शनिवार, 4 सितंबर 2021

औद्योगिक इकाइयों ने किया वृक्षारोपण




मुजफ्फरनगर । परिवर्तन संस्था के तत्वाधान में लगातार तीसरे वर्ष मियावाकी तकनीकी द्वारा हो रहे वनरोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आलोक कुमार यादव मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगरए का  कुश पुरी व अन्य उद्यमियों द्वारा स्वागत किया गया। 

परिवर्तन के संस्थापक अध्यक्ष  कुश पुरी ने बताया कि मियावाकी तकनीकी द्वारा यह वनरोपण कार्यक्रम अपने तीसरे वर्ष में प्रवेश कर गया है पिछले दो वर्षो में लगभग 5000 पेड़ों का रोपण किया गया एवं आज इस वर्ष के लगभग 3000 पेड़ों का रोपण पूरा किया गया है। इस तकनीकी से पौधों को लगाए जाने का एक बड़ा ही सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुआ है लगभग 85 से 90ः पौधे इस तकनीकी के द्वारा पेड़ों का आकार ले चुके हैं इन पेड़ों में मुख्य रूप से नीम जामुन  तून अर्जुन  बकायन गुलमोहर आंवला चीकू कनेर शमी आम बरगद  पिलखण आदि प्रजाति के पौधों को रोपा गया है।

 कुश पुरी ने कार्यदाई संस्था विजय फाउंडेशन को इस कार्य को अच्छे से निर्वहन करने के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया एवं इस कार्य में पिछले 3 वर्षों से लगे उद्यमियों का भी हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि औद्योगिक इकाइयों के इस कदम से पर्यावरण के संरक्षण में तो सहयोग प्राप्त हुआ ही है एवं समाज में भी इसका एक सकारात्मक संदेश पहुंचा है और उन्होंने आह्वान किया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए।

मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव ने कहा कि इस वक्त पर्यावरण एक बड़ी चिंता का विषय है और इसी प्रकार सुनियोजित तरीके से वृक्षारोपण एवं वनरोपण करके पर्यावरण की चुनौतियों से निपटा जा सकता है। उन्होंने इस कार्य में सहयोग देने के लिए औद्योगिक इकाइयों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।या। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...