ऐलान नहीं किया। 



पीएफआई के ठिकानों पर छापे, सौ से अधिक गिरफ्तार


नई दिल्ली। देश भर में आतंकवाद के खिलाफ बड़े अभियान में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए ने करीब  10 राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई पदाधिकारियों के आवास और दफ्तरों पर रेड की है। इस दौरान 100 से ज्यादा कैडर को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद कर्नाटक, केरल में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया है। एनआईए ने आतंकवाद में फंडिंग, ट्रैनिंग कैंप करने में शामिल लोगों के आवास और आधिकारिक ठिकानों पर तलाशी की है।  एनआईए का अभियान रेड उत्तर प्रदेश, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में जारी है। जांच एजेंसियों ने करीब 10 राज्यों में प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर 100 से ज्यादा कैडर्स को गिरफ्तार किया है।

इसके अलावा एनआईए ने तमिलनाडु में भी कोयंबटूर, कुड्डलोर, रामनाद, दिंडुगल, थेनी और थेनकाशी समेत कई जगहों पर पीएफआई के पदाधिकारियों के आवास पर रेड की है। इसके अलावा राजधानी चेन्नई में पीएफआई के प्रदेश मुख्यालय में भी तलाशी जारी है।

जांच एजेंसियों ने पीएफआई के प्रदेश और जिला स्तरीय नेताओं के घर पर रेड की है। साथ ही इस बार एजेंसियों ने मलप्पुरम जिले के मंजेरी में पार्टी के चेयरमैन सलाम परद भी शिकंजा कसा है।

अग्निवीर भर्ती में बारिश बनी खलनायक, दौड बाधित


मुजफ्फरनगर । अग्निवीर सेना भर्ती में हापुड के बाद आज रामपुर जिले के युवाओं के अभियान में बारिश खलनायक बन गयी। मैदान गीला हो जाने के कारण सुबह सिर्फ दो दौड हो सकी। 

गुरुवार को रामपुर जिले की चार तहसील सदर रामपुर, बिलासपुर और मिलक स्वारथ टांडा के युवाओं की भर्ती के लिए रात से ही युवा मैदान पर पहुंच गए थे। रामपुर के सैकडों अभ्यार्थियों ने दो दिन पहले ही जनपद में अपना डेरा डाल लिया था। रात में बारिश के बाद जैसे तैसे मैदान सुखाया गया। इसके बाद दो दौड़ हुई। फिर बारिश ने दौड में बाधा डाल दी।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...