शामली से पीएफआई का मौलाना गिरफ्तार

 शामली। नोएडा से आई एटीएस टीम की ओर से की गई छापामार कार्यवाही के दौरान पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सक्रिय कार्यकर्ता मौलाना साजिद को गिरफ्तार किया गया है। एटीएस द्वारा अरेस्ट किए गए मौलाना की पत्नी गांव मामोर की प्रधान है। बृहस्पतिवार को एटीएस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मामोर में दी गई दबिश के बाद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सक्रिय कार्यकर्ता बताए जा रहे मौलाना साजिद को हिरासत में लिया गया है। एटीएस द्वारा की गई मौलाना की यह गिरफ्तारी टेरर फंडिंग एवं कैंप चलाने के मामले को लेकर अंजाम दी गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर पति को 6 वर्ष की सज़ा

मुज़फ्फरनगर। गत 17 अगस्त 2017 को थाना तितावी के ग्राम धौलरा में पत्नी रखी के उत्पीड़न से परेशान आत्महत्या करने के मामले में आरोपी पति  अनुज  क...