शनिवार, 11 दिसंबर 2021

व्यापारी सुरक्षा फोरम ने दी सीडीएस विपिन रावत को श्रद्धांजलि

 


मुजफ्फरनगर। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान द्वारा हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए भारत के प्रथम सीडीएस विपिन रावत सहित सभी सैन्य अफसरों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। फोरम के सभी पदाधिकारियों द्वारा शिव चौक पर मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। भारत के लिए सीडीएस बिपिन रावत का जाना बहुत ही बड़ी क्षति माना जा रहा है। इसको पूरा नहीं किया जा सकता। सभी को एक सूत्र में बांधने वाले विपिन रावत देशभक्ति की मिसाल रहे हैं। श्रद्धांजलि सभा में व्यापारी नेता रेवती नंदन सिंघल, सुशील कुमार सिल्लो, भारत स्वच्छता मिशन के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल, जिलाध्यक्ष सुरक्षा फॉर्म विश्वदीप गोयल, राजकुमार रहेजा, मनोज गुप्ता, डॉ नितिन जैन, संजय मित्तल एडवोकेट, हर्षित गर्ग, देवेंद्र चौहान, वीरेंद्र सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदू महासंघ ने भारत मां के वीर सपूत जनरल रावत समेत सभी मृतकों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

 


 मुजफ्फरनगर। हिंदू महासंघ व समाजसेवी टीम ने तमिलनाडु के कूनूर में हेलीकाप्टर हादसे में शहीद हुए भारत मां के वीर सपूत जनरल बिपिन रावत समेत सभी मृतकों को भोपा पुल के निकट स्थित श्रीराम भवन में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी व हम फाउंडेशन के प्रदेश संगठन मंत्री मनीष चौधरी ने कहा कि भारत के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत का आकस्मिक हेलीकाप्टर दुर्घटना में निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। जनरल बिपिन रावत की बुलंद आवाज, पहली गोली हम नहीं चलाएंगे और उसके बाद हम अपनी गोलियां नहीं गिनेंगे, सदियों तक गूंजती रहेगी। सीडीएस बिपिन रावत ने खुलकर कहा था कि उनको युद्ध ढाई सीमा में लड़ना पड़ रहा है। सीडीएस बिपिन सिंह रावत के साथ-साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत व अन्य 11 सैन्य अफसरों का यह बलिदान देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मनीष चौधरी ने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत के साथ-साथ अन्य सैन्य अफसरों का बलिदान देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि सैन्य अफसरों का इस तरह से आकस्मिक चले जाना किसी षड्यंत्र के तहत भी हो सकता है, उन्होंने भारत सरकार से मांग की है की इस दुर्घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि जनरल बिपिन रावत की मौत पर हंसने वाले जेहादियों की तलाश कर कडी कार्यवाही की जाए। श्रद्धांजलि देने वालों में भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, पंडित बृजबिहारी अत्री, नवीन कश्यप, सुरेंद्र मित्तल, राजकुमार कालरा, पं. शेखर जोशी, तेजपाल राणा, अनुरुप सिंघल, दीपक सैनी, रवि मित्तल, राजकुमार गोयल, अमित बोबी, गोविंद स्वरुप, मनीश गोयल आदि उपस्थित रहे।

14 दिसम्बर 2021 से शुरू होगा खरमास, क्या होता है इसका महत्व



खरमास में विवाह मांगलिक उत्सव कार्य नहीं होते हैं l

★ अब कुछ ही दिनों के बाद 14 दिसम्बर 2021 से खरमास आरंभ होने वाला है। 

★ हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खरमास में शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। 

★ खरमास को अशुभ माना जाता है।


★ जब सूर्य गोचरवश धनु और मीन में प्रवेश करते हैं तो इसे क्रमश धनु संक्रांति व मीन संक्रांति कहा जाता है। 

★ सूर्य किसी भी राशि में लगभग एक माह तक रहते हैं। सूर्य के धनु राशि व मीन राशि में स्थित होने की अवधि को ही खरमास कहा जाता है।


*🌏खरमास शुरू और समाप्त होने की तिथि :-*


• 14 दिसंबर 2021 मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि से शुरू हो रहा खरमास।

• मकर संक्रांति 14 जनवरी 2022 पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि के दिन खरमास का समाप्त हो जाएगा।


★ मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी 2022 को मनाया जाएगा। 

★ मकर संक्रांति का विशेष धार्मिक महत्व होता है। 

★ इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे। 

★ सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही मांगलिक और शुभ कार्य आरंभ हो जाएंगे।


*🐚खरमास को अशुभ मानने के कारण :-*


एक बार सूर्य देवता अपने सात घोड़ों के रथ पर सवार होकर ब्राह्मांड की परिक्रमा कर रहे थे। 

   इस दौरान उन्हें कहीं पर भी रूकने की इजाजत नहीं थी। यदि इस दौरान वो रूक जाते तो जनजीवन भी ठहर जाता। परिक्रमा शुरू की गई,

   लेकिन लगातार चलते रहने के कारण उनके रथ में जुते घोड़े थक जाते हैं, और घोड़ों को प्यास लग जाती है। 

     घोड़ों की उस दयनीय दशा को देखकर सूर्यदेव को उनकी चिंता हो गई। और वो घोड़ों को लेकर एक तालाब के किनारे चले गए, ताकि घोड़ों को पानी पिला सकें। 

     लेकिन उन्हें तभी यह आभास हुआ कि अगर रथ रूका तो अनर्थ हो जाएगा। क्योंकि रथ के रूकते ही पूरा जनजीवन भी ठहर जाता। 

       घोड़ों का सौभाग्य ही था कि उस तालाब के किनारे दो "खर* मौजूद थे। और खर गधे को कहा जाता है। 

      भगवान सूर्यदेव की नजर उन गधों पर पड़ी और उन्होंने अपने घोड़ों को वहीं तालाब के किनारे पानी पीने और विश्राम करने के लिए छोड़ दिया, और घोड़ों की जगह पर खर यानि गधों को अपने रथ में जोड़ लिया। 

      लेकिन खरों के चलने की गति धीमी होने के कारण रथ की गति भी धीमी हो गई। फिर भी जैसे तैसे एक मास का चक्र पूरा हो गया।

       उधर तब तक घोड़ों को काफी आराम मिल चुका था। इस तरह यह क्रम चलता रहता है। 


*हर सौर वर्ष में एक सौर मास खर मास कहलाता है। जिसे मलमास के नाम से भी जाना जाता है।*


*खरमास के उपाय :-*


★ खरमास के महीने में पूजा-पाठ धर्म-कर्म, मंत्र जाप, भागवत गीता, श्रीराम की कथा, पूजा, कथावाचन, और विष्णु भगवान की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है।

★ दान, पुण्य, जप, और भगवान का ध्यान लगाने से कष्ट दूर हो जाते हैं।.

★ इस मास में भगवान शिव की आराधना करने से कष्टों का निवारण होता है।

★ शिवजी के अलावा खरमास में भगवान विष्णु की पूजा भी फलदायी मानी जाती है।

★ खरमास के महीने में सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाता है।

★ ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि से निवृत होकर तांबे के लोटे में जल, रोली या लाल चंदन, शहद लाल पुष्प डालकर सूर्यदेव को अर्घ्य दें। 

*ऐसा करना बहुत शुभ फलदायी होता है।*पंडित राजीव पाराशर शास्त्री ज्योतिषाचार्य 

जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मजलिसपुर तौफिर कांड पर सौंपा ज्ञापन

 


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर से मिला। जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए मजलिशपुर तोफिर में छात्राओं के यौन शोषण करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व मजलिशपुर तो फिर में प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर स्कूल के प्रबंधक एवं कई अन्य द्वारा लगभग 17 छात्राओं से यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया था। जिसको लेकर आज जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर के नेतृत्व में एडीएम प्रशासन से मिला। 
 आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी एवं राज्‍यसभा सदस्‍य संजय स‍िंह ने शन‍िवार को मुजफ्फरनगर में छेड़छाड़ की श‍िकार 17 छात्राओं और उनके परिवार से मुलाकात की। उन्‍होंने इस शर्मनाक घटना में दोष‍ियों के ख‍िलाफ सख्‍त कार्रवाई के ल‍िए इसकी सुनवाई फास्‍ट ट्रैक कोर्ट में कराने की मांग की। बताया क‍ि इस घटना से पीड़‍ित छात्राओं के साथ उनके परिवारीजन डरे हुए हैं। ऐसे में उन्‍हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए। 
संजय स‍िंह ने कहा क‍ि पीड़‍ित छात्राओं और उनके स्‍वजन ने बताया क‍ि क‍िस तरह प्रैक्‍ट‍िकल परीक्षा के नाम पर 18 नवंबर को उनके गांव से उन्‍हें ले जाकर यह कहा गया क‍ि दो द‍िन तुम्‍हें प्रैक्‍ट‍िकल परीक्षा के ल‍िए एक न‍िजी व‍िद्यालय में रहना पड़ेगा। उन्‍हें ख‍िचड़ी के साथ नशीला पदार्थ देकर उनका यौन शोषण क‍िया गया। इसके बाद उन्‍हें धमकाया गया क‍ि अगर  जबान खोली तो तुम्‍हें तुम्‍हारी प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल कर द‍िया जाएगा।  बहुत संकोच व बहुत तकलीफ से कई द‍िन बाद उनमें से एक बच्‍ची अपने साथ हुई घटना का खुलासा किया। उसका परिवार थाने गया, एफआईआर नहीं ल‍िखी गई। कोतवाली में भी एफआईआर नहीं ल‍िखी गई। जब पर‍िवार एसएसपी के पास पहुंचा तो मामला दर्ज क‍िया गया। संजय स‍िंंह ने प्रकरण में राज्‍य सरकार से दोष‍ियों के ख‍िलाफ सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की मांग की। कहा, इस मामले में ऐसी कार्रवाई हो जो पूरे देश के सामने उदाहरण प्रस्‍तुत करे और इस तरह का अपराध करने की सोचने से भी लोग डरें। इसके लिए इस मामले की सुनवाई फास्‍ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाए।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेंद्र ढाका जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान प्रदेश सचिव अंकुश चौधरी मनीष सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मुलाकात के समय मौजूद रहे।

संतों की उपस्थिति में पांच सौ करोड़ के पतंजलि गुरुकुलम् के नये भवन का शिलान्यास



हरिद्वार। पतंजलि गुरुकुलम् के नवीन परिसर का भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्ष्णी पीठाधीश्वर पूज्य गुरु शरणानंद जी महाराज के कर-कमलों से सम्पन्न हुआ। यह दो चरणों में पूरा होगा जिसमें प्रथम आज पतंजलि कन्या गुरुकुलम् के भवन का शिलान्यास किया गया। सर्वप्रथम वैदिक मंत्रेेच्चारण के साथ भूमिपूजन किया गया जिसमें सभी शीर्ष संतों ने नींव की ईंट लगाकर दिव्य-भव्य भवन निर्माण की अनुमति प्रदान की। तदोपरान्त दीप प्रज्जवलन के बाद उपस्थित महानुभावों को एक कलात्मक 3-डी चलचित्र के माध्यम से पतंजलि गुरुकुलम् के नवीन परिसर की झलक प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज ने कहा कि लगभग 500 करोड़ की लागत से बन रहे इस भवन में भारत के गौरवशाली इतिहास व गुरुकुल परम्परा के दर्शन होंगे, जहाँ एक ओर दिव्यता होगी तथा दूसरी और भव्यता।

उन्होंने कहा कि पतंजलि गुरुकुलम् का उद्देश्य दिव्य व भव्य व्यक्तित्व निर्माण करना है। यहाँ वैदिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा व भारतीय मूल्यों का ज्ञान भी छात्र-छात्रओं को प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यहाँ 3 से 5 साल के छोटे बच्चों ने गीता, पंचोपदेश, अष्टाध्यायी, धातुपाठ, लिंगानुशासन आदि कण्ठस्थ कर लिया है। उन्होंने कहा कि मेरे मन में हमेशा एक विचार रहा है कि हमारी वेद परम्परा, ऋषि परम्परा, ऋषि संस्कृति, योग, अध्यात्म व अध्यात्मवाद को भौतिकवाद से अधिक गौरव मिलना चाहिए। सीडीएस बिपिन रावत की दुर्घटना में मृत्यु पर पूज्य स्वामी जी महाराज न शाजिश की आशंका जताई तथा उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न पुरस्कार प्रदान करने की मांग की।

नन्हें बच्चों से शास्त्र श्रवण कर कार्ष्णी पीठाधीश्वर पूज्य गुरु शरणानंद जी महाराज ने कहा कि आज जिस तरह से आप सबने हमें चारों खाने चित्त कर दिया है, हम आपसे हारकर अत्यंत प्रसन्न हैं। इनके बराबर तो हमें अब तक याद नहीं है। आप तो हमारे लिए प्रेरणा बन गए। 500 से 1000 सूत्र एक दिन में कण्ठस्थ करना ओलंपिक मैडल प्राप्त करने से भी बड़ी बात है। उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्कृति के विद्यार्थी अक्सर हीन भावना रखते हैं, आप स्वयं में गौरव की अनुभूति रखना, हम सरस्वती के वरद पुत्र हैं। नारी के सम्बंध में उन्होंने कहा कि इस धरा को बैकुण्ठ बनाने की क्षमता मात्र नारी में ही है। मनुस्मृति में कहा गया है कि ‘यत्र नार्यस्तु पुज्यंते रमंते तत्र देवताः।’ इसलिए यहाँ पतंजलि कन्या गुरुकुल को वरीयता दी गई, इसकी मुझे प्रसन्नता है।

पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने कहा कि जिन अभिभावकों ने अपने नन्हें-नन्हें बच्चों को वैदिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए गुरुकुलम् भेजा है उनका बहुत बड़ा दिल है। यहाँ से अष्टाध्यायी, धातुपाठ, पंचोपदेश, वेद, उपनिषद् आदि का ज्ञान प्राप्त कर ये बच्चे देश-विदेश में भारतीय ऋषि परम्परा की पताका फहराएँगे। पतंजलि गुरुकुलम् पराक्रमशील, राष्ट्रवादी, दूरदर्शी, आध्यात्मिक, एवं विनयशील मानव  शृंखला तैयार करेगा जो सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करेगी।

कार्यक्रम में पूज्य जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी महाराज ने कहा कि हमारे सम्मुख बैठे छोटे-छोटे बच्चे भावी राष्ट्र निर्माता हैं। विदेशों में आज संस्कृत व भारतीय परम्पराओं को अपनाया जा रहा है किन्तु हमारे देश में लोग पाश्चात्यता की ओर भाग रहे हैं। पतंजलि गुरुकुलम् की स्थापना से भारतीय परम्पराओं व ऋषि संस्कृति को गौरव मिलेगा।

वात्सल्य ग्राम की संस्थापिका पूज्या दीदी माँ ऋतम्भरा पतंजलि गुरुकुलम् के भूमि पूजन का साक्षी बनना स्वयं में गौरव की बात है। बच्चों में ऐसे संस्कार देखकर मेरा हृदय गदगद है।

इस अवसर पर राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष पूज्य आचार्य गोविन्ददेव गिरि जी महाराज ने कहा कि संयमित जीवन व आध्यात्मिक दृष्टिकोण ही सफल जीवन का मार्ग है। प्राचीन गुरुकुलों की भाँति पतंजलि गुरुकुलम् के विद्यार्थीयों को यही संस्कार मिलेंगे, ऐसी मेरी आशा है।

कार्यक्रम में साधना आश्रम, डुमेठ, ऋषिकेश से पूज्य स्वामी प्रेम विवेकानंद ने भी अपने विचार रखे। पूजन कार्य विशेष तौर पर काशी से पधारे प्रकाण्ड पण्डित श्री मनोजमणि त्रिपाठी ने किया। 

कार्यक्रम में भारतीय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष श्री एन.पी. सिंह, पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो. महावीर जी, विश्वविद्यालय की कुलानुशासिका आचार्या साध्वी देवप्रिया, मुख्य महाप्रबंधक श्री ललित मोहन, मुख्य केंद्रीय प्रभारी पतंजलि योग समिति भाई राकेश कुमार, आर्किटेक्ट श्री पप्पू मौर्या, विश्वविद्यालय के डीन-अकेडमिक श्री विनय कटियार, सहायक कुलानुशासक स्वामी परमार्थ देव, स्वामी आर्शदेव, स्वामी ईशदेव, स्वामी मित्रदेव जी, साध्वी देवमयी, साध्वी देवश्रुति, वैदिक गुरुकुलम् व वैदिक कन्या गुरुकुलम् के संन्यासी भाई व साध्वी बहनें तथा पतंजलि गुरुकुलम् के छात्र-छात्रएँ उपस्थित रहे।

मजलिशपुर तोफिर में लगा रहा राजनीतिक दलों का जमावड़ा



मुजफ्फरनगर । मजलिशपुर तोफिर में यौन शोषण की पीड़ित छात्राओं से मिलने के लिए राजनीतिक पार्टियों का जमावड़ा लगा रहा। प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर मजलिशपुर तोफिर की 17 छात्राओं से हुए यौन शोषण को लेकर राजनीतिक पार्टियों अपनी अपनी रोटियां सेकने के लिए लग गई है। आम आदमी पार्टी के साथ राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस पर प्रकरण को राज्यसभा में भी उठाया उसके तुरंत बाद आज अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए मजलिशपुर तोफिर पहुंचे, वहीं दूसरी ओर जिला कांग्रेस कमेटी का एक डेलिगेशन भी आज मजलिशपुर तो फिर पहुंचा, उनसे पहले राष्ट्रीय लोकदल का डेलिगेशन भी आज पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए मजलिशपुर तोफिर पहुंचा था। सभी पार्टियां पीड़ित परिवारों को हर संभव न्याय दिलवाने की तथा आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दिलवाने की बात कह रहे हैं।

राकेश टिकैत को 21st सेंचुरी आइकन अवार्ड मिला


मुजफ्फरनगर । लंदन की स्क्वेयर्ड वाटर मेलन कंपनी ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को किसान आंदोलन में उनकी भूमिका के लिए 21st सेंचुरी आइकन अवार्ड से सम्मानित किया है।

कंपनी हर साल दुनिया की मिसाल बनने वाली शख्सियतों को आइकन अवार्ड देती है।

शिवचौक पर बिपिन रावत और शहीदों को श्रद्धांजलि दी


मुजफ्फरनगर । मां भारती के लाल सीडीएस जनरल विपिन रावत सहित शहीद वीर सपूतों को  श्रद्धांजलि देने के लिए आज क्रांति सेना के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता शिवचौक स्थित तुलसी पार्क में इकट्ठा हुए। 

जहां उन्होंने हेलीकॉप्टर क्रेश में शहीद हुए देश के सच्चे सिपाही व माँ भारती के सपूत सीडीएस जनरल  बिपिन रावत वे उनकी धर्मपत्नी  सहित अन्य सैन्य अधिकारियों  को नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। सर्वप्रथम गायत्री मंत्र का 108 बार जाप कर उनकी आत्म की शांति के लिए प्रार्थना की एवं दो मिनट का मौन धारण कर शोक प्रकट  किया। उसके पश्चात क्रांति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा की आज भारतीयों ने देश के महान सपूतों को इस ह्रदयविदारक दुर्घटना में खो दिया है। पूरा देश इस दुख भरी घटना से सदमे में है उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।

इस मौके पर मनोज सैनी, आनंद प्रकाश गोयल, देवेंद्र चौहान, राजेश कश्यप , अनुज चौधरी, अवनीश चौहान , गौरव गर्ग, आलोक अग्रवाल , पूनम अग्रवाल, शक्ति सिंह , विकास गोयल, लोकेश सैनी ,ओंकार पंडित, भुवन मिश्रा , जॉनी पंडित, उज्जवल पंडित, ललित रोहिल्ला, रविंदर सैनी, बाबूराम कश्यप, प्रदीप कोरी , अमित पाल, जितेंद्र गोस्वामी , शंकी शर्मा, अर्जुन गोस्वामी, गोपी वर्मा, जितेंद्र बाल्मीकि ,जंगी वाल्मीकि, प्रभात रावत ,अमित शर्मा, संजीव वर्मा, संजीव कौशिक , आशुतोष शर्मा, सौरव रॉय आदि उपस्थित रहे।

रोहाना टोल प्लाजा पर भाजपा नेताओं ने किया प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत



मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष  स्वतंत्र देव सिंह का जनपद में पधारने पर रोहाना टोल प्लाजा पर सभी साथी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, स्वच्छ भारत अभियान के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल, भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा, चमन बाल्मीकि,  मनु प्रिय मजदूर, सुधीर खटीक, ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी, भाजपा नेता योगेंद्र वर्मा,  राजीव सिंह, देवबंद विधायक कुंवर बृजेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सहारनपुर कॉपरेटिव के चेयरमैन राजपाल जुड़ा, सहारनपुर के मेयर संजीव वालिया, जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कुमार एवं अमित रावल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रेडीमेड गारमेंट पर जीएसटी बढ़ाने का विरोध


मुजफ्फरनगर । नगर के कपड़ा व्यापारियों ने रेडीमेड गारमेंट्स और कपड़े पर जीएसटी बढ़ाए जाने का विरोध किया है  । मुजफ्फरनगर कपड़ा व्यापार संघ ने आज दिए ज्ञापन में कहा कि रेडीमेड कपड़े पर जीएसटी 5 से बढ़ाकर 12% किया जाना रेडीमेड कपड़ा व्यापारियों के हित में नहीं है। इससे महंगाई बढेगी। उन्होंने कहा कि इससे देश से रेडीमेड गारमेंट्स का निर्यात प्रभावित होगा तथा इसका लाभ उन देशों को होगा जहां रेडीमेड गारमेंट्स का बड़ा काम है।भारत-बांग्लादेश बेल्जियम तथा चीन से पिछड़ जाएगा । उन्होंने रेडीमेड गारमेंट्स पर बढाई गई जीएसटी की दरें वापस लेने की मांग की।

बैठक अशोक छाबड़ा, अनिल नामदेव, अजय सिंघल, चुन्नी लाल सुनेजा, विजय तागरा, योगेश भगत जी, राकेश कंसल, ज्ञान चंद अरोरा, कांति प्रसाद त्यागी, नरेश सिघल, राकेश मदान, अजय मदान, देवेंद्र गर्ग, अनिल छाबड़ा, भूषण जैन घनश्याम पालीवाल व रिंकू कालरा आदि मौजूद थे।

11 कुंडीय यज्ञ के साथ शहीदों को दी श्रद्धांजलि


जानसठ। जानसठ नगर स्थित विकास खंड परिसर में स्वाधीनता का 75 वां वर्ष पूर्ण होने के चलते अमृत महोत्सव आयोजन समिति जानसठ द्वारा शहीद स्मारक पर देश के बलिदानों की वीर गाथाओं को स्मरण करने हेतु 11 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता डॉ रजनीश गौतम ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस विपिन रावत सहित अन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ देश की आजादी का 75 वर्ष पूर्ण होने पर हुए शहीदों की याद में 11 कुंडिय यज्ञ का आयोजन कर उनकी याद में आहुति दी। इस अमृत महोत्सव आयोजन में मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख चौधरी नरेंद्र सिंह, ईश्वर ,वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप संगल, अजय कुमार, अक्षित जैन एडवोकेट, मनोज सैनी, अमित कुमार, नवीन सैनी, राजीव चौधरी उर्फ नीटू, विशाल कुमार, मास्टर जगत सिंह, रविन्द्र कुमार, अनुज सैनी सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मोदी की वैक्सीन लगवा ली अब लाल टोपी केसरिया होने वाली है : नड्डा

 


मेरठ । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जिन्ना उनका है, गन्ना हमारा है। उन्होंने कहा कि मोदी की वैक्सीन तो लगवा ली अब लाल टोपी केसरिया होने वाली है। 

शनिवार को मेरठ में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित किया। जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि कई देशों की जितनी आबादी है, उतने लोगों को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने घर जाकर राशन पहुंचाया। एक दिन नहीं बल्कि महीनों तक लोगों की सेवा में लगा रहे। हम भाजपा पार्टी में ही संभव में ही है कि आज एक बूथ अध्यक्ष, कल का प्रदेश का अध्यक्ष बन सकता है। कुछ पार्टियों में किसी पद पर जाने के लिए भतीजा होना जरूरी है, बेटा होना आवश्यक है, सभी पार्टियां परिवारवाद की पार्टियां बन चुकी हैं बस ताली बजाओ और कोई काम नहीं है। आज सभी पार्टियां जाति के नाम पर, धर्म के नाम पर, वोट बैंक की राजनीति कर रही है जो देश के लिए बहुत ही खतरनाक है। राष्ट्रनायक सरदार पटेल के साथ देशद्रोही जिन्ना का जिक्र करने का षड्यंत्र किया जा रहा है, ताकि देश को खंडित किया जा सके। हमारे यहां एक नेता है जो कह रहे थे कि ये मोदी की वैक्सीन है ये भाजपा की वैक्सीन है इसे मत लगाना, आज मैं उनसे पूछता हूं कि कैसी लगी मोदी की वैक्सीन, जल्द ही तुम्हारी लाल टोपी भी केसरिया होने वाली है। केंद्र ने चेतावनी देते हुए लिखी चिट्ठी जब कोरोना महामारी आयी तब अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश भी तय नहीं कर पाया कि जान बचाए या मंदी से बचे लेकिन प्रधानमंत्री ने लोगों की जान भी बचाई और जहान भी बचाया। ये मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति थी जो कश्मीर से धारा 370 को धराशायी कर दिया। किसी भी मुस्लिम देश में तीन तलाक नहीं है। हमारे एससी ने भी कहा था कि तीन तलाक समाप्त करो लेकिन पहले की सरकारों ने ये काम नहीं किया। प्रधानमंत्री जी ने अभी किसान कानून वापस लिए हैं। दम भरने के लिए कई लोग खुद को किसान नेता कह रहे हैं लेकिन किसानों के लिए जो प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया, वो किसी और ने कभी नहीं किया है। पहले यूरिया लेने के लिए किसानों पर लाठी चार्ज होता था फिर भी उन्हें यूरिया नहीं मिलता था। आज यूरिया को नीम कोटेट करने का काम प्रधानमंत्री जी ने किया ताकि यूरिया की कालाबाजारी न हो सके और किसानों को आसानी से मिल सके। स्वामीनाथन रिपोर्ट में कहा गया था कि लागत का डेढ़ गुना किसानों को मिलना चाहिए, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने ऐसा नहीं किया। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों को लागत का डेढ़ गुना एमएसपी देने का काम किया है। आज प्रदेश में योगी सरकार ने गन्ना किसानों को रिकॉर्ड भुगतान किया है। गन्ना हमारा है और जिन्ना उनका है।

भाई बहन की मौत पर हंगामा व मुआवजे की मांग को लेकर धरना


मुजफ्फरनगर । विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते दो भाई-बहन की मौत पर ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए मुआवजे की मांग की। 

तितावी के गुज्जरहेडी गांव के अंदर से गुजर रही 11 हजार की लाईन की चपेट में आने से भाई बहन की दर्दनाक मौत के बाद भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूर्ण सिंह सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ मुआवज़े की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। प्रदीप पुत्र सोमपाल 20 वर्ष व उसकी बहन पिंकी पुत्री सोमपाल 18 वर्ष की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में शोक और सन्नाटा है और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है।

भाजपा जिला पंचायत सदस्य की नॉन स्टाप गाली गलौज और धमकी का वीडियो वायरल

 


मुजफ्फरनगर । बीजेपी एक जिला पंचायत सदस्य द्वारा पार्टी कार्यकर्ता को दी उसके घर जाकर गोली मारने की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में इतनी गालियां हैं कि उसे यहां दिखाना संभव नहीं है। 

मुजफ्फरनगर जनपद में बघरा मंडल के अंतर्गत आने वाले गांव अमीरनगर में भाजपा के छोटे कार्यकर्ता को उसके घर पहुंचकर भाजपा के जिला पंचायत सदस्य ने पार्टी विरोधी टिप्पणी करते हुए बीजेपी के कार्यकर्ता के साथ अभद्र भाषा शैली से संबोधित करते हुए जबरदस्त मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। और गोली तक मारने की धमकी दिए जाने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वंही डरे सहमे परिवार ने डायल 112 पुलिस को सूचना देते हुए अपने घर पर हुई घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जान माल के खतरे की  आशंका जताई है।

बना रहे थे मौत का सामान, भारी संख्या में शस्त्रों समेत सात गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया वही आज मीरापुर थाने में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव व सीओ जानसठ शकील अहमद द्वारा जानकारी दी गयी और बताया गया कि मीरापुर पुलिस द्वारा भारी मात्रा में बने-अधबने शस्त्र व उपकरण बरामद किये गये। अभियुक्त आशु उर्फ आश मौहम्मद द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को अपने घर पर चलाया जा रहा था। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हर्ष पुत्र हरेन्द्र निवासी गढी रसूलपुर थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर, इलाल पुत्र आसिफ निवासी मौहल्ला मुशतर्क थाना मीरापुर,मुजफ्फरनगर, मौहम्मद कैफ पुत्र अकरम निवासी गढी रसूलपुर थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर, शिवम पुत्र करनपाल निवासी देवल थाना रामराज, मुजफ्फरनगर,आशु उर्फ आश मौहम्मद निवासी अनवार निवासी मौहल्ला कमलियान थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर,शान मौहम्मद पुत्र मुमताज तेली निवासी मौहल्ला जाटो वाला थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर ,समीर पुत्र सगीर निवासी भुम्मा रोड थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर हैं। 

उनके पास से 10 तमंचे 315 बोर, 1 तमंचा 12 बोर (अद्धा), 1 अधबना तमंचा 315 बोर, 6 जिन्दा कारतूस (315 व 12 बोर),12 नाल, वैल्डिंग मशीन व 15 वेल्डिंग रॉड, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण- 04 रेती, 12 स्प्रिंग, 01 शिकंजा, 07 छेनी, 03 पेचकस, 02 पंखा भट्टी लोहे की, 01 सिन्डासी, 10 किलोग्राम बाट, 02 डाई आदि बरामद कर लिया। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण आशु उर्फ आश मौहम्मद, शान मौहम्मद तथा समीर अवैध शस्त्र बनाते थे तथा हर्ष, इलाल, मौहम्मद कैफ, शिवम इन अवैध शस्त्रों/तमंचों को 2.5 से 04 हजार रुपये में बेचते थे। अभियुक्तों द्वारा किन-किन लोगों को अवैध शस्त्र सप्लाई किये गये है, स्थानीय पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है।

फ्रैशर ब्लास्ट में तनु और निक्की का जलवा


मुजफ्फरनगर । एस0डी0कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के प्रांगण में बी०एस०सी०(गृहविज्ञान) विभाग द्वारा महाविद्यालय में नावागुंतक छात्राओं के लिए "Fresher Blast 2021" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्राचार्य डा0 सचिन गोयल, श्रीमति नीतु गुप्ता विभागाध्यक्षा, श्रीमति एकता मित्तल, डा0 नवनीत वर्मा, डा0 सौरभ जैन व डा0 अमित कुमार आदि के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके संयुक्त रूप से किया गया तथा सभी ने छात्र/छात्राओं को कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के आरम्भ में आफरीन, अनविका शर्मा, आस्था, अकांक्षा, आरती, फिजा परवीन, गुलसफा, कशिश, खुशी, नरगीस, निशा, निक्की, प्रीति, शालु, सिमरन,व तनु, आदि छात्राओं द्वारा विभिन्न मनोरजन प्रस्तुतियों की गयी।

बी०एस०सी०(गृहविज्ञान) प्रथम वर्ष के परिणामों के अनुसार मिस फ्रेशर तनु कोरी को और निक्की को मिस चार्मिंग घोषित किया गया। निर्णायक की भूमिका में श्रीमति एकता मित्तल, श्रीमति मानसी अरोरा व डा0 मंजरी बाजपेयी रहे। कार्यक्रम का संचालन आफरिन व उमेरूमान ने किया।

समापन अवसर पर प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी छात्राओं और महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया और यह बताया की आज के समय में कन्याओं को पढाना इसलिए जरूरी है ताकि उन्हें अपने अच्छे व बुरे की पहचान हो सके वो समझदार बने गतिशील, रोजगार व व्यवसाय में नितनई ऊचाई को प्राप्त करे और सबसे ज्यादा अपने परिवार व अपनी आने वाली पीढियों को स्वावलम्बी बनाने में अपना उत्कृष्ट योगदान प्रदान करें।

इस अवसर पर बी0बी0एस0 संकाय से डा0 अनामिका पंवार, पिंकी, निशा शर्मा, डा0 रवि अग्रवाल, डा नवेद अख्तर, डा0 नवनीत वर्मा, नपूर, श्रुति जैन, कुलदीप शर्मा, ट्विंकल, नीरज कुमार, सोनम, आकांक्षा, गरिमा, स्वाति, विंशु, विपाशा, गुंजन, अंकिता साहू, अंकित धामा, अलका, कमर रजा, कृष्ण कुमार, संकेत जैन, मौ0 उस्मान, रजत तायल, आशीष पाल, दीपक गुप्ता आदि ने सहयोग किया एवं सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

बिपिन रावत और शहीदों को श्रद्धांजलि दी


 मुजफ्फरनगर । राजपूत महासभा द्वारा आर्य समाज मंदिर में भारत मां के वीर सपूतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

 आज दिनांक 11 मार्च 2021 दिन शनिवार में राजपूत महासभा के द्वारा आर्य समाज रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में भारत मां के वीर सपूतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई राजपूत समाज के द्वारा आर्य समाज मंदिर में ठाकुर अमित सिंह पुंडीर ने कहा कि भारत के प्रथम सीडीएस विपिन रावत जी का आकस्मिक दुर्घटना में निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है ठाकुर अमित सिंह पुंडीर ने कहा की जनरल बिपिन रावत की बुलंद आवाज की *पहली गोली हम नहीं चलाएंगे और उसके बाद हम अपनी गोलियां नहीं गिनेंगे* सदियों तक गूंजती रहेगी। अमित पुंडीर ने कहा की *सीडीएस बिपिन रावत ने खुलकर कहा था कि उनको युद्ध ढाई सीमा में लड़ना पड़ रहा है*। अमित पुंडीर ने कहा की सीडीएस बिपिन सिंह रावत जी के साथ साथ अन्य 12 सैन्य अफसरों का यह बलिदान देश के लिए अपूरणीय क्षति है।

   राजपूत सभा की ओर से एडवोकेट भूपेंद्र सिंह ने कहा सीडीएस बिपिन सिंह रावत के साथ-साथ अन्य सैन्य अफसरों का बलिदान देश के लिए अपूरणीय क्षति है भूपेंद्र एडवोकेट ने कहा मांग की कि सैन्य अफसरों का इस तरह से आकस्मिक चले जाना किसी षड्यंत्र के तहत भी हो सकता है उन्होंने भारत सरकार से मांग की है की इस दुर्घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए राजपूत सभा की ओर से श्रद्धांजलि देने वालों में सुभाष चौहान, मुकेश आर्य, अरुण प्रताप सिंह ,राणा तोप सिंह, विनय पुंडीर एडवोकेट, नेत्रपाल प्रधान जी, रामअवतार प्रधान जी, अग्रिश एडवोकेट ,शैलेंद्र राणा एडवोकेट, धर्मेंद्र पुंडीर एडवोकेट, डॉक्टर ध्रुव सिंह, नीरज राणा, पुष्पेंद्र सिंह ,अशोक सिंह ,विक्रम सिंह, रामकुमार  राणा,मुकेश सोम आदि राजपूत समाज के लोग उपस्थित रहे।

राजपूत समाज ने संजीव बालियान से मांगा टिकट


मुजफ्फरनगर । राजपूत समाज द्वारा क्षेत्रीय सांसद संजीव बालियान से जिले में एक विधानसभा के लिए टिकट की मांग की। 

 आज दिनांक 10 12 2021 दिन शनिवार में राजपूत समाज के सम्मानित लोग मुजफ्फरनगर क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान से मिले। राजपूत समाज के द्वारा सांसद संजीव बालियान से मिलकर मुजफ्फरनगर जनपद से किसी भी एक विधानसभा के लिए राजपूत समाज के व्यक्ति को विधानसभा प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की। 

राजपूत समाज के द्वारा केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को अवगत कराया गया की जनपद मुजफ्फरनगर में राजपूत समाज की संख्या 1.5 लाख से अधिक है लेकिन प्रतिनिधितव शून्य है।राजपूत समाज की इस मांग पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने राजपूत समाज की बात को मानने एवं हाईकमान तक राजपूत समाज की बात को पहुंचाने का पूर्ण आश्वासन दिया है एवं कहां की मेरा जितना भी सहयोग हो सकेगा मैं हर संभव सहयोग करने का प्रयास करूंगा।

इसी के साथ राजपूत समाज के लोगों ने चरथावल विधानसभा से मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं सह संयोजक भारतीय जनता पार्टी सुभाष चौहान का बायोडाटा केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान को दिया, जिस पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने अपनी ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। 

राजपूत समाज की ओर से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से मिलने वालों में अमित पुंडीर, विनय सिंह पुंडीर एडवोकेट ,राणा तोप सिंह, अग्रिश राणा एडवोकेट ,शैलेंद्र राणा एडवोकेट, सुभाष चौहान, अरुण प्रताप सिंह ,मुकेश आर्य ,दिव्य प्रताप सोलंकी, दिवाकर विक्रम सिंह ,मुकेश सोम, राजकुमार राणा, रामअवतार प्रधान जी, नेत्रपाल प्रधान जी ,सचिन आर्य, मनोज पुंडीर, अजय पुंडीर एडवोकेट ,शैलेंद्र राणा एडवोकेट, धर्मेंद्र सिंह पुंडीर एडवोकेट, प्रवीण पुण्डीर, विनीत पुण्डीर, एम पी सिंह,डॉक्टर ध्रुव सिंह, नीरज राणा ,पुष्पेंद्र सिंह, ठाकुर प्रभात सिंह, ठाकुर अभिमन्यु सिंह ,ठाकुर अनुज सिंह, अशोक सिंह ,ईशम सिंह,  आदि सैकड़ों की संख्या में राजपूत समाज के लोग उपस्थित रहे।

एक तरफ फेरे दूसरी तरफ निकाह, 42 जोडों को मिली जिंदगी की राह



मुजफ्फरनगर । आज जिला पंचायत सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 42 जोड़ों का हिंदू रीति-रिवाजों व मुस्लिम रीति-रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया सामूहिक विवाह योजना में दूल्हा-दुल्हन को ₹35000 का चेक बर्तन कपड़े श्रृंगार का सामान आदि काफी संख्या में सामान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आज हवन यज्ञ व मंत्रोच्चारण के द्वारा शुरुआत की गई जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निरवाल सहित जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे कार्यक्रम आयोजक अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 34 हिंदू जोड़ व 8 मुस्लिम जोड़ों को इनके रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया। 

नगरपालिका में चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने विवाह के बाद जोडों को आशीर्वाद दिया। 


कार्यक्रम में आये विवाहित जोड़ो को एक तरफ पंडित जी ने पूजा अर्चना की तो वहीं दूसरी ओर मौलवी द्वारा निकाह करवाया गया कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह व अक्षय शर्मा ने भी सहयोग किया वही सभी ने दूल्हा दुल्हन को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में आए हुए हिंदू व मुस्लिम दूल्हा दुल्हन ने योगी सरकार को यह कार्यक्रम कराने पर बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि सरकार ने यह आयोजन चलाकर गरीब निर्धन परिवारों को एक नया हौसला ओर उम्मीद की किरण दिखाई है  जिससे वह अपने बच्चों का विवाह खुशहाली से संपर्क करा सकें।

आधी रात पुलिस कार्यालय पर हाथी की दस्तक


हरिद्वार। आबादी क्षेत्र के आसपास हाथियों की लगातार दस्तक से लोग हैरान परेशान हैं। बीती रात फिर रोशनाबाद इलाके में पुलिस कार्यालय के पास हाथी की गश्त देखी गई। हाथी की धमक बीती देर रात इस इलाके में दिखाई दी। इसके चलते लगातार लोग परेशानी के आलम में जी रहे हैं। दो दिन पहले भी हाथी ने विकास भवन की एक दीवार तोड़ डाली थी। हरिद्वार के आसपास के क्षेत्रों में हाथी तथा दूसरे वन्यजीवों की पहुंच से आमजन जनजीवन हलकान है। विगत दिनों पथरी क्षेत्र में एक गुलदार एक आवासीय क्षेत्र में घुस गया था। मकान में अंदर बैठे उसे देखने के बाद परिवार जनों के होश उड़ गए थे। हालांकि बाद में वन विभाग की टीम ने उस गुलदार को वहां से रेस्क्यू कर जंगल में वापस छोड़ा। अब हाथियों की लगातार क्षेत्र में आमदरफ्त से आम जनजीवन के प्रभावित होने से खतरा पैदा हो गया है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...