शनिवार, 4 सितंबर 2021

पुलिस के चाक- चौबंध सुरक्षा इंतेजाम के साथ होगी महापंचायत

 मुजफ्फरनगर । एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने बताया है कि मुजफ्फरनगर महापंचायत के लिए 20 सीओ, एक डीआईजी, सात एसपी (शामली, सहारनपुर, बागपत भी शामिल) 8 कंपनी पीएसी और दो कंपनी आरएएफ को अतिरिक्त लगाया गया है।


मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत के लिए किसानों में भारी उत्साह है। किसान महापंचायत में जाने के लिए वाहनों और खाने.पीने के लिए चंदा कर रहे हैं। ये पहली बार देखने को मिल रहा है कि वे न तो किसान संगठनों से मदद ले रहे हैं और न राजनीतिक दलों से। संयुक्त किसान मोर्चा ने मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में रविवार को किसान महापंचायत आहूत की है।

औद्योगिक इकाइयों ने किया वृक्षारोपण




मुजफ्फरनगर । परिवर्तन संस्था के तत्वाधान में लगातार तीसरे वर्ष मियावाकी तकनीकी द्वारा हो रहे वनरोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आलोक कुमार यादव मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगरए का  कुश पुरी व अन्य उद्यमियों द्वारा स्वागत किया गया। 

परिवर्तन के संस्थापक अध्यक्ष  कुश पुरी ने बताया कि मियावाकी तकनीकी द्वारा यह वनरोपण कार्यक्रम अपने तीसरे वर्ष में प्रवेश कर गया है पिछले दो वर्षो में लगभग 5000 पेड़ों का रोपण किया गया एवं आज इस वर्ष के लगभग 3000 पेड़ों का रोपण पूरा किया गया है। इस तकनीकी से पौधों को लगाए जाने का एक बड़ा ही सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुआ है लगभग 85 से 90ः पौधे इस तकनीकी के द्वारा पेड़ों का आकार ले चुके हैं इन पेड़ों में मुख्य रूप से नीम जामुन  तून अर्जुन  बकायन गुलमोहर आंवला चीकू कनेर शमी आम बरगद  पिलखण आदि प्रजाति के पौधों को रोपा गया है।

 कुश पुरी ने कार्यदाई संस्था विजय फाउंडेशन को इस कार्य को अच्छे से निर्वहन करने के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया एवं इस कार्य में पिछले 3 वर्षों से लगे उद्यमियों का भी हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि औद्योगिक इकाइयों के इस कदम से पर्यावरण के संरक्षण में तो सहयोग प्राप्त हुआ ही है एवं समाज में भी इसका एक सकारात्मक संदेश पहुंचा है और उन्होंने आह्वान किया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए।

मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव ने कहा कि इस वक्त पर्यावरण एक बड़ी चिंता का विषय है और इसी प्रकार सुनियोजित तरीके से वृक्षारोपण एवं वनरोपण करके पर्यावरण की चुनौतियों से निपटा जा सकता है। उन्होंने इस कार्य में सहयोग देने के लिए औद्योगिक इकाइयों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।या। 

चीन समर्थित लोगों से सचेत रहने की आवश्यकता - हेमेन्द्र तोमर

 


मुजफ्फरनगर। भारत-तिब्बत समन्वय संघ मेरठ प्रांत द्वारा आयोजित प्रांत कार्यसमिति की बैठक में बोलते हुए केंद्रीय संयोजक हेमेन्द्र तोमर ने कहा कि आज जो लोग चीन के समर्थन में है वह तिब्बत मुक्ति के आंदोलन में भी साथ खड़े हैं। उनका उद्देश्य तिब्बत और कैलाश की मुक्ति के लिए संघर्ष नहीं अपितु चीन तक उन सब सूचनाओं को पहुंचाना है जो भारत तिब्बत के समर्थन के लिए कर रहा है। ऐसे लोगों की पहचान सार्वजनिक तौर पर उजागर करने की आवश्यकता है। 

 तोमर ने कहा कि आज रोहिंग्या हो अथवा अन्य नामों से इस देश में आने वाले घुसपैठिए और शरणार्थी जो देश के लिए समस्या का कारण ही बनते जा रहे हैं। इसके विपरीत तिब्बती इस देश में 1959 से रह रहे हैं। न तो वह देश के लिए कभी समस्या बने और ना ही उन्होंने कोई हंगामा किया। वे सदैव भारत को अपना गुरु और खुद को शिष्य रूप में मानते हैं। ऐसे में उनको भारत की नागरिकता देना यह भारत सरकार का कर्तव्य है।सरकार उनको नागरिकता देकर मुख्यधारा में शामिल करें। 

उन्होंने कहा कि भारत तिब्बत समन्वय संघ जिस आक्रामकता के साथ तिब्बतियों की समस्याओं के लिए लड़ रहा है, उनकी मुक्ति के लिए लड़ रहा है उससे आज बहुत सारे संगठनों में बेचैनी बढ़ रही है।  तोमर ने आह्वान किया कि तिब्बत की मुक्ति के लिए सारे देश को चाइना के खिलाफ संघर्ष के लिए तैयार रहना पड़ेगा तभी तिब्बती मुक्त होगा और कैलाश में मुक्त हो सकेगा। इन दोनों के साथ ही भारत की सुरक्षा भी मजबूत होगी। 

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संत  अरविंद भाई ओझा ने कहा कि कैलाश और तिब्बत के मुक्ति यह हम सब की प्रतिष्ठा से जुड़ा विषय है। जिस भोलेनाथ का हर गली हर मोहल्ले में मंदिर है, उसका मूल स्थान यदि चीन के कब्जे में है तो उसे मुक्त करना हमारी प्राथमिकता है।

बैठक को प्रांत अध्यक्ष  ललित अग्रवाल प्रांत संयोजक  संजय सिंघल, प्रांत महामंत्री डॉ कुलदीप त्यागी प्रांत कोषाध्यक्ष  प्रवीण शर्मा, प्रसिद्ध शिक्षाविद प्रांत महिला महामंत्री डॉ वंदना वशिष्ठ, प्रांत उपाध्यक्ष विश्व बंधु शास्त्री ने भी संबोधित किया।

बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद केसरी व श्री विजय मान, द्विक्षेत्र संयोजक विवेक सोनी, स्वावलंबन प्रभाग राष्ट्रीय सह संयोजक  तरुण अग्रवाल,  आदित्य भारद्वाज तथा  नरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

शहर में शराब की दुकानें रहेगी बंद


 मुजफ्फरनगर । 5 सितंबर को होने वाली किसान महापंचायत को देखते हुए जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने लोक शांति हेतु शहर एवं जिले की सभी अंग्रेजी शराब देसी शराब एवं भांग के ठेके को आज शाम 6:00 बजे से कल शाम 5:00 बजे तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। 

जीआरपी रेलवे पुलिस अधीक्षक ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

 


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर पहुंची जीआरपी रेलवे पुलिस अधीक्षक अर्पणा गुप्ता ने अपने अधीनस्थों के साथ मुजफ्फरनगर पहुंचकर आवश्यक मीटिंग ली तथा दिशा निर्देश जारी किये साथ ही रेलवे परिषर का भ्रमण किया। उल्लेखनीय है कि किसान महापंचायत रैली को लेकर रेलवे पर भी भारी भीड़ आने की संभावना है। 

इसी को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने कैंप किया और साथ ही स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

डीएम और एसएसपी ने महापंचायत के लिए कसे पुलिस फोर्स के पेंच



 मुजफ्फरनगर । किसान महापंचायत की तैयारियों के दृष्टिगत बैठक कर महापंचायत के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। इस दौरान तमाम पुलिस अधिकारी और  कर्मचारी मौजूद रहे। 

5 सितंबर 2021 को जिला मुजफ्फरनगर के जीआईसी ग्राउंड में होने वाली किसान महापंचायत की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अध्यक्षता में पुलिस लाईन में जनपद के समस्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी के साथ बैठक कर महापंचायत के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए एवं सभी को निर्देशित किया गया की कल होने वाली महापंचायत में कानून व्यवस्था बनाए रखें एवं किसी भी दशा में कानून का उल्लंघन न होेने पाए तथा शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुए किसी भी घटना के घटित होने से पूर्व ही उस पर संज्ञान लिया जाए। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, उपजिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

रामकुमार सहरावत और राजकुमार छाबड़ा का अभिनंदन किया


मुजफ्फरनगर । आज केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड मुजफ्फरनगर के नामित डायरेक्टर राम कुमार सहरावत को भारत सरकार द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान के निदेशक मंडल में डायरेक्टर नियुक्त किए जाने तथा भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश में उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई इसके साथ ही साथ भंडार के चेयरमैन राजकुमार छाबड़ा  को उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य नामित किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। केंद्रीय उपभोक्ता भंडार का व्यवसाय के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि भंडार लगातार प्रगति कर रहा है तथा लगातार लाभ पर कार्य कर रहा है।

हास्पिटल पर छेड़छाड़ के आरोपी की जमानत खारिज


मुजफ्फरनगर । डॉक्टर गिरीश के हॉस्पिटल पर मरीज के साथ छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त  शौकीन पुत्र पपू गॉंव द धेडू निवासी की जमानत आज  सी जी  एम न्यायालय से क्राइम नम्बर 220/21 धारा 354,323,506 ई पी सी मे खारिज कर दी गईं उल्लेखनीय है कि इस मामले मे जयवीर सिंह ने वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान कुमार को वादी विकास अग्रवाल की तरफ से कार्यवाही कर ने के लिये  तैयार किया था ज्ञानकुमार एडवोकेट ने न्यायालय मे बहस करते हुए कहा कि यदि ऐसा व्यक्ति जिसके ऊपर मरीज का देख भाल का दायित्व है वह ऐसा घृणित कार्य करेगा तो भयानक स्थिति हो जायेगी  हॉस्पिटल मे हमारे आप के बच्चे जाते है ये गम्भीर घटना है और लोगो के विसवास का सवाल है। याद रहे कि इस घटना से शहर मे साम्प्रदयिक तनाव फैल सकता था जयवीर सिंह व ललित माहेश्वरी एवम डॉक्टर गिरीश की सूझ बुझ से एक आपराधिक घटना ही रही जयवीर सिंह ललित माहेश्वरी ये बताया कि प्रथम सूचना धारा307 ई प सी मे दर्ज़ की गई थी औऱ पीड़िता ने अपने 161 के बयान मे गाला घोटने एवम जान से मारने का उल्लेख किया हैं और मेडिकल रिपोर्ट मैं भी गले पर तीन निसान पाये गये है जो गाला घोटने की पुष्टि करता है पीड़िता ने अपने बयान में बलात्कार की कोशिश की बात कही है ।परन्तु उसके बावजूद भी विवेचक ने अदालत मे अभियुक्त के लिये प्रार्थना पत्र दिया जिसमें धारा 307 में रिमांड मांगा ।ओर फिर धारा 307 को काट दिया और उसमें रिमांड  नहीं मांगा इसके लिये हमारे संगठन के लोग वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिलकर विवेचक के खिलाफ शिकयत करेंगे इस घटना से लोगों मे बहुत रोष है।      

तानाशाह और निरंकुश है भाजपा सरकार: प्रदीप यादव


मुजफ्फरनगर। भाजपा सरकार द्वारा लगातार संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है,भाजपा की योगी सरकार में निरंकुशता,दमन, भ्रष्टाचार से यूपी हर क्षेत्र में बिछड़ गया है। जब भी किसी सरकार ने तानाशाही व निरंकुशता से जनता का उत्पीड़न किया है अधिवक्ता समाज ने ऐसी सरकार के खिलाफ लामबंद होकर उसको हटाने का काम किया है।

यह विचार सपा कार्यालय पर आयोजित सपा अधिवक्ता सभा की संविधान बचाओ संकल्प रैली में बोलते हुए सपा अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के दौरान अधिवक्ताओं के हित में ऐतिहासिक फैसले लिए गए प्रत्येक तहसील में अधिवक्ताओं के लिए चैंबर निर्माण,बार काउंसिल उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक बिल्डिंग के लिए धनराशि, अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं को संचालित करना सपा सरकार की सभी वर्गों के हितों के कल्याण रखने वाला निर्णय भुलाया नहीं जा सकता।

प्रदीप कुमार यादव ने भारी तादाद में जुटे अधिवक्ताओं से 2022 में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया। संविधान बचाओ संकल्प रैली की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ता समाज पर ही सबसे पहली जिम्मेदारी संविधान से छेड़छाड़ करने वाली भाजपा सरकार को संविधान के दायरे में रहने के लिए मजबूर करना है। यदि अधिवक्ता समाज ने खामोशी अख्तियार कर ली तो भाजपा सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं रहेगा।

प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने अधिवक्ताओं से 2022 में प्रदेश के विकास बढ़ती महंगाई व भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सपा सरकार लाने की अपील की। सपा अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार एडवोकेट ने कहा कि बढ़ती महंगाई,भ्रष्टाचार निरंकुशता के चलते जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है जब भी भाजपा सरकार तानाशाही व दमनकारी फैसले लेती है अधिवक्ता समाज इसके विरुद्ध आवाज उठाने को तैयार रहता है यही संविधान के प्रति जागरूकता अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण फर्ज है।

अधिवक्ता सभा की संविधान बचाओ संकल्प रैली का संचालन सपा अधिवक्ता सभा जिला महासचिव अंजुम खान एडवोकेट ने किया। सपा अधिवक्ता सभा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव का जनपद आगमन पर अधिवक्ता सभा के पदधिकारिओ द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। संकल्प सभा को सपा अधिवक्ता सभा प्रदेश उपाध्यक्ष रिपुसूदन यादव,जितेंद्र कुमार यादव एडवोकेट, महानगर अध्यक्ष तरुण सौदाई एडवोकेट,लीलाराम एडवोकेट,सन्दीप डबास एडवोकेट,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट,गुलबीर सिंह एडवोकेट,संजय मलिक एडवोकेट,सतेंद्र त्यागी एडवोकेट,चौधरी कय्यूम अली एड,नरेश कुमार शर्मा एडवोकेट, संजीव प्रधान एडवोकेट, काजी मौ नईम एडवोकेट,बुरहान कुरैशी एडवोकेट ने सम्बोधित किया।

मुख्यरूप से उमेश त्यागी,शिवम त्यागी एडवोकेट,डॉ इसरार अल्वी,जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी सन्दीप धनगर,आशीष त्यागी,फैजयाब खान एडवोकेट,काजी अरशद,नवेद रँगरेज,सलमान त्यागी,सहित सपा अधिवक्ता सभा के सैकड़ो अधिवक्ता मोजुद रहे।

किसान महापंचायत में किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में इन नंबरों पर करें सम्पर्क


 मुज़फ्फरनगर l 5 सितंबर महापंचायत मुज़फ्फरनगर


महापंचायत के सफल आयोजन हेतु निम्न कमेटी गठित की गई है,


1-मैनेजमेंट कमेटी अध्यक्ष राजू     अहलावत -99 27 759892


 2-टेंट /साउंड /आईटी- दिगंबर सिंह 9411952240


3-लंगर सेवा- नवीन राठी 

 97193 95913


4-ट्रांसपोर्ट /पार्किंग जहीर फारुकी चेयरमैन पुरकाजी -9760282222


5-मीडिया दीपक खत्री 9811472335


6-पंडाल मैनेजमेंट- दिगंबर सिंह 9411952240


7-वालिंटियर- मनी चतुर्वेदी 9149958840


8-सतेंद्र पुंडीर-9758575822


किसी भी आकस्मिक परिस्थितियों में इन नंबर पर सम्पर्क करें।



समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष व उद्योगपति गौरव स्वरूप करेंगे किसानों की सेवा



मुज़फ्फरनगर। जीआईसी मैदान में 5 सितंबर को होने वाले किसान पंचायत को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष व उद्योगपति गौरव स्वरूप ने भी किसानों के लिए की व्यवस्थाएं 10000 भोजन के पैकेट किसान पंचायत में किसानों को वितरित किए जाएंगे।  वही बाकी और भी सुविधाएं उद्योगपति गौरव स्वरूप के द्वारा किसान पंचायत में समर्थन में दी जा रही है

मुठभेड में दो बदमाश व सिपाही गोली लगने से घायल


 मुजफ्फरनगर । चरथावल थाना इलाके में चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों से पुलिस की हुई में जोगी नाम का शातिर बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बदमाशों की गोली से सिपाही सौरभ कुमार भी घायल हो गया। घायल बदमाश पर लूट चोरी डकैती के 18 केस थानों में दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। कुछ दिन पूर्व लुहारी खुर्द गांव में घायल बदमाश ने लाखों की चोरी  की थी।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम  जोगेन्द्र उर्फ जोगी उर्फ मनोज पुत्र अतर सिहं उर्फ भजनलाल उर्फ बचना निवासी योगेन्द्रनगर भोकरहेड़ी थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर बताया गया है। उसके कब्जे से दो जोड़ी कुण्डल पीली धातु,  4500 रूपये नकद, काले रंग की एक चोरी की सुपर स्पलेण्डर मोटर साइकिल बिना नम्बर तथा एक तमन्चा मय तीन जिन्दा व दो खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त थाना भोपा का हिस्ट्रीशीटर तथा शातिर किस्म का चोर व लुटेरा प्रवृति का अपराधी है, जिस पर चोरी, लूट, हत्या का प्रयत्न, आयुद्ध अधिनियम जैसी संगीन धाराओं में करीब डेढ दर्जन अभियोग दर्ज हैं। अभियुक्त द्वारा चोरी की घटना कारित किये जाने का जुर्म इकबाल किया गया है, तथा आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

जानिए शनि देव आज किस पर अपनी कृपा करेंगें, आज का पंचांग एवँ राशिफल



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 04 सितम्बर 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास-भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वादशी सुबह 08:24 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

⛅ *नक्षत्र - पुष्य शाम 05:45 तक तत्पश्चात अश्लेशा*

⛅ *योग - वरीयान सुबह 09:39 तक तत्पश्चात परिघ*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:30 से सुबह 11:05 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:24* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:50*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - शनि प्रदोष व्रत पर्युषण पर्व प्रारंभ पंचमी पक्ष (जैन)*

 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।*

*(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शनि प्रदोष* 🌷

🙏🏻 *शनिवार को प्रदोषकाल में त्रयोदशी तिथि हो तो उसे शनिप्रदोष कहा जाता है।*

🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 04 सितम्बर, शनिवार को शनि प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*

 👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*

🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*

🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*

🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।*

 👉🏻 *ये उपाय करें*

*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷

👉🏻 *05 सितम्बर 2021 रविवार को मासिक शिवरात्रि है।*

🙏🏻 *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*

🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*

🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:* 

🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*

🌷 *4).ॐ हराय नम:*

🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*

🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*

🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*

🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:* 

🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:* 

🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*

🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*

🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*

🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*

🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*

🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:* 

🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:* 

🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*

 🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻

👉🏻 *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*

👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*

🙏🏻 *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*



📖)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏

पंचक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या


07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रह सकता है। आजकल आप का परीक्षा का दौर चल रहा है, इस वक्त आप को आप अपने काम पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है, तभी आप किसी भी कार्य को पूर्ण करके सफल हो पाएंगे। आज आय के नए मार्ग आपके सामने खुलेंगे और पुराने निवेशकों से आपको लाभ होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। विद्यार्थी यदि विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता भरा रहेगा। आज आपको एक के बाद एक अच्छी खबर सुनने को मिलती रहेगी, जिससे मन प्रसन्न होगा और उससे आपको लाभ भी अवश्य होगा। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। आज उन्हें अपने सीनियर से कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा, जो भविष्य में उनके काम आएगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग व्यस्तता के चलते साथी के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे, जिससे वह उनसे नाराज हो सकते हैं। आज आपको सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो आपका कोई भारी नुकसान हो सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ उत्साह भरा रहेगा। आज आपको एक के बाद एक ऐसी सूचना प्राप्त होगी, जिनको सुनने का आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान लगाना होगा, तभी वह परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। संतान की ओर से आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आप प्रसन्न चित्त हो उठेंगे। आज व्यवसाय कर रहे लोगों अपने व्यवसाय में कुछ नई तकनीक अपनाएंगे। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके अनुकूल परिणाम देने वाला रहेगा, लेकिन आज आपका स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रह सकता है। यदि आपको पहले से कोई कष्ट था, तो उसमें आज थोड़ी वृद्धि हो सकती है, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से आज दिन उत्तम रहेगा। यदि आपकी कुछ परेशानियां थी, तो वह फिलहाल कुछ समय तक सिर नहीं उठाएंगी, जिसके कारण आपको थोड़ी राहत मिलेगी। कार्यालय में आज आपके ऊपर कार्य का दिन भार बढ सकता है, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन अपने साथी की मदद से आप उसे पूरा करने में सफल रहेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। आज यदि आपको अपने बिजनेस के लिए कोई आईडिया आए, तो उसे तुरंत आगे बढ़ाएं। यदि उसमें देर की, तो वह आपको फायदा नहीं देगा। यदि आपने अपने लंबे समय से रुके हुए कार्यों को पूरा करने का मन बनाया है, तो आप अपने काफी कार्य को पूरा करने में सफल रहेंगे। किसी परिजन से आज यदि आपके कुछ गिले-शिकवे थे, तो वह समाप्त हों दोस्तों के साथ रहने से आज आपको कुछ लाभ हो सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग आपस में किसी गलतफहमी का शिकार हो सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता भरा रहेगा। आज आपको अपने कामों के साथ साथ दूसरे के कामों के लिए भी भागदौड़ करनी पड़ सकती है, जिसके कारण आपको अपने कार्य आगे के लिए टालने पड़ सकते हैं। आज यदि व्यवसाय के लिए कोई निर्णय लेना पड़े, तो उसमें दिल व दिमाग दोनों की सुनना होगा। यदि ऐसा नहीं किया, तो वह नुकसान का सौदा हो सकता है। आज अगर आप दूसरों की मदद करेंगे, तो आपकी मदद करने वाले भी आगे आएंगे। यदि आपको कोई घर परिवार की पुरानी टेंशन चल रही थी, तो वह आज समाप्त होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज यदि आपने अपने पारिवारिक बिजनेस मे कोई खतरा हो सकता है। कोई आपका फायदा उठा सकता है और आपका धन फंस सकता है। आज आपको अपने किसी परिजन से फोन के जरिए कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आज आप अपनी सुख-सुविधाओं पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। ऑफिस में साथी भी आज मिलकर कार्य करके खुश होंगे। आज आपको अपने अधिकारियों से वेतन वृद्धि की बात सुनने को मिल सकती है, जिससे मन प्रसन्न होगा। 


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आपको व्यापार में सायंकाल तक कई मुनाफे के सोदै हाथ आएंगे आज आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने जाने की योजना बना सकते हैं, लेकिन व्यापार में आज आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी, तभी आप अच्छा धन लाभ अर्जित कर पाएंगे और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे। परिवार को लेकर आज आपको कोई अहम फैसला लेना पड़ सकता है। यदि आज परिवार के किसी सदस्य के लिए फैसला लेना हो, तो परिवार के बुजुर्ग सदस्य की सलाह अवश्य लें। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। यदि आज आप कहीं धन का निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। संतान के विवाह में आ रही बाधा आज किसी रिश्तेदार की मदद से दूर होगी। जीवन साथी से यदि कोई तनाव चल रहा था, तो वह भी आज समाप्त होगा। नौकरी में आज आपकी अपने साथियों से किसी बात पर बहस बाजी हो सकती है, जिसमें आपको अपनी वाणी की सौम्यता को बनाए रखना होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी परिजन के घर जाने का प्लान बन सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपको थोड़ा सावधानी से रहना होगा क्योंकि आज आपके शत्रु आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे और यदि आज व्यापार में भी आपकी किसी से अनबन हो, तो वह आपका कोई बनता हुआ काम बिगाड़ सकता है। आज आपको कौन से काम करने है और कौन से नहीं, इस बारे में सोच विचार करना होगा। संतान के स्वास्थ्य में आज कोई समस्या आ सकती है। विद्यार्थियों को आज अपनी परीक्षा की तैयारी में झुकना होगा, तभी वह सफलता प्राप्त कर सकेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा। आज आपको अपने अपने किसी प्रियजन के लिए कुछ खर्चा करना पड़ सकता है, जो आप को ना चाहते हुए भी करना पड़ेगा। आज आप अपनी संतान की पढ़ाई में आ रही बाधा को दूर करने के लिए उनके गुरु जी से सलाह ले सकते हैं, जो लोग किसी रोग से पीड़ित हैं, उनके कष्टों में आज कमी होगी। ऑफिस में अपने साथियों के साथ मिलकर काम करने से सभी कार्य आसानी से हल करेगे। सायंकाल का समय आज आप अपने माता-पिता को देव दर्शन की यात्रा के लिए लेकर जा सकते हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए काफी मेहनत भरा रहेगा। आज आपको हर काम को करने में काफी मेहनत की आवश्यकता होगी। आज यदि आप कोशिश करेंगे, तो आपके लिए लम्बे समय से रुके हुए कार्य पूरे होगे, जिससे आप काफी रिलैक्स महसूस करेंगे। आज आपके पास पड़ोस में कोई वाद विवाद हो, तो आपको उससे बचने की कोशिश करनी चाहिए, नहीं तो कानूनी हो सकता है। ससुराल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। यदि आपका आपके परिवार में किसी सदस्य से कोई तनाव चल रहा है, तो आज वह समाप्त होगा।


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।

 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।



 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। यह वर्ष सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा।

शुक्रवार, 3 सितंबर 2021

जिला भाजपा के प्रकोष्ठों के संयोजक और सहसंयोजकों का ऐलान


मुजफ्फरनगर । भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला और जिला प्रभारी चंद्रमोहन ने जनपद में विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजक और सहसंयोजकों की घोषणा कर दी है।

मुजफ्फरनगर में पहली बार होगी एतिहासिक किसान महापंचायत

 


गाजीपुर । मुजफ्फरनगर की धरती पर 5 सितंबर को महापंचायत के लिए पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के अलावा कर्नाटक, ‌तमिलनाडू और केरल से भी आ रहे जत्थे

कर्नाटक राज्य रैयत संघ की अध्यक्ष चूंकि स्वामी गाजीपुर बार्डर से मुजफ्फरनगर रवाना हो गए। 

संयुक्त मोर्चा की आव्हान पर 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में बुलाई गई किसान महापंचायत अपने आप में एतिहासिक होगी। उम्मीद जाहिर की जा रही है कि इस पंचायत में लाखों किसान जुटेंगे और इससे भी बड़ी बात यह होगी कि इस महापंचायत में देश के हर राज्य का प्रतिनिधित्व होगा। यूपी, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के अलावा कर्नाटक और सुदूर दक्षिण से तमिलनाडू और केरल जैसे राज्यों से भी किसानों की जत्थे आने शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को गाजीपुर बार्डर पर कर्नाटक राज्य रैयत संघ की अध्यक्ष और बड़े कृषि वैज्ञानिक रहे डा. नजूड़ा स्वामी के बेटी, चूंकि स्वामी अपने समर्थकों के साथ गाजीपुर बार्डर पहुंचीं। आंदोलन स्थल पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से मिलकर उन्होंने काफी देर तक आंदोलन के बारे में चर्चा की और फिर मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गईं। चूंकि स्वामी ने राकेश टिकैत के गांव सिसौली जाने की इच्छा भी जताई। 

गाजीपुर बार्डर पर शुक्रवार को तमिलनाडू और केरल के अलावा दूसरे प्रदेशों से भी किसानों के जत्थे पहुंचे, उम्मीद जताई जा रही है कि मुजफ्फरनगर में महापंचायत से एक दिन पहले ही शनिवार को काफी संख्या में किसान पहुंच जाएंगे। दरअसल, देश के दूसरे हिस्सों से आने वाले किसान एक दिन पहले ही अपनी मंजिल पर पहुंच जाना चाहते हैं ताकि जाम के झाम में फंसने से बच सकें। इस मौके पर राकेश टिकैत ने कहा कि पांच सितंबर की पंचायत को किसान और मजदूर अपनी अस्मिता से जोड़कर देख रहे हैं। महापंचायत में कितने लोग पहुंचेंगे, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि संख्या की बात छोड़ो, मुजफ्फरनगर की पंचायत एतिहासिक होगी।

बता दें कि पूरे देश में घूम रहे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत किसान आंदोलन शुरू होने के बाद अपने गृह जनपद मुजफ्फरनगर की सीमा में नहीं गए हैं। राकेश टिकैत ने बताया कि उन्होंने “बिल वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं” का प्रण ले रखा है। इसलिए वह आंदोलन शुरू होने के बाद आज तक मुजफ्फरनगर जनपद की सीमा में नहीं गए। संयुक्त किसान मोर्चा के आदेश पर वह रविवार को मुजफ्फरनगर में बुलाई गई महापंचायत में जरूर पहुंचेंगे, लेकिन अपने घर नहीं जाएंगे। इस महापंचायत एक खास बात यह भी होगी कि अपने बड़े भाई और भाकियू अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत के साथ भी किसान आंदोलन के दौरान राकेश टिकैत पहली बार मंच साझा करेंगे।

----

जीआईसी के मैदान में होगी महापंचायत :

5 सितंबर की किसान महापंचायत मुजफ्फरनगर के सबसे बड़े (जीआईसी मैदान) मैदान में होगी। आसपास के चार मैदानों में भी किसानों के लिए व्यवस्था की गई है। इन सभी मैदानों में महापंचायत के मंच का सीधा प्रसारण करने के लिए बड़े-बड़े स्क्रीन लगाए जा रहे हैं। पूरे शहर में करीब पांच सौ लंगर महापंचायत में पहुंचने वाले किसानों के लिए लगाए जाने की बात कही जा रही है। इनमें से ट्रैक्टर-ट्रालियों में लगने वाले कुछ लंगर मोबाइल होंगे। महापंचायत के लिए बनाए गए पार्किंग स्थलों में लंगर सेवा रहेगी। 

---

पांच हजार वालंटियर संभालेंगे व्यवस्था :

राकेश टिकैत ने बताया बाहर से काफी संख्या में किसान-मजदूर इस पंचायत में पहुंचेंगे। इतनी भीड़ के बीच व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौति है। इस चुनौति को देखते हुए पांच हजार वालंटियर तैयार किए गए हैं। इन्हें बाकायदा पूरी पड़ताल के बाद आईकार्ड जारी किए जा रहे हैं। पुलिस के साथ मिलकर वालंटियर व्यवस्था को संभालने में मदद करेंगे। महापंचायत की व्यवस्था में लगे भाकियू मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया रविवार को शहरवासियों से सहयोग की अपील की गई है। जरूरी काम एक दिन पहले ही ‌निपटा लें हालांकि आपात सेवाएं बहाल रहेंगी। 

---

करीब सौ मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे :

धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि दूसरे प्रदेशों से किसानों का मुजफ्फरनगर पहुंचना शुरू हो गया है। लंगर सेवा शुरू कर दी गई है। किसान परिवारों से और किसानी के प्रति लगाव रखने वाले चिकित्सकों और चिकित्सालयों की मदद से करीब सौ मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे। एंबुलेंस सेवा की भी व्यवस्था रहेगी। शहर को जाम से बचाने के लिए पार्किंग बनाई गई हैं। किसान पंचायत में आने वाले किसानों से अपने वाहन पार्किंग में लगाकर आयोजन स्थल पर पैदल ही जाने की अपील की गई है। रविवार को शहर में वाहन का इस्तेमाल कम करने की अपील की गई है ताकि व्यवस्था बनाने में सहुलियत हो और जाम की समस्या से बचा जा सके।

सरकार तारीख बदलने की अफवाह फैला रही : टिकैत

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा पांच सितंबर की किसान महापंचायत से सरकार डरी हुई और इसे डिस्टर्ब करने का प्रयास कर रही है। सरकार के सिपाहसलार ऐसी अफवाह फैला रहे हैं कि मुजफ्फरनगर में पांच सितंबर को होने वाली पंचायत नौ सितंबर को होगी। इस अफवाह पर ध्यान न दें। मुजफ्फरनगर में किसान पंचायत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पांच सितंबर को ही होगी। पंचायत की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस मौके पर टिकैत ने मुजफ्फरनगर वासियों से अपील की है कि बाहर से आने वाले लोग हमारे मेहमान हैं, उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सभी सहयोग करें और पूरे देश के सामने मिशाल पेश करें। उन्होंने मुजफ्फरवासियों से कहा है कि आपके रिश्तेदार और जानने वाले आपके घर भी पहुंचेंगे, अपनी परंपरा के मुताबिक हमें मेहमान नवाजी के लिए तैयार रहना है। शहर के दुकानदार भाई भी पंचायत में आने वाले लोगों का ख्याल रखें, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो।

शनिवार को इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

 मुजफ्फरनगर । जनपद में दिनांक 4 सितंबर,(दिन  शनिवार) 2021 को  नागरिक निम्नलिखित 23 स्थानों पर अपना कोविड टीकाकरण करा सकते हैं।


इन व्यापारियों ने किसानों को समर्थन देने का किया ऐलान


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश व्यापारी  सुरक्षा संगठन, झांसी रानी व्यापार मंडल की संयुक्त रुप से एक आवश्यक बैठक व्यापारी फोरम के जिलाध्यक्ष विजय बाटा की अगुवाई में व्यापारी फोरम के नगर अध्यक्ष अंकुर जैन के प्रतिष्ठान महबूब जैन नई मंडी पर आयोजित हुई जिसमें सैकड़ों व्यापारियों ने भाग लिया और संयुक्त रूप से 5 सितंबर को होने वाली किसान महापंचायत को व्यापारियों ने अपना समर्थन प्रदान किया। समर्थन पत्र भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र मलिक को सौंपा गया। समर्थन पत्र देने वालों में व्यापारी फोरम से अंकुर जैन विजय बाटा अंकुर जैन उत्तर प्रदेश व्यापारी सुरक्षा संगठन के जिला महामंत्री शलभ गुप्ता,कपिल कुमार  झांसी रानी व्यापार मंडल की ओर से विक्की चावला नदीम और विशाल कुमार के द्वारा समर्थन की घोषणा की गई। अंकुर जैन व विजय बाटा ने कहा व्यापारी और किसान दोनों का सुख दुख का साथ है। किसान व्यापारी के पास अपना अनाज बेचने को लाते हैं और व्यापारियों उसे बेच कर अपना व्यापार करता है। आज जब किसान भाइयों को हमारी जरूरत पड़ी है तो हम तन मन धन से उनके साथ हैं।                                  

 शलभ गुप्ता व विशाल कुमार ने कहा व्यापारी और किसान दोनों का रिश्ता भाई भाई का रिश्ता है जब जब व्यापारी को किसानों की समर्थन की आवश्यकता पड़ी है। उन्होंने बढ़-चढ़कर व्यापारियों का साथ दिया है आज जब हमारे देश के अन्नदाता को जन समर्थन की आवश्यकता है तो व्यापारी भी पीछे नहीं रहेंगे। आने वाली 5 तारीख को बड़ी संख्या में व्यापारी किसान महापंचायत में पहुंचेंगे और किसान भाइयों के हक और हकुक की आवाज को सरकार तक पहुंचाने पहुंचाने में किसान भाइयों के साथ रहेंगे। सुभाष चंद मित्तल और गिरीश पाहुजा ने व्यापारी दिवस के अवसर पर सभी व्यापारी भाईयो को बधाई दी।

भारतीय किसान यूनियन की और से वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र मालिक ने सभी व्यापारी भाईयों का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया और ज्यादा से ज्यादा संख्या मै किसान महापंचायत मै पहुंच महापंचायत को सफल बनाने का अनुरोध किया। मुख्य रूप से सुभाष चंद मित्तल, नरेश बंसल, दिग्गी जैन, मनीष जैन, प्रियांशु बंसल, धर्मेंद्र शर्मा, दीपक गर्ग, अरुण अग्रवाल, जनार्दन विश्वकर्मा, मुकेश वशिष्ट, शशांक त्यागी, शेखर त्यागी, गौरव कुछल, परवीन उपाध्याय (रेत वाले), सुशील कुमार, महक सिंह, अमित शील, हरिओम शर्मा, गिरीश पाहुजा, अरविंद गोयल, राहुल कुमार, दुर्गेश यादव, अमित अरोरा, किशन लाल अरोरा, नरेश जी, जैन साहब,सुनील जुनेजा,मयंक सिंघल आदि सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

कल और परसों शहर में आने से पहले ये जरूर पढ़े, क्या प्लान तैयार किया है भाकियू ने

 


मुजफ्फरनगर । आगामी 5 सितंबर महापंचायत के लिए जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त ब्लॉकों अलग-अलग रूट पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के लिए वॉलिंटियर की ड्यूटी लगा दी गई है सभी वॉलिंटियर को कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे सभी आगंतुक किसानों से अपील की जाती है निर्धारित किए गए वॉलिंटियर के दिशा निर्देश में चलकर महापंचायत को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें अलग-अलग ब्लॉकों के जिम्मेदारों को जो अलग-अलग रूट पर डयूटियां सौंपी गई वे इस प्रकार हैं। बुढाना ब्लॉक बुढाना मोड़ से सूजडू चुंगी तक वाहन कंट्रोल करके नुमाइश ग्राउंड की ओर भेजने है। पूर्व ब्लाक अध्यक्ष तहसील अध्यक्ष और समस्त पूर्व पदाधिकारी सैकड़ों की संख्या में वॉलिंटियर को लेकर ड्यूटी करेंगे शाहपुर ब्लॉक सुजडू चुंगी चेकपोस्ट से नुमाइश ग्राउंड तक निर्धारित पार्किंग निवास ग्राउंड में वाहन रूकवाने हैं। ब्लॉक के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारी अपने वॉलिंटियर को लेकर डयूटियां करेंगे खतौली तहसील अध्यक्ष भी अपने वॉलिंटियर लेकर सुजडू से नुमाइश ग्राउंड पॉइंट पर रहेंगे । महानगर मुजफ्फरनगर कमेटी सुजडू चुंगी से नुमाइश ग्राउंड तक नुमाइश ग्राउंड तक पार्किंग की व्यवस्था में रहेंगे। बघरा ब्लॉक शामली रोड काली नदी पुल से ईदगाह चौकी से वाहनों को खालापार से मीनाक्षी पर होते हुए पार्किंग स्थल इस्लामिया इंटर कॉलेज डीएवी इंटर कॉलेज में प्रवेश कर आएंगे महानगर मुजफ्फरनगर की युवा टीम भी बघरा ब्लॉक के साथ रहेगी। चरथावल ब्लॉक की युवा टीम मीनाक्षी चौक से डीएवी कॉलेज तक ड्यूटी पर रहेंगे जानसठ ब्लॉक जानसठ रोड चेक पोस्ट से वाहनों को लेकर नवीन मंडी बाबूराम द्वार तक वाहन ले जाने की जिम्मेदारी निभाएंगे ब्लॉक में उपस्थित समस्त छोटे बड़े पदाधिकारी सैकड़ों वॉलिंटियर साथ लेकर डयूटिया करेंगे मोरना ब्लॉक विश्वकर्मा चौक से सभी वाहनों को नवीन मंडी पार्किंग स्थल पॉइंट पर भेजने हैं समस्त छोटे बड़े पदाधिकारी वॉलिंटियर को साथ लेकर डयूटियां पुरकाजी ब्लॉक रुड़की चुंगी से अस्पताल चौराहा चंद्रा टॉकीज चौक मालवीय चौक होते हुए पार्किंग स्थल माल गोदाम तक वाहन लेकर जाने हैं समस्त छोटे बड़े पदाधिकारी वॉलिंटियर को साथ लेकर डयूटियां करेंगे। सदर ब्लॉक कुछ वॉलिंटियर पदाधिकारी साथ लेकर मालवीय चौक पर रहेगा सदर ब्लाक के ही कुछ पदाधिकारी वॉलिंटियर को लेकर प्रकाश चौक पर ड्यूटिया करेंगे। खतौली ब्लॉक पूर्व ब्लाक अध्यक्ष एवं ब्लाक में उपस्थित समस्त छोटे बड़े पदाधिकारी वॉलिन्टरो को साथ लेकर रेलवे गोदाम रोड साईं धाम मंदिर से भोपा पुल के नीचे माल गोदाम के दूसरे द्वार तक वॉलिंटियर को साथ लेकर डयूटियां करेंगे वाहन पार्किंग पॉइंट माल गोदाम में वाहनों को प्रवेश कराएंगे उपरोक्त सभी जिम्मेदारियां प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन की उपस्थिति में लगाई गई हैं सभी पदाधिकारी कर्मठता से अपने ड्यूटीओं का निर्वाह करेंगे सभी को वॉलिंटियर कार्ड कल 4 सितंबर को उपलब्ध है करा दिए जाएंगे।धीरज लाटियान पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन द्वारा यह जानकारी दी गई है

बारिश से शहर हुआ पानी पानी


मुजफ्फरनगर । तेज बारिश से शहर एक बार फिर जलमग्न हो गया। शिवचौक और आसपास के इलाकों में भी जलभराव के हालात बन गये। भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत के लिए भी बारिश खलनायक बन रही है। मैदान में सुबह भरा पानी निकालने के बाद शाम की बारिश से फिर दलदल बन गयी है। शहर के तमाम मोहल्ले पानी में डूब गए।

गौरव टिकैत ने मुस्लिम समाज की बैठक में कई महापंचायत में अनुशासन की अपील


मुजफ्फरनगर । मुस्लिम समाज की बैठक में बोलते हुए युवा भारतीय किसान यूनियन नेता चौधरी गौरव टिकैत ने कहा कि हम सबको मिलकर 5 तारीख  को बुलाई गई संयुक्त मोर्चे की पंचायत को सफल बनाना है। यह पंचायत केवल किसानों की पंचायत नहीं है। यह गरीब, मजदूर ,व्यापारी ,नौकर पेशा सभी लोगों  के लिए है । केन्द्र की वर्तमान सरकार से हर वर्ग परेशान है।

चौधरी गौरव टिकैत ने कहा कि हमें पूरे अनुशासन के साथ इस बड़े आंदोलन को सफल बनाना है 5 तारीख को लगभग 500 ढाबे लगाए जा रहे हैं जिससे पंचायत में पहुंचने वाले लोगों के भोजन की व्यवस्था हो सके, उनके स्वागत की व्यवस्था हो सके, इस व्यवस्था में हम सब जनपद वासियों को मिलकर सहयोग करना है। लखनऊ से पहुंचे किसान नेता हरिनाम सिंह ने कहा कि मुजफ्फरनगर की धरती इतिहास बनाने की धरती है ।इस केंद्र  की निकम्मी सरकार को मुजफ्फरनगर की धरती से ही उखाड़ने का काम शुरू होगा। भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव राजपाल शर्मा ने 5 तारीख की पंचायत में सभी भाइयों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। युवा साथियों नेता चौधरी दिगंबर सिंह ने का कि इस पंचायत में युवाओं की भागीदारी बहुत बड़े स्तर पर होगी अब युवा अपना मन बदल चुके हैं और इतिहास लिखने को आतुर है।

किसान चिंतक कमल मित्तल ने आज किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत को एक नया संबोधन देते हुए कहा कि अब इतिहास में चौधरी राकेश टिकैत को किसान नेता के रूप में ही नहीं एक जननायक के रूप में जाना जाएगा । श्री कमल मित्तल ने वक्ताओं से अपील की कि अब आप अपने  संबोधन में चौधरी राकेश टिकैत को जननायक  राकेश टिकैत कहकर संबोधित करें। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रम के आयोजक काजी जाकिर ने अतिथियों का स्वागत करते आश्वासन दिया कि हमारा समाज 5 तारीख को  पंचायत को सफल बनाने में अपनी पूरी शक्ति के साथ आपके साथ रहेगा ।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...