शुक्रवार, 3 सितंबर 2021

गौरव टिकैत ने मुस्लिम समाज की बैठक में कई महापंचायत में अनुशासन की अपील


मुजफ्फरनगर । मुस्लिम समाज की बैठक में बोलते हुए युवा भारतीय किसान यूनियन नेता चौधरी गौरव टिकैत ने कहा कि हम सबको मिलकर 5 तारीख  को बुलाई गई संयुक्त मोर्चे की पंचायत को सफल बनाना है। यह पंचायत केवल किसानों की पंचायत नहीं है। यह गरीब, मजदूर ,व्यापारी ,नौकर पेशा सभी लोगों  के लिए है । केन्द्र की वर्तमान सरकार से हर वर्ग परेशान है।

चौधरी गौरव टिकैत ने कहा कि हमें पूरे अनुशासन के साथ इस बड़े आंदोलन को सफल बनाना है 5 तारीख को लगभग 500 ढाबे लगाए जा रहे हैं जिससे पंचायत में पहुंचने वाले लोगों के भोजन की व्यवस्था हो सके, उनके स्वागत की व्यवस्था हो सके, इस व्यवस्था में हम सब जनपद वासियों को मिलकर सहयोग करना है। लखनऊ से पहुंचे किसान नेता हरिनाम सिंह ने कहा कि मुजफ्फरनगर की धरती इतिहास बनाने की धरती है ।इस केंद्र  की निकम्मी सरकार को मुजफ्फरनगर की धरती से ही उखाड़ने का काम शुरू होगा। भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव राजपाल शर्मा ने 5 तारीख की पंचायत में सभी भाइयों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। युवा साथियों नेता चौधरी दिगंबर सिंह ने का कि इस पंचायत में युवाओं की भागीदारी बहुत बड़े स्तर पर होगी अब युवा अपना मन बदल चुके हैं और इतिहास लिखने को आतुर है।

किसान चिंतक कमल मित्तल ने आज किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत को एक नया संबोधन देते हुए कहा कि अब इतिहास में चौधरी राकेश टिकैत को किसान नेता के रूप में ही नहीं एक जननायक के रूप में जाना जाएगा । श्री कमल मित्तल ने वक्ताओं से अपील की कि अब आप अपने  संबोधन में चौधरी राकेश टिकैत को जननायक  राकेश टिकैत कहकर संबोधित करें। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रम के आयोजक काजी जाकिर ने अतिथियों का स्वागत करते आश्वासन दिया कि हमारा समाज 5 तारीख को  पंचायत को सफल बनाने में अपनी पूरी शक्ति के साथ आपके साथ रहेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...